Friday, November 13, 2009

अच्छी बैंकिंग व्यवस्था से विकास कार्यक्रमों को गति मिलती है : डीएम

आज भारत की बैंकिंग व्यवस्था विकास कार्यक्रमों को गति प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, राष्ट्र के विशेष रूप से पिछड़े ग्रामीण इलाकों के विकास में उनका सहयोगात्मक रवैया आवश्यक है। ये अल्फाज हैं डीएम फेराक अहमद के। श्री अहमद 12 नवम्बर को भगत टोली रोड स्थित इंडियन बैंक की शाखा का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को एवं बैंकिंग व्यवसाय से जुड़े लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने इंडियन बैंक के प्रबंधक का आह्वान किया कि वे आप हमारे क्षेत्र के विकास में हमें सहयोग दें, हम आपको सहयोग देंगे।

इसी अवसर पर उन्होंने इंडियन बैंक को जिला प्रशासन की ओर से विकास कार्यो के लिए 54 लाख रुपये की सहयोगात्मक जमा राशि देने की घोषणा की। श्री अहमद ने उन्हें बताया कि आप किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड में एसजीएसवाई योजना के तहत ऋण प्रदान करें एवं शहरी क्षेत्र में एटीएम केन्द्र खोलें। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक इंडियन बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक, पटना से आये वरीय प्रबंधक, नगर परिषद की अध्यक्ष शिबिया देवी, उपाध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन, दफ्तरी टी स्टेट के संस्थापक महाप्रबंधक राजकरण दफ्तरी, जदयू के जिलाध्यक्ष बुलंद अख्तर हाशमी समेत कई महत्वपूर्ण हस्तियां मौजूद थी। प्रारंभ में किशनगंज इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक नागमणि ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।

गरीब उन्मूलन का अनाज नहीं पहुंचा प्रखंड में, हाहाकार

महंगाई से परेशान गरीबों को नहीं मिला है जुलाई 2009 से अनाज। बच्चो को भूखा सोते देखकर गरीब परिवार त्राहिमाम कर रहे हैं। इन लोगों ने जन वितरण प्रणाली पर कालाबाजारी का आरोप लगाया है। सूत्र बताते हैं कि कूपन का वितरण किये बिना ही टेढ़ागाछ में गरीबी उन्मूलन मद का अनाज डीलरों को दिया गया है जिसे अधिकांश ऊंचे भाव पर बाजार में ले जाकर डीलर सेंक लिये हैं। यह भी आरोप है कि नये धान के आवक के बाद चावल सस्ता होने पर डीलर कूपन आधारित अनाज का वितरण करेंगे। जानकारी के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र में जुलाई 09 से बीपीएल के अनाज का वितरण नहीं होने से गरीबों में हाहाकार मचा हुआ है। उनके बच्चे भूख से परेशान और आधा पेट खाकर गुजारा कर रहे हैं। गौरतलब हो कि कूपन वितरण की जिम्मेवारी सरकारी महकमा से लेकर मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य आदि की बनती है। उन लोगों के गलती का खामियाजा बेबश, लाचार, गरीब क्यों भुगत रहा है और खाद्यान्न के लिए पंचायत प्रखंड का चक्कर क्यों लगा रहा है।

खगड़ा मेला में अमेरिका की 179 वर्ष पुरानी कंपनी जान डीयर का लगा है स्टाल

स्थानीय खगड़ा स्टेडियम में गुरुवार से शुरू हुआ दो दिवसीय मेला में बीस से अधिक स्टाल लगे हुए हैं, जिसमें 179 वर्ष पुरानी टै्रक्टर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी जान डीयर का भी स्टाल है। यह जानकारी मौके पर देते हुए स्थानीय डीलर सह डेरामारी के मुखिया प्रतिनिधि शाहबाज आलम ने बताया कि इसका भारत देश में भी प्लांट है, जो पूना में है और स्थानीय एजेंसी मस्तान चौक, बहादुरगंज पथ बगलबाड़ी में है। इस मौके पर क्षेत्रीय रिटेल मैनेजर राजकुमार भी किसानों को जान डीयर टै्रक्टर की जानकारी दे रहे थे।
मेला की दूसरी उल्लेखनीय विशेषता शहर के नामचीन अधिवक्ता शिशिर कुमार सिन्हा की पत्नी श्रीमती वैजयंती दास द्वारा न्यू ग्रोमर फूड एण्ड फ्लावर नर्सरी द्वारा लगाया गया खूब सुरत पौधों से सजे बागवानी का स्टाल है। इसी प्रकार दिघलबैंक की पूर्व प्रमुख श्रीमती पूनम द्वारा पूनम ट्रेडिंग के बैनर तले लगाया गया पावर ट्रिलर और विविध कृषि यंत्रों का स्टाल भी दे रहा है नारी सशक्तीकरण का संकेत। मेला की इसके अलावा सबसे बड़ी उपलब्धि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक झाला, प्रखंड टेढ़ागाछ के शाखा प्रबन्धक डी। मिस्त्री द्वारा एक ट्रैक्टर व चार पावर टिलर की बिक्री रही।
मेला की अन्य विशेषताओं में विधान परिषद डा।दिलीप कुमार जायसवाल, जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सिबिया देवी व अध्यक्ष प्रतिनिधि सह राजद नेता देवन यादव, नप उपाध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र जैन आदि का स्टालों पर घूमकर अवलोकन करते हुए जानकारी प्राप्त करना था। इस दौरान लगभग सभी स्टालों पर किसानों की भीड़ उमड़ रही थी। श्रींची पावर टिलर अस्पताल रोड किशनगंज, अमित मशीनरी स्टोर गांधी चौक, किशनगंज, सलपान स्टोर चूड़ीपंट्टी , पारस टाटा केमिकल्स केलटैक्स चौक, भारत बीज भंडार चूड़ी पंट्टी, शालीमार शीड कंपनी चूड़ीपंट्टी, विशाल सीड्स कंपनी चूड़ीपंट्टी, मेसर्स किसान सेवा केन्द्र पौआखाली, ठाकुरगंज, गब्य विकास कार्यालय किशनगंज, केन्द्रीय रेशम बोर्ड किशनगंज, ओरियंटल बैंक आफ कामर्स किशनगंज, दी पूर्णिया डिस्ट्रिक सेन्ट्रल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड, जिला मत्स्य कार्यालय किशनगंज द्वारा दिया जा रहा मत्स्य बीज हैचरी का निर्माण के लिए 1.20 लाख अनुदान किसानों को प्रेरणा प्रदान कर रहा था।

खगड़ा मेला इन विषेशताओं के साथ भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा द्वारा मौके पर 11 केसीसी ऋण की स्वीकृति व बिहार भू जल सिंचाई योजना के अन्तर्गत 22।5 हजार रुपए अनुदान आधारित नलकूप की जानकारी से भी लाभान्वित हो रहा है । इलाहाबाद बैक गांधी चौक व महीनगांव की ब्रांच के द्वारा भी जानकारी विविध जानकारी मुहैया कराई जा रही है। आत्मा द्वारा बीच उपचार के उपाय और अनुदान, पशु संसाधन विभाग का स्टाल, अनमोल वर्मी कम्पोस्ट खाद के निर्माता मो. शोयेब आलम, निवासी चुरली , प्रखंड ठाकुरगंज द्वारा लगाया गया स्टाल, प्रमोद अग्रवाल द्वारा तुलसी के पौधे में रोग दूर करने की क्षमता का प्रचार, सोनम इन्टर प्राइजेज हाजीपुर का स्टाल, बाली जी सीड्स ठाकुरगंज, बिहार एड्स नियंत्रण समिति का स्टाल, राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय द्वारा लगाया गया स्टाल, एस्कार्ट परिवार किशनगंज का स्टाल, जय माता दी नर्सरी पोठिया ठेंका भींजा हवाई अड़्डा, फ्लोरा पेरनिक नर्सरी, हीरोहोन्डा के बगल सुभाषपल्ली व हेलाल टै्रक्टर एक मोटर्स चुड़ीपंट्टी के स्टाल पर किसानों को मांगी गई जानकारियां दी जा रही हैं।

Thursday, November 12, 2009

तस्करों के जाल में फंसी हैं भारत-नेपाल की सीमा

सीमाओं के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है। वरना बूंद बूंद से घड़ा भरता है, यह कहावत एक दिन किशनगंज जिले के नेपाल सीमा पर तस्कर सिद्ध करके दिखा देंगे। मामला नेपाल का माल भारत में और भारत का माल नेपाल में करने के लिए सीमा पर बसे लोगों के प्रयोग से जुड़ा है। इस सवाल पर एसएसबी के सूत्र बताते हैं कि खुफिया विभाग को इस आशय की जानकारी विगत चार-पांच वर्षो से मिल रही है और इससे गृह मंत्रालय को अवगत कराया जाता रहता है। बावजूद इसके सीमांचल की धरती बूंद बूंद की तस्करी के चलते मादक पदार्थो व जाली नोटों से पट रहा है। इसके लिए गंभीर चिंतन की अभी से ही जरूरत है।
आये दिन नेपाल से लगी खुली सीमाओं के जरिए तस्कर जाली नोट, मादक पदार्थ, उर्वरक, हथियार इत्यादि गैर कानूनी चीजें हमारे मुल्क के अंदर दिन प्रतिदिन भेजते या ले जाते हैं। एसएसबी और कस्टम की जब्त सामग्रियों की सूची इसे बताने के लिए पर्याप्त है। उल्लेखनीय है कि उर्वरक, सीमेंट, चावल, डालडा आदि खाद्य पदार्थों की तस्करी करने वाले के माध्यम से नींद व होश उड़ा देने वाली बात तो ये है कि, ये ही लोग चन्द रुपए की मजदूरी में करोड़ों रुपए मूल्य के हेरोइन, अफीम, ब्राउन सुगर के अलावे जाली नोट भी पहुंचा देते हैं।अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में एसएसबी के 21 वीं बटालियन द्वारा दिघलबैंक सीमा पर भारतीयों से जब्त हेरोइन यह बताने के लिए पर्याप्त है कि दो समय की मुश्किल से रोटी की व्यवस्था करने वाले के पास से 50 लाख रुपए मूल्य की हेरोइन मिलती है।
सूत्र बताते है कि सीमा पर बसे अधिकांश गरीब परिवार तस्करों के संकेत पर कुली की तरह काम कर रहे हैं। दिन भर की मजदूरी का दो-तीन गुना ज्यादा देकर ं सरहद पार बैठे तस्कर भारत के ही लोगों को भारत के खिलाफ जमकर उपयोग भारत के खिलाफ कर रहे हैं। सीमा की रक्षा से जुड़े विशेषज्ञ इसका एक कारण नेपाल की खुली सीमा मानते हैं, जिसे बाड़ के जरिए सील करना अतिआवश्यक है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के आतंकवादी, नेपाल स्थित माओवादी संगठन, बांग्लादेश और चीन में बैठे भारत के दुश्मन भी नेपाल की खुली सीमा का लाभ उठा रहे हैं।

गरीबी उन्मूलन: चौदह वर्ष तक के छात्र मजदूर बनने को विवश

गरीबी उन्मूलन की योजनाओं जमीन पर नही उतर रही हैं या उनका कोई असर गरीब परिवारों पर नही पड़ रहा है । आठ कक्षा तक पहुंचते-पहुंचते पचास प्रतिशत छात्र स्कूल छोड़ देते हैं। पेट भरने के लिए ये बच्चे क्षेत्र में मजदूरी करते हैं या प्रदेश चले जाते हैं। जिले के मध्य विद्यालयों में छात्रों की घटती संख्या इस तरफ संकेत करती हैं। इस बावत एक सर्वेक्षण की जानकारी देते हुए मध्य विद्यालय चकलाघाट, प्रखंड किशनगंज के अध्यक्ष मो. असरारुल हक अशर्फी और प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय चकला अब्दुल मजीद ने बताया कि उनके स्कूल में कक्षा आठ में कुल 87 बच्चे नामांकित हैं। इसका सबसे अधिक दुखद पहलू यह है कि छात्रों की संख्या छात्राओं की संख्या से आधे से भी कम है। दोनों ने कहा कि यह संकेत करता है कि पचास प्रतिशत छात्र गरीबी से तंग आकर स्कूल छोड़कर मजदूरी करने को विवश हैं या प्रदेश चले गए हैं। गौरतलब है कि कक्षा सात और कक्षा छह में छात्रों की संख्या छात्राओं से अधिक हैं।

देश के नब्बे जिलों में शामिल किशनगंज का विकास अधर में

आनुपातिक दृष्टि से किशनगंज देश के उन 90 जिलों में एक है, जहां अल्पसंख्यकों की आबादी अपेक्षाकृत अधिक है। इन्हीं 90 जिलों में विकास की गंगा प्रवाहित करने के लिए केन्द्र सरकार के मल्टी सेक्टरल डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए डेड़ वर्ष पहले 87.9 प्रतिशत करोड़ की राशि आवंटित किया था जिसमें से 36.017 करोड़ की राशि स्वीकृति है। शेष राशि केन्द्र सरकार के निर्देश के मुताबिक पोजेक्ट नही तैयार होने से लटकी हुई। स्मरणीय है कि स्वीकृत प्रोजेक्टों में शिक्षा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य एवं इंदिरा आवास के साथ 60 हेल्थ सब सेंटरों में से 12 पर 50.76 लाख रुपये खर्च होना है। इसके अलावा प्राइमरी हेल्थ सेंटर के उन्नयन पर 96 लाख रुपये खर्च होंगे, किन्तु आज तक इस मद में एक भी पैसे की राशि जिले को नही मिली है।

गरीब नवाज एक्सप्रेस में नशा खिलाकर एक लाख की लूट

जिले के बहादुरगंज प्रखंड के डोहर ग्राम पंचायत के मोहम्मद हलीम, कोचाधामन प्रखंड के बीरपुर निवासी मो. मनोहर तथा कटिहार जिले के लाभा के चार युवक मो. गफ्फार, मो. सोहेबुर, मोकिम व परवेज को नशाखुरानी गिरोह ने बुधवार को शिकार बनाया है। ये लोग गरीब नवाज एक्सप्रेस में बैठकर दिल्ली से बकरीद का त्योहार मनाने के लिए घर आ रहे थे। सभी को स्थानीय सदर अस्पताल में जीआरपी ने भर्ती कराया है। लगभग एक लाख रुपए की सम्पत्ति सहित नगदी नशाखुरानी गिरोह के सदस्य ले गए हीं। रेलवे पुलिस 70 हजारी की चोरी दर्ज की है।। जानकारी के मुताबिक अपने घर जा रहे इन लोगों को कटिहार से पहले गिरोह के सदस्यों ने चाय में नशा की दवा मिलाकर उनका सारा सामान लेकर फरार हो गये। उन सभी को किशनगंज में आरपीएफ ने ट्रेन से बेहोशी हालात में उतारकर सदर अस्पताल में उचित चिकित्सा हेतु भेज भर्ती कराया है।

प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता व वालीबाल में एसएससी की टीम ने मारी बाजी

जिले के सभी प्रखंडों में एक साथ 11 नवम्बर को पंचायत युवा क्रीड़ा एवं खेल अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें ठेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में 100 मीटर में पिंकी कुमारी मध्य विद्यालय टेढ़ागाछ, 200 मीटर में ममता कुमारी ठाकुरगंज उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ, 400 मीटर में पिंकी कुमारी मध्य विद्यालय टेढ़ागाछ, 800 मीटर में एनसी बेगम उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ, ऊंची कूंद में अरसदी आरा एसएसीस टेढ़ागाछ ने बाजी मारी। वहीं बालक वर्ग में 100 मीटर में अली राजा एसएससी, 200 मीटर में मो। परवेज आलम उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ, 400 मीटर में मो। नाजिर आलम, उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ, 800 मीटर में पंकज कुमारी सिंह उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ, 1500 मीटर में अमृत कुमार साह उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ, लम्बी कूद में मनोज कुमार सिन्हा उच्च विद्यालय टेढ़ागा, ऊंची कूद में शंकर कुमार रजक उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ, सातफूट में नैयर आलम उ.वि.टेढ़ागाछ, जेवलिंग में बाबर उ.वि.टेढ़ागाछ, बालीबाल में एसएससी की टीम विजेता हुई। रनर टीम हाईस्कूल टेढ़ागाछ बनी। इससे पहले उद्घाटन मैच की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख इसमाइल आजाद ने किया। संचालन मो. सिद्दीक आलम प्रधानाध्यापक उच्च विद्यालय टेढ़ागाछ व शारीरिक शिक्षक उदय कुमार झा ने किया।


बहादुरगंज जासं के अनुसार उच्च विद्यालय तुलसिया के खेल मैदान में प्रखंड स्तरीय पंचायत युवा क्रीड़ा खेल अभियान पाईका खेल 2009-10 का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन विधायक मो. तौसीफ आलम ने किया। विधायक ने इस मौके पर फूटबाल खेल की शुरूआत किया और कहा कि खेलकूद पढ़ाई का एक अंग है । इस मौके पर विद्यालय का प्रधानाध्यापक मो. जफरउद्दीन, जगदेव प्रसाद सिन्हा, चौहान अरुण कुमार, मो. फैयाज आलम, महमूद आलम हाशमी के अलावे आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया के प्रधानाध्यापक विष्णु देव शर्मा, आनंदी प्रसाद सिन्हा, विरेन्द्र कुमार सिन्हा, मो. जमील अख्तर सादिक, अरविन्द कुमार, अम्बिका प्रसाद झा, मध्य विद्यालय टप्पू हाट के सहायक शिक्षक मो. एहतशाम, कुमारी नीलम, मध्य विद्यालय हरुआडांगा के स.शि. लखीराम हांसदा, प्रोजेक्ट बालिका उ.वि. तुलसिया के प्रधानाध्यापक भगवान भगत के अलावे तकिया जनताहाट के शुजाउद्दीन, रइस अहमद, मो. हसनैन, मो. गुलाम आदि गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।

प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आसियाना ने मारी बाजी

स्थानीय सोन्था उच्च विद्यालय में बुधवार को आयोजित पाइका प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख दयानंद मंडल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल से मानसिक शक्ति और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। प्रत्येक बच्चे को अपने रूचि के खेल में भाग लेना चाहिए। इसके बाद बालिका वर्ग के 100 मीटर में आसियाना प्रवीण प्रथम, जेबानाज द्वितीय, नुरचश्म आरा तृतीय, 200 मीटर बालिका में आसियाना प्रवीण प्रथम, नुरचश्म आरा द्वितीय, जेवा नाज तृतीय, 400 मीटर बालिका दौड़ में आसियाना प्रवीण प्रथम, नुरचश्म आरा द्वितीय, जेबानाज तृतीय, 100 मीटर बालक वर्ग में रईस रेजा प्रथम, मो. दिलबहार द्वितीय, आसिफ अनवर तृतीय, 200 मीटर बालक वर्ग में फजले रब्बी प्रथम, दिलबहार द्वितीय, रईस रजा तृतीय, 400 मीटर बालक वर्ग में मो. आजाद आलम प्रथम, आसिफ अनवर द्वितीय, सोहेल तृतीय स्थान पर रहे।

प्रत्येक माह दो बार लगेगा शिविर व होगा इंदिरा आवास का वितरण

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के टाउन हाल में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख चंदना सिन्हा ने की, जबकि बैठक में पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ प्रहलाद लाल भी उपस्थित थे। भारी गहमा-गहमी के बीच संपन्न बैठक में करीब दस प्रस्ताव पारित किये गये। इस संबंध में प्रखंड प्रमुख श्रीमति सिन्हा ने जानकारी दी कि प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में प्रत्येक माह के पन्द्रह व तीस तारीख को शिविर लगाकर इंदिरा आवास का पासबुक लाभुकों के बीच वितरण करने का प्रस्ताव मुख्य है।

इसके अलावे प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में तीन वर्ष से अधिक समय से जमे हुए पंचायत सेवकों के तबादले का प्रस्ताव लिया गया है। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों के पोषाहार वितरण पंजी पर मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के बारे में सम्पुष्टि का भी प्रस्ताव शामिल है। बारहवीं वित्त आयोग की शेष बची राशि से चापाकल क्रय कर वितरण किये जाने का प्रस्ताव भी लिया गया। बैठक में उपप्रमुख अयाज अहमद, सपन सिन्हा, अमल प्रसाद उर्फ भोला , दयामन बसाक, असदरेज, जमशेद आलम, अख्तरी बेगम, असमत अंजूम, रिजवान आलम, फरहमान आलम, मुखिया तौफीक आलम, अंजीला बेगम, रुस्तम अली, जमील अख्तर, नईमउद्दीन, सिफिक आलम सहित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।

बीएसएनएल उपभोक्ता विभाग की कार्यप्रणाली से परेशान

बीएसएनएल उपभोक्ता इन दिनों विभाग के कार्यप्रणाली से परेशान हैं। अपने परेशानी से निजात पाने के लिए दर्जनों उपभोक्ता या तो अपना फोन विभाग को वापस कर दिया है या फिर फोन वापस करने की तैयारी में हैं। छैतल पंचायत में रूईधासा में स्थित टावर की जानकारी देते हुए मोबाइल उपभोक्ता जुबैर आलम 9430581705, मकबुल आलम 9430549926, शोएब आलम 9470868165, सईद अख्तर 9470245444, मो। आजम 9430553941 सहिअ अन्य उपभोक्ताओं ने बताया कि रूईधासा में बीएसएनएल मोबाइल टावर अकसर गड़बड़ी के कारण छतरगाछ, पोठिया, खजुरबाड़ी या ठाकुरबाड़ी टावर मिलता है जिसके चलते बात तो नहीं हो पाती है।
वहीं लैंड लाइन के उपभोक्ता नुर मोहम्मद कासीबाड़ी, मो. सरीक कासीबाड़ी, सिराजुल कोचभीट्ठा, मो. अयुब झाड़बाड़ी एवं अर्जुन पासवान आदि उपभोक्ताओं ने विभाग के कार्य प्रणाली पर अंगूली उठाते हुए अपना अपना फोन विभाग को जमा कर दिया है। इस संबंध में जब दूरभाष विभाग के अधिकारी शम्सजेड ने बताया कि फोन वापस करने वाले उपभोक्ताओं के विषय में मै नहीं बता सकता। जहां तक रूईधासा टावर की बात है तो है तो वह टावर चल रहा है। श्री जेड ने बताया कि चार माह पूर्व टावर का जेनरेटर जल गया था,छोटे जेनरेटर से काम चलाया जा रहा है।

Wednesday, November 11, 2009

पचास लाख की हेरोइन प्रकरण में फंसे एसएसबी जवान

एसएसबी के अज्ञात जवानों ने ठाकुरगंज के तीन नागरिकों के साथ मिलकर मुझे हेरोइन तस्करी में फंसा दिया है। कुर्लीकोट थाना में छह नवम्बर को 50 लाख हेरोइन के साथ गिरफ्तार तस्कर के इस बयान पर नौ नम्बर को एसएसबी के अज्ञात जवानों सहित ठाकुरगंज के तीन नागरिकों पर षडयंत्र सहित कई आरोप की प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल के निर्दोष नागरिक को मारपीट कर मादक पदार्थ के साथ झूठा केश में फंसाने का षडयंत्र रचने के आरोप में कुर्लीकोर्ट पुलिस ने कांड संख्या 218 दिनांक 09।11।09 अंकित किया है। इस कांड में एसएसबी के अज्ञात कर्मी तथा तीन नागरिकों को अभियुक्त बनाया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तर बंगाल के पानी खुआगच्छ निवासी सुभाष विश्वास ने पुलिस को अपने बयान में बताया है कि वह निर्दोष है तथा एसएसबी के जवान तथा कर्मियों ने ठाकुरगंज निवासी तापस माइति, महतो तथा जाहिदुल इस्लामपुर निवासी ने 3.11.09 को मोबाइल संख्या 9563030044 पर इस्लामपुर बस स्टैंड पर बुलाया तथा एक झोला देकर कहा कि वे लोग बाहर जा रहे है, इसे ठाकुरगंज पहुंचा देना। उन्होंने कहा कि वे झोला को ठाकुरगंज पहुंचा दिये। इसके बाद छह नवम्बर को टेलीफोन से ठाकुरगंज आने को कहा और बस पकड़कर ठाकुरगंज मैं जा रहा था कि रास्ते में भाड़ा कम देने के कारण चेचुआबाड़ी मोड़ पर बस परिचालक ने मुझे उतार दिया।
उन्होंने कहा कि टेलीफोन से ये सूचना देने पर तीनों लोग लाल रंग का बोलेरो गाड़ी भेजे और मादक पदार्थ के साथ झूठा केस में फंसाने के लिए पावर हाउस के पास से गिरफ्तारी दिखा दी। पुलिस ने पीड़ित के बयान तथा वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में कांड संख्या 218/07 दिनांक 9.11.09 धारा 323, 341, 342, 504, 506,420, 120 भादवि तथा एनडरीपीएस एक्त 22/23 के अंतर्गत अंकित किया है जिसमें एसएसबी के अज्ञात जवान व ठाकुरगंज के नागरिक तापस मायति, महतो(जैसा की प्राथमिकी दर्ज है) तथा जाहिदुल को अभियुक्त बनाया गया है। कांड का अनुसंधान थानाध्यक्ष शिवशरण साह स्वयं करेंगे।

शिक्षा: करोड़ों की संपत्ति से संपन्न खगड़ा स्कूल विपन्न

एक करोड़ रुपए मूल्य के भूमि से संपन्न प्राथमिक विद्यालय खगड़ा में भेड़ की तरह छात्र-छात्राएं बैठते हैं। गर्मी में तो बच्चों की सांस फूलने लगती है और शिक्षक तथा शिक्षिकाओं का दम। यह जानकारी अभिभावकों ने दी और मौके पर मंगलवार को इसकी पुष्टि भी हुई। नगर परिषद क्षेत्र किशनगंज में स्थित प्राथमिक विद्यालय पुराना खगड़ा के पास 80 डिशमिल जमीन है जिसका मूल्य लगभग एक करोड़ रुपए है। इस भूमि के चारों तरफ घनी आबादी है फिर भी चारदीवारी नही है। मवेशी आदि चरते रहते हैं और बच्चे खुले मैदान में पढ़ते रहते हैं। टिन के शेड में बाबा आदम के जमाने के बना स्कूल के वर्ग कक्ष में और उसके बरामदा में मुश्किल से आधे बच्चे अट पाते हैं। और अन्य 250 बच्चे कहां पढ़े, इसे लेकर प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीलम, सहायक शिक्षिका श्रीमती एलेन सुरैन, सुश्री कर्मेला हेम्ब्रम व श्रीमती रंजुना खातून आदि ने बताया कि स्कूल की समास्याओं से विभाग को अवगत कराया गया है। अभिभावकों द्वारा दर्ज कराई गई परेशानी सही है।

अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी का प्रवीण ने संभाला पदभार

जिला के स्थापनाकाल से ही अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक के संयुक्त पद पर एकल पदाधिकारी द्वारा कार्य संपादन पर आज ब्रेक लग गया। राज्य सरकार की नई अधिसूचना के आलोक में दोनों सेवाओं व पदों पर अलग-अलग पदाधिकारियों का पदस्थापना किये जाने के आदेश के मुतल्लि्क डीएसई रविन्द्र शर्मा द्वारा क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण सिंह को अपने कार्यालय में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार सौंप दिया। प्रभार के आदान प्रदान के समय कार्यालय के प्रधान लिपिक विमल किशोर मल्लिक,सीताराम मंडल, मृत्यूजंय झा, रविन्द्र शर्मा, हरेराम दास तथा संजय कुमार के साथ साथ सभी आदेशपाल उपस्थित थे।

जबकि शिक्षक समुदाय की ओर से बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ किशनगंज इकाई के जिला सह प्रमंडलीय प्रवक्ता प्रहलाद विश्वास ने दोनों पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर उत्साहव‌र्द्धन किया। एक ओर जहां नये एसडीईओ श्री सिंह खुश दिख रहे थे, वहीं डीएसई श्री शर्मा सकुन महसूस कर रहे थे। इस अवसर पर शिक्षक नेता ने कहा कि डीएसई को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किये जाने से शिक्षकों के लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर एसडीईओ प्रारंभिक एवं माध्यमिक नियोजन सहित मध्याह्न भोजन का कार्य देखेगें। वहीं डीएसई शिक्षकों के अति जटिल एवं महत्वपूर्ण समस्या प्रकरण एवं प्रोन्नति पर अपना ध्यान केन्द्रित कर सकेंगे। कार्य विभाजन से शिक्षकों का ही लाभ होगा।

भारत-नेपाल सीमा के निवासी तस्करों के जाल में

सीमाओं के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है। वरना बूंद बूंद से घड़ा भरता है, यह कहावत एक दिन किशनगंज जिले के नेपाल सीमा पर तस्कर सिद्ध करके दिखा देंगे। मामला नेपाल का माल भारत में और भारत का माल नेपाल में करने के लिए सीमा पर बसे लोगों के प्रयोग से जुड़ा है। इस सवाल पर एसएसबी के सूत्र बताते हैं कि खुफिया विभाग को इस आशय की जानकारी विगत चार-पांच वर्षो से मिल रही है और इससे गृह मंत्रालय को अवगत कराया जाता रहता है। बावजूद इसके सीमांचल की धरती बूंद बूंद की तस्करी के चलते मादक पदार्थो व जाली नोटों से पट रहा है। इसके लिए गंभीर चिंतन की अभी से ही जरूरत है।
आये दिन नेपाल से लगी खुली सीमाओं के जरिए तस्कर जाली नोट, मादक पदार्थ, उर्वरक, हथियार इत्यादि गैर कानूनी चीजें हमारे मुल्क के अंदर दिन प्रतिदिन भेजते या ले जाते हैं। एसएसबी और कस्टम की जब्त सामग्रियों की सूची इसे बताने के लिए पर्याप्त है। उल्लेखनीय है कि उर्वरक, सीमेंट, चावल, डालडा आदि खाद्य पदार्थों की तस्करी करने वाले के माध्यम से नींद व होश उड़ा देने वाली बात तो ये है कि, ये ही लोग चन्द रुपए की मजदूरी में करोड़ों रुपए मूल्य के हेरोइन, अफीम, ब्राउन सुगर के अलावे जाली नोट भी पहुंचा देते हैं।अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में एसएसबी के 21 वीं बटालियन द्वारा दिघलबैंक सीमा पर भारतीयों से जब्त हेरोइन यह बताने के लिए पर्याप्त है कि दो समय की मुश्किल से रोटी की व्यवस्था करने वाले के पास से 50 लाख रुपए मूल्य की हेरोइन मिलती है।
सूत्र बताते है कि सीमा पर बसे अधिकांश गरीब परिवार तस्करों के संकेत पर कुली की तरह काम कर रहे हैं। दिन भर की मजदूरी का दो-तीन गुना ज्यादा देकर ं सरहद पार बैठे तस्कर भारत के ही लोगों को भारत के खिलाफ जमकर उपयोग भारत के खिलाफ कर रहे हैं। सीमा की रक्षा से जुड़े विशेषज्ञ इसका एक कारण नेपाल की खुली सीमा मानते हैं, जिसे बाड़ के जरिए सील करना अतिआवश्यक है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के आतंकवादी, नेपाल स्थित माओवादी संगठन, बांग्लादेश और चीन में बैठे भारत के दुश्मन भी नेपाल की खुली सीमा का लाभ उठा रहे हैं।

ग्रामीण कलाकारों ने जीवंत किया परंपरागत लोक कला को

पहले सुरजापुरी भाषा में लोक कलाकार नाटक के माध्यम से परंपरागत लोक गाथाओं को पीढ़ी दर पीढ़ी लोक जीवन में जीवित रखते थे। सन 1980 के दशक से बीडीओ फिल्म और उसके बाद टीवी ने लोक कलाकारों को हाशिए पर डाल दिया। लोग अपनी जड़ों से और संस्कृति से कटते जा रहे हैं। इसी को फिर से जीवंत करने के लिए लोक कलाकारों को एकत्र करके बीडिओ सीडी बनाकर लोक कला को जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। यह जानकारी पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष सह पार्षद शकील अख्तर राही और जिला परिषद सदस्य ललित कुमार ने दी। वे लोग प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ओदराघाट पर नागी नेर बचन की शूटिंग करवा रहे थे।
इस बीडीओ फिल्म को आधुनिक मशीनों से बड़े पर्दों पर दिखाने की जानकारी देते हुए डायरेक्टर विनोद कुमार सह किशनगंज जिला निवासी और कक्षा सात तक शिक्षा प्राप्त विनोद कुमार ने बताया कि वे बचपन में घर छोड़कर भाग गए थे और बाहर जाकर पूरब पश्चिम, कहानी घर घर की, पृथ्वीराज चौहान आदि दर्जनों फिल्म बनाने वालों के साथ काम किए और प्रेरणा मिली कि इस माध्यम से क्षेत्रीय कलाकारों को एक मंच पर लाकर क्षेत्रीय भाषा में फिल्म बनाकर लोक कला को जीवित रखा जा सकता है और आय भी होगी। उन्होंने कहा कि इसके पहले सुरजापुरी भाषा में बनी फिल्म मोर जीवन साथी क्षेत्र में हिट रही।
गौरतलब है कि आज नाग-नागिन की शूटिंग हो रही थी जिसमें पार्षद ललित कुमार, शकील अख्तर राही, कार्तिक कुमार, विकास दास, सुश्री इथेना दत्ता, शोभारानी, शाहिन, सलीम, पूजा, पूजा माझी, अमय साहा आदि ने अपने रोल अदा किए जिसे कैमरामैन कैमरे में कैद किया । इसके अलावा पैक्स अध्यक्ष सोयेब आलम,सह कलाकार के रुप में फाइट मास्टर संतोष कुमार, कमैरमैन नरेश कुमार, मेकपमैन नवीन , सुरजापुरी गीतकार लोकनाथ दास व गायक मो, एहसान शूटिंग स्थल मौजूद थे।

Tuesday, November 10, 2009

जिले के कई प्रखंडों में मेगा किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन

सरकार के दिशा निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में सोमवार को मेगा किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयेाजन किया गया। इस दौरान विभिन्न बैंकों द्वारा किसानों के बीच क्रेडिट कार्डो का वितरण किया गया। पहाड़कट्टा निप्र के अनुसार स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को केसीसी वितरण योजना के तहत बीडीओ रामकुमार पोद्दार की उपस्थिति में 64 किसानों को सात लाख 40 हजार रुपये वितरण किये गये। जिसमें रतनपुर शाखा से दस, सोनापुर से पांच, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा छतरगाछ से सोलह, शाखा पोठिया से पन्द्रह तथा शाखा तैयबपुर से अठारह किसान शामिल हैं। इस दौरान रतनपुर शाखा प्रबंधक बी।के. यादव, छतरगाछ शाखा प्रबंधक विजय कुमार सिन्हा, तैयबपुर शाखा प्रबंधक भानू कुमार घोष आदि उपस्थित थे।

टेढ़ागाछ निसं के अनुसार स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में मेगा केसीसी कैंप का आयेाजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विभूति कुमार एवं अंचल निरीक्षक समीर कुमार की उपस्थिति में लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया गया। इसमें उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक झाला के द्वारा 49 लाभुकों को 21 लाख एवं उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक टेढ़ागाछ के द्वारा 30 लाभुकों को 14 लाख का वितरण हुआ। वहीं पीएनवी के टेढ़ागाछ शाखा द्वारा 19 लाभुकों को राशि वितरण हुआ। इस दौरान सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक के साथ जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे।

अपरिहार्य कारणों से डीएम का दिल्ली दौरा रद्द

12 नवम्बर को दिल्ली में एमएसडीपी की आयोजित होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई जिसके कारण जिला पदाधिकारी फेराक अहमद का दिल्ली दौरा हुआ रद्द। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने 09 नवम्बर को बताया कि उन्हें माइनोरिटी सेक्टरल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत 12 नवम्बर को दिदल्ली में आयोजित होने वाली बैठक में शामिल होना था लेकिन वे यात्रा के लिए प्रस्थान करते इसके कुछ ही घंटे पूर्व उन्हें दिल्ली से दूरभाष पर संदेश मिला की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। यह बैठक बाद में होगी जिसकी विधिवत सूचना दे दी जायेगी। उन्होंने बताया कि किशनगंज देश के उन 90 जिलों में एक है जिसका चयन एमएसडीपी के तहत किया गया है एवं विभिन्न विकासत्मक कार्यो के लिए 87.09 करेाड़ का आवंटन प्रदान किया गया है। उक्त आवंटित राशि में से 36.17 करोड़ भी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। जिसके तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, इंदिरा आवास एवं आंगनबाड़ी से संबंधित विकास के कई कार्यक्रमों को गति मिलेगी।

ढिलाई वरतने वाले अनुसंधानकर्ताओं पर होगी कार्रवाई : एसपी

पुलिस प्रशासन की कार्य शैली में आमूल-चूल परिवर्तन लाकर सुधार करने की दिशा में आरक्षी अधीक्षक चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद ने विशेष प्रतिवेदित कांड की कांडवार व थानावार समीक्ष््रा अभियान चलाए जाने से अनुसंधानकर्ताओं में हड़कंप मंच गया है। पुर्नीक्षण के दौरान आरक्षी अधीक्षक श्री चौरसिया ने ढिलाई व गलती करने वाले अनुसंधानकर्ताओं की जमकर क्लास ली और चेतावनी भरे लहजे में कहा सुधरें अन्यथा नपेंगे। सोमवार को जागरण से विशेष भेंट में उन्होंने जानकारी दी। श्री चौरसिया ने बताया कि समीक्षा अभियान से कांड के अनुसंधान के क्रम में अनुसंधानकर्ता के कई विन्दुओं पर बारीकी से अध्ययन कर रहे है। ऐसी प्रक्रिया से अनुसंधानकर्ताओं द्वारा बरती गई ढिलाई और कई कमजोरियां सामने आयी है जिसे भविष्य में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कर्मठ पुलिस पदाधिकारियों के कार्य को सम्मानित करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। लेकिन कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारी नपेंगे, उन पर विभागीय गाज गिरना तय है। इस मौके एसपीपीओ कामिनी बाला, किशनगंज पुलिस निरीक्षक पारस नाथ सिंह, मेजर व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

डीईओ ने एनएचआजाद नेशनल कालेज का औचक निरीक्षण किया

जिला शिक्षा पदाधिकारी डीईओ चंद्रानंद मंडल ने सोमवार को एनएच आजाद नेशनल कालेज का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डिग्री कालेज के प्राचार्य एवं अन्य कर्मियों के अनुपस्थिति के कारण इसका निरीक्षण नहीं हो पाया है। इंटर कालेज के निरीक्षण के बाद उसकी स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए श्री मंडल ने बताया कि 12 नवम्बर को पटना में वित्त रहित महाविद्यालय के बाबत होने वाली बैठक को देखते हुए यह निरीक्षण किया गया। जिसमें महाविद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों की संतोषप्रद उपस्थिति पाई गई है। उन्होंने डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य एवं प्रधान लिपिक के अनुपस्थित रहने की बात बताई। श्री मंडल के निरीक्षण के दौरान इंटर कालेज के प्राचार्य शब्बीर अहमद के अलावे प्रो. मोहन सिंह, प्रो. हसन अनवर, प्रो. मजरुल हक, प्रो. जाहीदुर रहमान, प्रो. हबीबुरर्हमान, प्रो. रुस्तम अली खां आदि उपस्थित थे।

Monday, November 9, 2009

अलीगढ़ मुस्लिम विवि का कैम्पस नही खुलेगा किशनगंज में

सीमांचल के मुसलमानों को यह कहकर भ्रमित किया जा रहा है अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की यहां शाखा खुलेगी। संविधान में वैसा कोई प्रावधान ही नहीं है कि वह किसी कालेज को संबंधता प्रदान करें अथवा वह अपनी कोई शाखा अन्यत्र खोल सके। यह जानकारी दी है किशनगंज के पूर्व सांसद अलीगढ़ विश्वविद्यालय कोर्ट के एक सदस्य सैयद शहाबुद्दीन ने। वे यहां पर रविवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की एक शाखा अथवा कैम्पस किशनगंज में खोलने की बात करने वाले लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। वहीं डीएम फेराक अहमद ने बताया कि सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के बाद जो एक फातिमा कमेटी बनी थी, उसमें भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कैम्पस को अन्यत्र स्थापित करने की बात है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति से उन्होंने इस संबंध में सीधे दुरभाष पर बात की है। उन्होंने आश्वासन दिया है। दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा किशनगंज में खोलने की बात प्रगति पर है। इसके लिए 250 एकड़ जमीन की मांग की गई है इसके लिए 197 एकड़ जमीन का नक्शा अंतिम स्वीकृति हेतु सरकार तथा विश्वविद्यालय के पास भेज दिया गया है। शेष जमीन के अधिग्रहण की कार्रवाई जारी है। लगभग पूरी होने के क्रम में है। वह भी सौंप दी जायेगी।

नम्बर दो के वाहनों ने लगाया पथ निर्माण एजेंसी को चूना

स्टेट हाईवे 63 निर्माण के दौरान भारी वाहनों के चलने से कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई जिसकी एजेंसी को मरम्मत करनी पड़ रही है। सनद रहे कि स्टेट हाईवे 63 में परिणित गलगलिया से बहदुरगंज के बीच की सड़क 58 करोड़ की लागत से बन रही है। स्टेट हाईवे के असिस्टेंट इंजीनियर दिनेश कुमार ने संपर्क साधने पर जानकारी दी कि क्षमता से ज्यादा भार की ट्रकें इस सड़क बेधड़क चल रही हैं । उन्होंने बताया कि इस सड़क की क्षमता 40 टन की है परंतु सत्तर टन भार लेकर प्रतिदिन सैकड़ों ट्रकें इस पर आवाजाही कर रही हैं। जिस कारण सड़क प्रभावित हो रही है। उन्होंने इसकी सूचना संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को भी दिये जाने की बात कहीं। अभियंता दिनेश कुमार की यदि मानें तो क्षमता से अधिक भार लेकर चलने वाली ट्रकों के कारण ही ताराबाड़ी पुल क्षतिग्रस्त भी हुआ है। यदि समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगा तो इस पथ के अन्य पुल भी क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। अब सवाल उठता है कि जब सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा विभाग को लिखित सूचना दे दी गई है तो परिवहन विभाग के अधिकारी क्यों चूप हैं। क्या सड़कों के पुन: जर्जर होने के बाद उनकी नींद टूटेगी। गौरतलब है कि सामरिक महत्व के इस पथ पर ताराबाड़ी चौक के आगे पुल टूट जाने से क्षेत्र लोग के खुश है कि अब सड़क पांच वर्ष तक तो जरूर चलेगी, वहीं बुद्धिजीवी वर्ग ने शीघ्रातिशीघ्र पुल बनाने की मांग की है।

आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने तक रेलसेवा ठप

अलुआबाड़ी छोटी लाइन रेलखंड पर पिछले ढाई माह से ट्रेनों का परिचालन बंद है और आमान परिवर्तन कार्य पूरा होने तक स्थिति यथावत रहने की आशंका है, कारण यहां कार्यरत कर्मी दूसरे स्थानों पर तैनात किये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वालासन नदी पर अवस्थित रेलवे ब्रिज के दो पाए 16 अगस्त को आई बाढ़ में बहने के बाद से यह हालात है । इस परिस्थिति के कारण अब तक रेलवे को जहां लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं आम आदमी परेशान हैं। रेलवे अधिकारियों ने नये पुल निर्माण के बाद ही परिचालन शुरू होने की बात कहीं। सनद रहे कि इस रेलखंड पर आमान परिवर्तन का काम भी चल रहा है। जिसके तहत उक्त नदी पर नये पुल का निर्माण होगा । वहीं लगभग ढाई महीने से बंद रेल परिचालन के कारण इस रेलखंड के दर्जनों रेलकर्मियों को बिना कार्य के वेतन भुगतान पर अब रेल अधिकारियों को सुध आई है तथा रेल स्टाफ को अन्य जगहों पर तैनात करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। सनद रहे इस रेलखंड में सिलीगड़ी, माटीगाड़ा, बागडोगरा, नक्सलबाड़ी, बनासी, अधिकारी, गलगलिया, पिपरीथान, ठाकुरगंज, तैयबपुर, पोठिया एवं अलुआबाड़ी स्टेशन अवस्थित है। जहां से प्रतिदिन हजारों यात्री आवागमन करते हैं। जो अब बस मालिकों के रहमोकरम पर निर्भर है। इस रेलखंड पर चलने वाले ट्रेनों से न केवल बिहार बंगाल बल्कि नेपाल के भी लोग फायदा उठाते थे । इस बाबत जब सीनियर डीसीएम श्री कांत से जब संपर्क साधा गयातो उन्होंने परिचालन बंद रहने के कारण इस खंड में तैनात सात कामर्शियल स्टाफ में पांच को अन्य जगहों पर स्थानांतरित करने की बात कहीं। वहीं सीनियर डिवीजनल ओपरेटिंग मैनेजर आर.के. मंडल ने नये पुल निर्माण होने तक परिचालन बंद रहने की बात कहीं। तथा कहा इस खंड में तैनात अन्य कर्मियों को भी जरूरत अनुसार अन्य जगहों पर भेजा जायेगा। रेलवे द्वारा स्टाफ को अन्य जगहों पर एडजस्ट करने की प्रक्रिया के कारण लोगों में यह आशंका जोर पकड़ने लगी है कि अब आमान परिवर्तन कार्य के बाद ही रेल सुविधाओं का लाभ मिल पायेगा।

प्रखंड स्तरीय बैंकर्स की बैठक व वार्षिक योजना बनाने का निर्देश

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक झाला में शनिवार को प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की त्रैमासिक बैठक हुई जिसमें शाखा प्रबंधकों के अलावे एलडीएम प्रदीप कुमार गुप्त मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा के साथ कई और बिदुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान शाखा प्रबंधकों को वार्षिक कार्य योजना बनाने की सलाह देने के साथ स्वयं सहायता समूह , किसान क्रेडिट कार्ड, बिहार राज्य सिंचाई योजना, भूजल योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन पर रुचि एवं किसानों को अत्यधिक लाभ मिले ऐसी कार्य प्रणाली अपनाने की बात कहीं गई। प्रसार पदाधिकारी कलानंद दास ने बैंकों की कार्य कलापों पर संतुष्टि प्रकट कर प्राप्त अनुदान राशि को जल्द से जल्द स्वयं सहायता समूह के खाते में हस्तांतरित करने का सुझाव दिये। शाखा प्रबंधक झाला देवानंद मिस्त्री, टेढ़ागाछ निर्मल कुमार बसाक, पीएनबी के खजांची राजकुमार पाडेय के अलावे प्रखंड कृषि पदाधिकारी शूलपाणि शुक्ल, अंचल निरीक्षक समीर कुमार, एनजीओ मनोज कुमार आदि बैठक में शामिल हुए । अंत में संयोजक देवानंद मिस्त्री ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया कि प्रखंड के सभी शाखाओं को 2 करोड़ 61 लाख 37 हजार रुपए दिए गए है,जो आने वाले समय में और भी बढ़ाने की आशा है।

दौला पंचायत में एक बीज से हुआ 201 धान का उत्पादन

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के दौला पंचायत स्थित कठलिया गांव में श्री विधि से धान के एक पौधे को बीज सहित रोपकर 201 धान पैदा किया गया है। सामान्य विधि से धान रोपने पर एक बीज से लगभग 104 धान पैदा होता है। यह जानकारी आठ नवम्बर को कृषि विज्ञान केन्द्र किशनगंज के वैज्ञानिक श्रीमती नंदिता कुमारी ने दी । वे कठलिया गांव के किसान सह किसान श्री से सम्मानित कृषक जमील अख्तर के प्रक्षेत्र पर पैदा हुए धान सात नवम्बर को क्षेत्र दिवस मनाने की जानकारी दे रही थी। जांच के क्रम के विषय में बताते उन्होंने कहा कि प्रक्षेत्र में पाया गया कि सामान्य विधि की तुलना में श्री विधि से रोपे गये धान में बल्ले की संख्या, बालियों की संख्या, दाने की संख्या, पौधे की ऊंचाई एवं अन्य वृद्धि नियामक अवयव 30 से 40 गुणा अधिक है। श्रीमती नंदिता ने बताया कि इसमें लागत अन्य विधि की तुलना में कम आएगी तथा मुनाफा अधिक है। गौरतलब है कि इस अवसर पर क्षेत्र के 25 कृषक मौजूद थे, जिन्होंने उत्पादन देखने के बाद कहा कि यह किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा ।

चुरली में पूर्व छात्र संगम कार्यक्रम का आयोजन

रविवार को उच्च विद्यालय चुरली में पूर्व छात्र संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल व पूर्व विधायक डा. जावेद आजाद ने भी भाग लिया। इस मौके पर विधायक श्री कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि आज के ही दिन विद्यालय के 41 बच्चियों के बीच मुख्यमंत्री साइकिल योजनाके तहत साइकिल वितरण किया जाना था, पर बैंक में तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह संभव नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि विद्यालय को सुचारु ढंग से चलाने के लिए वो हरसंभव प्रयास करते रहे हैं और हमेशा करते रहेंगे। वहीं इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस विधायक डा. जावेद आजाद ने कहा कि सड़क पुल के निर्माण की आवश्यकता तो है ही उससे भी ज्यादा आवश्यक है कि विद्यालय का निर्माण कराना । कार्यक्रम को गणेश राय एवं ननी गोपाल घोष आदि ने भी सम्बोधित किया। वहीं पूराने छात्रों के स्वागत हेतु आदर्श मध्य विद्यालय ,ठाकुरगंज सुवावाई कन्या म.वि. ठाकुरगंज एवं आर.के. मेमोरियल स्कूल द्वारा इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें आदर्श मध्य विद्यालय द्वारा देश रंगीला एवं सुवावाई की स्कूल की प्रस्तुति वर्दी है भगवान कार्यक्रम का दर्शकों ने खूब सराहा । कार्यक्रम में मंच का संचालन शिक्षक जहांगीर आलम द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ननीगोपाल घोष, मो. हकीमुद्दीन, अताउरर्हमान, शंकर सिंह, बबलू तिवारी, अरुण सिंह आदि लोगों ने अग्रणी भूमिका निभाई। शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक सह प्रधानाध्यापक स्वरूप लाल सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में 119 अभ्यर्थियों ने लिया भाग

स्थानीय रतन काली साहा महिला महाविद्यालय में रविवार को देशव्यापी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के बैनर तले परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के कुल 141 अभ्यर्थियों में 119 अभ्यर्थियों ने भाग लिया । यह जानकारी केन्द्राधीक्षक सह प्राचार्य प्रो. बी.के.नायक ने दी। उधर कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए विशेष उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया था, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी रामेश्वर सिंह खुद कमान संभाले हुए थे। जबकि स्थानीय विशेष दंडाधिकारी के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी चन्द्रानंद मंडल और प्रखंड विकास विकास पदाधिकारी किशनगंज अनिल कुमार के अलावे स्थायी दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गणेश प्रसाद मंडल मौजूद थे। वहीं परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था। इस मौके पर परीक्षा नियंत्रक प्रो.आदित्य प्रसाद के अलावे प्रो. सुनील सिंह, नंद किशोर पौद्दार, प्रो. मीणा काफी सक्रिय दिखे।

Friday, November 6, 2009

सड़क निर्माण की गुणवत्ता का ठेकेदार ने उड़ाई ने धज्जियां

एनबीसीसी और आएसडब्लूडी के प्रोजेक्ट मैनेजर और कार्यपालक अभियंता के आंखों के सामने प्राकृतिक बेडमिसाली बिछाकर प्रधानमंत्री सड़क के तकनीक की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिले के अन्दर किसी भी प्रधानमंत्री सड़क पर प्लांट मेड बेडमिसाली नही डाली गई है। इस बावत स्टेट हाई वे अररिया-ठाकुरंगज पथ के प्रोजेक्ट मैनेजर विमल कुमार विमल ने बताया कि बेड मिसाली अर्थात ग्रेनलर सब बेस का निर्माण उच्च स्तरीय प्लांट में बालू और 40 एमएम स्टोन चिप्स से किया जाता है। उन्होंने कहा कि तीन टन स्टोन चिप्स, एक टन बालू और निर्धारित मात्रा में पानी डालकर बेडमिसाली तैयार की जाती है।

उन्होंने बताया कि एक बार में चार टन बेडमिसाली तैयार करने वाले प्लांट में कंप्यूटर लगा होता है,जो बालू, स्टोन चिप्स और पानी को मिक्स करके बेडमिसाली तैयार करता है। प्रोजेक्ट मैनेजर श्री विमल ने कहा कि प्लांट में तैयार बेडमिसाली को सड़क पर बिछाकर शेष अन्य प्रक्रिया पूरी करने की तकनीक आईआईटी रुड़की ने ईजाद ने केन्द्र सरकार को दिया है और केन्द्र प्रायोजित सड़कों के निर्माण में प्लांट मेड बेड मिसाली बिछाना चाहिए। इधर जिले में बन प्रधानमंत्री पथ पर सिलीगु़ड़ी की प्राकृतिक बेडमिसाली डालकर काम चलाया जा रहा है जिसमें पानी, पत्थर और बालू के मिश्रण का कोई तालमेल नही है। बेडमिसाली में पांच किलोग्राम से सौ ग्राम तक पत्थर खुलेआम देखा जा सकता है। इस संबंध में एनबीसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर के।के। गुप्ता ने बताया कि बेड मिसाली में स्टोन चिप्स की मात्रा न्यूनतम 65 प्रतिशत होनी चाहिए।

इसके लिए वे लोग मौके पर जाकर एक निश्चित मात्रा में प्राकृतिक बेडमिसाली को 60 एमएम के झन्ने से झाड़ते हैं और औसत मात्रा सही मिलने पर ही उसे ओके करते हैं। आरएसडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने भी इसी बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा चार दिन पहले कार्यशाला का आयोजन करके ठेकेदारों को गुणवक्ता को बनाए रखते हुए ससमय सड़क निर्माण की जानकारी दी गई है । इस संदर्भ में स्थानीय सांसद मौैलाना असरारूल हक काशमी ने आश्वस्त किया कि यदि नकली बेडमिसाली की बात सही निकली तो उच्च स्तरीय जांच करायी जाएगी।

कांग्रेस ने शूरू किया विधानसभा चुनाव की तैयारी

सदस्यता अभियान को ले जिले के कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी आश्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष इसहाक आलम की अध्यक्षता में एक बैठक गुरुवार को हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी एवं आल इंडिया नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व निर्देशक तथा प्रभारी किशनगंज डा। शकील अहमद खान मुख्य रूप से उपस्थित थे। सांसद श्री हक ने अपने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज देश जिस दौर से गुजर रहा है, उसमें हम सभी को आपसी एकता और सौहार्द की भावना को सबसे पहले लाना होगा।

श्री हक ने कहा कि इस बैठक का मुख्य लक्ष्य है 50,000 से भी ज्यादा सदस्य बनाना। जिसके लिए प्रत्येक पंचायत एवं बूथ, जहां कांग्रेस कमेटी नहीं है वहां दस दिन के अंदर सबसे पहले हमें 300 सदस्य बनाना होगा । श्री हक ने बताया कि बूथ और पंचायत अध्यक्षों का सम्मेलन आगामी 12 नवम्बर से होगा । कुछ ऐसे प्रखंड हैं जहां की तिथि निर्धारित कर दी गई है जिसमें 15 नवम्बर को दिघलबैंक, 16 को कोचाधामन, 17 को टेढ़ागाछ, 18 को किशनगंज है। इस बैठक में जिन लोगों की उपस्थिति मुख्य रूप से रही उनमें कैलाश मोदी, सजल कुमार साहा, ललित मित्तल, बिन्दु लाहौटी, इतंखाब आलम, सादिक समदानी, प्रो.शफी, मो. नईमुद्दीन, बमभोल झा, जयप्रकाश गिरी, आफाक आलम, मो. अस्लम, फारुक, अमित त्रिपाठी, तौसीक अंजर व विक्रम आदर्श आदि थे।

जनता दरबार में 16 मामले निष्पादित : डीएम

पांच नवम्बर को को आयोजित जनता दरबार में जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने कुल 16 मामलों का त्वरित निष्पादन कर दिया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वे जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निष्पान करने में विश्वास करते हैं, उन शिकायतों के निष्पादन से शिकायतकर्ताओं को राहत मिलती है। उन्होंने बताया कि आज के जनता दरबार में उन्हें बहादुरगंज की जनता की ओर से जो शिकायत पत्र मिला है, जिसमें सरकारी एवं धार्मिक जमीन आदि के अतिक्रमित करने की बात कांग्रेस नेता जफर हसनैन ने उनसे की है। दर्जनों लोगों द्वारा हस्ताक्षरित उनके पास जो शिकायत पत्र दिया है उसे उन्होंने गंभीरता से लिया हे तथा अनुमंडल पदाधिकारी को उसके त्वरित निष्पादन हेतु निर्देशित कर दिया है। समाहरणायल परिसर में ही बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं सम्प्रति जिला राजद के अध्यक्ष इस्लामुद्दीन बागी ने बताया कि बहादुरगंज में सरकारी धार्मिक एवं सामाजिक उपयोग में आने वाली जमीन का दबंगों द्वारा जिस तरह से अतिक्रमण किया जा रहा है वह अन्यायपूर्ण है। उन्होंने उसे मामले में दबंगों की दबंगई को अन्यायपूर्ण करार देते हुए जिला प्रशासन से कठोर एवं त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

घटिया निर्माण की शिकायत पर ठेकेदार ने धमकी

स्थानीय प्रखंड परिसर में तीस लाख की लागत से मुख्यमंत्री विकास योजना अंतर्गत गोदाम का निर्माण घटिया बालू, सीमेंट एवं दो नम्बर के ईट से किया गया है जिसके कारण बारिश के समय ढालदार छत टपकने लगता है। यह शिकायत मुखिया प्रतिनिधि एवं ग्रामीणों से मिलने की बाद प्रखंड प्रमुख कोचाधामन दयानंद मंडल ने भी विशेषज्ञों से जांच करवाई और शिकायत सही पायी । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बावत ज्ञापन भेजते हुए प्रमुख श्री मंडल ने कहा कि घटिया कार्य की सूचना ग्रामीण विकास मंत्री और जिला पदाधिकारी सहित डीडीसी को भी दे दी गई है। जिसका फैक्स नम्बर 091-06122205800 दिनांक 29 अक्टूबर है । प्रमुख दयानंद मंडल ने यह भी बताया कि ठेकेदार ग्रामीणों को धमकी भी दिया है कि किसी भी केस में फंसा देंगे। उधर ठेकेदार अनिल कुमार से संपर्क किया गया तो,पत्रकार का नाम सुनते ही अपना मोबाइल बंद कर दिए। कार्य पर तैनात मुंशी से संपर्क साधने पर उसने बताया कि ठेकेदार अनिल बाबू के कहने के अनुसार काम कराया जा रहा है।

विद्युत कार्यपालक अभियंता पर उपभोक्ता फारम में वाद दायर

विद्युत विभाग के अधिकारियों का मनमाने ढंग से किसान के विद्युत कनेक्शन काटे जाने के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में वाद दायर किया गया है, जिसका कांड संख्या- 32/09 है। जिसमें आवदेक विश्वजीत मजूमदार ने विद्युत कार्यपालक अभियंता, किशनगंज एवं अन्य अधिकारियों के विरूद्ध मामला दर्ज करते हुए न्याय की मांग की है। अपने आवेदन में उपभोक्ता चूंकि चाय की खेती करता है, ने आरोप लगाया है कि वैध विद्युत कनेक्शन होते हुए भी बार-बार मौखिक एवं लिखित अनुरोध करने पर भी विभाग द्वारा बिजली बिल नहीं दिया गया।
बाद में संपर्क करने पर उपभोक्ता से दस हजार रूपये रिश्वत की मांग की गई। जिसे पूरा नहीं करने के कारण बिना पूर्व सूचना के अवैधानिक तरीके से एकतरफा कार्रवाई करते हुए इसका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया। इससे चाय की पौधे सिंचाई की अभाव में प्रतिकूल असर पड़ रहा है। जबकि कंजूमर नंम्बर आरएस/आईएएस/ 1580 है और हालामाला मौजा स्थित चाय बगान में वर्ष 2005 को कनेक्शन दिया गया था।

ज्ञातव्य हो कि जहां बिहार सरकार किशनगंज जिले में चाय की खेती को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है वहां विद्युत अधिकारियों द्वारा चाय किसान के विरूद्ध किया गया आचरण घोर निंदनीय है। वैसे किशनगंज जिला सूखाग्रस्त घोषित किया गया है एवं किसानों को सिंचाई हेतु हर संभव सहायता प्रदान करने की सरकार की नीति है। इस संबंध में विद्युत कार्यपालक की अनुपस्थिति में विद्युत सहायक अभियंता से इस बाबत जानना चाहा तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

Thursday, November 5, 2009

केन्द्र-राज्य का संयुक्त टी प्लांट नही चला

सात वर्षो की लम्बी अवधि बीत जाने के बाद भी सरकारी क्षेत्र में पोठिया प्रखंड के कालीदास किस्मत पंचायत में लगभग दस एकड़ क्षेत्र में केन्द्र एवं राज्य सरकार की सहायता से निर्मित टी प्रोसेसिंग प्लांट को बचाने का तीन विकल्प है जिसमें पहला है कि इसके लिए प्रबंधक तकनीशियन कर्मचारी बहाल हो। दूसरा विकल्प है इसे लीज पर दे दिया जाय और अंतिम विकल्प है इसे बेच दिया जाय। खरीदने वाले भी 15 करोड़ तक कीमत देने के लिए तैयार हैं। यह जानकारी प्रशासनिक सूत्रों ने दी। जानकारी के मुताबिक सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन गुजर बसर करने वालों को वांछित कल्याण, सैकड़ों मजदूरों, किसानों व रोजगार की व्यवस्था के लिए दस करोड़ की लागत से टी प्रोसेसिंग प्लांट तैयार कराया था। सन 2002 से इस प्रोसेसिंग प्लांट के लिए कार्रवाई प्रारंभ हुई थी। 75 प्रतिशत केन्द्र एवं 25 प्रतिशत राज्य के शेयर से कुल 15 करोड़ की यह योजना थी। जिसमें लगभग दस करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ था जिससे टी प्रोसेसिंग प्लांट 2004 से बनना प्रारंभ हुआ। उस समय किशनगंज के जिलाधिकारी के. सेन्थिल कुमार थे। प्लांट बनकर वर्षो से तैयार है। राज्य के दो- दो प्रधान सचिव एस.एम. राजू एवं अनूप मुखर्जी भी इसका अवलोकन कर चुके हैं। अनूप मुखर्जी सम्प्रति मुख्य सचिव हैं, फिर भी बात चिट्ठियों तक सीमित है, जिसका ऊपर उत्तर नहीं भेजा जाता ।

मदरसा में एक वर्ष से खिचड़ी योजना कई माह से बंद

स्थानीय प्रखंड के लौचा पंचायत स्थित मदरासा तबलीकु इस्लाम संख्या 504 में बीते एक वर्ष से मध्याह्न भोजन बंद है। मदरसा के एक कमरे में पन्द्रह क्विंटल चावल यूं ही बेकार पड़ा है। ओस्तनियां तक की पढ़ाई हेतु मदरसे में करीब दो सौ पांच बच्चे नामांकित हैं परंतु बुधवार को मात्र चालीस पचास बच्चे ही उपस्थित थे । यह जानकारी बुधवार को मदरसा प्रांगण में मदरसा प्रबंध समिति के सचिव तहसीब आलम ने दी।

उन्होंने बताया कि मदरसा में पठन-पाठन की कमी, भवनों का अ‌र्द्ध निर्माण सहित अन्य समस्याएं भी मौजूद हैं। सहायक शिक्षक जाबेद अनवर , मुर्जीबुर्रहमान, युसुफ रजा व नूर आलम व सचिव तहसीब आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि पन्द्रह क्विंटल आवंटित चावल मदरसा के कक्ष में रखा हुआ है। जबकि जनवरी 09 में नौ हजार व मई में दस हजार रुपये की राशि की निकासी हेतु बतौर सचिव हस्ताक्षर भी किया हूं। परंतु राशि के उठाव के बावजूद खिचड़ी योजना का लाभ से मदरसे के बच्चे वंचित है।

मुस्कान स्वास्थ्य ने आयोजित किया नि:शुल्क जांच शिविर

स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरंडा में बुधवार को मुस्कान परियोजना के सौजन्य से तीन दिवसीय नि:शुक स्वास्थ्य जांच शिविर का का शुभारंभ किया गया जिसमें प्रथम दिन करीब साढ़े तीन सौ रोगियों का नि:शुक जांच ऐलोपैथिक व होमियापैथिक चिकित्सा के द्वारा किया गया। जांच हेतु चिकित्सा पदाधिकारी बहादुरगंज डा। अरुण प्रकाश गुप्ता व हेमियोपैथ चिकित्सक डा। मकसूद आलम मौजूद थे। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन जिला परियोजना समन्वयक दीनानाथ पांडेय ने किया। शिविर में मुस्कान परियोजना के जिला संयोजक शाहनवाज गाजी ने जानकारी दी कि किशनगंज जिले में परियोजना के लिए बहादुरगंज प्रखंड का चयन किया गया है।

मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में जनसंख्या नियंत्रण, तम्बाकू सेवन संबंधी रोग, यौन संबंधी रोग, स्तनपान आदि बीमारियों के संदर्भ में ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ रोगियों का नि:शुक जांच करना है। समन्वयक श्री पांडेय ने बताया कि एक ओर मलेरिया, डेगूं, कालाजार, कुष्ठ, फाइलेरिया जैसी बीमारी के चपेट में हैं तो दूसरी ओर एड्स जैसी भयावह बीमारी भी गांवों में फैलने लगी है जिस कारण बचाव जरूरी है। शिविर में सअनि राजेन्द्र झा, विनोद राय, मुस्कान कार्यकर्ता, युगेश्वर विश्वास, राजेश झा, विनोद राय, सुधीर झा, बबलू भगत, गोपाल अग्रवाल, सीताराम महतो व अन्य ने सहयोग किया।

दो दिवसीय कृषि मेला से किसान होगे लाभान्वित : डीएम

बिहार की कृषि मंत्री डा।रेणु देवी कुशवाहा 12 नवम्बर को किशनगंज के स्टेडियम में आयोजित हो रहे दो दिवसीय कृषि मेला का उद्घाटन करेंगी। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद 04 नवम्बर को अपने कार्यालय कक्ष में कृषि, मत्स्य, पशुपालन, सहकारिता पदाधिकारियों एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ मेला के भव्य आयोजन पर विचार विमर्श करने एवं तदनुसार निर्देश देने के बाद जागरण से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी संबंध पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वे कृषि उत्पादन सह कृषि मेला के सफल आयोजन हेतु हर संभव प्रयास करें जिससे जिले के किसान लाभान्वित हो सकें।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस कृषि मे से जिले के किसान लाभान्वित होंगे। मेला में ही उन्हें अनुदानित दर पर बीज, पोषक तत्व, कीटनाशक दवा, कृषि यंत्रादि उपलब्ध होंगे। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी सह निदेशक आत्मा, संतलाल प्रसाद साह ने बताया कि कृषि मेला में ही किसानों को स्वायल हेल्थ कार्ड दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी की भी उपस्थिति रही। उन्हें आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेले के सफल आयोजन हेतु युद्धस्तर पर तैयारी जारी है।

Wednesday, November 4, 2009

भंट्ठा मालिक पर मजदूरी हड़पने का आरोप

ये लोग प्रखंड क्षेत्र दिघलबैंक के सतकुंआ गांव में स्थित टाटा भट्ठा पर काम करते थे। ईट भट्ठा मालिक इन मजदूरों का 64,563 रुपए मजदूरी रोक रखा है । यह जानकारी हिन्द खेत मजदूर यूनियन के महामंत्री अलीमुद्दीन अंसारी ने दी। वे एक नवम्बर को मजदूरों के साथ जागरण कार्यालय में आकर अप्रैल 2009 में उप श्रमायुक्त कार्यालय पूर्णिया में इस बाबत ज्ञापन सौंपने और आज तक कोई कार्रवाई नही होने की जानकारी दे रहे थे। इसी समय किशनगंज प्रखंड अन्तर्गत सागवन बाड़ी गांव के मजदूर मो. रफीक ,तजमुल हक, जहांगीर आलम, फिरोज अख्तर, मो. महमूद कालू, पैरुल हक, हजरल अली, अब्दुस समद और मो साईबुर ने बताया कि वे लोग दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत स्थित टाटा ईट भंट्ठा में काम कर रहे थे। अप्रैल 2009 तक 23 मजदूरों का 64,563 रुपए ईद भट्ठा मालिक मो. दिलशाद ने रोक लिया और बार-बार मांग करने पर भी भुगतान नही किए। इससे पहले हिन्द खेत मजदूर के प्रदेश महामंत्री श्री अंसारी ने बताया कि सभी 23 मजदूरों की तरफ से उप श्रमायुक्त पूर्णिया को ज्ञापन सौंप कर मजदूरी भुगतान कराने की मांग अप्रैल 2009 में की गई थी जिसका कोई असर ईट भट्ठा मालिक पर नही पड़ा है और न ही कोई अधिकारी मजदूरों से सच्चाई जानने के लिये आज तक पूछताछ की। इधर ईट भट्ठा मालिक श्री दिलशाद के सूत्रों ने जानकारी दी कि मजदूरों द्वारा उन्हें ब्लैक मेल किया जा रहा है, किसी मजदूर की मजदूरी नही रोकी गई है।

मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना व प्रशिक्षण का आयोजन

स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना अंतर्गत उन्नत गेहूं का आधार बीज किसानों को देकर प्रशिक्षित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड उपप्रमुख अयाज अहमद उर्फ मुन्ना ने की। प्रारंभ में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने उपस्थित किसानों को खेत की मिट्टी की नमी व उसके जांच से होने वाले लाभ की जानकारी दी। साथ ही गेहूं की बोआई से लेकर भंडारण तक की जानकारी भी दी । उन्होंने बताया कि प्रखंड के प्रत्येक राजस्व ग्राम के दो चयनित किसानों के बीच उन्नत गेहूं बीज के बीस किलो का पैकेट दो सौ पचपन रुपये के सरकारी दर पर उपलब्ध कराया जाना है। चयनित किसान वितरित बीजों से गेहूं का बीज उत्पादन करेंगे। इस दौरान पौधा संरक्षण पदाधिकारी सुनील कुमार ने समेकित कीट प्रबंधक के विषय में कृषकों को जानकारी दी। प्रखंड के चयनित दो सौ बारह किसानों में से दर्जनों किसानों ने मौके पर गेहूं बीज प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान मदन मोहन साह, मधू सिंह, दिनकर जी, अमीनउद्दीन, अंजार आलम, समिति रिजवान आलम, मुखिया नईमउद्दीन, मुखिया कांतिलाल दास, पूर्व मुखिया अबसार आलम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावे कृषक गोविन्द लाल, नुरुल इस्लाम, शकील, इकबाल सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।

विधानसभा चुनाव की जिला प्रशासन ने शुरू की तैयारी

जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के आलोक में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य 05 नवम्बर से प्रारंभ हो जायेगा, इस बार जिन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी जा रही है, वे पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे तथा इसे सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी मतदाता को शिकायत करने का कोई मौका नहीं मिले। यह जानकारी दी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने। श्री अहमद 03 नवम्बर को समाहरणायल परिसर में आयोजित मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं से बात करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में प्रमुख पदाधिकारी के साथ साथ जदयू , राजद, कांग्रेस, भाजपा समेत प्रमुख दलों के नेता उपस्थित थे। उन्होंने अपने विचारों से भी डीएम को अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के लिए जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग अलग पदाधिकारी तैनात किये गये हैं। किशनगंज विधानसभा क्षेत्र का भार अनुमंडल पदाधिकारी रामनारायण सिंह, कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक व्यासमूनि प्रधान, ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नव प्रतिनियुक्त कार्यपालक दंडाधिकारी अभिनव भाष्कर एवं बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाए गए हैं डीसीएलआर डी।के। सविता।

Tuesday, November 3, 2009

किसान की उन्नति से होगी देश की तरक्की : प्रमुख

किसान की उन्नति के बगैर देश की तरक्की की बात बेमानी है। ये बात प्रखंड प्रमुख सह जदयू नेता कमरूल होदा ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित मुख्यमंत्री बीज वितरण समारोह में कही। इस मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह ने किसानों को गेहूं की खेती की तरकीब पर विशद्ता से प्रकाश डालते हुए कहा कि गेहूं की बुआई का उपयुक्त समय 15 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक है और अच्छे उत्पादन के लिए हल्की अथवा दोमट मिट्टी जिसका पी.एच.मान 6.5 हो, सर्वोत्तम होता है। उन्होने बीजोपचार के बारे में बताया कि इसके दो विधि है जैविक और रासायनिक। साथ पोषक एवं प्रबंधन के संदर्भ में उन्होंने बताया कि मिट्टी में सूक्ष्म पोषक तत्वों तथा जिंक अथवा बोरान की कमी हो तो खेत में जिंक सल्फेट हेप्टाइड्रेटेड दस किग्रा प्रति एकड़ डाले। साथ उन्होंने कहा कि गेहूं फसल में अच्छी पैदावार के लिए समय पर सिंचाई आवश्यक है। इस शिविर में 74 राजस्व ग्राम के 100 किसानों के बीच बीज का वितरण किया गया। जबकि 48 किसान शिविर में नहीं आ सके। इस मौके पर सांख्यिकी पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद, प्रसार पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के अलावे सैकड़ों किसान मौजूद थे।

जिले में राशन आपूर्ति व्यवस्था व्यवस्थित होगी : एसडीओ

राशन आपूर्ति व्यवस्था में सुधार एवं कूपन पर दिए जा रहे राशन संबंधी शिकायतों की नियमित रूप से होगी समीक्षा, दोषी होंगे दंडित जिसके लिए आपूर्ति विभाग के पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। वे निर्धारित प्रखंडों में नियमित रूप से साप्ताहिक बैठक करेंगे, शिकायतों को सुनेंगे एवं अपना प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को देंगे। प्राप्त प्रतिवेदनों के आधार पर होगी कार्रवाई। यह जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी रामेश्वर सिंह ने दी। श्री सिंह 02 नवम्बर को अनुमंडलीय श्रवण समिति की बैठक करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आपूर्ति विभाग से संबंधित अब सारी शिकायतों का निपटारा मौके पर उपस्थित मार्केटिंग पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी ही कर देंगे जिनका समाधान उनके स्तर से नहीं हो सकेगा। उनका समाधान वे स्वयं करेंगे।

श्री सिंह ने बताया कि किशनगंज प्रखंड में ऐसी साप्ताहिक बैठक वृहस्तपतिवार को होगी जिसमें उपस्थित रहेंगे मंडल जी, टेढ़ागाछ प्रखंड में समीक्षा करेंगे चौबे जी, पोठिया में समीक्षात्मक बैठक करेंगे जिला आपूर्ति पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, ठाकुरगंज प्रखंड प्रत्येक सोमवार को समीक्षात्मक बैठक करेंगे मंडल जी एवं दिघलबैंक में मंडल जी। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में जदयू के जिलाध्यक्ष बुलंद अख्तर हाशमी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इसहाक आलम, राजद के जिलाध्यक्ष इस्लामुद्दीन बागी एवं देवेन यादव, कई जिला पार्षद, किशनगंज प्रखंड के प्रमुख कमरुल होदा एवं टेढ़ागासछ प्रखंड के इम्तियाज आलम।

बीए-बीेएससी शिक्षकों के वेतनमान निर्धारित करने की प्रक्रिया शुरू

माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में प्रधान सचिव मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा दिये गये परिपेक्ष्य में जिला शिक्षा अधीक्षक रबीन्द्र शर्मा ने दो अक्टूबर को प्रधानाध्यापक एवं प्रखंड शिक्षा प्रसाद पदाधिकारी के साथ एक बैठक की और जानकारी दी कि अब तक बीए-बीएससी योग्यताधारी शिक्षकों में से सिर्फ 453 शिक्षकों के द्वारा ही वेतनमान निर्धारित करने के लिए आवेदन प्रपत्र समर्पित किया गया है। इससे पहले उन्होंने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय में सरकार के निर्णय के विरूद्ध वाद के चलते लगभग 15 वर्ष बाद वेतनमान निर्धारित किया जा रहा है।

उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि इस बावत अभी भी 150 शिक्षकों के द्वारा आवेदन समर्पित नहीं किया गया है। जिला शिक्षा अधीक्षक श्री शर्मा ने ऐसे शिक्षकों को 10 अक्टूबर तक आवेदन प्रपत्र प्रा.शि. पदाधिकारी कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया और कहा कि ऐसा नही करने पर शिक्षकों को चिन्हित कर इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। आज की बैठक में जिन लोगों की उपस्थिति रही उनमें मुख्य रूप से डीडीओ अब्दुल कादिर किशनगंज, प्रदीप कुमार सिन्हा, विष्णुदेव शर्मा, अब्दुल क्यूम, धीरनारायण सिंह, अशफाक आलम, विनायक त्रिपाठी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बहादुरगंज, प्रवीण कुमार, प्रधान लिपिक विमल किशेर आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे।