Thursday, June 3, 2010

कनकई नदी के लौचा घाट पर बनेगा 15 करोड़ से पुल

कनकई नदी के लौचा घाट पर 15 करोड़ रुपए से पुल बनेगा। एक सप्ताह पहले प्रधान सचिव पीडब्लूडी ने इसका डीपीआर पुल निर्माण निगम के कार्यापालक अभियंता बहादुर चौधरी से तलब किया है। यह जानकारी जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सह जिला परिषद सदस्य शकील अख्तर राही ने बुधवार को दी। वे 31 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तुससिया स्थित हाई स्कूल के जनसभा में कनकई नदी पर पुल की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और सुरजापुरी संघ के अध्यक्ष आशीफ रजा के मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि इससे पहले लौचा घाट पर पुल के लिए लगभग चार करोड़ रुपए स्वीकृत था। निविदा निकाली गई,लेकिन एक भी निविदा नहीं पड़ी। उन्होंने विश्वास के साथ बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश ने वादा किया है कि कनकई नदी पर पुल बनेगा,जो शीघ्र ही साकार होने जा रहा है। इससे पहले उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ताराबाड़ी पुल के लिए 20 करोड़ रुपए और पवना पुल के लिए नौ करोड़ रुपए का डीपीआर पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता बहादुर चौधरी ने बनाकार पीडब्लूडी के प्रधान सचिव के पास भेजा है, जो शीघ्र ही स्वीकृत हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment