Friday, May 29, 2009

कांग्रेसकर्मी मौलाना को मंत्री बनाने का मांग

गुरूवार को जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी आश्रम में जिला कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष इशहाक आलम की अध्यक्षता में जिला कांग्रेस कार्यकारिणी एवं प्रखंड अध्यक्षों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि किशनगंज के नव निर्वाचित सांसद मौलाना असरारूल हक बिहार व उत्तर प्रदेश से एक मात्र अल्पसंख्यक सांसद जीत कर आए है।

उनकी पकड़ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे भारत में अल्पसंख्यकों के बीच अच्छी पकड़ है। मौलाना असरारूल हक को केन्द्रीय मंत्रीमंडल में कैबिनेट मंत्री बनाया जाना चाहिए जिस कारण आने वाले दिन बिहार विधान सभा चुनाव में भारी सफलता मिलेगी। यदि ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले दिनों विधान सभा चुनाव में कांग्रेस से मुस्लिमों का मोह भंग हो जायेगा।

बैठक में मुख्यरूप से विचार करने वालों में मोतीउर रहमान, चंद्रकांत झा, जूल्फेकार अहमद अंसारी,मो. मजहरूल हक, मो.बिलाल, विश्वजीत कुमार तिवारी, मो. अतीक रहमान, अजय कुमार साहा, प्रमिला तिवारी, अब्दुल गफूर, अब्दुल खालिक, ललित कुमार, पिंटू चौधरी, मौलाना, मोस्ववीर आलम, मो. अकबर, इमाम अली, चिंटू चौधरी मनोज ठाकुर आदि शामिल थे।

सुशासन की सरकार सरपंचों के साथ सौतेलापन का व्यवहार कर रही है। निर्वाचित हुए लगभग चार साल होने के पश्चात, सरपंचों को कोई अधिकार नहीं दिया गया है। ये बा

भारत सरकार द्वारा की जा रही एक नई व्यवस्था के तहत जिले के सभी 126 पंचायत मुख्यालयों में इंटरनेट समेत दूर संचार संबंधी सारी सुविधाएं उपलब्ध हो जायेगी। सभी पंचायत मुख्यालयों इच्छुक व्यक्ति रेल यात्रा हेतु आरक्षण भी प्राप्त कर सकेंगे। यह जानकारी भारत संचार निगम के टीडीई अखिलेश चन्द्रा ने दी। उन्होंने बताया कि सम्प्रति यह सरकारी सुविधा पंचायत मुख्यालयों में होगा।
लेकिन यदि कोई व्यक्ति निजी क्षेत्र में व्यावसायिक सुविधा के लिए जुड़ना चाहेगा तो उसे भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि जिले में इस व्यवस्था को कारगर बनाने के लिए 11 वीटीएस केन्द्र भी खोले जा रहे है जो इस प्रकार की सुविधा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाययेंगे। यह पूछे जाने पर कि जिला मुख्यालय में टेलीफोन व्यवस्था क्यों लकवाग्रस्त हो गई है? चन्द्रा ने बताया कि पाइप बिछाने के नाम पर पीएचईडी वालों ने टेलीफोन व्यवस्था को एक तरह से लकवाग्रस्त बना दिया है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी से मांगी गई सहायता के आलोक में जिलाधिकारी फेराक अहमद ने वांछित सहयोग प्रदान नहीं किया होता तो जिला मुख्यालय में टेलीफोन व्यवस्था ही ध्वस्त हो गई होती। पीएचईडी वालों ने पाइप बिछाने के क्रम में केबुल अनेकानेक जगहों पर काट डाला है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस से भी उन्हे वांछित सहयोग नहीं मिलता है।

सरपंचों के साथ सरकार कर रही है सौतेला व्यवहार : अध्यक्ष

सुशासन की सरकार सरपंचों के साथ सौतेलापन का व्यवहार कर रही है। निर्वाचित हुए लगभग चार साल होने के पश्चात, सरपंचों को कोई अधिकार नहीं दिया गया है। ये बातें जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष सफी आजम ने गुरूवार को आयोजित जिलास्तरीय सरपंचों के बैठक को संबोधित करते हुए कहा। श्री आजम ने सरकार द्वारा सरपंचों के साथ किए गए भेदभाव को बिन्दुवार प्रकाश डालते हुए कहा कि अभी तक स्थायी ग्राम कचहरी का भवन नहीं होना, न्यायिक अधिकारी नहीं मिलना, ग्राम कचहरी में आये वादों पर पुलिस का अडं़गा, संचालन की दिशा में ठोस दिशा निर्देश नहीं मिलना, प्रशिक्षण आदि नहीं कराना सरकार की मंशा को उजागर करता है।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि एक जगह जख्म हो तो दिखाई पूरा शरीर जख्मों से भरा पड़ा है। न्याय करने वाला खुद अपने न्याय के लिए दर-दर की ठोंकरे खा रहा है। सरपंचों को एमएलसी के निर्वाचन में वोट देने से भी वंचित कर दिया है । सरकार द्वारा किए जा रहे सरपंचों के जुल्मों सितम से आजिज होकर सरपंच संघ ने उग्र आंदोलन छेड़ने की बात कही है। वहीं जिला प्रवक्ता दिनेश कर्मकार ने अपने संबोधन में कहा कि सुशासन की सरकार में सरपंच को उपेक्षित कर समाज के सामने नीचे दिखाने का काम जारी है।
उन्होंने इशारे-इशारे में कहा कि पीड़ित पक्ष ग्राम कचहरी आता है, दूसरा पक्ष थाना पहुंच जाता है। सरपंचों के सामने थानेदार पीड़ितों को ही उल्टे धमकाते है और उसे हिरासत में भी ले लेते हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम कचहरी के अधिकारों के साथ खुलेआम सरकारी तंत्र चीर हरण करने पर आमादा है। सरपंच अपने आप को असहाय महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि मचे की बात यह है कि मानदेय के तौर पर सभी ग्राम कचहरियों में राशि भेज दी गई है लेकिन दिशा-निर्देश के अभाव में भुगतान नहीं हो रहा है। बैठक में 126 सरपंच मौजूद थे।

Thursday, May 28, 2009

सांसद का नाम मंत्री की सूची में नही देखकर क्षेत्र में भारी आक्रोश

स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी का नाम मंत्रियों की सूची में अभी तक नही आने पर क्षेत्र में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। लोग दूरभाष पर दिल्ली के संपर्क में है जिसमें किशनगंज के सांसद श्री हक ने कहा है कि शांति और उम्मीद बनाएं रखें, मैं अपने वेतन की आधी राशि अबला और निर्बल को दूंगा तथा सांसद प्रतिनिधि के स्थान पर प्रत्येक प्रखंड में समिति होगी, जो विकास कार्यो पर नजर रखेगी ।

इससे पहले बिन्दु लौहाटी, ललित मित्तल, जिला पार्षद ललित कुमार, शौकत अली, इफ्तारखार आलम, कमरुजमा, मुखिया पिन्टू चौधरी, पत्रकार सह पूर्व मुखिया मुस्ताक आलम, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मो। इसहाक आलम, शादिक शमदानी, मसब्विर आलम, अतीकुर रहमान, राम कुमार अग्रवाल , रफीक आलम, पार्षद एहतसाम अंजुम ,अंजार आलम, पोठिया प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष सह पार्षद प्रतिनिधि जहांगीर आलम आदि ने अलग-अलग जानकारी दी कि बिहार प्रदेश में कांग्रेस पार्टी से अल्पसंख्यक बिरादरी के मात्र एक सांसद मौलाना असरारुल हैं, जिन्हें केन्द्रीय मंत्रिमंडल में स्थान नही मिलने पर बिहार सहित पूरे देश की राजनीति पर असर पड़ेगा। जारी बयान के अनुसार श्री हक पूरे देश में विद्वान मुसलमानों के बीच बहुत बड़ी अहमियत रखते हैं विश्व स्तरीय कार्यशाला में आमंत्रित किए जाते हैं।

साथ ही यह भी कहा गया कि आज तक किशनगंज से जो भी संासद जीते, उन्हें मंत्रिमंडल में जरुर स्थान मिला है। इससे पहले कांग्रेस के जिलाध्यक्ष श्री आलम ने जानकारी दी कि प्रत्येक जिला अध्यक्ष एक ज्ञापन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी को भेजने का निर्देश प्रदेश अध्यक्ष ने दिया है। जिसमें सन्देश दिया गया है कि किशनगंज के सांसद श्री हक मंत्रिमंडल में स्थान नही मिलने पर एक वर्ष बाद होने वाले विधानसभा चुनाव पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

ग्रामीणों ने आरक्षी को बनाया बंधक, नकली डीटीओ व जीप चालक भागने में सफल

राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर नकली डीटीओ बन वाहनों से अवैध वसूली करने वाला गिरोह को ग्रामीणों ने बुधवार को बंधक बना लिया । हालांकि मौके का फायदा उठाकर नकली पदाधिकारी जीप चालक को लेकर फरार हो गया। इस बीच मौके पर पकड़ाये आरक्षी समीम को घंटो बंधक बनाये रखा। घटना की सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने अनुमंडल पदाधिकारी को नकली डीटीओ के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। श्री अहमद ने बताया कि नकली डीटीओ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।


मिली जानकारी के अनुसार डीटीओ की प्रतिनियुक्ति नहीं होने का फायदा कुछ अन्य कर्मी बखूबी उठाया। इसमें परिवहन विभाग के चालक की भी सहभागिता से भी इंकार नहीं किया जा सकता। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी (बीसीओ) अनुप त्रिपाठी नकली डीटीओ, परिवहन विभाग के जिप चालक आलम और आरक्षी समीम अहले सुबह हलीम चौक के समीप एक टै्रक्टर (बीआर37ए/0628) को रोककर पहले कागजात मांगा। कागजात देने के बावजूद भी 35 हजार रूपये बतौर नजराना का डिमांड कर दिया। इतने में भीड़ में एकट्ठा हो गया और ग्रामीणों ने बीसीओ को नकली डीटीओ के रूप में देखते ही आग बबूला हो गया। मौका के नजाकात को भांपते हुए नकली डीटीओ अनुप त्रिपाठी ने जीप में बैठ भाग निकला । लेकिन इनके सहयोगी सिपाही को ग्रामीणों ने घंटो घेरे रखा।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बनाये आरक्षी को सौंप दिया। यहां बता दे कि शहर के दर्जनों ट्रैक्टर मालिकों से नकली डीटीओ एवं चालक आलम ने मौटे रकम वसूले है। राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर ऐसे दर्जनों नकली डीटीओ, मोबाईल पुलिस और एमभीआई बनकर वाहन चालकों को अपना शिकार बनाते रहे है। यह सिलसिला वर्षो से चलता आ रहा है। इस प्रकार की घटना में पहले भी कुछ लोगों को चिन्हित भी किया गया लेकिन कठोर कार्रवाई नहीं होने से उनके हौसले बुलंद है। अब देखना है कि जब मामला जिलाधिकारी के सामने आये मामले में क्या कार्रवाई करते है।

जिले के छात्र-छात्राओं को एनीमिया से मिलेगी मुक्ति : फेराक

यूनिसेफ की एक योजना के तहत जिले में एनीमिया से पीड़ित सभी छात्र-छात्राओं को शीघ्र ही मिलेगी निजात। एनीमिया से मुक्ति हेतु उन्हे दी जायेगी आवश्यक दवायें। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि जिले में एनीमिया से ग्रस्त लोगों की संख्या चौंकाने वाली है लेकिन अब एक विशेष योजना के तहत एनीमिया मुक्ति हेतु उठाये जायेंगे प्रभावी कदम। जुलाई से जिले के विद्यालयों में 9 वीं कक्षा से 12 वीं कक्षा तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को एनीमिया नियंत्रण हेतु प्रभावी गोलियां दी जायेंगी।
श्री अहमद 27 मई को अपने कार्यालय कक्ष में एनीमिया नियंत्रण हेतु आयोजित बैठक में इस कार्य की सफलता हेतु सभी सीडीपीओ, प्रखंड पदाधिकारियों, चिकित्सा पदाधिकारियों एवं उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि वे इस महत्वपूर्ण अभियान में अपना सक्रिय अभियान में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करे एवं जिले को एनीमिया से ग्रस्त छात्र-छात्राओं को एनीमियांयुक्त करे। इस बैठक में जिन लोगों की उपस्थित विशेष रूप से उल्लेखनीय रही, उनमें प्रमुख है उप विकास आयुक्त ललन जी, जिला शिक्षा पदाधिकारी चन्द्रानंद मंडल, इंटर स्कूल के प्रधानाचार्य हबीबुर्रहमान एवं चिकित्सा पदाधिकारी आदि।

Tuesday, May 26, 2009

मिंट्टी धंसने से रोलर चालक सहित दो की मौत

गलगलिया थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में सोमवार को पूर्वाह्न साढ़े दस बजे पुल बनाने के लिए खोदे गए 11 फिट गहरे गड्ढ़े में पांच लोग काम कर रहे थे। इसी सयम अचानक मिंट्टी गिरने से सभी लोग पांच फिट मोटी मिंट्टी में दब गए जिससे बैठकर कार्य कर रहा एक मजदूर तथा कार्य करवा रहा ठेकदार का रोलर चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । इस हादसे में एक व्यक्ति की हालत गंभीर है और दो मजदूरों को निजी क्लीनिक में इलाज करवाने के बाद घर भेज दिया गया है। घटना की प्राथामिकी घायल मुस्ताक के बयान पर ठाकुरगंज थाना में दर्ज किया गया है।
दोनों मृतकों मो। इसराइल, ग्राम चुरली उम्र 50 वर्ष व रोलक चालक निवासी भक्तीपुर जिला पश्चिम दिनाजपुर जयनल वर्मन उम्र 38 वर्ष का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज जिला अस्पताल भेजा है। इस घटना पर गहरा शोक जताते हुए प्रभारी डीएम सह डीडीसी ललन जी ने कहा कि बीडीओ से रिपोर्ट मिल जाने के बाद यथा संभव सहायता रासि दोनों मृतकों के परिजनों को उपलब्ध करवाया जाएगा।
इधर कार्यपालक अभियंता आरसीडब्लूडी विनोद कुमार ने बताया कि यह प्राकृतिक आपदा है। घटना के समय ठेकेदार श्रीकृष्ण सिंह उर्फ सिकन्दर पटेल का रोलर चालक सह मेट मजदूरों के साथ कार्य शुरू करवाने को ले जायजा ले रहा था,इसी समय मिंट्टी धंस गई जिससे बैठे हुए दोनों लोगों की मौत हो गई और जो लोग खड़े थे वे बच गए।

कांग्रेस समर्थक समिति सदस्यों में मतभेद, दो गुटों में विभक्त

लोकसभा चुनाव के दौरान प्रमुख कोचाधामन के नेतृत्व में 30 पंचायत समिति सदस्यों ने एक जुट होकर कांग्रेसी उम्मीदवार मौलाना असरारुल हक के पक्ष में मतदान करने की संयुक्त अपील किया था। आज इन्हीं में से 21 सदस्य टूटकर प्रमुख के खिलाफ ही अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी को अन्तिम रूप देने में लगे हैं। यह जानकारी देते हुए प्रमुख पद के दावेदार दयानंद मंडल, उबैद आलम, तौकीर आलम और समिति सदस्य पति सइदुर रहमान ने बताया कि दो दिन के अन्दर 25 से अधिक समिति सदस्य एक मत से प्रमुख कोचाधामन श्रीमती मजकुरा खातून के खिलाफ अविश्वास लाएंगे।
इस बावत जारी बयान में चारों ने स्पष्ट किया कि निवर्तमान केन्द्रीय मंत्री तस्लीम उद्दीन के दबाव पर वे लोग लोकसभा चुनाव के पहले अविश्वास प्रस्ताव नही लाए। साथ ही दावा किया कि 34 पंचायत सद्स्यों में से 25 को एकमत होने से प्रमुख की कुर्सी जाना तय है।
साथ ही साफ किया कि वे लोग अविश्वास राजनीतिक कारणों से नही अपितु प्रमुख श्रीमती खातून के नेतृत्व में घुटन महसूस करने के कारण ला रहे हैं। एक सवाल पर समिति सदस्यों को गोलबंद कर रहे पंचायत समिति सदस्य श्री मंडल ने कहा कि अविश्वास लाने का कारण वे लोग तैयार कर चुके हैं जिसके आधार पर प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की स्वीकृति मिलनी निश्चित है।

अब और उत्साह के साथ करेगे क्षेत्र की सेवा: अशरफ

अब और उत्साह के साथ क्षेत्र की सेवा करेगे। इतने कम समय में क्षेत्र की जनता ने जो प्यार व सम्मान दिया है उसे हम संभालकर रखें यही हमारी पूंजी होगी। उपरोक्त बातें जदयू प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ ने शुक्रवार को भगत टोली स्थित जद यू कार्यालय में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। किशनगंज की जनता के प्रति अपने आत्मीय लगाव की चर्चा करते हुए श्री अशरफ ने कहा कि वे यहां की जनता के सुख-दु:ख में हर पल उनके साथ रहेगे।

विकास पुरूष नीतीश कुमार द्वारा किये जा रहे बिहार के कायाकल्प में वे हर पल उनके साथ रहेगे और किशनगंज में विकास की लौ को घर- घर पहुचायेंगे। श्री अशरफ ने कहा कि किशनगंज में सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो पर उनकी पैनी निगाह रहेगी ताकि विकास की रोशनी जरूरतमंदों तक पहुंच सके।

बैठक में जद यू जिलाध्यक्ष प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी,भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष पवन सेन,वरीय नेता त्रिलोकचंद जैन,बहादुरगंज के नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अग्रवाल,जद यू के प्रांतीय नेता राकेश कुमार,प्रो. जमील अख्तर,साइन परवेज,वसीम अख्तर,शकील अख्तर,डा.शाहजहां,संजय चौधरी,महताब आलम,रियाज अनवर,नूर मोहम्मद,भाजपा नेताओं में सुभाष साहा,पंकज साहा मानू, गौतम पोद्दार,बरूण सिंह,माधव पूर्वे,परमेश्वर शर्मा,प्रवेश महतो,नरेश साह,अजय कुमार सिन्हा,ललितेश्वर प्रसाद सिन्हा,मुकेश महतो समेत दर्जनों राजग कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Friday, May 22, 2009

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का प्रथम कार्य,क्षेत्र के दुख-दर्द में बटाएं हाथ

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का अब प्रथम कार्य होगा कि वे क्षेत्र के दुख-दर्द में भाग लेंगे। लगभग 18 वर्ष के बाद कांग्रेस पार्टी को जो जमीन मिली है,उसके हिफाजत के लिए यह कार्य करना होगा, तभी हम आगे जनता का दिल जीत सकेंगे और अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं को पछाड़ सकेंगे। यह बात कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मो। इसहाक आलम ने कही।

वे स्थानीय राजीव गांधी कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के उम्मीदवार मौलाना असरारुल हक की जीत पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों ,सहयोगियों व लोकसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिहं और महासचिव राहुल गांधी के मार्ग निर्देशन में कांग्रेस पार्टी को 15 वीं लोकसभा चुनाव में बहुत बड़ी सफलता मिली है।

हम अपने तीनों नेताओं को मार्ग निर्देशन में किशनगंज की जमीन को हरा भरा बनाए रखेंगे। बैठक में मुख्य रुप से सजल प्रसाद साहा, अरुण कुमार दास, जुल्फेकार अहमद अंसारी, अब्दुल रज्जाक, मजहरुल हक, कैलास बसाक, नारायण दास, मोबिन आलम, अशोक दास, चन्द्रकांत दास. रेशमा देवी, हसीम अंसारी, संजीव पासवान, सरफराज आलम, राजेश कुमार व अनवारुल हक आदि ने अपने विचार रखा।

प्रखंड प्रमुख की कुर्सी को हिलाने का प्रयास शुरू

कुल 34 में से 30 पंचायत समिति सदस्यों के साथ कांग्रेस प्रत्याशी मौलाना असरारुल हक काशमी के पक्ष में अपील करने वाली प्रखंड प्रमुख कोचाधामन की कुर्सी को हिलाने का प्रयास शुरू हो गया है। इस बाबत पंचायत समिति सदस्यों की एक ही दिन दो स्थानों पर बैठक हुई जिसमें एक गुट में 14 और दूसरे गुट में 18 पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया।
इस दौरान दो समिति सदस्य तटस्थ रहे और किसी भी बैठक में भाग नही लिए। चारों के तटस्थ रहने का अलग-अलग कई कारण गिनाया जा रहा है। एक का नेतृत्व प्रखंड प्रमुख मचकुरा खातुन ने किया। उनके नेतृत्व में बैठक मध्य विद्यालय मजगांवा में हुई जिसमें 14 पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे। सभी लोग मौके पर विकास कार्यो पर चर्चा करते हुए बीआरजीएफ की राशि की जानकारी प्राप्त कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ उपप्रमुख निजामुद्दीन के पहल पर 18 सदस्यों ने गरगांव पंचायत में आयोजित बैठक में भाग लिया। सूत्रों ने बताया कि इस गुट ने प्रखंड प्रमुख को उनके पद पर से हटाने की रणनीति बैठक के दौरान तैयार किया है।
सनद रहे कि कोचाधामन प्रखंड प्रमुख का पद अत्यन्त पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित है जिसमें केवल दो मुस्लिम बिरादरी के हैं,शेष हिन्दू बिरादरी के हैं। मुस्लिम में मजकुरा खातून स्वयं प्रमुख की कुर्सी पर विराजमान हैं। उल्लेखनीय है कि प्रखंड प्रमुख मजकुरा के सिर पर एक विधायक सहित नव निर्वाचित कांग्रेसी सांसद श्री असरारुल का हाथ है, इसलिए लोग प्रखंड प्रमुख खिलाफ गुटबंदी को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन से जोड़कर देख रहे हैं।

आदर्श चुनाव संहिता समाप्त, विकास भवन की राशि आवंटित

दो वर्ष से अपूर्ण पड़ा विकास भवन का कार्य पूर्ण होते ही डीआरडीए परिसर को चार चांद लग जाएगा। आदर्श चुनाव संहिता समाप्त होते ही यह जानकारी डीडीसी ललन जी के हवाले से आरसीडब्लूडी दू के कार्यपालक अभियंता सच्चिदा नंद पान्डेय ने 21 मई को दी । वे अपने कार्यालय कक्ष में अनौपचारिक बातचीत में विकास भवन के लिए राशि आवंटित कर दिए जाने की जानकारी दे रहे थे।

कार्यपालक अभियंता श्री पान्डेय ने बताया कि विकास का इस्टीमेटेट राशि 24 लाख रुपए था जिसमें से 25 प्रतिशत राज्य सरकार और 75 प्रतिशत केन्द्र सरकार का अंश है। केन्द्र सरकार ने हाल ही में नौ लाख रुपए आवंटित कर दिया है और राज्य सरकार का अंश तीन लाख रुपए एक -दो दिन में मिल जाने की उम्मीद है।

एक सवाल पर उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा दो वर्ष बाद शेष राशि आवंटित करने से भवन की लागत बढ़ गई है जिसके कारण विकास भवन के लुक में थोड़ा सा परिवर्तन करना पड़ेगा। साथ ही स्पष्ट किया कि दो वर्ष पहले मजदूरी प्रति मजदूर 68 ,मिस्त्री की मजदूरी 103, सीमेन्ट प्रति बोरी 162, ईट प्रति हजार 1,926 रुपए था और इस समय मजदूरी की दर प्रति मजदूर 89, प्रति मिस्त्री मजदूरी 113, सीमेन्ट प्रति बोरी 229 और ईट का स्वीकृत मूल्य 3,204 रुपए प्रति हजार है ं।

विधायक ने सौपा डीएम को बिहार मदरसा बोर्ड का पत्र

मानव संसाधन विकास मंत्री वृषण कुमार पटेल के पहल पर बिहार मदरसा बोर्ड ने प्रखंड स्तर पर फोकानिया और मौलवी की परीक्षाएं आयोजित करने का निर्देश दिया है। जिले के बगल स्थित पूर्णिया जिला में डगरुआ प्रखंड मुख्यालय पर फोकानिया और मौलवी की परीक्षा 25 मई से आयोजित की जाएगी। यह जानकारी स्थानीय विधायक अख्तरुल ईमान ने दी । वे 21 मई को बिहार मदरसा बोर्ड के निर्देश की प्रति बतौर ज्ञापन डीएम फेराक अहमद को सौंपने की जानकारी पत्रकारों को दे रहे थे ।

उन्होंने बताया कि दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे छात्र-छात्राओं में ऐसे भी छात्र हैं जो जिला मुख्यालय में किराए के मकान में रहकर परीक्षा नही दे पाएंगे, वे गरीबी और असुविधा के चलते परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी समस्या छात्राओं के लिए हैं। उन्होंने बताया कि अभिभावकगण प्रखंड स्तर पर परीक्षा आयोजित कराए जाने की मांग कर रहे हैं और वे अभिभावकों की मांग का समर्थन करते हैं।

Wednesday, May 20, 2009

सुशासन में निर्भीक होकर मतदाताओं ने किया मतदान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भयमुक्त शासन में पहली बार दबे-कुचले और गरीबों ने भी किया निर्भय होकर मतदान। इसके पहले ऐसे लोग नही जाते थे मतदान करने और दूसरे डालते थे उनका मत। इस वजह से भी तीन बार द्वितीय व एक बार तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी मौलाना असरारुल हक हार जाते रहे चुनाव। यह प्रतिक्रिया कोचाधामन, किशनगंज और बहादुरगंज विधानसभा के दबे-कुचले बस्ती में रह रहे मतदाताओं की हैं।

अपना नाम नही छापने और काग्रेस प्रत्याशी श्री हक को बधाई देते हुए इन बस्तियों के गरीबों ने बताया कि नीतीश बाबू के मुख्यमंत्री बनने के पहले वे लोग वोट डालने नही जाते थे। मत पड़ने के पहले गांव के कुछ दबंग लोक आते थे और दस -पांच रुपए सभी में बांटकर हिदायत दे जाते थे कि कोई भी मतदान करने नही जाएंगा ,यदि गए तो मतदान के बाद अपनी खैर नही समझेंगे, ऐसे लोगों को किसी न किसी मामले में फांस जेल भेज दिया जाएगा।

गरीबों के अनुसार इस बार भी वे लोग आए और कहा कि सभी लोगों को वोट डालने के लिए जाना है। वे लोग गए और जो प्रत्याशी पसन्द आया, उसे वोट दिए। सनद रहे है कि 15 वीं लोकसभा का चुनाव कई मामले में गत चुनावों से जुदा रहा । आपराधिक प्रवृत्ति के लोग कुछ इलाकों में अपना रंग दिखाना चाहे, जहां उन्हें कड़े प्रतिकार का सामना करना पड़ा। यह जानकारी देते हुए कई चुनाव लड़ चुके एक बुजुर्ग नेता ने कहा कि चुनाव के पहले किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में अपराध का ग्राफ अचानक बढ़ जाता था और उसका आतंक चुनाव समाप्त होने तक कायम रहता था।

चुनाव के बाद प्राथमिकी को दौर शुरु होता था जिस पर नीतीश के शासनकाल में विराम लगा। उन्होंने बताया कि 15 वीं लोकसभा के चुनाव में निर्भय होकर मतदाताओं ने मतदान किया और जिसका व्यक्तित्व सब पर भारी पड़ा, वह उम्मीदवार मौलाना श्री हक चुनाव जीत गए।

तीन दिवसीय ग्रामीण जीविका प्रशिक्षण में महिलाओं ने लिया भाग

स्थानीय सरावगी अतिथि सदन में तीन दिवसीय ग्रामीण जीविका सम्बन्धी मार्ग दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पोठिया प्रखंड के दस स्वयं सहायता समूहों में अपने लिए कार्य कर रही महिला सदस्यों की भागीदारी प्रमुख रही । यह जानकारी समापन समारोह में राहत संस्था की संचालिका फरजाना बेगम ने दी। वे आगत अतिथियों का स्वागत कर रही थी ।
इससे पहले नाबार्ड के प्रबन्धक संजय मिश्रा ने बताया कि आज पूरे राष्ट्र में स्वयं सहायता समूहों की संख्या तीस लाख से ऊपर पहुंच गई है। इनमें से जिन समूहों के सदस्य अपनी आय से बचत करके स्वयं सहायता समूह का कुशल संचालन किया,उन्हें सरकार की तरफ से प्रथम, द्वितीय ग्रेडिंग के आधार पर 25 हजार से लेकर सवा लाख रुपए तक सरकार की तरफ से अनुदान दिया गया।
इतनी ही राशि बैंकों ने बतौर कर्ज दिया, जिससे मन पसन्द उद्योग लगाकर देश के अन्दर हजारों-हजार समूह आज आत्म निर्भर बन चुके हैं। प्रो। मीना कुमारी, अधिवक्ता जयंती दास, प्रो। भुवनेश्वर प्रसाद एवं निहाल अख्तर इस अवसर पर मौजूद थे।

मुखिया दामलबाड़ी ने कांग्रेस की जीत पर निकला विजय जुलूस

स्थानीय थानाक्षेत्र के दामलबाड़ी ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अफसर हुसैन के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में 16 मई को कांग्रेस प्रत्याशी मौलाना असरारुल हक काशमी की जीत की खुशी में विजय जुलूस निकाला गया। जिसमें अगल-बगल के पांच ग्राम पंचायतों के सैकड़ों लोग शामिल हुए तथा एक दूसरे को मुंह में मिठाई डालकर उमंग का इजहार किया । इस अवसर मुख्य रुप से फारुख इजारुल हुसैन, मो. इब्राहीम, मो. साहबुदीन, मो. जहांगीर आलम, पूर्व प्रखंड प्रमुख मुस्ताक आमल , मो.तैयब, मो. जमाल, मो.नजमुल हुदा, मो.असीर आदि मौजूद थे।

से निकला विजय जुलूस जहांगीरपुर ,पनासी, पहाडकंट्टा , पड़लाबारी से होते हुए दामलबाड़ी ग्राम पंचायत में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया,जहां लोगो ने प्रस्ताव पारित किया कि एक ज्ञापन भेजकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ,प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी से स्थानीय संासद मौलाना श्री असरारुल को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग करेंगे ।

Tuesday, May 19, 2009

नए सांसद के सिर पर आवाम ने रखा है कांटों का ताज

लोकसभा क्षेत्र की आवाम नव निर्वाचित सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी के सिर पर फूल नही कांटों का ताज रखा है। एक दर्जन से अधिक केन्द्र प्रायोजित योजानाएं अधूरी हैं अथवा अभी तक फाइल में बंद होकर धूल चाट रही है। मुख्य रुप से महानंदा बेसिन योजना जिसके तहत जिले के सभी नदियों के दोनों तटों पर बाध सह सड़क का निर्माण, जल अवरोधक द्वार, बाढ़ के समय शरण लेने के लिए फ्लेटफार्म, नदियों से गाद निकालकर गहरा करना, पनबिजली प्रोजेक्ट का निर्माण जैसी महत्वाकांक्षी योजना स्वीकृत हैं।
इस योजना में प्रथम चरण के रुप में कोशी अंचल के सभी नदियों को सर्वे कराने के लिए राशि आवंटित की गई है। किशनगंज जल निस्सरण विभाग ने मेंची नदी का सर्वे और प्राक्कलन तैयार करके प्रदेश सरकार के माध्यम से केन्द्र को स्वीकृत के लिए भेजी है। यह योजना स्वीकृत होते ही मेची पर बाध बनने का काम शुरु हो जाएगा।
दूसरी सबसे चुनौती होगी लौचा और मटियारी घाट पर एनबीसीसी के सौजन्य से बनने वाला पुल, जिसके लिए निविदा निकाले जाने पर भी ठेकेदार नही मिले। नेपाल सीमा पर रखवाली करने के लिए सीमा पर बनने वाली सड़क पर भी कार्य नही शुरु हुआ। टेढ़ागाछ प्रखंड सहित सभी अछूतों गांवों में राजीव गांधी विद्युतीकरण व पीएम सड़क के तहत लगभग साढ़े चार सौ किलोमीटर सड़क का निर्माण। फोरलेन पर किशनगंज शहर स्थित केलटैक्स का अधूरा संपर्क पथ जिससे पुल से होकर आवागमन लगभग पांच वर्ष से बाधित है।
रमजान नदी के लिए स्वीकृत 50 करोड़ की सौन्दयीकरण योजना ,सर्वे के बाद पुरातत्व विभाग में धूल फांक रही बड़ीजान, बेणूगढ़ , ढवेली और असुरागढ़ के इतिहास को नया आयाम देना, अधूरी रेल परियोजनाएं, माडल स्कूल, पोलिटेकनिक संस्थान, रवी अहमद किदवई विश्वविद्यालय , मारवाड़ी कालेज को डीन कालेज के रुप विकसित करना, सभी उच्च विद्यालयों में व्यवसायिक प्रशिक्षण की व्यवस्था के अलावा किसानों के विकास जुड़े कार्यक्रमों को केन्द्र सरकार के सहयोग से नव निर्वाचित सांसद श्री हक को गति प्रधान करनी होगी।

चुनावी मेला संपन्न, सभी के सहयोग से बनी रही शांति : डीम

अभूतपूर्व प्रशासनिक एवं सुरक्षा व्यवस्था के बीच 16 मई की रात लगभग साढे़ दस बजे चुनाव मतगणना संपन्न हो गया । इस संबंध में पूछे जाने पर निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने बताया कि उन्होंने निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं निर्धारित नियमों के अनुकूल नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतगणना की समाप्ति तक सारे दायित्वों को पूर्ण किया।

उन्होंने दावा किया कि मतदान एवं मतगणना के दौरान सर्वत्र शांति एवं निष्पक्षता बनी रही जिसके लिए उन्होंने अपने पदाधिकारियों, निवर्पचन कार्य में संलग्न कर्मियों एवं विशेष रूप से किशनगंज की जनता के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने माना कि सभी के सहयोग से चुनाव कार्य संपन्न हुए।

इधर रात को लोकसभा चुनाव में विजयी घोषित किए जाने के बाद कांग्रेसी नेता मौलाना अशरारुल हक ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान और चुनाव परिणाम घोषित होने के पहले तक की चुनाव आयोग की तैयारी अभूतपूर्व रही। प्रत्येक प्रक्रिया पर जिला प्रशासन की नजर रही, जिससे सम्पूर्ण चुनाव शान्तिपूर्ण माहौल संपन्न हो गया।

सुरजापुर की आवाम भी अमन-चैन बनाए रखने में सहयोग किया। इसके लिए हम जिला प्रशासन, चुनाव में लगे सभी कर्मियों, पुलिस प्रशासन और केन्द्रीय रिजर्व बल के जवानों के प्रति शुक्रिया अदा करता हूं।

Monday, May 18, 2009

केन्द्रीय राज्यमंत्री तसलीम उद्दीन के किले पर कांग्रेस का कब्जा

किशनगंज संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी मौलाना असरारूल हक काशमी आखिरकार पांचवी बार भारी अंतर से चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुंच गए । साथ ही श्री हक ने इतिहास की रचना करते हुए यहां कि माटी में पल-पोसकर दिल्ली पहुंचने वाले प्रथम सांसद भी बन गए। संसदीय क्षेत्र के छह विधान सभा क्षेत्रों के पांच में उनका दबादबा रहा ।

जिसमे ं किशनगंज जिला का बहादुरगंज, किशनगंज, ठाकुरगंज, कोचाधमन के अलावा पूर्णियां जिला के अमौर विधान सभा शामिल है। बायसी एक मात्र विधान सभा है जहां जदयू प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ को बढ़त मिली और राजद प्रत्याशी सह केन्द्रीय राज्यमंत्री तस्लीम यहां दूसरे स्थान पर रहे और पांच में तीसरे स्थान पर। कुल मिलाकर किशनगंज में न नीतीश का जादू चला, न ही राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद का माय समीकरण।

सारे अटकलों पर विराम लगाते हुए मौलाना का व्यक्तित्व सब पर भारी पड़ा। यहां बातें दे कि मौलाना असरारूल हक चार बार हार का मुंह देख चुके हैं और वह भी बहुत कम अन्तराल से । आखिर पांचवी बार उन्होंने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। यह परिणाम इस बात का भी संकेत है कि सिर्फ चापलूसी करके जनता के दिल को नही जीता जा सकता, जीत मानक स्वच्छ व्यक्तित्व भी है ।

2.30 लाख मत प्राप्त करके हार गए थे चुनाव

हार-जीत और यश-अपयश मानव के हाथ में नही हैं। यह कहावत 15 वीं लोकसभा चुनाव पर भी सटीक है। लगातार चार चुनाव में डेढ़ लाख से अधिक मत प्राप्त करने वाले शान्ति प्रिय नेता मौलाना अशरारुल हक काशमी 16 मई को 2।39 लाख से अधिक मत प्राप्त करके 12।90 प्रतिशत के अन्तर से जदयू प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ को हराकर लोकसभा में पहुंच गए। यदि भाग्य साथ देता तो, श्री मौलाना पहले ही लोकसभा में पहुंच चुके होते ।
वे 1989 में 4।74 प्रतिशत के अन्तर से चुनाव हार गए थे। तब उन्हे 1,52 हजार पांच सौ 65 मत मिला था। इसी प्रकार 1998 में उन्हें दो लाख तीस हजार 256 मत मिला था और चुनाव हार गए थे। सनद रहे कि 1998 और 2009 के चुनाव परिणाम में केवल नौ हजार का अन्तर है,लेकिन श्री मौलाना को इस चुनाव में लीड मिली 81 हजार एक सौ 24 मतों का, वहीं 1998 में नौ मत कम पाकर वे चुनाव हार गए थे।
इस परिणाम को देखकर कहा जा सकता है कि ऊपर वाला भी सिर पर हाथ रखकर खड़ा हो, आवाम के दिल में भी जगह मिले और चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराए, तब किसी भाग्यवान को देश की सर्वोच्च पंचायत में बैठने का मौका मिलता है और ऐसा मौका मिले तो समर्थक रातभर जश्न मनाएंगे ही, जैसा कि 16 मई को रात साढ़े दस बजे जब चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद देखने को मिला, नारा और पटाखा से शहर गूंजने लगा ।

जीत की खुशी में कांग्रेस ने निकली विजय जुलूस ,भव्य स्वागत

लोकसभा चुनाव जीत की खुशी में आज 17 मई को कांग्रेस की तरफ से दिघलबैंक, बहादुरगंज नगर व प्रखंड क्षेत्र, कोचाधामन व जनताहाट होते हुए अमौर, बायसी व किशनगंज नगर तक भव्य जुलूस निकाला गया जिसका स्थान-स्थान पर भ्व्य स्वागत हुआ। इस दौरान रास्ते में नर-नारी और युवा तथा विद्यार्थी अपने नेता मौलाना असरारुल हक को माला पहनाकर आंतरिक उमंग का इजहार किए।

पूरे विजय जुलूस के दौरान कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष इसहाक आलम, पार्षद प्रतिनिधि इन्तखाब आलम उर्फ बबलू, पार्षद कमरुज्जमा, पार्षद ललित कुमार, पार्षद तंजीम आलम, पार्षद शौकत अली, मुखिया पिन्टू चौधरी, पूर्व मुखिया विनय चौधरी, मदन मोहन साह, प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख बमभोल झा, प्रमुख हाजी इम्तियाज आलम ,मुखिया तनवीर आलम, हारुण रशीद, नादिर आलम, रफीक आलम, नगर पार्षद बहादुरगंज एहतशाम अंजुम, अंजार आलम, एहरार आलम, कैशर आजम, आदि सैकड़ों लोग साथ चल रह थे। बहादुरगंज जासं के अनुसार काफिले के पीछे-पीछे सैकड़ों लोग मोटरसाइकिल से थे।

बहादुरगंज नगर में जुलूस को पहुंचते ही माला पहनाने और जीत की मुबारकबाद देने वाली लाइन लग गई। इस दौरान मौलाना भी उसी रंग में दोनों हाथ उठाकर सभी का अभिनंदन कर रहे थे। जय हो का नारा इस उमंग में उल्लास भर रहा था। साथ-साथ सोनिया गांधी जिंदाबाद, मनमोहन सिंह जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, असरारुल हक साहेब जिंदाबाद से क्षेत्र गूंज रहा था।

इसी बीच जुलूस रानी झांसी चौक पर पहुंच गया,जहां समर्थकों द्वारा जमकर फटाके फोड़े गए। चारों तरफ एक साथ ईद, दीपावली और होली का नजारा था। इसके बाद जुलूस कोचाधामन की तरफ बढ़ गया। कन्हैयाबाड़ी व कोचादामन निस। के अनुसार कांग्रेस पार्टी का विजय जुलूस सोंथा हाट, बरबंट्टा, अमौर, बायसी होते हुए किशनगंज नगर की तरफ रवाना हो गया।

इससे पहले दिघलबैंक निप्र के अनुसार जुलूस स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के टप्पू हाट से निकलकर बहादुरगंज की तरफ कूच किया। मौके पर लोग कह रहे थे कि पहली बार किशनगंज का पुत्र सांसद बना है, साक्षात इंसानियत का पुतला है। श्री हक की जीत से पूरे देश में संदेश गया है कि अच्छे इंसान के दिन फिरने वाले हैं, चोर व उचक्कों का दिन लदने वाला है।

सोलह मई को पूरा हो गया 25 वर्ष पुराना सपना: मो. हसन

सोलह मई को 25 वर्ष पुराना सपना पूरा हो गया, इसी के साथ जन-जन की आकांक्षा भी उमंग मारने लगी है। यह बात स्थानीय गाछपाड़ा ग्राम पंचायत अन्तर्गत स्थित जफर ममोरियल इजूकेशनल ट्रस्ट नवाबगंज किशनगंज के अध्यक्ष मो। जवाहरुल हसन ने कही। वे 17 मई को नव निर्वाचित कांग्रेसी सांसद के कृतित्व और व्यक्तित्व से ट्रस्ट के सदस्यों और छात्रावास में रहे इंजीनियरिंग के विभिन्न ट्रेड के विद्यार्थियों को अवगत करा रहे थे।

श्री हसन ने बताया कि इस इंजीनियंिरंग कालेज की आधारशिला स्वयं मौलाना हक साहब ने रखा था, हांलाकि उस समय लक्ष्य इंजीनियरिंग कालेज खोलने का नही था। उन्होंने इसी के साथ निवर्तमान राज्यमंत्री तस्लीम उद्दीन के कार्यो को भी याद किया और बताया कि जिस कार्यो की नींव पूर्व सांसद ने डाली है, वे कार्यक्रम आगे बढ़ते रहे तो किशनगंज को सिलीगुड़ी बनने से कोई रोक नही सकेगा।

उन्होंने मुख्य रुप से योजना आयोग के द्वारा किशनगंज के लिए बनाई गई योजानाओं को आगे बढ़ाने, रोजगार उनमुखी शिक्षण संस्थाओं को बढ़ावा देने, झूठे मुकदमेबाजी के प्रचलन को समाप्त करने, शादियों में फिजूलखर्ची पर रोक लगाने की पहल करने , दहेज लेन-लेन की प्रथा को समाप्त करने और छोटे उद्योग-धन्धे के लिए आधारभूत संरचना तैयार करने की दिशा में नव निर्वाचित सांसद श्री हक का ध्यान आकर्षित कराया ।

Wednesday, May 13, 2009

हरित क्रांति कृषकों के लिए वरदान : वैज्ञानिक

कृषि वैज्ञानिक केन्द्र किशगनंज के कार्यक्रम समन्वयक डा। भी.के. मिश्रा के निर्देश पर शोध वैज्ञानिक डा. मनोज कुमार एवं गृह विज्ञान वैज्ञानिक श्रीमती नंदिता कुमारी ने डाइग्नोस्टिक सर्विस के अंतर्गत ग्राम महीनगांव पारूपान टोला का शनिवार को भ्रमण किया। इस दौरान कृषकों को डा. मनोज कुमार ने बताया कि बोरो धान की कटनी के उपरांत कटे हुए खेतों में ढैंचा या सनई की खेती करके 50-60 दिनों के बाद मिट्टी में मिला दिया जाए तो मिट्टी की उर्वरा शक्ति में हो रही गिरावट से निजात तो मिलेगा ही रासायनिक खाद के चंगुल से भी धीरे-धीरे मुक्ति मिल जाएगी ।

वैज्ञानिक नंदिता ने भी इस अवसर पर किसानों को कई टिप्स दिए जिसमें महीन, सुगंधित व गुणवत्तायुक्त खरीफ फसल में धान की खेती की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि बढ़ती हुई जनसंख्या के लिए गुणवत्तायुक्त चावल के साथ विदेशी मुद्रा का भी अर्जन खरीफ फसल में धान की खेती करके की जा सकती है । इस अवसर पर प्रमुख कृषक के रूप में राजेन्द्र पासवान, जमीन अख्तर, सैफ उल्लाह, मो. सिकन्दर आलम, नुरूल इस्लाम सहित दर्जनों कृषक मौजूद थे।

प्राकृतिक आपदा सें विस्थापित परिजन आज तक बेघर

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के दौला पंचायत में वर्ष 08-09 के दौरान महानंदा में आयी बाढ़ से 109 घर ध्वस्त हो गए थे। इन विस्थापितों में जो परिवार बीपीएल हैं और इन्दिरा आवास की सुविधा से आज तक वंचित हैं ,उन्हें प्राकृितक आपदा मद से इन्दिरा आवास मिलना चाहिए, लेकिन आज तक बाढ़ से प्रभावित एक भी परिवार को इन्दिरा आवास 2008-09 नही मुहैया कराया गया ।

इस संबंध में स्थानांतरण होने तक बीडीओ पंकज कुमार जांच कराने का आश्वासन देते रहे और प्रभावित परिवारों की सूची नही तैयार करा पाए । यह जानकारी दौला के मुखिया जियाउल हक ने दी । वे मंगलवार को दौला पंचायत के लालबाड़ी गांव निवासी रिन्टू कुमार यादव द्वारा विस्थापित परिवारों को इन्दिरा आवास नही देने, बाढ़ में आवागमन के लिए पीएम सड़क की मांग व लोकसभा चुनाव में इन मुद्दों को लेकर मतदान के दिन लालबाड़ी और जनांजय गांव के मतदाताओं द्वारा विरोध में मतदान का बहिष्कार की जानकारी जागरण द्वारा देने पर वे अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। मुखिया श्री हक ने बताया कि लालबाड़ी में नौ-दस घर और पोड़लाबाड़ी में लगभग सौ घर महानंदा नदी के बाढ़ में ध्वस्त हो गए थे।

उन्होंने सभी प्रभावित परिवारों को गरीबी रेखा के नीचे की जिन्दगी गुजर-बसर करने की भी जानकारी दीं। इससे पहले एक सवाल पर उन्होंने बताया कि लालबाड़ी गांव और जनांजय गांव तक प्रधानमंत्री सड़क बन जाने के बाद वहां के लगभग 1,189 मतदाताओं को महानंदा नदी में बाढ़ आने व चारों तरफ से दोनों गांवों को जल से घिर जाने के बाद आवागमन प्रभावित नही होगा, लोगों को नाव सेआने-जाने की जरुरत नही पड़ेगी।

मतगणना 16 को,आरओ की मौजूदगी में कर्मियों ने किया अभ्यास

पन्द्रवीं लोकसभा चुनाव में 30 मई को पड़े मतों की गणना 16 मई को होगी। इसे ले जिलापदाधिकारी फेराक अहमद और डीडीसी ललन जी के मौजूदगी में 12 मई को मतगणना का तीन बजे तक अभ्यास किया गया। जानकारी के मुताबिक निर्वाचन क्षेत्र 23 किशनगंज व परिसीमन के बाद 10-किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के सभी छहों विधानसभा के मतदाताओं का मतदान इबीएम में विधानसभावार स्थानीय बाजार हाट में रखा गया है जिसकी गणना 16 मई को होगी। सनद रहे है कि पहली बार पूर्णिया जिले के बायसी विधानसभा और नव सृजित कोचाधामन विधानसभा की गणना किशनगंज जिले में होगी जिसमें 15 प्रत्याशियों के भाग का फैसला होगा।

सत्तर प्रतिशत विद्यार्थी हाई स्कूल के बाद छोड़ देते है पढ़ाई

यह एक ऐसा सत्य है जो जिले के विकास को बेनकाब कर देगा। जी, हां,जिले में वर्ष 2008-09 में पांच हजार 11 विद्यार्थी हाई स्कूल की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे और वर्ष 2009-10 के जारी सत्र में मात्र 1,784 छात्र-छात्राएं वर्ग 11 की परीक्षा दे रहे हैं। इस बात की पुष्टि जिला शिक्षा पदाधिकारी चन्द्रानंद मंडल ने भी किया। सनद रहे है कि जिले के सभी 17 हाई स्कलों में वर्ष 2008-09 के सत्र में पांच हजार 11 बच्चे वर्ग 10 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे और इस समय सभी स्कूलों में वर्ग 11 की परीक्षा चल रही है जिसमें केवल 1,784 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं।

यह तथ्य जिले के विकास को बेनकाब करता है,निश्चित रुप से ऐसे बच्चे गरीबी के चलते बीच में ही पढ़ाई छोड़कर परदेश चल गए होंगे। कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के पाटकोई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लाल बाबू ने बताया कि उनके गांव के चालीस प्रतिशत युवा व अधेड़ लोग परदेश में हैं। दिल्ली और पंजाब से ग्रामीणों की रोजी-रोटी चल रही है।

उन्होंने कहा कि वे अपनी बेटी को डाक्टर बनाना चाहते हैं,इसके लिए रुपए लगेंगे और रुपए नही होने पर वे अपनी बेटी को डाक्टर नही बना सकेंगे। इसी प्रकार वर्ग 11 और 12 की पढ़ाई करने में लगभग दो हजार रुपए लगते हैं। इतनी राशि क्षेत्र के अभिभावकों के पास नही है,मजबूरी में हाई स्कूल पास करने वाले बच्चों को वे लोग परदेश भेज देते हैं।

Tuesday, May 12, 2009

रमजान नदी : अतिक्रमण नही रुका तो प्रभावित होगा जीवन

सदियों से शहरी कचरा अपने गर्भ में पचाते-पचाते सूख गई रमजान नदी के अस्तित्व पर अब अतिक्रमण हो रहा है। ऐसा करने वालों को शायद भान नही है कि वे अपने ही भावी पीढ़ी की जीवन रेखा को मिटा देने पर तुले हैं। गौरतलब है कि रमजान नदी में सारे शहर का कचरा गिरता है, जिसे बरसात में रमजान नदी बड़ी नदी में ले जाकर प्रवाह कर देती है,वर्ष भर शहर को साफ सुथरा रखती है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री तस्लीम को यह दर्द अहसास हुआ,उन्होंने रमजान नदी के गर्भ को पूर्ववत स्वरुप देने तथा उसके तटों को सुन्दर बनाने के लिए 50 करोड़ रुपए की मंजूरी केन्द्रीय शहरी मंत्रालय से कराएं। यह महान कार्य शुरु हो, इससे पहले ही रमजान नदी के गर्भ में स्थित तल पर अतिक्रमण तेज हो गया है । कहीं नदी के गर्भ में तालाब बन रहा है तो,कहीं भवन की दीवार बन रही है
को गांधी पुल के पास ऐसे ही एक अतिक्रमण को बीडीओ अभिन्द्र कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर नापी होने तक के लिए रोक दिया है। इस अतिक्रमण पर भाजपा के पूर्व विधायक सिकन्दर सिंह और मरवाड़ी पंचायत के सचिव राजकरण दफ्तरी ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा है कि रमजान नदी किशनगंज शहर की लाइफ लाइन और महान पंर्व छठ घाट की प्रतीक है। इस पर अतिक्रमण नही रोका गया तो रमजान रक्षा मंच का गठन करके सतत धरना प्रदर्शन 16 मई के बाद किया
ही पीड़ा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती शिबिया देवी ने भी जताते हुए कहा कि रमजान नदी के सौन्दर्यीकरण के लिए 50 करोड़ रुपए की स्वीकृति शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार ने दी है। उन्होंने शहरवासियों को सचेत किया है कि यदि रमजान नदी पर आगे भी अतिक्रमण जारी रहा तो 50 करोड़ की सौन्दर्यीकरण की योजना पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

कारगिल और नेहरु की तरह बनेगा नगर में एक और पार्क

निकट भविष्य में खूब सूरत तीन पार्क होंगे यहां के शहर में। प्रथम चरण में कारगिल पार्क पर 20 लाख रुपए से जीर्णोद्धार का कार्य जारी है,नेहरु पार्क को नया लुक मिलेगा और दस लाख से बनेगा एक और नया पार्क। बाधा प्रशासनिक है जिसके वजह से एक वित्तीय वर्ष बीत जाने के बाद भी टेन्डर झूल रहा है। इसी प्रकार छठ घाट, नेपालगढ़ कालोनी स्थित तालाब का सौन्दर्यीकरण व10 लाख रुपए से एक नए पार्क को भी वित्तीय स्वीकृति के बाद आयाम नही मिला।

यह सभी कार्य होगा मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना से जिसके राशि से अन्य जिलों के मुख्यालयों में कार्य प्रगति पर है। यह जानकारी नगर स्थित पार्को के रख-रखाव व बच्चों के मनोरंजन संबंधी सवाल पर नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती शिविया देवी ने सोमवार की दी और बताया कि कारगिल पार्क के सौन्दर्यीकरण पर मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के मद से 20 लाख रुपए से कार्य कराया जा रहा है,जिसमें चारदीवारी को उंचा किया गया, लाइट व झरना के लिए वायरिंग व खेल सामग्री तथा विभिन्न किस्म के फूल पौधे आदि दर्जनों कार्य शीघ्र पूरे होंगे।

साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि नए पार्क के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है। कार्य शुरु नही होने के सवाल पर कार्यपालक अभियंता अजहरुद्दीन ने बताया कि तीन महीने पहले उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया था,तब से लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया भी जारी है। आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही नगर में विकास के रुके हुए कार्यो को गति प्रदान की जाएगी।

मुख्यमंत्री शहरी सड़क योजना पर आज तक नही शुरु हुआ कार्य

स्थानीय नगर क्षेत्र में लगभग आठ महीने पहले मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना की राशि से स्वीकृत एक मात्र सड़क पर आज तक कार्य नही शुरु हुआ। यह सड़क फोरलेन से हवाई अड्डा तक बनेगी। कार्य की स्वीकृति जिले के प्रभारी मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में लगभग छह महीने पहले दी थी। इस सवाल पर नगर परिषद उपाध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र जैन बताया कि सड़क निर्माण के लिए टेंडर हो गया है। कार्यपालिका अभियंता को टेंडर को ओपेन करना है। उम्मीद है कि आदर्श आचार संहिता समाप्त होते ही मुख्य मंत्री शहरी विकास योजना के तहत स्वीकृत सड़क पर कार्य शुरु हो जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बीआरजीएफ योजना के मद में आवंटित 90 लाख रुपए से प्रत्येक वार्ड में 19-19 शौचालय व मुख्य स्थानों पर यूरिनल का भी निर्माण किया जाना है। उन्होंने कहा कि यह कार्य भी आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद शुरु ही होगी। सनद रहे है कि मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना और बीआरजीएफ मद की राशि से कार्य नही शुरु होने से वार्ड पार्षदों में आक्रोश व्याप्त है।

एक करोड़ मूल्य के ब्राउन सुगर साथ एक तस्कर गिरफ्तार

भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी को एक बड़ी सफलता तब हाथ लगी। जब गुप्त सूचना के आधार एक तस्कर को ब्राउन सूगर के साथ रंगे हाथों दबोच लिया। जब्त माल का अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में मूल्य एक करोड़ रुपए आंका जा रहा है। घटना रविवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे की है। तस्कर ने पूछताछ में बताया है कि एक महिला और पुरुष भी उनके साथ थे, डिलिंग एक बाग में होनी थी। समाचार लिखे जाने तक गिरफ्तार तस्कर जो पश्चिम बंगाल का है पूछताछ जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के तुलसिया पुराना हाट के समीप एसएसबी के जवान पहले से ही घात लगाए बैठे थे कि किशनगंज की ओर से आ रही बस से एक संदिग्ध तस्कर उतरा। ज्यों ही उसकी नजर वहां मौजूद सीमा बल के जवानों पर पड़ी, वह भागने लगा,जिसे जवानों ने खदेड़कर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से डबल टाइगर ब्रांड का एक पौंड ब्राउन सूगर बरामद किया गया। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
आपरेशन की अगुवाई दिघलबैंक कंपनी के असिस्टेट कमांडेट पंकज डांगवाल कर रहे थे। श्री डांगवाल ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का नाम कसीमउद्दीन है जो चापुड़, चाकुलिया, जिला उत्तरदिनाजपुर पश्चिम बंगाल का निवासी है।
पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि तुलसिया स्थित किसी बागीचे में उसकी डिलिंग होनी थी व इसके साथ एक महिला भी थी। बहरहाल इस सफलता से सीमा बल वाले काफी प्रफुल्लित है व इस रैकेट की तह तक जाने के प्रयास में जुटे हैं।

Wednesday, May 6, 2009

जिले में कानून का राज,हत्यारो की होगी शीघ्र गिरफ्तार:एसपी

जिले में कानून का राज है। कोचाधामन थाना क्षेत्र के जनताहाट निवासी सह बैटरी मैकेनिक की उसके ही घर में हाथ-पैर बांधकर तेजाब डालकर व पोठिया थाना क्षेत्र के थाना मुख्यालय से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर बाजार के बीच में घर के पास ही चौकीदार की रात को हत्या करने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए 16 मई के बाद विशेष अभियान चलाकर हत्यारों को चिन्हित किया जाएगा और गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक आर।एन.सिंह ने दी ।

वे विधायक तौसीफ आलम की गिरप्तारी, गर्वनडांगा हाट में थानाध्यक्ष गर्वनडांगा मनु प्रसाद द्वारा जदयू का कार्यालय नही खोलने देने के बाबत सवाल पर बातचीत कर रहे थे। हत्यारों के विषय में उन्होंने बताया कि दोनो मामले उनके आने के पहले के हैं,जब से वे आए, तब से चुनाव की प्रक्रिया आरम्भ है, दोनों मामलों पर विशेष ध्यान नही दे पाए, लेकिन मतगणना के बाद दोनो हत्याओं के हत्यारों को खोजने के लिए विशेष अभियान छेड़ा जाएगा। इससे पहले सुरजापुरी विकास मोर्चा के अध्यक्ष भाई ताराचन्द धानुका दरा गर्वनडांगा थानाध्यक्ष पर आरोप लगाने के सवाल की उन्होंने जानकारी दी कि जदयू कार्यालय खोलने की दूसरी बार सहायक निवार्ची पदाधिकारी ने अनुमति दी थी,वह हस्ताक्षर संदिग्ध था, इसीलिए गर्वनडांगा थानाध्यक्ष ने संशोधित आवेदन पर भी जदयू का कार्यालय गर्वनडांगा में नही खोलने दिया। एसपी श्री श्री सिंह ने कहा कि आप स्वयं एसडीओ सह सहायक निर्वाची कार्यालय से इस बात की पुष्टि कर सकते हैं।

उधर सुरजापुरी विकास मोर्चा के अध्यक्ष श्री तारा ने कहा कि जदयू कार्यालय खोलने के लिए संशोधित आवेदन पत्र पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी का ही हस्ताक्षर है। उन्होंने कहा कि प्रथम आवेदन में लिखा गया था कि जदयू कार्यालय हृदय प्रसाद भगत मकान मालिक के घर में खुलेगा,जबिक संशोधित आवेदन में लिखा गया है कि जदयू कार्यालय हृदय प्रसाद भगत मकान मालिक के दुकान में कार्यालय खुलेगा। श्री धानुका ने कहा कि हो सकता है यह संशोधन सहायक निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध दूसरी प्रति में नही किया गया हो,लेकिन मेरे पास जो संशोधित स्वीकृत पत्र है, उसमें सहायक निर्वाची पदाधिकारी की इनीशियल है।

गौरतलब है कि गर्वनाडांगा थानाध्यक्ष के द्वारा बहादुरगंज थाना में कांग्रेसी विधायक तौशीफ आलम सहित 27 लोगों पर दर्ज प्राथमिकी को इसी प्रकरण से जोड़कर जदयू कार्यकर्ता और नेता देख रहे हैं,इन लोगों का आरोप है कि 30 अप्रैल को चुनाव समाप्त होने के बाद जदयू कार्यालय गर्वनडांगा में नही खुलने दिया गया, जोर पकड़ेगा,उससे पहले ही जदयू समर्थक व विधायक तौशीफ सहित 27 लोगों पर थानाध्यक्ष को लगभग दो घंटे तक उनकी जीप में बंधक बनाए रखने व इस जान से मारने के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई। फिलहाल सत्य क्या है,यह जानकारी पुलिस तफ्तीश के बाद ही पता चल पाएगी। पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

जेई का अभाव, चल रहा 30 करोड़ की योजना पर कार्य

शहरी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत पुराने व सात नए जल मिनारों के द्वारा आयरन मुक्त जलापूर्ति के लिए पाइप बिछाने का कार्य बिना निरीक्षण के किशनगंज शहर में चल रहा है। सनद रहे कि एक जल मिनार पहले से शहर में है और अन्य का निर्माण कार्य होना है जिसके लिए 30 करोड़ रुपये स्वीकृत है। यह जानकारी रूईधासा के नागरिकों ने दी और बताया कि एक मीटर गहराई तक जलापूर्ति की पाइप को बिछाना है जिसका अनुपालन प्रत्येक स्थान पर नहीं किया जा रहा है।

इस संदर्भ में एसडीओ पीएचईडी रामकैलाश साह ने बताया कि किशनगंज सर्किल में एक जेई रह गए हैं। वे समय समय पर औचक निरीक्षण करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं कार्यो पर नजर रखते हैं लेकिन मौके पर खड़ा होकर कार्य कराना संभव नहीं हो पा रहा है। उधर ठेकेदार ने बताया कि एक साथ कई स्थानों पर कार्य चल रहा है, मजदूरों को एक मीटर गहराई तक जलापूर्ति की पाइप को बिछाने का निर्देश दिया गया है।

जिले में रक्त जांच का कार्य शुरू,एड्स नियंत्रण लक्ष्य

एड्स नियंत्रण समिति के तत्वावधान में चल रही टीआई परियोजना ने अपने लक्षित समूह के बीच रक्त परीक्षण एवं उसे जमा करने का कार्य कर रही है। इसके अंतर्गत परियोजना के प्रबंधक सहीब अहमद ने बताया कि यह रक्त जमा एवं परीक्षण का कार्य भारत के सभी जिले में चल रहा है। जिसका उद्देश्य एड्स के फैलाव के बारे में पता लगाना है, जिसमें एड्स देश एवं जिले में कितनी तेजी से फैल रहा है और नए वित्तीय वर्ष में एक नई रणनीति के तहत कार्य कर इसको रोका जा सके और लोगों को जागरूक किया जा सके।

