Thursday, May 27, 2010

योग गुरू बाबा रामदेव का आगमन आज

योग गुरू बाबा रामदेव का शुभ आगमन आज । वे स्थानीय बाल मंदिर सीनियर सैकेंण्ड्री स्कूल के प्रागंण में किशनगंज वासियों को करेंगे संबोधित एवं योग की महत्ता करायेंगे अवगत। किशनगंज के इतिहास में यह पहला और स्वर्णिम अवसर है कि योग गुरू बाबा रामदेव का आगमन हो रहा है। यह जानकारी किशनगंज नगर परिषद के उपाध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र जैन ने दी। उन्होंने बताया कि योग गुरू बाबा रामदेव भारत स्वाभिमान यात्रा की महत्ता से भी किशनगंज वासियों को करायेंगे अवगत।

श्री जैन ने बताया कि गोविन्द अग्रवाल एवं पवन अग्रवाल के वर्षो के सतत प्रयास का परिणाम है योग गुरू बाबा रामदेव का शुभ आगमन हो रहा है किशनगंज की धरती पर। वे वायु मार्ग से बागडोगरा आयेंगे। वहां से सड़क मार्ग से बालुरघाट जाने के क्रम में किशनगंज रूकेंगे। वे अपराह्न चार बजे किशनगंज पहुंचेंगे और छह बजे बालूरघाट के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। इस कार्यक्रम को सफल एवं यादगार बनाने के लिए गोविन्द अग्रवाल, पवन अग्रवाल के साथ-साथ मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्य सक्रिय हैं। श्री जैन ने बताया कि किशगनंज जैसे पिछड़े एवं अशिक्षित इलाके में जहां उदर रोग, हृदय रोग समेत कई रोगों से किशनगंज वासी पीड़ित हैं और इनका सफल इलाज योग द्वारा ही संभव है। अत: किशनगंजवासी उनसे आग्रह करेंगे कि वे किशनगंज पुन: आकर योग शिविर लगाए एवं यहां की जनता का वांछित कल्याण करें।


No comments:

Post a Comment