Tuesday, August 25, 2009

बाढ़ पीड़ितों को सात दिन का मिलेगा अनाज व नकद

स्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक कशमी ने प्रखंड क्षेत्र के बाढ़ पीडित क्षेत्रों का सोमवार को दौरा किया पीडितों से मिलकर उनका हाल जाना । संबंधित पंचायत के मुखिया को वैसे पलायन करने वालों की सूची बनाकर प्रखंड कार्यालय को देने की नसीहत दी, जिनका घर नदी में विलीन हो गया हो या बाढ़ का पानी घुसने से घर ध्वस्त हो गया है। साथ ही सांसद श्री मौलाना ने पीड़ितों को जिलाधिकारी से हुई बातचीत की जानकारी देते हुए बताया कि सभी पीड़ितों को सात दिनों का अनाज व 250 रूपये राहत स्वरूप तत्काल दिये जायेंगे।

साथ ही ग्रामीणों के पूछने पर उन्होंने बताया महानंदा बेसिन के तहत चार चरण बनने वाला तटबंध का कार्य कई वर्षो से अधर में है, उसे शीघ्र ही अमली जामा पहनाया जाएगा । वे सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के घनटोला, गरवनडांगा, लक्ष्मीपुर, पथरघटी धनगड़ा आदि पंचायतों का दौरा किये, जिसमें उनके साथ प्रखंड प्रमुख हाजी इम्तियाज आलम, पूर्व प्रमुख ब्रजमोहन झा उर्फ बमभोल झा, पूर्व मुखिया नजरूल इसलाम, मो. मूसलीम, समिति प्रतिनिधि अब्दुल वाहीद, मो.अवुजर, मुखिया प्रतिनिधि डेकनारायण गणेश आदि प्रतिनिधिगण साथ चल रहे थे ।

No comments:

Post a Comment