Tuesday, May 4, 2010

कांग्रेस के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़

प्रखंड अध्यक्ष मो. जहांगीर आलम के अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन सोमवार को किया गया जिसे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री डा. मो. जावेद आजाद ने संबोधित किया । इस मौके पर विभिन्न पंचायतों के हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे । श्री जावेद ने अपने भाषण में कहा कि मैं भेदभाव और बेईमानी से बहुत दूर हूं, मेरे नजर में पार्टी में जितनी इज्जात जहांगीर साहेब की है उतनी योगेन राय की है। इस मौके पर विभिन्न दलों से 38 लोग पार्टी में शामिल हुए और सदस्यता ग्रहण किये। इस मौके पर मुख्य रूप से गौतम कुमार, प्रभुत्व कुमार सिंह, जगदीश दास, विजय कुमार,संजीव कुमार,निलखंड सिंह, हरिपद सिंह, सुपोल सिंह, साधू सिंह, पारितोष सिंह, भरत कुमार सिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, कामेश्वर पांडेय, मुकरु सिंह, योगेन हरिजन, दुर्गा प्रसाद साहा, सुपेन कुमार, रामलाल कर्मकार, विजय कुमार दास, धनपत दास, मनोहर दास, सूर्यमोहन सिंह, मधुसूदन सिंह, मदन कुमार, कृष्णा कुमार सिंह, हरिमोहन हरिजन,देवलाल राम, नरेन्द्र , सुबोध सहित अन्य सभी माला पहनाकर डा. जावेद द्वारा पार्टी में सदस्यता ग्रहण कराया गया। इस एक दिवसीय कार्यक्रम में पुराने कांग्रेसियों में मुख्य रूप से ठाकुरगंज के प्रखंड अध्यक्ष मो. आफाक आलम, किसान सेल के अध्यक्ष मो. फैयाज आलम, युवा कांग्रेस से मो. आविद, मो. आदिल, पूर्व उपप्रमुख जोगेनलाल, मो. हुसैन, मुखिया प्रतिनिधि डुब्बानोची मो. इमरान, नजीर आलम, धर्मेन्द्र दास आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment