एनएफ रेलवे हाकर्स यूनियन ने स्थानीय रेलवे मजदूर यूनियन के प्रांगण में एकजुट होकर एक विशाल सभा की तथा रेलयात्रियों के साथ भाईचारे का संबंध स्थापित करने तथा आपात स्थिति में रेल यात्रियों को हरसंभव सहायता करने का पूर्ण भरोसा दिया। उन्होंने रेलवे बोगी में पानी तथा साफ सफाई एवं दुर्घटना के समय मदद करने व अपने साथ फस्ट एड की सुविधा मुहैया कराने एवं इसकी सूचना रेल प्रशासन को उपलब्ध कराने का वचन दिया।
इस विशाल सभा में मुख्य अतिथि के रूप में किशनगंज नगर परिषद के उपाध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन उपस्थित थे। उन्होंने भी हाकर्स एवं रेलयात्रियों के बीच मधुर संबंध बनाये रखने का स्वागत किया और इस नेक काम में साथ देने का भरोसा दिया। वहीं रेलवे यूनियन हाकर्स यूनियन के सचिव पवन सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि इससे रेल यात्रियों की परेशानी यथा संभव दूर होगी। इस अवसर पर जिन लोगों ने विचाराभिव्यक्ति की उनमें प्रमुख हैं रेलवे यूनियन हाकर्स यूनियन के अध्यक्ष हरेंन्द्र यादव एवं चंद्रदेव सिंह, शंकर साहा, दिलीप मंडल आदि। जिन लोगों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही उनमें प्रमुख हैं मुन्ना यादव, गणेश ठाकुर, अर्जुन , दिवेश, मो. आजाद, रामपुकार के साथ सैकड़ों की संख्या में एनजीपी, किशनगंज, बारसोई, मालदा के हाकर्स सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment