Friday, May 28, 2010

मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि वितरित

ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पेटभरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को डुमरिया पंचायत की मुखिया श्रीमती आसिया खातून ने सरपंच तजेमुल हुसैन, समाजसेवी मुजीब खां, अताउर्रहमान, जैनूल खां, भवेश चंद्र सिन्हा, सुकूमार सिन्हा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि वर्ग 4 एवं 5 के छात्रों को प्रति छात्र पांच पांच सौ रुपये नगद प्रदान किया। इस दौरान विद्यालय परिसर की चहारदीवारी को लेकर सभी लोग चिंतित दिखे । मुखिया व सरपंच सहित समाजसेवी मुजीब खां ने विद्यालय में चहारदीवारी की निर्माण पर आवश्यकता जताते हुए विभाग से आग्रह किया है कि बच्चों को सुरक्षित शिक्षा मिले जिसके लिए इसके निर्माण की आवश्यकता है। फिलहाल वर्ग से पांच तक की पढ़ाई होने वाली प्रा. विद्यालय पेटभरी चारदीवारी बिना चारागाह बना हुआ है। इस अवसर पर प्रधान शिक्षिका जाशेदा खातून, शिक्षक लकी अनवर, सहरीला खातून, राशिदा उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment