Monday, May 31, 2010

मुख्यमंत्री का किशनगंज में विश्वास यात्रा आज,तैयारी पूर्ण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विश्वास यात्रा सोमवार को किशनगंज में है। यह जानकारी डीएम फेराक अहमद ने रविवार को दी और बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकाप्टर से सुबह नौ बजे तुलसिया पहुंचेंगे और गांवों में जाकर आम आदमी का हालचाल लेंगे । इसी क्रम में हाई स्कूल तुलसिया में एक महता सभा को संबोधित मुख्यमंत्री श्री नीतीश संबोधित करेंगे और लगभग 12 बजे किशनगंज जिला मुख्यालय में पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ बैठक करके विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे।

डीएम फेराक अहमद ने यह भी जानकारी दी कि मुख्यमंत्री श्री कुमार रुईधाशा मैदान में एक साथ 150 योजनाओं को उद्घाटन करने के बाद लगभग तीन बजे एक महती सभा को उद्घाटन स्थल पर ही संबोधित करेंगे जिसकी तैयारी पूर्ण हो चुकी है। इससे पहले एक सवाल पर उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए बहुआयामी व्यवस्था की गई है। साथ ही शांति व्यवस्था बनी रहे इस हेतु भी पुलिस पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। श्री अहमद ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को ले मुख्य रूप से आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया चंद्रशेखर आजाद, उपाधीक्षक कामिनी बाला समेत वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों, उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी आदि को निर्देशित कर दिया गया है।

दो महीने से बिजली ट्रांसफार्मर खराब , विभाग मौन

मालिनगांव पंचायत अंतर्गत आमबाड़ी टोले में विगत दो महीने पूर्व बिजली ट्रांसफार्मर जलने के बाद भी आज तक इस दिशा में बिजली विभाग कोई कार्रवाई नहीं करने के मूड में दिखाई दे रहा है। फलत: राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत उपभोक्ताओं को अंधेरे में जिंदगी जीनी पड़ रही है। आमबाड़ी के उपभोक्ताओं में इस्लामुद्दीन, अबूल हुसैन, युसूफ, तौहीद आलम के अलावे सरपंच मो. ताजुद्दीन ने विभाग के प्रति घोर आक्रोश व्यक्त करते हुए जानकारी दी कि जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने का एक आवेदन जब ठाकुरगंज बिजली कार्यालय में देना चाहा तो कार्यालय में आवेदन स्वीकार के बजाय यहां वहां आवेदन जमा करने का बाट कर हमेशा टाल दिया जाता है। जब सख्ती से आवेदन ग्रामीणों ने जमा लेने का आग्रह किया गया तो तब विभाग ने आवेदन लिया लेकिन कार्रवाई अब तक अधर में है। उधर आक्रोशित ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वे आंदोलन को विवश होंगे। इस संबंध में जब इस दिशा में विभाग क्या कार्रवाई कर रही है जिसे जानने क लिए विभाग के सहायक अभियंता से संपर्क साधा तो उनका मोबाइल आफ मिला। वहीं विभागीय सूत्रों ने जले ट्रांसफार्मर की सूचना आगे भेज दी गई की जानकारी दी।

एक वर्ष बाद पहुंची डीडीसी कार्यालय में पीड़ितों की सूची

अग्निपीड़ितों को जिला को आवंटित इंदिरा आवास का तीन प्रतिशत आवास देना है। दस दिन के अंदर सभी को इन्दिरा आवास उपलब्ध करा दिया जाएगा। यह आश्वासन और जानकारी चार मई 2010 को जिला परिषद की बैठक में जिला परिषद के सदस्यों को डीडीसी उमेश कुमार ने देते हुए आश्वस्त किया था कि दस दिनों के अंदर प्रखंड मुख्यालय से अग्निपीड़ित की सूची मांगा ली जाएगी । उन्होंने 23 मई को जानकारी दी कि कोचाधामन के नव पदस्थापित बीडीओ संजय कुमार ने अग्निपीड़ितों की सूची उपलब्ध करा दी है जिस पर कार्रवाई जारी है।

इससे पहले नौ मई 2009 को बीडीओ कोचाधामन ने जानकारी दी थी कि 80 परिवारों को सूची जिला मुख्यालय को आज ही भेज दी जाएगी। गौरतलब है कि गत वर्ष भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के सदस्य सह हिम्ममत नगर के पूर्व मुखिया मशकूर आलम और कांग्रेस नेता सह सांसद सहयोगी सादिक समदानी ने जानकारी दी थी कि बीडीओ अग्नि पीड़ितों की सूची भेजने में विलम्ब कर रहे हैं। साथ ही बताया कि 24 अप्रैल 2009 को दो बजे दिन में मोधो ग्राम में 67 परिवारों का आशियाना के साथ घर-गृहस्थी सारा सामान जल कर राख हो गया था।

इस बावत नौ मई 2009 को बीडीओ अमिन्द कुमार सिंह ने जागरण को जानकारी दी थी कि मोधो में 24 अप्रैल को 67 परिवार व आठ मई को सुन्दरबाड़ी पंचायत में 15 परिवार आगजनी से प्रभावित हुए थे। सभी की सूची बनाकर आज ही जिला मुख्यालय को भेज दी जाएगी है। इससे पहले कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मौलना अशरारुल हक घटना के ही दिन मौके पर जाकर पीड़ितों के बच्चों को चिलचिलाती धूप बसर करने की जानकारी देते हुए प्राकृतिक आपदा मद से वीपीएल परिवारों को इन्दिरा आवास उपलब्ध कराने का आग्रह बतौर सांसद प्रत्याशी किया था, जिस पर कार्रवाई एक वर्ष बाद शुरू हुई है।

आईआईटी में किशनगंज का एक छात्र उत्तीर्ण

भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) की संयुक्त परीक्षा (जेईई) में किशनगंज का अशरफ कमाल नसीमी ने सफलता पायी है। नसीमी को 9000वां रैंक हासिल हुआ है। वे कोचाधामन प्रखंड के जनता तेघरिया का निवासी है लेकिन 10+2 एफआईआईटीजीईई न्यू दिल्ली से पास किया है। जबकि मैट्रिक किशनगंज के बाल मंदिर स्कूल से पास किया था। वैसे वसीमी के पिता अररिया जिले के यूबीजी बैंक शाखा सोहन्दर हाट, पलासी में बतौर प्रबंधक पदस्थापित है। जबकि वर्तमान आवास मोहम्मद नगर पश्चिमपाली, किशनगंज में है। इस संबंध में दूरभाष पर वसीमी ने बतायाकि हौसले हों बुलंद तो मंजिल की तरफ बढ़ चलते हैं। उन्होंने बताया कि मन में हो अगर दृढ़ इच्छा शक्ति तो आपके लिए मुश्किल कुछ भी नहीं। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए कहा कि उनके सपना साकार करना मेरा लक्ष्य था।

रुईधासा में 150 योजनाओं का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विश्वास यात्रा ऐतिहासिक रूईधासा मैदान (कैम्पिंग ग्राउंड) में अपराह्न चार बजे होगी । वे करेंगे जनता को सम्बोधित तथा 57 करोड़ तीन लाख की लागत से बने 150 विकास योजनाओं का एक साथ बटन दाब कर करेंगे उद्घाटन। इसके लिए जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया चंद्रशेखर आजाद,उपाधीक्षक कामिनी बाला समेत सभी प्रमुख पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की यात्रा पर नजर रख रहे हैं । श्री अहमद ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में नहीं होगी कोई चूक।

केन्द्रीय विद्यालय के कामरान अफरोज ने प्राप्त किया 94 प्रतिशत अंक

28 मई को सीबीएसई 10 वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही जहां शहर के सभी विद्यार्थियों के बीच बधाई देने की होड़ लगी है। केन्द्रीय विद्यालय बीएसएफ खगड़ा के कमरान अफरोज ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके केन्द्रीय विद्यालय बीएसएफ में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। केन्द्रीय विद्यालय बीएसएफ और सरस्वती विद्या मन्दिर मोतीबाग के सभी परीक्षार्थी सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा में उत्तीण हुए हैं। इससे पहले इम्मानुएल के दसवीं बोर्ड के प्रतिभाशाली विद्यार्थी को भी बधाई देने वाले का भी तांता लगा हुआ है।

 जिसमें माइकल किस्कु 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल में कीर्तिमान बनाया हैं इस बालक को गणित में शत प्रतिशत अंक मिला है। स्कूल के 10 वीं बोर्ड परीक्षा में छात्र मन्नवर, मनीष गुप्ता, वकार आजम, महबूब आलम, शमशेर तथा अशरफ का परीक्षाफल भी सराहनीय है। यह जानकारी प्राचार्य सुरेश कुमार दास ने दी। वहीं सरस्वती विधा मंदिर के प्राचार्य ने जानकारी दी कि उनके स्कूल सभी बच्चे सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा में उत्तीण हुए जिसमें 90 प्रतिशत अंक सुमित कुमार, तुषार कुमार,अनुपम कुमार सिंह,प्रभात कुमार, अभिषेक कुमार, अभीजीत कुमार,अमित कुमार, तरूण कुमार,मयंक वत्स, ध्रुव चौधरी, संतोष कुमार, राहुल कुमार और अमित कुमार सिंह आदि हैं। वहीं केन्द्रीय विद्यालय खगड़ा के प्राचार्य डा. के.एन.एस यादव ने जानकारी दी उनके यहां सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिसमें 20 छात्र और 16 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई थी।

उन्होंने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद कामरान अफरोज 94 प्रतिशत, नफीश फातमा 92 प्रतिशत, शादाब नैयर 90 प्रतिशत, रोनित राय 90 और दीपक झा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके केन्द्रीय विद्यालय खगड़ा बीएसएफ में प्रथम पांच स्थान प्राप्त किया। इससे पहले उन्होंने जानकारी दी कि 11 वीं वाणिज्य वर्ग में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन 29 मई 2010 से 16 जून 2010 तक होगा। डा. श्री यादव ने स्पष्ट किया कि दसवीं में 50 प्रतिशत मार्क के साथ उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं ही आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि सीबीएसई के विद्यार्थियों प्राथमिकता दी जाएगी।

Friday, May 28, 2010

विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति : डीएम

गुरुवार को आयोजित विशेष बैठक में मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए बहुआयामी व्यवस्था की गई है। साथ ही पूरे जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे इस हेतु भी पुलिस पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को विश्वास यात्रा के दिघलबैंक के तुलसिया आदि क्षेत्रों में तथा किशनगंज परिसदन रूईधासा मैदान आदि में विधि व्यवस्था सुव्यवस्थित हो, इस दिशा में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। श्री अहमद ने बताया कि आज की बैठक में मुख्य रूप से आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया चंद्रशेखर आजाद, उपाधीक्षक कामिनी बाला समेत वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों, उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

इसी अवसर पर आयोजित फाइलेरिया उन्मूलन की बैठक में जिलाधिकारी फेराक अहमद ने सिविल सर्जन आई.डी.रंजन समेत सभी संबंधित चिकित्सकों को निर्देशित किया कि वे जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को निष्ठा के साथ गति प्रदान करें तथा पीड़ितों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायें। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने मानव व्यापार विरोधी समिति की बैठक में पारिवारिक हिंसा, सामाजिक हिंसा, आर्थिक हिंसा की शिकार बीस चयनित महिलाओं को दो हजार से छह हजार रुपये तक की सरकारी सहायता देने का निर्णय लिया। इस अवसर पर इस समिति की सचिव एवं राहत संस्था क संचालिका फरजाना बेगम ने इस संबंध में विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया तथा बताया कि मई 2010 तक ऐसी कुल 504 महिलाओं के मामले सामने आये हैं। जिनमें से 480 का निष्पादन हो चुका है। उन्होंने बताया कि मानव व्यापार की शिकार अथवा रेडलाइट एरिया के वैसे उपेक्षित 5 वर्ष तक के बच्चों को पांच हजार रुपया की सहयोग राशि देने पर भी विचार हुआ।

मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि वितरित

ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पेटभरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को डुमरिया पंचायत की मुखिया श्रीमती आसिया खातून ने सरपंच तजेमुल हुसैन, समाजसेवी मुजीब खां, अताउर्रहमान, जैनूल खां, भवेश चंद्र सिन्हा, सुकूमार सिन्हा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि वर्ग 4 एवं 5 के छात्रों को प्रति छात्र पांच पांच सौ रुपये नगद प्रदान किया। इस दौरान विद्यालय परिसर की चहारदीवारी को लेकर सभी लोग चिंतित दिखे । मुखिया व सरपंच सहित समाजसेवी मुजीब खां ने विद्यालय में चहारदीवारी की निर्माण पर आवश्यकता जताते हुए विभाग से आग्रह किया है कि बच्चों को सुरक्षित शिक्षा मिले जिसके लिए इसके निर्माण की आवश्यकता है। फिलहाल वर्ग से पांच तक की पढ़ाई होने वाली प्रा. विद्यालय पेटभरी चारदीवारी बिना चारागाह बना हुआ है। इस अवसर पर प्रधान शिक्षिका जाशेदा खातून, शिक्षक लकी अनवर, सहरीला खातून, राशिदा उपस्थित थी।

भारत निर्माण का अभियान है स्वाभिमान यात्रा : योगगुरु बाबा रामदेव

भारत निर्माण का अभियान है स्वाभिमान यात्रा। भारत निर्माण में योग की होगी महत्वपूर्ण भूमिका। योग से ही स्वस्थ तन, स्वस्थ मन, स्वस्थ चिंतन एवं सबल राष्ट्र का निर्माण संभव है। इसके लिए भारतीयों को स्वयं जगना होगा। अपने में आत्मबल का संचार करना होगा। इन विचारों को वाणी दी है योग गुरु बाबा रामदेव ने। योगगुरु गुरुवार को बैंगलोर से बालूरघाट (पश्चिम बंगाल) जाने के क्रम में किशनगंज के बाल मंदिर में एक महती सभा में किशनगंज वासियों को योग की महत्ता एवं व्यक्ति की क्षमता से अवगत करा रहे थे।

 उन्होंने कहा कि अगले दो तीन वर्षो में भारत की राजनीति में आयेगा भूचाल और तब वैसी स्थिति आयेगी, 'जब भारत' जो कि आबादी की दृष्टि से सबसे बड़ा दूसरा देव है विश्व का करेगा नेतृत्व। योगगुरु ने कहा कि जिस दिन भारत से भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा, विदेशों में जमा भारतीयों का पैसा भारत आ जायेगा उसके बाद भारत विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभर कर आयेगा और तब संयुक्त राष्ट्र संघ, डब्लूएचओ जैसे अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं का बनेगा केन्द्र।

 उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब कि आर्थिक दृष्टि से भारत सबसे संपन राष्ट्र था, आज सबसे अधिक विपन्न है। भारत पहले सबसे शक्तिशाली देश था, आज शक्तिहीन हो गया है, ज्ञान के क्षेत्र में भारत नेतृत्व करता था, आज पीछे है लेकिन स्वाभिमान यात्रा की सफलता के बाद अगले दो तीन वर्षो में भारत में आयेगी जबर्दस्त क्रांति एवं बदल जायेगा भारत की नक्शा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सदियों में विदेशी लोगों ने शासक बनकर हमें लूटा अब वे व्यापारी बनकर लूट रहे हैं और परोक्ष रूप से हमारे देश में आज भी ब्रिटिश रुल है।

उनके समय में बने सभी कानून आज भी उसी प्रकार प्रभावी है। उन्होंने कहा कि अज्ञानता हमारा सबसे बड़ा शत्रु है और सुखों के भूल में है ज्ञान। उन्होंने आत्मबली, ज्ञानी एवं चरित्रवान बनने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के आयोजन में गोविन्द अग्रवाल, पवन अग्रवाल, एमजीएम कालेज के मुख्य सचिव युगलकिशोर तोषणीवाल, उप मुख्य पार्षद त्रिलोक चन्द्र जैन तथा मारवाड़ी युवा मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विशिष्ट श्रोताओं में विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जायसवाल भी मौजूद थे।

Thursday, May 27, 2010

रेल यात्रियों की परेशानी दूर करेंगे एनएफ रेलवे हाकर्स यूनियन : पवन

एनएफ रेलवे हाकर्स यूनियन ने स्थानीय रेलवे मजदूर यूनियन के प्रांगण में एकजुट होकर एक विशाल सभा की तथा रेलयात्रियों के साथ भाईचारे का संबंध स्थापित करने तथा आपात स्थिति में रेल यात्रियों को हरसंभव सहायता करने का पूर्ण भरोसा दिया। उन्होंने रेलवे बोगी में पानी तथा साफ सफाई एवं दुर्घटना के समय मदद करने व अपने साथ फस्ट एड की सुविधा मुहैया कराने एवं इसकी सूचना रेल प्रशासन को उपलब्ध कराने का वचन दिया।

इस विशाल सभा में मुख्य अतिथि के रूप में किशनगंज नगर परिषद के उपाध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन उपस्थित थे। उन्होंने भी हाकर्स एवं रेलयात्रियों के बीच मधुर संबंध बनाये रखने का स्वागत किया और इस नेक काम में साथ देने का भरोसा दिया। वहीं रेलवे यूनियन हाकर्स यूनियन के सचिव पवन सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि इससे रेल यात्रियों की परेशानी यथा संभव दूर होगी। इस अवसर पर जिन लोगों ने विचाराभिव्यक्ति की उनमें प्रमुख हैं रेलवे यूनियन हाकर्स यूनियन के अध्यक्ष हरेंन्द्र यादव एवं चंद्रदेव सिंह, शंकर साहा, दिलीप मंडल आदि। जिन लोगों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही उनमें प्रमुख हैं मुन्ना यादव, गणेश ठाकुर, अर्जुन , दिवेश, मो. आजाद, रामपुकार के साथ सैकड़ों की संख्या में एनजीपी, किशनगंज, बारसोई, मालदा के हाकर्स सदस्य मौजूद थे।

मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत 148 किसान हुए लाभान्वित

जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना के तहत किशनगंज प्रखंड के 148 किसानों को आधा मूल्य पर 6-6 किलो धान का आधार बीज प्रदान किया। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे जमकर खेती करें, आधार बीज को लेकर उन्नत बीज का उत्पादन करें एवं अपनी तथा अपने अपने गांव की आर्थिक स्थिति में सुधार लावें। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त समेत जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। इसी अवसर पर उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी संतलाल प्रसाद ने जानकारी दी कि जिले के प्रत्येक राजस्व गांव में दो दो चयनित किसानों को 6-6 किलो आधार बीज का पैकेट आधा मूल्य पर उपलब्ध होगा। एक किलो आधार बीज का मूल्य है 24 रुपये जबकि आधा मूल्य पर 6 किलो का पैकेट उन्हें मात्र 72 रुपये में उपलब्ध होगा।

 श्री प्रसाद ने बताया कि जिले में कुल 773 गांव हैं। प्रत्येक गांव से दो दो चयनित किसानों को ही आधा मूल्य पर आधार बीज उपलब्ध होगा। जिले के कुल 1546 किसान इसका लाभ उठायेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री बीज ग्राम योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड चार चार गांवों के एक एक सौ किसानों को भी धान का आधार बीज आधा मूल्य पर 6 किलो के पैकेट में उपलब्ध होगा। एक पैकेट का मूल्य है 72 रुपये। उन्होंने भी आभार व्यक्त किया कि उन्नत बीज के सहारे जिले के किसान धान की खेती में से अच्छी तरह लाभान्वित होंगे। उनकी आर्थिक स्थिति में आ जायेगा उनके मनोनुकूल सुधार।

भूमि माफिया के षडयंत्र का शिकार बनी बेवस विधवा

जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत फर्जी केवाला की शिकार बनी एक बेवस बिधवा। यह तथ्य तब प्रकाश में आया जब गत सोमवार को बिधवा उर्मिला देवी पति स्व. सुन्दर लाल सिंह ने न्याय हेतु जिला पदाधिकारी को इस आशय का आवेदन के साथ फर्जी केवाला की सच्ची प्रति समर्पित कर उचित कार्रवाई की मांग की। जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने उसकी तकलीफ को शिदद से महसूस करते हुए सभी साक्ष्यों का अवलोकन के उपरांत सीओ दिघलबैंक, भूमि सुधार उप समाहर्ता, किशनगंज को समुचित कार्रवाई हेतु कठोर निर्देश अपने पत्रांक - 425 दिनांक- 24 मई 2010 को जारी किए।

उल्लेखनीय है कि मुसामात उर्मिला देवी पति स्व. सुन्दर लाल सिंह साकिन दिघलबैंक अपने बच्चों के साथ रोजी-रोटी की तलाश में जालंधर चली गई थी। उसके पति के नाम से खरीदगी केवाला है और अद्यतन मालगुजारी रशीद भी प्राप्त है। बाहर रहने के कारण जमीन को बटाई पर लगा दी थी और बीच-बीच में आकर फसल बेच कर चली जाती थी। दिघलबैंक के कुछ दबंग लोग औने-पौने दाम में रजिस्ट्री करने हेतु दबाव भी बनाया था। जिसको पीड़िता ने बेचने से इंकार कर दिया। पीड़िता के जालंधर जाने के उपरांत उक्त भूमि को उसके सौतेले देवर जो कि वर्तमान में नेपाल में रहता है उससे केवाला संख्या 3428, 3429 व 3430 दिनांक - 05-05-10 को बहादुरगंज निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री करा लिया। जबकि जमीन पीड़िता के पति स्व. सुन्दर लाल सिंह के नाम से खरीदगी केवाला है।

 इस तथ्य की जानकारी गांव आने पर जब मुसमात उर्मिला देवी को हुई तब उसके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। उसके पति की जिन्दगी भर की कमाई लुट चुकी थी। उधर अंचलाधिकारी दिघलबैंक रमण कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी के आदेश मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित हलका कर्मचारी को उक्त तीनों केबाला का मोटेशन नहीं करने का निर्देश दिया है।

योग गुरू बाबा रामदेव का आगमन आज

योग गुरू बाबा रामदेव का शुभ आगमन आज । वे स्थानीय बाल मंदिर सीनियर सैकेंण्ड्री स्कूल के प्रागंण में किशनगंज वासियों को करेंगे संबोधित एवं योग की महत्ता करायेंगे अवगत। किशनगंज के इतिहास में यह पहला और स्वर्णिम अवसर है कि योग गुरू बाबा रामदेव का आगमन हो रहा है। यह जानकारी किशनगंज नगर परिषद के उपाध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र जैन ने दी। उन्होंने बताया कि योग गुरू बाबा रामदेव भारत स्वाभिमान यात्रा की महत्ता से भी किशनगंज वासियों को करायेंगे अवगत।

श्री जैन ने बताया कि गोविन्द अग्रवाल एवं पवन अग्रवाल के वर्षो के सतत प्रयास का परिणाम है योग गुरू बाबा रामदेव का शुभ आगमन हो रहा है किशनगंज की धरती पर। वे वायु मार्ग से बागडोगरा आयेंगे। वहां से सड़क मार्ग से बालुरघाट जाने के क्रम में किशनगंज रूकेंगे। वे अपराह्न चार बजे किशनगंज पहुंचेंगे और छह बजे बालूरघाट के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। इस कार्यक्रम को सफल एवं यादगार बनाने के लिए गोविन्द अग्रवाल, पवन अग्रवाल के साथ-साथ मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्य सक्रिय हैं। श्री जैन ने बताया कि किशगनंज जैसे पिछड़े एवं अशिक्षित इलाके में जहां उदर रोग, हृदय रोग समेत कई रोगों से किशनगंज वासी पीड़ित हैं और इनका सफल इलाज योग द्वारा ही संभव है। अत: किशनगंजवासी उनसे आग्रह करेंगे कि वे किशनगंज पुन: आकर योग शिविर लगाए एवं यहां की जनता का वांछित कल्याण करें।


Wednesday, May 26, 2010

150 योजनाओं का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास : डीएम

57 करोड़ तीन लाख की योजनाओं का बटन दबा कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन नहीं होगा किसी भी योजना का शिलान्यास। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद मंगलवार को मुख्यमंत्री की विश्वास यात्रा के आलोक में जिला के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रूईधासा किशनगंज के मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान वे मुख्यमंत्री को जिला के विकास कार्यक्रमों से अवगत करावेंगे तथा मुख्यमंत्री किशनगंज जिला में पूर्ण हो चुकी 57 करोड़ तीन लाख की 150 योजनाओं का एक मुश्त उद्घाटन बटन दबा कर करेंगे ।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों एवं विभागीय प्रधानों को निर्देशित कर दिया गया है कि वे अपने अपने विभागों के सारे लंबित कार्यो का पूर्ण एवं जन शिकायतों का समाधान 27 मई के पूर्व पूरा कर लें। 27 मई को पुन: होगी समीक्षात्मक बैठक। आज की बैठक में जिनकी उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही उनमें प्रमुख हैं उपविकास आयुक्त उमेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन आई. डी. रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रानन मंडल, जिला शिक्षा अधीक्षक रवीन्द्र शर्मा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक व्यासमूनि प्रधान, विशेष कार्य पदाधिकारी उदयशंकर चौधरी, विद्युत विभाग, भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी राहत संस्था की फरजाना बेगम एवं मिल्ली फाउंडेशन के अंजार आदि।

अवैध वाहन चालक व अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

स्थानीय कैलटैक्स चौक के समीप सोमवार की देर रात को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर कथित पुलिस द्वारा अवैध वसूली किए जाने को ले आक्रोशित लोगों ने एक मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया और एक पुलिस कर्मी की धुनाई कर दी। हालांकि भीड़-भाड़ व अंधेरा का फायदा उठाकर पुलिसकर्मी भाग निकला। जबकि आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम कर दिया। गश्ती दल के इंचार्ज बी.एल.यादव ने दल-बल के साथ भीड़ को समझा-बुझाकर जाम हटा दिया और जली हुई मोटर को अपने कब्जे में ले लिया। श्री यादव के लिखित बयान पर कांड संख्या 141/10 भादवि धारा 143 तहत अज्ञात वाहन चालक और अज्ञात लोगों के खिलाफ टाउन थाना किशनगंज में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। हालांकि समाचार प्रेषण तक मोटर साइकिल पर दावा पेश नहीं किया है।

वहीं आक्रोशित लोगों का कहना है कि शहर में गश्ती कम राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर छोटे-बड़े वाहनों से अवैध वसूली ज्यादा होता है। दिन हो रात किशनगंज से गुजरने वाले वाहन चालकों से पुलिसिया रोब दिखा लूटते है। खासकर मछली, मवेशी, हरी सब्जी, चमड़ा व विदेशी सुपाड़ी लदा ट्रकों पर तथा कथित पुलिस कर्मी की पैनी नजर रहता है और उससे मोटा वसूली करता है।


माकपा अखिल भारतीय किसान महासभा का आक्रोश, प्रदर्शन

माकपा (माले) अखिल भारतीय किसान महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिनमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। मंगलवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार पर किया आक्रोश पूर्व प्रदर्शन। उन्होंने बताया कि 25 मई को वे नक्सलबाड़ी दिवस भूमि मुक्ति दिवस के रूप में मनाते हैं तथा अपनी मांगों की पूर्ति हेतु जिला प्रशासन के समक्ष प्रदर्शन करते हैं। इस अवसर पर जिन वक्ताओं ने अपने विचारों को आक्रोशपूर्ण वाणी प्रदान की उनमें मुख्य हैं किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कामरेड पवित्र सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कामरेड शिवसागर शर्मा, माकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य कामरेउ पंकज कुमार सिंह, जिला समिति सदस्य कामरेड इस्लामुद्दीन। उन्होंने अपने आक्रोशपूर्ण वक्तव्यों के द्वारा जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि किशनगंज जिला में उत्तरोत्तर रूप से भूमाफियों का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है, वे सरकारी गैर सरकारी, गरीबों, दलितों एवं पिछड़ों की जमीन पर जबरन कब्जा करते जा रहे हैं। किशनगंज का ढ़ेकसरा मौजा, पोठिया, दिघलबैंक, कोचाधामन, ठाकुरगंज, बहादुरगंज, टेढ़ागाछ सहित पूरे जिला में भूमाफियों का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। कमजोर वर्ग के लोग बेदखल हो रहे हैं अपनी ही जमीन से। उन्होंने बताया कि माकपा 25 मई 2010 को नक्सलबाड़ी की 43 वीं दिवस नक्सलबाड़ी दिवस भू मुक्ति दिवस के रूप में मनाते हैं।

विश्वास यात्रा को ले सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलसिया में आयोजित होने वाली विश्वास यात्रा के दौरान स्थानीय रूईधासा मैदान में निर्धारित सभा स्थल का जायजा मंगलवार को डीआईजी पूर्णियां अमित कुमर ने लिया और सुरक्षा इंतेजाम को एससपी से मंत्रणा की। श्री कुमार ने सीएम के सुरक्षा को फुलप्रूफ बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। रूईधासा मैदान का परिक्रमा करने के उपरांत आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद को कई निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीपीओ कामिनी बाला, जिला मुख्यालय डीएसपी के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद थे।

Tuesday, May 25, 2010

मुख्यमंत्री विश्वास यात्रा का कार्यक्रम, तैयारिया पूर्ण

किशनगंज में मुख्यमंत्री का काम होगा जरा हटके जिसके लिए युद्धस्तर पर तैयारियां हो रही है। सारे पदाधिकारी अपने अपने विभागों के कार्यो के लंबित कार्यो को संपन्न कराने में लगे हुए हैं। तुलसिया के जिस प्रोजेक्ट स्कूल के प्रांगण में वे उतरेंगे तथा उसका निरीक्षण कर सकते हैं, उसे दुल्हन की तरह सजाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद सोमवार को मुख्यमंत्री की विश्वास यात्रा के संबंध में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 9 बजे तुलसिया के प्रोजेक्ट स्कूल में उतरेंगे। तुलसिया में ही वे संभव है स्वयं सहायता समूहों के कार्यकलापों की समीक्षा करेंगे, वे लगभग साढ़े ग्यारह बजे तक तुलसिया में रहेंगे। वहां से वे किशनगंज आएंगे। किशनगंज परिसदन में वे पदाधिकारियों से डेढ़ बजे से साढ़े तीन बजे तक मिलेंगे, उनके कार्यो की समीक्षा करेंगे उसके बाद लगभग चार बजे स्थानीय कैम्पिंग ग्राउंड मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं पर जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी जिला के संबंध में रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। जनसभा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रात्रि विश्राम करेंगे जिसके लिए परिसदन को भी सुसज्जित किया जा रहा है।

डीएम ने किया नगर में कोर बैंकिंग सेवा का उद्घाटन

स्थानीय सेंट्रल बैंक के परिसर में बतौर मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने कोर बैकिंग सेवा का उद्घाटन ंकिया। इस अवसर पर एसडीओ किशनगंज सियाराम सिंह सहित दर्जनों विशिष्ट जन मौजूद थे। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक एन.के. प्रसाद ने पत्रकारों को जानकारी दी कि उनके क्षेत्रीय अधिकार में चार जिला पूर्णिया, कटिहार, अररिया तथा किशनगंज है। जिसमें स्थित दस शाखाओं में कोर बैंकिंग सेवा उपलब्ध है । किशनगंज में यह सुविधा उपलब्ध हो जाने से ग्यारह शाखा हो गई है जिससे किसी भी शाखा में राशि, ड्राफ्ट जमा कर कुछ ही घंटों में अंतराल में निकासी किया जा सकता है। इस दौरान जिला पदाधिकारी फेराक अहमद, शाखा प्रबंधक एम.ए.आलम, अनुमंडलीय पदाधिकारी सियाराम सिंह, समाजसेवी हाजी अब्दुस सुभान, नौशाद अली, अंजार हाजी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

