Wednesday, September 30, 2009

किशनगंज को खूबसूरत जगह बनाना सभी का दायित्व

मध्य विद्यालय परिसर में दशहरा पर्व के नवमी को ईद सह दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद असरारुल हक काशमी ने कहा कि किशनगंज को खूब सूरत जगह बनाना सभी का दायित्व है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पहल पर आयोजित इस मिलन समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष इसहाक आलम व संचालन उपाध्यक्ष मदन मोहन साहा ने किया। इस दौरान सांसद मौलाना असरारुल ने पर्व त्योहार के औचित्य पर प्रकाश डालता एवं लोगों से एक दूसरे के प्रति इंसानियत व भाइचारगी बरतने के गुर भी बताए। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री जाहिदुर्रहमान, पूर्व जिला पार्षद इंतखाब आलम उर्फ बबलू, अतिबुर रहमान, मुसब्बिर आलम, इमरान आलम, हेडमास्ट अब्दुल कैयूम, सुखदेव कर्मकार, रफीक आलम व मिसकात आलम आदि थे।

नकली नोट: बैकों से बरामद हुए हैं करोड़ो के मूल्य का रूपए

पिछले कई वर्षो से जाली नोटों की बरामदगी देश के हर कोने से हो रही है। इस सूची में बैंकों का नाम भी है,जहां से लाखों नहीं करोड़ों रुपए मूल्य के नकली नोट मिले हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक की अलीगढ़ शाखा से दिसम्ब्र 07 में 12।66 लाख रुपये के जाली नोट बरामद हुए थे। फिर उसी शाखा से 07 अगस्त को 46।24 लाख रुपये के जाली नोट मिले। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि उत्तरप्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से डेढ़ करोड़ के जाली नोटों की बरामदगी ने पूरे मामले को ही उलझा कर रख दिया।

इस मामले की जांच के बाद ऐसे गिरोह का पर्दाफाश हुआ जिसमें बैंक कर्मचारी तक शामिल थे ं। जानकारों के अनुसार हर वर्ष देशभर में औसतन 6 करोड़ के जाली नोट बरामद होते हैं। दिनों दिन बढ़ती इस समस्या से निपटने में सरकार अब तक नाकाम रही है। अब तक माना जाता रहा है कि 1000 एवं 500 रुपये के जाली नोट ही प्रचलन में है। परंतु बाजारों में 100, 50, 20 एवं 10 के जाली नोटों भी भारी मात्रा में प्रचलन में है। माना जाता है कि पाकिस्तान एवं नेपाल में जाली नोट छपकर विभिन्न मार्गो से भारत में पहुंचते हैं। परंतु बैंकों के चेस्ट में इनका पहुंचना अत्यंत चिंता का विषय है। बिना बैंक कर्मियों के सांठगांठ के ऐसा नहीं हो सकता है। अब तो एटीएम से भी जाली नोट मिलना आम बात है।

पैक्स चुनाव: दिघलबैंक के सैकड़ों मतदाताओं का नाम सूची में नदारद

भौगोलिक दृष्टिकोण से दो नदियों के बीच बसा हुआ है प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत स्थित कई ग्राम पंचायतें । इस बार 18 अगस्त को अचानक प्रलयंकारी बाढ़ आई जिससे ये सभी ग्राम पंचायतें अभी भी प्रभावित हैं। सतकौआ पंचायत अंतर्गत नैनभीट्टा घाट का है। जहां नव निर्मित मुख्यमंत्री सेतु धंस जाने व एप्रोच बह जाने से लोगों का आर-पार होना असंभव हो गया है। जिससे मुख्यत: सतकौआ, लोहागाड़ा व लक्ष्मीपुर पंचायत के दर्जनों गांव के लोग प्रभावित हैं तथा यहां के लोगों के लिए आज भी मुख्य सड़क तक पहुंच पाना या प्रखंड मुख्यालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुंच पाना एक चुनौती से कम नहीं है क्योंकि इसके अलावे दो गिरजा गांव स्थित पुल का एप्रोच व नैनभीट्टा घाट तथा दोगिरजा गांव के बीच भी सड़क बह गया है। जहां लोगों को जान जोखिम में डालकर चचरी पार करना पड़ रहा है।

नैनभीट्टा घाट पर मौजूद यात्रियों से पैसे वसूली कर रहे जागो महतो ने बताया कि चचरी उनके व उनके कुछ ग्रामीणों द्वारा निजी पैसों से बनाया गया है। फलत: वे उगाही कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि बाढ़ के दस दिन बाद तक आवागमन को सुचारू बनाने के लिए जब किसी ओर से कोई प्रयास नहंी किया गया तब उनके द्वारा यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। वहीं स्थानीय मुखिया शंकर गुप्ता आनंद ने बताया कि धान कटनी के बाद कटानों में मिट्टी भराई कार्य कराया जाएगा।

साथ ही उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सेतु निर्माण में ही व्यापक अनियमितता हुई है व इस संदर्भ में निर्माण के दौरान ग्रामीणों द्वारा अभिकर्ता सहित विभागीय अधिकारी से भी शिकायत की गई थी। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं लोहागाड़ा पंचायत के मुखिया बहारअली व लक्ष्मीपुर के मुखिया अखलेसुर रहमान ने बताया कि इस मार्ग के अवरुद्ध हो जाने से उन्हें या उनके पंचायत क्षेत्र क्षेत्र के लोगों को प्रखंड मुख्यालय आदि तक पहुंचने हेतु अनावश्यक लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है।

भूमि माफियाओं ने दर्ज कराई 29 को प्राथमिकी : पुलिस अधीक्षक

सत्ताइस अगस्त की घटना में केवल मारपीट हुई और अन्य आरोपों को कांड को गंभीर बनाने के लिए लगाए गए व 29 अगस्त को कोई घटना नही हुई है। भूमि माफियों के बहकावें में आकर वादी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने का मामला प्रतीत होता है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक किशनगंज चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद ने दी। वे किशनगंज थाना कांड संख्या 235/09 व 256/09 के वाद को झूठा पाने या तीन को तेरह बताने की रिपोर्ट को ले एक साथ कई बिन्दुओं पर जांच करने का आदेश के सवाल पर जागरण से 26 सितम्बर को बातचीत कर रहे थे। ये दोनों मामले विलासो देवी पति स्वर्गीय नानू महतो निवासी सिमलाबाड़ी थाना व जिला किशनगंज का है।
गौरतलब है कि इस मामले को ले जागरण ने 11 से 14 सितम्बर तक सिलेसिलेवार खबरों को घटना स्थल से प्रकाशित किया था। जिसकी पुष्टि अब पुलिस अधीक्षक श्री चौरसिया ने भी की औैर बताया कि वादी की कथित बेटी से भी पूछताछ में मामले की पुष्टि नही हुई। उन्होंने कहा कि इसी मुतल्लिक थानाध्यक्ष को किन-किन भूमि माफियाओं के बहकावे में आकर वादी द्वारा यह कांड दर्ज कराया गया है,पता करने के साथ कांड दर्ज करवाने के पीछे यदि कोई अन्य कारण हो तो कांड दैनिकी में अंकित करने, स्वतंत्र साक्षियों का बयान लेने और कांड दैनिकी को अविलम्ब समर्पित करने का आदेश दिया गया है। एक सवाल पर एसपी श्री चौरसिया ने जानकारी दी कि इससे पहले दर्ज कांड संख्या 235/ 09 में दोनों पक्षों के जमीन संबंधी कागजात, वादी विलासो देवी को इन्दिरा आवास आवंटित करने का आधार, वादी को इन्दिरा आवास किस खाता-खसरा नम्बर पर आवंटित किया गया है, विवादित जमीन की रसीद वर्तमान में किसके नाम से कट रही है,को भी पता करके कांड दैनिकी में पुलिस दर्ज करेंगी ।
इससे पहले उन्होंने बताया कि वादी के नाम से निर्गत बासगीत पर्चा और उसकी खारिज-दाखिल की जांच या खारिज-दाखिल नही हुआ की जांच, घटना के समय काम कर रहे मजदूर और मिस्त्री का बयान आदि को कांड दैनिकी में दर्ज करने के साथ दोनों पक्षों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। फिलहाल सभी लोगों के सम्मिलित प्रयास से कोई जगह खूबसूरत बनती है। गरीबों को उकसा कर झूठी प्राथमिकी दर्ज कराने वालों की पोल खोलने से ऐसे वादों पर अंकुश लगते हैं तो जिला पुलिस अधीक्षक श्री चौरसिया को किशनगंज जिला हमेशा याद रखेगा।

नियोजक को बंधक बना कर्मियों ने किया पुलिस के हवाले

चा‌र्ल्स रोबर्ट डार्विन नामक गैर सरकारी संस्था के कर्मियों ने 27 सितम्बर को ठगी का मामला उजागर किया। इस आरोप में एक पदाधिकारी को पुलिस के हवाले किया गया है। जानकारी के मुताबिक जिला क्षेत्रीय पदाधिकारी अबसार आलम को 45 सौ रुपये मासिक मानदेय पर रखा गया था जिसका नियुक्ति पत्र एलपी श्रीवास्तव द्वारा जारी किया गया है। इस प्रकार जिले में कुल एक सौ बहत्तर लड़कों को मानदेय पर रखा गया है। सभी से नौ नौ हजार रुपये की अवैध राशि ओमप्रकाश गुप्ता एवं एल पी श्रीवास्तव ने लिया है।

आठ माह कार्य करने के बाद मात्र एक माह का मानदेय दिया है । इसके बाद ओमप्रकाश को बुलाकर सफीर आजम, अफरोज अंजूम, शादीक अनवर, मो. नजम, मो. मगफूर, शहीम कैशर, राजकुमार आदि ने उन्हें ठगी के मामले में थाना प्रभारी कोचाधामन के हवाले कर दिया। इस मामले के भंडाफोड़ में मास्टर मुजाहिद आलम की खास भूमिका रही। पूछताछ के क्रम में थानाप्रभारी राजीव कुमार कई बड़े लोगों का हाथ बताए जिसमें एनजीओ के अध्यक्ष डा. अनिता सिन्हा मुख्य हैं।

Tuesday, September 29, 2009

अभिकर्ताओं ने एलआईसी शाखा के सामने कमीशन का किया विरोध

स्थानीय एलआईसी शाखा कार्यालय के समक्ष शुक्रवार को अभिकर्ताओं ने स्वरूप कमीशन के विरोध में धरना-प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। गौरतलब हो कि वर्ष 2011 से सभी बीमा अभिकर्ताओं का कमीशन समाप्त करने की सिफारिश की गई है जिससे देश के तीस लाख से अधिक अभिकर्ता बेरोजगार हो जायेंगे। अभिकर्ताओं द्वारा आज धरना-प्रदर्शन के कारण बीमाधारकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। धरना में अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष सी.एम.सिंह, सचिव नुरूल इस्लाम, कोषाध्यक्ष अमित दास, अजय सिन्हा, सुनील कांत सिंह, शिबू घोष, नारायण घोष, दिलीप सिन्हा, सुरेश जैन, तरूण सिन्हा, वीरेन्द्र कुमार, अब्दुल हफीज, सत्यव्रत पोद्दार, संजीव सिन्हा, मो. महफूज, बीणा रानी, हिरेन कुमार दास, श्यामल, सुजीत, साजिद, मुंतसिर, निर्भय, शिव शंकर गुप्ता, अरूण यादव, नोनी सिंह, के.के.पाठक, अजय घोष व अन्य अभिकर्ता शामिल हुए ।

Friday, September 25, 2009

ईद मिलन समारोह: मजहब नही सिखाता आपस में बैर करना

ईद मिलन समारोह और दशहरा पंर्व की शुभकामनाएं देने के लिए स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के महीन गांव पंचायत में सरपंच सैफुल्ला ने गुरूवार को एक समारोह का आयोजन किया जिसमें कांग्रेसी सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी का राजद विधायक किशनगंज अख्तरुल ईमान सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने माला पहनाकर इस्तकबाल किया। इस अवसर पर संासद श्री हक ने मानवता के संदेश देते हुए कहा कि ईद और दशहरा को दोनो पर्व मोहब्बत का संदेश देता है।

जो इंसान ऊपर वाले को मानते हैं, वे सामने वाले को जरुर मानेंगे। यदि सामने वाले को भी ऊपर वाले की मानेंगे तो मानवता का इतिहास भविष्य में और गहरा होता जाएगा। उन्होंने कहा कि हिन्दू और मस्लिम दोनो ऊपर वाले में घोर विश्वास करते हैं,जिसे मानवता को जीवित रखने के लिए आगे आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना हम सभी का दायित्व है। ईद मिलन और दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं,समारोह के साथ अदा करने के पीछे नयी पीढ़ी को अपनी परंपरा से अवगत कराना मुख्य लक्ष्य होना चाहिए ।

इससे पहले विधायक श्री ईमान ने कहा कि अमीर और गरीब के धन में जिस प्रकार कोई अंतर नही है,उसी प्रकार से ईद और दशहरा में भी कोई अंतर नही है। उन्होंने कहा कि यह शत प्रतिशत सही है कि मजहब नही सिखाता आपस में बैर करना। सभी धर्म में मोहब्बत के पैगाम का संदेश दिया गया है। कार्यक्रम का संचालन महीन गांव के सरपंच श्री सैफुल्ला और अध्यक्षता वारिष्ठ कांग्रेसी नेता सादिक समदानी ने किया।

गौरतलब है कि इस अवसर पर आसपास के गांवों के आम और खास व्यक्तियों के अलावे ग्राम कचहरी पंच, ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य, गणमान्य नागरिकगण आदि मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मास्टर ऐनुल हक, मुखिया जियाउल हक, किसान श्री हाजी जमील साहब, मुश्ताक साहब, साउस मागिया, नसीम अख्तर, अब्दुल रज्जाक, सज्जाद साहब, शरीफ आलम और सरपंच दौला मो। इस्लाम इत्यादि ने सहयोग किए।

मै कथनी में नहीं, करनी में विश्वास करता हूं : डीएम

मैं कथनी में नहीं करनी में विश्वास करता हूं, बातें कम और काम ज्यादा चाहता हूं। ये अल्फाज हैं डीएम फेराक अहमद के। श्री अहमद 24 सितम्बर को समाहरणाय के सभागार में आम आदमी बीमा योजना व कृषि गोष्ठी को ले अलग-अलग हुई बैठक को संबोधित कर रहे थे । आम आदमी बीमा योजना से संबंधित बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारियों की ख्िाचाई करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी ढि़लाई से ही आजतक जिले में आम आदमी बीमा योजना का सफल कार्यान्वयन नहीं हो पा रहा है तथा आम आदमी इस योजना से लाभान्वित नहीं हो पा रहा है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को जगने को कहा जिससे यथाशीघ्र सरकार की इस महत्वकांक्षी जनकल्याणकारी योजना का सफल कार्यान्वयन हो सके। आज की इस बैठक में उपविकास आयुक्त ललन जी, अपर समाहर्ता श्याम कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम, डीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी उदयशंकर चौधरी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


इससे पहले श्री अहमद ने कहा कि कृषि क्षेत्र में क्रांति लाने तथा कृषि विकास से संबंधित सारी योजनाओं के सफल एवं शीघ्र कार्यान्वयन हेतु कृषि विकास से संबंधित बैंक, बागवानी, आस्था, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों को जगना होगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि विकास पर आधारित जागरूकता शिविर का आयोजन करना होगा । श्री अहमद समाहरणालय के सभागार में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में कृषि पदाधिकारियों, बैंक के प्रबंधकों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सम्बोधित कर रह थे । इस बैठक में जिनकी उपस्थिति उल्लेखनीय रही उनमें प्रमुख हैं जिला कृषि पदाधिकारी संतलाल प्रसाद साहा, लीड बैंक प्रबंधक प्रदीप कुमार गुप्ता, नावार्ड के प्रबंधक संजय मिश्रा, सभी प्रखंडों के प्रखंड एवं कृषि विकास पदाधिकारी मौजूद थे।

कोर बैंकिंग सेवा चालू होने से ग्रामीणों में खुशी

रायपुर खरखरी शाखा बैंक आफ बड़ौदा को कोर बैकिंग सेवा से जोड़ दिये जाने पर पड़लाबाड़ी, दामलबाड़ी तथा रायपुर पंचायत क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है। यह जानकारी गुरुवार को ग्रामीणों के हवाले से स्थानीय मुखिया शरबतिया लाल, महिला मुखिया सुनोती देवी तथा असगरी बेगम ने दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक देश के अंदर ही नहीं, बल्कि विदेश के किसी भी कोने से मिनटों में परिजनों से पैसों का लेन देन क्षेत्र के लोग कर सकते हैं।।

तीस्ता-तोस्ता ट्रेन से 17 बोरा विदेशी समान जब्त, हड़कंप

कस्टम एवं आरपीएफ के संयुक्त रूप से तीस्ता-तोस्ता ट्रेन(3142) के लीज एसएलआर में गुरूवार को की गई छापेमारी में 17 बोरा विदेशी समान जब्त किया है। हालांकि समाचार प्रेषण तक बोरा को नहीं खोला गया और न ही सीजर लिस्ट बनाया गया था। फिलवक्त जब्त सामानों को पार्सल कक्ष में रखा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कई महीनों से कस्टम एवं आरपीएफ ने दार्जलिंग मेल, कंचन जंघ्घा, कामरूप एक्सप्रेस ट्रेनों में छापेमारी करने का प्रयास किया लेकिन रेलवे कर्मियों के असहयोगात्म रवैया के कारण सफलता नहीं मिल पा रही थी।

लेकिन लगातार समाचार पत्रों में इस प्रकार की खबरें प्र्रकाशित होने पर आलाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट होते ही बुधवार को तीस्ता-तोस्ता एक्सप्रेस से लाखों रूपये के विदेशी समान जब्त कर सबकों चौंका दिया। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी डीआरआई लखनऊ निर्देश पर की गई है। उधर छापेमारी से तस्करों में हड़कंप मच गया है। छापेमारी का नेतृत्व कस्टम अधीक्षक एमएम शर्मा और आरपीएफ इंस्पेक्टर समबीत राय ने की । जबकि सहयोगी के रूप में कस्टम निरीक्षक आर.के.जायसवाल, रमेश शर्मा व आरक्षी, आरपीएफ के अवर निरीक्षक एस.सी.मंडल, सहायक अवर निरीक्षक आर.के.पासी, हेड कांस्टेबुल सत्यदेव सिंह, कस्टम हिरोज कुमार सिंह शामिल थे।

Thursday, September 24, 2009

शहरवासियों को देना होगा अधिक होल्डिंग टैक्स

अब शहरवासियों को देना पड़ेगा अधिक होल्डिंग टैक्स। बुधवार को आयोजित नगर परिषद की बैठक के उपरांत कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एक अप्रैल 2010 से होल्डिंग टैक्स का नया दर लागू होगा। नए बढ़े हुए कर निर्धारण सड़कों की अवस्थिति के अनुसार किया गया है। मुख्य सड़क पर स्थित मकानों के लिए अधिक कर देने होंगें, जबकि गली-टोलों के मकानों का होल्डिंग टैक्स कम रहेगा। वहीं नप की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वार्ड में एक-एक सार्वजनिक शौचालय बनाये जाएंगे। बैठक में नप अध्यक्ष सीबिया देवी, उपाध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन एवं सभी वार्ड आयुक्त उपस्थित थे।

गबन : मजदूरों के खातों से निकाल ली गयी राशी

स्थानीय प्रखंड के लौचा पंचायत में नरेगा के तहत पंजीकृत मजदूरों का मजदूरी कार्य समाप्ति के पांच माह बाद भी भुगतान नहीं किया गया है। पंचायत अधीन तीन योजनाओं में करीब एक सौ मजदूरों ने कार्य किया है। बतौर अग्रिम चार सौ रुपये दिये जाने के बाद मजदूरी का भुगतान लंबित है। जबकि पंजीकृत मजदूरों के लौचा डाकघर बचत खाता से रकम की निकासी कर ली गयी है।

बुधवार को करीब पचास पंजीकृत मजदूरों ने जाबकार्ड व पासबुक दिखाते हुए यह जानकारी दी। लौचा श्रमिक सहयोग समिति के सचिव शफीक आलम ने बताया कि पंचायत रोजगार सेवक सीमांत मोहन व पोस्टमास्टर की मिली भगत से मजदूरों का मजदूरी गबन कर लिया गया है। जबकि खाता मजदूरों के पास नहीं होकर उक्त दोनों ने रखा है। पंजीकृत मजदूरों में रीतेश पासवान, मालती देवी, महेन्द्र पासवान, नमीता देवी, खुर्शीद आलम, सीता देवी, योगेन्द्र पासवान, अशोक हरिजन, शंकर हरिजन, बरसातु, तमन्ना, महेन्द्र,साकिर आदि के नाम हैं जिनके खाते में शेष राशि शून्य है। जबकि मजदूरों को राशि का भुगतान नहीं किया गया है।

इस संबंध में पंजीकृत मजदूरों ने जिला पदाधिकारी जिला परिषद अध्यक्ष, एसडीओ सहित अन्य विभागीय अधिकारियों से गुहार लगायी है। जबकि श्रमिक नेता श्री आलम द्वारा रोजगार सेवक के विरुद्ध श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी व निरीक्षक न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के कार्यालय में ज्ञापांक 143 दिनांक 18.09.09 के तहत वाद भी दायर किया है।

डेढ़ करोड़ की लागत से समाहरणाय परिसर का होगा विकास : डीएम

लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से समाहरणाय परिसर, अनुमंड कार्यालय परिसर का होगा वांछित विकास। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद 23 सितम्बर को अपने कार्यालय कक्ष में पदाधिकारियों एवं अभियंताओं के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का लक्ष्य है इन परिसरों का अपेक्षित विकास एवं सौन्दर्यीकरण।

उन्होंने बताया कि इसी परिसर में बनेगा सूचना भवन एवं योजना भवन जिसके लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिनकी उपस्थिति उल्लेखनीय रही उनमें प्रमुख हैं उपविकास आयुक्त ललन जी, अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम, जिला पदाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी उदयशंकर चौधरी, कार्य पालक अभियंता सच्चिदानंद पांडेय, जिला शिक्षा अधीक्षक रवीन्द्र शर्मा, शिक्षा विभाग के प्रवीण कुमार सिंह तथा भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि।

सामाजिक रिश्तों की मजबूती से देश का चहुंमुखी विकास होगा : सांसद

सामाजिक रिश्ता मजबूत होने से देश का चहुंमुखी विकास होगा। यह विचार स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी ने व्यक्त किए। वे ईद मिलन एवं दुर्गापूजा शुभकामना देने हेतु ठाकुरगंज आदर्श मध्य विद्यालय मे आयोजित समारोह में बोल रहे थे। बुधवार को ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के प्रांगण में ईद मिलन एवं दूर्गा पूजा शुभकामना हेतु आयोजित मिलन समारोह में किशनगंज कांग्रेसी सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी ने उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने 103 देशों का भ्रमण किया है। सभी देशो में सामाजिक रिश्ता भारत जैसा नहीं दिखा। यह माह दोनों धर्मावलम्बियों हेतु महत्वपूर्ण है।
मुस्लिम तीस दिनों का रोजा रखकर ईद मनाए हैं दूसरी ओर हिन्दुओं का महान धार्मिक पर्व दुर्गापूजा में लोग व्रत रख कर दशमी को उत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भी भारत में एक दूसरे धर्मालम्बियों को लोग चाचा -दादा के नाम से पुकारते हैं जबकि यह सामाजिक रिश्ता अन्य देशों में नहीं है। हिन्दू -मुसलमान की एकता जब तक देश में बरकरार है भारत पूरे विश्व को पीछे छोड़ आगे बढ़ता रहेगा।

मिलन समारोह में कपिल देवी सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अफाक आलम, कोषाध्यक्ष रमेश जैन, मो. खालिक, उत्तम दास, प्रदीप यादव, सुदामा राय, बेचन यादव, लाल मोहम्मद वकील, काजी अब्दुल गफ्फार, राजकुमार यादव, मो. इद्रीश आलम उपाध्यक्ष सहित सैकड़ों नागरिक शिरकत किए।

धरना की सफलता को ले अभिकर्ताओं की बैठक

स्थानीय एलआईसी शाखा कार्यालय में बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें अभिकर्ताओं ने स्वरूप कमीशन के विरोध में आगामी 25 सितम्बर को शाखा कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्श की तैयारी पर चर्चा की। इस बाबत अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष सी।एम. सिंह ने बताया कि स्वरूप प्रतिवेदन लागू होने से देश के तीस लाख से अधिक अभिकर्ता बेरोजगार हो जाएंगे।

उन्होंने बताया कि न्यूनतम व्यवसाय गारंटी, यूलिप का समय परिवर्तन, बीमा अधिनियम 1938 का परिवर्तन प्रतिवेदन आदि कई मांगों को लेकर अभिकर्ताओं का विरोध जारी रहेगा। बैठक में संघ के सचिव नुरुल इस्लाम, सुनीलकांत सिंह, दिलीप सिन्हा, अजय सिन्हा, अमित दास, नारायण घोष, शिबु घोष, शिवशंकर गुप्ता, सुरेश जैन, मो. तस्लीमुद्दीन, नोनी सिंह, अताउर रहमान, सुजीत सिंह, के.के. पाठक, साजिद अख्तर राजा, तन्जमूल आलम, अरुण यादव, फारुक आलम,मनोज दास, श्यामल दास, मुतंसिर आलम व अन्य अभिकर्ता उपस्थित थे।

Wednesday, September 23, 2009

जीप पलटने से चार की मौत, छह जख्मी

किशनगंज-बहादुगंज पथ पर जनता-धनपुरा के बीच सवारी से लदी एक जीप मंगलवार को पलट जाने से चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि छह यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। घायलों को सदर अस्पताल और एमजीएम में भर्ती कराया गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में दो घंटा सड़क जाम किया। कोचाधामन थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया।

