Wednesday, May 26, 2010

150 योजनाओं का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास : डीएम

57 करोड़ तीन लाख की योजनाओं का बटन दबा कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन नहीं होगा किसी भी योजना का शिलान्यास। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद मंगलवार को मुख्यमंत्री की विश्वास यात्रा के आलोक में जिला के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रूईधासा किशनगंज के मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान वे मुख्यमंत्री को जिला के विकास कार्यक्रमों से अवगत करावेंगे तथा मुख्यमंत्री किशनगंज जिला में पूर्ण हो चुकी 57 करोड़ तीन लाख की 150 योजनाओं का एक मुश्त उद्घाटन बटन दबा कर करेंगे ।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों एवं विभागीय प्रधानों को निर्देशित कर दिया गया है कि वे अपने अपने विभागों के सारे लंबित कार्यो का पूर्ण एवं जन शिकायतों का समाधान 27 मई के पूर्व पूरा कर लें। 27 मई को पुन: होगी समीक्षात्मक बैठक। आज की बैठक में जिनकी उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही उनमें प्रमुख हैं उपविकास आयुक्त उमेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन आई. डी. रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रानन मंडल, जिला शिक्षा अधीक्षक रवीन्द्र शर्मा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक व्यासमूनि प्रधान, विशेष कार्य पदाधिकारी उदयशंकर चौधरी, विद्युत विभाग, भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी राहत संस्था की फरजाना बेगम एवं मिल्ली फाउंडेशन के अंजार आदि।

No comments:

Post a Comment