Monday, August 31, 2009

विधायक अख्तरूल बने बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य

तीस अगस्त को किशनगंज विधायक अख्तरूल ईमान निर्विरोध विधानमंडल से बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य बन गए है। दिनांक 30 अगस्त को इसकी घोषणा की गई। यह जानकारी स्वयं विधायक अख्तरूल ईमान दी। वे निर्विरोध निर्वाचित होने पर समर्थन देने के लिए मुस्लिम विधायकों, मुख्य रूप से बहादुरगंज के विधायक तौशीफ आलम,बायसी के विधायक रुकमुद्दीन, आमौर के विधायक जलील मस्तान, अहमद जलील, डा। इजहार अहमद, विधानसभा में विपक्ष के उपनेता शकील अहमद, विधान परिषद में विपक्ष के नेता गुलाम गौस और सदस्य तनवीर आलम के प्रति हार्दिक आभार जता रहे थे।

उल्लेखनीय है कि राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड की सदस्यता के लिए बिहार विधान मंडल से एक विधायक या विधान पार्षद को चुना जाना था जिसका निर्वाचन केवल मुस्लिम सदस्य ही करते है। इसके लिए राजद से अख्तरूल ईमान एवं जदयू से विधान पार्षद हारुण रशीन का नामांकन हुआ था किंतु हारुण रशीद ने अंतिम समय में दिनांक 19.08.09 को अपना नामांकन श्री ईमान के पक्ष में वापस ले लिया। इस प्रकार दिनांक 30 अगस्त को निर्धारित तिथि में वोट की नौबत नहीं आई और श्री ईमान निर्विरोध निर्वाचित हो गये। इससे पहले श्री ईमान ने बताया कि जदयू के सांसद श्री अली को भी निर्विरोध सदस्य घोषित किया गया है।

सीमांचल जिला में राजद लेगी अब खुली हवा में सांस : विधायक

फसल के लिए हानिकारक तत्व बिना कीट नाशक के नष्ट हो जाएं तो खेत में पैदावार अच्छी होगी। तस्लीमुद्दीन के राजद छोड़ कर चले जाने के बाद निश्चित तौर पर राजद की स्थिति सीमांचल में मजबूत होगी। तस्लीमुद्दीन ने केवल सीमांचल में अपने स्वार्थ की राजनीति की है। यहां पर उन्होंने अपने को सर्वोपरि बनाने के लिए प्राय: विश्वासघात करते रहे हैं। यह बात स्थानीय राजद विधायक अख्तरुल ईमान ने कही। वे पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री सह किशनगंज के पूर्व सांसद तस्लीमुद्दीन के त्यागपत्र पर 29 अगस्त को प्रतिक्रिया जता रहे थे।

श्री ईमान ने कहा कि श्री तस्लीम के राजनैतिक जीवन का इतिहास रहा है कि जिस घर ने उसको शरण दिया उसी के छत को छेद करने का काम उन्होंने किया है। राजद में रहकर सभी प्रकार की सुख सुविधा को भोगा और बंद कमरे में सुप्रीमो के विरुद्ध टिप्पणी भी करते रहे हैं। उन्होंने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव के बावत कहा कि तस्लीमुद्दीन अपने अहंकार के कारण वर्तमान लोकसभा चुनाव हार थे । परिसीमन के बाद जब उनका गृह प्रखंड जोकी किशनगंज से अलग हो गया था, उसी समय उनको अपना क्षेत्र बदल लेना चाहिए था किंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया।

श्री ईमान ने कहा कि किशनगंज में जब भी लोगों ने तस्लीमुद्दीन को वोट दिया है वह बाबरी मस्जिद विध्वंश, देश के दंगाई एवं गुजरात के कातिल के विरुद्ध वोट दिया है। आज परिस्थिति यह है कि स्वयं वे वहीं चले जाने का संकेत दे रहे हैं। श्री ईमान ने कहा कि तस्लीमुद्दीन जो आरोप पार्टी के नेता लालू जी पर लगाया है वह बेबुनियाद है। गुजरात का दंगा 2002 में हुआ 2004 में तस्लीमुद्दीन राजद के टिकट पर ही चुनाव लड़कर मंत्री बने। उस समय तो लालू जी खराब नहीं थे, उस समय यदि लालू जी ने उनकी बात नहीं मानी तो उन्हें मंत्री पद एवं पार्टी से क्यों नहीं त्याग पत्र दिया था।

श्री ईमान ने कहा कि गांधी का गौरव प्राप्त करने की चाहत वाला व्यक्ति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के इतिहास को पढ़कर उनके अनुसार आचरण करना चाहिए न कि चुनाव हार जाने पर उसका ठीकरा किसी और फोड़ कर..? श्री ईमान ने कहा कि गत लोकसभा चुनाव में उनके लिए उन्होंने जितना काम किया था, उतना वे स्वयं भी नहीं किए थे।

फोरलेन: ओवर ब्रिज के संपर्क पथ का विशेष दल ने किया जांच

स्थानीय धर्मगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तत्वावधान में निर्माणाधीन नई तकनीक का फ्लाई ओवर एप्रोच पथ गत वर्ष बरसात क समय में बार-बार गिरने से निर्माण कार्य को रोक दिया गया था। लगभग एक वर्ष बाद तकनीक में मामूली बदलाव के साथ वर्ष 2009 में उस पर फिर कार्य जारी है जिसका निरीक्षण शनिवार को एनएचआई के एक अभियंता दल ने किया है। सूत्रों ने बताया कि अभियंता दल के प्रमुख श्री वैदया ने अपने सामने संपर्क पथ के निर्माण डाली जा रही सामग्री की जांच की लेकिन उसके संदर्भ में मौके पर कोई खुलासा नही किया। वहीं स्थानीय लोग इस समय और एक वर्ष पहले बनाए गए संपर्क पथ के गुणवत्ता में कोई विशेष अंतर कर परा रहे हैं, केवल बेड मिसाली को छोड़कर।
गौरतलब है कि एनएचआई के मापदंड के मुताबिक नई तकनीक में पहाड़ी बालू को संपर्क पथ डालना है जिसका फ्राई वैल्यू 30-32 एमएम का होना चाहिए, जबकि निर्माण एजेंसी द्वारा मौके पर 15-16 एमएम का प्रयोग किया जा रहा है जिसके कारण नई और पुरानी तकनीक में कोई अंतर नही दिखाई पड़ रहा है। गौरतलब है कि फ्लाई ओवर संपर्क पथ में लोह-पैनल व फेसिया पैनल का हूक जंग निरोधक नही लगाया जा रहा है। प्राक्कलन में इसके अलावा पहाड़ी बालू मोरंग तथा वजरी पत्थर 05 मीटर ऊंचाई तक भरना है, लेकिन निर्माण एजेंसी एक परत पुरानी मिट्टी के बाद एक परत बालू डालकर संपर्क का निर्माण कर रही है जिससे दीवार ढहने की आशंका बनी रहेगी । ं निर्माण एजेंसी के प्रबंधक डी. एन. हंसारिया से दूरभाष पर बताया कि अभियंता वैदया मिट्टी जांच करने आये हुए हैं और पैनल का हुक जंग निरोधक लगेगा ।

रोपाई-बुआई और आहरण में विलम्ब से डीजल अनुदान बना सफेद हाथी

स्थानीय प्रखंड के किसानों के लिए सरकारी डीजल अनुदान योजना हेतु नौ लाख पन्द्रह हजार रुपये की राशि सभी बीस ग्राम पंचायतों में बैंक द्वारा कलेक्शन में देरी, रोपाई व बुआई के संबंध में दिशा निर्देश की कमी, खरीदे गये डीजल का मेमो सहित अन्य वजहों के कारण सहित पैक्स चुनाव की व्यस्तता के चलते डीजल की अनुदान राशि वितरण होने में देरी हो रही है। नाम नहीं छापने के शर्त पर कई मुखिया व सचिव ने यह जानकारी दी।
इससे पहले बीडीओ कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि बाईस जुलाई को चेक के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रल्हाद लाल ने प्रत्येक पंचायत को 45,750 रुपये की राशि बांटी थी जिसे पंचायत के मुखिया व सचिव के माध्यम से कृषकों के बीच वितरण किया जाना है। एक सवाल पर जानकारी मिली कि कुल तीन हजार एक सौ पन्द्रह चिह्नित कृषकों के बीच राशि का वितरण संबंधित पंचायत के माध्यम से किया जायेगा, जबकि विभिन्न अड़चनों के वजह से डीजल अनुदान की राशि अबतक वितरित नहीं की गयी है। डीजल अनुदान की सहायता पाने वाले किसान भी परेशान हैं।

कक्षा नौ की एक छात्रा ने बचाई प्रभावित परिवार को एड्स से

27 अगस्त को दोपहर तीन बजे के आसपास नेहरू युवा केन्द्र के जिला परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार ने जिला समन्वयक किशनगंज एड्स नियंत्रण समिति चतुरानंद ठाकुर के मोबाइल पर सूचना दी कि सीमलबाड़ी किशनगंज स्थित इंदिरा गांधी टीन क्लब की सदस्या सुश्री आरती कुमारी ने फोन पर सूचना दी है कि उनके गांव में एक व्यक्ति को एचआईवी हो गया है। यह समाचार मिलते ही जिला समन्वयक चतुरानंद ठाकुर नेहरू युवा केन्द्र के रंजीत कुमार के साथ सीमलबाड़ी पहुंचे और संक्रमित व्यक्ति के परिवार को एचआईवी से संबंधित पूरी जानकारी दी। श्री कुमार ने पीड़ित जनों को सलाह दी कि संक्रमित व्यक्ति को एआरटी सेंटर से दवा मिलेगी, जिसे समय पर खाते रहना है। साथ ही समझाया कि ये काफी कमजोर हो चुके है, इसलिए संभवत: पुरानी शक्ति प्राप्त करने में एक से डेढ़ महीने का समय लगेगा। श्री कुमार ने संक्रमित व्यक्ति की पत्‍‌नी को सदर अस्पताल ले जाकर स्वयं की भी जांच कराने की सलाह दी। वहीं जिला समन्वयक चतुरानंद ठाकुर ने बताया कि ये एक बड़ी सफलता है। सामाजिक भय टूट रहा है,युवा खुलकर सामने आ रहे हैं।

रसल उच्च विद्यालय में शिक्षकों का अभाव, पढ़ाई प्रभावित

शिक्षा, परीक्षाफल व अनुशासन के क्षेत्र में वर्षो तक परचम लहराने वाला ब्रिटिशकालीन रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज में विषयकार शिक्षकों की कमी से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है । विद्यालय में शिक्षकों के कुल उन्नीस स्वीकृत पदों के एवज में मात्र दस शिक्षक पदस्थापित हैं, जिसमें छह नियमित के अलावा चार नियोजित शिक्षक हैं, जिनके ऊपर कक्षा नौ और दस के 650 छात्रों के पठन-पाठन का भार है।
विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्याक के अनुसार बदौलत भूगोल, अर्थशास्त्र, इतिहास व संस्कृत विषयों के शिक्षक की पदस्थापना नहीं है। जबकि हिन्दूी, उर्दू, फारसी, अंग्रेजी व कम्प्यूटर के एक एक शिक्षक हैं। शिक्षकों की कमी के अलावे विद्यालय का कक्षा भवन जर्जर अवस्था में है। दो कमरे का छत धंस जाने के कारण बंद हैं। करीब पन्द्रह कम्प्यूटर, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय, खेलकूद सामग्री व वृहत खेल मैदान से लैस रसल उच्च विद्यालय वर्ष 1939 में तत्कालीन ब्रिटिश हुकूमत के दौरान किशनगंज के एसडीओ सर रसल के अपेक्षित सहयोग से विद्यालय की स्थापना हुई थी। जिस कारण विद्यालय का नाम रसल के नाम पर है।

Friday, August 28, 2009

गृह मंत्री जी, किशनगंज के किसानों को बचाइए: सांसद

भारत सरकार के गृह मंत्री पी। चिदम्बरम से 27 अगस्त को स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक ने मिलकर ज्ञापन सौंपा और मांग की कि किशनगंज के किसानों को 15 दिन के अंदर बतौर पैकेज कृषि अनुदान दिया जाए। एक साथ अभूतपूर्व सूखा और बाढ़ से किसानों की रीढ़ टूट चुकी है। उन्होंने बताया कि गृहमत्री श्री चिदम्बरम को बाढ़ की विभीषिका से अवगत कराते हुए ज्ञापन में बताया गया है कि जिले के सात प्रखंड क्षेत्रों में छह प्रखंड में बाढ़ का गहरा असर पड़ा है जिससे हजारों झोपडियां ध्वस्त हो गयी हैं। एक बचा हुआ प्रखंड पोठिया के भी डूबानोची व पड़लाबाड़ी आदि पंचायतों में भी बाढ़ से भारी क्षति हुई है।

सांसद श्री मौलाना ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी झोपडि़यों के स्थान पर इन्दिरा आवास की मांग करते हुए क्षत्रिग्रस्त पुल-पुलिया वाले गांवों में नाव, पश्चिम बंगाल के तिस्ता और नेपाल से कनकई में पानी छोड़ने की जानकारी दी और विकल्प सुझाया कि महानंदा बेसिन योजना मद में धनराशि आवंटित करके किशनगंज को डूबने से बचा लिया जाए। गौरतलब है कि सांसद श्री हक 22 अगस्त से 26 अगस्त तक किशनगंज लोकसभा क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौैरा करने के बाद 26 अगस्त को यहां से दिल्ली के लिये रवाना हुए थे ।

जिला प्रशासन की उदासीनता से किसानों की भारी क्षति

किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानों को जिला प्रशासन द्वारा ससमय जानकारी दी गई होती वे लोग अपने पास से 230 रुपए प्रति एकड़ के दर से बैंकों में राशि जमा करके अपनी फसलों का बीमा करा लेते और सूखा तथा बाढ़ से होने वाली क्षति से बच जाते। यह जानकारी 20 अगस्त को स्थानीय विधायक अख्तरुल ईमान ने दी। वे 27 अगस्त को एक सप्ताह पहले आयी बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का हालचाल लेन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। विधायक श्री ईमान ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2009-10 में जिला के 21 हजार किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बैंकों को उपलब्ध कराना था, किन्तु उपलब्ध कराया गया मात्र 950 को, जिससे कारण लगभग 20 हजार से अधिक किसान फसल बीमा के लाभ से भी वंचित हो गये ।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इन किसानों को समय से जागरुक किया गया होता तो सभी अपने निजी राशि से फसल का बीमा करा लेते और सुखाड़-बाढ़ से होने वाली पूंजीगत क्षति से बच जाते। इससे पहले उन्होंने बताया कि जिला के अन्दर सूखाड़ से धान की फसलों को बचाने के लिए डीजल अनुदान भी उपलब्ध नही कराया गया है, वहीं जो किसान किसी तरह अपनी फसल को बचाने में कामयाब हुए थे,उनमें से अधिकांश बाढ़ की चपेट में है जिससे उनकी फसलों को भारी क्षति पहुंची है।

महानंदा बेसिन योजना का डीपीआर स्वीकृत,राशि शीघ्र: डा.दिलीप

महांनदा बेसिन योजना के सभी प्रोजेक्टों की स्वीकृति केन्द्र सरकार ने प्रदान कर दिया है। प्रथम फेज की राशि दो महीने के अंदर निर्गत कर दी जाएगी। यह जानकारी स्थानीय निकाय कोटि से विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने दी। वे 27 अगस्त को चूनापुर हवाई अड़्डा पूर्णिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के बाद वहां हुई बातचीत की जानकारी पत्रकारों को दे रहे थे। विधान पार्षद डा. दिलीप ने बताया कि पूर्णिया प्रमंडल में बाढ़-सुखाड़ से क्षति की समीक्षा करने आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान उन्होंने अधर में लटकी महानंदा बेसिन योजना के तरफ दिलाते हुए शीघ्र इस पर अमल करने की तरफ आकर्षित किया तो वहां मौजूद जल संसाधन सचिव अजय नायक ने बताया कि महानंदा योजना से जुड़े सभी प्रोजेक्टों की स्वीकृति केन्द्र सरकार ने प्रदान कर दिया है।

इस योजना पर दो माह के अंदर कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि महानंदा बेसिन योजना से कोशी क्षेत्र की सभी नदियों को महानंदा और गंगा से जोडऩे की योजना है। यह कार्य चार चरणों में पूरा होगा जिसमें किशनगंज के अंदर दो माह के अंदर कार्य शुरू हो जाएगा। इससे पहले उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश ने बाढ़-सुखाड़ अनुदान सभी जिला पदाधिकारियों को 15 दिनों के अंदर वितरित करने के निर्देश के साथ आवंटित इन्दिरा आवास में से 10 प्रतिशत बाढ़ प्रभावित वीपीएल परिवारों को देने को कहा है।

इसके अलावा जहां पर पानी है, पुल-पुलिया टूट गया है, आवागमन प्रभावित है, वहां पर नाव की व्यवस्था तुरंत होगी। मुख्यमंत्री श्री नीतीश द्वारा किशनगंज जिले का हवाई सर्वेक्षण करने की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दिघबबैंक प्रखंड के ताराबाड़ी और बहादुरगंज के लौचा घाट पर अगले वर्ष के पहले कटाव निरोधक बनाने का निर्देश मौके पर जल संसाधन सचिव श्री नायक को दिया ।

Thursday, August 27, 2009

तेरह सौ एकड़ जमीन को लेकर मुख्य पथ दूसरे दिन भी अवरुद्ध

बुधवार को पुनर्वास को लेकर पोठिया रिफ्यूजी संग्राम समिति ने दूसरे दिन भी स्थानीय बिहार-पश्चिम बंगाल मुख्य सड़क पथ तथा आम बागान पथ को पूर्णत: बाधित रखा। यही नहीं मुख्य पथ पर बंगाल सीमा आरंभ होने वाले स्थल पर एक चौड़ा गड्ढा पक्की सड़क को काटकर कर रात में भी वाहनों के आवागमन रोक दिया। इस बीच पोठिया प्रशासन द्वारा जिला के वरीय अधिकारियों को जानकारी दी गई जिसमें पुनर्वास के तेरह सौ एकड़ जमीन की स्थिति बीडीओ रामकुमार पोद्दार ने किशनगंज एसडीओ को अपने मंतव्य भेजा है।

Wednesday, August 26, 2009

आयकर सर्वे दल ने किया डा. सिन्हा के क्लीनिक मे छापामारी

आयकर विभाग पूर्णिया एक सर्वे दल दल 25 अगस्त को स्थानीय सिन्हा क्लीनिक में छापामारी करके काले धन की जांच के लिए रोगियों की पर्चियों और रोगी पंजिका मिलान किया । दल का नेतृत्व कर रहे आयकर अधिकारी पी। के घोष ने बताया कि सिन्हा क्लीनिक के संचालक डा। ए.के सिन्हा के आयकर विवरणी और आज जब्त रोगियों की पर्चियों के मिलान के बाद ही वस्तु स्थिति साफ होगी।
यह प्रक्रिया पूरी होने में 12 से 36 घंटे लग सकते हैं। फिलहाल मौके पर डा. ए. के. सिन्हा सर्वे दल का सहयोग कर रहे हैं। इससे पहले सर्वे दल के अधिकारी दोपहर 12 बजे क्लीनिक में छापामारी करने पहुंचे और रोगियों से पर्चियां लेकर उनका मिलान रोगी पंजिका से करने लगे। उस समय डा. सिन्हा निश्चिंत होकर इमरजेंसी वार्ड में रोगियों की आपरेशन कर रहे थे। मरीजों की संख्या लगभग तीस थी और वे सभी सहमे हुए थे। पांच बर्दीधारी राइफल लिए मुस्तैद थे और बाहर लालबत्ती लगी एक बोलेरो खड़ी थी जिस पर आयकर विभाग भारत सरकार लिखा हुआ था, भीड़ जमा थी। गौरतलब है कि आयकर विभाग की डा. ए.के. सिन्हा के क्लीनिक पर छापामारी पूरे शहर में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते एक बड़ा हजूम क्लीनिक बाहर जमा हो गया।

सिलाई-कटाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन

मंगलवार को कोल्था पंचायत अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र संगठन किशनगंज के सौजन्य से सिलाई, कटाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन मसीहा फाउंडेशन की ओर से मो. फारुक डांगी बस्ती की अध्यक्षता में की गई। कोल्था पंचायत के कुसयारबाड़ी गांव के तीस बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु केन्द्र द्वारा एक सिलाई कटाई प्रशिक्षण केन्द्र का 25 अगस्त को उद्घाटन किया गया जिसमें छह माह का प्रशिक्षण प्रशिक्षिका नवसावा प्रवीण के द्वारा देकर इन बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। उद्घाटन के पश्चात मसीहा फाउंडेशन के सचिव सह नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय सेवा कर्मी इंजिकल हांसदा ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में एक सिलाई मशीन सहित सभी आवश्यक सामग्री दिया गया है। जिसके तहत छह माह का मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान बुनियादी जन कल्याण समिति के सचिव नौशद अली, साहिद आलम युवा साथी सहित दर्जनों गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे।

विकास निधि की राशि जिला के लिए वरदान: फैयजा

पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि एवं नरेगा विकास कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए वस्तुत: वरदान है। इसका समुचित ढंग से उपयोग हो तो जिला में विकास चक्र गतिमान हो सकता है। ये बातें जिला परिषद के अध्यक्ष फैयाज आलम ने कहीं। श्री आलम स्थानीय रचना भवन में जिला परिषद के सदस्यों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे थे। इसी अवसर पर उपविकास आयुक्त ललन जी ने केन्द्र सरकार की पिछड़ा वर्ग क्षेत्र अनुदान निधि एवं नरेगा पर विस्तार से अधिकाधिक जानकारी देते हुए बताया कि इस वित्तीय वर्ष में केन्द्र सरकार की योजना के अनुसार 40 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का प्रस्ताव है।

तकनीक क्षेत्र में आज जो नित नई क्रांति आ रही है उसके अनुसार पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि एवं नरेगा योजना द्वारा जिले को आवंटित राशि का सदुपयोग हो तो जिले में विकास की आंधी आ जायेगी। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक व्यासमुनि प्रधान ने विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दे। वहीं जिला योजना पदाधिकारी जिला परिषद उदय शंकर चौधरी ने जिला योजना से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों के औचित्य पर प्रकाश डाला। इसके पूर्व जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजहरुदीन ने प्रतिभागियों को बिहार राज पंचायती अधिनियम 2006 के एवं त्रिस्तरीय पंचायत संस्थाओं के संबंध में प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।

25 अगस्त को आयोजित इस तीन दिवसीय बैठक में उपस्थित पार्षदों को बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई ताकि वे अपने उत्तरदायित्व एवं क‌र्त्तव्य का पालन कर सके। बाद में उपविकास आयुक्त ललन जी ने बताया कि धनंजय कुमार सिंह प्रभारी निर्माण चक्र कार्यालय सुभाषपल्ली, मनोज कुमार, सचिव अखिल भारतीय स्वतंत्रता सेनानी आश्रित कल्याण संघ, डा। नितेश कुमार, सचिव फाउंडेशन फोर ह्यूमन डेवलपमेंट, नैयर तनवीर, सचिव क्रियेशन वेलफेयर सोसायटी किशनगंज, सतीश कुमार सिंह, सचिव साई सेंटर को रिर्सोस पालक नियुक्त किया गया है।

तेरह सौ एकड़ भूमि का विवाद पकड़ा तूल, पथ जाम

पुनर्वास की जमीन को लेकर रिफ्यूजी उद्धार संग्राम समिति ने बिहार-बंगाल जोड़नेवाली मुख्य सड़क पथ को मंगलवार को अवरुद्ध कर दिया। जिससे पोठिया-इस्लामपुर पथ पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णरूपेण बंद रहा और आमजनों को कई प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ा। इस बाबत संग्राम समिति के सचिव ललित दास तथा अध्यक्ष हरिदास ने बताया कि 26 अगस्त को आमबागान वाला रास्ता तथा राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को एक साथ बंद किया जायेगा। मौके पर वे लोग पुनर्वास जमीन के विवाद के लिए संयुक्त रुप से बंगाल तथा बिहार प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया है।

स्मरणीय है कि पुनर्वास की लगभग तेरह सौ एकड़ जमीन पर आंदोलनकारी अपना हक जता रहे है जिस पर बिहार के लोगों खासकर आदिवासियों का वर्षो से कब्जा है। वहीं आगाह करना ठीक होगा कि 26 अगस्त को प्रस्तावित रास्ता रोको आंदोलन से मुख्य पथ बाधित होने पर पोठिया के लोग आम बागान कच्ची सड़क होकर इस्लामपुर व बिहार के लोग बंगाल प्रवेश में प्रवेश नही कर सकें, शायद इसीलिए मुख्य पथ के अलावा अन्य सड़क मार्गों को अवरुद्ध करने की चेतावली समिति के सदस्यों ने दिया है ।

बहादुरगंज में युवक-युवतियों को नकार रहा है परिवार

आत्महत्या की प्रवृत्ति तेजी से युवक-युवतियों में बढ़ रही है जिसका प्रमुख कारण घर- परिवार में कलह, तलाक, बांझपन, आर्थिक समस्या और गंभीर मानसिक विकार, प्रेम प्रसंग में विफलता पढ़ाई में अर्चन, परीक्षा में कम अंक/असफलता, नशा खोरी, शराब की लत एवं दहेज प्रथा है। यह जानकारी नेहरु युवा केन्द्र के जिला परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने दी । वे मंगलवार को नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा किशोर किशोरी परियोजना अंतर्गत रूरल काउसंलर के बैठक में मिले विचारों की जानकारी दे रहे थे।

इससे पहले मध्य विद्यालय बहादुरगंज में बीस काउंसलरो ने आत्म हत्या, बाल विवाह, एनीमिया, कैरियर, लिंग भेदभाव, शिक्षा, पोषण, प्रजनन, नशा, घरेलू हिंसा आदि पर काउसलिंग किया और जानकारी दी कि छात्र-छात्रों में आत्महत्या करने की प्रवृत्ति अधिक देखी जा रही है। छात्र-छात्राओं में पढ़ने को लेकर ललक और माता-पिता द्वारा अवरोध और उससे उपजी घोर निराशा आत्महत्या का कारण बन रही है। वहीं एचआईवी/एड्स जैसे खतरनाक बीमारी को छुपा लेने की जानकारी देते हुए बताया गया है कि रोग का पता चलने पर परिवार और समाज उन्हे दुत्कार देता।

इससे पहले श्री सिंह ने सभी काउसंलरो को निर्देश दिया कि समाज में पनप रही नाकारात्मक रवैये के विरुद्ध अधिक से अधिक कार्यक्रम कर समाज को जागरूक किया जाए। नेहरू युवा केन्द्र के लेखापाल मो. असफाक आलम भी मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अबरार, अफरोज, बेली, एपीभी ईमरान आलम, मो. शमसी सराहनीय सहयोग किया।

कल्याणकारी योजनाओं की राशि में लगा हुआ है दीमक

कल्याणकारी योजनाओं में लाभुकों के राशि दीमक के तरह चाट ली जाती है। यह हालात वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा आवास, नरेगा के अंतर्गत मजदूरों को कार्य के बदले रोजगार कार्यक्रमों में है। भ्रमण के क्रम में जनप्रतिनिधियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि राज्य में इन दिनों जनप्रतिनिधियों को विचौलियां की संज्ञा दी जा रही है। सरकारी नियमन को सरल किया जाय तो राज्य के पंचायत जनप्रतिनिधि आज भी राजा हरिश्चंद्र के बताये मार्ग पर चलकर सत्य और निष्ठा से कार्य करने को तैयार है किंतु सरकारी नियमन में इतने दांव पेंच है जिसका लाभ उठाकर कल्याणकारी योजनाओं में लाभुकों के राशि को दिमक के तरह वे चाटने के लिए विवश है।

इससे पहले एक सरकारी सेवक, बैंक प्रबंधक व डाकपाल ने कहा कि मनगढंत आरोप लगाना लाभुकों का दिन प्रतिदिन का कार्य है। गौरतलब है कि निष्पक्ष जांच कराया जाय तो कल्याणकारी कार्यक्रमों में बड़ो-बड़ों की पोल खुलती नजर आयेगी। इससे पहले सूत्रों ने बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में वृद्धावस्था पेंशन भुगतान के नाम पर डाक कर्मियों द्वारा पचास रुपये प्रति लाभुक, नरेगा योजना में दो से तीन प्रतिशत डाक कर्मियों द्वारा ली जा रही है।

राष्ट्रीय कृत बैंकों में भी इंदिरा आवास योजना भुगतान में बंधी बंधाई राशि भुगतान के समय काट ली जाती है। जननी बाल सुरक्षा योजनान्तर्गत भुगतान होने वाले चौदह एवं सोलह सौ रुपये के चेक में भी पचास से सौ रुपये तक काट कर भुगतान करने की परंपरा हो चल रही है। सरकार द्वारा अनुदान के रूप बांटे जा रहे ऋणों में भी बैंक कर्मियों की बंधी बंधाई कमीशन आम बात है।

Tuesday, August 25, 2009

बाढ़ एवं कटाव से जिला में हुई पांच लोगों की मौत : डीएम

बाढ़ एवं कटाव से पांच लोग मौत के शिकार हो गए है। बहादुरगंज प्रखंड का लौचाहाट कनकई नदी के तेज प्रवाह में विलीन हो गया है जिससे 30 दुकानों अस्तित्व समाप्त हो गया। वहां का मदरसा एवं मस्जिद भी कटाव के कगार पर है। जिलाधिकारी फेराक अहमद बाढ़ एवं कटाव की समीक्षा हेतु सभी प्रखंड पदाधिकारियों से स्थिति की पूरी जानकारी लेने के बाद पत्रकारों को ये जानकारी दिए।

उन्होंने बताया कि दिघलबैंक प्रखंड में ताराबाड़ी मदरसा कनकई में विलीन होने की स्थिति में है। प्रशासन के प्रयास से अभियंतागण पूरी चौकसी बरतते हुए आवश्यक कार्रवाई कर रहे है। उन्होंने बताया कि जिले में आई बाढ़ एवं हो रहे कटाव से पांच लोगों की मौत जिनमें अधिकांश बच्चे है की सूचना तो जिला प्रशासन के पास है लेकिन किसी जानवर के शिकार होने की सूचना नहीं।

उन्होंने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों में जिले में आई अचानक बाढ़ एवं हो रहे कटाव से लगभग चार पांच लाख की आबादी बूरी तरह प्रभावित हुई है लेकिन सम्प्रति स्थिति सामान्य है। प्रशासन चौकसी बनाये हुए है। किशनगंज काप्र के अनुसार इतनी बड़ी बाढ़ जिले में इससे पहले कभी आई थी,इसकी पुष्टि बड़े-बुजुर्ग भी नही कर रहे है। वहीं डीएम श्री फेराक को भी अचानक इतनी भयंकर बाढ़ क्यों आयी, इस बाबत आहूत बैठक में कोई जानकारी नही दी गई।

समीक्षात्मक बैठक में यह बात सामने आयी है कि मात्र 24 घंटे के बरसात में चार से पांच लाख लोग प्रभावित हुए है। यह भी बता दें कि पोठिया के पड़लाबाड़ी ग्राम पंचायत में मस्जिद-कूप डोंक नदी समा गया है। कब्रिस्तान का आधा भाग कटाव के चलते ध्वस्त हो चुका है। एक दर्जन लोग आलीशान मकान को छोड़कर विस्थापित होने के कगार पर है। पोठिया बीडीओ को जिला प्रशासन के समक्ष इन समस्याओं को रखना चाहिए था।

बाढ़ पीड़ितों को सात दिन का मिलेगा अनाज व नकद

स्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक कशमी ने प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ पीडित क्षेत्रों का सोमवार को दौरा किया पीडितों से मिलकर उनका हाल जाना । संबंधित पंचायत के मुखिया को वैसे पलायन करने वालों की सूची बनाकर प्रखंड कार्यालय को देने की नसीहत दी, जिनका घर नदी में विलीन हो गया हो या बाढ़ का पानी घुसने से घर ध्वस्त हो गया है। साथ ही सांसद श्री मौलाना ने पीड़ितों को जिलाधिकारी से हुई बातचीत की जानकारी देते हुए बताया कि सभी पीड़ितों को सात दिनों का अनाज व 250 रूपये राहत स्वरूप तत्काल दिये जायेंगे।

साथ ही ग्रामीणों के पूछने पर उन्होंने बताया महानंदा बेसिन के तहत चार चरण बनने वाला तटबंध का कार्य कई वर्षो से अधर में है, उसे शीघ्र ही अमली जामा पहनाया जाएगा । वे सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के घनटोला, गरवनडांगा, लक्ष्मीपुर, पथरघटी धनगड़ा आदि पंचायतों का दौरा किये, जिसमें उनके साथ प्रखंड प्रमुख हाजी इम्तियाज आलम, पूर्व प्रमुख ब्रजमोहन झा उर्फ बमभोल झा, पूर्व मुखिया नजरूल इसलाम, मो. मूसलीम, समिति प्रतिनिधि अब्दुल वाहीद, मो.अवुजर, मुखिया प्रतिनिधि डेकनारायण गणेश आदि प्रतिनिधिगण साथ चल रहे थे ।

Monday, August 24, 2009

चेंगा नदी की नई धार से एक गांव का अस्तित्व खतरे में

नव निर्मित चेगापुल के पूर्व एवं प्रधानमंत्री सड़क के बीच नदी के कटाव के कारण एक नई धार सात मीटर की बनने से यातायात बंद हो चुका है। ज्ञात हो कि ठाकुरगंज से एनएच 31 तक पश्चिम बंगाल की सीमा मुरारीगच्छ के बीच तीन करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री सड़क एवं इस सड़क के बीच बहने वाली चेगा नदी पर एक करोड़ 60 लाख की लागत से स्क्रू पाइल पुल का निर्माण किया गया है।

दोनों कार्यों का निष्पादन तो हो गया पर स्थानीय जनता के मांग के बावजूद चेगा नदी पर बांध का काम नहीं किया गया। नतीजा सबके सामने है। साढ़े चार करोड़ से पूरा हुआ कार्य औचित्य-विहीन बन चुका है। कटावरोधी कार्य नहीं होने के चलते किसानों की केला एवं चाय के बागान नदी में समा रहे है। ग्रामीण विश्वनाथ, शिवनाथ, विनोद, दिनेश, सुबोध यादव, राजेश्वर कार्तिक लाल, रामजी यादव, रामस्वरूप यादव, जर्नादन आदि के घर कटाव से प्रभावित हो रहे है।

नदी के नई धार बनने से नदी के बीच आ चूका इस गांव का ही अस्तित्व कभी भी मिट सकता है। वहीं पंचायत के मुखिया मोहनसिंह एवं सरपंच भी चेगा नदी के कटाव से परेशान दिखे तथा कहा कि यदि नये कटाव स्थल को तुरंत भर दिया जाय तो करोड़ों की लागत से निमृत सड़क एवं पुल लोगों के काम आएंगे ही इस गांव को बचाया जा सकता है।

जिला में नकली परिवहन पदाधिकारी सक्रिय

परिवहन विभाग के नाम पर पश्चिम बंगाल की सीमा पर रायपुर अथवा फरिंगगोला के पास ट्रक ड्राइवरों को लूटने वाले नकली पदाधिकारियों पर नकेल कसने की आवश्यकता पर बल देते हुए विधान सभा आंतरिक संसाधन एवं केन्द्रीय सहायता समिति के अध्यक्ष श्याम बिहारी प्रसाद ने जिला परिवहन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा है। श्री प्रसाद 23 अगस्त को स्थानीय परिसदन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में अनुमंडल पदाधिकारी से बात कर रहे थे।

सभापति श्री प्रसाद ने बताया कि 22 अगस्त को उन्होंने विभिन्न विभागों के प्रभारी पदाधिकारियों को उनके विभागों के कार्यो की अद्यतन समीक्षा हेतु बुलाया था लेकिन उनके सख्त निर्देश के बावजूद यदि वे 23 अगस्त को नहीं पहुंचे तो उनके खिलाफ वे अपना प्रतिवेदन सरकार को सौंप देंगे। उन्होंने बताया कि उत्पाद परिवहन, वाणिज्यकर, स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, बिजली भवन निर्माण आदि कुल 22 विभागों के पदाधिकारियों को बुलाया है।

उन्होंने सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ 23 अगस्त को बैठक भी की। उन्होंने बताया कि उन्हे आंगनबाड़ी तथा कस्तूरबा विद्यालयों में व्याप्त लूट खसोट एवं अस्त व्यस्तता की सूचना भी मिली है। वे 24 अगस्त को उन दोनों के संबंध में स्थल निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से अवगत होने का प्रयास करेगे।

कारगिल पार्क होगा नगर का मुख्य आकर्षण : जैन

लगभग 29 लाख रुपये की लागत से कारगिल पार्क का सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है,काम समाप्त है लेकिन अभी भी सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रगति पर है,बन जाने के बाद यह पार्क नगर का मुख्य आकर्षण होगा। डे मार्केट मुख्य सड़क पर निर्माणाधीन मार्केट के आगे फणीपाल चौधरी व उनके अगल-बगल घरों की नालियों को दो दिन के अन्दर सफाई कराकर शिकायतें दूर कर दी जाएगी। यह जानकारी पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सह नप उपाध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र जैन ने कही।

वे कारगिल पार्क और उससे सटे क्षेत्र ''श्री फणी तथा अगल-बगल के आधा दर्जन घरों से जल निकासी के लिए निर्मित नाली की एक वर्ष से सफाई नही की गयी है'' की समस्याओं पर 23 अगस्त को बातचीत कर रहे थे। किशनगंज जाप्र के अनुसारश्री जैन ने कारगिल पार्क के विषय में जानकारी दी कि सौन्दर्यीकरण के चल रहे कार्यो में व्यवधान उपस्थित न हो, इसे लेकर कारगिल पार्क को पिछले लगभग छह महीने से आम जनता विशेष रूप से मनोरंजन के लिए बंद कर दिया गया है। इसी तरह राष्ट्रीय उच्च पथ पर डीएसपी के आवास के पास स्थित नेहरू चिल्ड्रेन पार्क के विषय में जानकारी दी कि 25 लाख की लागत से इसे सुन्दर एवं सार्थक बनाने की योजना है, शीघ्र ही पार्क सौन्दर्यीकरण योजना को भी गति मिलेगी।

किशनगंज काप्र के अनुसार कारगिल पार्क शहर को तभी लुभाएगा जब अगल-बगल का क्षेत्र भी बसन्त के महीने में खिले हुए पौधों की तरह मनोहर लगेंगे। फिलहाल इस समय कारगिल चौक से डे मार्केट मुख्य सड़क व श्री फणी पाल के आस-पड़ोस के घरों में नाली की सफाई एक वर्ष से नही होने के कारण जमा गंदगी सड़े जानवरों की तरह नाकों पर कपड़ा रखने के लिये मजबूर कर रहा है,जिसकी सफाई दो दिन के अन्दर कराने का आश्वासन नप उपाध्यक्ष श्री जैन ने दिया है।

आपदा में फंसे लोगों की सेवा साक्षात इबादत : सांसद

किशनगंज मारवाड़ी युवा मंच व तेरापंथ युवक परिषद द्वारा कुल चार पिकप रात सामग्री जिले के बाढ़ प्रभावित राहत शिविरों में 22 अगस्त को भेजा गया जिसे स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक ने किशनगंज से रवाना किया। किशनगंज जाप्र के अनुसार स्थानीय नेमचंद्र रोड से दो गाड़ियों में चुड़ा, गुड़, मुरी, बिस्कुट, मोमबत्ती, दियासलाई, चावल, नये कपड़े आदि भरकर स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक द्वारा हरी झंडी दिखाकर कोचाधामन एवं दिघलबैंक प्रखंड भेजा गया।
इस अवसर पर सांसद असरारुल हक काशमी ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। मारवाड़ी युवा मंच यह जो सेवा का कार्य कर रहा है वह वाकई सराहनीय है। मारवाड़ी युवा मंच किशनगंज शाखा के अध्यक्ष प्रमोद वैद ने कहा कि जन सेवा हमारा प्रमुख कार्य है। इस कार्य के लिए हमारी टीम हमेशा तत्पर रहती है, आज हमारी पहली खेप जा रही है। अगर आवश्यकता हुई तो हम और राहत सामग्री प्रभावित क्षेत्रों में भेजेंगे। श्री वैद ने किशनगंज मारवाड़ी समाज को इस जनपयोगी कार्य के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेस के नेता ललित मित्तल, बिन्दु शेखर लाहोरी, मायुम सचिव विनीत अग्रवाल, कांतिलाल छाजेड़, प्रदीप डागा, कमल मित्तल, विरेन्द्र दुग्गड़, राजेश जालान, विमल मित्तल, विजय अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, दिनेश पारीक सहित अनेक युवा मंच के सदस्य उपस्थित थे।

किशनगंज काप्र के अनुसार दूसरी ओर तेरापंथ भवन से तेरापंथ युवक परिषद किशनगंज द्वारा किशनगंज में दो-तीन दिनों में अचानक आई बाढ़ पीड़ितों की सहायतार्थ दो पिकअप वैन राहत सामग्री रवाना की गई। जिसको समाज के वरिष्ठ जनों पुखराज बागरेचिया, पुखराज बाफना, नरेश सेठिया, मोहन लाल लुणीया व कांतिलाल छाजेड़ के उपस्थित में सांसद श्री हक ने झंडी दिखाकर रवाना किया। राहत वितरण में राजेश वैद, संजय पींचा, कमल कोठारी, संजय वैद, उमेश चोरड़ीया, अमीत सुराणा, जीतेन्द्र आदि युवक गये है। बिशनपुर निप्र के अनुसार स्थानीय उच्च विद्यालय में मारवाड़ी मंच द्वारा सैकड़ों परिवारों को राहत सामग्री बांटी गई। दिगलबैंक निप्र के अनुसार स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कई राहत शिविरों में तेरापंथ युवक परिषद के स्वयंसेवियों द्वारा राहत सामग्री बांटी गई।

Friday, August 21, 2009

नेपाल से निकली नदियां क्षेत्र बरपा रही हैं कहर, चार प्रखंड प्रभावित

नेपाल से निकल कर किशनगंज जिला में प्रवाहित बूढ़ी कनकई, रेतुआ और मेंची नदी 20 अगस्त की रात को जिले में कहर बरपाई। महानंदा और डोक नदी के तट पर भी कहर जारी है। भोलमारा पंचायत में अचानक बाढ़ आने से एक सौ से अधिक मवेशी महानंदा नदी में बह गये। ठाकुरगंज में नेपाल सीमा पर पर स्थित एसएसबी का एक कैंप मेची नदी में डूब गया है। वहां पर मेची नदी का पानी रेल पटरी के ऊपर से बह रहा है जिसके कारण सैकड़ों परिवार घर-द्वार छोड़कर पलायन कर गए हैं। दिघलबैंक निप्र के अनुसार दिघलबैंक हाट में पानी घुस गया है।

लोहागाड़ा के मुसाई टोला का काला सोरेन मवेशी हांकने के दौरान कनकई में डूबकर 20 अगस्त को दिन में डूबकर मर गया। शव को ग्रामीण खोज रहे हैं। पथरघट्टी, ताराबाड़ी, लक्ष्मीपुर, लोहागाड़ा, सिंघीमारी, सतकौआ,धनतोला, अठघछिया, आदि पंचायतों में कनकई नदी का पानी घुस गया है। प्रखंड प्रमुख इमतियाज आलम ने बताया कि दहीभात, तुलसिया व मंगुरा को छोड़कर सभी 13 पंचायतों में नदी का पानी घुस गया है। उन्होंने कहा कि लगभग 40 ंवर्ष में ऐसी बाढ़ नही आयी है। पौआखाली निप्र के अनुसार भोलामारा पंचायत महानंदा नदी में बाढ़ आने से सौ मवेशी बह गए हैं।

यह जानकारी देते हुए ग्रामीण मसूद आलम ने बताया कि महानंदा एक डेल्टा क्षेत्र में वे सभी मवेशी चर रहे थे। इसी समय पानी बढ़ने लगा जिससे डरकर मवेशी मालिक जान लेकर भागे,लेकिन मवेशी को नही बचा सके। इसी प्रकार टेलीभिंट्टा गांव में एक सौ परिवार कनकई नदी से घिर गए हैं। भवानी गंज में भी पानी घुसने का समाचार मिला है। टेढ़ागाछ निस के अनुसार रेतुआ नदी में बाढ़ आने से झुनकी पुल का संपर्क पथ बह गया है जिससे प्रखंड मुख्यालय का संपर्क झुनकी मुसहरा पंचायत कालपीर पंचायत,मटियारी पंचायत और डाकपोखर पंचायत से भंग हो गया है।

इसी प्रकार कनकई और रेतुआ नदी मं भयंकर बाढ़ आने से प्रखंड मुख्यालय का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है। फुलवारिया हाट को बचाने के लिए बना बांध रेतुआ नदी में बाढ़ आने से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिला परिषद सदस्य सौकत अली, इफ्तखार आलम, बीस सूत्री के अध्यक्ष संतलाल मंडल आदि ने बताया कि इससे पहले 1996 में इस प्रकार की बाढ़ कनकई व रेतुआ नदी में आयी थी। आशा, लोधाबाड़ी, दर्जन टोली, खुरखरिया, हवाकोल, खजूरबाड़ी बेतबाड़ी, भवनगवां, सुहिया, पंखाबाड़ी, माली टोला गांव में पानी घुस गया है।

लोग जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध नाव से ऊंचे स्थान पर जाकर शरण ले रहे हैं। मौके पर जनप्रतिनिधि सहयोग कर रहे हैं। कालपीर - बीबीगंजके मुखिया सुभाष चन्द्र पंडित ने बताया कि कनकई नदी में बाढ़ आने से बीबीगंज का कंचनबाड़ी, माली टोला, सिरपु टोला, बसाक टोला, मूढ़ी बेची, काशीबाड़ी, पिपरा गांव बाढ़ के पानी से घिर गया है। लगभग दो सौ परिवार अपना घर-द्वार छोड़कर अन्यत्र स्थान पर चले गए हैं। इस दौरान प्रशासन द्वारा 16 परिवार को राहत सामग्री दी गई है। बीडीओ रविभूषण ने बताया कि तीन दिन पहले प्रभावित 16 परिवारों को राहत सामग्री दी गई है।

पहाड़कंट्टा निप्र के अनुसार पोरलाबाड़ी ग्राम पंचायत राज का हल्दा गांव को कटाव से बचाने का अन्तिम प्रयास 19 अगस्त को असफल हो गया। घर के साथ जान माल की क्षति को बचाने के लिये लोग टै्रक्टर पर सामान लादकर ऊंचे स्थान के लिए रवाना हो गए हैं। मुखिया सरबतिया लाल व उपमुखिया मो। सलीम रब्बानी बताया कि मो. शराफत, मो. इसरारुल, मो. फरमान बक्स, हाजी अब्दुल रहमान, जहांगीर आलम हाजी अजीम,नसीम अख्तर, मोबीन अहमद, जहांगीर आलम, हलीमउद्दीन, नजीर मन्नान, नस्तर, नवीन अख्तर, जुबेर, जुनेद, सैदुल मुसोमात शरीकन आदि का परिवार डोक नदी के कटाव के डर से घर छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि इन लोगों में तीन परिवार ऐसा भी है जो इन्दिरा आवास में रहते थे। ठाकुरंगज निप्र व निस के अनुसार मेंची नदी में बाढ़ आने से सिलीगुड़ी रेल लाइन के ऊपर से पानी बह रहा है।

लोग भयंकर बाढ़ आने के भय से ऊपरी स्थान की तलाश में घर-बार छोड़कर निकल चुके हैं। सबसे अधिक प्रभावित नीबूगुड़ी, गुहीगाड़ा, पासवान टोला, कुलीकोट पंचायत खरखरी, तबलभिठ्टा, दल्ले गांव पंचायत में बाढ़ का पानी घुस गया है। किशनगंज काप्र के अनुसार महानंदा में बाढ़ आने से दौला पंचायत, महीनगांव, गाछपाड़ा पंचायत के कई टोला में पानी घुस गया है। जिला प्रशासन ने स्वीकार किया कि अचानक बाढ़ आने से जिला का चार प्रखंड प्रभावित है।

जिले के तीन प्रखंड बाढ़ एवं कटाव से प्रभावित

उपविकाश आयुक्त सह प्रभारी जिला पदाधिकारी ललन जी ने जिले के तीन प्रखंड ठाकुरगंज , दिघलबैंक एवं टेढ़ागाछ क्षेत्र में बाढ़ एवं कटाव की स्थिति को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम एवं तीनों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों एवं पीड़ित जनता से सम्पर्क बनाए रखने, उपलब्ध सारी सुविधाऐं सुलभ कराने का निर्देश दिया है । उन्होंने बताया कि उन पदाधिकारियों को नाव मुहैया कराने तथा विस्थापित हो चुके परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वासित करने का भी आदेश दे दिया गया है ।

उन्होंने यह भी बताया कि उन सभी से उनका सम्पर्क बना हुआ है स्थिति की गहनता को परखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। राहत के लिए पर्याप्त आनज भंडार है । क्षेत्र में स्थिति की पुरी जानकारी लेने तथा बाढ़ एवं कटाव पीड़ितों को आवश्यक सुविधा प्रदान करने के लिए डी.सी. एलआर के साथ दौरे पर निकले अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम ने बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड की स्थिति बहुत खराब है। लगभग दो दर्जन गांव मैची ,कनकई ,बुढ़ी कनकई एवं महानंदा एवं डोक नदी कि जलस्तर में अचानक वृद्धि हो जाने के कारण बुरी तरह प्रभावित हैं।

पांच मोहल्ले में शिक्षा का अलख जगा रही बालाजी वेलफेयर

स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के छह मोहल्ला में रोटी के चक्कर में परेशान अभिभावकों के जो बच्चे स्कूल छोड़ देते हैं,उन्हें स्थानीय बला जी वेलफेयर के सचिव मिक्की साह कोचिंग की सुविधा देते हैं। यह आदत बी. काम. पास मिक्की कों तीन मई 2003 में पड़ी। उस दिन वे हम उम्र के आकाश, प्रकाश, नवीन, ललित, राहुल, विशाल और बतौर अध्यक्ष 42 वर्षीय शंकर महेश्वरी को अपने साथ जोड़कर 13 बच्चों को स्थानीय नगर परिषद क्षेत्र के धर्मगंज, दिलावर गंज, रेलवे कालोनी ,ठाकुरबाड़ी, धर्मशाला रोड व डुमरिया भंट्टा से बीड़ी आदि पीते हुए पकड़ कर ले आए। सभी को नया वस्त्र दिए।

उन्हें स्कूल आने की प्रेरणा दी। उन्हीं में से 2008-09 के विहार बोर्ड की परीक्षा देकर चार बच्चे प्रथम,चार बच्चे द्वितीय व दो बच्चे तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हो गए। तीन बच्चे स्थानीय बाल मन्दिर जैसे अत्यन्त महंगे स्कूल में, वह भी निशुल्क पढ़ रहे हैं। इस समय कुल दो सौ बच्चे हैं। समाज के सहयोग से आठ शिक्षक नियुक्त हैं। साथ ही किशोरी उम्र की 40 लड़कियों को सिलाई का नि:शुल्क परीक्षण भी दिया जा रहा है। संस्था प्रशिक्षित हो चुकी किशोरियों को मुफ्त सिलाई मशीन देकर उनकी विदाई करती है।

Thursday, August 20, 2009

सांसद ने किया टेक्निकल ट्रेनिंग सेन्टर का उद्घाटन

स्थानीय नगर क्षेत्र के चूड़ी पंट्टी स्थित लाइन मस्जिद के बगल में सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी ने 18 अगस्त को एआईसीआई ट्रेनिंग सेन्टर का उद्घाटन किया और शुभकामनाएं दी कि संस्था अपना उद्देश्य प्राप्त करने में सफल रही। इससे पहले ट्रेनिंग सेन्टर के संचालक श्री शौकत ने मुख्य अतिथि सांसद श्री हक सहित सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया और कहा कि उद्घाटन समारोह में आप लोगों के पधारने से हमारा जोश कई गुना बढ़ गया । भाजपा नेता राजेश्वर बैद, शौकत आजम, प्रमुख दिघलबैंक इम्तियाज आलम ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष इशहाक आलम, मास्टर शफीक आलम, पूर्व जिला परिषद सदस्य इंतखाब आलम उर्फ बबलू, जैनुल, फैयाज आलम, मुखिया प्रतिनिधि लाल बाबू, मोहसिन आलम, मास्टर सिकन्दर आजम, मास्टर जामिल अख्तर, जफर आलम, परमेश्वर शर्मा, मनोज , नाजिर आलम, मो, आलम आदि सैकड़ों लोग एआईसीआई ट्रेनिंग सेन्टर के उद्घाटन समारोह में मौजूद थे।

छह माह में सभी गांव जुड़ जाएंगे पक्की सड़कों से?

वित्तीय वर्ष 2009-10 तक किशनगंज जिले के प्रत्येक घर को पक्की सड़क से जोड़ दिया जाएगा। यह लक्ष्य बिहार सरकार का है। इस संदर्भ में आरएसडब्लू के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि जिले में कुल लगभग नौ सौ किलोमीटर सड़कों की जरुरत है जिसमें से मार्च 2009तक 450 किलोंमीटर सड़क बन चुकी है,या काम जारी है। शेष सड़कों का निर्माण भी संभव है लेकिन सड़क स्वीकृति को और गति प्रदान करनी होगी।

उन्होंने बताया कि जिले के एक-एक बस्ती को पक्की सड़कों से जोड़ने के लिए प्राक्कलन बनाकर स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है। एक सवाल पर उन्होंने उम्मीद जताई कि 2009 के अंत तक 90 प्रतिशत गांव पक्की सड़कों से जुड़ जाएंगे। इस संबंध में ठाकुरगंज के विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने बताया कि ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 27।85 किमी। सड़क पर काम शुरू हो चुका है।

ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत स्थित एलआरपी रोड पेटभरी होते हुए रसिया हाट तक की क्षतिग्रस्त कच्ची सड़क, आरईओ रोड बहादुरपुर से सरपंच टोला तक, घनी आवादी वाला क्षेत्र पाठामारी आरईओ रोड से कालुघाट, घाटखोला, हांड़ीबस्ती, नोनियाटाड़ी, मुखिया टोला, ठेकी बस्ती होते हुए वाखोबस्ती टोली को जोड़ने वाली कच्ची सड़क कब तक बनेगी, यह जानकारी ग्रामीण कार्य विभाग से मांगी गई है। उन्होंने बताया कि छैतल पंचायत अंतर्गत कच्चुदह झील व कुकुरबाघी तथा तातपौआ पंचायत अन्तर्गत स्थित चाय बागानों में पर्यटन विकास और सौन्दर्यीकरण हेतु प्राक्कलन बनाने का निर्देश मेसर्स आर्कीप्लस को दिया गया है।

बालिका पोशाक योजना का खाता खुलेगा शून्य राशि से: डीएम

जिलाधिकारी किशनगंज के आदेश के बावजूद स्थानीय उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक द्वारा क्षेत्र के मध्य एवं उत्क्रमिक मध्य विद्यालयों के 06 से0 8 की छात्राओं का मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना अंतर्गत शून्य पर खाता खोलने से इनकार किये जाने पर बुधवार को जिलाधिकारी फेराक अहमद दूरभाष पर कहा कि कल बैंक के उच्च ब्रांच के अधिकारियों से इस संबंध में बात करूंगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार का जब लाभुकों ने डीम श्री फेराक अहमद की पत्र का हवाला देते हुए खाता खोलने का आग्रह बैंक मैनेजर से किया तो बैंक मैनेजर ने कई समस्याओं को गिनाते हुए तथा श्री अहमद के पत्र को नजर अंदाज करते हुए खाता खोलने से साफ इंकार कर दिया ।

भीषण कटाव से लौचा पंचायत में एक दर्जन घर नदी में विलीन

पिछले दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिस के बीच कौल नदी के क्षेत्र में भीषण कटाव जारी है। मंगलवार की रात्रि से बुधवार के बीच बहादुरगंज लौचा पंचायत स्थित हाट टोला गांव में अबतक दर्जन भर गरीबों के घर नदी की घारा में समा गया है । आगे भी, खासकर रात्रि के दौरान कटाव की भीषण आशंका को भांपकर लोग अपने-अपने घर खाली करने में लगें है । गांव के रास्ते में निर्मित कलभर्ट भी नदी में बह गया है।

मुखिया प्रतिनिधि सेरोउद्दीन दीवाना ने कटाव स्थल से यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले चौबीस घंटे के भीतर गांव के जमालउद्दीन ,जाकिर, शोहराब , आबिद , लोटना,जायदा खातून , जियाबुल ,संजरी ,जूबेर ,शाहिद ,मो. हसीख, कमाल व सायदा खातून आदि के फूस व टीन से निर्मित घर नदी की धार में समा चुका है । प्रशासनिक स्तर पर अबतक कोई समुचित पहल नहीं की गई है । मुखिया दीवाना ने जिला प्रशासन का ध्यान कटाव पीड़ितों की ओर आकृष्ट करवाते हुए यथाशीघ्र राहत सामग्री की मांग की है ।

Wednesday, August 19, 2009

प्रमंडलीय प्रतियोगिता को ले ऐथलेटिक्स, कबड्डी और खोखो के खिलाड़ी चयनित

कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वावधान में 21 अगस्त से 23 अगस्त तक पूर्णिया में आयोजित प्रमंडलीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला से खोखो, कबड्डी व एथलेटिक्स के खिलाड़ियों का चयन 18 अगस्त को स्थानीय अशफाक उल्ला खां स्टेडियम में खेल के दूसरे दिन करके नाम को घोषित किया गया। यह जानकारी देते हुए साई सेंटर किशनगंज के पदाधिकारी श्यामल चक्रवर्ती ने जानकारी दी कि कबड्डी में उच्च विद्यालय धनतौला के विक्की कुमार, शाहबाज आलम, अमीत कुमार महतो व अतवारी टुड़ु, रसल हाई स्कूल के हृदय कुमार सिंह, सोन्था उच्च विद्यालय के नुसरत हासमी, उच्च विद्यालय तुलसिया के मो महबूब आलम, मध्य विद्यालय खगड़ा के मो।युसुफ तथा कबड्डी बालिका वर्ग में बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज की सोनी कुमारी, आशालता मध्य विद्यालय की विजेता कुमारी भंट्ट, बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज की पूजी कुमारील व प्रियंका कुमारी, मध्य विद्यालय खगड़ा की दीपा कुमारी, उच्च विद्यालय तुलसिया के रुकमनी कुमारी ,मेनसुना बेगम व नीलू कुमारी का चयन किया गया है।

इसी प्रकार खोखो में आशालता मध्य विद्यालय की करण थापा, संजय कुमार, मुकेश मुर्मू, अमीत कुमार, रजनीश भाष्कर, निरंजन कुमार,रामचन्द्र यादव, गोपाल कुमार यादव, मध्य विद्यालय खगड़ा के मो। युसुफ व फिरोज अली का चयन प्रमंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

इसी प्रकार एथलेटिक्स बालक वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में सकत जहांगीर, मो, महबूब आलम व रजनीश भाश्कर, 400 सौ मीटर की दौड़ में सकत जहांगीर, अब्दुल मालिक, अमित कुमार, 800 मीटर दौड़ में मो.हतीम, मनाजिर हसन, फिरोज अली व 1500 मीटर दौड़ में अंजार आलम, फिरोज अली व मो हतीम का चयन किया गया है। वही बालिका वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में कुमारी प्रियंका, दीप कुमारी , सीमा दास, 200 मीटर दौड़ में असियाना प्रवीण, नूर चरचरम, कुमारी प्रियंका का चयन प्रमंडलीय दौड़ प्रतियोगिता के लिए किया गया है।

एक हजार शिक्षक मौलिक अधिकारों से वंचित

जिला बनने के बाद स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान, प्रवरकोटि वेतनमान सहित प्रधानाध्यापक के पदोन्नयन की बाट जोहते-जोहते एक हजार शिक्षक सेवानिवृत हो गये । यह जानकारी 18 अगस्त को एक बयान जारी करके गोपगुट के जिला प्रवक्ता प्रहलाद विश्वास ने दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार सेवा संहिता के नियम 74 के अनुसार वित्तीय मामले में भुतलक्षी प्रभाव से स्वीकृति देय नहीं है । साथ ही नियम 58 के आलोक में पद ग्रहण की तिथि से संबंधित पद का वेतन एवं भत्ते पद-धारक को देय होता है।
नियम के बंधेय के कारण ही सेवानिवृत शिक्षकों को बकाया वेतन एवं भत्ते नही मिल पाएगा, हाँ बुढ़ापे का सहारा पेंशन में कुछ बढोत्तरी अवश्य हो जाएगी। इसी से उन्हे संतोष करना पड़ेगा । ये है किशनगंज जिले के प्रारंभिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक का हाल । स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान सहित प्रधानाध्यापक के पदों पर रिक्ति के आलोक में प्रोन्नति देने हेतु अंजनी कुमार सिंह प्रधान सचिव मानव संसाधन विकास विभाग पटना के पत्रांक 1097 दिनांक 09 जूलाई डीएसई रविन्द्र शर्मा को प्राप्त हुआ है ।
जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ज्ञापांक 791 दिनांक 09 अगस्त के आदेशालोक में प्रारंभिक विद्यालयों के नियंत्री पदाधिकारियों के माध्यम से योग्य शिक्षकों से प्रारूप में भरकर आवेदन जमा करने का निर्देश दिया है । प्रारूप डीएसई कार्यालय में 05 सितम्बर तक जमा किये जा सकेंगे । इस बाबत जि।प्रा।शि.संघ के जिला प्रवक्ता प्रहलाद विश्वास ने बताया कि जिले के तमाम बीईईओ ,डीएसई कार्यालय द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है ताकि सरकार द्वारा तय तीन माह की समय सीमा में वषरें से लम्बित प्रोन्नति के मामले को निष्पादित किया जा सके ।
इसके लिए जिला पदाधिकारी व डीएसई साधुवाद के पात्र है । लेकिन शिक्षक हित के कार्यों में नियंत्री पदाधिकारियों द्वारा कुंडली मारकर बैठना संदेह पैदा करता है । उन्होंने कहा कि प्रा.शि.संघ जिला मुख्यालय से लेकर राज्य मुख्यालय तक लगातार घारावाहिक घरना प्रदर्शन करता रहा है , इसी बीच माननीय उच्च न्यायालय पटना का भी न्यायादेश शिक्षक हित में पारित हुआ है । नियंत्री पदाधिकारी शिक्षक हित में सकारात्मक कार्य करे अथवा आन्दोलन झेलने को तैयार रहे ।

मुख्यमंत्री पोशाक योजना का खाता नही खोल रहे बैंक प्रबंधक

स्थानीय उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर आशिष कुमार दत्ता मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत छात्राओं का खाता खोलने को ले विवशता जताई और कहा कि विभागीय आदेश इस बाबत नही मिला है। यह जानकारी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत शून्य बैलेंस पर खाता खोलवाने बैंक पहुंचे अभिभावक मो। कासीम, मो। हुसैनी,मो.सलाउद्दीन, नरेश शर्मा के आलावे भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, पूर्व उपमुखिया जमेरुल इसलाम एवं समशुल हक ने दी। उन्होंने बताया कि डीएम की चिट्ठी मे शाखा प्रबंधक राष्ट्रीय कृत बैंक एवं कोशी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक किशनगंज को निर्देश देते हुए लिखा गया है कि मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना सरकार द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण योजना है ।
इस योजना के अंतर्गत मध्य एवं उत्क्रमिक मध्य विद्यालय के कक्षा 6 से 8 में नामांकित छात्राओं का शून्य बैलेंस पर खाता खोलना सुनिश्चित करे, जबकि मैनेजर द्वारा स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि हमारा कार्यभार अधिक है और इस तरह के खातों से बैंक को कोई फायदा नहीं होता है। इसलिए हम खाता खोलने में असमर्थ हैं। उधर मैनेजर के इस रवैये से अभिभावकों ने हताश होकर कहा कि बैंक मैनेजर जब डीएम के पत्र को कुछ नही समझ रहे हैं तो आम आदमी की क्या बिसात।

आशा कर्मियों कोप्रशिक्षण, कार्य में होंगी दक्ष : सीएस

प्रांजल प्रशिक्षण सह शोध केन्द्र बिहार सरकार द्वारा आशा कर्मियों का प्रशिक्षण का शुभारंभ मंगलवार को स्थानीय सरावगी अतिथि सदन में हुआ । एजुकेशन एंड हेल्थ सेवा संस्थान द्वारा आयोजित बारह दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डा. आई . डी . रंजन व भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण दूबे ने संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर सीएस डा. रंजन ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत सभी आशा कर्मी अपने कार्यो में पूरी तरह दक्ष हो जायेंगी । इस मौके पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभ्यिंता रमण झा, प्रशिक्षक पंकज कुमार , सुलेखा कुमारी , भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण दूबे , राजेश गुप्ता, रतिराम स्वर्णकार, प्रभाकर साह, गोपाल मोहन सिंह, अनिल महाराज, परमेश्वर शर्मा व अन्य उपस्थित थे।

Tuesday, August 18, 2009

जमीन पर नही है शिक्षा, जिला को मिला मेडल: सांसद

किशनगंज जिला को प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अस्सी प्रतिशत उपस्थिति के लिए बिहार प्रदेश में अव्वल नम्बर मिला है। यह हकीकत धरती से कोसों दूर है। यहां को बच्चों को सही अर्थ में पढ़ाने की जरूरत है, केवल तमगा लेने के लिए चयनित स्कूलों को माडल के रुप में प्रस्तुत करना जिले के भावी पीढ़ी के साथ घोर अन्याय है। यह बात स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी ने कही। वे 17 अगस्त को स्थानीय रचना भवन में आयोजित जिला परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर विधान पार्षद डा। दिलीप जायसवाल ने मुख्य रूप से इंदिरा आवास के आवंटन में फैले भ्रष्टाचार एवं गरीबों के निरंतर हो रहे शोषण पर विशदता से प्रकाश डाला और कहा भ्रष्टाचार मुक्त समाज की रचना करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे पर मुहिम छेड़ेंगे और गरीबी उन्मूलन उनका एजेंडा है। वहीं हंगामेदार बैठक में कुल आठ एजेंडा पर विस्तार से विचार हुआ।

सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर प्रचार-प्रसार हुए गलत खर्च जिला स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थिति, मिड डे मील, जन वितरण प्रणाली, इंदिरा आवास, विद्युत की स्थिति, सिंचाई व्यवस्था पर विशदता से चर्चा की तथा इनके संबंध में आवश्यक कार्रवाई की मांग की। मुख्य जिला पार्षद फैयाज आलम ने पीएचइडी द्वारा गत वर्ष प्रचार-प्रसार पर हुए आठ-दस लाख रुपये खर्च के औचित्य पर समिति के सदस्यों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसकी जांच हेतु उच्चस्तरीय जांच समिति के गठन की मांग की। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी उपविकास आयुक्त ललन जी ने भी जांच समिति के गठन पर बल दिया।

बैठक में जिला परिषद की आय एवं उसके व्यय पर विशदता से विचार हुआ। साथ ही जिला परिषद के कार्यालय के सामने खाली जमीन पर स्ववित्त पोषित योजनान्तर्गत दुकान बनाकर भाड़ा देने पर विचार हुआ। पार्षद ललित कुमार ने भी इंदिरा आवास, जन वितरण प्रणाली आदि के संबंध में कई चौंकाने वाले तथ्यों को उजागर करते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग की। जिन अन्य पार्षदों ने बैठक में इन गंभीर मुद्दों पर करारा प्रहार किया उनमें प्रमुख है पूर्व जिप उपाध्यक्ष शकील अख्तर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शुरू की गयी महादलित योजना आज तक देश के अन्दर सबसे बड़ी सामाजिक न्याय की योजना है।

उन्होंने कहा कि यह योजना आज नही कल पूरे देश में लागू होगी, और देश का कायाकल्प हो जाएगा। पार्षद वजदा बेगम, शौकत अली, कमरुज्जमां, इफ्तखार आलम आदि। इन लोगों ने क्रम से कहा कि कोचाधामन, बहादुगंज और दिघलबैंक के सबग्रिड के लिए होना चाहिए तीन टावर और बनाया गया मात्र दो,जिसमें कई लाख रुपए का वारा न्यारा किया गया गया है। साथ ही जानकारी दी गई विधायक अख्तरुल ईमान का मोधो मुखिया के खिलाफ दिया गया प्रस्ताव पारित कर दिया गया है।

टेढ़ागाछ में पांच शिक्षक भवन के नाम पर चार वर्षो से है प्रतिनियुक्ति है, यह मामला गुंजा। इससे पहले सभी लोगो ने इन्दिरा आवास के चेक का वितरण प्रखंड मुख्यालय में होने पर खुशी जताई। पार्षदों ने ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये गये सोलर लैम्प के संबंध में भी सदस्यों का ध्यान आकृष्ट कर उन्हे सार्थक बनाने की मांग की। इस बैठक में मुख्य रूप से उपमुख्य पार्षद हीरालाल सिंह, ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक व्यासमुनि प्रधान, सिविल सर्जन डा। आई.डी. रंजन, जिला शिक्षा अधीक्षक रवीन्द्र शर्मा समेत विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं सारे पार्षद मौजूद थे।

स्कूली बच्चे, दो वर्षो में क्षेत्र में लगे 18 सौ पौधे : रेजर

प्रखंड क्षेत्र के तीन उच्च विद्यालयों तथा नौ मध्य विद्यालय के लगभग 18 सौ बच्चों द्वारा 18 सौ पौधे वर्ष 2006/07 तथा 2008/09 के दौरान लगाया गया है, जिसमें विभाग द्वारा इन पौधों को उचित रख रखाव हेतु प्रधानाध्यापकों के हवाले से प्रति बच्चा 100 रुपये प्रतिवर्ष तीन साल तक भुगतान किया जाएगा। फिलहाल इसके लिए अब तक विभाग द्वारा एक लाख 77 हजार 256 रुपये दिए गये है। क्षेत्रीय वन पदाधिकारी विमल कुमार ने इससे पहले बताया कि विभाग द्वारा धुमनियां नवोदय विद्यालय से लगभग 13 किमी दूरी तक छतरगाछ - केटीजी पथ के दोनों किनारों पर वृक्षारोपण, चिचियाबाड़ी से इस्लामपुर सड़क के दोनों किनारों में वर्ष 2006/07 में 37 हजार पांच सा पौधे, पोठिया प्रखंड मुख्यालय से केचकेची पाड़ा तक वर्ष 07/08 के दौरान 20 हजार पौधो लगाया गया है। पर्यावरण विद सह छतरगाछ पंचायत राज के मुखिया मो. सलमान ने इस बाबत बताया कि यहां की जलवायु तथा मिट्टी सुरजापुरी आम, कटहल, पीपल तथा कदम के लिए काफी उपयुक्त है। इसलिए विभाग द्वारा किसानों को इनका भी पौधा आपूर्ति करना चाहिए।

बाढ़ का कहर: एक मिनट में कर रहा हूं डीएम से बातचीत

बिहार प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव श्री व्यास ने कहा कि एक मिनट का समय दीजिए, सब ठीक हो जाएगा। वे स्थानीय निकाय विधान परिषद सदस्य डा। दिलीप कुमार जायसवाल को उनके द्वारा बाढ़ पीड़ितों की समस्या उठाए जाने पर 17 अगस्त को उन्हें आश्वस्त कर रहे थे। गौरतलब है कि टेढ़ागाछ, दिघलबैंक और ठाकुरगंज प्रखंड में 15 अगस्त से बूढ़ी कनकई, रेतुआ और मेंची नदी का पानी ं लगातार बढ़ रहा था और नदी के तल के समीप बसे तटवासी अपना सामान ऊंचे स्थान पर सुरक्षित पहुंचा रहे थे,लेकिन प्रशासनिक अधिकारी आपदा में फंसे ग्रामीणों की पीड़ा से 17 अगस्त की सुबह तक अनभिज्ञ थे।

इससे पहले 16 अगस्त को सांसद किशनगंज मौलाना असरारुल हक के पहल पर आला अधिकारियों के साथ डीएम फेराक अहमद जिन प्रभावित क्षेत्रों का ं दौरा किए,उसके इतर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र का मटियारी गांव में निचले इलाके बसे लोग, दिघलबैंक के पथरघटी में बसे लोग व ठाकुरगंज प्रखंड के गलगलिया पंचायत के वार्ड चार में बसे लोग पानी घुस जाने या आशंका से अपना घर-द्वार छोड़कर ऊंचे स्थान पर शरण ले रहे थे जिसकी जानकारी प्रखंड के अधिकारियों तक को नही थी, या वे जान-बूझकर हालात से जिला प्रशासन को परिचित नही कराना चाहते थे। इधर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से ग्राम पंचायत राज के स्थानीय सदस्य विधानपरिषद सदस्य डा। दिलीप कुमार जायसवाल को बाढ़ व प्रभावित लोगों की हालात से हर घंटे अवगत करा रहे थे।