उधर अस्पताल में मृतक व घायलों के परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार से खचाखच यात्रियों से भरी जीप किशनगंज से बहादुरगंज जा रही थी। जनता व धनपुरा के बीच अचानक चालक ने संतुलन खो देने से जीप ने सड़क के किनारे पलटी मार दिया। पलटते ही अफरा-तफरी का मच गया।
स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को किशनगंज सदर अस्पताल और एमजीएम मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। लेकिन दो की मौत ईलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गई। जबकि एमजीएम मेडिकल कालेज से गंभीर रूप से जख्मी एक बालक को सिलीगुड़ी रेफर कर दिया। मृतकों की शिनाख्त हो गई है अबू सलाम तेघरिया कोचाधामन और सम्सुल हक मटियारी टेढ़ागाछ प्रखंड के निवासी है। सीताराम निवासी मोतीबाग किशनगंज व एक अज्ञात व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान को गयी। गंभीर रूप से घायलों में एनामुल पिता सम्सूल हक (मृतक) माली टोला मटियारी प्रखंड टेढ़ागाछ, सफीरूद्दीन, शकीला बेगम,लेबेन्द्र हरिजन तीनों तेघरिया प्रखंड कोचाधामन, कैलाश पंडित साकिन काशीबाड़ी, प्रखंड कोचाधामन, मो. नईम साकिन हल्दीखोड़ा, कोचाधान शामिल है।

Tuesday, September 22, 2009

जिला में महसूस किया गया भूकंप का झटका

भूकंप जोन फोर में शामिल किशनगंज में 21 सितम्बर को भूकंप का झटका सवा दो बजे महसूस किया गया। हालांकि इससे क्षति का कोई समाचार नहीं मिला है। ठाकुरगंज निप्र के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के कई हिस्सों में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं, जो दिन में करीब दो बज कर पच्चीस मिनट पर आया था। इस झटके से जान-माल की घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। भूकंप के झटके की जानकारी देते हुए हाउस त्रिमुर्ति मंदिर के शिल्पकारों ने बताया कि उस समय प्रतिमा को अंतिम रूप देने में वे लोग व्यस्त थे कि अचानक मूर्ति हिलने लगी। इसी प्रकार की जानकारी पावर हाउस स्थित डा. कामेश्वर गिरी ने भी दूरभाष पर दी । बहादुरगंज जासं के अनुसार दिन के करीब दो बज कर पच्चीस मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गये। हालांकि भूकंप में जान-माल की नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन भूकंप के क्षणिक झटके की क्षेत्र में चर्चा है।

आपदा : तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

आपदा जोखिम कार्यक्रम के अंतर्गत रायपुर मध्य विद्यालय में तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जो शुक्रवार से आगामी रविवार तक चलेगा। जिसमें राहत व बचाव दल तथा प्राथमिक उपचार से संबंधित जानकारियों को प्रशिक्षण दी जाएगी। इस दौरान एक सौ युवक-युवतियों को प्रशिक्षित किये जाने का लक्ष्य है। यह जानकारी प्रशिक्षक गोपाल अग्रवाल, विद्यानंद मेहता, राजकुमार, शिवम कुमार, अमर नाथ ने संयुक्त रूप से मौके पर दी।

मदरसा सौन्द्रर्यीकरण कार्य का विधायक ने किया शिलान्यास

ठाकुरगंज विधायक गोपाल अग्रवाल ने शुक्रवार को एक भव्य समारोह में ठाकुरगंज मदरसा के सौन्द्रर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। बाघमारा अवस्थित इस मदरसा का सौन्द्रर्यीकरण साढ़े पांच लाख की राशि से विधायक मद से होगा। इस दौरान वार्ड पार्षद रविलाल राय के अलावे जाहीदुर्रहमान(प्रधान शिक्षक बेबूलडांगी), मो. सईद, मो. अफाक, प्रो. मंजर, प्रो. साबिर आदि मौजूद थे। इसके पूर्व विधायक ने बाघमारा में ही विद्यालय मद से निर्मित होने वाले शंकर पोद्दार के घर से निराले के दुकान तक बनने वाले नाले का भी शिलान्यास किया। वहीं उच्च विद्यालय ठाकुरगंज में मुख्यमंत्री जिला विकास योजना मद से निर्गत भवन का लोकार्पण के बाद विधायक ने 26 लाख की राशि से गैर योजना मद की राशि से भवन निर्माण का भी शिलान्यास किया।

Thursday, September 17, 2009

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये बालिकाएं रवाना

राज्य स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला की टीम 16 सितम्बर को अवध-असम एक्सप्रेस से भागलपुर के लिए रवाना की गई। बीईईओ अशफाक आलम, आशालता मध्य विद्यालय के प्रधान अध्यापक हरिश्चन्द्र मिश्र,उग्र नारायण गुप्ता, सुधीर लाल दास, अतहर हसन और झरना बाला शाहा इस अवसर पर मौजूद थी। चयनित खिलाड़ियों में मधु कुमारी, कुमारी प्रियंका, पुनम कुमारी, विजेता भद्र, शर्मिला कुमारी, सोनी कुमारी, पूजा कुमारी, रोमा कुमारी, रिंकी कुमारी, अनिता कुमारी, स्वेता कुमारी, गुड़्डी कुमारी, पूजा कुमारी और दीपा कुमारी शामिल हैं।

एसएसबी ने सूझबूझ से मामला का किया निपटारा

मंगलवार को एसएसबी 28 वीं बटालियन के लालपानी कैंप के जवानों और स्थानीय ग्रामीणों में नोकझोंक हुई । जिससे आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने कैंप का घेराव किया। यह सूचना पाकर डिप्टी कमांडेंट आनंद कुमार करीब 8।00 बजे रात में अररिया से लालपानी कैंप पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दोषी जवानों पर कार्रवाई होगी। हमलोग आपकी सुरक्षा के लिए तैनात हैं। मारपीट झगड़ा करने के लिए नहीं, तब जाकर आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए।

गौरतलब है कि मंगलवार को मो. मुस्मिुद्दीन निवासी लालपानी अपने घर से फतेहपुर हाट अपने दुकान जा रहा था। साइकिल में दुकान का सामान था। जिसे कुछ जवानों द्वारा तलाशी के बाद जाने के क्रम में एक जवान से नोकझोंक हो गयी। कहासूनी के बाद मारपीट होने से ग्रामीण भड़क गये और धीरे-धीरे सैकड़ों लोगों ने कैंप का घेराव किया। सबेरे आम जनता के समक्ष बैठक की गयी । दोषी जवान को तत्काल वहां से हटाया गया और दंडात्मक कार्रवाई की आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए। बैठक में थानाध्यक्ष फतेहपुर नीरज कुमार, अंचल निरीक्षक समीर कुमार, प्रखंड प्रमुख इसमाइल आजाद, मुखिया अवधेश प्रसाद सिंह, उपमुखिया मेघूलाल ऋषिदेव, पं.स.स. भोला हरिजन, किस्टो प्रसाद मंडल, ओमप्रकाश मंडल, काली प्रसाद सिंह, हसनैन मिर्जा एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

वेतन पुनरीक्षण को ले बीमाकमियों ने किया हड़ताल

वेतन पुनरीक्षण की मांग को लेकर सभी बीमाकर्मी बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल में शामिल हुए । इस मौके पर स्थानीय भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय के मुख्य द्वार पर कर्मियों ने धरना दिया तथा जमकर नारेबाजी की। इसमें मुख्य रूप से उदय स्वर्णकार, गौतम कुमार, रजनीश रंजन, सजल कुमार, प्रवीर कर्मकार, संजीव कुमार, सुजय घोष, सतीनाथ सिन्हा, एम. रेजा, महमूद, कृष्ण कुमार, जयनारायण मंडलल, व अन्य कर्मी शामिल हुए।

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की ओर से किशनगंज के जिला पदाधिकारी फेराक अहमद को 16 सितम्बर को दस सूत्री मांग को ले ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें महंगाई पर रोक लगाने, रोशनी की व्यवस्था करने, अनाज की ट्रेडिंग बंद करने, डीजल पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमत वापस लेने, सार्वजनिक क्षेत्र में विनिवेश पर रोक लगाने, बैंक बीमा में एफडीआई को यथावत रखने, खुदरा व्यापार में एफडीआई पर रोक, रिक्त पदों पर नियमित बहाली, ठेका और आउट सोर्सिग बंद करने, पेंशन विल वापस लेने, हड़ताल के अधिकार को संविधान में मौलिक अधिकार बनाने जैसे अनेकानेक मांगे शामिल हैं। यह जानकारी अध्यक्ष शशिभूषण दास ने दी। ज्ञापन सौंपने समय ं वरुण कुमार, आनंद किशोर, मनोज कुमार, भोला प्रसाद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे ।

ऋण शिविर में करोड़ों की परिसंपत्तियां वितरित

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के तत्वावधान में स्थानीय टाउन हाल में बुधवार को आयोजित ऋण शिविर में कुल 1176 लाभुकों के बीच पांच करोड़ दो लाख पचास हजार रुपये की परिसंपत्तियां वितरित की गई।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि नावार्ड के डीडीएम ने लाभुकों से कहा कि ऋण का सदुपयोग कर इसे समय पर अवश्य लौटा दें। ग्रामीण बैंक द्वारा प्रथम बार सूखा प्रभावित 145 लोगों के बीच 14 लाख 50 हजार रुपये ऋण दिए गए। वहीं छतरगाछ शाखा द्वारा पहली बार चाय बागान के लिए किसानों को ऋण बांटे गये।

इसके अलावे मधुमक्खी पालन, शिक्षा ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड, पावर टिलर मशीन, टेम्पो, ट्रैक्टर, दुकान आदि के लिए ऋण वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन छतरगाछ शाखा के प्रबंधक विजय कुमार सिन्हा ने किया। इस अवसर पर अग्रणी बैंक के एलडीएम गुप्ता जी, क्षेत्रीय प्रबंधक बी.पी. राय, शाखा प्रबंधक राजनारायण प्रसाद, नकी अनवर, यमुना प्रसाद पोद्दार, अब्दुर रउफ, आर.एल. दास, मो. महमूद आलम, देवानंद मिस्त्री, भानू कुमार घोष, निर्मल कुमार बोसाक, साकेत कुमार सिन्हा व अन्य उपस्थित थे।

Wednesday, September 16, 2009

देश द्रोहियों से निपटने में सीमा पर तैनात अधिकारी असक्षम

सीमा पर तैनात एसएसबी 36 वीं बटालियन के जवानों ने सोमवार को दस हजार के जाली नोट के साथ दो देश दोहियों को गिरफ्तार करने के बाद भी कोई राज नही उगलवा सकी है। एसएसबी के 36 वीं बटालियन के पदाधिकारी कमांडेंट आर। के। थापा ने बताया कि वे लोग देश द्रोहियों से कोई भी राज उगलवाने के लिए विशेष रुप से कुछ नही कर सकते। एक निश्चित समय सीमा तय होने के कारण 14 सितम्बर को दिन में साढ़े बारह बजे दस हजार जाली नोट के साथ गिरफ्तार दोनो तस्करों को जीआरपी को उसी दिन शाम को सौंप दिया गया है।
गौरतलब है कि एसएसबी ने 14 सितम्बर को दावा किया था कि दोनों तस्करों से इस धंधे से जुड़े विशेष चेहरों को बेनकाब होने की उम्मीद है। इससे पहले एसएसबी के सूत्रों ने गिरफ्तार जाली नोट के तस्कर मो। आलम, निवासी बस्ती, इस्लामपुर एवं दूसरा कुद्दुस आलम पिता दसतम अली निवासी पाची, इस्लामपुर के हवाले से जानकारी दी थी कि वे लोग मालदा से जिस व्यक्ति से नकली नोट प्राप्त किया था ,उसके विषय में कोई जानकारी उन्हें नही है।
दोनों तस्कर इस्लाम से मालदा जिला मुख्यालय कैसे पहुंचें, इसका भी राज एसएसबी के पास नही है। इधर पुलिस अधीक्षक चौररिया सी.एस. आजाद ने जागरण को जानकारी दी कि दोनों तस्करों को रेलवे परिसर की सीमा में गिरफ्तार किया गया था जिसके कारण पुलिस के हवाले उन्हें नही किया गया और न ही पुलिस को दोनों तस्करों से पूछताछ करने दिया गया। उन्होंने बताया कि गलगलिया थाना पुलिस को गलगलिया हाट में दोनों तस्करों के नेटवर्क की जानकारी करने का निर्देश दिया गया है।

खुली लाटरी द्वारा दुकानों का किया गया आवंटन : डीएम

दुकानदारों की मांग पर एवं जिला प्रशासन के सकारात्मक रवैया से डे मार्केट स्थित सब्जी पट्टी में निर्मित दुकानों का आवंटन लाटरी के माध्यम से 15 सितम्बर को किया गया। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। इस अवसर पर जिनकी उपस्थिति उल्लेखनीय रही उनमें मुख्य हैं किशनगंज नगर परिषद के उपाध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन, कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार,डीएम के विशेष कार्य पदाधिकारी उदयशंकर चौधरी तथा नगर के व्यवसायी गण, मुख्य रुप से जिन्हें दुकानें आवंटित की गई।

सीमावर्ती क्षेत्रों में बीएसएनएल पसार रहा हैअपना पांव

आधे दर्जन नये वीटीएस के साथ बीएसएनएल सीमावर्ती क्षेत्रों में अपनी पहुंच बढ़ा रहा है। आने वाले कुछ महीनों में ही बीएसएनएल ठाकुरगंज एवं पोठिया प्रखंड के हर आंगन तक पहुंच बीएसएन पहुंच जायेगा। यह बात टीडीए अखिलेश चंदा ने शनिवार को कहीं। वे बीएसएनएल फ्रेन्चाइजी मीट के दौरान बोल रहे थे। ठाकुरगंज दूरभाष केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में श्री चंद्रा ने बीएसएनएल द्वारा उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार से वर्णन करते हुए यह दावा किया कि बीएसएनएल ही एम मात्र ऐसा नेटवर्क है जो देश के हर कोने में सर्व सुलभ है।

ठाकुरगंज में जल्द ही थ्रीजी मोबाइल सेवा एवं वाई फाई ब्राडबैंड सेवा चालू होने की बात कहीं। श्री चंद्रा के अनुसार बूटीझाड़ी, तैयबपुर व असलडांगा में वीटीएस जल्द ही काम शुरू कर देगा। वहीं पिपरीथान, सखुआडाली एवं साबोडांगी में वीटीएस प्रस्तावित होने की बात उन्होंने कहीं। इसी दौरान उन्होंने ठाकुरगंज में पोस्टपेट बिल के भुगतान की सुविधा की भी घोषणा की। कार्यक्रम में दिलीप इलैक्ट्रोनिक्स के प्रमोद डोकानिया ने बीएसएनएल के नये उत्पादों एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में किशनगंज एसडीओ प्रियरंजन, ठाकुरगंज एसडीओ शम्स जेड एवं किशनगंज जीटीओ के अलावे दर्जनों विक्रेता मौजूद थे।

पीएम सड़क योजना में प्रशासन का नहीं है नियंत्रण : विधायक

किशनगंज जिला में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री ग्राम सड़कों के प्राक्कलन में प्रावधानों की अनदेखी की जा रही है। सड़क की ढलाई में लोकल बालू का प्रयोग किया जा रहा है, बालू सीमेंट और गिट्टी अनुपाति मिश्रण प्राक्कलन के विरुद्ध है। निर्माण कार्य में अनावश्यक देरी की जा रही है। इन सभी अनियमितता के बावजूद एनबीसीसी के पदाधिकारी चुप हैं और जिला प्रशासन भी । सड़क का पूरा काम विभागीय एवं प्रोजेक्ट के अभियंता की अनुपस्थिति में केवल मुुंशी और लेबर द्वारा किया जा रहा है। यह बातें स्थानीय विधायक अख्तरूल ईमान ने कहीं।

श्री ईमान ने कहा कि कोचाधामन प्रखंड में निर्माणाधीन सड़क रहमतपाड़ा से शाहनगरा का निर्माण विगत दो वर्षो से किया जा रहा है किंतु अबतक पूर्ण नहीं हो रहा है। एनबीसीसी के प्रावधान के अनुसार यदि ठेकेदार निर्माण में देरी करता है तो उसे प्रत्येक दिन के हिसाब से जुरमाना किया जाएगा। मगर आम जनता को ठेकेदार पर जु़र्माना से क्या मतलब। श्री ईमान ने कहा कि रहमतपाड़ा शाहनगरा सड़क के मामले में मुख्यमंत्री महोदय को एक वर्ष पूर्व आवेदन दिया गया था।

राज्य के शीर्ष सचिव पथ निर्माण विभाग आर।के. सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा जांच कराई गई मगर नतीजा वहीं ढाक के तीन पाता, ऐसे में जन आंदोलन के अलावा कोई उपाय नहीं है। वही एनबीसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि शिकायतों को पर कार्रवाई की जा रही है। ठेकेदार का कहना है कि जिस दिन से सड़क बनना शुरू हुई,उसी दिन से निर्माण कार्य में जांच के बहाने लगातार अडं़गा डाला जा रहा है। वह सड़क गांवों को जोड़ने के लिए बनी है और उस पर वे ट्रकें चल रही है जो फोर लेन पर भी नही चल सकती।

उन्होंने कहा कि ठेकेदार के इस तथ्य को भी विधायक गणों को ध्यान में रखना चाहिए। ठेकदार अगर दोषी है तो उस पर भारी वाहन लेकर चल ट्रक चालक और बीच-बीच में विरोध करके कार्य को ठप करने वाले लोग भी जिम्मेवार हैं।

Saturday, September 12, 2009

दो माह विलंब बाद दिया गया गरीबों को कूपन, आक्रोश : मुखिया

प्रखंड क्षेत्र के हजारों बीपीएल परिवारों को दो माह विलंब से कूपन का वितरण किया जा रहा है। नये सिरे से कूपन का वितरण किये जाने के बावजूद कुछ डीलरों के द्वारा पुराने अप्रैल माह के कूपनों से अनाज दिया जा रहा है। जबकि पुराने कुपनों को रद्द कर दिया गया है। यह जानकारी बीपीएल परिवर के सदस्यगणों के हवाले स्थानीय मुखिया मो. सलमान ने शुक्रवार को दी। बीपीएल परिवार मो. बदरुद्दीन,बबलू, नजरुल इस्लाम फरीउद्दीन टाइगर आदि दर्जनों परिवारों ने बताया कि सुशासन की ढोल पीट रही सरकार सस्ते दामों पर प्रत्येक माह अनाज आपूर्ति किये जाने का बात कह रही है लेकिन बीपीएल धारियों को दो माह लेट कर जून 09 से माह मई 2010 तक 12 कूपन लेकर अनाज दे रहे हैं। यानि कूपन वितरण के पहले ही प्रखंड के 40 हजार 95 परिवारों का राशन माह जून व जुलाई का गायब हो गया। इतना ही नहीं छतरगाछ पंचायत के कुछ डीलर अप्रैल 09 पुराना कूपनों से अनाज वितरण कर रहे हैं। जिसे लेकर मुखिया मो. सलमान द्वारा वैसे कुपनधारियों को पंचायत द्वारा राशन आपूर्ति किये जाने हेतु बीपीएल नम्बर सहित डीलर को लिखित दिये जाने के बावजूद डीलर द्वारा राशन नहीं दिया गया है। इस बाबत प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि वैसे डीलरों को अप्रैल माह का अनाज मिला होगा। एक सवाल पर उन्होंने बतायाकि कूपन खो जाने तथा फेंके जाने की स्थिति में वैसे परिवारों के लिए तत्काल दूसरा विकल्प किया जाएगा।

छात्रवृत्ति: भुगतान लटकाने पर पंचायत सेवकों पर होगी कार्रवाई

पंचायत शिक्षकों के मानदेय एवं छात्रवृत्ति भुगतान के मामले में लेट लतीफी करने वाले मुखिया एवं पंचायत सेवकों पर गाज गिरना तय है। पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त सुधीर कुमार द्वारा निर्गत आदेश के बाद जिला पदाधिकारी द्वारा इस आशय का आदेश निगृत किया है। जिला पदाधिकारी के ज्ञापांक 237 दिनांक 20.07.09 के तहत निगृत आदेश में 31.07.09 तक लाभुक छात्रों के बीच छात्रवृत्ति वितरित होनी थी। अगर 31 जुलाई तक छात्रवृत्ति मद की राशि वितरित नहीं होती है या अवशेष रह जाता है तो इसकी समीक्षा कर पंचायत स्तर पर इस मद की अव्यवहृत राशि पर 8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज की गणना करते हुए इसकी वसूली संबंधित पंचायत सेवक के मासिक वेतन से किया जाए। अगर पंचातय स्तर पर मुखिया के स्तर से कोई विलंब या व्यवधान हो रहा है तो इसकी समीक्षा कर पंचायती राज अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव भी लिया जाय। पंचायत शिक्षकों को देय मानदेय के भुगतान के संबंध में भी बिना औचित्य के भुगतान लंबित रखने की स्थिति में शिक्षक मानदेय मद की अव्यवहृत राशि का आठ प्रतिशत की वार्षिक दर से ब्याज की गणना कर संबंधित पंचायत सचिवों के वेतन से वसूली की जाएगी। प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा निर्गत इस आदेश के बाद क्षेत्र में बिना कारण छात्रवृत्ति राशि वितरित नहीं किए जाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगेगा।

जिला स्तरीय खेलकूद, छात्राओं ने दिखाया ने अपना जौहर

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं राज्य खेल प्राधिकार पटना के तत्वावधान में स्थानीय खगड़ा स्टेडियम में तीन दिवसीय जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। साई सेंटर के प्रभारी पदाधिकारी अजय कुमार के कर कमलों द्वारा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि इंटर उच्च विद्यालय क प्रधानाध्यापक हबीबुर रहमान, आशालता मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक हरिशचंद्र मिश्र, चैती मित्रा व अन्य उपस्थित थे। प्रतियोगिता के प्रथम दिन दौड़ में सोन्था उच्च विद्यालय की आशियाना परवीन, आशा लता मध्य विद्यालय की प्रिया कुमारी तथा बालिका उच्च विद्यालय की नूर चश्म क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। इसी प्रकार भालाफेंक प्रतियोगिता में बालिका उच्च विद्यालय की सोनी कुमारी प्रथम स्थान पर ही। जबकि पूजा कुमारी द्वितीय। गोलाफेंक प्रतियोगिता में आशालता मध्य विद्यालय की पूनम कुमारी, सोनी कुमारी दूसरे स्थान पर तथा खगड़ा म.वि. की दीपा कुमारी तीसरे स्थान पर रही। लंबीकूद प्रतियोगिता में आ.म.वि.की आरती कुमारी प्रथम, कुमारी प्रियंका द्वितीय तथा उ.वि. की प्रियंका कुमारी तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के संचालन में शारीरिक शिक्षा के उपाधीक्षक महेश्वर चौधरी, अतहर हसन,नगेन्द्र कुमार, रफीक आलम, मो. हमीद खां, अब्दुस समद, रामकुमार सिंह, श्यामल चक्रवर्ती, निर्मल कुमार, वासुदेव शर्मा व अन्य सहयोग दे रहे हैं।

पुलिस पंचायत के तर्ज पर कर रही है कार्य

सुख समृद्धि की जननी है शांति, परिवार की समृद्धि हेतु शांति का होना अति आवश्यक है। आज अधिकांश परिवार निरक्षरता एवं गरीबी के कारण गृह कलह से ग्रस्त है। इसी तथ्य को स्वीकारते हुए राज्य सरकार की पहल पर आरक्षी अधीक्षक किशनगंज ने दो सदस्यीय एक सेल का गठन किया है जो नाम के अनुकूल दोनों पक्षों की बातों को सुनकर समझौते का स्वर्णीम समाधान ढूढने का कार्य कर रही है। स्थानीय टाउन थाना परिसर में एक अलग सेल 'समाधान' पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में बनाया गया है।

बतौर सेल की अध्यक्षता एसडीपीओ कामिनी बाला एवं सदस्य के रूप में पुलिस इंस्पेक्टर को प्रतिनियुक्त किया गया है। जबकि सेल का मानिटरिंग स्वयं आरक्षी अधीक्षक चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद करेंगे। इस संबंध में 'समाधान' की अध्यक्षा सह एसडीपीओ कामिनी ने बाला ने जागरण को गुरूवार को बताया कि अब तक कुल नौ मामलों का सामाजिक सौहार्दपूर्ण हल निकालकर नौ परिवारों को बर्बाद होने से बचाया गया है। उन्होंने बताया कि 'समाधान' बड़ा सार्थक सिद्ध हो रहा है, विशेष रुप से जो पुलिस की मदद तो लेना चाहते है किन्तु केश मुकदमा के लंबी प्रक्रिया से बचना नही चाहते हैं। उन्होंने बताया कि अधिकांश मामले वैवाहिक रिश्ते, महिला प्रताड़ना एवं जमीनी विवाद की पृष्ठ भूमि के अब तक हल किये गए हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन मिलने के उपरांत दोनों पक्षों के साथ-साथ उनके निकट संबंधियों की बात को ध्यान से जाता है एवं समाधान किया जाता है। कार्यवाही के क्रम में प्रथम पक्ष और द्वितीय पक्ष की काउंसिलिंग की जाती है।

उन्होंने बताया कि समाधान के बाद भी आगे शांति बनी रहे इसके लिए बंध पत्र पर भी आवश्यक पक्ष से लिया जाता है। अगर कोई हल निकलना संभव नहीं होने की दशा में समुचित कानूनी प्रक्रिया आरंभ की जाती है। समाधान सेल मई 09 में स्वामित्व में आया और अल्प अवधि में निकाले गए समाधान एवं कार्यो की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है। उधर सारे मामलात पर आरक्षी अधीक्षक महीने में कार्याें का निरीक्षण एवं समुचित निर्देश देते हैं।

हाईस्कलू: परीक्षा में ग्रेंिडग प्रणाली का छात्राओं ने किया स्वागत

सीबीएसई स्कूलों में दसवीं बोर्ड परीक्षा की केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने छुंट्टी दे दी है। कहा जा रहा है कि इससे रटंत ज्ञान की प्रवृत्ति से छात्र-छात्राओं को मुक्ति मिलेगी। इस संदर्भ में स्थानीय ग‌र्ल्स हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री शहीद मोअज्जम ने जागरण के इस बावत सवाल पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि सीबीएसई हाई स्कूल के दशवीं बोर्ड परीक्षा समाप्त करके ग्रेडिंग प्रणाली अपनाने के फैसले की तकनीक की अभी परीक्षा होना बाकी है । वहीं हाई स्कूल की छात्रा राधा कुमारी, पूर्णिया कुमारी, डोली, फैजी फातमा, खुशबू कुमारी, नेहा चौधरी, नैना कुमारी, की अनीमा कुमारी, रजनी कुमारी नेहा कुमारी, व नगमा फिरदौस ने जानकारी दी कि जिस प्रकार नौकरी और प्रतियोगिता की दृष्टि से महत्व शून्य हो जाने के बाद वर्ग पांच और वर्ग आठ बोर्ड परीक्षा को सरकार ने समाप्त कर दिया, उसी प्रकार से हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा का भी तकनीकी शिक्षा, प्रतियोगिता और नौकरी की दृष्टि से अब कोई महत्व नही रह गया है। पंचायत शिक्षक बनने के लिए भी इंटर मीडिएट की योग्यता निर्धारित कर दी गई है। इसलिए केन्द्र सरकार द्वारा सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के स्थान पर ग्रेडिंग प्रणाली का बिहार सरकार को भी स्वागत करना चाहिए ।

रमजान: जिंदगी गुजारने का सबसे बेहतरीन सलीका

रमजान अल्लाह की इबादत के साथ जिंदगी जीने की कला भी सिखाता है। आम दिनों में अपनी इच्छाओं पर कैसे काबू रखे। मन को भटकने न दे। ऐसे तमाम कामों से दूर रहे, जिनसे अल्लाह नाराज होता है। ये बातें ठाकुरगंज जामा मस्जिद के कारी मुबारक अली ने गुरुवार को कहीं। मस्जिद परिसर में धार्मिक चर्चा के दौरान उपस्थित रोजेदारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा। रमजान का पैगाम यह भी है कि हम दूसरों की दुख दूर करना सींखे। इसलिए रमजान में लोग भूखा रहते हैं। जिससे हमें उन लोगों की तकलीफ का अहसास हो जिन्हें खाना नहीं मिल पाता।

रोजा रब के लिए रखा जाता है। सो पूरी अकीदत के साथ रखा जाना चाहिए। कारी मुबारक अली के अनुसार रमजान हमें रब के अहकामात पर चलना व उसकी बंदगी करना सिखाता है। यह सिखाता है कि अल्लाह के हुक्म के आगे सिर झुकाना नत मस्तक हो जाना। इसी तरह रमजान की रातों में तरावीह की विशेष नमाज पढ़ी जाती है। यह भी खुदा के हुक्मों को बिना हील हुज्जत के मानने का ही स्वरूप है। रोजे में दिल भर के कामकाज से थके मांदे इंसान की ख्वाहिश होती है कि रात को अच्छे से आराम किया जाए लेकिन रब का हुक्म और उसके रसूल हजरत मुहम्मद का तरीका है कि रात को विशेष बंदगी की जाय।

सो तरावीर की लंबी नमाज के जरिए बंदा रब से कहता है कि मैं तेरे हुक्म को मानने वालों में से हूं। इसी तरह सहरी की बात है। इसमें सूर्योदय से कुछ पहले थोड़ा बहुत खाते हैं। सहरी के लिए फरमाया गया है कि सहरी खाया करो, इसमें बरकत है। एक तरफ दिन भर की थकान फिर रात की लंबी नामाज, उस पर अहले सुबह उठना। जाहिर ह,ै जी तो बहुत चाहता है बिस्तर बिल्कुल न छोड़े लेकिन हुक्म भी तो पूरा करना है। सो सहरी खाकर ही रोजा रखा जाता है। असल में यह सारी ट्रेनिंग है।

Thursday, September 10, 2009

सड़न तालाब: जेसीआई के खिलाफ कांगेस ने छेड़ी मुहिम

कांग्रेस पार्टी के दिघलबैंक अध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख ब्रजमोहन झा उर्फ बमभोल झा, प्रखंड अध्यक्ष पोठिया सह जिला परिषद प्रतिनिधि जहांगीर आलम, प्रमुख दिघलबैक इम्तियाज आलम, कांग्रेस नेता सादिक समदानी, मो। मुसब्बिर आलम, प्रो। शफी अहमद, अतीकुर रहमान आदि ने सांसद प्रतिनिधि सह सेवा निवृत्त आईएएस अधिकारी हसनैन रजा से मिले और उन्हें जानकारी दिया कि जिला में पाट किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य दिलाने के लिए केन्द्र सरकार ने दस करोड़ रुपए से सीमांचल में दस गोदाम और बीस करोड़ रुपए से बीस पाट क्रय सेन्टर बनाने के लिए जूट कार्पोरेशन आफ इंडिया द्वारा वर्ष 2008 में स्वीकृति दी गई है ।

इस मद में दस प्रतिशत राशि और जमीन बिहार सरकार को उपलब्ध करानी है जिस पर आज तक कार्य नही शुरू हुआ। साथ ही यह भी बताया गया कि इसी योजना के साथ पांच करोड़ रुपए बतौर सड़न ताल अनुदान जिला के 50 किसानों को मिलना था जिसका आवेदन फार्म स्थानीय जेसीआई कार्यालय में जमा कराया गया है , उसका आज तक अता-पता नही हैं। किशनगंज जेसीआई कार्यालय को केवल इतनी जानकारी है कि पाट गोदाम और क्रय सेन्टर बन जाने के बाद ही जिले में पांच करोड़ रुपए चयनित किसानों को सड़न ताल बनाने के लिए बतौर अनुदान दिया जाएगा। इससे पहले सांसद प्रतिनिधि श्री हसनैन बताया कि किसानों की मांग और नौ सितम्बर को जागरण में प्रकाशित खबर की कटिंग सांसद मौलाना असरारुल हक को जूट कार्पोरेशन आफ इंडिया के मुख्य कार्यालय दिल्ली से पता करने के लिए आज सौंप दिया गया है।

सांसद का सौ दिन: आधा समय बिताया क्षेत्र में,किया दौरा

स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी लोकसभा सदस्य का शपथ लेने के बाद पचास दिन अपने लोकसभा क्षेत्र में और इतना ही समय लोकसभा की बैठक में भाग लेने व अन्य कार्य में लगाया है। यह जानकारी सांसद श्री हक ने स्वयं दिया। वे दिल्ली जाने के पहले और पूर्णिया जिला के बायसी प्रखंड में गत दिनों नाव पलट जाने से दो व्यक्तियों की दर्दनाक मौत पर वहां जाकर परिजनों से मिलकर दुख जताने के बाद स्थानीय खगड़ा परिसदन में नौ सितम्बर को बातचीत कर रहे थे।
लोकसभा सदस्य श्री हक ने बताया कि उनका सौ दिन का कार्यकाल पूर्ण रुप से जन सेवा को समर्पित था। उन्होंने कहा कि अभिनंदन समारोह से लेकर सात सितम्बर को जिला स्तरीय निगरानी एवं सतर्कता समिति बैठक में भाग लेने के बीच लगभग 50 दिन उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में बिताया है। श्री हक के अनुसार इस दौरान वे दिल्ली से सात बार यहां आये और नेपाल सीमा पर विवाद, धनतोला व गाछपाड़ा में एक महिला व एक बच्चे की सड़क दुर्घटना में मौत, सुखाड़, बाढ़ और किशनगंज जिला सहित लोकसभा क्षेत्र के अन्य प्रखंड़ों में दो दर्जन से अधिक प्रधानमंत्री सड़क का उद्घाटन तथा दिल्ली में अलीगढ़ विश्वविद्यालय की किशनगंज में शाखा खोलने तथा लोकसभा में बजट अभिभाषण के दौैरान आधा घंटे में सुरजापुरियों की आवाज को देश के सर्वोच्च पंचायत में रखने तथा क्षेत्रीय समस्याओं को विभिन्न मंत्रालयों में पहुंचाने का काम किया हूं।
बातचीत के समय पूर्व मंत्री बिहार सरकार जाहिदुर रहमान, प्रखंड अध्यक्ष दिघलबैंक बमभोल झा, प्रो, सफी अहमद और अतिकुर रहमान आदि भी मौजूद थे।

Wednesday, September 9, 2009

चंदा के नाम पर ट्रक चालकों से वसूली जाती रंगदारी, जारी

विश्वकर्मा पूजा से लेकर कालीपूजा तक पश्चिम बंगाल की सड़कों पर वाहनों को रोककर चदां वसूली के नाम पर रंगदारी मांगी जाती है। जिससे ट्रक चालक और आम नागरिक परेशान हैं। लाखों रुपये के बजट से होने वाली इन धार्मिक कार्यक्रमों में विश्वकर्मा पूजा, दुर्गा पूजा एवं काली पूजा की रसीदें जारी की जाती हैं। नही देने पर इसके विभिन्न क्लबों द्वारा सड़कों पर जिस प्रकार नंगा नाच किया जाता है उसे रोकने में बंगाल पुलिस हमेशा नाकाम रही है। हालांकि वरीय पदाधिकारियों द्वारा हर वर्ष सड़कों पर जबरन वसूली पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद सिलीगुड़ी ठाकुरगंज स्टेट हाईवे 63 पर बंगाल सीमा से लेकर बागडोगरा तक आधा दर्जन स्थलों पर विभिन्न क्लबों द्वारा जबरन वसूली पिछले एक पखवाड़ा से जोरों पर है।

चक्करमारी, बालुबाड़ी, पीडब्लूडी, बताशी, रथखोला मोड़, नक्सलबाड़ी जैसे स्थानों पर होने वाली चंदा वसूली में हालात यह हो गए हैं कि इस पथ पर चलने वाले बसों से जबरन सामानों को उतार कर चंदा देने के लिए बाध्य हैं। शुक्रवार को खोड़ीबाड़ी में घटित घटना तो एक उदाहरण मात्र है। ट्रक संख्या पीबी 23 डी 5327 का चालक बधाई का पात्र है जिसने लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं के खिलाफ आवाज बुलंद की तथा अपनी प्रताड़ना की लिखित शिकायत कुर्लीकोर्ट थाना में की। इस मामले में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के युवक उत्तम दास इन दिनों रंगदारी के मामले में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए हैं, परंतु खुलेआम चंदा वसूली पर कोई असर नही पड़ा है।

समाहरणालय के सामने सेवानिवृत्त कर्मियों ने दिया धरना

सरकार इस तथ्य से अवगत है कि भारत सरकार के निर्णय के आलोक में अखिल भारतीय सेवा या भारतीय आरक्षी सेवा या भारतीय वन सेवा के जो पेंशन भोगी बिहार सरकार की सेवा में थे, उन्हें जनवरी 06 से पुनरीक्षित दर से पेंशन के वास्तविक देय लाभ के भुगतान की शुरूआत सितम्बर, अक्टूबर 08 से कर दी गई लेकिन पेंशनरों का असीमा दुर्भाग्य है कि उन्हें पुनरीक्षित पेंशन तथा अतिरिक्त महंगाई के देय लाभ से अबतक वंचित रखा गया है। यह जानकारी जिला पेंशनर समाज के सदस्यों ने दी। वे लोग स्थानीय समाहरणालय के सामने मंगलवार को धरना के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

इस दौरान जिला पेंशनर समाज के अध्यक्ष क्षितीज चन्द्र घोष और सचिव सीतेश कुमार मल्लिक, कोषाध्यक्ष ऋषिकेश चक्रवर्ती, सियाशरण मंडल, जगदीश झा, शीतल प्रसाद शर्मा, श्याम सुन्दर प्रमाणिक, कलीम उद्दीन, महमूद आलम, मो. जिया, विकास प्रसाद के साथ मौजूद दर्जनों सेवा निवृत्त कर्मियों ने भारी क्षोभ जताते हुए बताया कि देश के अन्दर प्राय: सभी राज्यों ने पेंशन भोगियों को देय लाभ की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस आलोक में बिहार सरकार की ओर से विधान पार्षद के माध्यम से 02 जुलाई 09 को आश्वासन दिया गया था कि पेंशनरों के पुनरीक्षित पेंशन के बारे में निर्णय 15 दिनों के अंदर ले लिया जायेगा और पुन: 17 जुलाई 09 को विधान परिषद में आश्वासन दिया गया कि पेंशनरों को दिये जाने वाले देय लाभ के बारे में राज्य सरकार जुलाई 09 के अंत तक अपना निर्णय ले लेगी, जो आज भी अधर में है। साथ ही वेदना के साथ भारी गले से जानकारी दी कि सितम्बर 08 से जुलाई 09 के बीच बिहार पेंशनर समाज के 510 पेंशनर पुनरीक्षित पेंशन की आशा में दिवंगत हो चुके हैं।

नप अध्यक्षा ने किया अक्षर आंचल का विधिवत शुभारंभ

साक्षरता दिवस पर मंगलवार को स्थानीय बीआरसी के अधीन विभिन्न केन्द्रों पर मुख्यमंत्री अक्षर आंचल कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया । नप अध्यक्षा शबनम फिरदौसी ने मुख्य बाजार स्थित केन्द्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया,जहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विनायक त्रिपाठी व कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री त्रिपाठी ने केन्द्र पर मौजूद शिक्षा कर्मियों, अक्षर दुतों व ग्रामीण महिलाओं से कार्यक्रम को बेहतरीन क्रियान्वयन हेतु हरसंभव आगे आने की अपील किये। बताया गया कि योजना में पोषक क्षेत्र अंतर्गत 15-35 आयु वर्ग की निरक्षर महिलाओं को किस तरीके से साक्षर करना व सरकार की विभिन्न बहुपयोगी योजना की जानकारी बांटना है।

योजना की अवधि व लक्ष्य आगामी 08 मार्च महिला दिवस तक निर्धारित है। इस दौरान अंजार आलम, नगर पार्षद बी।एन. झा, अतहर आलम, प्रधानाध्यापक अब्दुल कैयूम, कोडिनेटर एकलाक आलम, पंचदेव सिन्हा, तेजनारायण, विभूति भूषण, हसमत मुमताज, त्रिप्ती चटर्जी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इसी प्रकार दिघलबैक में अक्षर आंचल कार्यक्रम का एक साथ प्रखंड क्षेत्र के सभी स्कूलों में साक्षरता दिवस के अवसर पर किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश प्रसाद इस दौरान कई स्कूलों का जायजा भी लिए। प्रधान शिक्षक मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि 15 से 35 वर्ग आयु के निरक्षर किशोरी और महिलाओं को तय समय सीमा के अन्दर साक्षर बनाकर सभी शिक्षक प्रदेश का गौरव देश के अन्दर बढ़ाएंगे।

आजाद इंडिया फाउंडेशन स्थापित किया महिला स्वास्थ्य केन्द्र

आजाद इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान मे प्रोजेक्ट दिशा के अंतर्गत ग्राम पंचायत जहांगीरपुर स्थित बेलपोखर मदरसा में एक और आसीएच नये (बाल महिला स्वास्थ्य केन्द्र ) की स्थापना किया गया। इस अवसर पर केन्द्र आरसीएच में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। नये आरसीएच खोलने के उद्देश्य को लोगों के सामने प्रोजेक्ट दिशा के कोआर्डिनेटर रमिज राजा ने बताया कि जहांगीरपुर पंचायत अंतर्गत ऐसे अनेक गांव हैं जो हमारे दामलबाड़ी स्थित आरसीएच के पहुंच से काफी दूर होने के कारण लोगों को काफी कठिनाई होती थी और हमारे आरसीएच तक वो नहीं आ पाते थे। इसी दूरी को समाप्त करते हुए बेलपोखर मदरसा में आरसीएच खोला गया ताकि जो गाव छूट रहे थे वो हमसे ज्यादा से ज्यादा जुड़ सके। नये आरसीएच का शुभारंभ डा. पी.के. मित्रा द्वारा किया गया और उन्हीं के द्वारा हेल्थ कैंप में आये सभी रोगियों का स्वास्थ्य जांचा गया और आजाद इंडिया फाउंडेशन की ओर से मुफ्त में दवाईयां दी गई।

जन शिक्षण संस्थान ने लाई मौन क्रांति, महिलाओं की बढ़ी रूचि

तकनीकी शिक्षा में महिलाओं की अभिरुचि तेजी से बढ़ रही है। अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर डीएम फेराक अहमद की गरिमामयी मौजूदगी में सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी और शिक्षा के क्षेत्र में पद्म श्री सम्मान से विभूषित डा। सर सैयद के द्वारा 362 छात्राओं-महिलाओं को विभिन्न ट्रेड का प्रशिक्षण सर्टीफिकेट वितरित करते समय स्थानीय जन शिक्षण संस्थान लहरा चौक में यह साफ दिखाई पड़ा। इस अवसर पर डीएम से फेराक ने महिलाओं की बढ़ती रूचि पर खुशी का इजहार करते संस्था की उत्तरोत्तर प्रगति और प्रशिक्षित महिलाओं व छात्राओं के सुनहरे भविष्य की कामना की ।

इससे पहले जन शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अनुसार आलम ने आमंत्रित अतिथि-गण व मौजूद सैकड़ों महिलाओं को जानकारी दी कि जन शिक्षण संस्थान किशनगंज द्वारा सिलाई, सीसीए, मोबाइल रिपेयरिंग, मेंहदी, कढ़ाई, ब्यूटिशियन आदि 15 ट्रेडो में 362 छात्राओं-महिलाओं को प्रशिक्षण देने के बाद प्रशिक्षण सर्टीफिकेट बांटने के लिए आज का महान दिन अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का चयन किया
है ।साथ ही उन्होंने कहा कि कुल 25 ट्रेड़ों में 15 सौ छात्राओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
गौरतलब है कि आज एससी 25, एसटी, 03, ओबीसी 131, अल्पसंख्यक 162 और सामान्य कोटि की 41 महिलाओं को सर्टीफिकेट वितरित किया गया । इससे पहले स्थानीय सांसद श्री हक ने इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जन शिक्षण संस्थान के माध्यम से भारत सरकार 1962 से महिलाओं व छात्राओं को औपचारिक शुल्क लेकर तकनीकी शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान किया है। बिहार प्रदेश में सात जन शिक्षण संस्थान पहले से चले रहे थे और 2009 में और तीन नये संस्थानों की स्वीकृति मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दिया जिसमें जन शिक्षण संस्थान किशनगंज भी एक हैं।
केन्द्र सरकार ने तकनीकी शिक्षा को विधिवत चलाने के लिए समस्त साधनों के अलावा एक चार पहिया वाहन भी जन शिक्षण संस्थान के मदर संस्था मिल्ली इजूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष को प्रदान किया जिसमें आधी राशि संस्था द्वारा निवेश की गई है। इससे पहले उन्होंने भी संस्था के विकास और प्रशिक्षित महिलाओं को आशीर्वचन दिया और कहा कि तकनीक से दक्ष महिलाएं जिले में क्रांति लाएगी ।

Tuesday, September 8, 2009

अक्षर आंचल योजना का आज होगा विधिवत शुभारंभ: बीईओ

सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों को ले सोमवार को गुरू गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित पूरे प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों को विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ साथ तेइस विद्यालयों को अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण के लिए शिविर लगाकर चेक वितरित किया गया। आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में सोमवार को आयोजित इस गोष्ठी में मुख्य रूप से अक्षर आंचल योजना की जानकारी देते हुए आठ सितम्बर से सभी केन्द्रों का उद्घाटन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही एक सप्ताह के अंदर सभी अक्षर दुतों को केन्द्र में नामांकित 15 से 35 आयु वर्ग की महिलाओं की सूची प्रखंड शिक्षा कार्यालय को मुहैया कराने का निर्देश दिया गया।

मुस्लिम समुदाय के छह से दस वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए तालिमी मरफज खोलने हेतु बच्चों की सूची भी मांगी गई। मध्याह्न भोजन योजना संचालन हेतु अलग खाता खोलने व मासिक प्रतिवेदन ससमय जमा करने का भी निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त विकलांग बच्चों छात्रवृत्ति आदि बिन्दुओं पर भी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश प्रसार द्वारा चर्चा की गई। श्री प्रसाद ने बताया कि विद्यालयों में अधिक बच्चे होने के कारण उन्हें व्यवस्थित ढंग से बैठाने में परेशानी होती थी। फलत: दो-दो अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण हेतु 23 विद्यालयों को चेक दिया गया।

कार्यक्रम में सुपरवाइजर रणवीर कुमार, ललित कुमार सिंह आदि सहित सभी प्रधान शिक्षक व साधनसेवी मौजूद थे। कन्हैयाबाड़ी निस के अनुसार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शौकत आलम के निर्देश के आलोक में दो दिवसीय मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना का प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हो गया । आठ सितम्बर को अक्षर आंचल योजना का शुभारंभ होगा। यह जानकारी सोमवार को सीआरसी अलताहाट में प्रशिक्षक शमीम अख्तर एवं राहत अंसारी ने संयुक्त रुप से दिया और बताया कि 15 से 35 वर्ष की निरक्षर किशोरियों और महिलाओं को अक्षर आंचल योजना के माध्यम से साक्षर बनाया जाएगा। इससे पहले उन्होंने बताया कि बीईओ शौकत अली व सीओ जहूर आलम ने शिविर का अनुश्रवण किया। साथ ही दोनो ने प्रतिभागी बदी उज्जमा, मोहसीना बानो, शबनम आरा, ज्यात्सना विश्वास, जूही प्रवीन, गांधी पासवान, जयकार, सियाक आलम आदि ने शिविर में अहम भूमिका निभाई।

राजद में कोई सामूहिक इस्तीफा नहीं,प्रोपोगंडा है : मुजाहिद

छह सितम्बर को एक खेमा का प्रोपो गंडा का प्रदर्शन सामने आया है, गुटबाजी का प्रदर्शन किया गया है जो त्यागपत्र नही बौखलाहट है । यह बात राजद के कोचाधामन प्रखंड अध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कही। वे राजद की सामूहिक त्यागपत्र की खबर पर प्रतिक्रिया जता रहे थे। उन्होंने कहा कि राजद के सामूहिक इस्तीफा के नाम पर ऐसे लोगों का भी नाम गिनाया गया है जिनके पास पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी प्राप्त नहीं है। अखबारी बयान के मुताबिक 126 पंचायतों के सभी पंचायत अध्यक्ष के इस्तीफे की बात कहीं गई है। जबकि कोचाधामन प्रखंड को कोई भी पंचायत अध्यक्ष इस्तीफा नहीं दिया है। सभी चार जिलों के कुल 25-30 व्यक्तियों के नाम को गिनाया गया है जिसमें आधे से अधिक लोगों को राजद की प्राथमिक सदस्यता प्राप्त नहीं है। ऐसे लोग किस दल में जाएं राजद को इससे क्या मतलब। कुछ प्रखंड अध्यक्ष का नाम भी गिनाया गया है जिन्होंने कहा कि समय आने पर वे लोग बता देंगे पार्टी पद से किसी ने इस्तीफा नहीं दिया है। यहां पर अब पार्टी संगठन और अधिक मजबूत होगा। एक के चले जाने से सौ के आने की उम्मीद है। वही राजद के जिलाध्यक्ष इस्लामुद्दीन बागी चुप्पी साधे हुए हैं।

सियासी इफ्तार ने पकड़ा जोर, कांग्रेस-जदयू ने किया आयोजन

जिला में सियासी रोजा इफ्तार जोर पकड़ लिया है । ठाकुरगंज जाप्र के अनुसार जदयू विधायक गोपाल अग्रवाल ने सोमवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। रोजेदारों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों मुस्लिम धर्मालम्बियों ने शिरकत किया । जिसमें हिन्दू धर्मावलंबी रोजेदारों के इफ्तार के लिए व्यवस्था में लगे रहे। इस दौरान मुसलाधार वर्षा भी आयोजकों का उत्साह कम नहीं कर सकी। सनद रहे कि वर्षा के कारण डाक बांग्ला में आयोजित कार्यक्रम को एन वक्त पर आदर्श मध्य विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया था। इस दौरान डा. जमाल, तौकीर आलम, मो.अख्तर, मुख्तार आलम, शंकर पोद्दार, करण सिन्हा, गौतम सिन्हा, कन्हैया महतो, लाल बाबू, आनंद जैन, दिनानाथ पांडे आदि सक्रिय थे। किशनगंज काप्र के अनुसार कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष इसहाक आलम द्वारा किये गये इफ्तार पार्टी में सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी, एमजीएम मेडिकल कालेज के सचिव युगल किशोर तोषणीवाल, हाजी सुभाम, जिला परिषद ललित, सजल प्रसाद सहित हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया ।

शिक्षकों को पिछले पांच माह से नही मिला भुगतान, सचिव प्रतिनियुक्त

भोटाथाना पंचायत के पंचायत शिक्षकों को पिछले पांच माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे शिक्षक-शिक्षिकाएं काफी परेशान हैं। पंचायत शिक्षक हरिदमो गणेश, कुमारी बिन्दू, जमीन आलम, नजरुल इस्लाम ने जानकारी देते हुए सोमवार को बताया कि पंचायत में जुलाई माह में ही आवंटन आ गया। पंचायत सचिव की अनुपस्थिति के कारण भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि एक तरफ हिन्दू तो दूसरी तरफ मुसलमान भाईयों का ईद तथा दुर्गा पूजा है। पंचायत सचिव ने बताया कि मुझे तत्काल जिला में प्रतिनियुक्त किया गया है। इसलिए पंचायत के कार्यो मं विलंब हो रहा है।

टेढ़ागाछ निसं के अनुसार शिक्षा के दीप जलाने वाले प्रखंड एवं पंचायत शिक्षकों का मानदेय भुगतान नहीं किये जाने से उनलोगों के सामने भूखमरी की स्थिति बन गयी है। अब शिक्षकों में आक्रोश गहराता जा रहा है। सोमवार को कालपीर पंचायत के दर्जनों शिक्षकों ने आरोप लगाया कि, मुखिया एवं पंचायत सेवक द्वारा विगत माह मार्च 09 से अब तक हम सभी पंचायत शिक्षकों का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। जबकि भुगतान से संबंधित अनुपस्थिति विवरणी ससमय हम शिक्षकों द्वारा उपलब्ध करा दिया जाता है।
पंचायत शिक्षकों में वेतन नहीं मिलने से आर्थिक समस्याओं के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित होना स्वाभाविक है। उन्हें भूखमरी के साथ साथ अनेकों समस्याओं से मुकाबला करना पड़ता है। शिक्षकों ने अफसोस जाहिर करते हुए बताया कि उनकी सूधि लेने वाला कोई नहीं। इस संदर्भ में मुखिया सुभाषचंद्र पंडित ने बतायाकि पैक्स चुनाव के कारण मानदेय भुगतान में देरी हो रही है। अब मानदेय भुगतान करने की अनुशंसा कर दी गयी है।

