Friday, August 28, 2009

गृह मंत्री जी, किशनगंज के किसानों को बचाइए: सांसद

भारत सरकार के गृह मंत्री पी। चिदम्बरम से 27 अगस्त को स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक ने मिलकर ज्ञापन सौंपा और मांग की कि किशनगंज के किसानों को 15 दिन के अंदर बतौर पैकेज कृषि अनुदान दिया जाए। एक साथ अभूतपूर्व सूखा और बाढ़ से किसानों की रीढ़ टूट चुकी है। उन्होंने बताया कि गृहमत्री श्री चिदम्बरम को बाढ़ की विभीषिका से अवगत कराते हुए ज्ञापन में बताया गया है कि जिले के सात प्रखंड क्षेत्रों में छह प्रखंड में बाढ़ का गहरा असर पड़ा है जिससे हजारों झोपडियां ध्वस्त हो गयी हैं। एक बचा हुआ प्रखंड पोठिया के भी डूबानोची व पड़लाबाड़ी आदि पंचायतों में भी बाढ़ से भारी क्षति हुई है।

सांसद श्री मौलाना ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सभी झोपडि़यों के स्थान पर इन्दिरा आवास की मांग करते हुए क्षत्रिग्रस्त पुल-पुलिया वाले गांवों में नाव, पश्चिम बंगाल के तिस्ता और नेपाल से कनकई में पानी छोड़ने की जानकारी दी और विकल्प सुझाया कि महानंदा बेसिन योजना मद में धनराशि आवंटित करके किशनगंज को डूबने से बचा लिया जाए। गौरतलब है कि सांसद श्री हक 22 अगस्त से 26 अगस्त तक किशनगंज लोकसभा क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौैरा करने के बाद 26 अगस्त को यहां से दिल्ली के लिये रवाना हुए थे ।

No comments:

Post a Comment