Friday, August 28, 2009

जिला प्रशासन की उदासीनता से किसानों की भारी क्षति

किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित किसानों को जिला प्रशासन द्वारा ससमय जानकारी दी गई होती वे लोग अपने पास से 230 रुपए प्रति एकड़ के दर से बैंकों में राशि जमा करके अपनी फसलों का बीमा करा लेते और सूखा तथा बाढ़ से होने वाली क्षति से बच जाते। यह जानकारी 20 अगस्त को स्थानीय विधायक अख्तरुल ईमान ने दी। वे 27 अगस्त को एक सप्ताह पहले आयी बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का हालचाल लेन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। विधायक श्री ईमान ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2009-10 में जिला के 21 हजार किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड बैंकों को उपलब्ध कराना था, किन्तु उपलब्ध कराया गया मात्र 950 को, जिससे कारण लगभग 20 हजार से अधिक किसान फसल बीमा के लाभ से भी वंचित हो गये ।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इन किसानों को समय से जागरुक किया गया होता तो सभी अपने निजी राशि से फसल का बीमा करा लेते और सुखाड़-बाढ़ से होने वाली पूंजीगत क्षति से बच जाते। इससे पहले उन्होंने बताया कि जिला के अन्दर सूखाड़ से धान की फसलों को बचाने के लिए डीजल अनुदान भी उपलब्ध नही कराया गया है, वहीं जो किसान किसी तरह अपनी फसल को बचाने में कामयाब हुए थे,उनमें से अधिकांश बाढ़ की चपेट में है जिससे उनकी फसलों को भारी क्षति पहुंची है।

No comments:

Post a Comment