Monday, April 27, 2009

वाहनों की धड़ पकड़ चरम पर, यात्री परेशान

तीसरे चरण में 30 अप्रैल को सम्पन्न होने वाले मतदान कार्य के लिए वाहनों की धड़पकड़ चरम पर है। वाहनों की हो रही धर पकड़ से छोटे छोटे वाहनों से यात्रा कर रहे यात्रियों की परेशानियां भी चरम पर है। उन्हें अपना लक्ष्य पर पहुंचना है, वाहन उपलब्ध नहीं है। वहीं जिस वाहन से वे जा रहे हैं,उसे भी रोक लिया जा रहा है।
चिलचिलाती धूप में वाहन रोकने से सबसे अधिक परेशान नन्हें-मुन्ने बच्चों को साथ यात्रा कर रही महिलाएं हैं। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मतदान कार्य के लिए पर्याप्त संख्या में वाहनों की आवश्यकता है उसके लिए धर पकड़ आवश्यक है। तीस अप्रैल को ही निकटवर्ती पश्चिम बंगाल क्षेत्र में संपन्न होने वाले मतदान के कारण पश्चिम बंगाल क्षेत्र में भी वाहनों की धर पकड़ चरम पर है।
जिला प्रशासन के सूत्र से मिली सूचना के अनुसार पहले वाहनों की जो कमी होती थी उसकी पूर्ति पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी, इस्लामपुर क्षेत्र से पूरी हो जाती थी लेकिन इस बार यह संभव नहीं है। प्रशासन का मानना है कि वाहनों की धर पकड़ यदि नहीं हुई तो मतदान कार्य प्रभावित होगा।

No comments:

Post a Comment