यह कार्य 17 अप्रैल से शुरू होकर 03 महीने तक चलेगा। जिसमें जिले के अलग-अलग जगह जैसे खगड़ा, बिशनपुर, प्रेमनगर एवं अन्य गांव एवं पंचायत जहां लक्षित समूह है वहां जाकर रक्त जमा किया जाएगा। और इसके उपरांत रक्त परीक्षण के लिए दिल्ली भेजा जाएगा।

अब तक जिले से 100 लक्षित समूह वाले लोगों का रक्त जमा किया जा चुका है। इस कार्य के लिए मेडिकल कालेज के लैब टेक्नीशियन अमित कुमार सहयोग दे रहे। इसको सफल बनाने के लिए टीआई के रेखा कुमारी, जफर, सालिक, विशाल एवं विश्वजीत के साथ लक्ष्य परियोजना के डीआरपी तारीक अनवर कार्य कर रहे हैं।

आवाम और दरोगा के बीच संघर्ष में विधायक बने बलि का बकरा

दारोगा पर जानलेवा हमले के आरोप में इंका विधायक तौसीफ आलम की गिरफ्तारी को उनके समर्थकों ने एक तरफा कार्रवाई बताते हुए कहा कि विधायक आवाम और दरोगा के बीच संभावित तनाव को विराम लगाने का कार्य 27 अप्रैल को किया था जिस पर उन्हें ही बलि का बकरा बना दिया गया। उनकी गिरफ्तारी एक उच्च स्तरीय राजनीतिक साजिश है जिसका पर्दाफास तौसीफ के जेल से बाहर आने पर वे लोग करेंगे।

समर्थकों ने कहा कि विधायक खुद के लिए जेल नहीं गए वरन लोगों के लिए जेल गये। विधायक आवाम की हिफाजत पुलिस की हिफाजत करने के कारण जेल भेजे गए हैं। प्राथमिकी दर्ज कराने वाले थानाध्यक्ष पर चुनाव पूर्व ही किसी दल विशेष का काम करने का आरोप सत्ता पक्ष के विधायक ने ही लगाया था जिसकी जांच नही की गई।

Tuesday, May 5, 2009

पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान शुरू

पोलियो को जड़ से मिटाने के लिए पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान यहां शुरू हो गया है। सिविल सर्जन डा। आई .डी रंजन ने बताया कि लगभग साढ़े तीन लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस निमित्त कुल 832 टीम बनायी गई है जिसमें 200 ट्रांजिट है। इसके अलावे 20 मोबाइल टीम भी बनायी गई है।

सिविल सर्जन डा. रंजन ने बताया कि इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए 204 सुपरवाइजर बनाये गये है। इधर पल्स पोलियो अभियान की सफलता को ले डब्लूएचओ व यूनिसेफ की टीमें भी लगी हुई है। डब्लूएचआ के एसएमओ डा. सुधानंद के कुशल नेतृत्व में सभी प्रखंड मुख्यालयों में डब्लूएचओ की टीम पल्स पोलियो अभियान की सफलता में जुटी है। एसएमओ डा. सुधानंद ने कहा कि एक भी बच्चा छूटे नहीं, इस लक्ष्य को आत्मसात कर हम सभी इस कार्य में पूरी तन्मयता से जुटे है।

किशनगंज में कानून का राज है जंगल का राज नहीं

जहां कानून का राज है, वहां कानून के हाथ लम्बे होते हैं उससे कोई बच नहीं सकता। प्रशासन कानूनी राज का संरक्षक है, हम इसे जंगल राज में तब्दील नहीं होते देख सकते। यह प्रतिक्रिया व्यक्त की है किशनगंज के जिलाधिकारी फेराक अहमद ने। श्री अहमद पत्रकारों द्वारा बहादुरगंज के विधायक तौसीफ आलम द्वारा अपनी गिरफ्तारी पर व्यक्त प्रतिक्रिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।

तौसीफ आलम ने अपनी गिरफ्तारी को एक पक्षीय कार्रवाई बताया था। जिलाधिकारी ने बताया कि किसी को यह हक नहीं है कि वह कानून को अपने हाथ में लें तथा पुलिस को ही बंधक बना लें उसके साथ अभद्र व्यवहार करें। किसी को कानून के रक्षक पुलिस पर हाथ उठाने तथा उसे बंधक बनाने की छूट नहीं देती

जंगल राज नहीं है कानून का राज है, जो जंगल का रास्ता चलेगा, उसे सही रास्ता पर लाना कानून का दायित्व है और यह निर्णय न्यायालय करेगा कि विधायक तौसीफ की गिरफ्तारी एक पक्षीय है अथवा द्विपक्षीय। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति या नेता यदि कानून को अपने हाथ में लेगा और उसके संबंध में यदि एसपी ने सीसीए के तहत कार्रवाई की अनुशंसा की तो उसके खिलाफ सीसीए लगेगा।

पुल नही बनने से प्रधानमंत्री सड़क का कार्य ठप,रिपोर्ट सुपुर्द

मटियारी से बीबीगंज,सतकौआ व लक्ष्मीपुर आदि पंचायतों को जोड़ने के लिए निर्माणाधीन 15 किलीमीटर प्रधानमंत्री सड़क की समय सीमा दूसरी बार बढ़ाने का आवेदन स्थानीय एनबीसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर के। के. गुप्ता को दिया गया है। जिसमें ठेकेदार अशोक सिंह ने बताया है कि तालगाछ में सड़क को काटकर नवम्बर से पुल बन रहा है ,जो आज भी अधूरा है।

पुल नही बनने के कारण सड़क निर्माण का कार्य समय से पूरा नही होगा। इसलिए सड़क निर्माण के लिए और समय दिया जाए। सनद रहे है कि बरसात सिर पर है,इस समय यदि सड़क बनाने की अवधि बढ़ा भी दी जाएगी तो तो गारंटी नही है सड़क का कार्य समय से पूरा होगा। ठेकेदार द्वारा आवेदन के साथ तालगाछ में निर्माणाधीन पुल का फोटो भी दिया गया है। जिसमें यह भी जानकारी दी गई है कि लक्ष्मीपुर की तरफ से सड़क का कार्य विटुमिन्स स्तर तक कराते हुए बरसात नहीं होने पर एक सप्ताह के अन्दर बीबीगंज तक सड़क बना दी जाएंगी,लेकिन कुरैली से बीबीगंज तक सड़क तभी पूर्ण होगी जब तालगाछ का पुल आरईओ के ठेकेदार द्वारा पूर्ण करा दिया जाएगा।

गौरतलब है कि आरईओ के ठेकेदार द्वारा तालगाछ में सड़क को काटकर पुल का निर्माण मंद गति से कराया जा रहा है। मौके पर बाईपास रोड का निर्माण नही करवाने से बड़े वाहनों का आवागमन प्रभावित है।

दूरभाष सेवा की तस्करी,नेपाल में इस्तेमाल होता है बीएसएनएल

ट्राई के तमाम दिशा निर्देशों के बावजूद प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत मोबाइल कंपनियों का नेटवर्क सीमा पार नेपाल में धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। इस बाबत जानकारों ने बताया कि नेपाल की सीमा में 10 से 15 किमी तक बीएसएनएल, एयरटेल, आइडिया, वोडाफोन एवं रीम जैसी कंपनियों का नेटवर्क आराम से कार्य कर रहा है। जबकि सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा पार जाते नेटवर्क को रोका जा सके इसके लिए मोबाइल कंपनियों को विशेष कदम उठाने की हिदायत दी है।
नाम न छापने की शर्त पर गलगलिया के एक मोबाइल दुकानदार ने बताया कि सीमा पार भद्रपुर-चन्द्रगढ़ी में भारतीय मोबाइल कंपनियों का नेटवर्क काम करना उनके लिए फायदे का सौदा है। एक सीम बेचने पर उन्हें दुगुना मुनाफा हो जाता है।
सीमा खरीदने के लिए कागजात उपलब्ध कहां से होते हैं। इस सवाल पर गोल मटोल जवाब देते हुए दुकानदार इसे खुद उपलब्ध करवाने की बात कहते हैं। यही हालात ठाकुरगंज एवं कादोगांव क्षेत्र में है। नतीजतन फर्जी कागजातों पर चल रहे मोबाइल कभी भी राष्ट्रीय सुरक्षा पर संकट उत्पन्न कर सकते हैं।

Monday, May 4, 2009

मिजाज व एकजुटता के लिए असरारुल व मस्तान ने दिया मुबारकबाद

तीसरे चरण में किशनगंज लोकसभा सीट का मतदान संपन्न होने के बाद कांग्रेसी समर्थक गदगद हैं। कांग्रेस प्रत्याशी मौलाना असरारुल हक ने मतदान के बाद अपने समर्थकों से भेंटकर, तो कहीं टेलीफोन से संपर्क कर लोगों की मिजाज व एकजुटता के लिए तहे दिल से बधाई दिये। इसी क्रम में शनिवार को समर्थकों का उत्साह उस वक्त देखते ही बना जब कांग्रेस विधायक जलील मस्तान अमौर से कोचाधामन होते हुए बहादुरगंज दूर दराज गांवों तक पहुंचे एवं हाथ उठाकर लोगों को मुबारकबाद दिया।

श्री मस्तान ने कहा कि एकमुश्त हरवर्ग के लोग बधाई के पात्र हैं। चुनावी अंकगणित व जोड़ घटाव के आधार पर किशनगंज सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत को पक्की बताया एवं कहा कि सभी जाति व धर्म के लोगों को साथ लेकर चला जाएगा। अब यहां लड़ने लड़ाने का काम भी बंद हो जाएगा।

उन्होंने अपने व पार्टी के पुराने दिनों व लोगों की सोच पर भी चर्चा किये एवं कहा कि पूर्व की सभी हार अबकी बार लोकसभा में जीत की कड़ी बनने जा रही है। इस दौरान नगर पार्षद एहतशाम अंजूम, मुखिया मुश्ताक, शेरशाहवादी नेता अब्दुल रज्जाक, मोकिम, अहमद, बाबुल सहित कई दर्जन लोग साथ साथ थे।

सवा छह लाख पड़े मत, हार-जीत की उम्मीदवार करे रहे समीक्षा

चुनाव आयोग मतदाता जागरूकता अभियान एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के तमाम प्रयासों के बावजूद 15 वीं लोकसभा के लिए मतदाताओं ने कम मतदान करके सभी का पशोपेश में डाल दिया है। मतदान के कम औसत ने ने सभी दलों के प्रबंधकों की धड़कने बढ़ा दी है। वहीं जीत-हार को लेकर कद्दावरों के प्रभाव की समीक्षा शुरू हो गई है। हालांकि मतदान के बाद सभी दल अपनी अपनी जीत के दावे ठोकने में किसी से पीछे नहीं

को हुए मतदान के बाद पूरे किशनगंज संसदीय क्षेत्र में लगभग सवा छह लाख मतदाताओं ने वोट डाले। इसमें सर्वाधिक परीक्षा जिनके सहारे दलों के प्रत्याशी चुनाव में थे। उनकी होगी । समीकरणों पर चुनाव के बाद चर्चा तेज है। ज्ञात हो किशनगंज संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के दो, जदयू के दो एवं राजद की भी कड़ी परीक्षा होगी । मतदान केन्द्रों से मिले पहले रूझान से जो संकेत मिले हैं वह चौंकाने वाले हैं।

पूरे संसदीय क्षेत्र में मतदान के बाद से ही रूझानों के अनुसार चर्चाओं का दौर प्रारंभ है। मतदाताओं के साथ ही दलों के चुनावी प्रबंधक आंकड़ों के खेल को अपने अपने हिसाब से व्याख्या कर रहे हैं। बातों ही बातों में सभी दल के प्रत्याशी अपने अपने प्रत्याशियों के जीतने का दावा भी कर रहे हैं। सभी दल हर जाति वर्ग के समर्थन से दिल्ली पहुंचने का दावा कर रहे हैं।

थानेदार पर हमले के आरोप में विधायक गिरफ्तार

दरोगा पर जानलेवा हमले के आरोप में रविवार को पुलिस अधीक्षक ने किशनगंज के कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम को गिरफ्तार कर लिया है। विधायक की गिरफ्तारी तब हुई, जब वे पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा में जदयू विधायक गोपाल अग्रवाल के साथ संवाददाता सम्मेलन कर रहे हैं।


किशनगंज के एसपी रामनारायण सिंह के मुताबिक विधायक तौसीफ पर 27 अप्रैल को एक मुकदमा
दर्ज हुआ था। विधायक पर आरोप है कि उन्होंने किशनगंज के गड़वनधाना के थानेदार मनु प्रसाद को पीटा और घंटों बंधक बनाए रखा। मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस तौसीफ को खोज रही थी। एसपी ने कहा कि मैंने स्वयं पांजी पाड़ा जाकर विधायक तौसीफ को गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ की जा रही है।

मुख्यमंत्री सारे मामले की सीआईडी जांच कराएं,देंगे धरना: विधायक

बहादुरगंज थानाक्षेत्र के लोहागाड़ा हाट में 27 अप्रैल को जदयू की मोटरसाइकिल रैली में भाग लेने जा रहे समर्थकों की जांच कर रहे गर्वनडांगा थानाध्यक्ष मनु प्रसाद को उग्र भीड़ के बंधक से बचाने वाले विधायक तौसीफ आलम सहित अन्य 27 लोगों पर दर्ज प्राथमिकी की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीआईडी से जांच कराएं और जिस पार्टी के उकसाने पर थानाध्यक्ष ने स्वयं विधायक पर प्राथमिकी दर्ज करवाई और एक तरफा कार्रवाई की गई है,उसका पर्दाफास होना चाहिए। यह बात जदयू के ठाकुरगंज विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने कही। वे मौके पर विधायक तौसीफ आलम की पुलिस अधीक्षक आर। एन. सिंह द्वारा तीन मई को गिरफ्तारी पर गिरफ्तारी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि उग्र भीड़ को समझाने के लिए नेता और पुलिस प्रशासन को उग्र भीड़ की सहानुभूति प्राप्त करके ही उन्हें शान्ति किया जाता, यही काम 27 अप्रैल को विधायक तौैसीफ आलम ने उग्र भीड़ को शान्ति करने के पहले किया और दूसरे थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच कर थानाध्यक्ष गर्वनडांगा को मुक्त कराया। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिस प्रकार आनन-फानन में कार्रवाई की गई है,वह भी जांच का विषय है।

उम्मीदवारों पर नजर, पीकअप वैन से रख रहे थे मजिस्ट्रेट

जहां एक ओर लोकसभा चुनाव में खड़े सभी प्रत्याशी स्र्कापियों व बोलेरो जैसी एसी गाड़ी से चुनाव प्रचार करते रहे, वहीं दूसरी ओर प्रत्येक प्रत्याशियों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व विडियोग्राफर को पीकअप व जीप जैसी गाड़ी से पीछा कर रहे थे। यह जानकारी चुनाव ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों ने मतदान समाप्त होने के बाद दी। वे लोग जिलापदाधिकारी द्वारा पल-पल की रिपोर्ट की जानकारी मांगने और जानकारी नही दे पाने के कारणों पर प्रकाश डाल रहे थे।
नाम नहीं छापने की शर्त पर लगातार नौ दिन तक 24 घंटे में चौदह घंटे तक उम्मीदवारों का पीछा कर रहे मजिस्ट्रेडों ने बताया कि उन लोगों को अग्रिम राशि भी नहीं दी गई थी,जबकि 22 अप्रैल से ही लोकसभा चुनाव में उतरे प्रत्येक प्रत्याशियों के पीछे कुल पन्द्रह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को प्रत्याशियों को पार्टी जनसभा, वाहनों के काफिला की मौके पर पहुंचकर वीडीयोग्राफी अनिवार्य रूप से करने का आदेश जारी किया गया था। जिससे पार्टी प्रत्याशी द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी नजर रखी जा सकें। ज्ञात हो कि 18 अप्रैल को मुजफ्फरपुर में आयोजित भारत निर्वाचन आयोग की समीक्षात्मक बैठक में दिये गये निर्देश के आलोक में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी।
गौरतलब है कि जब चुनाव नियंत्रण कक्ष के यह सूचना मिलती थी कि प्रत्याशी किसी स्थान पर रुपया बांट रहे हैं तो इसकी पुष्टि तत्काल डीएम उम्मीदवारों के साथ लगाये गये दंडाधिकारी से करते थे, तब मजिस्ट्रेट जानकारी देते थे सर अब हम बहुत पीछे हैं। बीस मिनट बाद ही सही जानकारी द पाएंगे।

Friday, May 1, 2009

ठाकुरगंज प्रखंड में 54 फीसदी मतदान

15 वीं लोकसभा के लिए गुरुवार को प्रखंड में 54 फीसदी मतदान हुआ। मतदान समाप्त होने तक प्रखंड मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के सभी 136 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान की खबर है। हालांकि ईवीएम खराब रहने के कारण कई बूथों पर मतदान बाधित हुआ। ठाकुरगंज नेशनल कालेज के बूथ संख्या 165 पर मतदान शुरू होने के बाद 13 वोट गिरते ही मशीन खराब हो गई जो डेढ़ घंटा बाद ठीक हुई। यही हालात कुड़ीमनी में रही, जहां आधा घंटा मतदान बाधित रहा।

प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद देहाती क्षेत्रों में दो पहिया एवं तीन पहिया वाहन सरपट दौड़ते रहे। प्रशासन द्वारा कुछेक जगहों पर दो पहियों को रोका तो गया परंतु देहाती क्षेत्रों में स्थिति राम राज की थी। बीडीओ विहीन ठाकुरगंज प्रखंड में डीआरडीए निदेशक व्यासमूनि प्रधान शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने के लिए कैंप किये हुए थे। क्षेत्र से मिलने वाली किसी भी शिकायत पर तुरंत मोबाइल के जरिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पीठासीन पदाधिकारी से संपर्क कर स्थिति का जायजा ले समस्या का निदान कर रहे थे।

रहमतपाड़ा में लाठीचार्ज,तीन को लगी चोट,प्रशासन किया इंकार

किशनगंज संसदीय सीट के तीन मुख्य दिग्गजों राजद के तस्लीमुद्दीन, कांग्रेस के असरारुल हक एवं जदयू के सैयद महमूद अशरफ की तकदीर इवीएम में बंद हो गई। अब तक जो संकेत हैं उसके अनुसार पंजा मजबूत है। दूसरे एवं तीसरे स्थान पर कौन रहेगा सम्प्रति कहा नहीं जा सकता। मौसम के अनुकूल होने के बावजूद मतदाताओं में उत्सकुता दिखाई नहीं पड़ी। कुछ -कुछ मतदान केन्द्रों पर महिलाओं की उपस्थिति चौंकाने वाली थी।
चकला पंचायत क्षेत्र के फुलबाड़ी मतदान केन्द्र पर संख्या 144 पर मतदाताओं के पुल एवं सड़क नहीं होने के कारण मतदान का बहिष्कार किया। बाद में उन्होंने मतदान करना प्रारंभ किया तो पीठासीन एवं मतदान पदाधिकारियों की मनमानी के कारण चार बजे अपराह्न तक 1449 मतदाताओं में कुल 298 मतदाताओं को मतदान करने का मौका मिला।
मतदान एंव पीठासीन पदाधिकारियों की मनमानी के विरोध में हल्ला होने पर किशनगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी के मतदान केन्द्र पर पहुंचने के बाद स्थिति में सुधार एवं मतदाता उत्साहित हुए। उसी प्रकार विकास नहीं होने के नाम पर कोचाधामन के मतदान केन्द्र 160 एवं 161 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया।
डाकूपाड़ा में सीआरपीएफ द्वारा लाठी चार्ज करने से स्थिति संभली। मतदान आधा घंटा तक बाधित रहा, फिर मतदान प्रारंभ हुआ, जिला निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार वहां कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। उन्होंने बताया कि एक मतदान पदाधिकारी कार्यमुक्त कर दिया गया। प्रशासनिक चुस्ती की झलक सर्वत्र दिखाई पड़ी जिसके कारण मुख्य मार्गो पर वीरानगी छाई रही।

संसदीय सीट पर 50 प्रतिशत मतदान, सात गिरफ्तार : डीएम

किशनगंज संसदीय क्षेत्र के कुल 06 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 50 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान पूर्वतया शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रहा। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। यह जानकारी जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहम 30 अप्रैल को संध्या में पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि निरोधात्मक कार्रवाई के तहत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें एक निर्दलीय प्रत्याशी अभिनव मोदी भी हैं।
श्री अहमद ने बताया कि किशनगंज संसदीय सीट के लिए उल्लेखनीय बात यह है कि किसी भी प्रत्याशी ने किसी भी प्रत्याशी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं पदाधिकारियों को तैनात कर रखा था। जिसके कारण सर्वत्र शांति बनी रही और निष्पक्ष मतदान हुआ। कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
उन्होंने बताया कि किशनगंज विधानसभा क्षेत्र में 49।50 प्रतिशत, ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में 54 प्रतिशत,बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र में 40.75 प्रतिशत, अमौर में 46 प्रतिशत एवं कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में 49.5 व बायसी में 48 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। उन्होंने बताया कि कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र 160.161 पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया।