Thursday, April 30, 2009

राजद कार्यालय में छापा, मिला कुछ नहीं

चुनाव आयोग के तल्ख निर्देश पर किशनगंज संसदीय सीट से चुनाव लड़ रह केन्द्रीय राज्यमंत्री व राजद प्रत्याशी तस्लीमउद्दीन के प्रधान कार्यालय पर छापामारी की गई। हालांकि छापामारी में जिला प्रशासन को कुछ भी हाथ नहीं लगा, अनुमंडल पदाधिकारी खुरशीद आलम और एसडीपीओ कामिनी बाला को खाली हाथ ही लौटना पड़ा। इधर छापामारी से कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया। वहीं जिला राजद के कार्यकारी अध्यक्ष उस्मान गनी ने बताया कि जिला प्रशासन जदयू के एजेड के रूप में कार्य कर रही है। राजद समर्थकों में भय पैदा करने को ले चुनाव के एक दिन पहले जिला प्रशासन द्वारा छापामारी की। हालांकि जनता इनका माकूल जवाब देगी।


मिली जानकारी के अनुसार संध्या पांच बजे खगड़ा स्टेडियम के समीप स्थित राजद के प्रधान कार्यालय पर सघन छापामारी की गई। जिला प्रशासन को कुछ भी सफलता हाथ नहीं लगी। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी खुरशीद आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधान पर छापेमारी की गई। जिला प्रशासन फ्री एंड फेयर चुनाव कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि छापेमारी असामाजिक तत्वों के जमावड़े, पैसे द्वारा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिशों के खिलाफ है।

उन्होंने बताया कि इस छापेमारी में राजद कार्यालय से कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है। बरहाल जिला प्रशासन की कार्रवाई से प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है। देखना यह है कि चुनाव के दिन यह कार्रवाई कितनी कारगर साबित होती है। अभियान में टाउन थानाध्यक्ष प्रताप सिंह, कनीय अवर निरीक्षक भोला सिंह सहित दर्जनों सेप के जवान शामिल थे।

सेक्टर मैजिस्ट्रेट माइक्रो आवजार्वर सभी निर्भीक होकर काम करे : डीएम

पुलिस बल के सभी पदाधिकारी सेक्टर मैजिस्ट्रेट, पोलिंग मैजिस्ट्रेट, माइक्रो आवजार्बर निर्भिक होकर काम करे, जिससे किशनगंज संसदीय क्षेत्र में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो सके। जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक राम नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से यह निर्देश दिया है सभी दंडाधिकारियों एवं आवजार्बरों को। उन्हे अपने-अपने गति गंतव्य पर विदा करने के पूर्व वे उन्हे निर्देशित कर रहे थे।

उन्होंने उन्हे बताया कि उनकी सुरक्षा हेतु जोनल मैजिस्ट्रेट क्षेत्र में घूमते ही रहेंगे । साथ ही जिला प्रशासन कंट्रोल रूम में स्ट्राइकिंग फोर्स तैनात रहेगी। उन्होंने माइक्रो आबजार्बरों एवं कैमरा मैनों को भी उनके उत्तर दायित्वों से अवगत कराया तथा उन्हे बताया कि निर्वाचन आयोग की पैनी निगाह सभी के कार्यकलापों पर रहेगी । जिनसे भी कोई चूक होगी अथवा जिनके द्वारा शांति भंग होगी, उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।

आवांछनीय तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर : डीएम

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान के दिन अवांछनीय तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर। उन पर कड़ी नजर रखने के लिए एक सौ माइक्रो आवर्जबर सक्रिय बने रहेगे। 110 डिजिटल कैमरा एवं 10 वीडियो कैमरा से अवांछनीय तत्वों, अपराधियों प्रत्याशियों पर होती रहेगी। निगरानी से कोई भी नहीं बचेगा, जो पकड़ में आयेगा उसके खिलाफ भादवि की धारा 151 के तहत होगी कार्रवाई। संयुक्त रूप से यह बताया जिला निर्वाची पदाधिकारी फेराक अहमद एवं आरक्षी अधीक्षक रामनारायण सिंह ने।
वे 28 अप्रैल को पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 19 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। लालू प्रसाद यादव के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उस संबंध में अनुसंधान कार्रवाई जार रही है। उन्होंने बताया कि पारा मिलीट्री फोर्स की कंपनियों पहुंच गई है।
150 भवनों में जो संवेदनशील एवं अति संवेदननशील मतदान केन्द्र स्थित है, उन पर पारा मिलीट्री फोर्स की तैनाती होगी। शेष मतदाता केन्द्रों पर आरक्षी बल के साथ होमगार्ड के जवान भी तैनात रहेगे। उन्होंने बताया कि के पास पर्याप्त संख्या में पुलिस बल है। उन्होंने बताया कि वज्रगृह की सुरक्षा की जिम्मेवारी सी।आर।पी।एफ को सौंपी गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि समय पर अपने दिन प्रतिदिन के चुनावी खर्च का ब्योरा नहीं देने वाले छह प्रत्याशियों जिनमें राजद के मो. तसलीम उद्दीन एवं जदयू के सैयद महमूद अशरफ है, के विरूद्ध भी अपेक्षित कार्रवाई की गई है।

Wednesday, April 29, 2009

जदयू नेता के घर पर छापा, चार लाख रूपये जब्त, गिरफ्तार

उम्मीदवारों द्वारा चुनाव में नोट व वोट के खेल के नाजायज कोशिशों पर पानी फेरने के लिए मंगलवार को एसडीओ के नेतृत्व में भाजपा के वरिष्ठ नेता के आवास में छापामारी की। इस छापामारी में तीन लाख 90 हजार 270 रूपये व 38 पीस भाजपा के झंडे जब्त किया और भाजपा नेता त्रिलोक चन्द्र जैन व रोकड़पाल सीताराम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। जिसे कुछ ही घंटों में थाने से ही बेल पर छोड़ दिया। एसडीओ खुर्शीद आलम इसे रूटीन छापेमारी बता रहे है। इधर श्री जैन ने बताया कि उन्हे नाहक परेशान व बदनाम करने के लिए विरोधियों द्वारा यह साजिश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार एसडीओ के नेतृत्व में भारी संख्या में सुरक्षा बल के साथ श्री जैन के आवास पर आ धमके और सीधे गद्दी के बगल में एक कमरे में जा घुसे जहां तिजोरी के ऊपर व बाहर भारी मात्रा में बिखरा पड़ा था। प्रशासन की मानें तो पैसे से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिशों के खिलाफ थी। छापामारी दल में अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी कामिनी बाला, पुलिस निरीक्षक पारस नाथ सिंह, टाउन थानाध्यक्ष प्रताप सिंह सहित दर्जनों पुलिस बल शामिल थे।

चुनाव में सत्ता से जुड़े नेताओं को सिखा सकते हैं सबक,आज भी जारी है पलायन

चुनाव के महासमर में किशनगंज लोकसभा के नेताओं का भविष्य आधे से अधिक बेरोजगार तय करेंगे। वोटरों का एक बड़ा हिस्सा यदि एकमत हुए तो बेरोजगारी और पलायन की पीड़ा सत्ता से जुड़े नेताओं के लिए सीख हो जाएगी। प्रखंडवार नजर डालने पर डगुरुआ में एक लाख 12हजार दो 38, बायसी में एक लाख 19 हजार एक सौ 32,ं वैसा में एक लाख पांच हजार पांच सौ तीस, अमौर में एक लाख 53 हजार,छह सौ 86, कोचाधामन में एक लाख 56 हजार 28, किशनगंज में एक लाख 30 हजार पांच सौ दो, पोठिया में एक लाख 28 हजार नौ सौ 42, ठाकुरगंज में एक 48 हजार दो सौ 65, दिघलबैंक में एक लाख दो सौ 96 ,बहादुरगंज में एक लाख 42 हजार 99, टेढ़ागाछ में 71 हजार 94 लोग बेरोजगार है।

सनद रहे कि चुनाव के इस मौसम में बेरोजगार तबका लोकसभा क्षेत्र से लगातार पलायन कर रहा है। किशनगंज रेलवे के सुपरवाइजर डी।के.उपाध्याय ने बताया कि गत वर्ष मार्च -अप्रैल में जितने टिकटों की बिक्री हुई थी,उसमें कमी नही आयी है।

वर्ष 2008 में 68 लाख लाख 78 हजार नौ सौ 89 रुपए की बिक्री हुई थी, अप्रैल में 65 लाख 92 हजार तीन सौ 44रुपए की बिक्री हुई थी,वहीं 2009 में एक मार्च से 20 मार्च तक 78 लाख तथा एक अप्रैल से 19 अप्रैल तक 75 लाख रुपए के टिकटों की बिक्री हुई है,जो दर्शाता है कि किशनगंज से पलयान करने वालों की संख्या यथावत है।

विधायक पर थानाध्यक्ष ने दर्ज कराई हत्या के प्रयास की प्राथमिकी

सोमवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहागाड़ा हाट में थानाध्यक्ष गर्वनडांगा पर वाहनों से अवैध वसूली का आरोप लगाकर दो घंटे तक पुलिस की जीप में बंधक बनाने और पीटने के प्रकरण में विधायक बहादुरगंज तौसीफ आलम सहित अन्य 26 पर हत्या का प्रयास की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। घटना का भुक्तभोगी थानाध्यक्ष गर्वनडांगा मनु प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कराई हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी संख्या 41/09 में हत्या का षड्यंत्र व हत्या करने का प्रयास सहित भारतीय दंड विधान की धारा 147, 148, 149, 307, 323, 353, 504, 188, 341,342 व 120 बी का अपराध दर्ज किया गया है।

जिसमें विधायक तीन भाई मुखिया तौफीक ,तनवीर, तहजीव केअलावा निजी सहायक डा।अनवार, निजी गार्ड पियासू, भरतलाल सिंह ,मोलवी काजी आरिफ, कैलाश भगत, सोनू, संजय, मौलवी उस्मान, भवेष सिंह, डा।शाहजंहा, रिजवान, महताब, हसनैन, जहांगीर, सोएब आलम, मकतूब, बासीक , हाफीज मनसूर, भोला अग्रवाल आदि सहित 27 लोगों को नामजद किया गया है।

इसके अलावा प्राथमिकी में बताया गया है की कि सोमवार को घटना के समय एसजडीपीओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर बंधक से मुक्त कराकर जान बचाई। इसके पहले सभी नामजद अभियुक्त थानाध्यक्ष के गले और चेहरे पर लगातार प्रहार कर रहे थे।

Tuesday, April 28, 2009

जंगल राज के लिए कांग्रेस भी जिम्मेदार: मोदी

यदि बिहार में पिछले 15 वर्षो तक जंगल राज रहा तो इसके लिए कांग्रेस भी जिम्मेवार। यह बात बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जदयू प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ के पक्ष में चुरली मैदान में सोमवार को आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ उपद्रवियों द्वारा घूम घूम कर यह प्रचार किया जा रहा है कि यहां के भाजपा कार्यकर्ता महमूद अशरफ के साथ नहीं है।
इसी गलत फहमी को दूर करने उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष इस बात का खुलासा कर रहे हैं कि हमारे उम्मीदवार सैयद महमूद अशरफ है और हमें उनके पक्ष में खुलकर मतदान करना है। उन्होंने आचार संहिता का पूरा ध्यान रखते हुए पर्दे के पीछे से राजवंशियों के आरक्षण की भी बात कह डाली। प्रदेश के नीतीश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि लालू यादव ने विद्यार्थियों को कलम में स्याही के बदले लाठी में तेल पिलाना सिखाया। वहीं नीतीश सरकार ने शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए विद्यालय भ्रमण के निर्माण के साथ दो लाख शिक्षकों की बहाली करवाई।
उन्होंने कहा कि यदि जदयू प्रत्याशी महमूद अशरफ जीतते है तो लालकृष्ण आडवाणी प्रधानमंत्री होंगे , और गरीबों को दो रुपये प्रति किलो चावल एवं गेहूं उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने पूर्व भाजपा विधायक सिकन्दर सिंह जो निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़े है उन्हे तस्लीम समर्थित उम्मीदवार की संज्ञा दी एवं मतदाताओं को अपना मत सिर्फ और सिर्फ अशरफ के पक्ष में मतदान करने की अपील किये।
इस महती जनसभा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राधामोहन सिंह, स्थानीय जदयू विधायक गोपाल अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता त्रिलोकचंद जैन, देवेन्द्र सिंह, देवकी यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण दूबे, जिला महामंत्री राजबल्लभ यादव, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा दीपक श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष व्यवसायी संघ ज्योति कुमार, सोनू आदि ने भी संबोधित किया।

आक्रोशित भीड़ ने की थानाध्यक्ष की पिटाई,बनाया बंधक

सोमवार को बहादुरगंज थाना क्षेत्र के लोहागाड़ा चौक पर विधायक तौशीफ आलम के नेतृत्व में आक्रोशित भीड़ ने अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए गंधर्वडांगा थानाध्यक्ष मनु प्रसाद को उनकी जीप में दो घंटे तक बंधक बनाए रखा और मारा-पीटा । एसडीपीओ के समझाने के बाद भीड़ शान्ति हुई। थानाध्यक्ष के चेहरे व सिर घायल हैं। प्राथमिकी प्रकिया जारी है। विधायक तौशीफ आलम ने कहा कि थानाध्यक्ष को बंधक बनाए जाने की खबर मिलते ही वे मौके पर पहुंचे लेकिन भीड़ ने उनकी एक नही सुनी।
जानकारी के मुताबिक बंधक बनाए जाने की जानकारी मिलते ही अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी कामिनी बाला, बहादुरगंज थानाध्यक्ष बी।एन.पाठक वैदिक दल-बल के साथ घटना पर स्थल पहुंचे,जहां भीड़ पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद एवं अवैध वसूली बंद करो के नारा लगा रही थी। एसडीपीओ श्रीमती बाला ने भीड़ को समझाकर थानाध्यक्ष को मुक्त कराई । मौके पर आक्रोशित भीड़ कांग्रेसी विधायक तौसीफ आलम की मौजूदगी में थानाध्यक्ष को उनके जीप घेरे खड़ी थी और निलंबन की मांग कर रही थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि थानाध्यक्ष द्वारा मुख्यपथ पर अवैध वसूली की शिकायत लौहागाड़ा स्थित आवास पर ं विधायक तौसीफ आलम से कुछ लोग जाकर किए।
इस पर विधायक ने अपने आदमी को भेजकर थानाध्यक्ष को बुलवाए। लोहागाड़ा चौक पर पहुंचने पर थानाध्यक्ष श्री मनु को भीड़ ने घेर लिया । इसी बीच विधायक श्री आलम भी वहां आ गए,लोकिन भीड़ उनकी एक न सुनी । इसी घटना के संबंध में बहादुगंज थाने में संलिप्त सभी दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। पुलिस के अनुसार विधायक समर्थकों ने ही दरोगा को मारा-पीटा और दो घंटे तक बंधक बनाए रखा।

चुनावी हलचल से कोई लगाव नहीं, चिंता है फकत रोटी की

आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर किशनगंज संसदीय क्षेत्र के टेढ़ागाछ प्रखंड के मतदाताओं में कोई खास उमंग नहीं है। यहां के गरीब किसान एवं मजदूर रोजगार के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। पेट की जुगाड़ में उन्हें उम्मीदवारों व कार्यकर्ताओं की चमचमाती गाड़ी में कोई दिलचस्पी नहीं है। बैठक या आम सभा में अब पहली जैसी भीड़ कहां। दाल रोटी की समस्या मुंह बाये खड़ी है, बच्चे गरीबी के कारण शिक्षा और भोजन से महरुम हैें। कौन उम्मीदवार किस पार्टी से खड़ा है,इससे भी मतलब नहीं है।

अब्दुल जलील, तस्लीमुद्दीन्र नइमोद्दीन, करुणा प्रसाद दास, विजय सिंह आदि किसानों ने जागरण को बताया कि हमलोगों की तकदीर झूठे वादों और खोखली योजनाओं से बदलने वाली नहीं है। हमें क्या मतलब है किसी पार्टी से टिकट मिला या नहीं। जागरण के सवाल पर कि कहा कि आप यहां के नागरिक हैं, अच्छी सरकार बनाना आपका दायित्व है।

तब उनलोगों ने कहा कि जो भी नेता आज तक जीत कर गये विकास तो अलग बात है दर्शन दुबारा नहीं किया। दबे मन से कहा सरकार बनाने के लिए वोट जरूर देंगे, 30 अप्रैल को देखा जायेगा। अभी तो अपने और अपने परिवारों के पेट की चिंता है। यहां के मजदूरों ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को छलावा बताया,कहा कि मजदूरी करें आज और पैसा के लिए बैंकों का चक्कर लगायें यह संभव है।

Monday, April 27, 2009

अपनी माटी और देश से है मुझे बेपनाह मोहब्बत :असरारुल

बहादुरगंज मुख्य बाजार में शनिवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी मौलाना असरारुल हक ने कहा कि अपनी माटी व देश से उनको विशेष मोहब्बत है। मोहब्बत का ही कमाल है कि कई दफे चुनाव हारने के बाद भी आज वहीं हिम्मत व जज्बा हमारे सभी लोगों के भीतर है। धरातल पर परिणाम भी सामने है कि छोटी- बड़ी हर एक चुनावी सभा में समर्थकों की भीड़ हुजूम की भांति उमड़ पड़ती है। यही भीड़ मेरी हिम्मत व हौसला को बुंलदगी प्रदान करती है।

उन्होंने आगामी 30 तारीख को क्षेत्र के हरवर्ग के लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में एकजुटता के साथ वोट डालने की अपील किया और कहा कि बौखलाएं विपक्षी कांग्रेसी नेता को अपना बेटा कहकर समाज को गुमराह कर रहे है,आप लोग उन्हे अवश्य इसका उत्तर मुझे मतदान करके दें । मौलाना असरारुल ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के हाथ छाप की क्षेत्र में गुंज मची हुई है।

विरोधी हैरानगी में है एवं रोज नये नय तिकड़म रच रहे है। परंतु इन सबसे कुछ बिगड़ने वाला नहीं। उन्होंने कहा कि इस जंग में कुछ लोग धन बल का जमकर सहारा लेने पर तुले है। युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वक्त आ गया है ऐसे किसी भी नापाक इरादा रखने वाले लोगों को सबक सिखाने से हरगिज बाज नहीं आयें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हुए विकास कार्य केन्द्र की यूपीए सरकार के बदौलत ही संभव हो पाया है। जिसके चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह है।

विकास कार्य के लिए क्षेत्र की जनता कांग्रेस आलाकमान का शुक्र गुजार है। काग्रेस प्रत्याशी मौलाना हक ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि अतित से लेकर आजतक यह क्षेत्र हिन्दू मुस्लिम एकता व भाईचारगी को मिसाल के रूप में जाना जाता रहा है। भावना स्वर की दूरियां एवं तहजीब को भी सहजतापूर्वक समझा जा सकता है कि आज भी यहां के लोग जाति, मजहब से ऊपर उठकर एक दूसरे को रिश्ते की तर्ज पर मामू, चाचा, खालू, नाना कहकर ही संबोधित करते है।

इस दिली लगाव को कोई दूर नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग मेरी धर्म निरपेक्षता को लेकर छींटकशीं करते है, जो समझ से परे है। उन्होंने कहा कि वक्त आने दो, इंसानियत व भाईचारगी का और सुन्दर मिसाल पेश कर क्षेत्र को समृद्ध व मजबूत बनाऊंगा। शिक्षा व तालिम के क्षेत्र में समृद्धि के खातिर क्षेत्र में अधिकाधिक स्कूल, कालेज व टेक्नोलोजी संस्थान खोलवाया जाएगा।

तब छींटाकशी करने वालों की बोलती खुद व खुद ही बंद हो जाएगी। सभा को कांग्रेस जिलाध्यक्ष इसहाक आलम, खलीकुर जामा चौधरी, इंतखाब आलम उर्फ बबलू , माधव मोदी, मुफ्ती अतहर जावेद, अयूब कासमी, अंजार सिद्दिकी, प्रमुख इम्तियाज, अतिकुर रहमान मदन मोहन साहा, जिला पार्षद तंजीम, ललित कुमार, मुखिया पिंटू चौधरी, नगर पार्षद एहतशाम, जिला पार्षद मो. कमरुज्जमां, जन्नती बेगम, मानिक इकबाल, मसूद आलम सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

केन्द्रीय मंत्री ने किया कांग्रेस कार्यालय पर हमला,प्राथमिकी

कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत हल्दीखोड़ा में स्थित कांग्रेस पार्टी के ग्राम पंचायत कार्यालय पर केन्द्रीय राज्यमंत्री सह राजद प्रत्याशी तस्लीम उद्दीन ने 25 अपैल की रात को स्वयं अपने आदमियों के साथ रुपए बांटने गए और कांग्रेस समर्थकों द्वारा उसके बाद मुर्दाबाद का नारा लगाने पर वे उन पर हमला बोलकर आतंकित किया और बाद में अपने आदमियों से ही अपनी गाड़ी का शीशा तोड़कर कांग्रेस समर्थकों पर कोचाधामन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई ।

यह जानकारी कांग्रेस प्रत्याशी मो।असरारुल हक के चुनाव अभिकर्ता फैयाज आलम ने कोचाधामन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद रविवार को कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष एम।इसहाक आलम ने पत्रकारों को दी और कहा कि केन्द्रीय राज्य मंत्री के पद पर आसीन रहते हुए श्री तस्लीम ने झूठी प्राथमिकी दर्ज कराकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डराने का काम किया है,जिससे हम मैदान छोड़कर भाग जाएं। उन्होंने कहा कि हम लोग महात्मा गांधी के बताएं रास्ते पर चलते हुए चटकना खा लेंगे लेकिन जीत दर्ज करेंगे।

श्री इसहाक ने कहा कि जिन लोगों पर प्राथमिकी केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तस्लीम ने दर्ज कराई है,उन लोगों की छवि पर आज तक कोई धब्बा नही लगा है, कांग्रेस कार्यालय पर हमला के समय जो लोग उनके साथ थे,उनकी छवि जग जाहिर है। इससे पहले कोचाधामन थाना में कांग्रेस समर्थक कार्यकर्ता, मुखिया और पार्षद पर प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद श्री तस्लीम ने एक मुखिया के मोबाइल नम्बर से जानकारी दी कि वे चुनाव प्रचार करके 25 अप्रैल की रात को लौट रहे थे,तभी कांग्रेस समर्थक लोग हमला बोलकर जिस वाहन से वे चल रहे थे,उसका शीशा उन लोगों तोड़ दिया।

केन्द्रीय मंत्री सहित कई पर प्राथमिकी दर्ज

केन्द्रीय राज्य मंत्री सह राजद प्रत्याशी पर अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस कार्यालय में जाकर कार्यकर्ताओं को प्रलोभन देने व मारपीट तथा छिनतई की प्राथमिकी कोचाधामन थाना में दायर किया गया है। जिसमें कांग्रेस समर्थक इंतखाब आलम बबलू ने केन्द्रीय मंत्री तसलीम उद्दीन व मुजाहिद मास्टर के अलावा राजद के दर्जनों कार्यकर्ताओं के खिलाफ कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं को प्रलोभन देने, मारपीट व छिनतई का मामला दर्ज किया गया है।

थाना कांड संख्या 70/09 धारा 147, 149, 447, 341, 323, 379,427, 506, 171 बी भादवि के तहत सूचक पूर्व जिला पार्षद इंतखाब आलम बबलू ने वाद-आवेदन मे लिखा है कि कांग्रेस कार्यालय आकर केन्द्रीय मंत्री व राजद प्रत्याशी हमारे कायकर्ताओं को अपने तरफ करने के लिए पैसा का प्रलोभन दे रहे थे। कार्यकर्ताओं द्वारा इसका विरोध करने पर मंत्री व समर्थकों ने मारपीट की जिसमें साहेब आलम घायल हो गया है।

इसी दौरान एक कार्यकर्ता का जबरन घड़ी भी छीन लिया। हालांकि पुलिस राजद खेमे से किसी की गिरफ्तारी समाचार प्रेषण तक नहीं हुई है। उधर घटना की गंभीरता देखते हुए अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी कामिनी बाला ने मौके पर पहुंच कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया है।

चालीस महीने के विकास की मजदूरी अशरफ को आपका वोट : नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू प्रत्याशी महमूद अशरफ के पक्ष में उच्च विद्यालय पोठिया में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 40 महीना के शासनकाल में प्रदेश का जो सर्वागीण विकास हुआ है उसकी मजदूरी उन्हे दें। वे जनता पर हुकुमत नहीं बल्कि उनकी खिदमत करना चाहते

गर्मी व तेज धूप में अपने मुख्यमंत्री को सुनने आयी अपनी प्यारी जनता को संबोधित करते हुए श्री कुमार विरोधियों पर बरसते हुए कहा कि यह चुनाव बतबनवा बनामं कमासुतवा के बीच लड़ाई है। वे बात बनाने में नहीं काम करने में विश्वास करते है। अपने शासनकाल में विकास की खूबियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य का चौतरफा विकास हुआ है। आज प्रदेश की छवि बदली है। पहले जहां बिहार हत्या, लूट व अपहरण के लिए जाना जाता था, वही बिहार अब अमन चैन के लिए जाना जाने लगा है।

बिहार के 9 करोड़ लोगों को बाहर वाले अब बड़ी इज्जात की निगाह से देखते है। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे कामों की भी चर्चा की। इसमें 8064 कब्रिस्तानों की घेराबंदी व अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ दस सूत्री कार्यक्रम प्रमुख रहा। उन्होंने स्विस बैंक में 25 लाख से 75 लाख करोड़ रुपये होने का जिक्र करते हुए कहा कि जिन लुटेरे नेताओं का पैसा वहां जमा है उसकी जांच कर उसका भंडाफोड़ किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र में एनडीए की सरकार बनने पर कानून बनाकर यह पैसा विदेशों से यहां लाया जाएगा और उसे देश के विकास में खर्च किया जाएगा। इस मौके पर जद यू प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ,विधायक गोपाल अग्रवाल,भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डा.दिलीप जायसवाल,वरीय भाजपा नेता त्रिलोकचंद जैन,पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण दूबे,प्रखंड आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

वाहनों की धड़ पकड़ चरम पर, यात्री परेशान

तीसरे चरण में 30 अप्रैल को सम्पन्न होने वाले मतदान कार्य के लिए वाहनों की धड़पकड़ चरम पर है। वाहनों की हो रही धर पकड़ से छोटे छोटे वाहनों से यात्रा कर रहे यात्रियों की परेशानियां भी चरम पर है। उन्हें अपना लक्ष्य पर पहुंचना है, वाहन उपलब्ध नहीं है। वहीं जिस वाहन से वे जा रहे हैं,उसे भी रोक लिया जा रहा है।
चिलचिलाती धूप में वाहन रोकने से सबसे अधिक परेशान नन्हें-मुन्ने बच्चों को साथ यात्रा कर रही महिलाएं हैं। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मतदान कार्य के लिए पर्याप्त संख्या में वाहनों की आवश्यकता है उसके लिए धर पकड़ आवश्यक है। तीस अप्रैल को ही निकटवर्ती पश्चिम बंगाल क्षेत्र में संपन्न होने वाले मतदान के कारण पश्चिम बंगाल क्षेत्र में भी वाहनों की धर पकड़ चरम पर है।
जिला प्रशासन के सूत्र से मिली सूचना के अनुसार पहले वाहनों की जो कमी होती थी उसकी पूर्ति पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी, इस्लामपुर क्षेत्र से पूरी हो जाती थी लेकिन इस बार यह संभव नहीं है। प्रशासन का मानना है कि वाहनों की धर पकड़ यदि नहीं हुई तो मतदान कार्य प्रभावित होगा।

अशरफ की जीत को ले पूरी भाजपा एकजुट

हम सभी भाजपा अध्यक्ष एक साथ है और राजग के जदयू प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी एकजुटता के साथ चुनावी समर में कूद चुके है। हम सब साथ-साथ है का जयघोष करते हुए भाजपा के दस प्रखंड अध्यक्षों ने एक स्वर से जदयू प्रत्याशी श्री अशरफ को जीताने का संकल्प दुहराया। धोबीपट्टी स्थित भाजपा के जिला चुनाव कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में जदयू के प्रखंड अध्यक्षों ने कहा कि कुछ लोग बिचौलिया बनकर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम मतदाताओं को दिग्भ्रमित कर रहे हैं जिन्हे क्षेत्र की जनता बखूबी पहचानती है।
प्रखंड अध्यक्षों ने कहा कि जब नीतीश व मोदी जी आडवाणी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एक-एक सीट की महत्ता को समझकर पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रहे है तो हमें भी गठबंधन धर्म का अक्षरश: पालन करते हुए जदयू प्रत्याशी श्री अशरफ को जीताकर अपने नैतिक धर्म का परिचय देना होगा। भाजपा के कुछ स्वार्थी नेता व मंच मोर्चा द्वारा अलग राग अलापने को पार्टी हित में अनुचित ठहराते हुए पोठिया प्रखंड अध्यक्ष संजय उपाध्याय ने ऐसे नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।
श्री उपाध्याय ने कहा कि पूरी राजग एकजुट है और हर हाल में राजग प्रत्याशी श्री अशरफ की जीत होगी। किशनगंज नगर अध्यक्ष गौतम पोद्दार ने कहा कि भाजपा के कुछ कार्यकर्ता लोगों को बरगला रहे है जिसे कतई बर्दास्त नहीं किया जायेगा। बहादुरगंज नगर भाजपा अध्यक्ष वरुण सिंह ने कहा कि भाजपा के सारे प्रखंड अध्यक्ष, जिला कार्यकारिणी व मंच मोर्चा के अध्यक्ष पूरी एकजुटता के साथ गठबंधन के साथ है। भाजपा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पवन सेन ने कहा कि आडवाणी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एक-एक सीट की महत्ता को ध्यान में रखते हुए हमें निजी स्वार्थ को त्यागकर देशहित में राजग प्रत्याशी महमूद अशरफ को जीताना होगा यही समय की पुकार है।
प्रेस कांफ्रेंस में किशनगंज नगर अध्यक्ष गौतम पोद्दार, पोठिया प्रखंड अध्यक्ष संजय पोद्दार, ठाकुरगंज नगर अध्यक्ष नरेश साह, प्रखंड अध्यक्ष अजय सिन्हा, बहादुरगंज नगर अध्यक्ष वरुण सिंह, प्रखंड अध्यक्ष ललितेश्वर प्रसाद सिंह, कोचाधामन प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, दिघलबैंक प्रखंड अध्यक्ष माधव पूर्वे, टेढ़ागाछ प्रखंड अध्यक्ष हरिहर दास, किशनगंज प्रखंड अध्यक्ष मुकेश महतो के अलावे भाजपा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पवन सेन व जिला मंत्री लखन किस्कु मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Wednesday, April 22, 2009

लोकसभा क्षेत्र में महिलाएं करेंगी हार जीत का फैंसला

लोकसभा चुनाव 2009 में हारजीत का निर्णय 35 प्रतिशत महिलाएं करेंगी जिनके पति प्रदेश में है। इस तबके से वर्ष 2004 में संपन्न लोकसभा चुनाव मे ंएक लाख 29 हजार आठ सौ 84 महिलाएं थी। उस समय कुल तीन लाख 71 हजार 99 महिलाएं मतदान में भाग ली, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या छह लाख आठ हजार नौ सौ 66 था।

लोकसभा चुनाव 2009 में कुल महिला मतदाताओं की संख्या पांच लाख 61 हजार चार सौ 29 है जिसमें से घर और बाहर का कार्य पति के प्रदेश चले जाने कारण महिलाएं संभाल रही हैं,जिनकी संख्या लगभग 35 प्रतिशत है। इसके अलावा परिसीमन का भी प्रभाव उम्मीदवारों पर पडे़गा। जोकीहाट राजद का गढ़ माना जाता था,जो अररिया लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा बन गया है।

लोकसभा चुनाव 2004 में वहां से केन्द्रीय राज्यमंत्री तस्लीम उद्ीन को जोकी हाट से 83 हजार चार सौ 13 मत मिले थे। इस वोट की क्षतिपूर्ति श्री तस्लीम को बायसी विधानसभा क्षेत्र से करनी होगी। इसी प्रकार सिकटी विधानसभा भी परिसीमन के बाद अररिया में चला गया है। यहां से केन्द्रीय मंत्री तस्लीम को 58 हजार सात सौ 79 मत मिले थे। इसकी भी क्षतिपूर्ति श्री तस्लीम को टेढ़ागाछ प्रखंड जो उस समय सिकटी का हिस्सा था,के अलावा अन्य क्षेत्र से करना पडे़गा । राजग गटबंधन को जोकीहाट विधानसभा से 27 हजार सात सौ 18 मत मिला था। सिकटी से 72 हजार पांच सौ 81 मत जिसकी क्षतिपूर्ति बायसी और टेढ़ागाछ प्रखंड से राजग को करना होगा।

वहीं कांगेस पार्टी के प्रत्यशी श्री असरारुल हक का परिसीमन से विशेष क्षति नही हुई है। राजग और राजद को थोड़ी से राहत गत लोकसभा चुनाव के कुल मतदाताओं में से लगभग 96 हजार मतदाता कम होने से मिलेगी। 2004 में कुल मतदाताओं की संख्या 12 हजार 78 हजार चार सौ 33 थी वहीं 2009 में 11लाख 85 हजार सात सौ 18 हो गई है।

चुनाव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे : एसपी

आरक्षी अधीक्षक राम नारायण सिंह ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि मतदाता बेखौफ होकर वोट डाल सकें । श्री सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने को ले 1137 पुलिस पदाधिकारियों एवं 7024 सुरक्षा बलों की आवश्यकता है। जिसमें छह कंपनी अ‌र्द्धसैनिक बल किशनगंज पहुंच गया है और अन्य चार जिलों बक्सर, समस्तीपुर, शिवहर और शेखपुरा से पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल पहुंचने वाला है। किसी भी बूथ को होमगार्ड जवान के भरोसे नहीं छोड़ा जाएगा । बूथों पर सीमा सुरक्षा बल, सीआईएसएफ एवं सीआरपी के जवान तैनात रहेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गैरजमानती वारंट के लंबित मामलों में सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चत की जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि अवैध शराब बिक्री केन्द्रों के साथ-साथ वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। दो महीने के अंदर 18 शराब के अवैध कारोबारियों को जेल भेजा गया और भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब भी जब्त किया गया है।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि समीक्षात्मक बैठक में सोमवार को सभी थानाध्यक्षों को इस बात का भी निर्देश दिया गया कि वे अपने थाना क्षेत्र के उन अपराधियों के बारे में खुफिया जानकारी इकट्ठा करें और जो अपराधी जमानत पर हैं। उनकी गतिविधियां पर नजर रखें।

इसके अलावे उन्होंने मतदान के दौरान किसी भी हालत में मतदाताओं को डराया या धमकाया नहीं जाए, इस बात की व्यवस्था सुनिश्चित करने की सख्त हिदायद भी दी है। श्री सिंह ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर एक्शन प्लान भी बनाया गया है ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके।

यार नहीं होगा यार के होगा विश्वासघात की आशंका

स्थानीय विधानसभा क्षेत्र में कानाफूंसी चल रही है कि जदयू किसे गठबंधन के तहत भाजपा का सौ फीसदी समर्थन मिलना चाहिए वैसा न तो हो रहा है और ना ही अंत तक होगा। क्यों इसके कई उत्तर हैं। दूसरी बात जदयू को अभी भी इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है जिसके लिए ठोस कार्यकर्ता का कुछ हद तक अभाव भी है।
अन्य पार्टियों से नाराज कार्यकर्ता से इनका काम चल रहा है जो पता नहीं अंत समय में कहां रहेंगे। जबकि कांग्रेस के मौलाना असरारुल हक के साथ फिलहाल कांग्रेसी जी जान से जुटे तो जरूर हैं लेकिन इसमें से कई का संबंध तस्लीमुद्दीन से काफी मधुर रहा है। यह मधुरता कांग्रेस प्रत्याशी के लिए खतरा का कारण अंत समय में बन सकता है।

आदर्श आचार संहिता, दिख रहे अलग-अलग रंग

किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से सौ किमी लगी रायगंज लोकसभा क्षेत्र में स्थान स्थान पर झंडा बैनर और पोस्टर चुनाव पर्व नजदीक आने का संदेश मतदाताओं को दे रहा है। वहीं किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में पार्टी मुख्यालय को छोड़कर कहीं भी झंडा बैनर नहीं दिख रहा है। इसे लेकर पार्टी उम्मीदवार और कार्यकर्ता पुराने दिनों को याद कर रहे हैं। जब घर घर झंडा बैनर और पोस्टर लगे रहते थे। चारों तरफ उत्सव जैसा माहौल होता था।
एक पार्टी उम्मीदवार ने इसपर कहा कि आदर्श चुनाव संहिता के नाम पर बैनर पोस्टर घरों पर लगाकर प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यदि ऐसा नहीं होता तो महापर्व लोकसभा चुनाव का उत्सव गांव-गांव और गली-गली दिखाई पड़ता। रायगंज लोकसभा क्षेत्र के पांजीपाड़ा-इस्लामपुर से लेकर कानकी-दालकोला तक झंडा बैनर नेशनल हाईवे पर दिख रहा है।

Tuesday, April 21, 2009

युवा मतदाता करेंगे हार-जीत का फैंसला

स्थानीय लोकसभा सीट पर 18 से 19 वर्ष के बीच के 11हजार तीन सौ 32 युवा मतदाता पहली बार इवीएम की बटन दबाकर वोट डालेंगे। यह तबका 29 वर्ष तक के दो लाख छह हजार सात सौ 85 मतदाताओं के साथ मिलकर किसी भी प्रत्याशी के भाग्य का फैसला लिख देने की कूबत रखता है,लेकिन राजनीति के चाणक्य उन्हें ऐसा करने दें तब। इस तबके को राजवंशी-वाद, बनवासी-वाद ,आदिवासी-वाद, देवबंदी-वाद, बरेली-वाद में बांटने का राजनीतिक खेल खेला जा रहा है।

गांव से जुड़े लोगों का कहना है कि 18 से 29 तक के अधिकांश मतदाता इस खेल से बेखबर समय प्रदेश में हैं। लोकसभा क्षेत्र में कुल वोट 11 लाख 85 हाजर सात सौ 35 है। जिसमें राजवंशियों का मत उम्मीदवारों के थोक वोटबैंक को भी एक तरफ करवट लेकर प्रभावित कर सकता है। इसकी काट के लिए बेहतरीन फील्ड सजाई गई है। चौका और छक्का रोकने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर वोटकटवा चर्चा मेंआ गए हैं। ऐसे प्रत्याशी सिर्फ राजवंशियों के इलाके में घूमकर वोट मांग रहे हैं। उनका लक्ष्य है कि यह तबका गोलबंद होकर किसी एक प्रत्याशी के पाले में नही जाए। परंपरागत रूप से यह वोट भाजपा को मिलता रहा है। इस बार भाजपा यहां पर जदयू को सहयोग कर रही है।

बनवासी और आदिवासी भी भाजपा के समर्थक रहे हैं। इस वोट को भी राजग प्रत्याशी के पाले में जाने से रोकने के लिए राजनीति के चाणक्य अपनी चालें बिछा दी हैं। इसी प्रकार सुरजापुरी-वाद को देवबंदी-वाद और बरेली- वाद की हवा देकर भथुरा बनाने का खेल दिग्गज उम्मीदवार खेल रहे हैं,जिसका प्रभाव युवा मतदाताओं पर भी पड़ेगा।

लोकसभा चुनाव सिर पर, नहीं रुका पलायन

ध्यान दें इन आंकड़ों पर । मार्च 09 में एक मार्च से लेकर बीस मार्च तक जहां 78 लाख सात सौ सड़सठ रुपये के टिकटों की बिक्री हुई थी वहीं अप्रैल में एक अप्रैल से 19 अप्रैल तक के बीच में 75 लाख 39 हजार पांच सौ अठासी रुपये के टिकटों की बिक्री हुई है। एक दिन में औसतन 4 लाख रुपये के टिकटों की बिक्री होती है।

किशनगंज से रेल के माध्यम से बाहर जाने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है, निरंतर वृद्धि जारी है तदनुसार रेलवे के राजस्व में भी क्रम क्रम में वृद्धि जारी है। यह चौंकाने वाली जानकारी चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर डी।के।उपाध्याय ने दी। इस जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव जैसे महापर्व के अवसर पर भी इस सीमांचल के लोगों में मतदान करने अथवा इस महापर्व से जुड़े रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उनकी दिलचस्पी है रोजगार से जुड़े रहने में जिससे अपना भी पेट भरता है तथा परिवार के सदस्यों का लालन पालन होता है।

दिल्ली की ओर जा रहे बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के शम्सुद्दीन नामक व्यक्ति से जब इस संवाददाता ने महापर्व के अवसर पर दिल्ली जाने के संबंध में पूछा तो उसने साफ बताया बाबू पेट का प्रश्न सबसे बड़ा प्रश्न है वोट से पेट नहीं चलता है। पेट चलता है रोजगार से। रोजगार करने जा रहा हूं दिल्ली।

मतदाता सूची नेट पर उपलब्ध,किशनगंज बना पहला जिला

मतदाता सूची नेट पर उपलब्ध कराने वाला बिहार का पहला जिला हो गया है किशनगंज। इस आशय की जानकारी सोमवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने जागरण को एक विशेष भेंट में दी। समारणालय परिसर में स्थित एनआईसी के कंप्यूटर कक्ष में भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक आर।बी. चंदवदन एवं आमोद कुमार की उपस्थिति में जिला निर्वाची पदाधिकारी ने जिले के विधानसभावार सूची का शुभारंभ किया और सभी बूथों का क्रमवार मतदाता सूची का अवलोकन भी किया।

इसी क्रम उन्होंने अपना नाम नेट के माध्यम से मतदाता सूची में देखा। इस मौके पर प्रेक्षक द्वय ने कहा कि मतदाता अब अपना नाम, केन्द्र का नाम व संख्या जैसी सूचनाओं को नेट पर देख सकते है। इस हाईटेक युग में अब मतदाताओं को मतदाता सूची के लिए कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

Monday, April 20, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: अप्रैल 20

सुरजापुरी विकास मोर्चा के समर्थन से बदला चुनावी फि... - किशनगंज लोकसभा चुनाव में सुरजापुरियों को अपने पक्ष में गोलबंद करने के विभिन्न दलों के कवायद को उस समय करारा झटका लगा जब सुरजापुरी विकास मोर्चा के अध्यक्ष,फिल्म निर्माता व उत्तर बंग फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष राजनीति के मंझे खिलाड़ी ताराचंद धानुका ने काफी गहन विचार- विमर्श व अपने सिपहसलारों से कई घंटे बन्द कमरे में गुप्त मंत्रणा के बाद विकास व सुरजापुरियों के मान-सम्मान के लिए सुरजापुरी जद यू प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ को समर्थन देने की घोषणा कर दी।


निर्भय होकर मतदान करेंगे लोकसभा के मतदाता - सभी लोग इस बार निर्भय होकर मतदान करेंगे और कोई भी बस्ती नहीं घेरी जाएगी। चुनाव आयोग इस आश्वासन और तैयारी की जानकारी जदयू प्रत्याशी महमूद अशरफ और कांग्रेस प्रत्याशी मो।असरारुल हक मतदाताओं को दे रहे हैं।


निर्दलीय प्रत्याशी सिकंदर पर आचार संहिता का मामला ... - निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व विधायक सिकंदर सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन को लेकर पोठिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज हुई है। मामला 16 अप्रैल के उस घटना से जुड़ा हुआ है जब गौरीहाट के समीप एक बोलोरो गाड़ी के ठोकर से बच्ची घायल हो गई थी ।


समर्थकों के हुजूम के साथ प्रत्याशियों ने साधा जनसं... - रविवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी ने रोड शो व कार्यक्रम के जरिए मतदाताओं से संपर्क किया एवं उनसे पक्ष में मतदान की अपील किये। कांग्रेस प्रत्याशी मौलाना असरारुल हक व विधायक जलील मस्तान के नेतृत्व में सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार कार्यकर्ताओं ने विशाल रोड शो का आयोजन किया।


हर हाल में करूंगा क्षेत्र का विकास: अशरफ - आपने यदि सेवा का मौका दिया और हम आपके विश्वास पर खरा नहीं उतरे तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारा पहला व अंतिम लक्ष्य होगा। मैं हर हाल में क्षेत्र का विकास करूंगा।

सुरजापुरी विकास मोर्चा के समर्थन से बदला चुनावी फिजां

किशनगंज लोकसभा चुनाव में सुरजापुरियों को अपने पक्ष में गोलबंद करने के विभिन्न दलों के कवायद को उस समय करारा झटका लगा जब सुरजापुरी विकास मोर्चा के अध्यक्ष,फिल्म निर्माता व उत्तर बंग फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष राजनीति के मंझे खिलाड़ी ताराचंद धानुका ने काफी गहन विचार- विमर्श व अपने सिपहसलारों से कई घंटे बन्द कमरे में गुप्त मंत्रणा के बाद विकास व सुरजापुरियों के मान-सम्मान के लिए सुरजापुरी जद यू प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ को समर्थन देने की घोषणा कर दी।
यहां ज्ञातव्य है कि गत दिनों जदयू विधायक गोपाल अग्रवाल ने विकास पुरूष नीतीश कुमार के विकास माडल को सामने प्रस्तुत कर क्षेत्र की बहुसंख्य समाज के हित में सुविमो सुप्रीमो से जद यू को समर्थन देने का आग्रह किया था। इस मौके पर बायसी के विधायक रूकनुद्दीन व जद यू प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ भी मौजूद थे।
विधायक श्री अग्रवाल के आग्रह के बाद फिर शुरू हुआ बंद कमरे में कई घंटों तक मंत्रणाओं का दौर और इस निर्णायक बेला में विधायक समेत जद यू प्रत्याशी को भी मंत्रणा से दूर रखकर काफी तर्क-वितर्क के बाद जद यू को समर्थन देने की सुप्रीमो ने घोषणा की। सुविमो सुप्रीमो ताराचंद धानुका ने बताया कि वे लंबे समय से न केवल सुरजापुरियों के हक-हुकूक की लड़ाई लड़ते रहे है अपितु उनके दु:ख-सुखमें भी समान सहभागी रहे है और यही कारण है कि सुरजापुरियों ने उन्हे अपने दिल में बसाया है। इतना ही नहीं उन्होंने सुरजापुर का इतिहास बनाने व सुरजापुरी को राष्ट्रीय क्षितिज पर लाने के लिए काय आपन काय पर फिल्म भी बनायी। आज सुरजापुरी का मतलब काय आपन काय पर से है।
उन्होंने कहा कि वे सुरजापुरियों के मान-सम्मान व विकास को सर्वोपरि मानते हुए जद यू को समर्थन देने का निर्णय लिये है ताकि वोट के ठेकेदारों की दुकानदारी बंद हो सके। श्री धानुका ने प्रश्न किया कि आखिर चुनाव के समय ही जाति व बिरादरी की डुगडुगी क्यों बजती है । बिरादरी की बात करने वाले नेता सालों भर उनकी खोज-खबर नहीं लेते है और चुनाव के वक्त बरसाती मेढक की तरह टर्र- टर्र करने चले आते हैं ।

निर्भय होकर मतदान करेंगे लोकसभा के मतदाता

सभी लोग इस बार निर्भय होकर मतदान करेंगे और कोई भी बस्ती नहीं घेरी जाएगी। चुनाव आयोग इस आश्वासन और तैयारी की जानकारी जदयू प्रत्याशी महमूद अशरफ और कांग्रेस प्रत्याशी मो।असरारुल हक मतदाताओं को दे रहे हैं। वहीं निर्दल प्रत्याशी विश्वनाथ केजरीवाल लोगों को 1991 का चुनाव याद दिलाते हुए कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बाद मतगणना तिथि 20 दिन बढ़ा दी गई थी जिसके कारण एक लाख वोट इधर-उधर की आशंका उन्होंने जताई थी।

इस आशय का वाद उन्होंने उस समय बतौर भाजपा प्रत्याशी उच्च न्यायालय में दायर किया था। इससे पहले ग्रामीण मतदाताओं ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र के 1,227 बूथों पर कांग्रेस और राजग गठबंधन ने जो संगठन खड़ा किया है,वे लोग आश्वासन दे रहे कि इस बार बूथ लूटने वाली की नहीं चलेगी। जो लोग गांव के गांव को कब्जा करके मतदाताओं को उनके घरों से नहीं निकलने देते थे,उनकी इस बार नही चलेगी। इस संबंध में जदयू प्रत्याशी श्री सैयद महमूद अशरफ ने बताया कि बूथ लूटना लोकतंत्र की हत्या है। नीतीश के शासन काल में आतंक और लूट का राज्य समाप्त हुआ है। जिससे कार्यकर्ताओं का मनोबल उंचा हुआ है और वे मतदाताओं को इसी मनोबल के आधार पर आश्वस्त कर रहे हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी के बूथ मैनेजर सह जिला अध्यक्ष मो. इसहाक आलम ने कहा कि इससे पहले आम मतदाता और कार्यकर्ता बूथ लूटने या गांव वासियों को घर से बाहर नहीं आने देने वालों का विरोध नहीं कर पाते थे और न ही इस प्रकार की कोई शिकायत ही ऐसे मतदाता दर्ज कराते थे। इस बार कांग्रेस के कार्यकर्ता बूथ लूटने वालों को खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे और स्वयं इस पर निगरानी रंखेंगे।

निर्दलीय प्रत्याशी सिकंदर पर आचार संहिता का मामला दर्ज

निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व विधायक सिकंदर सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन को लेकर पोठिया थाना में एक प्राथमिकी दर्ज हुई है। मामला 16 अप्रैल के उस घटना से जुड़ा हुआ है जब गौरीहाट के समीप एक बोलोरो गाड़ी के ठोकर से बच्ची घायल हो गई थी । लोगों ने उस गाड़ी पकड़कर रखा था। थानाध्यक्ष एस। एन. चौधरी को इसकी सूचना

जब पहुंचे तो देखा कि बगैर नम्बर की इस गाड़ी पर प्रचार हेतु लाउडस्पीकर लगा था और चुनाव प्रचार किया जा रहा था। लाउड स्पीकर से प्रचार करने संबंधी अनुमंडलाधिकारी का अनुमति पत्र मौजूद नहीं था। फलस्वरूप थाना कांड संख्या 64/09 धारा 188 बिहार यूज एण्ड डिस्पले आफ लाउडस्पीकर एक्ट के तहत श्री सिंह के साथ साथ बोलेरो ड्राइवर मो। रुस्तम किशनगंज लाइन निवासी के विरुद्ध स्वयं थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज की।

इससे पूर्व गौरीहाट के पांच वर्षीया बसन्ती कुमारी को गाड़ी से ठोकर लगी इसकी प्राथमिकी लड़की के पिता राजमोहन दास ने कांड संख्या 63/09 धारा 279 तथा 337 के तहत दर्ज कराते हुए गाड़ी के ड्राइवर को अभियुक्त बनाया है।

समर्थकों के हुजूम के साथ प्रत्याशियों ने साधा जनसंपर्क

रविवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशी ने रोड शो व कार्यक्रम के जरिए मतदाताओं से संपर्क किया एवं उनसे पक्ष में मतदान की अपील किये। कांग्रेस प्रत्याशी मौलाना असरारुल हक व विधायक जलील मस्तान के नेतृत्व में सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार कार्यकर्ताओं ने विशाल रोड शो का आयोजन किया। कांग्रेस प्रत्याशी मौलाना व विधायक श्री मस्तान खुद मोटरसाइकिल में सवार होकर आगे आगे थे।

वहीं पीछे से कार्यकर्ताओं का हुजूम राह चलते लोगों से हाथ उठाकर अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। रोड शो बहादुरगंज मुख्य मार्ग होते हुए लोहागाड़ा व ठाकुरगंज की तरफ प्रस्थान कर गये। उधर राजद प्रत्याशी मो। तस्लीमुद्दीन ने भी वोटरों व समर्थकों से भेटं करते हुए स्थानीय कालेज चौक तक आये। जहां उन्होंने एनजीओ कर्मी बीमा अभिकर्ताओं के समूह को संबोधित किया एवं कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर सिर्फ विकास कार्यो का आकलन कर राजद के पक्ष में मतदान करें।

विधायक अख्तरूल ईमान ने भी दूरदराज से आये अभिकर्ताओं को संबोधित किया। इसके अलावे निर्दलीय प्रत्याशी विश्वनाथ केजरीवाल ने भी रविवार को कोचाधामन, महादेवदिघी व बिशनपुर हाट आदि जगहों का सघन दौरा किया एवं राजनीतिक समीकरण के बीच पक्ष में मतदान करने की अपील की।

हर हाल में करूंगा क्षेत्र का विकास: अशरफ

आपने यदि सेवा का मौका दिया और हम आपके विश्वास पर खरा नहीं उतरे तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारा पहला व अंतिम लक्ष्य होगा। मैं हर हाल में क्षेत्र का विकास करूंगा। शनिवार को बहादुरगंज प्रखंड के गांगी हाट, दरनियां, बनगामा, कटहल बाड़ी, परण्डा व बीबीगंज में राजग गठबंधन प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ ने अपने जनसंपर्क अभियान में विकास के नाम पर लोगों से वोट मांगा।
जदयू प्रत्याशी श्री अशरफ अपने काफिले व समर्थकों के हुजूम संग क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न हाट बाजारों व चौक चौराहों का सघन दौरा कर जनसमूह को यह भरोसा दिलाया कि नीतीश जी आपके दुख-सुख के साथी है और वे क्षेत्र में शांति, भाईचारगी व समृद्धि के लिए कृत संकल्पित भी है। इन हालातों में जदयू के पक्ष में मतदान कर नीतीश जी के अटल इरादे को और बुलंदी प्रदान करे।
उन्होंने कहा कि नीतीश जी के बताये राह व उन्हीं के तर्ज पर हम भी आपके सुख-दुख में सहभागी बनकर विकास कार्यो को लेकर आपके कंधे से कंधे मिलाकर साथ चलेंगे। बहादुरगंज के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान के क्रम में उमड़े जन सैलाब से मिले प्यार व स्नेह से श्री अशरफ व उनके समर्थक गदगद थे।
जगह-जगह लोगों की जुवां पर नीतीश जी के विकास व सुशासन की ही चर्चा थी। इस जनसम्पर्क अभियान में उनके साथ में प्रो। जमील अख्तर, फिरोज अंजूम, शाहेब आलम, सपन सिन्हा, संजय चौधरी, नगर पार्षद राजीव मंडल, मुसफिक आलम, पवन सिन्हा, मुजफ्फर हुसैन सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।

Thursday, April 16, 2009

कांग्रेस ने पुराने साथी को उतार दी राजग-राजद को चुनौती

किशनगंज लोकसभा सीट पर राजद और राजग के बीच कांग्रेस ने अपने एक पुराने साथी मो।असरारूल हक को उतारकर मतदाताओं को सोचने के लिए विवश कर दिया है। सीटिंग सांसद सह राजद प्रत्याशी तस्लीमउद्दीन, राजग की तरफ से जदयू प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ में एक सप्ताह पहले तक माना जा रहा सीधा मुकाबला अब दूर की कौड़ी है।

वोट पर ध्यान दें तो बहादुरगंज विधानसभा के कुल 216 बूथों पर 97 हजार तीन सौ मतदाता, ठाकुरगंज विधानसभा के कुल 207 बूथों पर दो लाख पांच सौ 75 मतदाता, किशनगंज विधानसभा के कुल बूथ 213 पर दो लाख बारह हजार सात सौ 66मतदाता, कोचाधामन विधानसभा के कुल बूथ 169 पर एक लाख 70 हजार आठ सौ 31 मतदाता, अमौर विधानसभा के 223 बूथों पर दो लाख नौ हजार एक सौ 195 वोटर व बायसी विधानसभा के कुल बूथ 199 पर एक लाख 89 हजार आठ सौ एक मतदाता तीन अप्रैल को अपना वोट डालकर संसद सदस्य का चुनाव करेगे। सनद रहे है कि 15 वीं लोकसभा सदस्य के चुनाव में कुल दलीय प्रत्याशी सहित 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

वोट मांगते समय राजद प्रत्याशी श्री तस्लीम लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य और क्षेत्र में रहकर लगातार सेवा करने का कार्य गिना रहे है। जदयू प्रत्याशी श्री अशरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्य को गिना रहे है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी श्री हक लोकसभा क्षेत्र में संपन्न कार्य को कांग्रेस की उपलब्धि बताते हुए अपने व्यक्तित्व का आधार पर मतदाताओं से वोट मांग रहे है।

मैं नीतीश का दूत हूं, विकास करूंगा: अशरफ

मैं नीतीश का दूत हूं, विकास करूंगा। मैं एनडीए का प्रत्याशी हूं आप हमें भारी मतों से विजयी बनाकर विकास पुरूष नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत बनायें। टेढ़ागाछ को सीधा करना जरूरी है। लौचा नदी में पुल बनाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मैं यहां विकास की गंगा बहाऊंगा। मैं वायदा नहीं करता,काम पर विश्वास करता हूं। उपरोक्त बातें वैशाखी नववर्ष के मौके पर वेणुगढ़ मेला के पास आयोजित महती जनसभा को संबोधित करते हुए जद यू प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ ने कही। इस मौके पर राजग द्वारा आयोजित सभा में जन सैलाब उमड़ पड़ा।

सभा को संबोधित करते हुए श्री अशरफ ने नीतीश के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए विकास की अविरल धारा बहाने का संकल्प लिया। सभा की अध्यक्षता भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष हरिहर दास ने की। जद यू के प्रान्तीय नेता राकेश कुमार ने कहा कि आज चहुंओर विकास की गंगा बह रही है और यदि हम अपने क्षेत्र में भी विकास की गंगा व सुशासन लाना चाहते है तो हमें एनडीए उम्मीदवार अशरफ साहब को भारी मतों से जीताना होगा। अशरफ साहब की जीत विकास की जीत होगी।

सभा में भाजपा नेता हरिहर दास,प्रो।जमील अख्तर व अकबर अली ने नीतीश कुमार को विकास पुरूष की संज्ञा देते हुए क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए एनडीए उम्मीदवार अशरफ साहब को जीतीने की अपील की। इस मौके पर जुनैद आलम,रामदेव ठाकुर,हरिओम सिंह,सरबर आलम,संतलाल मंडल,खलील अहमद,डा। गुलाम वारिस,अशोक साह,मुस्फीक आलम आदि सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।

मेला में आमलोगों से आशीर्वाद व दुआ लेते हुए श्री अशरफ बाबा के मंदिर में मत्था टेके और आशीर्वाद लिये। वे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ मटियारी हाट,फारावाड़ी,टेड़ागाछ मुख्यालय, फुलवड़िया हाट, रामपुर चौक,झाला, कमाती आदि क्षेत्रों में जन सम्पर्क अभियान चलाकर लोगों से एक बार उन्हे सेवा करने का मौका देने की अपील की।

धोबीभीठ्ठा गांव के छह से वोटर नहीं डालेंगे वोट

धोबीभीट्ठा गांव के लगभग 600 मतदाता नहीं करेगे मतदान। ग्रामीणों ने मंगलवार को चौपाल में यह निर्णय लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत, पुलिया, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं इंदिरा आवास की तरफ आजतक किसी भी जनप्रतिनिधि ने उनके इलाके में नहीं दिया। गांव के सत्येन्द्र राय, नित्यानंद गणेश, देवानंद गणेश एवं महेशलाल बताते हैं कि धोबीभीट्ठा गांव प्रखंड के चुरली एवं दल्लेगांव पंचायत में पड़ता है। इसके बावजूद धोबीभीट्ठा गनगई टोला एवं धोबीभींट्ठा कुरमीटोला को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर आजादी के बाद से आजतक एक टोकरी भी मिट्टी नहीं डाली गई है।

गांव के देवलाल गणेश एवं मैनुद्दीन मुखिया के घर के सामने बरसात के दिनों जांघ भर पानी लगा रहता है जिससे ग्रामीणों का प्रखंड से संपर्क टूट जाता है। इससे नौनीहालों के शिक्षा की बात करना तो बेमानी होगी ही, गांव में निवर्तमान विधायक स्व। मो। हुसैन आजाद के कार्यकाल के समय गाड़ा गया विद्युत पोल राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना को मुंह चिढ़ा रहा है।

सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि गांव के फाकाकसी करने वाले गरीब चुरामन आसीन लाल, साबु लाल जैसे दर्जनों ग्रामीणों इंदिरा आवास नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों का कहना है कि नेताओं से बोल बोल कर थक गए है, नेता हमारी सुध ही नहीं ले रहे हैं,इसलिए हमलोग वोट डालने नहीं जाएंगे।

भूमिहीनों को नहीं दिया गया लखटकिया आवास

''के ओसीए', कौन आया है। 'पाटिर नेता ड ओसिए', पार्टी के नेता जी आएं है। 'चलो देखें ओसेछी', चलो देख आएं। 'अब तक कोई नी ओसिए हमसाक देखवा', अब तक हमें देखने कोई नही आया। 'अरे नेता डा वोट मंगवा ओसिए',अरे नेता जी आएं है वोट मांगने । 'चल देखमूं की कोछे ,बिना जमीन वालार तने गरीबेर वास्ते',चलो देखती हूं,क्या कहते है, हम भूमि- हीनों के लिए। 'बेसी गरीब छे बिना जमीन वाला की जमीनेर मालिक', सबसे अधिक गरीब हैं भूमि-हीन या भूमि मालिक।

स्थानीय सुरजापुरी बोली में यह बातचीत एक सांसद प्रत्याशी के टोले में आने पर नगर क्षेत्र की गरीब महिलाएं आपस में मंगलवार को कर रही थी। मौके पर लगभग सौ से अधिक महिलाएं मौजूद थी। वे ध्यान से नेता जी की बातों को सुन रही थी। सभी में नेता जी को देखने को ले भारी उत्साह था।

नेता जी के भाषण के बीच महिलाएं, आपस में चर्चा भी कर रही थी। इसी बीच नेता जी चले गए और उन्हे देखने आई महिलाएं भी अपने घर की तरफ लौटने लगी और खुसुर-फुसुर कर रही थी कि लाख टकिया आवास जमीन वालों को सरकार बनाकर दे रही है। भूमिहीन के लिए सोच भी नही रही है, नेता जी भी इस पर कुछ आज कुछ नहीं बोले। ऐसे हम लोग अपना वोट किसे दे और किसे चुने नेता..।

Wednesday, April 15, 2009

प्रखंड प्रमुख के चुनाव पर उच्च न्यायालय ने लगाई रोक

पटना उच्च न्यायालय ने पोठिया प्रखंड प्रमुख के चुनाव पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। न्यायालय का यह आदेश 13 अप्रैल को जिला प्रशासन को मिला जिसके बाद 15 अप्रैल बुधवार को प्रखंड प्रमुख के लिए होने वाला चुनाव को स्थगित कर दिया गया है। इस बात की पुष्टि एसडीओ खुर्शीद आलम ने की है तथा बताया कि 25 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव की बैठक को चुनौती देते हुए एक पंचायत समिति सदस्य ने माननीय न्यायालय में एक याचिका दायर की जिसकी सुनवाई के उपरांत स्थगन का यह आदेश दिया गया है। श्री आलम के अनुसार प्रशासन द्वारा न्यायालय में इस बाबत शपथ पत्र दायर करने के बाद ही अब कोई आदेश प्राप्त होगा।

स्मरण रहे कि प्रमुख आजरा खातून के विरुद्ध 25 मार्च को आहूत बैठक की अध्यक्षता अथवा देख रेख एडीएम श्याम कुमार सिंह ने किया था चूंकि माननीय न्यायालय का आदेश का एडीएम स्तर के अधिकारी के देख रेख अथवा पर्यवेक्षण में ही अविश्वास प्रस्ताव पर बैठक हो। बैठक में 17 सदस्य पहुंचे तथा सबों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। शेष 13 सदस्यगण बैठक से दुर रहे। बताया जाता है कि पंचायत नियमानवली के अनुसार बैठक की अध्यक्षता प्रमुख के अनुपस्थित रहने के कारण उपप्रमुख शोहरत जबी को करनी थी लेकिन माननीय न्यायालय के पूर्व आदेश के अनुसार एडीएम ने की। इसी बात को लेकर विरोधी गुट न्यायालय पहुंचे जहां न्यायालय ने चुनाव पर स्थगन का आदेश जारी करते हुए प्रशासन को शपथ पत्र देने को कहा है।

धोखा खाकर चुप रहना बुरी बात,कह रही जनता

हमारी कमजोरी रही है कि आज तक हम लोग जिन्हें अपना खेवनहार समझ कर वोट दिए वे ही हमारे नही हुए,कारण धोखा खाकर भी हम गलती करते रहें है। इसी वजह से यह प्रखंड जिले का सबसे पिछड़ा प्रखंड है। नेताओं की चिकनी चुपड़ी बातों के बहकावे में आकर बहुत धोखा खाया परंतु अब नहीं। लोग आपस कहते हैं कि -''इस प्रखंड की आम जनता को मुख्य धारा से जोड़ने से हमेशा वंचित रखा गया।

कई बार आम सभा में यहां नेताओं को यह महसूस कराया गया लेकिन इस प्रखंड का विकास नहीं हुआ''। आगे कहते हैं कि आम जनता और कृषक समाज की हालत दयनीय है। दोहन का सिलसिला जारी है, कुछ भी ठोस उपाय नहीं किया गया। यह कानाफूंसी चल रही है कि हमलोग ऐसे नेता की ताजपोशी करेंगे जिसमें आवाम को भलाई करने की कूबत होगी, जो हमारी समस्याओं से रूबरू होंगे।

धोखा खाना बुरी बात नहीं धोखा खाकर चुप रहना बुरी बात है। वहीं चौपाल में सुनाई दे रहा है -''उपेक्षा का दंश झेल रहा टेढ़ागाछ प्रखंड अब बनवास को नहीं झेलेगा और अपनी आवाज संसद तक पहुंचाएगा। ''

बच्चे हो गये जवान, नहीं जला प्रखंड क्षेत्र में बल्ब

हमारी तरक्की क्यों नहीं हुई,प्रखंड क्षेत्र में आज तक बल्ब क्यों नही जला। यह सवाल यहां की जनता नेताओं से करने को बेचैन है,लेकिन वोट के दिन व वोट डालकर। लोग की बात सुनिए-आज सभी पार्टी के नेताजी सवार्गीण विकास की बातें करते थकते नहीं मगर सच्चाई यह है कि आज भी यहां की जनता मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।

प्रखंड क्षेत्र के भीतरी इलाके के बच्चे हो गये जवान परंतु नहीं देखा बिजली का नामो निशान। भोराह पंचायत के हरिहरपूर मुसहर टोला के लोग सड़क, बिजली, शुद्धपेयजल आदि अनेकों समस्याओं से आज भी जूझ रहे है। हजारों लोगों की बस्ती भोरहा चौपाल टोला है,जहां एक भी इन्दिरा आवास पूर्ण नहीं है, लोग नदी का पानी पीकर जी रहे है।

हाटगांव पंचायत के आशा नेता टोली गांव के गरीब मजदूर व किसान वर्षो से नदी में घर-द्वार विलीन हो जाने के बाद विस्थापित को जीवन जी रहे है। इनका हाल कोई नेता आज तक लेने नहीं आया। प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क को सड़क कहते हुए भी प्रखंडवासियों को शर्म आ रही है। यह सड़क गढ्डों में तब्दील है। बरसात में केले का भूरा बना कर नदी को पार कर हाट जाना यहां की मजबूरी है। यहां के किसान साधनहीनता के अभाव में मजदूरी करने अन्य राज्य को पलायन तक कर रहे है।

विशिष्ट वेषभूषा वाले नए कार्यकर्ता कर रहे नेता जी का प्रचार

मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रत्याशी-गण नया-नया हथकंडा अपना रहे है। जैसा समुदाय, उसी प्रकार के नेता को मंच पर जगह दी जा रही है। नेताजी को सुनने उमड़ी भीड़ इस बात की समझ नेता जी की चालाकी को दाद दे रही है। एक नुक्कड़ सभा में नेता जी जब बोल रहे थे,उस दौरान वहां मौजूद लोगों की निगाहे प्रत्याशी से ज्यादा उस मुर्झाएं चेहरे पर अटकी थी जिसे वे लोग पहली बार मंच पर देख रहे थे।

नेता जी इस बात को तुरन्त ताड़ गए और कहा कि ये जनाब अपनी दिहाड़ी छोड़कर मेरे साथ प्रचार कर रहे है। आप के ही भाई-बिरादरी है। बीपीएल कार्ड-धारी है,इनके महान त्याग को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। नेताजी के जाने के बाद नेता जी को सुनने आए लोगों ने कहा कि -''जनाब मतदाताओं को मूर्ख समझते है, वे नहीं जानते कि अब हर गांव में अखबार पहुंचाने लगा है और हर घर में अखबार पढ़ने वाले है''।

बिजली विभाग को मार दिया लकवा,उपभोक्ता बेहाल

पूरा जिला ही नहीं बल्कि पूरा बिहार बिजली व्यवस्था चरमराने से त्रस्त है। जिले में विगत 15 दिनों से बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान है। दिन में बड़ी मुश्किल से दो से तीन घंटे बिजली मिल जाय, यह एक सपना लगता है। दिनांक 13 अप्रैल को दिन भर बिजली गायब रही व 14 को आयी भी तो बस एक झलक दिखाकर चली गयी।

गौरतलब हो कि विगत चार माह पूर्व जिले के बेलवा में हमारे बीच पधारे विकास पुरुष सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के समक्ष यह एलान किया था कि जिले में 24 घंटे बिजली रहेगी। दो से तीन माह बिजली ठीक रही किंतु फिर वहीं हाल। मुख्यमंत्री जी की बात को बिजली विभाग ने अनसुनी कर दी।

कुछ बुद्धिजीवियों का मानना है कि बिजली विभाग को जैसे लकवा मार दिया हो। अब बात करे तो कुछ दिग्गज नेताओं की जो संसद में जाने हेतु एक दूसरे की पैर खिंच रहे है, वे सभा में ऐलान करते है कि -''बस एक बार मुझे जीता दो फिर हम आपकी सारी समस्याएं सुलझा देंगे''। गौरतलब है कि चुनाव से पहले भी नेताओं ने बड़े बड़े वादा किये किंतु सब॥।

ज्ञातव्य हो कि कुछ नेताओं ने तो यहां तक वादा किया था कि अगर किशनगंज को पर्याप्त बिजली नहीं मिली तो वे भूख हड़ताल पर बैठेगे मगर जनता जानना चाह रही है कि आज वे नेता कहां है? ॥ किसी ने ठीक ही कहा है कि 'वादा कभी न करना वादा तो टूट जाता है'। देखने वाली बात यह है कि जिला प्रशासन भी आजकल चुनाव लेकर व्यस्त है कि उन्हे यह भी पता है कि नहीं जिले में लोग बिजली की अनापूर्ति से रोजमर्रा की जिंदगी कोसते हुए व्यतीत कर रहे है।


इस संदर्भ में कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि अगर जल्द से जल्द इस निजात समस्या से छुटकारा नहीं दिलाया गया तो उग्र आंदोलन होगा। ऐसे हालात केवल शहर ही नही ठाकुरगंज, बहादुरगंज, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ, पोठिया, पहाड़कट्टा, कन्हैयाबाड़ी, कोचाधामन, बिशनपुर ग्रामीण क्षेत्र की भी है।

Tuesday, April 14, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: अप्रैल 14

नामांकन वापसी के बाद 15 प्रत्याशी मैदान में - किशनगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोक सभा के लिए नामांकन की वापसी के दिन सोमवार को एक भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। इस तरह अब कुल 15 प्रत्याशी मैदान में जोर अजमाईश करेगे।

चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी कराने के लिए पुलिसिया का... - ठाकुरगंज पुलिस सर्किल में एक हजार पचास नागरिकों पर दप्रस 107, तीन सौ एकहत्तर पर दप्रस 116, बत्तीस पर दप्रस 113 की कार्यवाही की गई है। इसके अलावे तीन सौ सोलह लीटर अवैध देशी शराब चौतीस सौ लीटर स्पीट तथा बारह जिन्दा बम बरामद किया गया है।

प्रधानमंत्री सड़क का शिलान्यास, आज तक नही शुरू हुआ ... - सबकुछ बदल गया नहीं बदला नेता जी का वादा, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी खफा है। पौआखाली बाजार से चार किमी पूरब स्थित रसिया पंचायत को जोड़ने के लिए वर्ष 2004 के चुनावी वर्ष में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रधानमंत्री सड़क का शिलान्यास किया था, जिस पर आज तक कार्य शुरू नही हुआ।

विद्युतीकरण से वंचित मतदाता हो रहे एकजुट - आज जब दुनियां चांद पर रचने बसने को आमदा है वहीं इस क्षेत्र के लोगों को अदद बिजली की सुविधा मयस्सर न होना किसी अभिशाप से कम नहीं है।

नामांकन वापसी के बाद 15 प्रत्याशी मैदान में

किशनगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोक सभा के लिए नामांकन की वापसी के दिन सोमवार को एक भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। इस तरह अब कुल 15 प्रत्याशी मैदान में जोर अजमाईश करेगे।
15 प्रत्याशियों में सात निर्दलीय है। यहां मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में राष्ट्रीय जनता दल से केन्द्रीय राज्यमंत्री तस्लीमुद्दीन चुनाव चिन्ह लालटेन, कांग्रेस से मोहम्मद असरारूल हक चुनाव चिन्ह हाथ, जनता दल यूनाइटेड से सैयद महमूद अशरफ चुनाव चिन्ह तीर, बसपा से जुबेर आलम चुनाव चिन्ह हाथी, रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों में तजमूल अली भारतीय जनतांत्रिक जनता दल चुनाव चिन्ह आलमारी,मोहम्मद खशीउर रहमान समाजवादी जनता पार्टी चुनाव चिन्ह बैटरी टार्च,मो।निस्सार आलम झारखंड मुक्ति मोर्चा चुनाव चिन्ह तीर कमान, रंजीत पोद्दार अखिल भारतीय अशोक सेना चुनाव चिन्ह टोकरी के अलावे निर्दलीय प्रत्याशियों में अब्दुल रज्जाक उर्फ काल चुनाव चिन्ह गुब्बारा, अभिनव मोदी चुनाव चिन्ह पतंग,असगर मलिक चुनाव चिन्ह लेटर बाक्स, छोटे लाल महतो चुनाव चिन्ह गैस सिलेन्डर, मो। तस्लीमुद्दीन चुनाव चिन्ह केला,विश्वनाथ केजरीवाल चुनाव चिन्ह नगाड़ा, पूर्व विधायक सिकन्दर सिंह चुनाव चिन्ह कांच का गिलास शामिल है। इसकी जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी फेराक अहमद ने प्रेस कान्फ्रेन्स में दी ।

चुनाव निष्पक्ष व पारदर्शी कराने के लिए पुलिसिया कार्रवाई शुरू

ठाकुरगंज पुलिस सर्किल में एक हजार पचास नागरिकों पर दप्रस 107, तीन सौ एकहत्तर पर दप्रस 116, बत्तीस पर दप्रस 113 की कार्यवाही की गई है। इसके अलावे तीन सौ सोलह लीटर अवैध देशी शराब चौतीस सौ लीटर स्पीट तथा बारह जिन्दा बम बरामद किया गया है। 15 वीं संसदीय लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी सम्पन्न कराने के लिए अपराधियों के सघन धर-पकड़ के क्रम में पुलिस कप्तान राम नारायण सिंह के निर्देश के आलोक में पुलिस निरीक्षक श्री सिंह की तत्परता से पुलिस सर्किल ठाकुरगंज में निम्न कार्यवाही 12 अप्रैल 09 तक की गई है।

ठाकुरगंज प्रखंड के गलगलिया थानान्तर्गत 107 की कार्यवाही 193 , 116 की कार्यवाही 40 , 113 की कार्यवाही 15, देशी शराब बरामद 75 लीटर स्प्रीट 17 ड्राम , कुर्लीकोर्ट थानान्तर्गत 107 की कार्यवाही 96 , 116 की 21, पाठामारी थानान्तर्गत 107 की कार्यवाही 47 , सुखानी थानान्तर्गत 107 की कार्यवाही 56 , 116 की कार्यवाही 17 , 113 की कार्यवाही 17 , अवैध देशी शराब बरामद 20 लीटर, पौआखाली थानान्तर्गत 107 की कार्यवाही 145, 116 की कार्यवाही 45 , शराब बरामद 60 लीटर, जियापोखर थानान्तर्गत 107 की कार्यवाही 35, 116 की कार्यवाही 45 , शराब बरामद 60 लीटर, जियापोखर थानान्तर्गत 107 की कार्यवाही 35 , 116 की कार्यवाही 25 , देशी शराब बरामद 25 लीटर, ठाकुरगंज थानान्तर्गत 107 की कार्यवाही 203 , 116 की कार्यवाही 60 के अलावे 55 लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिल रहा है किंतु प्रखंड विकास पदाधिकारी के अनुपस्थिति में कार्य को गति प्रदान करने में बाधा आ रही है।

प्रधानमंत्री सड़क का शिलान्यास, आज तक नही शुरू हुआ कार्य

सबकुछ बदल गया नहीं बदला नेता जी का वादा, जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी खफा है। पौआखाली बाजार से चार किमी पूरब स्थित रसिया पंचायत को जोड़ने के लिए वर्ष 2004 के चुनावी वर्ष में पूर्व केन्द्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रधानमंत्री सड़क का शिलान्यास किया था, जिस पर आज तक कार्य शुरू नही हुआ।

शिलान्यास समारोह को याद करते हुए ग्रामीण कह रहे हैं कि तत्कालीन राजग सरकार के समय पौआखाली से रसिया पंचायत को जोड़ने वाली सड़क का जब प्रधानमंत्री सड़क योजनांतर्गत इसका शिलान्यास किया गया था ,तो लोगों को लगा कि उनकी वर्षो की मांग अब पूरी हो जाएगी किंतु कालांतर में जब नेता शाहनवाज हुसैन चुनाव हार गये तो लोगों की तकदीर भी उसी के साथ हार गई।

वर्ष 2004 में तस्लीमुद्दीन चुनाव तो जीत गये परन्तु उनके कार्यकाल में इस सड़क पर कार्य नहीं शुरू हुआ । जबकि इस कच्ची सड़क के पक्कीकरण की मांग दर्जनों बार क्षेत्र के लोगों ने अपने सांसद से किया और मांग अनसुनी रह गई ।

विद्युतीकरण से वंचित मतदाता हो रहे एकजुट

आज जब दुनियां चांद पर रचने बसने को आमदा है वहीं इस क्षेत्र के लोगों को अदद बिजली की सुविधा मयस्सर न होना किसी अभिशाप से कम नहीं है। उक्त सुविधा पाने के लिए क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों द्वारा अनगिनत आवेदन विभाग एवं विभिन्न नेताओं को दिया गया है। आक्रोशित लोग इसे ले नेताओं को सबब सिखाने की तैयारी कर रहे है।

नेताओं की वादा खिलाफी से नाराज लोगों का माना है कि यदि नेताजी ने ध्यान दिया होता तो उनके घर भी बिजली पहुंच गई होती। क्षेत्रवासियों के दर्द में तब और इजाफा हो जाता है। जब चंद फ्लाग की दूरी पर बिजली के जलते हुए बल्ब दिखाई पड़ते है। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की शत प्रतिशत गांवों तक नहीं पहुंच सकी। जबकि विभाग ऐसे गांवों को भी विद्युतीकरण दिखा रही है, जहां आज तक कभी बिजली पहुंची ही नहीं।

Monday, April 13, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: अप्रैल 13

जल संरक्षण: सैकड़ों नदी-धार,नरेगा से नही हुआ कार्य - इच्छुक परिवारों को सौ दिन का रोजगार व श्रमिक परिवारों का पलायन तथा उत्पादक परिसम्पत्तियों के सृजन के लक्ष्य से तीन वर्ष पहले शुरू हुई नरेगा योजना से जिले के सैकड़ों धार पर बांध बनाकर जल संरक्षण और खेतों की सिंचाई की सकती है,लेकिन केवल एक नदी-धार पर बांध कार्य पूरा हुआ है।


गरीबी उन्मूलन का जो पार्टी करे वादा,उसे दे सब वोट - प्रत्येक परिवार का हित, सुशिक्षित समाज, नारी सशक्तीकरण, स्वस्थ समाज, गरीबी उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण पर प्रभावी कानून बनाकर जो राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य करे या इस बावत बने हुए कानून को अनुपालन कराएं और क्षेत्र का विकास करने के लिए कृत-संकलिप्त हो,उसे ही वोट दीजिए।


चुनाव का बजा बिगुल, बढ़ी जनता की मुश्किलें - चुनाव का बिगुल बजते ही आम जनता की मुश्किलें बढ़ने लगी है। क्षेत्र में पहले से ही कम चलने वाले यात्री बसों को चुनावी कार्य के लिए अभी से जब्त करने के कारण दूर दराज जाने वाले लोग परेशान है।


खुश नही कर पा रहें नेता जी समर्थकों को - शत-प्रतिशत जीत को ले आश्वस्त नेता जी के पास भारी तादात में समर्थक है, उनमें से एक ऐसे है जो अपने आप को नेता जी जैसा मानते है और है भी,क्योंकि लेन-देन वहीं कर रहे है।


राजद,राजग और कांग्रेस पार्टी ने बनाया विकास को मुद... - विकास के नाम पर कांग्रेस,राजग और जदयू के उम्मीदवार मांग रहे है वोट। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युती करण, आठ सब पावर स्टेशन, नदियों पर पावर स्टेशन का प्रस्ताव, प्रत्येक गांव को दूर संचार से जोड़ना ,आल इंडिया रेडियो एवं दूरदर्शन एफएम स्टेशन का प्रस्ताव

जल संरक्षण: सैकड़ों नदी-धार,नरेगा से नही हुआ कार्य

इच्छुक परिवारों को सौ दिन का रोजगार व श्रमिक परिवारों का पलायन तथा उत्पादक परिसम्पत्तियों के सृजन के लक्ष्य से तीन वर्ष पहले शुरू हुई नरेगा योजना से जिले के सैकड़ों धार पर बांध बनाकर जल संरक्षण और खेतों की सिंचाई की सकती है,लेकिन केवल एक नदी-धार पर बांध कार्य पूरा हुआ है। जिले में 40 प्रतिशत मजदूर जांब कार्ड से वंचित है और अगस्त 2008 में शुरू हुई मुफ्त आम आदमी बीमा योजना से केवल पांच हजार परिवार को सुरक्षा मिली। डीडीसी ललन जी ने कहा कि आम सभा में योजनाओं का चयन किया जाता है।

धार का पानी खेतों की सिंचाई के काम आए और बरसाती पानी को नष्ट होने से बचाने के लिए कई योजनाएं प्रस्तावित है जिसमें से कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत कैरीबीरपुर स्थित धार पर पंचायत समित कोचाधामन के प्रस्ताव पर बांध बनाकर जल संरक्षण कार्य को मूर्ति रूप दिया गया है। इसके अलावा नौ तालाबों का भी निर्माण कार्य कराया गया है। उन्होंने एक सवाल पर बताया कि तीन लाख 33 हजार छह सौ 52 परिवारों में से इच्छुक परिवारों को आवेदन करने पर एक सप्ताह के अन्दर दो लाख तीन हजार चार सौ दो श्रमिकों को रोजगार कार्ड और 15 दिन के अन्दर रोजगार उपलब्ध करा गया है।

उन्होंने आम आदमी बीमा योजना के सन्दर्भ मे स्पष्ट किया कि यह कार्य सभी बीडीओ को अगस्त 2008 में सौंपा गया था,उसी समय से बीडीओ-गणों का स्थानांतरण और पदस्थापना आदि दौर आरम्भ होने से प्रगति की समीक्षा पूरी नहीं की जा सकी है। श्रम अधीक्षक किशनगंज रामयण पान्डेय ने बताया कि आम आदमी बीमा योजना को क्रियान्वित करने की जिम्मेवारी डीएम फेराक अहमद ने जिलापूर्ति पदाधिकारी को सौंपी थी और उनका स्थानांन्तरण हो गया है,लगभग पांच हजार श्रमिकों को आम आदमी बीमा योजना का लाभ मिला है।

गौरतलब है कि आम आदमी बीमा योजना मुफ्त है और 50 डिशमिल जमीन तक के ग्रामीण इसके दायरे में आते है। सामान्य मृत्यु पर तीस हजार और दुर्घटना में मौत होने पर मृतक परिजन को 75 हजार रुपए भुगतान करने का प्रावधान है।

गरीबी उन्मूलन का जो पार्टी करे वादा,उसे दे सब वोट

प्रत्येक परिवार का हित, सुशिक्षित समाज, नारी सशक्तीकरण, स्वस्थ समाज, गरीबी उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण पर प्रभावी कानून बनाकर जो राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य करे या इस बावत बने हुए कानून को अनुपालन कराएं और क्षेत्र का विकास करने के लिए कृत-संकलिप्त हो,उसे ही वोट दीजिए। यह बात कोचाधामन प्रखंड स्थित कैरीवीर के मुखिया सादाब मुअज्जम ने कही।

वे 12 अप्रैल को वर्ष 2008 -09 तक हुए विकास कार्यो की जानकारी पंचायत सदस्यों को दे रहे थे। उन्होंने वार्ड सदस्यों को बताया कि कौम-बिरदारी से ऊपर उठकर सभी लोग मतदान करे, क्यों कि सांसद का काम कानून बनाना, उसे स्थापित करना और क्षेत्र विकास मुख्य रूप से है। इससे पहले उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत क्षेत्र का प्रत्येक टोला ईट सोलिंग से जुड़ गया है। बाइस सौ वीपीएल परिवारों में 80 प्रतिशत लोग शौचालय बनवा लिए हैं। बारह सौ मजदूरों में से छह सौ के पास रोजगार गारंटी योजना का कार्ड है। शौचालय-युक्त नौ आंगनबाड़ी केन्द्र है। कुंवारी लोदिया टोला व डोरिया छोटा टोला को छोड़कर सभी घरों तक बिजली पहुंच गई है।

सात प्राथमिक व एक मध्य विद्यालय व दो मदरसा में से केवल एक पास भवन नहीं है। पंचायत के अन्दर प्रधानमंत्री सड़क को ले कुल सात किलोमीटर पक्की सड़क और नरेगा से गांव के अन्दर के मध्य से निकली धार पर जल संरक्षण योजना को पंचायत समिति सदस्या गुलचमन मुजाहिद ने मूर्ति रूप दिया है। सभी अनुसूचित जातियों के पास है रहने के लिए इन्दिरा आवास है।

चुनाव का बजा बिगुल, बढ़ी जनता की मुश्किलें

चुनाव का बिगुल बजते ही आम जनता की मुश्किलें बढ़ने लगी है। क्षेत्र में पहले से ही कम चलने वाले यात्री बसों को चुनावी कार्य के लिए अभी से जब्त करने के कारण दूर दराज जाने वाले लोग परेशान है। वहीं दूसरी ओर बैकिंग सेवा के भी प्रभावित होने से ग्राहकों को काफी कठिनाई हो रही है। बैकिंग सेवा के लगातार कई दिनों से बंदी के कारण हर तबके के लोग परेशान है ।
प्रथम चरण में होने वाले चुनाव को ले जिले से सुरक्षा कर्मियों को भेजे जाने के लिए बसों की जरूरत को देखते हुए पिछले तीन दिनों से जारी धर-पकड़ से लोग परेशान थे ही कि रविवार को हालात और बिगड़ गई जब गलगलिया-किशनगंज एवं ठाकुरगंज-सिलीगुड़ी रूट पर चल रही बसों को भी जब्त कर जिला मुख्यालय भेज दिया गया। अब ऐसे में यात्री कैसे करे अपनी यात्रा, उसकी चिंता न जिले के आला अधिकारियों को है न चुनाव आयोग को। जनता के हितार्थ होने वाले चुनाव में जनता को हो रही परेशानी रुकने का नाम नहीं ले रही है।
बैंक कर्मियों को चुनाव कार्य में लगाने के निर्णय के कारण प्रशिक्षण के लिए पिछले सप्ताह बैंक दो दिन बंद रहे। वहीं अन्य सरकारी अवकाशों को यदि सम्मिलित कर लिया जाय तो बीते सप्ताह सात तारीख को चुनाव प्रशिक्षण, 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी, 11 अप्रैल को पुन: चुनाव प्रशिक्षण एवं 12 अप्रैल को रविवार। यानी चार दिन बैंक बंद रहे। इस कारण लोगों को हुई कठिनाईयों को समझा जा सकता है।

खुश नही कर पा रहें नेता जी समर्थकों को

शत-प्रतिशत जीत को ले आश्वस्त नेता जी के पास भारी तादात में समर्थक है, उनमें से एक ऐसे है जो अपने आप को नेता जी जैसा मानते है और है भी,क्योंकि लेन-देन वहीं कर रहे है। उनका तेवर भी सौतेला नही है,कद के अनुसार सभी को तवज्जाो दे रहे हैं। इसी को लेकर रसूख वाले उनके विरोध में लामबंद हो रहे है।

लेकिन ऐसे लोगों को दल के नेता तक अपनी पीड़ा पहुंचाने के लिए नेता जी के अन्य खासमखास को बहुत तेल लगाना पड़ रहा है,इसलिए वे लोग भितरघात करने को तैयार है। फिलहाल अभी वे नेताजी के समर्थक है और अन्दर- अन्दर सोच रहे है कि नेता जी के पास जब अभी उनके लिए समय नही है, तब तो बाद में वे चेहरा भी भूल जाएंगे और हम हो जाएंगे धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का।

राजद,राजग और कांग्रेस पार्टी ने बनाया विकास को मुद्दा

विकास के नाम पर कांग्रेस,राजग और जदयू के उम्मीदवार मांग रहे है वोट। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युती करण, आठ सब पावर स्टेशन, नदियों पर पावर स्टेशन का प्रस्ताव, प्रत्येक गांव को दूर संचार से जोड़ना ,आल इंडिया रेडियो एवं दूरदर्शन एफएम स्टेशन का प्रस्ताव, पुरातत्व, नई रेलवे लाइन,नई रेलगाड़ी,प्रस्तावित रेलगाड़ी, माडल रेलवे स्टेशन,ऊपरि पुल, सर्व शिक्षा अभियान ,उच्च शिक्षा ,चाइल्ड लेबर स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, उद्योग-कारखाना, राजवंशी को अनुसूचित जाति का प्रस्ताव, सभी कबिस्तानों की घेराबंदी,12 स्थान पर पेट्रोल -डीजल व किरासन आउट लेट तथा महानंदा बेसिन योजना आदि को कांग्रेस व राजद मुद्दा बनाकर वोट मांग रहे है।

इसके दोनों पार्टियां नरेगा योजना ,सभी किसानों की कर्ज माफी को भी बताना नहीं भूलते। वहीं राजग तीन वर्ष पहले जिले में जितना विकास कार्य हुआ है, उसे राजद और कांग्रेस और उसके बाद का विकास कार्य मुख्य मंत्री नीतीश कुमार बता रहे है।

Thursday, April 9, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: अप्रैल 9

भाजपा के दो नेता उतरे चुनाव मैदान में - भाजपा के दो भूतपूर्व बागी नेता बीजेपी के विधायक रह चुके सिकन्दर सिंह व बतौर भाजपा उम्मीदवार 31 प्रतिशत तक मत पाने वाले विश्वनाथ केजरीवाल 15 वीं लोकसभा चुनाव में दांव लगाने को तैयार हो गए है।

डेढ़ हजार स्वयं सहायता समूह का राशि फंसी फैक्ट्री ... - स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत विशेष परियोजना के तहत डेढ़ हजार स्वयं सहायता समूह को प्रतिमाह कम से कम दो हजार रुपए आय के लक्ष्य को लेकर एक टी प्रोसेसिंग एण्ड पैकेजिंग यूनिट ,कालीदास किस्मत,पोठिया में केन्द्र और राज्य सरकार से मिले कुल 958।168 में से 935।77 लाख रुपए का निवेश किया गया है।

अस्तित्व बचाने को लालू पासवान हुए एक-विजेन्द्र - किशनगंज। किशनगंज के राजग गठबंधन उम्मीदवार जद यू प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ ने नामांकन के बाद स्थानीय रूईधासा मैदान में उमड़े जन सैलाब से गंगा यमुनी तहजीब को बरकरार रखने के साथ समरस व विकसित किशनगंज का वायदा किया।

राजग व बसपा सहित पांच प्रत्याशियों ने आज किया नामा... - नामांकन की अंतिम तिथि नौ अप्रैल के ठीक एक दिन पहले कुल पांच प्रत्याशियों ने किशनगंज लोकसभा सभा से उम्मीदवारी के लिए नामांकन किया,जिसमे राजग प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ ,बीएसपी प्रत्याशी जुबेर आलम, झारखंड मुक्ति मोर्चा के मो।निसार आलम के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अभिनव मोदी एवं समज्जाुल अली का नाम शामिल है।

भाजपा के दो नेता उतरे चुनाव मैदान में

भाजपा के दो भूतपूर्व बागी नेता बीजेपी के विधायक रह चुके सिकन्दर सिंह व बतौर भाजपा उम्मीदवार 31 प्रतिशत तक मत पाने वाले विश्वनाथ केजरीवाल 15 वीं लोकसभा चुनाव में दांव लगाने को तैयार हो गए है। ऐसे में राजद, राजग और कांग्रेस के उम्मीदवार की भृकुटी तन गई है।


चुनावी तस्वीर बायां कर रही है कि तेरहवीं लोकसभा चुनाव के समय जो समीकरण था,कमोवेश वैसी स्थिति 15वीं लोकसभा चुनाव की ''एक जैसे तेवर के उम्मीदवारों के आने से'' बन गई है। लेकिन तब जिस पार्टी को जीत मिली थी,उसका चुनाव चिन्ह इस चुनाव में नही दिखेगा।


इतिहास पर गौर फरमाएं- चौदहवीं लोकसभा चुनाव के समय सीधी लड़ाई दो दिग्गजों की बीच थी और भाजपा उम्मीदवार सैयद शाहनवाज को मात देते हुए राजद उम्मीदवार तस्लीम उद्दीन ने चार लाख तीस हजार से अधिक मत प्राप्त करके जीत दर्ज की थी। अभी के परिप्रेक्ष्य में ''15 वीं लोकसभा चुनाव में'' सैयद शाहनवाज और उनकी पार्टी जदयू के साथ हैं।

सनद रहे है कि श्री शाहनवाज को गत लोकसभा चुनाव में दो लाख 59 हजार से अधिक मत मिले थे। तब ''15 वीं लोकसभा के कांग्रेसी उम्मीदवार'' मौलाना अशरारुल हक चुनाव नहीं लड़े थे,जबकि तेरहवीं लोकसभा के चुनाव में मौलाना श्री हक चुनाव मैदान में थे और तब श्री तस्लीम को श्री शाहनवाज ने मात दिया था।

पन्द्रवीं लोकसभा के दिग्गज उम्मीदवार राजद के श्री तस्लीम ,काग्रेंस के श्री मौलाना व राजग के श्री अशरफ की निगाह चौदहवीं लोकसभा में शाहनवाज को मिले कुल वोट दो लाख 59 हजार पर गड़ी हैं। इसी वोट को बांटने तितर-बितर करने,बचाने व काटने के दांवपेंच में आरपार की लड़ाई लड़ने को तीनों तैयार हैं, वहीं इसमें हिस्सेदारी के लिए कमर कसकर खड़े है भाजपा के दो भूतपूर्व बागी नेता बतौर निर्दलीय उम्मीदवार।

डेढ़ हजार स्वयं सहायता समूह का राशि फंसी फैक्ट्री में

स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत विशेष परियोजना के तहत डेढ़ हजार स्वयं सहायता समूह को प्रतिमाह कम से कम दो हजार रुपए आय के लक्ष्य को लेकर एक टी प्रोसेसिंग एण्ड पैकेजिंग यूनिट ,कालीदास किस्मत,पोठिया में केन्द्र और राज्य सरकार से मिले कुल 958।168 में से 935।77 लाख रुपए का निवेश किया गया है। यह परियोजना लगभग तीन वर्ष पहले से पूर्ण है,लेकिन जवाबदेह/ फैक्ट्री को संचालन करने में सक्षम समूह का गठन नहीं होने के कारण फैक्ट्री के मशीनों में जंग लग रही है।

सनद रहे है कि उदारीकरण के उस दौर में जब औने-पौने मूल्य पर सरकारी/ सार्वजनिक क्षेत्र के मालिकाना हक से सरकारे अपना हाथ खींच रही थीं,तब किशनगंज के पोठिया प्रखंड में हथेली पर सरसों जमाने के तुल्य अति महत्वाकांक्षी विशेष परियोजना के तहत चाय उत्पादन के लिए 1993 में नींव रखी जा रही थी,वह भी उस अनुदान के पैसे से,जो गरीबों की बेरोजगारी दूर करने के लिए थी।

उस समय तैयार प्रोजेक्ट में लालीपाप दिखाया गया था प्लान्ट को चालू हो जाने के बाद प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 15 हजार गरीब परिवारों को कम से कम से दो हजार रुपए प्रतिमाह की आय होगी। इस बाबत टी -प्लांट से जुड़ो विशेषज्ञों ने बताया कि आय की कल्पना सही है,लेकिन प्लांट को चलाने के लिए गरीबों के बीच से विशेषज्ञ कैसे मिलेंगे,शायद इस विचार नहीं किया गया। प्रशासनिक सूत्रों ने भी माना कि आज तक गरीबों के बीच से विशेषज्ञ स्वयं सहायता समूह बनाने की पहल नही की गई।

केन्द्रीय राज्यमंत्री सह सांसद ने कहा कि पांच वर्ष तक जिला प्रशासन ने उनसे इस सन्दर्भ कोई राय नही ली और न, ही गरीबों को प्रशिक्षण देकर प्लांट चलाने का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय स्वीकृति हुई थी और प्रदेश में राजद की सरकार थी।

अस्तित्व बचाने को लालू पासवान हुए एक-विजेन्द्र

किशनगंज। किशनगंज के राजग गठबंधन उम्मीदवार जद यू प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ ने नामांकन के बाद स्थानीय रूईधासा मैदान में उमड़े जन सैलाब से गंगा यमुनी तहजीब को बरकरार रखने के साथ समरस व विकसित किशनगंज का वायदा किया। ये वायदा जद यू के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजेन्द्र यादव समेत दर्जनों राजग नेताओं की उपस्थिति में श्री अशरफ ने किया।
सभा को सम्बोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि यूपीए घोड़ मुंहा गठबंधन है। यहां सब खाते वक्त साथ रहते है बाद में एक दूसरे पर लात चलाते है। बुधवार को जदयू प्रत्याशी महमूद अशरफ के नामांकन के बाद रूईधासा मैदान में आयोजित चुनावी सभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि अस्तित्व पर संकट आने के कारण लालू प्रसाद व रामविलास पासवान एक हुए है, जबकि बिहार में दो बार चुनावों में इनके कारण खजाने का अरबों रुपये खर्च हुआ।
श्री यादव ने कहा कि साढ़े तीन वर्षो में बिहार में हुए विकास का मजदूरी मांगने आया हूं। श्री यादव ने विकास कार्य गिनाते हुए नीतीश को ध्यान में रखकर धर्म, जाति, संप्रदाय से ऊपर उठकर न्याय का साथ देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप तय करे कि आप अपने बच्चों को पढ़ायेंगे या लाठी में तेल पिलाएंगे। गरीब रथ चले या गरीबी उन्मूलन हो, खेत खलिहान सजे या अपशब्दों की बारिश हो। इसके पूर्व लघु सिंचाई मंत्री दिनेश कुशवाहा ने सत्ता में आने पर तमाम नदियों को जोड़ने का वादा किया। श्री कुशवाहा ने कहा कि नीतीश के सुशासन में चहुंओर विकास ही दिख रहा है। बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार ने नीतीश कोविकास पुरुष बताते हुए बिहार में विकास की आंधी बहने की बात कही। श्री कुमार ने कहा कि आप को क्या चाहिए विनाश या विकास, सद्भाव या नफरत? विधान पार्षद हारुण रशीद ने कहा कि कुछ लोग जजबातों को उभार कर मुसलमानों को भड़काना चाहते है जो अपने इरादे में कभी सफल नहीं होंगे। अटल जी के शासन में मुसलमानों को यह कहकर डराया गया कि उसे बेदखल कर दिया जायेगा लेकिन मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित थे। उन्होंने कहा कि आज सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ दर्जनों कार्यक्रम चलाये जा रहे है। श्री रशीद ने कहा कि जदयू ने बिहार में दो मुसलमानों को टिकट देकर हमारा मान सम्मान बढ़ाया है, आप महमूद अशरफ को जीताकर नीतीश कुमार के विश्वास को मजबूत करे। इस मौके पर विधायक पन्नालाल पटेल ने नीतीश सरकार को आज तक की सबसे अच्छी सरकार बताते हुए सुशासन में किये गये कार्यो की बखान की। विधायक गोपाल अग्रवाल ने जदयू प्रत्याशी श्री अशरफ को भारी मतों से जीताने की अपील की। भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डा। दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि एनडीए पूरी एकजुटता के साथ जदयू प्रत्याशी को जीताकर दिल्ली भेजेगा ताकि केन्द्र में श्री आडवाणी के कुशल नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन सके। जदयू प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ ने कहा कि वे इस समाज के बेटे है उन्हे आपकी दुआ व आशीर्वाद की जरूरत है। यदि आपने सेवा का मौका दिया तो वे आपके विश्वास पर खरा उतरने का ना केवल प्रयास करेंगे अपितु पूरी जिंदगी आपके नाम कुर्बान कर देंगे। सभा को नप उपाध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जैन, प्रखंड प्रमुख कमरुल होदा, इसराइल आजाद, जीतेन्द्र गुप्ता जीतु, संजय मोदी, प्रो। जमील अख्तर, फिरोज अंजूम आदि ने संबोधित किया। मंच का सफल संचालन करते हुए जदयू जिलाध्यक्ष प्रो। बुलंद अख्तर हाशमी ने राजग गठबंधन के लोकप्रिय कर्मठ व सुशील उम्मीदवार सैयद महमूद अशरफ को भारी मतों से जीताने की अपील की ताकि केन्द्र में एनडीए की सरकार बन सकें। इस मौके पर सिकंदर आलम उर्फ दारा व बाबूल ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की।

राजग व बसपा सहित पांच प्रत्याशियों ने आज किया नामांकन

नामांकन की अंतिम तिथि नौ अप्रैल के ठीक एक दिन पहले कुल पांच प्रत्याशियों ने किशनगंज लोकसभा सभा से उम्मीदवारी के लिए नामांकन किया,जिसमे राजग प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ ,बीएसपी प्रत्याशी जुबेर आलम, झारखंड मुक्ति मोर्चा के मो।निसार आलम के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अभिनव मोदी एवं समज्जाुल अली का नाम शामिल है।

इससे पहले राजद प्रत्याशी सह केन्द्रीय राज्यमंत्री तस्लीम उद्दीन, भाजपा के भूतपूर्व बागी नेता विश्वनाथ केजरीवाल व निर्दलीय प्रत्याशी छोटेलाल ने पर्चा भरा है। राजग उम्मीदवार श्री अशरफ के नामांकन के समय भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डा.दिलीप कुमार जायसवाल,जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, बायसी के विधायक रुकमुद्दीन व नगरपरिषद किशनगंज के निवर्तमान अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र जैन मौजूद थे।

Wednesday, April 8, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: अप्रैल 8

लालू यादव पर प्राथमिकी दर्ज, होगी गिरफ्तारी : डीएम... - लालू यादव की भारतीय दंडाविधान की धारा 153 एवं लोक निर्वाचन अधिनियम 125 के तहत दर्ज हो गई है प्राथमिकी, अब उनकी होगी गिरफ्तारी।

मो. तस्लीमुद्दीन के पास 1.42 लाख है नकद राशि - राजद प्रत्याशी मो। तस्लीमुद्दीन ने जो हलफानामा दर्ज किया है, उसके अनुसार उनके पास मात्र डेढ़ लाख रुपये नकद है, एक लाख 42 हजार पांच सौ पांच रुपये बैंक में जमा है।

प्रधान मंत्री सड़क की मरम्मत नही होने से मतदाता नार... - जिले में तीन सौ 92 किमी प्रधानमंत्री सड़क बनकर तैयार है, जिसमें कई सड़के जर्जर हो गई हैं। जिनकी मरम्मत नहीं होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है।

काटने, बांटने और बचाने की लड़ाई में कूदे महारथी - ऊंट किस करवट बैठेगा। ऐसी हालात लोकसभा क्षेत्र किशनगंज में बन गये है। 15वीं लोकसभा में चुनावी बिसात को पार पाने के लिए मतों को काटने, बांटने, तितर-बितर करने और बचाने के लिए तीन पार्टियों के उम्मीदवार तलवार भांज रहे है।

जिला में आचार संहिता उल्लंघन के नौ मामले दर्ज - चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के साथ ही जिले में ताबड़-तोड़ नौ आचार संहिता के मामले विभिन्न थानों में दर्ज कराया गया।

लालू यादव पर प्राथमिकी दर्ज, होगी गिरफ्तारी : डीएम

लालू यादव की भारतीय दंडाविधान की धारा 153 एवं लोक निर्वाचन अधिनियम 125 के तहत दर्ज हो गई है प्राथमिकी, अब उनकी होगी गिरफ्तारी। वे गिरफ्तारी से तभी बच सकेंगे जबकि वे या तो आत्मसमर्पण करे अथवा जमानत ले लें। संयुक्त रूप से यह जानकारी जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी फेराक अहमद एवं आरक्षी अधीक्षक रामनारायण सिंह ने दी।

दोनो छह अप्रैल को स्थानीय रूईधाशा मैदान में लालू यादव द्वारा दिये गये उत्तेजक भाषण के संबंध में पूछे जाने पर पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि धारा 153 के तहत छह महीने की सजा का प्रावधान है, यदि उक्त उत्तेजक भाषण से दंगा हो गया होता तो सजा की अवधि एक साल तक हो सकती थी। उन्होंने बताया कि कानून के हाथ बड़े लम्बे होते है, कानून भंग करने वाले चाहे कोई भी हो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि छह अप्रैल को स्थानीय रुईधासा मैदान में राजद उम्मीदवार सह केन्द्रीय राज्यमंत्री तस्लीम उद्दीन के पक्ष में राजद सुप्रीमो लालू यादव को एक महती जनसभा को संबोधित करते समय कहा था कि-''यदि मैं गृह मंत्री होता तो वरुण की छाती पर रोलर चलवा देता।

मो. तस्लीमुद्दीन के पास 1.42 लाख है नकद राशि

राजद प्रत्याशी मो। तस्लीमुद्दीन ने जो हलफानामा दर्ज किया है, उसके अनुसार उनके पास मात्र डेढ़ लाख रुपये नकद है, एक लाख 42 हजार पांच सौ पांच रुपये बैंक में जमा है। उनकी पत्‍‌नी के पास मात्र 50 हजार नकद है, जबकि उनके आश्रित शाहनवाज आलम के पास मात्र दो हजार नकद है। मो. तस्लीमुद्दीन के पास एक जिप्सी व एक टोयटा क्वालिस गाड़ी है। डेढ़ लाख रुपये के स्वर्णाभूषण व छह हजार रुपये के रजत आभूषण है।
उनके पास कृषि योग्य कुल 16 एकड़ 22 डिसमिल व उनकी पत्‍‌नी के पास 7।5 डिसमिल जमीन है। दोनों की कुल कीमत साढ़े 12 लाख के करीब है। उनके आश्रित शाहनवाज आलम के पास 14 एकड़ जमीन है जिसकी कीमत आठ लाख 37 हजार रुपये है। उनके पास कृषि योग्य भूमि के अतिरिक्त 13 एकड़ 91 डिसमिल एवं उनके आश्रित शाहनवाज के पास तीन एकड़ 53 डिसमिल जमीन है जिनकी कुल कीमत पांच लाख 94 हजार है।
उनके पास अररिया नगर परिषद वार्ड नगर 28 में व सिसौना में 1430 गुना दो स्वायर फीट का तिमंजिला मकान है। दोनों की कुल कीमत 19 लाख 26 हजार है। जबकि उनकी पत्‍‌नी के नाम से दो मंजिला मकान है जिसकी कीमत चार लाख 41 हजार है। मो. तस्लीमुद्दीन के पास बैंक का 2,37,806 रुपये बकाया है जबकि सरकारी आवास के किराया के मद में सीपीडब्लूडी के पास 13 लाख 31 हजार पांच सौ 17 रुपये का बकाया है। विद्युत विभाग का पांच लाख 42 हजार व टेलीफोन बिल का सात लाख 41 हजार का बकाया है।

प्रधान मंत्री सड़क की मरम्मत नही होने से मतदाता नाराज

जिले में तीन सौ 92 किमी प्रधानमंत्री सड़क बनकर तैयार है, जिसमें कई सड़के जर्जर हो गई हैं। जिनकी मरम्मत नहीं होने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। मतदाताओं द्वारा इन जर्जर सड़कों की तरफ बार-बार शासन, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराया। लोगों को आश्वासन भी मिला। उसके बाद भी सड़कों के हालात ज्यों की त्यों है।

एनबीसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर केके गुप्ता के अनुसार सड़क मरम्मत की राशि बिहार सरकार को उपलब्ध करानी है, जिसका आवंटन आज तक नही किया गया। उन्होंने कहा कि जब तक आवंटन नहीं होगा, ठेकदार मरम्मत का कार्य शुरू नहीं करेंगे। गौरतलब है कि रहमतपाड़ा-सोन्था सड़क से बोआलदह ग्राम पंचायत को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क पांच वर्ष पहले बनी थी। इसके बनने के बाद से ही मरम्मत की मांग स्थानीय लोगों सहित मुखिया बोआलदह कर रहे हैं।

इसी प्रकार जनताहाट से लोहागाड़ा प्रधानमंत्री सड़क को कटहलबाड़ी में कटाव से बचाने के लिए ईट की दीवार का निर्माण कराया गया था, जो पहली बरसात में ही ढह गया है। सड़क भी कई स्थानों पर टूट-फूट गई है। इसी प्रकार बेलवा से पोठिया, चकला से महीन गांव जाने वाली सड़क कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है।

काटने, बांटने और बचाने की लड़ाई में कूदे महारथी

ऊंट किस करवट बैठेगा। ऐसी हालात लोकसभा क्षेत्र किशनगंज में बन गये है। 15वीं लोकसभा में चुनावी बिसात को पार पाने के लिए मतों को काटने, बांटने, तितर-बितर करने और बचाने के लिए तीन पार्टियों के उम्मीदवार तलवार भांज रहे है। विदित हो कि चौदहवीं लोकसभा चुनाव के समय सीधी लड़ाई भाजपा प्रत्याशी सैयद शाहनवाज और राजद के तस्लीम उद्दीन के बीच थी। जिसमें तस्लीमुद्दीन ने चार लाख तीस हजार से अधिक मत प्राप्त करके जीत दर्ज की थी।
इस समय '15वीं लोकसभा चुनाव में' सैयद शाहनवाज और उनकी पार्टी जदयू के उम्मीदवार के साथ हैं। श्री शाहनवाज को गत लोकसभा चुनाव में दो लाख 59 हजार से अधिक मत मिले थे। सनद रहे कि चौदहवीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं था। पर 15 वीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार के रूप में मौलाना अशरारुल हक खड़े हैं। अब तीनों दलों के दिग्गज उम्मीदवार राजद के श्री तस्लीम, काग्रेंस के श्री अशरारुल व राजग के श्री अशरफ की निगाह किशनगंज लोकसभा का चुनाव जीत कर दिल्ली पहुंचने की हैं। इनके अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं।
सभी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ अपने पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने में और दूसरे प्रत्याशी के पक्ष में कम मत पड़े इसके लिए दांवपेंच लगाने में जुटे है। इसके लिए सभी समर्थकों के जनसंपर्क और जोड़ घटाव की रणनीति बनाने में लगे हैं। अब देखना यह है कि कौन प्रत्याशी अपने पक्षा में कितना अधिक मत डलवा कर दिल्ली पहुंचता है।

जिला में आचार संहिता उल्लंघन के नौ मामले दर्ज

चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के साथ ही जिले में ताबड़-तोड़ नौ आचार संहिता के मामले विभिन्न थानों में दर्ज कराया गया। जिसमें जिला प्रशासन ने आधार मीडिया को बनाया है। अब तक चार कांडों का अनुसंधान पूरा कर पुलिस तत्परता दिखाते हुए कोर्ट में अभियोग पत्र दाखिल किया है।
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 मार्च 09 को हिन्दुस्तान अखबार में जिला पदाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक के साथ एक वार्ड आयुक्त के साथ होली के शुभकामनाएं विज्ञापन प्रकाशित होने पर जिला प्रशासन ने टाउन थाना किशनगंज में मुकेश गुप्ता पर आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज कराया गया।

प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत मुकेश गुप्ता ने न्यायालय से वेल पर है। वहीं 13 मार्च 09 को कांग्रेसी विधायक तौसीफ आलम पर आचार संहिता के दो मामला टाउन थाना में दर्ज कराया गया। कारण शहर के दो जगहों पर कटाउट लगाने कारण। इसी दिन पोठिया थाना में राजद के प्रखंड अध्यक्ष द्वारा बैनर लगाकर अगिन्पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने को ले प्राथमिकी दर्ज करायी गइ।

जबकि 14 मार्च 09 को पूर्व विधायक सिकन्दर सिंह और अज्ञात लोगों के खिलाफ टाउन थाना में आचार संहिता का प्राथमिकी दर्ज करायी गई । जबकि इसी दिन ठाकुरगंज थाना में भी नौशाद आलम पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई। 06 अप्रैल को समारणालय परिसर में मीडिया को संबोधित करने पर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी फेराक अहमद के निर्देश पर राजद प्रत्याशी व केन्द्रीय राज्यमंत्री तसलीम उद्दीन के खिलाफ आचार संहिता का मामला किशनगंज थाना में दर्ज कराया गया।

इसके अलावा इसी दिन रूईधासा मैदान में आयोजित नामांकन समारोह सह चुनावी सभा के आयोजक जिला राजद के कार्यकारी अध्यक्ष उस्मान गनी पर भी बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के के पुल पर कई लाउड स्पीकर लगाने जाने के कारण प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उक्त सभी मामलों का आधार जिला प्रशासन मीडिया को बनाया है।

Tuesday, April 7, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: अप्रैल 7

वरुण पर लालू आगबबूला - वरुण गांधी द्वारा सम्प्रदाय विशेष के खिलाफ कथित टिप्पणी पर सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आगबबूला दिखे। कहा कि अगर वे गृह मंत्री होते तो वरुण की छाती पर रोलर चलवा देते।


केन्द्रीय राज्यमंत्री तस्लीमुद्दीन ने भरा नामांकन ... - किशनगंज संसदीय सीट के लिए राजद प्रत्याशी केन्द्रीय राज्यमंत्री मो। तस्लीमुद्दीन ने सोमवार को अपना नामांकन का पर्चा भरा।


विकास की जमीनी सच बनेगी उम्मीदवारों के गले की हड्ड... - किशनगंज। कागजी आकड़ों में विकास के पन्नों पर चाहे जो लिखा जाता हो मगर सरजमीनी सच कुछ और ही बयां करता है।


बागी नेताओं ने उड़ाई दिग्गज उम्मीदवारों की नींद - एक बागी नेता चुनाव मैदान में ताल ठोंककर उतर गए हैं और अन्य बागी नेता उनका साथ दे सकते है।


चौथी बार चुनाव मैदान में कूदे केजरीवाल - 76 वर्षीय विश्वनाथ केजरीवाल ने किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से चौथी बार अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है। 1991 में भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे श्री केजरीवाल ने 152075 वोट प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया था।

वरुण पर लालू आगबबूला

वरुण गांधी द्वारा सम्प्रदाय विशेष के खिलाफ कथित टिप्पणी पर सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद आगबबूला दिखे। कहा कि अगर वे गृह मंत्री होते तो वरुण की छाती पर रोलर चलवा देते। उन्होंने इसके लिए कांग्रेस को दोषी ठहराते हुए कहा कि सारी बीमारी की जड़ तो कांग्रेस ही है।


लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के साथ स्थानीय रूईधासा मैदान में संयुक्त चुनावी सभा में लालू ने साम्प्रदायिक ताकतों से देश को खतरा बताया। कहा कि साम्प्रदायिक व फासिस्ट ताकतों से लड़ाई को एक चुनौती के रूप में लेने का बीड़ा हमने उठाया है। भाजपा को 'भारत जलाओ' पार्टी करार देते हुए उन्होंने गठबंधन के लिए नीतीश को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री पद के दावेदार आडवाणी के प्रस्तावक है, लेकिन आडवाणी की कुंडली में पीएम का योग नहीं है। यह हमने लालटेन की रोशनी में देख लिया है।


इस अवसर पर रामविलास पासवान ने साम्प्रदायिक ताकतों से देश को खतरा बताते हुए कहा कि भारत एक बगिया है और इसमें सभी तरह के फूल खिलते है। माली वही अच्छा है जो सभी फूलों को सजाये-संवारे। बिहार में लालू-मुलायम-रामविलास के गठबंधन को मजबूत बताते हुए दावा किया कि इस गठबंधन को 134 सीटें मिलेगी और इस चुनाव के बाद बिहार की राजग सरकार छह माह के अंदर गिर जाएगी।

केन्द्रीय राज्यमंत्री तस्लीमुद्दीन ने भरा नामांकन का पर्चा

किशनगंज संसदीय सीट के लिए राजद प्रत्याशी केन्द्रीय राज्यमंत्री मो. तस्लीमुद्दीन ने सोमवार को अपना नामांकन का पर्चा भरा। मो. तस्लीमुद्दीन अपने चार समर्थकों के साथ ग्यारह बजकर पांच मिनट में निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी फेराक अहमद के समक्ष उपस्थित होकर कई सेटों में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। इस संबंध में पूछे जाने पर जिलाधिकारी ने बताया कि छह अप्रैल तक मात्र दो प्रत्याशी विश्वनाथ केजरीवाल व मो. तस्लीमुद्दीन ने अपना पर्चा भरा है।

विकास की जमीनी सच बनेगी उम्मीदवारों के गले की हड्डी

किशनगंज। कागजी आकड़ों में विकास के पन्नों पर चाहे जो लिखा जाता हो मगर सरजमीनी सच कुछ और ही बयां करता है। आज भी टप्पू हाट से सतकौआ पंचायत और लौहागाड़ा पंचायत के दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली कच्ची सड़क पर चलने से यह दुखद एहसास होता है कि विकास यात्रा के दम पर चुनावी वैतरणी पार करने की चाह रखने वाले प्रत्याशी लोगों को कितना लुभा पायेंगे। दो गिरजा से तालगाछ हटिया तक पहुंचने के लिए बैलगाड़ी या फिर ट्रैक्टर में लोग हिचखोले खाने को विवश हैं।

अर्से बाद तालगाछ टेनुआघाट में सीमेंट पुल तो बना लेकिन एक ही बरसात में एप्रोच के बह जाने से ग्रामीण फिर धोती खोल घाट पार उतरने को विवश है। वहीं लौहागाड़ी आदिवासी टोला के समीप बना पुल झूले की तरह झूल रहा है। दो वर्ष में ही सीमेंट का पुल बीच में धंस गया। लोग कहते हैं कि योजनाओं के बंटवारे व अनुशंसाओं के लिए जितनी तेजी दिखायी जाती रही है अगर वहीं तत्परता कार्य को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के प्रति जवाबदेह लोगों की होती तो क्षेत्र का रूप कुछ और ही होता।

बाढ़ व जलजमाव से बदहाल किसान सूखे चेहरे लिए रोजी-रोजगार की तलाश में भटकते रहते है। दिघलबैंक प्रखंड का पश्चिमी इलाका आज भी विकास से कोसों दूर है। वहीं बिचौलियों व विकास कार्यो को अमलीजामा देने वालों की उदासीनता का सच तालगाछ टेनुआघाट का एप्रोज और लौहागाड़ा आदिवासी टोला का झूलता पुल और दो गिरजा से तालगाछ और तालगाछ से लौहागाड़ा को जोड़ने वाली एकमात्र कच्ची सड़क सवाल उठा रहा है।

बागी नेताओं ने उड़ाई दिग्गज उम्मीदवारों की नींद

एक बागी नेता चुनाव मैदान में ताल ठोंककर उतर गए हैं और अन्य बागी नेता उनका साथ दे सकते है। यह सोच-सोचकर दिग्गज उम्मीदवारों की नींद उड़ गई है। दिग्गजों के खेमों में बागी नेता की काट खोजी जा रही है।

लोग एक दूसरे से कह रहे है कि एक वोट समुदाय जिसे दिग्गज नेता अनाथ मान रहे ही चिन्ता है कि ये 'अनाथ' मैदान में किसी को भी पानी पिला सकते है। इधर अनाथों की समस्या है कि उनके घरों की रखवाली करने के लिए कोई दरबान नहीं है। ऐसे में घर के अन्दर घुसकर कोई वोट मे सेंध लगा सकता है। इसलिए ये लोग अपने घर को सुरक्षित रखने के लिए मैदान मारने का विचार छोड़कर दरबान बनने के लिए तैयार बागी को उम्मीदवार को दरबान रखने का मत बना सकते है।

चौथी बार चुनाव मैदान में कूदे केजरीवाल

76 वर्षीय विश्वनाथ केजरीवाल ने किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से चौथी बार अपनी उम्मीदवारी दाखिल की है। 1991 में भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे श्री केजरीवाल ने 152075 वोट प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया था। यह चुनाव में पड़े कुल वोटों का 28।95 फीसदी मत था। वहीं 1996 के चुनाव में भाजपा से ही वे पार्टी संगठन की बदौलत 216947 मत प्राप्त किये। हालांकि वोट प्रतिशत भी बढ़कर 31।69 फीसदी हो गया परंतु इस बार भी श्री केजरीवाल दूसरे स्थान पर रहे।

इसके बाद 1998 में पार्टी द्वारा सैयद शाहनवाज को मैदान में उतारने के बाद श्री केजरीवाल चुनाव नहीं लड़े। यही हालत 1999 में रही परंतु 2004 के चुनाव में भगवा छोड़ नीला झंडा थाम बसपा के टिकट पर मैदान में उतरे श्री केजरीवाल 1।87 फीसदी वोटों के साथ 15234 वोट ही प्राप्त कर सके। इस चुनाव में विश्वनाथ केजरीवाल को सिकटी विधानसभा से 2517, जोकीहाट से 2029, बहादुरगंज विधानसभा से 2869, ठाकुरगंज से 3765, किशनगंज में 2574 एवं अमौर से 1480 वोट मिला था।

अब पेशे से अधिवक्ता विश्वनाथ केजरीवाल ने पुन: चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लेकर निर्दलीय पर्चा तो भरा परंतु यह भी सत्य है कि भाजपा की टिकट पर इस अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र से श्री केजरीवाल ने तब चुनाव लड़ा था जब यहां उम्मीदवारों का टोटा लगा रहता था। अब श्री केजरीवाल की उम्मीदवारी विक्षुब्ध भाजपाईयों को रीझा पाती है या नहीं यह तो समय बतायेगा परंतु अपनी उम्मीदवारी दाखिल कर केजरीवाल ने अपना पता तो खोल ही दिया है।

छह दशक बाद भी नाव की सवारी बनी नियति

पड़लाबाड़ी पंचायत वासियों को आजादी के 61 वर्ष बाद भी नाव की सवारी करना मजबूरी हो गयी है। जनप्रतिनिधि पुल बनाने का वादा प्रत्येक चुनावी महापर्व में करते है और फिर पांच वर्षो तक इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं होता है। नतीजे के तौर पर 365 दिन आने जाने के लिए नाव ही सहारा होता है। किशनगंज संसदीय क्षेत्र के पोठिया प्रखंड अंतर्गत पड़लाबाड़ी पंचायत प्रखंड मुख्यालय से 20 किमी की दूरी पर स्थित है।

दोनों ही मुख्यालयों तक जाने आने के लिए पंचायत वासियों को डोंक तथा रमजान नहर पार करना पड़ता है। बरसात के मौसम में इन्हे जान हथैली पर रखकर घर से निकलना पड़ता है। इतना ही नहीं पंचायत क्षेत्र के एक भी सड़कों की हालत ठीक नहीं है। स्थानीय ग्राम वासियों के मुताबिक चुनाव के समय सभी राजनैतिक दल के नेता हमलोगों से डोक नदी पर पुल बनाये जाने के वादा करके वोट लेकर चले जाते है लेकिन पांच साल के दौरान इनका दर्शन तक दुर्लभ हो जाता है। हरिजन टोला, पड़लाबाड़ी, मोहवार, कालासिघिंया, नयाबस्ती के किसानों ने बताया कि पुल व सड़कों के कारण हमें फसलों को घर पर ही औने पौने दामों में बेचकर सलटा लेना पड़ता है।

वायदों के बावजूद आज तक नहीं बना मेची नदी पर पुल

आश्वासनों के बावजूद गलगलिया (भारत) एवं भद्रपुर (नेपाल) के बीच मेची नदी पर पुल निर्माण की योजना अभी तक धरातल पर नहीं उतर पाई है। हालांकि योजना आयोग की टीम के स्थल निरीक्षण के बाद लोगों के मन में पुल निर्माण की आस जगी थी। लेकिन दल के दौरे के तीन वर्ष बीत गये हैं और इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।

इस पुल के निर्माण के लिए पिछले एक दशक से स्थानीय नागरिक संघर्षरत हैं। इसी संघर्ष के कारण नेपाल में भारत के राजदूत श्याम शरण ने 16 दिसम्बर, 2003 को भद्रपुर दौरे के दौरान पुल निर्माण स्थल का निरीक्षण कर इसकी आवश्यकता पर बल दिया था। सांसद तस्लीमुद्दीन के प्रयास से 31 जुलाई, 2005 को योजना आयोग की टीम ने भी गलगलिया स्थित मेची घाट का दौरा कर एक रिपोर्ट भारत सरकार को सौंपी थी। परंतु पुल निर्माण की योजना आज तक आगे नहीं बढ़ पाई।

पुल नहीं बनने से ऊपजी स्थानीय नागरिकों की पीड़ा को मेंची नदी पर बना चचरी पुल थोड़ा कम जरूर कर देता है, परंतु नेपाल स्थित भद्रपुर नगर पालिका के नियंत्रण वाले इस चचरी पुल पर मनमाना टैक्स वसूली लोगों को आक्रोशित कर रहा है। एक दशक पूर्व भद्रपुर के रसूख वाले नागरिकों द्वारा जनसेवा के नाम पर पुल बनाने का सिलसिला वर्तमान में भद्रपुर नगरपालिका के बड़े आय का स्रोत है। जानकारों के अनुसार इस वर्ष इस चचरी पुल के लिए भारतीय मुद्रा में 2।25 लाख में नीलामी हुई है।

आगामी चुनाव में जनहित से जुड़ा यह मुद्दा फिर वायदे की शक्ल में सामने है। लेकिन पिछले वायदों के पूरे नहीं होने से आहत जनता विश्वास के मूड में नहीं।

Thursday, April 2, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: अप्रैल 2

शांतिपूर्ण ढंग से होगा आज से नामांकन,तैयारी पूर्ण ... - दो अप्रैल से किशनगंज संसदीय सीट के लिए होने वाली नामांकन प्रक्रिया को पूर्णत: निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण बनाये रखने के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है।

सिकन्दर और विश्वनाथ चुनाव मैदान में कूदने को तैयार... - लोक सभा चुनाव को ले जहां राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियां पूरे जोश खरोश के साथ चुनाव मैदान में हैं, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी पूरे दम खम के साथ दो- दो हाथ करने को तैयार हैं।

गुरु जी ने दिया पूर्णाक से सात अंक अधिक - पंचायत शिक्षक और प्रखंड शिक्षकों में अधिकांश अभिभावकों के लिए सिरदर्द बनेंगे। यह बात नेता जी कहिन।

ठाकुरगंज विधानसभा के वोटरों पर गड़ी राजद की निगाह - ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के निवासी सह कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डा। जावेद आजाद के गृह क्षेत्र और जदयू विधायक के खेमे से 2004 में मिले वोटों को सुरक्षित करने की रणनीति पर राजद की निगाह गड़ी है।


दीवार की तरह खड़ी है गरीबी उन्मूलन में मंहगी न्याय ... - सरपंचों की माने तो गरीबी उन्मूलन में चीन की दीवार की तरह खड़ी है मंहगी न्याय व्यवस्था,जिसके कारण गरीब शोषण को सहकर प्राथमिकी दर्ज कराने नही जाते और जाते है तो उन्हे गवाह नही मिलते और मिलते है तो वो न्यायालय में पलट जाते है।


प्रखंड प्रमुख के लिए चुनाव की तिथि 15 अप्रैल निर्ध... - प्रखंड प्रमुख के चुनाव की तिथि 15 अप्रैल बुधवार को निर्धारित की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के पत्रांक 30-175/2009-605 दिनांक 30 मार्च 09 के तहत यह तिथि तय की गयी है।


हाथी के दांत के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 36 वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार की संध्या तस्करी के लिए नेपाल भेजे जा रहे दो हाथी के दांत के साथ दो तस्कर को दबोचने में सफलता पाई है।

शांतिपूर्ण ढंग से होगा आज से नामांकन,तैयारी पूर्ण : डीएम

दो अप्रैल से किशनगंज संसदीय सीट के लिए होने वाली नामांकन प्रक्रिया को पूर्णत: निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण बनाये रखने के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। पल -पल की होगी वीडियाग्राफी, धनबलियों एवं बाहुबलियों के बढ़ते वर्चस्व पर होगी प्रशासन की कड़ी नजर। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी।
श्री अहमद ने एक अप्रैल को पत्रकारों को बताया कि सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए है। पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। निर्वाचन आयोग निर्देशों का होगा शत प्रतिशत अनुपालन। श्री अहमद ने यह भी बताया कि सेक्टर आफिसर्स का चयन कर लिया गया है। उनपर निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण बनाये रखने की पूरी जिम्मेवारी होगी।
वे प्रबंधन एवं कार्यान्वयन दोनों के प्रभारी होंगे। उन्हे उनके उत्तरदायित्वों से अवगत कराने हेतु पांच अप्रैल को निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में गहन प्रशिक्षण दिया जायेगा।

सिकन्दर और विश्वनाथ चुनाव मैदान में कूदने को तैयार

लोक सभा चुनाव को ले जहां राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियां पूरे जोश खरोश के साथ चुनाव मैदान में हैं, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भी पूरे दम खम के साथ दो- दो हाथ करने को तैयार हैं। अभी तक के उभरे परिदृश्य में राजद लोजपा गठबंधन के उम्मीदवार केन्द्रीय राज्यमंत्री तस्लीमुद्दीन, राजग गठबंधन से जद यू के सैयद महमूद अशरफ ,कांग्रेस के डा।जावेद, बसपा के जुबेर आलम व राष्ट्रीय देहात मोर्चा के शकील अख्तर राही चुनावी अखाड़ा में कूद चुके हैं। राष्ट्रीय पार्टियों के अलावे निर्दलीय प्रत्याशियों में पूर्व विधायक सिकन्दर सिंह पूरे जोश-खरोश के साथ मैदान में कूदने की तैयारी कर रहे है।


हालांकि श्री सिंह पिछले दिनों पटना में राष्ट्र सेवा दल मेंशामिल होकर किशनगंज से चुनाव लड़ने की बात कही थी लेकिन अब उनके समर्थकों का कहना है कि वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ही मैदान में कूदेंगे। श्री सिंह के अलावे किशनगंज से चार बार अपना भाग्य आजमा चुके विश्वनाथ केजरीवाल समेत दो युवा एवं एक बुजुर्ग नेता के भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में कूदने की संभावना है। इसके अलावे दो अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होने के बाद ही अन्य संभावित प्रत्याशियों के नामों का खुलासा हो पायेगा।

गुरु जी ने दिया पूर्णाक से सात अंक अधिक

पंचायत शिक्षक और प्रखंड शिक्षकों में अधिकांश अभिभावकों के लिए सिरदर्द बनेंगे। यह बात नेता जी कहिन। हुआ यह कि एक संकुल केन्द्र में परीक्षार्थियों की कापी का मूल्यांकन करते समय शिक्षकों द्वारा पूर्णाक से सात अंक अधिक देने और विभाग द्वारा छिपाने की बात एक कान से एक दूसरे कान और फिर अभिभावकों से होते हुए नेता जी तक पहुंच गई।

इसी समय उस सुदूरवर्ती प्रखंड में वोट मांगने गए नेता जी ने कहा कि प्रखंड और पंचायत नियोजन समितियों से चयनित और अंक के आधार पर चयनित मेधावी शिक्षक-अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के पहले अक्षर ज्ञान और अंकगणित की परीक्षा ली गई होती तो यह नौबत नही आती। सांस भरकर उन्होंने कहा कि केवल अंक के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति करके आज के बच्चों के साथ गद्दारी की गई है। बडे़ बाप के बेटे इस निर्णय से नहीं प्रभावित होंगे,लेकिन छह लाख से अधिक वीपीएल वोटरों के बच्चे कक्षा पांच के बाद आगे की पढ़ाई नही कर पाएंगे।

ठाकुरगंज विधानसभा के वोटरों पर गड़ी राजद की निगाह

ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के निवासी सह कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी डा। जावेद आजाद के गृह क्षेत्र और जदयू विधायक के खेमे से 2004 में मिले वोटों को सुरक्षित करने की रणनीति पर राजद की निगाह गड़ी है। ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय और पोठिया प्रखंड में पांच बैठकों से यह संदेश मिल रहा है।

गौरतलब है कि परिसीमन के पहले ठाकुरगंज विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख 28 हजार आठ सौ 68 और ग्राम पंचायतों की संख्या 44 थी। जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 19 हजार सात सौ 31 और पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख नौ हजार एक सौ 37 है। सनद रहे है कि गत लोकसभा चुनाव में वर्तमान जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल और कांग्रेस प्रत्याशी डा। आजाद राजद प्रत्याशी के साथ खड़े थे।

इस समय दोनों ही साथ नहीं है। एक स्वयं प्रत्याशी है और दूसरे जदयू प्रत्याशी के साथ। इसे चुनौती मानते हुए राजद ने अपने पुराने वोटरों को गोलबंद करने के लिए ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में चाक-चौबन्द व्यवस्था करके राजग और कांग्रेस को घेरने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।

दीवार की तरह खड़ी है गरीबी उन्मूलन में मंहगी न्याय व्यवस्था

सरपंचों की माने तो गरीबी उन्मूलन में चीन की दीवार की तरह खड़ी है मंहगी न्याय व्यवस्था,जिसके कारण गरीब शोषण को सहकर प्राथमिकी दर्ज कराने नही जाते और जाते है तो उन्हे गवाह नही मिलते और मिलते है तो वो न्यायालय में पलट जाते है। सरपंचों की राय है कि गरीबों को सुलभ न्याय दिलाने के लिए ''चलन्त लोक अदालत या ग्राम अदालत के स्थान'' पर सरपंच अदालत को मजबूत करने वाला विल लोकसभा में पारित कराना चाहिए।

न्यायमित्रों और कचहरी सचिवों को मानदेय को ले डीएम से मिलने आए सरपंचों ने बताया कि वीपीएल परिवारों में वोट डालने को ले सबसे अधिक उत्सुकता होती है। विडम्बना ही है कि इसी तबके की बात लोकसभा में संासद जी नहीं उठाते। एक मुंह से सरपंचों ने कहा कि लोकसभा में विल पारित करके 'एफआईआर' की तफ्तीश करने का अधिकार घटना क्षेत्र के सरपंच और पंचों के बहुमत पर छोड़ देना चाहिए,जैसा कि अमेरिका में ''जूरी'' को है।

इससे सभी को त्वरित न्याय मिलेगा और गरीबों को गवाह खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरपंचों ने कहा कि जो सांसद प्रत्याशी लोकसभा में इस प्रकार का विल लाने के लिए वादा करेगे,सरपंच संघ उन्हीं को वोट डालने के लिए गरीब मतदाताओं को प्रेरित करेगे।

प्रखंड प्रमुख के लिए चुनाव की तिथि 15 अप्रैल निर्धारित

प्रखंड प्रमुख के चुनाव की तिथि 15 अप्रैल बुधवार को निर्धारित की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के पत्रांक 30-175/2009-605 दिनांक 30 मार्च 09 के तहत यह तिथि तय की गयी है। आयोग ने इसके लिए आठ अप्रैल से पूर्व संबंधित सदस्यों को बैठक की सूचना देने को कहा है। साथ ही चुनाव के लिए वरीय पदाधिकारी को चुनाव पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त करने का भी निर्देश आयोग ने जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि 25 मार्च को अविश्वास प्रस्ताव में प्रमुख आजरा खातून 17-0 से गिर गयी। इसके बाद चुनाव आयोग ने नए प्रमुख के चुनाव के लिए तिथि 15 अप्रैल मुकर्रर की है। नियमत: यह बैठक एसडीओ की अध्यक्षता में होनी है, जिसके लिए बैठक की सूचना भी उन्हीं को निकालनी है। बहरहाल प्रमुख पद के लिए चुनाव की तिथि निर्धारित हो जाने से एक बार फिर पंचायत समिति सदस्यों में हलचल आरंभ हो गई है।

हाथी के दांत के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 36 वीं बटालियन के जवानों ने बुधवार की संध्या तस्करी के लिए नेपाल भेजे जा रहे दो हाथी के दांत के साथ दो तस्कर को दबोचने में सफलता पाई है। इस बात की जानकारी 36 वीं बटालियन के उपसेनानायक ए।क। ठाकुर ने दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोगाई गांव का रहने राजू राय एवं राजीव मिश्रा बोगाई गांव से ही दो पीस हाथी के दांत तस्करी के नियत से नेपाल से जा रहे थे।

इस बात की गुप्त सूचना एसएसबी कदुमनी जोत बीओपी के जवानों को मिली। सूचना मिलते ही जवानों ने सीमा पर चौकसी बढ़ा दी जिससे दो व्यक्ति की गिरफ्तारी संभव हो पाई। जब्त सामान को कस्टम को सौंपने की प्रक्रिया चल रही है। जब्त हाथी के दांत की कीमत लाखों रुपये में आंकी जा रही है।