Friday, May 7, 2010

एससी-एसटी कल्याण मद में राशि का वितरण

सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं के तहत मुख्य रूप से अनुसूचित जाति जन जाति एवं महादलितों के कल्याण के लिए वैसे तो कई योजनाएं हैं लेकिन जिला में मुख्य रूप से आठ योजनाओं पर कार्य हो रहा है और इन योजनाओं से चिह्नित वर्ग के लोग हो रहे है लाभान्वित। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि इन्हीं कल्याणकारी योजनाओं में विवाह योजना, मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना एवं कब्रिस्तान घेराबंदी योजनाएं भी है।

 अंतर-जातिय विवाह योजना के तहत जिले में 07 वैसे व्यक्तियों को 1.75 लाख रुपये का अनुदान दिया गया है, वहीं मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना के तहत 13 अतिपिछड़ी जाति के लोगों को 1.30 लाख रुपये, 08 अनुसूचित जाति को अस्सी हजार रुपये एवं 195 अल्पसंख्यक छात्रों को 19.50 लाख रुपये उपलब्ध कराये गये है। इसी प्रकार कब्रिस्तानों की घेराबंदी योजन के तहत 06-07 में 34.68 लाख रुपये व्ययकर 07, वित्तीय वर्ष 07-08 में 95 लाख व्यय कर 15, वित्तीय वर्ष 08-09 में 160 लाख रुपये व्यय कर 20 योजनाएं एवं वित्तीय वर्ष 09-10 में 60 लाख रुपये के आवंटन से 04 योजनाओं का क्रियान्वयन जारी है।

 उन्होंने बताया कि इन्हीं जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत मुख्यमंत्री महादलित पोशाक योजनान्तर्गत कुल 48.49 लाख रुपये व्यय कर 9,698 छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया गया है। अनुसूचित जनजाति विशेष केन्द्रीय सहायता योजनान्तर्गत अनु.ज.जाति के सदस्यों के आर्थिक उत्थान के लिए शत प्रतिशत अनुदान पर वित्तीय वर्ष 06-07 में 36.29 लाख रुपये व्यय कर 190, वर्ष 07-08 में 27.16 लाख रुपये व्यय कर 193 व्यक्तियों को लाभान्वित किया जा चुका है जबकि 08-09 में 35 लाख रुपये व्यय कर चिह्नित लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।

 इसी प्रकार अनुसूचित जाति केन्द्रीय योजना के अंतर्गत गत वर्ष 23.835 लाख रुपये व्यय कर 222 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया है। अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार अनुदान के रुपये विगत वर्ष 4.375 लाख रुपये व्यय कर 29 व्यक्तियों को अनुदान उपलब्ध कराया गया है, वहीं वित्तीय वर्ष 08-09 में 4.25 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति के 17,522 छात्रों को 78-98 लाख रुपये उपलब्ध कराया गया है। वहीं वित्तीय वर्ष 09-10 में 124.65 लाख रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है।

No comments:

Post a Comment