एक करोड़ सत्ताइस लाख पचास हजार रुपये का चेक वितरण

एक करोड़ सत्ताइस लाख पचास हजार रुपये का ठाकुरगंज प्रखंड के 29 उत्क्रमित मध्य विद्यालयों, मध्य विद्यालयों तथा प्राथमिक विद्यालयों में भवन निर्माण हेतु सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत शिविर लगाकर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने चेक वितरण किया। ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केन्द्र परिसर में सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कोईया, खानाबाड़ी, कुड़ीमनी, भवानीगंज तथा सुवावाई कन्या मध्य विद्यालय ठाकुरगंज को भवन निर्माण हेतु अलग-अलग पांच लाख पचास हजार रुपये का चेक तथा मध्य विद्यालय रूईधासा, 30 म।वि. पाठाटोली, प्राथमिक विद्यालय, भोलमारा, तिमोलिया हाट, पेटभरी, भातगांव वन, वेसरवाटी, विलायतीबाड़ी, साहेबगंज, पीपरीथान, पाठामारी, दर्जीभीठा, बड़ोबांग्ला, झड़वाडांगा, बुढनिया, खाड़ीबस्ती, अमलझाड़ी, तांतपौआ, पथरिया, गुजरमारी, सखुआडाली, पठानटोली, गंधूगच्छ तािा खासोडांगी को अलग अलग चार लाख पचास हजार रुपये का चेक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने शिविर में प्रदान किया।
शिविर में उपस्थित शिक्षकों को तकनीकी सहायक ठाकुरगंज सारिक मोहम्मद ने बताया कि भवन निर्माण में जहां सीढ़ी का निर्माण किया जायेगा वैसे विद्यालयों को पांच लाख पचास हजार तथा सामान्य भवन निर्माण हेतु चार लाख पचास हजार की निधि प्रदान किया गया है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के कारण कुछ विद्यालयों के शिक्षक शिविर में नहीं आ पाये हैं उन्हें चेक कार्यालय अवधि मे अन्य दिन प्रदान कर दी जायेगी। श्री सिंह ने शिक्षकों को हिदायत दिया कि सरकारी नियमानुसार विद्यालय भूमि में भवन निर्माण कराये। किसी प्रकार की व्यवधान होने पर विभागीय पदाधिकारियों से संपर्क कर उसका समाधान करायें।

Monday, September 7, 2009

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बच्चों ने मनाया शिक्षक दिवस

स्थानीय लाईन उर्दू मध्य विद्यालय में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें शिक्षकों ने पूर्व राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को सम्मान के साथ याद करते हुए बच्चों को डा. सर्वपल्ली बनने की प्रेरणा दी और आदर्श नागरिक बनाने के लिए शपथ लिया। शिक्षक दिवस का आयोजन विद्यालय छात्र सरकार के प्रधानमंत्री सुश्री एजाज फात्मा एवं उपप्रधानमंत्री मो. इम्तियाज ने किया। विद्यालय के सभी छात्रों ने अपने शिक्षक को फूलमाला से स्वागत किया। वहीं विद्यालय के शिक्षकों ने भी मुख्यमंत्री पोशाक योजना अंतर्गत वर्ग सात एवं आठ के छात्राओं को पोशाक बनाने के मद में सात रुपये प्रति छात्रा के दर से निर्धारित राशि को किशनगंज पोस्ट आफिस में तथा केनरा बैंक में खाता खोलवाकर उनके खाता में जमा राशि के साथ पासबूक छात्राओं को उपलब्ध कराया। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानाध्यापक अब्दुल कादिर ने छात्रों को राष्ट्र के निर्माण में शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।

राजद के कार्यकर्ताओं ने सामूहिकरूप से दिया इस्तीफा

स्थानीय खगड़ा स्थिति पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री के आवास पर राजद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक बैठक रविवार को आहूत की गई। जिसमें जिला राजद के कार्यकारी अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, छह प्रखंड अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का निर्णय लिया । गौरतलब है कि राजद राष्ट्रीय अध्यक्ष सह किशनगंज के पूर्व सांसद तस्लीमउद्दीन पहले ही त्याग पत्र दे चुके हैं। इस अवसर पर राजद के कार्यकारी अध्यक्ष रहे उस्मान गनी ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल जिसकी नींव समाजिक न्याय के सिद्धांत पर टिकी थी। अपने सिद्धांत से हटकर अब सामंतवादी विचारधारा अपनी ली है, परिवारवाद, निरंकुशता जैसी बीमारी अब राजद में परवान चढ़ने लगा है।

इस्तीफा देनेवालों में राजद के कार्यकारी अध्यक्ष उस्मान गनी, कोषाध्यक्ष देव नारायण यादव, किशनगंज प्रखंड अध्यक्ष नुरूल इस्लाम, तज्ज्मूल हुसैन, इश्तियाक अहमद, जुल्फेकार हसन, हरि मोहन, विजय झा, मुसब्बीर आलम, किशन झा, मो। निजामुद्दीन, लालू सिंह, गुलाम रब्बानी, मो। पथलुद्दीन, शकील अहमद अंजूम, अब्दुर रहमान, ओम प्रकाश साहा, मो। रफीक आलम, नारायण यादव, सपना सिन्हा, निर्मल लाल प्रसाद, रंजीत रामदास, मो. प्रवेज आलम, वसीम अंसारी, प्रवेज उर्फ गुडडू, मो. साबिर, मो. तौकीर रजा, अबू शमां, शकील अख्तर, संतोष कुमार, हमीद रजा, अशोक कुमार सिंह, मो. नजीमउद्दीन, अमृत राय, शमीम रिजवी, अबुजर गफ्फारी, कैसर आमल, मो. क्यूम, काली चरण सिंह, महफूज जफर, सरपंच फरीदउद्दीन, मो. नसीम सहित सैकड़ों लोग शामिल है।

पैक्स चुनाव में धांधली का आरोप, सांसद को सौंपा ज्ञापन

समेसर पैक्स मतगणना में धांधली करके 18 मतों से हराने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता मदन मोहन साह के माध्यम से स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी को हारे हुए प्रत्याशी विद्यानंद सिंह की तरफ से रविवार को ज्ञापन सौंपा गया। सांसद श्री हक ने कहा कि शिकायत की प्रति चुनाव आयोग के संबोधित करते हुए स्थानीय डीएम को भी सौंपी जानी चाहिए । प्राप्त जानकारी के अनुसार समेसर पैक्स में कुल 2,484 सदस्य हैं और इसके आधीन संचालित सहकारी बैंक का लेन देन हारे हुए प्रत्याशी श्री सिंह की अध्यक्षता में साढे़ पांच करोड़ के टर्न-ओवर पर पहुंच चुका है।

श्री सिंह ने अपने कार्यकाल में 2002 में हुई 6.99 लाख रुपए धांधली का पर्दाफाश करते हुए विजिलेंस जांच करवाई जिसमें विजिलेंस द्वारा छह लोगों पर जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से संस्था को चलाने तथा 65 प्रतिशत मतदाता हिन्दू होने होने के बावजूद वे 18 मतों से महताब आलम से चुनाव हार गए। उन्होंने कहा कि उन्हें हारने से अधिक गम इस बात है कि उनके द्वारा फिर मतगणना करने के लिये दिए आवेदन को निर्वाची पदाधिकारी ने कूड़ेदान में दाल दिया और हाई कोर्ट में जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जो फैसला उस दिन एक घंटे में हो जाता,उसके लिए हाई कोर्ट में जाने पर न जाने कितना समय लगेगा और गिने गए मत न जाने किस हालतों में है। इस अवसर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष बमभोल झा एवं पोठिया के प्रखंड अध्यक्ष जहांगीर आलम सहित कई लोग मौजूद थे।

सांसद ने पैक्स अध्यक्षों को किया सम्मानित

स्थानीय परिसदन में नवनिवार्चित पैक्स अध्यक्षों लौचा के अजीमउद्दीन, पलासमनी के मेहदी हसन, नटवापाड़ा के सईद अनवर, भोरादह के हसीबुर रहमान, भाटाबाड़ी के मतीउर रहमान, डोहर के इस्लामउद्दीन, अतलाबाड़ी के नईम अख्तर, मोहमद नगर बजलुर रहमान, देशिया टोली के मोहम्मद हनीफ, महेश बथना के सबीर आलम, गोआबाड़ी के नैयर आलम, झींगाकाटा के तैयब आलम, बनगांव, हसीबुर रहमान आदि को स्थानीय सांसद असरारुल हक काशमी ने खगड़ा स्थित परिसदन में रविवार को माला पहनाकर सम्मानित किया और पैक्स क्षेत्र के किसानों की ईमानदारी से सेवा करने की सभी को प्रेरणा दी।

इससे पहले राजधानी एक्सप्रेस से उतरने पर कांग्रेस के पदाधिकारियों तथा सांसद समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित मित्तल, बिन्दु शेखर लाहोटी मुसव्विर आलम, सादिक समदानी, अंजार आलम, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष दिघलबैंक ब्रजमोहन झा उर्फ बमभोल झा, पोठिया के प्रखंड अध्यक्ष जहांगीर आलम, जिला परिषद सदस्य ललित, प्रखंड प्रमुख दिघलबैंक इम्तियाज आलम, पूर्व जिला परिषद सदस्य इंतकाब आलम उर्फ बबलू, विशनपुर के मुखिया पिन्टू चौधरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

पैक्स: भ्रष्टाचार ने किया सहकारिता का बेड़ा गर्क

अच्छे नागरिक स्वच्छ समाज और आदर्श संस्थाओं के निर्माण के लिए नींव की तरह हैं। बहादुरगंज प्रखंड स्थित सहकारी बैंक समेसर के अध्यक्ष जब स्वयं भौतिक सत्यापन करके 6।99लाख का घोटाला पकड़कर प्रबन्धक-आडीटर सहित छह लोगों पर विजिलेंस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करवा सकते हैं तो अन्य सहकारी बैंकों के अध्यक्ष ऐसा क्यों नही किए या कर रहे हैं, इस पर मौन जिला प्रशासन को नए सिरे से सोचना चाहिए।

गौरतलब है कि अध्यक्ष द्वारा घोटाला को पकड़ लेने से गांव में स्थित सहकारी बैंक समेशर का टर्नओवर सात वर्ष में पांच करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच गया है, वहीं जिला की अन्य अधिकांश सहकारी बैंके अपनी जमा पूजी भी गवां जा चुकी हैं। सहकारी बैंक समेसर की सफलता के बावत ग्राम पंचायत राज समेसर के पूर्व मुखिया, पंचायत समिति सदस्य सह प्रखंड प्रमुख चंदना सिन्हा के प्रतिनिधि सपन सिन्हा ने बताया कि सहकारी बैंकों में जमा-निकासी और समय-समय पर आडिट का भौतिक सत्यापन बैंक या संस्था के साख को बनाने में कारगर भूमिका निभाती हैं।
इस मामले में सहकारी बैंक समेसर खरी उतरी जिसके कारण उसका टर्न ओवर आज भी साढ़े पांच करोड़ रुपए से ज्यादा है। पूर्व अध्यक्ष विद्यानंद सिंह ने भौतिक सत्यापन करके 6।99लाख्र रुपए घोटाला पकड़ा जिसमें आडिटर पर भी विजीलेंस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इससे पहले श्री सिंह ने बताया कि उन्होंने बतौर अध्यक्ष ंवर्ष 2002 के दौरान सहकारी बैंक समेसर से कर्ज ली गई राशि को जमा करने का निर्देश कर्जदारों को दिया और नही जमा करने पर सभी दरवाजे पर जाकर संपर्क किया। ऐसे लोगों ने बताया कि वे कर्ज लिए ही नही हैं।
उन्होंने कहा कि इसके बाद वे स्वयं रोकड़ बही और अन्य दस्तावेज की जांच करवाएं जिसमें गड़बड़ी पकड़ में आ गयी। तत्कालीन प्रबंधक द्वारा बैंकिग प्रणाली के नियमों को धता बताते हुए स्वयं जमा निकासी की गई थी जिसके आधार पर उन्होंने मुख्यमंत्री से शिकायत किया और उन्होंने मामले को विजिलेंस को सौंप दिया और विजिलेंस ने भी आरोपों को सही पाया। इस आधार पर प्रबन्धक-आडीटर सहित छह लोगों पर विजिलेंस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। गौरतलब है कि जब एक पैक्स अध्यक्ष विद्यानंद सिंह अपने कार्यकाल में सतर्कता बरत कर सहकारिता की भावना और सहकारी बैंक को चूना लगाने वाले को पकड़ सकते हैं तो अन्य सहकारी समतियों का घोटाला क्यों नही पकड़ा जा सकता, निश्चित रुप से कहीं न कही अध्यक्ष भी जिम्मेवार या उदासीन है जिसके चलते सहकारी समितियों द्वारा संचालित 90 प्रतिशत से अधिक बैंकों का दिवालिया खिसक गया है।

पंचायत भवन : निर्माण पूरा नहीं होने पर संवेदक पर गिरी गाज

समाहरणालय सभाकक्ष में शनिवार को आयोजित विकास व राजस्व की दो अलग-अलग बैठक में जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने कार्य में शिथिलता बरतने वाले अभियंताओं व प्रखंड विकास पदाधिकारियों की जमकर क्लास ली। इस क्रम में उन्होंने पंचायत भवन को ससमय पूरा नही करने पर संबधित एक संवेदक को काली सूची में डालने का निर्देश दिया है । जबकि राजस्व उगाही व अन्य कार्यो के लिए शीघ्र ही सभी राजस्व कर्मियों की एक विशेष कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया।

उप विकास आयुक्त ललन जी के प्रतिवेदन पर जिला पदाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया। समय-समय पर बंदोबस्ती नहीं होने पर डीएम काफी गंभीर दिखे। श्री अहमद ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारियों को अप्रैल श्रेणी के सैरात बंदोबस्ती लंबित रहने की जांच अपर समाहर्ता श्याम कुमार सिंह को सौंपते हुए 10 सितम्बर तक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। दूसरी ओर भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को मुख्यमंत्री जिला विकास योजना के तहत जिले के पांच उच्च विद्यालयों के निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर जिलाधिकारी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि आधरभूत संरचना अक्टूबर 09 तो पूर्ण करावें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

अहमद ने दल्लेगांव पंचायत भवन निर्माण के ससमय पूरा नहीं करने वाले संवेदक को काली सूची में डालने का निर्देश दिया है। बैठक में जिलाधिकारी ने नियमित जांच के लिए जिलास्तरीय जांच टीम को प्रखंडवार सूची उपलब्ध करा दी जाए और बिना जांच प्रतिवेदन के राशि विमुक्ति पर पाबंदी लगाने को कहा।

जिलाधिकारी ने बताया कि नरेगा के तहत जिले में दो लाख 11 हजार 284 जाब कार्ड निर्गत किए जा चुके है। जिसमें किशनगंज प्रखंड 19019, बहादुरगंज 32673, दिघलबैंक 24623, पोठिया 41731, कोचाधामन 36588, टेढ़ागाछ 18194 और ठाकुरगंज प्रखंड 38546 जाब कार्ड निर्गत किया है। बैठक में उप विकास आयुक्त ललन जी, अपर समाहर्ता श्याम कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक व्यासमुनि प्रधान, अनुमंडल पदाधिकारी खुरशीद आलम, अपर समाहर्ता रंजन कुमार चौहान, जिला योजना पदाधिकारी उदय शंकर चौधरी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अभियंता व वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।

Wednesday, September 2, 2009

नन्ही-मुन्नी बच्चियों से लिया जाता कमरतोड़ काम

सोमवार को देर शाम गश्ती के दौरान टाउन थानाध्यक्ष प्रताप सिंह ने सुभाषपल्ली चौक से आगे दो अजनबी बच्चियों को सुनसान सड़क से थाना कार्यालय लाए ,जहां पर पूछताछ के क्रम में पता चला कि दोनों बच्चियां इसी शहर में घरेलू काम करती थी। कमर तोड़ काम लेने से वे भागने प्रयास कर रही थी। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि दोनों बच्चियां अपने मालकिन का नाम व पता नही बताई। मंगलवार को पांच बजे कागजी खानापूर्ति कर दोनों बच्चियों को स्वयं सेवी संस्था चाईल्ड लाईन के हवाले कर दिया गया। गौरतलब है कि सुमिता उरांव पिता उधीर उरांव, पूनम उरांव (10 वर्ष) पिता रोबिन उरांव दोनों साकिन पौना, थाना पौआखाली की है। थाना कार्यालय से दोनों बच्चियों को चाईल्ड लाइन के सदस्य मुकेश कुमार यादव, लीली जायसवाल, सावित्री कुमारी, नवीन कुमार यादव व शिखा डे ने अपने साथ ले गए हैं।

कंप्यूटर जिंदगी का अंग,सभी को सीखना चाहिए:डीईओ

तीन माह के कम्प्यूटर कोर्स में उत्तीर्ण होने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रानंद मंडल के हाथों 01 सितम्बर को डिग्रियां वितरित की गई। अपने भाषण में डीईओ सी. एन. मंडल ने कंम्प्यूटर की ज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कम्प्यूटर को जीवन का अंग और तरक्की का सबसे आसान जरिया बताया। कनवोकेशल सेरोमनी की अध्यक्षता करते हुए इंसान कालेज के प्रोफेसर मजाहिरुल हसन ने विस्तार से कम्प्यूटर की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। डिग्री लेने वाले छात्र शमशेर खान एवं छात्रा मधु कुमारी हैं। इन कनवोकेशन में पद्यश्री डा. सैयद हसन, मजाहिरुल हसन, अब्दुल अहमद, डा. शाकिर अली, रघुवंश प्रसाद, मो. अशफाक शफा सैयद हफीज, रजा सैयद हफीज, निगार सैयद हसन, उरुसा बाजी, जमील अहमद इत्यादि शिक्षक गण तथा इंटर हाईस्कूल के वरिष्ठ अध्यापक पवन जी भी शामिल थे। गौरतलब है कि इंसान स्कूल सह कालेज में कम्प्यूटर ब्रांच के मुख्य संचालक पद्यश्री डा. सैयद हसन के बेटे रजा सैयद हफीज हैं।

अक्षर आंचल योजना का प्रशिक्षण, शिक्षक जिम्मेवार: आलम

निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने हेतु मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसकी जिम्मेवारी शिक्षकों को सौंपी गई है। बीस निरक्षरों को साक्षर बनाने के लिए प्रति शिक्षक को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संकुल स्तर पर आयोजित किए जा रहे इन प्रशिक्षण शिविर में पचास-पचास शिक्षकों का बैच बनाया गया है। इसी क्रम में प्रखंड के गंधर्वडांगा संकुल केन्द्र में भी शिविर का आयोजन किया गया जिसका समापन मंगलवार को हुआ।
इस शिविर में कुल 101 शिक्षक सह अक्षर दूतों को प्रशिक्षित किया गया। बतौर प्रशिक्षक के.आर.पी. मो. असलम व राजेश्वरी कुमारी ने बताया कि शिक्षकों को ही अक्षर दूत बनाने का फैसला काफी सोच समझकर लिया गया है। जिसका मूल कारण शिक्षकों को उनके पोषक क्षेत्र की समुचित जानकारी होना है। प्रशिक्षण के दौरान संकुल समन्वयक दिलीप नारायण सिंह ने भी प्रशिक्षकों की खासी सहायता की। श्री आलम ने बताया कि प्रखंड के तुलसिया, टप्पू, दिघलबैंक, जरझुल्ला संकुल केन्द्रों में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं तथा पत्थरघट्टी संकुल केन्द्र में आज आयोजित किया जाएगा ।

Tuesday, September 1, 2009

स्कूल-मदरसा में पोषाहार की चोरी, पुलिस महकमा चुप

मदरसा और स्कूलों में ंवर्ष 2009 के दौरान पोषाहार सहित अन्य सामग्रियों की चोरी की पोठिया थाना में सात कांड अब तक दर्ज दर्ज हो चुका है जिसकी जांच पुलिस द्वारा जारी है। वहीं बिहार शिक्षा परियोजना के जांच पदाधिकारियों ने चोरी के अधिकांश मामले को षड्यंत्र ंकरार दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पांच स्कूलों और दो मदरसों में चोरी की घटनाएं शिक्षा समिति तथा शिक्षकों के द्वारा आठ महीने के अंदर पोठिया थाना में दर्ज कराया गया हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पोठिया थाना के कांड संख्या 11/09, 78/09, 69/09 तथा पहाड़कट्टा थानान्तर्गत 2/09, 3/09, 109/09 एवं 126/09 में चावल, दाल, मसाला तथा खाना बनाने का बर्तन चोरी में गया है। उल्लेखनीय है कि बिहार शिक्षा परियोजना पटना के द्वारा प्रतिनियुक्त स्वयंसेवी संगठन ने ऐसे मामलों को जांच के बाद अपने प्रतिवेदन में खुलासा किया है कि छात्रों की उपस्थिति को पूर्ण करने हेतु विद्यालय शिक्षा समिति तथा शिक्षकों के मिली भगत से बड़े चतुराई से पोषाहार को चोरी दिखा कर चावल,दाल, वर्तन को गायब कर सामानों को या उसके बदले राशि को बंदरबांट किया गया है।

फिलहाल जबतक पुलिस जांच पूरी नही हो जाती, केवल विभाग को सौंपे गए प्रतिवेदन के आधार पर चोरी षड्यंत्र करार देना न्याय संगत नही। पुलिस महकमा को भी साधारण चोरी की घटनाओं को असाधारण मानते हुए शीघ्रातिशीघ्र तफ्तीश को पूरा करके सच को सामने लाना चाहिए।

डकैती कांड: पुलिस के जाते ही कौआबाड़ी में पड़ी थी डकैती

तीस अगस्त की रात को कौआबाड़ी डकैती में लिप्त अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए पुलिसिया अभियान दूसरे दिन किसी मुकाम पर नही पहुंच पाया। पुलिस का दावा है कि यदि समय पर घटना की सूचना मिल जाती तो घटनास्थल पर ही अपराधी दबोच लिया जाता। कारण डकैती पौने दो बजे रात शुरू हुई और आधा घंटा तक चली, घरवालों ने जोरशोर से आवाज भी लगाई लेकिन न तो आसपास के पड़ोसी में से कोई उठा और ना ही किसी ने पुलिस को इसकी सूचना देना अपना क‌र्त्तव्य समझा। घटनास्थल जो पोठिया थाना से महज पांच किमी दूर है को सूचना देने में ग्रामीणों ने साढ़े चार घंटा लगाया। घटना आरंभ होने के एक दो मिनट पूर्व जीप पोठिया की ओर रवाना हो गई। इस सबके बाजवूद पुलिस का दावा है कि अपराधियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

जिप अध्यक्ष ने किया प्रा. स्वा. केन्द्र का औचक निरीक्षण

पीड़ित जनों की तरफ से मिल रहे शिकायत के बीच सोमवार को जिप अध्यक्ष फैयाज आलम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरगंज का औचक निरीक्षण किया एवं खामियों को तत्काल दूर करने के लिए स्थल से ही सिविल सर्जन को समुचित सुझाव दिया। लोगों की शिकायत थी कि स्वास्थ्य केन्द्र में रजिस्ट्रेशन फी एक रुपये के जगह अवैध तरीके से दस रुपये तक ली जाती है एवं वैसे रोगियों के क्रम को भीड़ के बीच आगे कर दिया जाता है। शिकायत के बीच श्री आलम ने शीघ्र ही व्यवस्था परिवर्तन कर लेने की बात करते हुए वैसे कर्मियों को उस काउंटर व टेबूल से हटवाने का तुरंत आदेश दिये एवं भीड़ को देखते हुए पुरुष व महिला रोगियों के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन काउंटर व्यवस्था का आदेश भी दिया। बाद में श्री आलम ने सिविल सर्जन से बहादुरगंज स्वास्थ्य केन्द्र पर एक महिला चिकित्सक को पुन: नियुक्त किये जाने का आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि सीएस आई. डी रंजन ने सकारात्मक आश्वासन दिया है।

किसानों व बेरोजगारों की बैंक करें मदद, सहजता से मुहैया कराएं ऋण : डीएम

बैंक किसानों व बेरोजगारों के उत्थान के लिए सहजता के साथ ऋण मुहैया करें। तभी जिले में खुशहाली आयेगी और बैंक को भी लाभ पहुंचेगा। ये बातें जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने सोमवार को केनरा बैंक के उद्घाटन समारोह में कही। श्री अहमद ने ग्राहकों को उत्तम सेवा सुलभ कराने पर बल देते हुए किसानों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने बताया किं गरीबी, बेरोजगारी व अशिक्षा दूर किए बगैर विकास की बात बेमानी होगी। इससे निजात दिलाने में बैंक का अहम किरदार होगा। यहां के किसान बाढ़ और सुखाड़ से ग्रस्त है। इसलिए खासकर किसानों को केसीसी ऋण आसानी से सुलभ होना चाहिए । उन्होंने बैंक के आलाधिकारी को भरोसा दिलाया को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा। इस मौके पर बैंक के मंडल प्रबंधक टी.के. दास , सांसद प्रतिनिधि, बैंक के पदाधिकारी सहित व्यवसायीगण मौजूद थे।

जीवन की अनमोल संपत्ति है स्वास्थ्य,लगेगा शिविर : निलिमा

जीवन की अनमोल संपदा है स्वास्थ्य । समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के मकसद से स्वस्थ भारत अभियान के तहत 03 सितंबर को एक चिकित्सीय दल किशनगंज पहुंच रहा है जो नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भाग लेंगे । ये बातें सोमवार को मुबई से आयी ब्रह्मा कुमारी नीलिमा बहन ने दी। वे स्थानीय सेवा केन्द्र प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सभा भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। नीलिमा बहन ने बताया कि जीवन शैली में बदलाव व व्यायाम एवं राजयोग मेडिटेशन नही करने से ज्यादातर बीमारियां पैदा हो रही है।

उन्होंने जानकारी दी कि गलत संगतिा व तनाव के कारण लोग व्यसन करते है। इससे समाज को छुटकारा दिलाने के लिए प्रजापति ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने एक अभियान के जरिये दूर करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने बताया कि सचमुच जीवन को निरोग एवं स्वस्थ बनाने का सबसे सरल उपाय नियमित व्यायाम है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में स्वस्थ भारत अभियान के तहत 171 शहरों में मेडिकल कैंप लगाया जायेगा।

स्वास्थ्य परीक्षण कुशल चिकित्सक के द्वारा कराया जायेगा जो अभियान के साथ-साथ चल रहे है। उन्होंने बताया कि गौहाटी , त्रिवेन्द्रम, देहरादून, भुवनेश्वर, लगखऊ सहित 29 राज्यों से अलग-अलग जत्था विभिन्न शहरों से होते हुए 30 सितम्बर को मुम्बई पहुंचेगा और 02 अक्टूबर को समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पर भागलपुर से आई ब्रह्म कुमारी अनिला, किशनगंज की बीके सुमन, बीके लोचन व बीके डा. नीमा आदि भी मौजूद थे।