डीआईजी ने पौधा रोपकर किया वृक्षारोपण का शुभारंभ

उप महानिरीक्षक बीएसएफ एम.एफ. खान और समादेष्टा एस.के. सिंह ने सोमवार को स्थानीय बीएसएफ खगड़ा के परिसर में एक-एक वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि आज के भौतिकवादी युग में लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए जंगलों का विनाश करना शुरू कर दिया है। बढ़ते वाहन और कल कारखानों के धुंए ने वायु प्रदूषण की समस्या उत्पन्न कर दी है। आज से 10 वर्ष पहले किशनगंज को बिहार का चेरापूंजी कहा जाता था। लेकिन अभी वर्षा कम होने की आशंका जतायी जाती है। इस तरह की विषम परिस्थितियों को देखते हुए हमलोगों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को चलाया। ताकि भविष्य में हमसे हमारा अधिकार और मानव जीवन और सुन्दर हो। इससे पहले उन्होंने बताया कि वृक्षों में कदम, वण नीम, एकेशिया, सफेदा, आम जैसे वृक्षों को लगाया जाएगा। ये वृक्ष बड़े होकर फल और छाया तो देंगे ही इसके साथ साथ वायु प्रदूषण से होने वाले अनेकों बीमारियों से लोगों को निजात दिलायेंगे। ये वृक्ष बड़े होकर सीमा सुरक्षा बल खगड़ा के सौन्दर्यीकरण में चार चांद भी लगाएंगे।

देश के स्कूलों में दर्ज उपस्थिति में 45.3 प्रतिशत फर्जी

राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन ने दिल्ली में 18 मई को पूरे देश में एक से आठ तक कक्षाओं में उपस्थित विद्यार्थियों की रिपोर्ट जारी की, जिसमें बिहार में कुल उपस्थिति 74 प्रतिशत बताई गई है। सही जांच करने पर उपस्थिति बिहार प्रदेश सहित देश के सभी प्रदेशों में इससे भी कम लगभग 44.7 प्रतिशत मिलेगी। इसका साक्ष्य है प्राथमिक शिक्षा में प्रदेश का अव्वल जिला किशनगंज में वर्ष 2009-10 में राज्य स्वास्थ्य समिति के दल द्वारा 213 मध्य विद्यालयों में एक सप्ताह पहले सूचना देकर निश्चित समय पर बच्चों के जांच और उपस्थिति छात्र-छात्राओं के आंकड़े। यह जानकारी समाजसेवी सह सांसद सहयोगी सादिक समदानी ने कहीं। वे 21 मई को दैनिक जागरण समाचार पत्र के पेज संख्या 19 पर नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो के हवाले से राष्ट्रीय सांख्यिकी के आंकड़ो पर आधारित खबर ''गरीबी के कारण छोड़ देते हैं 21 फीसदी बच्चे पढ़ाई'' पर 21 मई को प्रतिक्रिया जता रहे थे।

उन्होंने एनएसएसओ के रहस्योंद्घाटन पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए बताया कि बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा वर्ष 2009-10 में मध्य विद्यालयों में कैंप लगाकर बच्चो की जांच कराई गई है जिसमें बच्चों की उपस्थिति पचास प्रतिशत से भी कम है। किशनगंज जिले से जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में यह रहस्योद्घाटन करते हुए बताया गया है कि जिले के सभी 213 मध्य विद्यालयों में केवल 44.3 प्रतिशत उपस्थिति बच्चों की पायी गई है।

 रिपोर्ट में यह भी है कि कुल 1,13,232 छात्र-छात्राओं में केवल 50,651 बच्चे ही मध्य विद्यालयों के स्कूल में मौजूद थे। इससे पहले उन्होंने कहा कि वे एनएसएसओ की रिपोर्ट की तरफ राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी और स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक का भी ध्यान आकर्षित कराया गया है। उधर इस सवाल पर मिड डे मील के जिला प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2009-10 में मध्य विध्यालयों में बच्चों की औसत उपस्थिति 88 प्रतिशत है ।

Monday, May 24, 2010

किशनगंज:टुकड़े में प्रस्तावित जमीन एएमयू शाखा के लिए गतिरोध

बिहार सरकार द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए प्रदत्त 243 एकड़ जमीन विश्वविद्यालय केन्द्र के लिए उपयुक्त लेकिन तीन टुकड़ों में विभक्त होने के लिए होगी प्रशासनिक कठिनाई जिसके लिए जिला पदाधिकारी ने किया है आश्वस्त कि वे इस संबंध में उपस्थित समस्या का कर देंगे त्वरित समाधान। यह जानकारी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति डा. पी.के. अब्दुल अजीज ने दी। वे अपने साथ आये विवि के चार वरीय प्रोफेसरों के साथ 22 मई को स्थल निरीक्षण करने के बाद स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

 इस मौके पर पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि एएमयू के सेक्शन 12 के तहत देश के किसी भी कोने में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा खुल सकती है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने बिहार के किशनगंज, बंगाल के मुर्शिदाबाद, महाराष्ट्र के पूना में, मध्यप्रदेश के भोपाल में तथा केरल के मल्लपुरम में विश्वविद्यालय शाखा खोलने की सहमति प्रदान की थी। सम्प्रति जमीन उपयुक्त होने पर भारत सरकार ने मुर्शिदाबाद केन्द्र के लिए 25 करोड़ एवं केरल के मल्लपुरम के लिए दस करोड़ की राशि निर्गत कर दी है।

 किशनगंज के लिए हमे जैसे ही एक स्थान पर जमीन मिल जायेगी, हम भारत सरकार को लिखेंगे तथा वहां से हमें तत्काल आवश्यक राशि मिल जायेगी। लेकिन जब तक जमीन तीन टुकड़ों होगी तब तक हमें बजट का आवंटन प्राप्त नहीं होगा। उन्होंने माना कि सम्प्रति कुछ व्यवधान है लेकिन हमारे साथ सभी सदस्य एवं जिला पदाधिकारी फेराक अहमद सकारात्मक सोच रखते हैं तथा जो भी व्यवधान है उसका त्वरित समाधान हो जायेगा। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की विशेष शाखा किशनगंज में उन सभी विषयों की पढ़ाई होगी जिनकी पढ़ाई एएमयू में होती है और यहां की इस विशेष शाखा से सभी वर्ग, सम्प्रदाय, जाति के छात्र लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि सम्प्रति एएमयू के व्यवसायिक विभाग में 60 प्रतिशत गैर मुस्लिम छात्र पढ़ते हैं।

 हम राष्ट्र निर्माण के साथ साथ छात्रों के व्यक्तित्व एवं भविष्य के निर्माण में विश्वास करते हैं तथा सकारात्मक सोच लेकर सभी कार्य करते हैं, उन्होंने बताया कि पांच राज्यों के बाद अभी 15-16 ऐसे राज्य हैं जो एएमयू की विशेष शाखा अपने यहां खोलना चाहते हैं, किशनगंज में इस शाखा के खुलते ही मानव संसाधन विभाग से 400 करोड़ की राशि उपलब्ध हो जायेगी। इस अवसर पर सांसद किशनगंज मौलाना असरारूल हक काशमी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो. इसहाक आलम और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ललित मित्तल आदि इस अवसर पर मौजूद थे।

सीपीएम ने की 14 को पटना चलने का आह्वान

किसानसभा के बैनर तले सीपीएम के नेताओं ने नीतीश सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर भड़ास निकाली। पोठिया बाजार में शुक्रवार को मंच से बिहार राज्य किसान सभा के महामंत्री कामरेड अवधेश कुमार ने आमलोगों तथा किसानों से 14 जून को पटना चलने का आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार विकास का दावा कर रही है लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नहीं दिख रहा, लूट खसोट तथा पूंजीवाद का सिलसिला जारी है। वहीं स्थानीय नेता कामरेड अबुल कलाम से नरेगा योजना में धांधली का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाते हुए कहा कि पूरे प्रखंड में 40 हजार लोगों को जाब कार्ड मिला है जिसके एवज में प्रतिवर्ष 40 करोड़ रुपया इन जाबधारियों का मिलता है। जो दलालों सहित ऊपर से नीचे तक बंटवारा में ही खत्म हो जाता है। यदि नीतीश सरकार को सुशासन लगता है तो इसकी जांच कराकर देखे, सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा। सभा में कामरेड अयुब, राजबहादुर तिवारी सहित काफी संख्या में महिला पुरुष लाल झंडा लेकर मौजूद थे।

जनगणना देश में किया जाने वाला विश्व का सबसे बड़ा प्रशासनिक कार्य : डीएम

15 मई से जिला में प्रारंभ हुई जनगणना में जनगणना कार्य को गति प्रदान करने के लिए 466 पर्यवेक्षकों एवं 2894 प्रगणकों की टोली लगाई गई है। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद शुक्रवार को जनगणना की तैयारी एवं विशेषताओं से पत्रकारों को अवगत कराने हेतु अपने पत्रकार सम्मेलन में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में विविध सूचनाओं को एकत्रित करने वाली यह जनगणना आम चुनाव से कम महत्वपूर्ण नहीं है, उन्होंने बताया कि यह कार्य न केवल हमारे देश की सुरक्षा की दृष्टि से बल्कि विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के लाभ और सेवाओं को लक्षित लोगों तक बेहतर ढंग से पहुंचाने में सहायक होगा।

उन्होंने बताया कि भारत में 1,872 से प्रारंभ हुई पहली जनगणना के बाद यह 15 वीं जनगणना होगी जिसमें पहली बार राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार कराया जा रहा है। जिस रजिस्टर में घर परिवार के संबंध में छोटे बड़े आंकड़ें दर्ज होंगे। ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के 15 वर्ष और इससे अधिक आयु के सभी निवासियों के फोटोग्राफ एवं अंगुलियों के निशान लेने होंगे।

उन्होंने बताया कि मकान सूचीकरण एवं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर एनपीआर तैयार कराने का कार्य 15 मई से 28 जून 2010 तक होगा एवं जनसंख्या की गणना 9 फरवरी से 5 मार्च 2011 के बीच होगा। पत्रकारों के अतिरिक्त जिन पदाधिकारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही उनमें प्रमुख हैं उपविकास आयुक्त उमेश कुमार सिंह, निदेशक ग्रामीण विकास अभिकरण व्यासमुनि प्रधान, अनुमंडल पदाधिकारी श्याम नारायण सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी के.के. सिंह, जनगणना पदाधिकारी डा. महेन्द्रपाल एवं विशेष कार्य पदाधिकारी उदयशकर चौधरी।



Thursday, May 20, 2010

साइकिल पर सवार हो डीएम ने की रैली की अगुवाई

विश्व के सबसे बड़े गणतांत्रिक देश में प्रारंभ हुई जनगणना के प्रति आम जनता को जागरूक करने तथा प्रगणकों को समुचित सहयोग देने के लिए जिला मुख्यालय में छात्र छात्राओं ने निकाली भव्य साइकिल रैली और गंजी पहन, साइकिल पर सवार हो जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने की साइकिल रैली की अगुवाई। प्रारंभ में श्री अहमद ने रैली को किया सम्बोधित तथा आम जनों को किया आह्वान कि वे जनगणना कर्मियों एवं प्रगणकों को करें सहयोग तथा अपने घर परिवार के संबंध में मांगी जाने वाली सारी जानकारियां उपलब्ध करावें। उन्होंने बताया कि इस बार की जनगणना अपने ढंग की अनोखी जनगणना होगी जिसमें घर एवं परिवार संबंधी सारी जानकारियां उपलब्ध करानी होगी।

जीत की खुशी में कांग्रेस ने निकली विजय जुलूस ,भव्य स्वागत

लोकसभा चुनाव जीत की खुशी में आज 17 मई को कांग्रेस की तरफ से दिघलबैंक, बहादुरगंज नगर व प्रखंड क्षेत्र, कोचाधामन व जनताहाट होते हुए अमौर, बायसी व किशनगंज नगर तक भव्य जुलूस निकाला गया जिसका स्थान-स्थान पर भ्व्य स्वागत हुआ। इस दौरान रास्ते में नर-नारी और युवा तथा विद्यार्थी अपने नेता मौलाना असरारुल हक को माला पहनाकर आंतरिक उमंग का इजहार किए। पूरे विजय जुलूस के दौरान कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष इसहाक आलम, पार्षद प्रतिनिधि इन्तखाब आलम उर्फ बबलू, पार्षद कमरुज्जमा, पार्षद ललित कुमार, पार्षद तंजीम आलम, पार्षद शौकत अली, मुखिया पिन्टू चौधरी, पूर्व मुखिया विनय चौधरी, मदन मोहन साह, प्रखंड अध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख बमभोल झा, प्रमुख हाजी इम्तियाज आलम ,मुखिया तनवीर आलम, हारुण रशीद, नादिर आलम, रफीक आलम, नगर पार्षद बहादुरगंज एहतशाम अंजुम, अंजार आलम, एहरार आलम, कैशर आजम, आदि सैकड़ों लोग साथ चल रह थे। बहादुरगंज जासं के अनुसार काफिले के पीछे-पीछे सैकड़ों लोग मोटरसाइकिल से थे।

बहादुरगंज नगर में जुलूस को पहुंचते ही माला पहनाने और जीत की मुबारकबाद देने वाली लाइन लग गई। इस दौरान मौलाना भी उसी रंग में दोनों हाथ उठाकर सभी का अभिनंदन कर रहे थे। जय हो का नारा इस उमंग में उल्लास भर रहा था। साथ -साथ सोनिया गांधी जिंदाबाद, मनमोहन सिंह जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, असरारुल हक साहेब जिंदाबाद से क्षेत्र गूंज रहा था। इसी बीच जुलूस रानी झांसी चौक पर पहुंच गया,जहां समर्थकों द्वारा जमकर फटाके फोड़े गए। चारों तरफ एक साथ ईद, दीपावली और होली का नजारा था।

इसके बाद जुलूस कोचाधामन की तरफ बढ़ गया। कन्हैयाबाड़ी व कोचादामन निस. के अनुसार कांग्रेस पार्टी का विजय जुलूस सोंथा हाट, बरबंट्टा, अमौर, बायसी होते हुए किशनगंज नगर की तरफ रवाना हो गया। इससे पहले दिघलबैंक निप्र के अनुसार जुलूस स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के टप्पू हाट से निकलकर बहादुरगंज की तरफ कूच किया। मौके पर लोग कह रहे थे कि पहली बार किशनगंज का पुत्र सांसद बना है, साक्षात इंसानियत का पुतला है। श्री हक की जीत से पूरे देश में संदेश गया है कि अच्छे इंसान के दिन फिरने वाले हैं, चोर व उचक्कों का दिन लदने वाला है।

मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि छात्र छात्राओं के बीच वितरित

कोचाधामन प्रखंड सीआरसी अलता के अंतर्गत प्रा. वि.रसुलगंज ग्राम पंचायत नजरपुर में मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत कुल एक सौ सैतीस छात्र छात्राओं को पांच सौ रुपय नगद दिया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी मास्टर मुजाहिद ने अपने हाथों से राशि का वितरण किया एवं सभी बच्चों को प्रत्येक दिन विद्यालय जाने की प्रेरणा दी । समारोह में मुखिया दिलीप मंडल, भाई मतलूब आलम, प्रा.शि. कलीम, सचिव नाहेरा खातून, इजाज अख्तर, मंजूर आलम, मास्टर तसवर आदि भी मौजूद थे । बच्चों ने खुशी का इजहार करते हुए मुख्य अतिथि को फुल मालाओं से स्वागत किया।

बहादुरगंज में मुख्यमंत्री पोशाक योजना अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवोत्तर बिरनियां में बुधवार को 46 बच्चों को पांच सौ की नगद राशि वितरित की गयी। पंचायत की मुखिया अंजीला बेगम व विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष बलदेव सिन्हा, सचिव अनु सिन्हा ने छात्रों को राशि वितरण किया। इस दौरान प्रधान शिक्षक हसनैन रजा,देवयंती बाला, लिपी रानी सिन्हा, डोली पांडेय सहित अन्य शिक्षक व ग्रामीण मौजूद थे।

पिट लाइन का निर्माण राशि के अभाव में ठप

गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन किशनगंज पिट लाइन अधूरी रहने से लगभग सौ किलोमीटर दूर न्यूजलपाइगुड़ी साफ-सफाई के लिए सप्ताह में तीन जाती और आती है जिससे रेल विभाग को प्रतिमाह लगभग दो लाख रुपए का डीजल जल जाता है। जीएम कंस्ट्रक्शन विभाग मालेगांव गोहाटी ने इस बावत जानकारी दी कि पिट लाइन बनकर तैयार है। केवल जल निकासी के लिए ड्रेन बनाने का कार्य अधूरा है जिसके लिए 50 लाख रुपए प्रस्तावित है, शीघ्र आवंटन कर दिया जाएगा। इधर मौके पर ठेकदार मेसर्स आरएन चौधरी ने बताया कि पिट लाइन का कार्य एक वर्ष पहले पूर्ण हो गया है और ड्रेन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए आज तक आवंटित नहीं किया गया है।

 उन्होंने यह भी बताया कि पिट लाइन का ठेका साढ़े तीन करोड़ रुपए में हुआ था जिसमें से आज तक मात्र सवा दो करोड़ रुपए ही रेल विभाग द्वारा उन्हें भुगतान किया गया है। इससे पहले राजद के जिला उपाध्यक्ष देवन यादव ने एक बयान जारी करके बताया कि रेल मंत्री ममता बनर्जी बिहार के साथ भेदभाव इस हद तक कर रही हैं कि उन्हें रेल विभाग के हित का भी ख्याल नहीं है। जिससे एक वर्ष में रेल विभाग को किशनगंज पिट लाइन अपूर्ण रहने से केवल डीजल मद में 24 लाख रुपए का चूना लग गया है,जबकि मात्र 50 लाख रुपए आवंटित कर देने से पिट लाइन किशनगंज का कार्य पूर्ण हो जाता । उन्होंने कहा कि पिट लाइन कार्य और किशनगंज से जलालगढ़ व गलगलिया से अररिया तक रेल लाइन निर्माण पर कार्य नहीं शुरू किया गया तो राजद कार्यकर्ता रेलमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाएंगे ।

Wednesday, May 19, 2010

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 31 मई को आएंगे किशनगंज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 31 मई को किशनगंज आयेंगे तथा खगड़ा स्थित परिसदन में रात्रि विश्राम करेंगे एवं एक जून को सुबह हवाई मार्ग से ही पटना के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। इस बीच मुख्यमंत्री श्री नीतीश सुबह 09 बजे हाई स्कूल तुलसिया के परिसर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे, जन शिकायतें सुनेंगे तथा उनके त्वरित समाधान की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करेंगे। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद मंगलवार को पत्रकारो से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जिस प्रखंड क्षेत्र में पहले जा चुके हैं वे इस बार वे उन प्रखंडों में नहीं जायेंगे। इस बार वे दिघलबैंक प्रखंड के तुलसिया ग्राम में जायेंगे और वहीं जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का कार्य निर्विघ्न रूप से संपन्न हो, इस दिशा में उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि वे अपने अपने स्तर से सारे दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें।

पांच लाख की शतरंज प्रतियोगिता महाराष्ट्र में,चक्रवर्ती रवाना

लोनावाला महाराष्ट्र में 22 मई से 28 मई तक आयोजित पांच लाख की ईनामी शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिले का एक सक्षम खिलाड़ी विश्वविद्यालय शतरंज टीम के सदस्य एवं जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव सुबेन्दु चक्रवर्ती आज राजधानी पटना के लिए रवाना हो गये। उन्हें विदा करते हुए जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि सुबेन्दु पूर्व में भी इस प्रकार के ईनामी शतरंज प्रतियोगिता से कुछ पुरस्कार राशि जीत चुके हैं।

चाय बागान विवाद मामले में प्राथमिकी दर्ज, दो गिरफ्तार

शीतलपुर चाय बागान विवाद को लेकर दोनों पक्ष पहाड़कट्टा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है । इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को एसडीपीओ कामिनी बाला ने घटना स्थल का दौरा कर जायजा लिया और गिरफ्तार दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को चाय बागान भूमि को लेकर विवाद इतना बढ़ा की गोली-तीर चली जिससे दोनों तरफ एक-एक व्यक्ति घायल हो गए थे । इसी को लेकर कांड संख्या 97/10 में तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। जिसमें राजू सोरेन के फर्द बयान के मुताबिक पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 307 व 504 भादवि लगाया गया है। वहीं कांड संख्या 98/10 के तहत 11 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। जिसमें गणेश वर्मा के फर्द बयान के आधार पर 11 लोगों के खिलाफ 147, 324, 448 व 506 भादवि के तहत मामला दर्ज करके थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है। इससे पहले पुलिस ने कांड संख्या 98/10 आरोपी कृष्ण मुर्मु तथा कांड संख्या 97/10 के गणेश वर्मा केा गिरफ्तार किया है। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर पुलिस बल दूसरे दिन भी मौजूद है ।

मुख्यमंत्री की विश्वास यात्रा 31 मई को संभावित : डीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विश्वास यात्रा को सफल एवं सार्थक बनाने हेतु जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अधिकरण के निदेशक, विशेष कार्य पदाधिकारी, योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी समेत प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और मुख्यमंत्री की विश्वास यात्रा हो सफल, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न बनाने पर विचार किया। उन्होंने बताया कि हम विश्वास यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री की कसौटी पर खरा उतरने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।