आज सुबह 17 अगस्त को भी आपदा प्रभावित क्षेत्र में किसी अधिकारी के नही पहुंचने पर वार्ड सदस्यों व आपदा से पीडि़त परिवारों की पीड़ा को विधान पार्षद श्री दिलीप बिहार सरकार के आपदा प्रबन्धन मंत्री, जो मुम्बई में थे,उसके बाद आपदा प्रबन्धन सचिव श्री व्यास को दूरभाष पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी दी और कुछ करने की सिफारिश। इसके पहले ही आपदा सचिव श्री व्यास ने कहा एक मिनट का समय दीजिए,सब ठीक हो जाएगा, अभी डीएम से बातचीत करता हूं। गौरतलब है कि जिले की तीनों नदियों रेतुआ, बूढ़ी कनकई और मेची का जल स्तर पिछले 10-12 घंटों से स्थिर है,लेकिन विस्थापित लोग कम से कम एक सप्ताह तक अपने घरों में लौट नही सकेंगे। उधर डीएम फेराक अहमद ने कहा कि सभी प्रशासनिक अधिकारियों को आगाह कर दिया गया है।

Monday, August 17, 2009

स्वतंत्रता दिवस: शहीदों के पथ पर चलने से अक्षुण्य रहेगी देश की आजादी :डीएम

शहीदों के पथ पर चलने से देश की आजादी अक्षुण्य रहेगी। यह बात जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने कही। श्री अहमद 62 वें स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर स्थानीय अशफाक उल्ला खंा स्टेडियम में मुख्य समारोह को संबोधित कर रहे थे। जागरण प्रतिनिधि के अनुसार उन्होंने शहीदों को याद करते हुए कहा कि सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा और नही सहेंगे-नही सहेंगे अंग्रेजों की गुलामी जैसे सूक्त वाक्य हमारे राष्ट्र के अमर सपूतों को बलिवेदी चढ़ने के लिए उत्प्रेरित किया था। आज का जश्न उन्हीं के त्याग और बलिदान का फल है। इसे सदैव स्मरण रखना चाहिए। ऐसे स्मरण से आजादी के अहसास हमें हर पल होगा। गौैरतलब है कि इस महान अवसर पर डीएम श्री फेराक अहमद ने सीमा सुरक्षा बल, सीमा सशस्त्र बल, एनसीसी एवं स्काउट तथा गाइड की दुकड़ियों के परेड का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक डा। चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद के साथ किया। समारोह में उनके साथ साथ बीएसएफ के डीआईजी एम.एफ.खान, एसएसबी के समादेष्टा, सरकारी पदाधिकारी और भारी संख्या में आम जन मौजूद थे, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका, भारत की विशालता, शिक्षा का महत्व एवं सांस्कृतिक संपन्नता की चर्चा की । विधि संवाददाता के अनुसार एडीजे अमरेन्द्र मणि त्रिपाठी ने झंडारोहण के बाद कहा कि न्याय प्राप्त करने के लिए सभी देशवासी आज स्वतंत्र है। आजाद देश में यह स्वतंत्रता हम सभी की धरोहर है,जिसे बचाए रखना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। मरवाड़ी कालेज के प्रधानाचार्य डा. संजय सिंह ने कहा कि आदर्शो की भूमि पर दिनोदिन अपराधों की फसल बढ़ती जा रही है। युवाओं को संकल्पित हो कर नई तस्वीर बनानी चाहिए। किशनगंज काप्र के अनुसार डीआईजी बीएसएफ श्री खान ने बांग्लादेश की सीमा की जानकारी देते हुए बताया कि 2008-09 में 60 स्मलगर, 13 सौ मवेशी व 70 लाख की अन्य सामग्री तस्करों से जब्त की गई। उन्होंने कहा कि बीएसएफ किशनगंज को बांग्लादेश की सीमा पर स्थित भारत के 177 किलोमीटर की रक्षा के लिए तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ देश की अति महत्वपूर्ण विंग एसएसबी, डीआरआई, कस्टम और सिविल पुलिस के साथ मिलकर राष्ट्रद्रोही गतिविधियों पर भी नजर रखती है। इससे पहले उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय खगड़ा बीएसएफ में झंडारोहण किया। इससे पहले नवोदय विद्यालय में सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी ने कहा कि बच्चे के प्रति समर्पित मौलवी, विद्वान गुरु, कर्तव्य निष्ठ शिक्षक और आधुनिक संसाधनों से संपन्न स्कूल देश की अमूल्य धरोहर है। विधानपार्षद डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि मर्यादा के बंधन में रहने वाला देश और इंसान को कभी भी गुलाम नही बनाया जा सकता है। उन्होंने शिक्षण संस्थाओं को प्रेरित किया देश के शिक्षण संस्थान मर्यादित नागरिक अपने स्कूलों व कलेजों में पैदा करें। ठाकुरगंज के विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहा कि देशवासी खेत में अच्छा बीज डाले और उस पर नजर रखें, सामाजिक व राजनीतिक पर्यावरण को गंदा करने वाले को दंड दे, बच्चों को स्कूल भेंजे, सभी लोग ऐसे जागरुक पिता को सलाम करेंगे। विधायक अख्तरूल ईमान ने कहा कि आजाद देश में देश के ही लोग गरीबों को पीसकर पी रहे हैैं। उनके अंत के लिए प्रत्येक शोषित नागरिक को अपने बच्चो को पढ़ाकर विद्वान बनाना चाहिए। विधायक बहादुरगंज तौशीफ आलम ने कहा कि आजादी का लक्ष्य तबतक अधूरा है, जबतक देश का बच्चा-बच्चा पढ-लिखकर अपने पैर पर खड़ा न हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गुलामी का दूसरा नाम ही अशिक्षा है। शिक्षित देश और शिक्षित नागरिक हर समस्या का समाधान खोज लेता है। जिप अध्यक्ष फैयाज आलम ने कहा कि देश की अप लाइन जैसी होगी वैसी ही डाउन लाइन होगी। उन्होंने अपील किया कि देशवासी अपने बच्चों को विद्वान बनाकर अप लाइन को ठीक कर सकते हैं। वे देश की शीर्ष व्यवस्था की तरफ आम जनों के ध्यान आकर्षित करा रहे थे। माता गुजरी मेमोरिययल मेडिकल कालेज के सचिव युगलकिशोर तोषणीवाल ने कहा कि अपनी शक्ति को नही समझनी चाहिए। जो देश अपनी शक्ति को जानता है वह कभी गुलाम नही हो सकता। देश की शक्ति में सेना , जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्वान, उद्योगपति, व्यवसायी किसान, मजदूर, छात्र और शिक्षण संस्थान आते हैं। हम विश्व में और अपने देश में इनके बीच तुलना करें और जहां कमजोर कड़ी मिले उसे मजबूत बनाएं। इससे पहले नप अध्यक्ष श्रीमती शिबिया देवी और नप उपाध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र जैन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि गुड्डू, असगर अली, मनोज गंट्टनी, रंजीता साह, वसीमा खातून व वार्ड प्रतिनिधि 14 मो। हाजी सुहान, वार्ड पार्षद मुकेश गुप्ता, राजद नेता उसमान गनी, जदयू के जिलाध्यक्ष प्रो। बुलन्द अख्तर हाशमी, लोजपा के जिलाध्यक्ष कलीमउद्दीन, जिला परिषद सदस्य इफ्तारखार आलम, शौैकत अली, ललित कुमार, कमरुजमा, जिप उपाध्यक्ष हीरा सिंह, सरिता कुमारी, दरोगा प्रसाद राय के आर. के. यादव,राहत की फरजना बेगम आदि ने स्वतंत्रता दिवस पर जिले वासियों को प्रेरित किया सभी लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजें।

सीमावासी गांवों को डूबने की आशंका समाप्त, बाढ़ से भारी कटाव

नेपाल देश स्थित इलाम के पास पहाड़ की चट्टान खिसकने से वहां पर रेतुआ व बुढ़ी कनकई नदी की धार बंद होने तथा 35-40 फुट ऊंचा पानी जमा होने से दोनो नदियों में जलप्रलय की आशंका नेपाल सरकार के प्रयास से टल गई है। नेपाल सरकार चट्टान को डाइनमाइट से नहीं तोड़ कर धीरे-धीरे चट्टान को खिसक रही है, इससे किशनगंज जिले के रेतुआ और बुढ़ी कनकई में बाढ़ जैसी हालत पैदा हो गई है।
यह समाचार पाते ही आज सुबह डीएम फेराक अहमद, डीडीसी ललन जी, पुलिस अधीक्षक चौरसिया चंद्रशेखर आजाद, सांसद मौलाना असरारुल हक व प्रमुख इम्तियाज आलम, पूर्व मंत्री जाहीर्दुरहमान, कटाव प्रभावित व बाढ़ वाले क्षेत्रों का दौरा किया । पौआखाली निप्र के अनुसार बुढ़ी कनकई में बाढ़ आने से पवना धार के आगे सैकड़ों घर कटाव की चपेट में आने की आशंका बढ़ गई है। मौके पर जिलाधिकारी श्री अहमद ने इन सभी लोगों की सूची बनाकर तत्काल विस्थापित करने का निर्देश दिया है। वहीं दिघलबैंक निप्र के अनुसार कांटाटप्पू, अठगछिया, गंधर्वडांगा, सिंघीमारी, पलसा, कंचनबाड़ी में डीएम अपने प्रशासनिक सहयोगियों के साथ पहुंचे तथा बुढ़ी कनकई से हो रहे भयंकर कटाव को देखा। इसके बाद गंर्धवडांगा गांव में जाकर बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों से मिले। नैनभीट्ठा पुल को भी देखा जिसके ऊपर से पानी बहने के कगार पर पहुंच चुका है।
मौके पर सांसद ने कटाव प्रभावित ग्रामीणों को प्रशासन की तरफ से राहत सामग्री उपलब्ध करवाने की मांग की है। टेढ़ागाछ निसं के अनुसार पिछले 36 घंटे से भयंकर त्रासदी में जी रहे बुढ़ी कनकई व रेतुआ नदी के निवासियों को आज भारी राहत मिली। गौरतलब है कि अफवाह फैलाई गई थी कि नेपाल स्थित इलाम में बुढ़ी व कनकई की धार के बीच में चट्टान गिर जाने से दोनो की धार बंद हो गई है। वहां पर छह किमी की दूरी में 35 से 40 फुट ऊंचा पानी जमा है। उल्लेखनीय है कि नेपाल स्थित इलाम टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय से 46 किमी पहले है। यदि इलाम में चट्टान को डाइनमाइट से उड़ाया जाता तो टेढ़ागाछ और दिघलबैंक प्रखंड के निवासियों को जलप्रलय का सामना करना पड़ता, जो अभी तक भीषण बाढ़ के रूप में सामने आई है।

पाट का मूल्य किशनगंज की जीवन रेखा, भाव लुढ़का

एक सप्ताह के अंदर पाट कीमतों में प्रति क्विंटल सात सौ रुपये की कमी से किसानों में मायूसी छा गई है। गौरतलब है कि पाट को बेचकर किसान दैनिक उपभोग की सामग्री व बेटा-बेटियों की शादी-निकाह तथा शिक्षा दिलाने का सपना पूरा करते हैं। पहाड़कट्टा निप्र के अनुसार छतरगाछ हाट में बीते 08 अगस्त को जो पाट प्रति क्विंटल 25 सौ रुपये व्यापारियों द्वारा किसानों से खरीदा जा रहा था, वहीं पाट छतरगाछ, गौरीहाट तथा दामलबाड़ी हाटों में 12 तथा 13 अगस्त को 18 सौ रुपये प्रति क्विंटल खरीदा गया।

पाट विक्रेता किसान मो। रफीक, नैयमुल, अब्दुल मजी, नुरुल हक सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि एक तरफ महंगाई आसमान छू रही है,किसानों के थाली में दाल तथा कुल्फी में चाय पहुंच से दूर है। वहीं किसानों से जब उनका तैयार फसल खरीदी जाती है तो उन्हे औने-पौने दाम मिलता है। इस संबंध में जेसीआई के मैनेजर हरिप्रकाश ने बताया कि बाजार मूल्य में जरूर कमी आई है। जहां तक सरकारी दर का सवाल है वह काफी कम दर फिक्स हुआ है। जो प्रतिक्विंटल 16 सौ रुपये है। ठाकुरगंज जाप्र के अनुसार सरकारी क्रय एजेंसी जेसीआई के द्वारा भी पाट खरीद चालू नहीं होने से किसान निजी हाथों में पाट बेंचने को विवश हैं।

इस पूरे मामले में उपप्रमुख सोगेरा नाहीद ने जिला प्रशासन को तुरंत दखल देने की मांग करते हुए कहा कि सोमवार को जो पटुआ 2600 से 2700 रुपये बिका वहीं पटुआ चार दिनों के अंदर नौ सौ रुपये कम पर बिका है। ठाकुरगंज हटिया में किसानों की पाट खरीदने वाले महाजनों ने बताया कि कलकत्ता जहां पाट का मुख्य बाजार है, वहीं पर लगातार दाम में कमी के कारण यह स्थिति पैदा हुई है।

चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाए जलवे

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय टाउन क्लब किशनगंज में रविवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टाउन क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में नर्सरी से पंचम वर्ग तक के छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ अपनी सतरंगी कल्पनाओं को कागज पर उकेरा। प्रतियोगिता में अव्वल आने वालों के अलावे सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में झूमा पाल, दिप्ती भारती, इसिता सिन्हा, अलंकार मल्कि, नेहा घोष, अमरजीत घोष, अम्लिका सिन्हा, तंमय दास, आस्था सिन्हा, सुरभि सिन्हा, कुंदन राज, राजश्री सेन, ऋषिराज मजूमदान, देवांशु, दिया दत्ता, प्रेरणा, निकिता, ऋुति प्रिया, सोनिया निगार, सौरभ, गौरव, अनिकेत, निशांत, सिद्धार्थ, सबा कमाल, तमाली पाल, तनुश्री , सुदीप्ता व अन्य भाग लिये। अपूर्व दत्ता, सुजीत कुमार दास एवं एस.सी. गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका निभाई। वहीं कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन में टाउन क्लब के उपाध्यक्ष सुजय दास, सचिव आशीष घोष, सहसचिव प्रदीप मजुमदान, शंभूनाथ मित्रा, अर्णव लाहिड़ी, देवाशीष दास, प्रदीप कुमार नाथ, समीर मजूमदार व अपूर्व कुण्डू सक्रिय रहे।

मैच का शुरूआत करते विधायक व जीप अध्यक्ष

स्वतंत्रता दिवस पर आरएमसी बहादुरगंज द्वारा रसल स्कूल ग्राउंड पर आयोजित विधायक तौसीफ आलम रनिंग फुटबाल टूर्नामेंट के पहले दिन इन्द्रानी परिवार भद्रपुर नेपाल की टीम ने ठाकुरगंज टीम को 3-1 गोल के मुकाबले से पराजित कर दिया। मैच के दौरान रुक-रुक का हो रही वर्षा की फुहार का असर भी खेल प्रेमी दर्शकों पर नहीं दिखा एवं खचाखच भीड़ खिलाड़ियों के प्रदर्शन व जुनून को निहारते ही रहे।

इससे पहले विधायक तौसीफ आलम व जिप अध्यक्ष फैयाज आलम ने मैदान पर दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका हौंसला आफजाई किया एवं फुटबाल में जबर्दस्त ठोकर मारकर टूर्नामेंट का विधिवत शुरूआत । उपस्थित सभी अतिथियों ने मंच से पूरे मैच के दौरान खेल का जमकर लुत्फ उठाया एवं खिलाड़ियों के मनोबल को उत्साहित करते रहे। मंच पर मुख्य रूप से जिला पार्षद मो. कमरुज्जामां,नगर पार्षद मुसफीक आलम, पार्षद तूफेल जमाली, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सरवर आलम, मो. मुज्जामील, अनवार आलम, एकलाकुर रहमान, महमूद आलम सहित कई लोग मौजूद थे।

Friday, August 14, 2009

स्टेट बैंक की नौकरी नही बनी शंकर के पथ में बाधक

स्टेटबैंक कर्मी शंकर दत्ता ने शतरंज के खेल को मात्र दस वर्षो में एक नया मुकाम दिया। राष्ट्रीय स्तर के शतरंज प्रतियोगिता में उनसे प्रेरित एक दर्जन से अधिक खिलाड़ी भाग ले चुके हैं, 33 वां स्थान प्राप्त कर चुके हैं, विश्वविद्यालय चैम्पियन बन जिले का नाम रोशन किया है। बैंक का कार्य पूरी ईमानदारी और अनुशासन के दायरे में करते हुए उन्होंने 1999 में डिस्ट्रिक चेस एसोसिएशन का गठन किया और शतरंज खेल का विकास के लिए नगर के वरिष्ठ नागरिकों को उससे जोड़ा। जिलाधिकारी को पदेन अध्यक्ष और स्वयं को महासचिव पद की जिम्मेवारी सौंपी ।

सफर चलता रहा और 2007-08 में उनकी लगन को देखते हुए पूर्व जिलाधिकारी एम। श्रवण ने चेस एसोसिएशन के नाम से स्टेडियम का निर्माण करने का लिए प्रस्ताव भेजा, जो स्वीकृत हो गया। स्टेडियम के निर्माण के लिए 42 लाख रुपए जिला प्रशासन को राज्य सरकार ने आवंटित कर दिया गया है। इतना ही नही वित्तीय वर्ष 1999-2000 में जिला शतरंज संघ का बजट 10 हजार 790 रुपए थे, वहीं 2008-09 में संघ ने शतरंज के खेल पर 3,36 लाख रुपए खर्च किया, वह भी जन सहयोग से जिसमें डीएम फेराक अहमद द्वारा दिया गया दस हजार रुपए का निजी चंदा भी शामिल है।

पीड़ित महिला में देखती हूं अम्मी की वेदना

राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित राहत संस्था की संचालिका किशनगंज की जानी-मानी सामाजिक हस्तियों में सर्वाधिक चर्चित नामों एक नाम हैं। उनकी शगल में शामिल है पीड़ित महिलाओं की सेवा करना, उनकी पीड़ा का कारणों को खोजना और समाधान करना। उनकी इसी आदत ने उन्हें हेल्प लाइन महिला विकास निगम पटना द्वारा संचालित हेल्प लाइन किशनगंज का आज काउंसलर बना दिया। मात्र पौने दो वर्ष में वे दो सौ फेमली विवाद हल कर चुकी है।

किशनगंज में एक रेल गुमटी पर तैनात व नौवीं पत्नी को छोड़ने वाला एक कर्मी उनके काउंसिलिंग से संतुष्ट हो अपनी बीबी के साथ शांति से रहने को विवश है। इसी प्रकार पत्नी पर पति के अपहरण की प्राथमिकी झेल रही ननद-भौजाई को उन्होंने मिलाया, दोनो बहादुरगंज की है। उन्होंने सांस भरकर जानकारी दी कि ऐसे मामले को हल करते समय उन्हें अपनी मां की वेदना आंखों के सामने नाचने लागती है, जब अब्बा मो। रिजवान 1988 में स्वर्ग सिधार गए और अम्मी शहनाज बेगम लोक लज्जा के चलते जीविका का साधन एक मात्र दुकान भी नही चला सकी ।

वे इस पीड़ा ऐसे कहती थी कि ''मेरी उर्दू-फारसी की पढ़ाई भूखों रहकर जीवन बिताने को मजबूर कर रही है ''। श्रीमती फरजाना ने बताया कि मां की इस पीड़ा से निकालने के लिए उन्होंने दो विषय से एम.ए.किया, कानून की डिग्री प्राप्त की और पीड़ित महिलाओं की समस्याओं की हल करने का बीड़ा उठाया। इससे पहले वे नेहरु युवा केन्द्र के लिए काम करते हुए 2007 में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त की। यूनासेफ के लिए काम किया। इसी दौरान विज्ञान भवन दिल्ली में बाल एवं महिला विकास विषय पर आयोजित उनकी गोष्ठी को विशेष रुप से सराहा गया। उन्होंने जानकारी दी कि यहीं से उन्हें अपनी शक्ति का अहसास हुआ।

अक्षर आचल : दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

अक्षर आंचल कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के धीमटोला संकुल संसाधन केन्द्र में गुरुवार को दो दिवसीय अवासिय प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया। मध्य विद्यालय धीमटोला के प्रधानाध्यापक नारायण प्रसाद सिंह, संकुल समन्वयक अकिल आजम व शिक्षा कर्मियों की उपस्थिति में पूर्व मुखिया सह विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष भगवान प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रशिक्षण का शुरूआत किये। बाद में प्रशिक्षक मंजर आलम, महबूब आलम व तृप्ति चटर्जी ने पहले बैच के पचास प्रशिक्षार्थियों के बीच योजना के उद्देश्य की विस्तृत जानकारी दिये एवं लक्ष्य प्राप्ति को लेकर समुचित गुर सिखाये।

बताया गया कि किस तरीके से पोषक क्षेत्र में 15-35 आयु वर्ग की निरक्षर महिलाओं को साक्षर किया जाना है। गौरतलब हो कि इससे पहले रहमानगंज सीआरसी में दो अलग-अलग बैचों में कुल 100 प्रशिक्षणार्थियों को योजना पर आधारित दो दिवसीय यह प्रशिक्षण प्रदान की गयी थी। धीमटोला केन्द्र के बाद अब तीसरे केन्द्र पर प्रशिक्षण आयोजित होनी है।

राय ज्वेलर्स में भीषण चोरी, लाखों का आभूषण गायब

शहर का हृदय स्थली गांधी चौक के समीप भारतीय स्टेट बैंक के सामने राय ज्वेलर्स में सेंध मारकर बुधवार की रात को नगदी सहित लाखों के जेवरात चोरों ने ले उड़े। मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को दुकान मालिक सुशील राय ने दुकान का शटर खोलते ही शो केश टेढ़ा-मेढ़ा देख जैसे उसकी नजर टूटी तिजोरी पर पड़ते ही उसके होश उड़ गए। दुकान के और अंदर घुसा तो सेंध देख सारा माजरा समझ में आ गया। दुकान मालिक ने बताया कि तिजौरी में रखे नगदी 50 हजार और साढ़े चार लाख के जेवरात चोरी की बात बतायी। घटना की सूचना दुकान मालिक ने फौरन पुलिस को दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने सेंध के बगल में रखे लौहे के नुकीले औजार को जब्त कर लिया और छानबीन शुरू कर दी।

बुलंद विकलांग युवकों के जज्बें को सलाम : डीएम

अगर हौंसला हो बुलंद तो पहाड़ का सीना चीर कर पी की लहरें बहायी जा सकती है, आंधियों में चिराग जलाये जा सकते है। इसी जज्बें के साथ नेपाल के चार विकलांगों ने व्हील चेयर से सार्क देशों का भ्रमण करने को ठानी है। इसीक्रम में बंगलादेश के भ्रमण के उपरांत भारत के बंगाल होते हुए किशनगंज पहुंचे। जहां जिला पदाधिकारी फेराक अहमद और आरक्षी अधीक्षक चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद के अलावे स्वयं सेवी संगठन निर्माण चक्र के स्वयं सेवकों ने उन लोगों का खैरमकदम किया।

इस मौके पर जिला पदाधिकारी श्री अहमद ने विकलांग भ्रमकारियों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि ऐसे ही दृढ़ संकल्पित समर्पित योद्धाओं के लिए कहा गया है, खुदी को कर बुलंद इतना कि खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है ? श्री अहमद ने इन लोगों के उद्देश्य एवं कार्य से अभिभूत होकर इनके मंगलमय यात्रा की शुभकामना दी और विदाई के मौके पर उपहार व कुछ आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया। इस मौके पर जागृति फैलाने निकले जत्था के तेज बहादुर कार्की एवं संतोष यादव ने कहा कि विकलांग शरीर के बोझ उठाते व्यथित मन व बोझिल दिमाग में ऊर्जा का संचार करते हेतु सार्क देश भारत, भूटान, बंगलादेश, मालदीप, श्रीलंका, पाकिस्तान व अफगानिस्तान के विकलांगों की घीसटती जिन्दगी में उत्थान के सूर्योदय लाने तथा उनके दशा में सुधार हेतु जागृति का संचार करने के उद्देश्य से निकले है।

इल लोगों ने बताया कि किशनगंज जिला पदाधिकारी द्वारा किए गए मेहमाननवाजी को अनोखा बताया और कहा कि इतना सम्मान अभी तक कही नहीं मिला जितना यहां मिला। यात्रा का शुभारंभ नेपाल से 21 मई 2009 को किया गया। जत्था में विकलांग तेज बहादुर कार्की, संतोष यादव, दुर्गा थापा के अलावे इनके सहयोगी राज कुमारी कार्की, सागर बसल, पम्पा भंडारी खानाल, शांति देवी गुरूंग व लक्ष्मी श्रेष्ठ शामिल है। इनलोगों की सेवा में निर्माण चक्र के अध्यक्ष इजहार आलम व सचिव शैलेश कुमार भूमिका सराहनीय रही।

Thursday, August 13, 2009

जदयू में जिला अध्यक्ष पद को ले रस्साकशी संगठन पर बल

जिला जदयू अध्यक्ष पद को ले रस्साकशी जारी है। संगठन को मजबूती प्रदान करने और अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बुधवार को पश्चिमपाली में एक बैठक आहूत की गई जिसमें दर्जनों जदयू के समर्पित कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता जदयू नेता प्रो। जमील अख्तर ने किया । श्री अख्तर ने बताया कि जदयू संगठन एक व्यक्ति विशेष के पाकेट का संगठन बनकर रह गया है। खुद अध्यक्ष पद पर काबिज होने के लिए जनाधार वाले कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर दिया गया है।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि किशनगंज प्रखंड की बात करें तो 10 पंचायतों में चार पंचायत ऐसे हैं जहां जदयू के एक भी सदस्य नहीं है। जिले के125 पंचायतों में 80 पंचायतों में अबतक संगठन गठित नहीं किया गया है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष खुद को जिलाध्यक्ष बता यहां की जनता और प्रशासन को गुमराह कर रहे है। खासकर सूरजापुरी बिरादरी के जनाधार वाले वैसे नेताओं को क्रियाशील सदस्य नहीं बनने दिया जो जदयू के जिलाध्यक्ष के दावेदार हो सकते थे।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष पद पर आम सहमति नहीं बनने के उपरांत तीनों प्रत्याशियों ने पर्यवेक्षक व चुनाव प्रभारी के समक्ष पर्चा भरा था। उन्होंने आरोप लगाया कि संगठन के चुनाव कराने आये बतौर पर्यवेक्षक मंसूर आलम, जिला निर्वाची पदाधिकारी रियाज अहमद ने गुप्त मतदान कराने से इंकार कर गए । इसके उपरांत स्थिति की नजाकत को देखते हुए एक प्रस्ताव लिया गया जिसमें आपसी सहमति नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री द्वारा मनोनीत अध्यक्ष ही सर्वमान्य होगा, जिसपर पर्यवेक्षक, चुनाव प्रभारी, जदयू विधायक गोपाल अग्रवाल एवं अध्यक्ष पद के नामांकित तीनों प्रत्याशियों बुलंद अख्तार हाशमी, मो। जमील अख्तर एवं मो।रजा के अलावे 139 वोटरों ने हस्ताक्षर किए। लेकिन अब तक मुख्यमंत्री द्वारा किसी का मनोनयन जिलाध्यक्ष पद के लिए नहीं किया गया है। ऐसी सूरत में निवर्तमान अध्यक्ष अपने आप को जिलाध्यक्ष बता रहे है। इससे पहले प्रो। अख्तर ने पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। प्रो. जमील ने बताया कि एक युवक बाहर से आकर जदयू के नाम पर चंदा उगाही कर रहा है।

ऐसे युवकों के खिलाफ कार्रवाई ही नहीं थाने में प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्षा खोशो देवी, प्रखंड प्रमुख कमरूल होदा, मुखिया इलियास रहमानी, दीना नाथ पांडेय, विमल कुमार सिंह, मनोज कुमार पप्पू, मुखिया अवधेश दत्ता, हजरत अली, मुर्शरफ अली, मुबारक हुसैन, उप प्रमुख तैयबुर रहमान, अब्दुर रकीब, मोजाहिर, रामेश्वर राम, शकील अहमद, अतिकुर रहमान, नूर आलम के अलावे दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।

वित्त रहित इंटरमीडिएट कालेजों के जांच शुरू : गणेश

वित्त रहित महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यो एवं सचिवों को सरकार के सकारात्मक शिक्षा नीति में सहयोग करना चाहिए , ताकि 30 अगस्त तक सभी महाविद्यालयों का जांच पूरा हो सके। ये बातें बिहार वित्त रहित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष डा। गणेश प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को किशनगंज में एम।एच.आजाद नेशनल कालेज के प्राचार्य के आवास में पत्रकारों से कही। उन्होंने बताया कि मानव संसाधन के प्रधान सचिव ने सभी वित्त रहित महाविद्यालयों की जांच का जिम्मा संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा है।

श्री सिंह ने प्रधानाचार्यो एवं सचिवों से जांच प्रक्रिया में सहयोग देने की अपील की है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वित्त रहित शिक्षा नीति की समाप्ति की जो घोषणा की है। इस दिशा में सरकार कार्य सराहनीय है। उन्होंने बताया कि सितंबर के अंत कर्मचारियों को राशि का भुगतान ही आशा है। इस मौके पर एम.एच. आजाद नेशनल कालेज के प्राचार्य प्रो. शब्बीर अहमद, प्रो. मंजूर आलम, प्रो. मोहल लाल सिंह, प्रो. उपेन्द्र सिंह, रतन साहा काली महिला महाविद्यालय के आदित्य प्रसाद, सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

महिला तस्कर सहित तीन गिरफ्तार, 50 लाख की हेरोइन बरामद

बारह अगस्त को लगभग चार बजे शाम एक महिला सहित तीन तस्करों को 50 लाख रुपए मूल्य के हेरोइन के साथ एसएसबी के जवानों ने स्थानीय थाना क्षेत्र के बैरबन्ना गांव में नेपाल सीमा से तीन किलोमीटर पहले दिघलबैंक से गिरफ्तार कर लिया। तस्करों का सरगना दिघलबैंक थाना क्षेत्र अन्तर्गत हाड़ीभिठ्टा निवासी मो। अनवर जो तस्करों को बैंकअप कर रहा था, मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गया,लेकिन उसके पीछा बैठा तस्कर धर-दबोचा गया।

एसएसबी के सहायक उप सेनानायक पंकज डांगवाल ने बताया कि गोपानीय रिपोर्ट के आधार पर तस्करों का पीछा किया जा रहा था। इसी दौरान तस्कर नई चाल चले लेकिन कामयाब नही हुए। उन्होंने बताया कि धनतौला पंचायत स्थित वैरबन्ना गांव में एक साइकिल पर महिला और पुरूष बैठकर जा रहे थे,जिन्हें आशंका के आधार पर रोका गया। महिला ने स्वयं को निर्दोष बताया और कहा कि उसके पास जो पोटली है उसे अनवर ने दिया है। उसी समय पीछे से आ रहा अनवर व इसराइल मोटरसाइकिल खड़ी करके भागने लगे,लेकिन इसराइस को एसएसबी ने दबोच लिया।

महिला तस्कर दिलोवती देवी ग्राम पंचायत धनतोला अन्तर्गत खाड़ीटोला, मो। इसराइल गढ़ीबस्ती तुलसिया व तेजनारायण यादव नेपाल अन्तर्गत सालमारा का निवासी है। समाचार लिखे जाने तक पूछताछ जारी है। इस सन्दर्भ में श्री डांगवाल ने बताया कि जब्त हिरोइन का विश्व बाजार में मूल्य लगभग 50 लाख रुपए है। साथ ही उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर भूपेन दास व अन्य जवानों ने सक्रिय भूमिका निभाई। गौरतलब है कि महिला से तलाशी के दौैरान स्थानीय थानाध्यक्ष गणेश पासवान, एसआई कृष्ण प्रसाद व एएसआई मो. जलाल मौैके पर मौजूद थे।

Wednesday, August 12, 2009

सांसद ने किया अमौर से शिलान्यास का श्री गणेश

स्थानीय सासंद मौलाना असरारुल हक काशमी ने 11 अगस्त को पहला शिलान्यास पूर्णिया जिला के आमौर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कोरैया गांव से रसील घाट तक बनने वाली प्रधानमंत्री सड़क का किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुन्दर कार्य उनकी प्राथमिकता है। विकास कार्य में क्षेत्रीय लोगों का अप्रतिम सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि सड़क ही विकास की नींव है। इसके बिना विकसित समाज की कल्पना करना बेमानी है।
इस अवसर पर अमौर के विधायक जलील मस्तान ने कहा कि जहां पर सड़क बन जाती है,उसके अगल-बगल की जमीनों का मूल्य में कई गुणा की वृद्धि हो जाती है। इसी अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़क का कितना महत्व है और किस प्रकार बाहर की पूंजी सड़क बनते ही गांव में आनी शुरू हो जाती है। वायसी के कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो. सलीम और आमौर के प्रखंड अध्यक्ष सहित मौके सैकड़ों लोग शिलान्यास समारोह में मौजूद थे। गौरतलब है कि सड़क कुल लम्बाई नौ किलोमीटर है।

नेशनल डिग्री कालेज के प्रधानाचार्य पर शशी निकाय ने दर्ज कराई प्राथमिकी

धोखाधड़ी का मामला एमएचए नेशनल डिग्री कालेज ठाकुरगंज के प्रभारी प्रधानाचार्य पर महाविद्यालय शशि निकाय के अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल द्वारा ठाकुरगंज थाना में कांड संख्या 151/09 धारा 420, 467, 468, 471 भादवि में 10 अगस्त को दर्ज करा दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आवेदन में कहा गया है कि कुल सचिव भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा का पत्रांक जीएस 655/09 (ए) 1139 दिनांक 29।7।09 के आलोक में मामला दर्ज किया गया है।
राज्य सरकार द्वारा वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्ति संबंधी संकल्प के आलोक में एमएचए नेशनल डिग्री कालेज ठाकुरगंज द्वारा समर्पित अभिलेख में ख्वाजा एकरामुल हक व्याख्याता इतिहास विभाग सह प्रभारी प्रधानाचार्य का स्नातकोत्तर अंक पत्र जांच के दौरान फर्जी पाया गया है। विश्वविद्यालय ने इसे अत्यंत गंभीर धोखाधड़ी माना और कुल सचिव के आदेश के आलोक मे निर्देश दिया कि ं प्रभारी प्रधानाचार्य ख्वाजा एकरामुल हक पर प्राथमिकी दर्ज किया जाय। थानाध्यक्ष नितेश कुमार ने आवेदन के आलोक में कांड अंकित कर कांड का अनुसंधान का भार अवर निरीक्षक कामेश्वर मिश्रा को सौंपा है।

राष्ट्रीय बचत: विनियोग का माध्यम, आम लोग अनजान

राष्ट्र एवं राज्य के विकास में सहायक राष्ट्रीय बचत में विनियोग का ग्राफ आदर्श हालात से काफी नीचे है। इस योजना में राशि को जमा कराने के लिए और प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। डाकघर की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जिलास्तर पर जिला पदाधिकारी कार्यालय द्वारा व्यापक रूप से दी जानी चाहिए। यह विचार व्यक्त किया है वरीय नागरिक तेजनारायण दास ने। श्री दास राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ द्वारा मंगलवार को स्थानीय कैलटैक्स में आयोजित बैठक में बतौर संरक्षक बोल रहे थे। वहीं अभिकर्ताओं ने निवेशकों के हित में किशनगंज डाकघर द्वारा लोकल चेक देने तथा नगद भुगतान की बीस हजार की सीमा राशि को बढ़ाये जाने की मांग की है। साथ ही वित्त मंत्री से एजेंट कमीशन दर बढ़ाए जाने की मांग की, क्योंकि पिछले पन्द्रह वर्षो में महंगाई दस गुनी बढ़ गई है। उधर कटिहार डाकघर द्वारा एजेंट कमीशन पर काटे गये आयकर प्रमाण पत्र निर्गत न किए जाने पर चिंता व्यक्त की गई। बैठक में संघ के अध्यक्ष भवेश कुमार सिन्हा, सचिव महेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल जैन, संयोजक राकेश जैन, असीम दास, महावीर अग्रवाल, आर.दास, मनोज दास, दिलीप सिन्हा व अन्य अभिकर्ता शामिल हुए।

पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष ने दर्ज किया दर्जनों पर प्राथमिकी

पहाड़कट्टा पुलिस दल पर हमला कर अभियुक्त को छुड़ाने को लेकर थानाध्यक्ष रत्‍‌नेश जमादार ने कुल एक दर्जन लोगों के विरुद्ध मामला स्वयं दर्ज किया है। इसमें पांच नामजद है। घटना 09 अगस्त के रात्रि की है। जब हैकलबाड़ी से एक वारंटी अभियुक्त तजरुल पिता दिलमोहम्मद को गिरफ्तार किया गया, तभी एक दर्जन लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव व लाठी डंडा से वारकर जबरन अभियुक्त को छुड़ा लिया। मामला कांड संख्या 129/09 धारा 147, 148, 149, 341, 323, 307, 225, 333, 504 तथा 506 के तहत दर्ज किया गया है।

