Wednesday, August 19, 2009

मुख्यमंत्री पोशाक योजना का खाता नही खोल रहे बैंक प्रबंधक

स्थानीय उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर आशिष कुमार दत्ता मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत छात्राओं का खाता खोलने को ले विवशता जताई और कहा कि विभागीय आदेश इस बाबत नही मिला है। यह जानकारी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत शून्य बैलेंस पर खाता खोलवाने बैंक पहुंचे अभिभावक मो। कासीम, मो। हुसैनी,मो.सलाउद्दीन, नरेश शर्मा के आलावे भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, पूर्व उपमुखिया जमेरुल इसलाम एवं समशुल हक ने दी। उन्होंने बताया कि डीएम की चिट्ठी मे शाखा प्रबंधक राष्ट्रीय कृत बैंक एवं कोशी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक किशनगंज को निर्देश देते हुए लिखा गया है कि मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना सरकार द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण योजना है ।
इस योजना के अंतर्गत मध्य एवं उत्क्रमिक मध्य विद्यालय के कक्षा 6 से 8 में नामांकित छात्राओं का शून्य बैलेंस पर खाता खोलना सुनिश्चित करे, जबकि मैनेजर द्वारा स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि हमारा कार्यभार अधिक है और इस तरह के खातों से बैंक को कोई फायदा नहीं होता है। इसलिए हम खाता खोलने में असमर्थ हैं। उधर मैनेजर के इस रवैये से अभिभावकों ने हताश होकर कहा कि बैंक मैनेजर जब डीएम के पत्र को कुछ नही समझ रहे हैं तो आम आदमी की क्या बिसात।

No comments:

Post a Comment