 इसके पूर्व उन्होंने जिले के प्राय: सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ खगड़ा स्थित सर्किट हाउस का निरीक्षण किया एवं खामियों को दूर करने हेतु संबंधित विभाग के प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पूर्णिया प्रमंडल की अपनी यात्रा के समापन के क्रम में किशनगंज में विश्राम करेंगे। यह पूछे जाने पर कि वे कब आयेंगे तथा उनके निर्धारित कार्यक्रम क्या क्या है। डीएम श्री अहमद ने बताया कि इस संबंध में अभी तक अधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है लेकिन जैसा कि बिहार के मुख्य सचिव ने उन्हें पटना में बताया उसके अनुसार 31 मई को मुख्यमंत्री की यात्रा संभावित है।

जनगणना में अच्छा काम करने वाले होंगे पुरस्कृत : डीएम

जनगणना एवं फोटो पहचान पत्र में अच्छा काम करने वाले कर्मचारी होंगे पुरस्कृत, उन्हें निर्वाचन शाखा से दिया जायेगा प्रशस्ति पत्र। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। जिला पदाधिकारी रविवार को बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक में सारी वस्तुस्थिति से अवगत होने के बाद जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि बहादुरगंज प्रखंड में बीएलओ का काम संतोषजनक नहीं था, इस संबंध में उन्होंने वहां के बीएलओ से वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें निर्देशित किया कि वे हर हालत में निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशनुसार 19 मई तक अपना काम पूरा कर लें।

उन्होंने बताया कि जिन वेंडरों के संबंध में शिकायतें मिल रही हैं, वे सुधर जायें, अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें अन्यथा जिला प्रशासन उनके खिलाफ करेगा दंडात्मक कार्रवाई। उन्होंने बताया कि प्रत्येक हालत में फोटो पहचान पत्रादि काम 19 मई तक पूरा हो जाना है। इसमें जिनका सहयोग प्रशंसनीय होगा वे होंगे पुरस्कृत और जिनका सहयोग निंदनीय होगा वे होंगे दंडित। इससे पहले निलंबन के समाचार से व्यथित बीएलओ ने अपनी अपनी व्यथा से आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया लेकिन डीएम के साथ बैठक करने के बाद वे संतुष्ट हो गये।

Friday, May 14, 2010

जनगणना कार्य में लापरवाही पर तीन वर्ष की सजा का प्रावधान

जनगणना कार्य से जुड़े कर्मियों ने थोड़ी सी लापरवाही बरती तो उन्हें तीन ंवर्ष तक जेल में रहना पड़ सकता है। यह जानकारी सूत्रों ने देते हुए बताया कि 2011 की जनगणना को सरकार विकास कार्यो के लिए पैमाना मानती है । इसी आधार पर देश के हर व्यक्ति की आईडी भी बनेगी। यानि यह जनगणना देश का विकास एवं देशवासियों की पहचान तय करेगी। इसीलिए काम में लापरवाही या गलत जानकारी भरने पर नियमों के अनुसार एक हजार का अर्थदंड या तीन साल की सजा या दोनों प्रावधान है। सनद रहे जनगणना के लिए नियुक्त प्रगणक घर घर जाकर परिवार से एक एक डाटा एकत्र करेंगे। प्रत्येक 6-7 प्रगणक के ऊपर एक पर्यवेक्षक तैनात किये गये हैं। जो इनकी मानिटरिंग करेंगे। इन दोनों की ही जिम्मेवारी जनगणना में बहुत अहम है।

 इन्हें जनगणना का कार्य करने क लिए ट्रेनिंग भी दी जा रही है। इसके बाद 15 मई से जनगणना प्रारंभ होगी। जिसमें प्रगणक घर घर जाकर जनगणना करेंगे। जनगणना अधिनियम 1948 या जनगणना नियम 1990 की धारा 11 (क) के तहत यदि जनगणना का दायित्व सौंपने के बाद कर्मचारी ने काम करने से मना किया या दूसरे व्यक्ति को काम नहीं करने के लिए प्रेरित किया तो ऐसे में उस कर्मचारी को एक साल की सजा एवं तीन वर्ष का कारावास हो सकता है। इस नियम की धारा 11(1) (ख) के तहत आपत्तिजनक सवाल पूछने एवं धारा 11(1) (ग) के तहत सरकार की अनुमति के बिना जनगणना की जानकारी किसी को बताने पर एक हजार रुपये एवं तीन साल की सजा का प्रावधान है।

इंडियन आयल ने नकली मोविल कंपनी का किया पर्दाफाश

किशनगंज जिले में एक वर्ष के दौरान सर्वो लुब्रीकेट की बिक्री 90 प्रतिशत घट जाने पर इंडियन आयल कंपनी ने 13 अप्रैल को गंगाराम ट्रांसपोर्ट केलटेक्स चौक से डेढ़ लाख रुपए मूल्य का नकली मोबिल स्थानीय पुलिस के सहयोग से पकड़ा है । पुलिस ट्रांसपोर्ट मालिक से पूछताछ करके नकली मोबिल के सौदागर तक पहुंचने में जुटी हुई है जिसमें आशंका है कि यह कारोबार नकली फर्म, कागजात और सेलटैक्स विभाग की मौन स्वीकृति पर वर्षो से किया जा रहा है । इससे पहले बाला जी मार्केटिंग सर्वो स्टाकिस्ट, पूर्णिया अशोक कुमार ने बताया कि पकड़ाए माल के कागजात पर कंपनी का नाम हिन्दुस्तान ल्यूब सेन्टर कोलकाटा 07 दर्ज है तथा मंगाने वाला पंजीपाड़ा पश्चिम बंगाल का है। वहीं ट्रासपोर्ट मालिक ने किशनगंज के एक व्यवसायी का नाम उजागर किया है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है। पकड़ाए मोबिल का मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपए हैं। एक सवाल पर इंडियन आयल कंपनी लिमिटेड बिहार स्टेट कार्यालय पटना के सेल्स अफसर सोने लाल पटेल ने बताया कि खराब मोबिल में केमिकल मिलाकर नकली मोबिल बनाने का गोरखधंधा किशनगंज में चल रहा जिससे मोटरमालिकों को भारी चूना लग रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डा. चन्द्रशेखर चौरसिया ने बताया कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गयी है।

मजदूरों के ज्ञापन पर डीडीसी ने किया मौके पर जांच

गुरूवार को डीडीसी उमेश कुमार ने ग्राम पंचायत कोचाधामन में मनरेगा योजना संख्या 56 की जांच की और मापी कराने का आदेश दिया। यह जानकारी प्रखंड प्रमुख कोचाधामन दयानंद मंडल ने दी और बताया कि 13 अप्रैल को सुबह जाब कार्ड संख्या 40 को दिखाते हुए एक दर्जन मजदूरों के साथ सिवानंद मंडल ने उन्हें जानकारी दी कि वे लोग जनवरी 2010 में योजना संख्या 56- कोचाधामन गयासउद्दीन कलभर्ट से भट्ठा हाट स्थित सलाम के घर तक कार्य किया जिसका भुगतान आज तक नहीं किया गया। पीओ और रोजगार सेवक आजकल करते हुए तीन माह का समय बिता दिया है। यह सूचना मिलते ही डीडीसी श्री कुमार कोचाधामन आए और कार्य की जांच की । प्रमुख श्री मंडल ने बताया कि डीडीसी श्री कुमार ने जेई को कार्य की मापी करने का आदेश दिया है। पीओ कोचाधामन के हवाले से सूत्रों ने बताया कि 2.18 लाख की इस योजना से जनवरी के पहले 75 हजार रुपए मजदूरों को भुगतान किया गया है। उसके बाद किसके आदेश पर मजदूरों ने कार्य किया,विभाग को जानकारी नहीं हैं।

डेढ़ करोड़ के लागत का दुग्ध उत्पादन केन्द्र बंद

किशनगंज के तत्कालीन जिला पदाधिकारी के.सेन्थिल कुमार के अथक प्रयास से जिला ग्रामीण विकास अभिकरण से लगभग से साठ लाख रुपये, जिला कल्याण विभाग से भी लगभग साठ लाख ऋण एवं जिला विकास कार्यालय से लगभग पच्चीस लाख रुपये लेकर लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से कैलटैक्स चौक मेडिकल कालेज पथ पर वर्ष 2003 में खोला गया था दुग्ध उत्पादन केन्द्र। इस केन्द्र के लिए आवश्यकतानुसार जमीन खरीदी गई थी निर्धारित पैटर्न के अनुरूप भवन बना था।

अत्याधुनिक उपकरण खरीदे गये थे, वाहन खरीदे गये थे, कुछ लोगों की नियुक्ति हुई थी, तत्कालीन जिला भव्य विकास पदाधिकारी बेगुसराय एवं खगड़िया तक से दूध मंगाते थे एवं सेन सुधा ब्रांड से किशनगंज डेयरी से उत्पादित दूध किशनगंज के लोगों को सुलभ होता था लेकिन सीमांचल में पिछले चालीस वर्षो से अबाधित गति से हो रही पशु तस्करी के कारण एवं सत्तर अस्सी के दशक में भारत बांग्लादेश सीमा पर होती रही दुधारू पशुओं की चोरी लूट के कारण दुधारू पशुधन का घोर अभाव होता गया। फलत: दुग्ध उत्पादन केन्द्र बंद हो गया। पिछले लगभग 60 वर्षो से इस केन्द्र से सेन सुधा ब्रांड नामक दूध का उत्पादन बंद है।

मशीने जंग को समर्पित हो रही है, परिसर में झंखाड़ उग आये हैं एवं भवन की अवस्था की जीर्ण शीर्ण हो गयी है, एक चौकीदार रहता है। लेकिन वह भी प्राय: फरार बताया जाता है। वे सारे सपने चूर चूर हो गये हैं, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सत्र में मिली सूचना के अनुसार दुग्ध उत्पादन केन्द्र के लिए पर्याप्त मात्रा में दूध की उपलब्धता आवश्यक है और किशनगंज में दूध उपलब्ध ही नहीं है, दुधारू पशुओं का घोर अभाव हो गया है। किशनगंज बाजार में सुधा ब्रांड ने पकड़ मजबूत बना ली है। फलत: किशनगंज का दुग्ध उत्पादन केन्द्र अपने भविष्य पर आप आंसू बहा रहा है।

Thursday, May 13, 2010

तीस दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण बीआरसी में संपन्न,परिचर्चा

प्रखंड संसाधन केन्द्र कोचाधामन में दिनांक 13अप्रैल से 12 मई तक 30 दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण बुधवार को संध्या परिचर्चा के साथ समाप्त किया गया। प्रशिक्षण में खेल एवं आनंददायी गतिविधि द्वारा विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देने की विधियों पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण समापन के समय शौकत अली प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोचाधामन, बीआरपी सादिर आलम, योगेन्द्र प्रसाद माझी एवं मुशफीक आलम सहित कार्यालय कर्मी सबीह सरवर तथा सईद आलम उपस्थित थे।

बीडीओ ने बचाया महिला जन प्रतिनिधियों का अधिकार

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुट्टी अंतर्गत भवानीगंज मदरसा प्रांगण में बुधवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष वसीम अख्तर की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत अध्यक्षों की बैठक जिसमें उन्होंने प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि पंचायत समिति की बैठक एक संवैधानिक प्रक्रिया जिसमें महिला जनप्रतिनिधियों को भाग लेकर आपने विचारों को रखना चाहिए। महिला जनप्रतिनिधियों के अभिभावकों को भी सदन की गरिमा के अनुसार चलते हुए महिला जनप्रतिनिधियों का हस्ताक्षर नहीं करना चाहिए। इससे पहले उन्होंने पंचायत समिति की बैठक में केवल एक महिला प्रतिनिधि के भाग लेने और कई के हस्ताक्षर पर कड़ा कदम उठाते हुए बैठक को स्थगित कर दिया । इस अवसर पर जदयू कार्यकर्ता भी मौजूद थे जिनके बीच मुख्यमंत्री जी की विश्वास यात्रा को सफल बनाने पर विचार विमर्श तथा संगठन को मजबूत बनाने पर भी बल दिया गया। वहीं बैठक में स्थानीय मुखिया सुर्यनारायण ऋषि, उपमुखिया नाजीम अनवर, पंचायत अध्यक्षों में अनवर आलम, इसतियाक अशर्फी, हबीबुर्रहमान, साकिद अनवर, मोजुबर्रहमान, मो .आजम, महबूब आलम, मो. ताहिद, आजाद, जाहिद आलम, दिलीप सिंह, मुगेश्वर प्रसाद, मुदस्सिर उसमानी, ऐनुल हक, खलीलुर्रहमान, महावीर ऋषि, नजमूल रेजा, सुरेश प्रसाद ,बिशनपुर के मुकेश सिंघल, प्रवेज आलम, शाहनवाज रहमानी, तौहिद आलम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

2011 की जनगणना के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

2011 की जनगणना के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार से प्रखंड मुख्यालय में प्रारंभ हुआ। प्रखंड विकास पदाधिकारी रमण कुमार चौपाल के अनुसार 469 प्रगणक एवं 71 पर्यवेक्षक ठाकुरगंज प्रखंड में जनगणना कार्य के लिए लगाये गये हैं। प्रथम दिन जनगणना कार्य के दौरान इस्तेमाल होने वाली सामग्री का वितरण किया गया। जिसमें मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना के लिए अनुदेश पुस्तिका के साथ राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के निर्माण के लिए परिवार अनुसूची को भरने के लिए अनुदेश पुस्तिका है। इस दौरान प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र यादव, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गणेश सिंह भी उपस्थित थे । इसी प्रकार की जानकारी पोठिया की बीडीओ गीता सिन्हा व बहादुरगंज की बीडीओ नीरा वर्मा तथा कोचाधामन के बीडाओ संजय कुमार ने भी दिया।

Wednesday, May 12, 2010

पांच विभागों के अधिकारियों ने सीमा क्षेत्र का लिया हाल

भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में संयुक्त गश्ती मंगलवार की संध्या को समाप्त हो गई । सोमवार से शुरू हुए इस संयुक्त गश्ती में प्रखंड, थाना, कस्टम, वन विभाग के साथ एसएसबी अधिकारी सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों, सीमा की स्थिति-पीलरों की हालात का पैदल मुआयना किया । इस संबंध में एसएसबी के सहायक समादेष्टा उपेन्द्र कुमार एवं कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से बताया कि संयुक्त गश्ती से विभाग में तालमेल, तस्करी, पीलरों की जांच, लापता पीलर से रूबरू होने का मौका सभी अधिकारियों को मिला । इससे पहले एसएसबी अधिकारी श्री कुमार ने जानकारी दी कि भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारियों को सीमा की समस्या,बाढ़ग्रस्त क्षेत्र एवं बाढ़ से बचाव तथा सीमावर्ती क्षेत्र के विकास की भी विस्तृत चर्चा की गई। इस गश्ती में एसएसबी अधिकारी उपेन्द्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रमण चौपाल, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रसाद, वन विभाग से रामचंद्र प्रसाद यादव, कस्टम विभाग से निरीक्षक अजीत कुमार आदि शामिल हुए ।

बीएमपी जवान और छात्र विवाद ने पकड़ा तूल

प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिशनपुर में सोमवार को रात्रि स्थानीय ग्रामीण व छात्रों ने स्थानीय मुखिया पिंटू चौधरी के खिलाफ मुर्दाबाद का नारे लगाते हुए पुतला का दहन किया। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों पुलिस कैंप के सामने सड़क किनारे एक छात्र सद्दाम भारती द्वारा साइकिल रखने व बीएमपी जवान द्वारा हटाने के क्रम में तु-तु-मैं-मैं हुई जिसे स्थानीय मुखिया सहित पंचायत समिति, सरपंच, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सहित थाना प्रभारी संजय कुमार,पीएसआई राकेश कुमार ने शांत किया। इसी को ले छात्रों ने सोमवार को मुखिया पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए पंचायत बुलाई जिसमें मुखिया पिंटू नहीं पहुंच सके। जिससे आक्रोशित छात्र एवं ग्रामीणों ने पंचायत कार्यालय के सामने मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए मिडिल स्कूल चौक पर मुखिया का पुतला दहन किया। इस बाबत मुखिया ने संपर्क करने पर मामले से स्वयं को अनभिज्ञ बताया ।

पुलिस ने तीन फरार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जेल

आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद के तल्ख निर्देश के बाद किशनगंज पुलिस ने विभिन्न प्राथमिकी के नामजद व कई महीनों से फरारी अभियुक्तों को सोमवार की रात्रि को सघन छापेमारी अभियान चलाकर तीन नामजद अभियुक्त सहित एक चोरी का पीकअप भान भी बरामद करने सफलता हासिल की है। हालांकि और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के छापेमारी अभियान जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज थाना कांड संख्या 146/10 के नामजद अभियुक्त व कई महीनों से फरारी मोजीबुर रहमान पिता सज्जाद अली, साकिन अलबाड़ी, थाना पहाड़कट्टा, थाना कांड संख्या 129/10 के नामजद अभियुक्त राजा कुमार दास पिता स्वर्गीय इन्द्र लाल दास साकिन तांती बस्ती और कांड संख्या 130/10 के नामजद अभियुक्त रंजन उर्फ मंटू साकिन रौलबाग, थाना किशनगंज को धर दबोचा । पुलिसिया पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उधर आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने और वारंटियों को धड़पकड़ तेज करने का निर्देश दिया है। इसमें कोताही बरतने वाले दारोगा नपेंगे। उनसे पूछने पर बताया कि किशनगंज जिले में अपराध का ग्राफ अन्य जिलों की तुलना में काफी कम है। वहीं छापेमारी अभियान का नेतृत्व टाउन थानाध्यक्ष प्रताप सिंह, कअनि सूर्य देव दूबे, भोला सिंह, सच्चिदानंद सिंह, वीरेन्द्र सिंह के अलावे कई सअिनि और सेप के जवान शामिल थे।

Tuesday, May 11, 2010

महंगाई, अफसरशाही एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ बसपा ने दिया धरना

महिलाओं को मिले 50 प्रतिशत आरक्षण, अनियंत्रित हो चुकी है महंगाई एवं अफसरशाही पर अंकुश लगना चाहिए। यह मांग बसपा ने की। सोमवार को यह बाते समाहरणालय के समाने बहुजन समाज पार्टी के सदस्यों ने धरना देते हुए कहीं। इससे पहले बसपा के कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार पर करारा प्रहार किया एवं बीस सूत्री ज्ञापन सौंपा जिला पदाधिकारी को सौंपा जिसमें उत्तरप्रदेश के पूर्व मंत्री जनक जी, बिहार प्रदेश के प्रदेश महासचिव राजेश त्यागी, प्रदेश सचिव रविदास एवं जिलाध्यक्ष दिलीप विद्यार्थी, जिला महासचिव पांडव झा,द्रोपदी देवी, दिनेश राम, अधिवक्ता जुबैर आलम, अधिवक्ता किशनलाल शर्मा, प्रहलाद झा, सपन कुमार, सीता हेम्ब्रम, संजलि सोरेन, आदि नेताओं ने जमकर बिहार सरकार एंव केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों पर किया करारा प्रहार, नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की तथा केन्द्र सरकार से मांग की । साथ ही दूरदर्शन एवं राष्ट्रीय चैनलों के माध्यम से किसानों को प्रशिक्षित करने की मांग की । वक्ताओं ने किशनगंज में एएमयू की शाखा अविलंब खोलने, रमजना नदी को अतिक्रमण मुक्त करने, बंद पड़े नलकूपों को चालू करने, किशनगंज रेलवे स्टेशन पर निर्मित पिटलाइन को चालू कराने पर भी जोर दिया ।

राष्ट्रीय शतरंज में देवाशीष को 127वां स्थान

27 अप्रैल से 06 मई तक जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम चेन्नई में आयोजित की गयी 24 वीं राष्ट्रीय 11 वर्ष से कम आयु वर्ग के शतरंज प्रतियोगिता में अपने प्रदेश का नेतृत्व कर जिले का होनहार बालक देवाशीष कुमार वापस लौटा है। जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने बताया कि देवाशीष ने कुल 11 में से 5 अंक अर्जित किया एवं देश के कुल 240 खिलाड़ियों में 127 वां स्थान प्राप्त किया। लेकिन उसने वहां 10 रेटेड खिलाड़ियों से हटकर मुकाबला किया। उसने मध्यप्रदेश एवं तामिलनाडू के एक एक खिलाड़ी को मात दी। महाराष्ट्र के तीन खिलाड़ियों और तामिलनाडू के एक खिलाड़ी को बराबरी पर रोका। फलस्वरूप अब वह भी रेटेड खिलाड़ी की सूची में शुमार हो गया है एवं उसका आनुमानिक रेटिंग 1600 हो जायेगा जिसकी संपुष्टि शतरंज की नियामक संस्था फिड द्वारा प्रकाशित की जाने वाले अगली सूची में कर दी जायेगी। गौरतलब है कि फिडे द्वारा रेटिंग प्रदान 1200 से प्रारंभ कर दी जाती है एवं देवाशीष से पहले जिले के ही कमल कर्मकार को 1720 रेटिंग प्राप्त है।

Monday, May 10, 2010

अरबों की वक्फ की संपत्ति पर सरकार का कब्जा

स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी ने सात मई को संसद में प्रस्तुत वक्फ संशोधन विधेयक पर बोलते हुए प्रस्ताव दिया कि जिन अरबों की वक्फ संपत्तियों पर सरकारी एवं अ‌र्द्ध सरकारी संस्था ने कब्जा कर लिया है उसे शीघ्र मुक्त कराकर मुसलमानों को सिपुर्द किया जाय। सच्चर कमेटी की अनुशंसा के अनुसार वक्फ बोर्ड की व्यवस्था के लिए इंडियन वक्फ सर्विसेस आरंभ की जाय, यूपीएससी के द्वारा इसकी परीक्षा ली जाय, वक्फ संपत्तियों की उन्नति के लिए सेंट्रल वक्फ डेवलपमेंट एजेंसी स्थापित की जाय। सांसद श्री हक ने कहा कि 1976 में वक्फ जांच कमीशन की एक रिपोर्ट के आलोक में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने सरकारी विभागों को लिखित निर्देश दिया था कि वक्फ संपत्तियों से अपने अवैध कब्जा को हटाये या बाजार मूल्य पर सलामी देकर वर्तमान मूल्य के हिसाब से किराया पर लें। किंतु 1976 से आज तक इस पर कोई प्रक्रिया नहीं हुई। श्री हक ने कहा कि इस संबंध में अंतिम प्रयास सयुंक्त लोकसभा समिति ने 1996-2006 के बीच किया था जिसका नेतृत्व राज्य सभा के उप सभापति के.रहमान कर रहे थे ।

बास के पोल पर विभाग ने दी लाइन, जेई तलब

स्थानीय नप क्षेत्र के मोती बाग में उपभोक्ताओं को बिहार विद्युत बोर्ड ने बांस के पोल पर लाइन दी है। भारी हादसे की आशंका जताते हुए यह जानकारी विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जायसवाल को मोतीबाग के निवासियों ने रविवार को मोतीबाग में दी। वहीं विधान पार्षद श्री दिलीप ने मौके पर ही जेई बिहार विद्युत बोर्ड को वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए 10 मई की शाम तक वस्तु स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया। इससे पहले उन्होंने अपनी निधि से विकास से दूर मोतीबाग मुहल्ले में 1.20 लाख की लागत से तैयार ईट सोलिंग सड़क का लोकार्पण किया, जहां पर महिलाओं ने उन्हें घेरकर शौचालय और नाली नहीं रहने से आप बीती सुनाई । इस मौके पर सरस्वती विद्या मन्दिर के शिक्षक संतोष कुमार, विधान पार्षद सदस्य सुशांत कुमार, मनीष कुमार, महेश कुमार सिंह,दीना नाथ झा, सत्य नारायण प्रसाद, रंजीत कुमार, महेश सिंह, देवानंद चौधरी कमलेश पोद्दार व दीपक कुमार आदि लोग मौजूद थे।

ससुराल में प्रताडि़त महिला ने डीएम से लगाई गुहार

स्थानीय कसेरापट्टी निवासी खैरून निशां घायल हालत में चार वर्ष के बच्चे को ले रविवार को समाहरणालय पहुंच जिलाधिकारी से ससुराल वालों के अत्याचार का दास्तान सुनाई। जिलाधिकारी फेराक अहमद ने सारी दास्तान सुनने के उपरांत थाना में प्रताड़ित करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के पति सहित ससुराल के कई लोगों पर दहेज मांगने और मारपीट करने का आरोप उसने लगाई है। दहेज के खातिर चाकू से दोनों हाथों में जख्म और शरीर पर उड़ेला गया किरासन तेल का गंध इसकी गवही दे रहा था। पीड़िता ने एक लिखित आवेदन थानाध्यक्ष को दे न्याय की गुहार लगाई है। उधर पुलिस मामले गंभीरता से लिया है। हालांकि समाचार प्रेषण तक वाद दर्ज नहीं किया गया था ।

मेधा शिविर में छात्र-छात्राओं के बीच 1.03 लाख वितरित

स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित गोदाम भवन परिसर में आठ मई शनिवार को प्रखंड स्तरीय विशेष मेधा शिविर का आयोजन कर विभिन्न मदों की राशि का वितरण किया । जिसमें एक लाख तीन सौ बीस रुपये 660 रुपये प्रति छात्र/छात्राओं दर से दिया गया । मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 121 नवविवाहित कन्याओं के बीच नौ लाख पांच हजार व कबीर अंत्येष्टि योजना मद में 133 व्यक्तियों के बीच एक लाख 99 हजार पांच सौ रुपये का चेक दिया गया। लक्ष्मीबाई सुरक्षा पेंशन योजना, वृद्धावास्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना व निशक्त पेंशन योजना के 305 आवेदनों को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय में स्वीकृति के लिए भेजा गया।

इस विशेष शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार पासवान, अंचलाधिकारी मो. सफी अख्तर, प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कलानंद दास, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विभूति कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शुलपाणी शुक्ल, उपप्रमुख सुनंदा भारती, मुखिया क्रमश: शीलारानी दास, संजीदा खातून, अवधेश कुमार सिंह, मंगल लाल मांझी, बुचूनिया अंसारी, मो. करीमुद्दीन, मुखिया संघ के अध्यक्ष सुभाषचंद्र पंडित, मुखिया प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद साह, मिन्हाज आलम, उपमुखिया हरमुज आलम, पंचायत सचिव रामविलास पासवान, मुस्ताख आलम, मो. इसमाइल, सामीर आलम, कर्मचारी धनज्जय कुमार सिंह, प्रखंड नाजीर , विश्वनाथ मंडल, पंचायत रोजगार सचिवगण, सभी विद्यालयों के शिक्षकगण के अलावे सैकड़ों लाभुक उपस्थित थे।

जिप अध्यक्ष ने किया शिक्षक नियोजन प्रमाणपत्र का वितरण

माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2008 के रिक्त बचे पदों के विरुद्ध कराये गये काउंसिलिंग के प्रतीक्षा सूची में से चयनित अभ्यर्थियों को दिनांक 20 मई को नियोजन पत्र वितरण हेतु पत्र निर्गत करने का निर्णय लिया गया है । यह जानकारी जिप अध्यक्ष फैयाज आलम ने दी। वे शनिवार को नियोजन प्रमाणपत्र का वितरण कर रहे थे। इस अवसर पर डीईओ चन्द्रानंद मंडल मुख्य रुप से मौजूद थे। उन्होंने बताया कि जिस कोटि में प्रतीक्षा सूची समाप्त हो चूकी है, ऐसे कोटि एवं विषय में रिक्त पदों के लिए पुन: काउंसिलिंग हेतु विभाग से दिशा निर्देश प्राप्त करने का निर्णय आज लिया गया है।

Friday, May 7, 2010

एएमयू की शाखा खुलने से किशनगंज का होगा विकास

किशनगंज में प्रस्तावित एएमयू की शाखा के समर्थन में लोगों को एकजुट करने के उद्देश्य से गुरुवार को एक बैठक ठाकुरगंज में आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित सैकड़ों लोगों ने एएमयू की किशनगंज में खुलने वाली शाखा को केन्द्रीय सरकार को तोंहफा बताते हुए कहा कि शिक्षा के मामले में अत्यंत पिछड़े किशनगंज के लिए केन्द्र सरकार का बेशकीमती तोहफा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा यहां के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। बैठक में शामिल वक्ताओं ने एएमयू के विरोधियों को शिक्षा विरोधी की संज्ञा देते हुए क्षेत्र के लोगों से राजनीति से दूर होकर एक प्लेटफार्म पर आकर किशनगंज में एएमयू की शाखा के लिए संघर्षरत होने की अपील की।

 मदरसा इसलाहुह मुस्लेमीन में आयोजित बैठक में नीतीश कुमार को एएमयू की शाखा के लिए जमीन आवंटित करने के लिए साधुवाद दिया गया।बैठक की अध्यक्षता काजी अब्दुल गफ्फार ने की वहीं बैठक में मुश्ताक आलम, डा. मो. शमीम अख्तर, मो. नुरुल होदा, मो. मासूम रजा, अतहर रजा, मंसूर आलम, नौशाद आलम, सईदुरर्हमान , डा. आविद हुसैन, खलिद अंसारी आदि ने शिरकत की। किशनगंज एजुकेशनल मूवमेंट के तत्वावधान में आयोजित बैठक में मंच संचालन रागिब अहसन ने किया। वहीं बैठक की सफलता के लिए गुलाम हसनैन, मो. गव्वर, आवेदश आदि सक्रिय थे।

एससी-एसटी कल्याण मद में राशि का वितरण

सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं के तहत मुख्य रूप से अनुसूचित जाति जन जाति एवं महादलितों के कल्याण के लिए वैसे तो कई योजनाएं हैं लेकिन जिला में मुख्य रूप से आठ योजनाओं पर कार्य हो रहा है और इन योजनाओं से चिह्नित वर्ग के लोग हो रहे है लाभान्वित। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि इन्हीं कल्याणकारी योजनाओं में विवाह योजना, मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना एवं कब्रिस्तान घेराबंदी योजनाएं भी है।

 अंतर-जातिय विवाह योजना के तहत जिले में 07 वैसे व्यक्तियों को 1.75 लाख रुपये का अनुदान दिया गया है, वहीं मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना के तहत 13 अतिपिछड़ी जाति के लोगों को 1.30 लाख रुपये, 08 अनुसूचित जाति को अस्सी हजार रुपये एवं 195 अल्पसंख्यक छात्रों को 19.50 लाख रुपये उपलब्ध कराये गये है। इसी प्रकार कब्रिस्तानों की घेराबंदी योजन के तहत 06-07 में 34.68 लाख रुपये व्ययकर 07, वित्तीय वर्ष 07-08 में 95 लाख व्यय कर 15, वित्तीय वर्ष 08-09 में 160 लाख रुपये व्यय कर 20 योजनाएं एवं वित्तीय वर्ष 09-10 में 60 लाख रुपये के आवंटन से 04 योजनाओं का क्रियान्वयन जारी है।

 उन्होंने बताया कि इन्हीं जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत मुख्यमंत्री महादलित पोशाक योजनान्तर्गत कुल 48.49 लाख रुपये व्यय कर 9,698 छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया गया है। अनुसूचित जनजाति विशेष केन्द्रीय सहायता योजनान्तर्गत अनु.ज.जाति के सदस्यों के आर्थिक उत्थान के लिए शत प्रतिशत अनुदान पर वित्तीय वर्ष 06-07 में 36.29 लाख रुपये व्यय कर 190, वर्ष 07-08 में 27.16 लाख रुपये व्यय कर 193 व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा चुका है जबकि 08-09 में 35 लाख रुपये व्यय कर चिह्नित लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।

 इसी प्रकार अनुसूचित जाति केन्द्रीय योजना के अंतर्गत गत वर्ष 23.835 लाख रुपये व्यय कर 222 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया है। अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार अनुदान के रुपये विगत वर्ष 4.375 लाख रुपये व्यय कर 29 व्यक्तियों को अनुदान उपलब्ध कराया गया है, वहीं वित्तीय वर्ष 08-09 में 4.25 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति के 17,522 छात्रों को 78-98 लाख रुपये उपलब्ध कराया गया है। वहीं वित्तीय वर्ष 09-10 में 124.65 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है।