बताया जाता है कि पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष रत्‍‌नेश जमादार अपने सअनि भुवनेश्वर दुबे, गार्ड हवलदार सुरेश प्रसाद यादव, सिपाही, अनिल कुमार यादव, अशोक सिंह, शारदा रंजन तथा चौकीदार अश्रि्वनी कुमार, जमातुल, तैयब व नुर मोहम्द के साथ पुलिस जीप से फरार वारंटी की गिरफ्तारी के लिए निकले थे। तभी हैकलबाड़ी के पास तजरुल जिनपर जीआर 653/01 के तहत एसडीजेएम के न्यायालय से वारंट निर्गत था पर नजर पड़ी और गिरफ्तार कर लिया गया।

इसी समय एक दर्जन लोग जिसमें सात आठ अज्ञात थे,हथियारों से लैस होकर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए अभियुक्त को जबरदस्ती छुड़ा लिया। थानाध्यक्ष रत्‍‌नेश जमादार के अनुसार यदि उस वक्त पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार करने पर अड़ जाती तो अप्रिय घटना की आशंका से इनकार नही किया जा सकता । इस कारण पुलिस बैरंग थाना लौट गई। घटना में सअनि भुवनेश्वर दूबे को चोटे भी आई। इस मामले में पांच सरकेतु, गाठू, दिल मोहम्मद, आदिल तथा मो। रफीक नामजद अभियुक्त बनाए गए है।

उपप्रमुख चुनाव में सादिक आलम निर्वाचित

उपप्रमुख के लिए हुए चुनाव में सादिक आलम ने जहीउद्दीन को 15 मतों से हरा दिया। सादिक को कुल 22 मत प्राप्त हुआ वहीं उनके प्रतिद्वंदी जहीरउद्दीन को मात्र 07 मत। कुल 29 पंचायत समिति सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया। एममात्र सदस्य पूर्व प्रमुख आजरा खातून चुनाव से दूर रही। पूरी चुनाव संपन्न प्रक्रिया कराने के लिए एसडीओ खुर्शीद आलम बतौर निर्वाची पदाधिकारी के रूप में मौजूद थे, जबकि चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में डीआरडीए डायरेक्टर व्यासमूनि प्रधान। मंगलवार को हुए उपप्रमुख के लिए चुनाव में वर्तमान प्रमुख शोहरत जबी गुट के ही दो समर्थक सादिक आलम तथा जहीरउद्दीन आपस में टकरा गये।

चुनाव से पूर्व सर्वसम्मति बनाने का हरसंभव प्रयास किया गया, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और आखिरकार दोनों सदस्यों ने उपप्रमुख पद के नामांकन किया । फलस्वरूप मत विभाजन में सादिक आलम भारी पड़े और निर्वाचित घोषित किये गये। चुनाव के बाद एसडीओ ने श्री आलम को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलवाई। इस दौरान समिति सदस्यगण के अलावा बीडीओ रामकुमार पोद्दार भी मौजूद थे।

प्रभारी सचिव ने किया क्षेत्र का गहन निरीक्षण

भवन निर्माण विभाग सह जिले के प्रभारी सचिव ब्रजेश कुमार मेहरोत्रा जिला पदाधिकारी फेराक अहमद तथा अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ 11 अगस्त को जिले के पलासमनी, बहादुरगंज, छतरगबाछ, दिघलबैंक व ठाकुरगंज आदि क्षेत्रों में जाकर झील-तालाबों के साथ लगी फसलों का स्थलीय निरीक्षण कर सूखे का हालचाल लिया। बाद उन्होंने अधीक्षण अभियंता वीरेन्द्र कुमार और कार्यपालक अभियंता गगन विहारी दास की मौजूदगी में दो छात्रावासों एवं जेल में चल रहे कार्यो का भी अवलोकन किया।

किशनगंज जाप्र। के अनुसार प्रभारी जिला सचिव क्षेत्र भ्रमण के दौरान अद्यतन सूखे के हालात की जानकारी किसानों से भी लिया तथा उन्हे आश्वस्त किया कि सरकार उनकी समस्याओं से अवगत है, वह उनके कल्याण के लिए संकल्पबद्ध हो चुकी है। इससे पहले जिले में सूखे से प्रभावित क्षेत्रों की अद्यतन विषम स्थिति से अवगत कराते हुए कृषि पदाधिकारी समेत वरीय पदाधिकारियों ने उनसे सरकारी सहयोग एवं सहायता की मांग की। श्री मेहरोत्रा ने भवन निर्माण विभाग के सचिव के नाते उन्होंने विशेष रूप से अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास, अल्पसंख्यक छात्रावास, जेल परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो का अवलोकन किया एवं संतोष व्यक्त किया।

स्थालीय निरीक्षण के दौरान उनके साथ विशेष रूप से जिला पदाधिकारी फेराक अहमद, डीडीसी ललन जी, अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम एवं कृषि पदाधिकारी संतलाल साहा मौजूद रहे। गौरतलब है कि पटना रवाना होने से पहले उन्होंने कई वर्ष से अधर लटका अल्पसंख्यक छात्रावास को देखे और बताया कि अधूरा कार्य पूर्ण करने के लिए राशि आवंटित कर दी गई है।

अपहरणकर्ता के घर कुर्की जब्ती

स्थानीय पुलिस नाबालिग लड़की के अपहरणकर्ता के घरों को मंगलवार को कुर्की जब्ती की। किशनगंज थाना कांड संख्या 122/09 दिनांक 11.05.09 को अपहरण के मामले में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। अपहरणकर्ता लड़की को लेकर फरार हो गया है। पुलिस द्वारा खोजबीन करने के उपरांत भी नामजद अभियुक्त न न्यायालय में आत्मसर्मण किया और नही पुलिस के समक्ष आया। फरारी हालत में अभियुक्त मो. अमजद, नफीश, निखत, नसीम साकिन पीलखाना रोड चूड़ीपट्टी निवासी के खिलाफ माननीय न्यायालय कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया। टाउन थानाध्यक्ष प्रताप सिंह के नेतृत्व में उक्त अभियुक्तों के घरों की कुर्की जब्ती की। इस मौके पर सअनि सच्चिदानंद सिंह, सअनि भोला सिंह सहित सैप व जिला पुलिस के जवान मौजूद थे।

Tuesday, August 11, 2009

राज्य महिला आयोग की लगी कोर्ट,चार मामले निष्पादित

मां अपनी बेटी की वेदना की अनुभूति कर जिस पीड़ा को सहती है, वैसे ही माहौल में पांच बजे शाम तक राज्य महिला आयोग पटना में दर्ज 17 में से 12 मामलों की काउंसिलिंग स्थानीय परिसदन में 10 अगस्त को की गई । इस दौरान चार मामले हल हुए और आठ नये मामले दर्ज दर्ज हुए। पांच मामले में केवल वादी उपस्थित थे। यह जानकारी राज्य महिला आयोग की सचिव श्रीमती अनिमा सिन्हा दी। वहीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती लेशी सिंह ने बताया कि महिला आयोग में वहीं वाद पहुंचते हैं, जिनका निष्पादन परिवार, समाज, रिश्तेदार और पंचायतें नही कर पाती ।

उन्होंने कहा कि इसके बावजूद वे बतौर महिला आयोग चार-पांच डेट तक दोनों पक्षों की काउंसिलिंग करती है, फटकारती हैं, दोनों पक्ष को जोड़ने का प्रयास करती हैं और अपरिहार्य हो जाने पर निर्णय सुनाने में एक मिनट की देरी भी नही लगाती। उन्होंने जागरण के माध्यम से महिलाओं को संदेश दी है कि कि वे अपने अधिकार, बच्चों की शिक्षा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रदत्त महिला आरक्षण के अधिकार में व्यवधान, कन्या विवाह योजना के चेक में अड़चन जैसे मामले भी महिला आयोग में दर्ज करा सकती हैं।

एक सवाल पर उन्होंने बताया कि आवश्यकता के अनुसार किशनगंज में आयोग की बैठक फिर आयोजित की जाएगी। इससे पहले पूर्णिया जिला के रौटा प्रखंड की वीणा देवी ने अपना वाद दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पति की डेढ़ वर्ष पहले मौत हो गई है। उनके ससुर अन्य बेटों के दबाव में है और वे तीनों पोतों को पैत्रिक संपत्ति में हक नही देना चाहते, मुझे भी निकाले दिए हैं। यह कहते हुए वीणा देवी रो पड़ी। वहीं पूर्व दर्ज मामले में कल्याणी देवी, प्रभाकुमारी, जमुनावती और मजहबी खातून का वाद महिला आयोग ने काउंसिलिंग करके निष्पादित कर दिया।

मेगा ऋण शिविर में करोड़ों की परिसंपत्तियां वितरित

उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सौजन्य से सोमवार को स्थानीय टाउन हाल में आयोजित मेगा ऋण शिविर में 1,126 लाभुकों के बीच 5 करोड़ 98 लाख 30 हजार रुपये की परिसंपत्तियां वितरित की गई। कार्यक्रम की शुरूआत जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक व्यासमुनि प्रधान द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। ऋण लेने वाले लाभुकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ऋण को समय पर अवश्य लौटा दे। शिविर में स्वयं सहायता समूह के 15 गु्रपों के बीच 26 लाख 70 हजार, 748 केसीसी लाभुकों के बीच 37 लाख तथा ट्रैक्टर ,बोलेरो, मारुति व दुकान के लिए अन्य लाभुकों के बीच ऋण वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मंच का संचालन बैंक कर्मी साकेत कुमार सिन्हा ने किया। इस मौके पर उ।बि।ग्रा। बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय अररिया के क्षेत्रीय अधिकारी अशोक कुमार अम्बष्ठ, अग्रणी बैंक प्रबंधक प्रदीप कुमार गुप्ता, चंदन बागची, डीडीएम नाबार्ड संजय मिश्रा, उ.वि.ग्रा. बैंक के कैलटैक्स चौक के वरीय प्रबंधक नकी अनवर, वरीय प्रबंधक सह समन्वयक किशनगंज राज नारायण प्रसाद, समीम अहमद अंसारी, प्रवेज अख्तर, अविनाश कुमार व अन्य उपस्थित थे।

राजद-लोजपा का धरना, नीतीश सरकार सभी मोर्चो पर विफल

बिहार को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने एवं किशनगंज जिला के जन समस्याओं को लेकर सोमवार को समाहरणालय के सामने राजद-लोजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने साझा धरना दिया। इसके उपरांत दोनों दलों के शिष्टमंडल ने जिला पदाधिकारी को 13 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। साझा धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के जिला अध्यक्ष व पूर्व मंत्री इस्लामुद्दीन बागी ने की। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद के विधायक अख्तरूल इमान ने कहा कि नीतीश सरकार सभी मोर्चा में विफल साबित है। इस सरकार की नीयत और नीति में काफी फर्क है।
सुशासन में अफसर बेलगाम हो गए है और तानाशाह की तरह जनताओं के साथ पेश आते है। उन्होंने खासकर मानसून के दगा देने के कारण राज्य में सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। पानी के अभाव में धान के बीजन सोख रहे है और रोपा हुआ खेत में दरारें पड़ने लगा है। सरकार द्वारा वैकल्पिक सिंचाई की व्यवस्था नहीं करने के कारण किसान आसमान की तरफ टकटकी लगाकर देखने को विवश है। श्री इमान ने कहा कि नीतीश सरकार घोषणाओं की सरकार की है।
महानंदा बेसिन के लिए 603 करोड़ रूपये स्वीकृति के बावजूद भी योजना का क्रियान्वयन अब तक नहीं हो सका है। इसी तरह एमएसडीपी योजना के तहत जिला में आवंटित 88 करोड़ रूपये का कार्य अब तक आरंभ नहीं किया गया। श्री इमान ने कहा कि अत्यधिक बारिश नहीं होने के बावजूद भी किशनगंज जिले में बहने वाली नदियां के कटाव से यहां के आवाम त्रस्त है। लेकिन जिला प्रशासन मौन धारण किए हुए है।
उधर ज्ञापन में मुख्य मांग बिहार को अविलंब सूखाग्रस्त घोषित किया जाए, किसानों को बिजली व डीजल मुफ्त मुहैया कराया जाय, जनवितरण प्रणाली को चुस्त-दुरूस्त कर सस्ते दामों पर गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध करायी जाए, बीपीएल एवं अंत्योदय के खाद्यानों के कालाबाजारी पर रोक लगाने, केसीसी योजना के तहत सभी किसानों को ऋण दिया जाए, बैंकों से किसानों को आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराया जाए, नगर पालिका क्षेत्र के फरिंगगोला, मझिया, खिरदह, जुलजुली, सतभीट्टा को शहरी सुविधा उपलब्ध करायी जाए और जिला में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए।
राजद के कार्यकारी अध्यक्ष उस्मान गनी, देवेन यादव, आमना मंजर, ओम प्रकाश साहा, लोजपा के जिला अध्यक्ष कलीमुद्दीन, सोहन लाल दास, ध्यानी पासवान, अताउर रहमान, इन्द्रदेव पासवान अबु नसर आदि ने संबोधित किया । जबकि इस मौके पर दोनों दलों के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Monday, August 10, 2009

कौला नदी से कटाव, पीड़ितों का सांसद ने लिया हाल-चाल

क्षेत्र के कांग्रेसी सांसद मौलाना असरारुल हक ने शुक्रवार को पिछले दो दिनों से कौल नदी के कटाव का शिकार हो रहे लौचा हाट वासियों की सुधि ली एवं कटाव को रोकने के साथ-साथ पीड़ितों के बचाव की दिशा में स्थल का बारीकी से मुआयना भी किया। इस दौरान नदी के धार व उफान से प्रभावित परिवारों ने उन्हे समस्याओं से अवत कराया। इस पर सांसद श्री हक ने इन समस्याओं को लेकर राज्य सरकार व प्रशासन के अधिकारियों तक तथ्य को ले जाने की तत्काल बात कहीं एवं प्रभावितों को शीघ्र ही समस्या से निदान दिलाने का भरोसा दिलाया।

इससे पहले सांसद श्री हक ने क्षेत्रीय दौरे के क्रम में स्थानीय नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष शबनम फिरदौरी के पति अंजार आलम के नगर स्थित निजी कार्यालय भाटाबाड़ी पंचायत व कुढ़ैली आदि गांवों का भी दौरा किया एवं लोगों से बखूबी हालचाल की जानकारी लिये। साथ में कांग्रेसी नेता अतिबुर रहमान, अंजार आलम, नगर पार्षद एहतशाम अंजूम, बी.एन. झा, मुलाजिम हुसैन, कैशर आलम, रफीक आलम, मिसकात आलम, शमशाद आलम, पार्षद बाबुल सहित कई दर्जन समर्थक मौजूद थे।

सर्किट हाउस में आज लगेगा महिला आयोग की अदालत

दस अगस्त को स्थानीय सर्किट हाउस खगड़ा में महिला आयोग बिहार की अदालत लगेगी जिसमें किशनगंज के दर्ज वाद की काउंसिलिंग होगी। यह जानकारी दूरभाष पर विधानपार्षद सह माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कालेज के निदेशक डा।दिलीप कुमार जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की पीड़ा को महिलाएं आज महिला आयोग में दर्ज करा सकती हैं। इस संबंध में दूरभाष पर संपर्क करने पर महिला आयोग बिहार प्रदेश लेशी सिहं ने एक सवाल पर जानकारी दी कि वे किशनगंज में दो दिन रहेगी। पहले दिन सर्किट में हाउस में पटना में दर्ज वादों की काउंसिलिंग और नये वादों को निबंधित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके आलावा वे 11 अगस्त को जेल की विजिट करेगी और वहां से लौटने के बाद डीएम-एसपी के साथ एक बैठक करके महिलाएं की समस्याएं से जुड़ी बातों पर विमर्श करेंगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि पंचायत राज की महिला जन प्रतिनिधि अपनी समस्याएं दर्ज करा सकेंगी। इसके अलावा इन्दिरा आवास की महिला लाभार्थी भी अपनी समस्याएं सुना सकती हैं। उन्होंने बताया कि कन्या विवाह योजना के चेक से जो लोग वंचित हैं,उनकी भी समस्याएं महिला आयोग दस अगस्त को सुनकर मौके पर ही निष्पादित करने का प्रयास करेगी।

विस्थापित परिवारों का फाइल अंचल कार्यालयों में: चक्रवर्ती

जिले के विभिन्न प्रखडों में नदी के कटान से विस्थापित परिवारों को एक वर्ष बाद भी पुनर्वास नहीं मिल सका। स्थानीय प्रखंड के महीनगांव पंचायत पोरलाबाड़ी, आदिवासी टोला, दिघलबैंक प्रखंड के अठगछिया आदि पंचायतों में महानंदा व कनकई के कटान से विस्थापित हुए दर्जनों परिवारों को अब तक जिला प्रशासन पुनर्वास मुहैया कराने में असफल साबित हुअ॥ इस आशय की जानकारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सुनील चक्रवर्ती ने दी।

उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखड़ों में ईट भट्ठा का बाढ़ सी आ गई है। यहां के गरीब किसानों के उपजाऊ जमीन को कोड़ी की भाव में लीज या फिर खरीदकर एक बड़ा भूभाग में पूंजीपतियों ने ईट भट्ठा लगाना शुरू कर दिया है। इसके आस-पास के उपजाऊ भट्ठा के राख व ईट व कोयला के धूल से बंजर होता जा रहा है। लेकिन प्रशासन कुंभकर्णी निंद्रा में सोयी है। इससे इतर जिले में फर्जी बंदोबस्ती बनाकर जमीन हस्तांतरित करने का भी सिलसिला चल रहा है।

इसका एक बड़ा गिरोह सभी प्रखंड में सक्रिय है। उन्होंने कहा कि जहां सरकार एक ओर महादलित परिवार को मुख्यधारा से जोड़ने की बात करती है वहीं दूसरी ओर आदिवासी की जमीन दिघलबैंक के सतकौआ पंचायत, किशनगंज के अंधुआकोल में फर्जी तरीके से दबंगों ने जमीन हस्तांतरित कराया है। उन्होंने किशनगंज जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग जिला प्रशासन से की है।

कनेक्शन के लिए एक सौ रुपये मांगने का आरोप

राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना अंतर्गत हवाकोल पंचायत के ग्रामीण इलाकों में गरीब, मजबूर खेतिहर किसान व मजदूरों को लाइन देने के एवज में एक सौ रुपये प्रति यूनिट की वसूली की जा रही है। जो पैसा देने में असमर्थ है उनके घरों में तार नहीं लगा गया है। रविवार को मोसमात घिनीया देवी पति स्व। अबीर लाल यादव, बैजनाथ यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि उनके घर में बिजली का तार नहीं लगाया और एक सौ रुपये मांगा जो उनके पास नहीं था।

गौरतलब हो कि आजादी के बाद टेढ़ागाछ प्रखंड के हवाकोल पंचायत में बिजली का तार लगाया जा रहा है। अभी तक गमहरिया यादव टोला, नाई टोला, कहार टोल, मुस्लिम टोला, खजुरबाड़ी आदि स्थानों में तार लगाया जा रहा है। राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की विफलता और विभाग की अकर्मठता के कारण प्रखंड वासियों ने सामूहिक रूप से बताया कि कुछ महीनों में बिजली, सिंचाई का विधिवत संचालन में सुधार नहीं किया गया तो वे लोग मजबूर होकर उग्र आंदोलन करेगे। मुखिया संघ के अध्यक्ष सुभाष चंद पंडित, उपाध्यक्ष मो. करीमुद्दीन, सचिव उदयानंद मंडल एवं अन्य पंचायतों के मुखिया इस मौके पर मौजूद थे। पंचायत समिति सदस्य गण व स्थानीय बुद्धिजीवि नागरिक मौजूद थे।

सीएम अक्षर अंचल योजना का डीएसई ने किया शुभारंभ

पन्द्रह से पैतीस वर्ष की निरक्षर महिलाओं को साक्षर करने का जिम्मा मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत शिक्षकों को सौंपा गया। यह एक सामाजिक अभियान है जिसे सफल बनाना है। इसकी सफलता से स्कूल में नही आने वाले बच्चों की संख्या में गुणात्मक कमी आएगी । यह जानकारी डीएसई रवीन्द्र शर्मा ने दी। वे रविवार को स्थानीय जगन्नाथ मध्य विद्यालय में अक्षर आंचल योजना का शुभारंभ कर रहे थे। इस मौके पर जिले के सभी सीआरसी के प्रभारी मौजूद थे।
ठाकुरगंज निसं के अनुसार प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मध्य विद्यालय संकुल संसाधन केन्द्र में पन्द्रह से पैतीस वर्ष की निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने हेतु मुख्यमंत्री अक्षर आंचल कार्यक्रम के अंतर्गत सीआरसी के पचास शिक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में उद्घाटन कर्ता प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत ठाकुरगंज प्रखंड में निवास कर रही 25,163 निरक्षर महिलाओं को साक्षर बनाने का जिम्मा शिक्षकों पर है।
वही प्रखंड साक्षरता सचिव मजहर आलम, प्रशिक्षक किरण कुमारी झा, सौयदुर्ररहमान के संबोधन के बाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकासरी श्री अनिल ने कहा कि शिक्षकों के समस्या के निदान हेतु विभागीय पदाधिकारियों से पत्राचार किया जायेगा।

Tuesday, August 4, 2009

आपदा पीड़ितों के लिए डीएम को है विशेषाधिकार,वंचित

डीआऱडीए के निदेशक ब्यासमुनि प्रधान ने बताया कि आगजनी सहित किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा में बीपीएल रेखा के नीच के परिवार को आवास मुहैया कराने के लिए राशि की कोई कमी नही है। केन्द्रीय आपदा प्रबन्धन विभाग का साफ आदेश है कि जिला प्रशासन के पास यदि राशि नही भी है तो इस मद के लिए वह किसी भी विभाग से राशि का आहरण करने के लिए स्वतंत्र है।
इतना बड़ी व्यवस्था के बावजूद, मुख्यमंत्री जिला स्तरीय जनता दरबार में गुहार लगाने के बाद भी तथा एक वर्ष बीत जाने के बाद भी जिला परिषद क्षेत्र सख्या दो के अन्तर्गत स्थित ग्राम खाड़ीटोला बलुआडांगी प्रखंड टेढ़ागाछ में कनकई नदी के धार में घर-द्वार बह जाने से विस्थापित 76 परिवारों को आज तक इन्दिरा आवास नही दिया गया । इस संबंध में तीन अगस्त को जिला परिषद क्षेत्र संख्या दो के सदस्य शौकत अली ने बताया कि विस्थापित परिवारों में कौन वीपीएल है और कौन एपीएल है।
कौैन इन्दिरा आवास का पात्र है और कौन अपात्र है, मुख्यमंत्री के जनता दरबार में दिए गए आवेदन के आधार पर जिला प्रशासन को जांच कराने की यथोचित कार्रवाई कम से कम तो करनी ही चाहिए । उन्होंने कहा कि वे लोग किस मुंह से फिर वोट मांगने अपने क्षेत्र में जाएंगे। इधर एडीएम श्याम कुमार सिंह ने बताया कि इस बावत उनके कार्यकाल में कोई आवेदन उनके सामने प्रस्तुत नही किया किया गया है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवारों का आवेदन मिलते ही उसका तत्काल बीडीओ से जांच कराई जाएगी और उसके आधार पर प्रत्येक प्रभावित परिवार को इन्दिरा आवास देने के लिए जिलाधिकारी के पास संस्तुति पत्र भेजा जाएगा। गौरतलब है कि कनकई नदी बाढ़ में गत वर्ष घर-द्वार खो चुके पीड़ित परिवारों के पास आज भी मुख्यमंत्री के जनता दरबार में दिया गया आवेदन और उसकी प्राप्ति है,लेकिन आपदा विभाग के पास उनके आवेदन की प्रति नही है, यह सुशासन कदापि नही हो सकता।

मोबाइल चिकित्सा वैन गरीबों के लिए वरदान

मोबाइल चिकित्सा वैन ग्रामीण क्षेत्रों में सहज व सुलभ चिकित्सा प्रदान करने का एक अनोखा अस्पताल है। यह आने वाले दिनों में गरीबों के लिए वरदान साबित होगा। ये बातें सिविल सर्जन डा। आई।डी.रंजन ने कही। मौका था मोबाइल चिकित्सा भान के शुभारंभ का। सोमवार को सदर अस्पताल से राष्ट्रीय ग्राीमण स्वास्थ्य मिशन के सौजन्य से मोबाइल चिकित्सा स्वास्थ्य वैन को सीएस श्री रंजन ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चलंत स्वास्य सेवा से खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को घर बैठे इलाज किया जायेगा।

इस वैन में अत्याधुनिक एक्स-रे मशीन, आपरेशन थियेटर, यूसीजी के अलावे सर्जिकल व मेडिकल से सुसज्जिात है। उन्होंने बताया कि मुफ्त इलाज के साथ-साथ मुफ्त दवाई भी मरीजों को दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन वैन जिले के दो गांवों का दौरा करेगी। यह लगातार तीन वर्षो तक चलता रहेगा। भान में चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ कतार में खड़े मरीजों के मनोरंजन के लिए टेलीविजन सेट भी लगाया गया है। ताकि ईलाज के कराने आए मरीजों ऊबे नहीं। अभियान के प्रथम दिन कोचाधामन प्रखंड के कन्हैयाबाड़ी और रहमतपाड़ा गांवों का दौरा किया। इस मौके पर डा. जी.पी.पांडेय, डा. एन.के.प्रसाद, डा. उमा शंकर भगत के अलावे परियोजना के जिला प्रभारी डा. असीम सेन भी मौजूद थे।

युवा शक्ति संघ का गठन, इलियास बने अध्यक्ष

रविवार को मध्य विद्यालय लोहागाड़ा हाट के प्रांगण में क्षेत्रीय युवाओं ने एक महती बैठक आयोजित कर स्वामी बिवेकानंद युवा शक्ति संघ का गठन किया बैठक की अध्यक्षता अकबर अंजूम ने किया । उद्देश्य सामाजिक स्तर पर अन्याय व शोषण का शिकार हो रहे लोगों को हर संभव सहयोग प्रदान करना है । बैठक के दौरान सर्वसम्मति के तहत युवा शक्ति संघ का अध्यक्ष इलियास आलम को चुना गया । वही जीतेन्द्र सिंह को सचिव व डा. सिकंदर आलम को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। आलावे कमिटि में सदस्य के रुप शमशाद आलम, दीपक राय मंजर आलम, मोतिलाल, महेशलाल, मुदस्सर नजर, शहनवाज इरशाद जहांगीर आलम सहित 145 युवाओं को जगह दिया गया है ।

Monday, August 3, 2009

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैम्पस का शिलान्यास शीघ्र

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैम्पस का किशनगंज में शीघ्र ही शिलान्यास स्वयं बिहार के मुख्यमंत्री करे, इस हेतु उनसे किया किया जाएगा विशेष निवेदन । यह जानकारी जिला पदाधिकारी ने की फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद जिला मुख्यालय से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर उस कैम्पस के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण करने के बाद उसी स्थल पर पत्रकारों से बात कर रहे थे । उन्होंने बताया कि तत्काल किशनगंज एवं कोचाधामन प्रखंड की 260 एकड़ सरकारी जमीन का विश्वविद्यालय कैम्पस के लिए अधिग्रहण किया जायेगा और आवश्यकता हुई तो और लगभग 40 एकड़ जमीन का अधिग्रहण और होगा, कुल लगभग 300 एकड़ जमीन पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का प्रस्तावित कैम्पस बनेगा। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र से नजदीक आवागमन की दृष्टि से उपयुक्त यह सर्वाधिक उपयुक्त जगह है । जो नदी के किनारे स्थित है।
उन्होंने बताया कि इस विश्वविद्यालय कैम्पस की स्थापना हो जाने के बाद मुस्लिम बहुल किशनगंज का नाम न केवल राष्ट्रीय मानचित्र पर छा जायेगा बल्कि किशनगंज के निकटवर्ती क्षेत्रों में बसे लोगों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल जायेगा । साथ ही लोगों की गरीबी भी दूर हो जायेगी। स्थल चयन में जिन लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही उनमें प्रमुख है आरक्षी अधीक्षक चन्द्रशेखर चौरसिया आजाद, उपविकाश आयुक्त ललन जी, अपर समाहर्ता श्याम कुमार सिंह जिला ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक व्यास मूनिप्रधान, अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम, डी। सी।एल. आर. एवं आला पदाधिकारी तथा चयनित स्थान को दिखाने के लिए कर्मचारीगण ।

भूमि का अधिग्रहण, गगन के सितारे उतर आएंगे जमी पर: विधायक

महानंदा के पावन तट पर सर सैयद द्वारा स्थापित अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के परिसर के लिए 260 भूमि के अधिग्रहण से गगन के सितारे जमी पर उतर आएंगे, यह निश्चित हो गया है,लेकिन सितारों को उतरने तक तब तक हमें सोना नही है। यह बात स्थानीय विधायक अख्तरुल ईमान ने कही। वे एक अगस्त को इस खुशी के अवसर पर सच्चर कमेटी, केन्द्र सरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जिला प्रशासन को खिले मन से बधाई तथा यूनीवर्सिटी परिसर को खोलने का विरोध करने वालों की कठोर लहजे में निंदा कर रहे थें।

विधायक श्री ईमान ने इस बावत जारी बयान में बताया कि सच्चर कमेटी की सिफारिश में रेखांकित मुसलमानों की दयनीय आर्थिक शैक्षणिक ,राजनैतिक एवं सामाजिक स्थिति के आलोक में एएमयू परिसर सीमांचल के लिए बहुत बड़ी बात है। शिक्षा प्रेमी इस उपलब्धि को स्वप्न का दर्जा प्रदान कर रहे हैं। केन्द्र सरकार जिसने इसकी स्वीकृति दी, राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार जिन्होंने किशनगंज में जमीन उपलब्ध कराने का ऐलान किया और जिला पदाधिकारी फेराक अहमद जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए जमीन का अधिग्रहण किया,सभी को किशनगंज की आवाम पीढ़ी दर पीढ़ी याद रखेगी ।

किशनगंज में बिहार वक्फ बोर्ड का 25-30 करोड़ की जायदाद : इरशादुल्लाह

बिहार वक्फ बोर्ड की जायदाद किशनगंज जिले में 25-30 करोड़ का है। लेकिन बोर्ड को मुतवल्लियों द्वारा किराये के तौर पर मात्र सात हजार रूपये ही दिया जाता है। ये बातें बिहार वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष इरशादुल्लाह ने गुरूवार की देर शाम को स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से कही। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि बोर्ड को 90 प्रतिशत जायदाद हासिल हो जाए तो कर्नाटक के तर्ज पर बिहार वक्फ बोर्ड भी कौम व मिल्लत की खिदमत करेगा। कौम के अनाथ व गरीब बच्चों, बेबाओं, तलाकशुदा महिलाओं को आर्थिक मदद दी जायेगी। उन्होंने कहा कि वक्फ की जायदाद अल्लाह की जायदाद है।
इसकी रखवाली करने वाले इसे अपनी जागीर न समझें। नीचे वाला भले ही उसे बख्श दे लेकिन ऊपर वाले बख्शेंगे। उन्होंने कहा कि मुतवल्लियों को मैं सुधार दूंगा या फिर वे हमें सुधार देंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार ने वक्फ की जायदाद को अवैध रूप से कब्जा से मुक्त कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही मैंने सीमांचल क्षेत्र कटिहार, किशनगंज और अररिया जिले से सर्वे का आगाज कर दिया है।

इसके पूर्व श्री इरशादुल्लाह ने जदयू के जिलाध्यक्ष बुलंद अख्तर के साथ शहर के कुछ वक्फ बोर्ड की जायदाद का जायजा लिया। उसके उपरांत उन्होंने माना कि वक्फ की जमीन अतिक्रमणकारियों के कब्जे में है। इसे मुक्त कराने के लिए उन्होंने जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है। इस मौके पर प्रो. शफी अहमद, किशनगंज शिया वक्फ बोर्ड के सदस्य के भी मौजूद थे।

सेवा भावना से करना चाहिए चिकित्सीय कार्य : डा.सादिक

एक चिकित्सक को अपना कार्य सेवा की भावना से करना चाहिए। यह भावना चिकित्सक को उसके पेशे में गगन की उचाई जैसा सम्मान दिलाएगी । यह बात हाजी सह डा. एन.सादिक ने कही। वे 31 जुलाई को डा. जकी अतहर एम.एस जनरल सर्जरी एवं डा. नुसरत स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ क्लीनिक, चूड़ीपंट्टी का उद्घाटन करने के बाद जागरण से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर आसपास सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद थे। जिसमें मुख्य रूप से डा. टी. एच. खान, डा. बी. आलम, डा. आसिफ रजा, डा. विजय जैन आदि के साथ कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के मुखिया साबिर आलम, मुखिया माणिक चन्द्र, मुखिया दिलीप मंडल, मुखिया प्रतिनिधि रागीब एवं मुखिया प्रतिनिधि अंजार आलम मौजूद थे। गौरतलब है कि चिकित्सा के माध्यम से समाज सेवा के क्षेत्र में उतरे जनरल सर्जन डा. जकी अतहर एवं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. नुसरत पति-पत्नी हैं।

मुख्यमंत्री: कोचाधामन के पूर्व बीडीओ पर दर्ज हुई प्राथमिकी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर 30 जुलाई को कोचाधामन थाना में पूर्व बीडीओ नूर अहमद शिवली पर भादवि की धारा 409 ़''अमानत में खयानत'' के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई । प्राथमिकी के लिए सनहा 31 सितम्बर 2007 को स्थानीय विधायक अख्तरूल ईमान ने दिया था। कोचाधामन निस। के अनुसार गुरूवार को इस पर प्रतिक्रिया जताते हुए स्थानीय विधायक श्री ईमान ने कहा कि कोचाधामन के पूर्व बीडीओ नूर अहमद शिवली पर कार्य के दौरान लगातार अनियमितता बरतने, सरकारी संपत्ति की अवैध बिक्री करने, फर्जी जाति प्रमाण पत्र देने, इन्दिरा आवास और नरेगा योजना में एक वर्ष पूर्व आरोप गठित होने, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रपत्र 'क' द्वारा कार्मिक विभाग को अनुशंसा करने के बावजूद प्राथमिक तक नही दर्ज होने का मामला उन्होंने विधानसभा में 29 जुलाई को उठाया था जिसके आलोक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया था कि वे इस मामले का आज ही डीजीपी को सौंप देंगे।

श्री ईमान ने बताया कि उनके तारांकित प्रश्न संख्या 1248-ए-46 के सवाल के उत्तर में ग्रामीण विकास मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि जिलाधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर विभाग ने बीडीओ नूर अहमद शिवली के खिलाफ स्थानीय थाना में सनहा दर्ज कराया है। एसपी को इस मामले में सुपरवीजन करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि वहीं कोचाधामन पुलिस ढाई वर्ष पहले 31 सितम्बर 2007 को उनके द्वारा दिए गए सनहा के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की किन्तु एसपी के सुपरवीजन का अता-पता नही है।

श्री ईमान ने कहा कि सरकार की तरफ से प्राथमिकी नही दर्ज होना यह दर्शाता है कि प्रखंड मुख्यालय परिसर से 50 सौ क्विंटल से अधिक लोहा को बिक्री करने के मामले को अब भी दबाया जा रहा है। इससे पहले उन्होंने कहा कि नरेगा योजना और इन्दिरा आवास योजना की राशि में बंदरबांट के बावत कोचाधामन बीडीओ पर ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रपत्र 'क' में आरोप गठित किया तथा ग्रामीण विकास विभाग ने उसे अपने पत्रांक 3874, दिनांक 18 मई 2009 को प्रशासनिक कार्रवाई हेतु सचिव, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग को अनुशंसा किया, उस पर मुख्यमंत्री नीतीश के आदेश के बावजूद आज प्राथमिकी नही दर्ज की गई है।

इसी प्रकार बीडीओ नूर अहमद को पत्रांक 6616, 26 मई 2008 के द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी करने का दोषी पाया तथा सरकारी निर्णयानुसार कार्रवाई करने का अनुशंसा किया है,उस पर भी आज प्राथमिकी दर्ज नही की गई । विधायक श्री ईमान असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि सरकारी मशीनरी बिक चुकी है,सभी का लक्ष्य भ्रष्टाचार फैलाकर जनता का धन लूटकर ले जाने वाले अधिकारी का बचाव करना रह गया है,आज की प्राथमिकी से ऐसा ही लगता है।