Thursday, May 20, 2010

पिट लाइन का निर्माण राशि के अभाव में ठप

गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन किशनगंज पिट लाइन अधूरी रहने से लगभग सौ किलोमीटर दूर न्यूजलपाइगुड़ी साफ-सफाई के लिए सप्ताह में तीन जाती और आती है जिससे रेल विभाग को प्रतिमाह लगभग दो लाख रुपए का डीजल जल जाता है। जीएम कंस्ट्रक्शन विभाग मालेगांव गोहाटी ने इस बावत जानकारी दी कि पिट लाइन बनकर तैयार है। केवल जल निकासी के लिए ड्रेन बनाने का कार्य अधूरा है जिसके लिए 50 लाख रुपए प्रस्तावित है, शीघ्र आवंटन कर दिया जाएगा। इधर मौके पर ठेकदार मेसर्स आरएन चौधरी ने बताया कि पिट लाइन का कार्य एक वर्ष पहले पूर्ण हो गया है और ड्रेन निर्माण के लिए 50 लाख रुपए आज तक आवंटित नहीं किया गया है।

 उन्होंने यह भी बताया कि पिट लाइन का ठेका साढ़े तीन करोड़ रुपए में हुआ था जिसमें से आज तक मात्र सवा दो करोड़ रुपए ही रेल विभाग द्वारा उन्हें भुगतान किया गया है। इससे पहले राजद के जिला उपाध्यक्ष देवन यादव ने एक बयान जारी करके बताया कि रेल मंत्री ममता बनर्जी बिहार के साथ भेदभाव इस हद तक कर रही हैं कि उन्हें रेल विभाग के हित का भी ख्याल नहीं है। जिससे एक वर्ष में रेल विभाग को किशनगंज पिट लाइन अपूर्ण रहने से केवल डीजल मद में 24 लाख रुपए का चूना लग गया है,जबकि मात्र 50 लाख रुपए आवंटित कर देने से पिट लाइन किशनगंज का कार्य पूर्ण हो जाता । उन्होंने कहा कि पिट लाइन कार्य और किशनगंज से जलालगढ़ व गलगलिया से अररिया तक रेल लाइन निर्माण पर कार्य नहीं शुरू किया गया तो राजद कार्यकर्ता रेलमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाएंगे ।

No comments:

Post a Comment