Thursday, November 12, 2009

प्रत्येक माह दो बार लगेगा शिविर व होगा इंदिरा आवास का वितरण

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के टाउन हाल में पंचायत समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख चंदना सिन्हा ने की, जबकि बैठक में पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ प्रहलाद लाल भी उपस्थित थे। भारी गहमा-गहमी के बीच संपन्न बैठक में करीब दस प्रस्ताव पारित किये गये। इस संबंध में प्रखंड प्रमुख श्रीमति सिन्हा ने जानकारी दी कि प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में प्रत्येक माह के पन्द्रह व तीस तारीख को शिविर लगाकर इंदिरा आवास का पासबुक लाभुकों के बीच वितरण करने का प्रस्ताव मुख्य है।

इसके अलावे प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में तीन वर्ष से अधिक समय से जमे हुए पंचायत सेवकों के तबादले का प्रस्ताव लिया गया है। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों के पोषाहार वितरण पंजी पर मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के बारे में सम्पुष्टि का भी प्रस्ताव शामिल है। बारहवीं वित्त आयोग की शेष बची राशि से चापाकल क्रय कर वितरण किये जाने का प्रस्ताव भी लिया गया। बैठक में उपप्रमुख अयाज अहमद, सपन सिन्हा, अमल प्रसाद उर्फ भोला , दयामन बसाक, असदरेज, जमशेद आलम, अख्तरी बेगम, असमत अंजूम, रिजवान आलम, फरहमान आलम, मुखिया तौफीक आलम, अंजीला बेगम, रुस्तम अली, जमील अख्तर, नईमउद्दीन, सिफिक आलम सहित विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment