Monday, May 31, 2010

मुख्यमंत्री का किशनगंज में विश्वास यात्रा आज,तैयारी पूर्ण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विश्वास यात्रा सोमवार को किशनगंज में है। यह जानकारी डीएम फेराक अहमद ने रविवार को दी और बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकाप्टर से सुबह नौ बजे तुलसिया पहुंचेंगे और गांवों में जाकर आम आदमी का हालचाल लेंगे । इसी क्रम में हाई स्कूल तुलसिया में एक महता सभा को संबोधित मुख्यमंत्री श्री नीतीश संबोधित करेंगे और लगभग 12 बजे किशनगंज जिला मुख्यालय में पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ बैठक करके विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे।

डीएम फेराक अहमद ने यह भी जानकारी दी कि मुख्यमंत्री श्री कुमार रुईधाशा मैदान में एक साथ 150 योजनाओं को उद्घाटन करने के बाद लगभग तीन बजे एक महती सभा को उद्घाटन स्थल पर ही संबोधित करेंगे जिसकी तैयारी पूर्ण हो चुकी है। इससे पहले एक सवाल पर उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए बहुआयामी व्यवस्था की गई है। साथ ही शांति व्यवस्था बनी रहे इस हेतु भी पुलिस पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। श्री अहमद ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को ले मुख्य रूप से आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया चंद्रशेखर आजाद, उपाधीक्षक कामिनी बाला समेत वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों, उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी आदि को निर्देशित कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment