जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना के तहत किशनगंज प्रखंड के 148 किसानों को आधा मूल्य पर 6-6 किलो धान का आधार बीज प्रदान किया। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे जमकर खेती करें, आधार बीज को लेकर उन्नत बीज का उत्पादन करें एवं अपनी तथा अपने अपने गांव की आर्थिक स्थिति में सुधार लावें। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त समेत जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। इसी अवसर पर उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी संतलाल प्रसाद ने जानकारी दी कि जिले के प्रत्येक राजस्व गांव में दो दो चयनित किसानों को 6-6 किलो आधार बीज का पैकेट आधा मूल्य पर उपलब्ध होगा। एक किलो आधार बीज का मूल्य है 24 रुपये जबकि आधा मूल्य पर 6 किलो का पैकेट उन्हें मात्र 72 रुपये में उपलब्ध होगा।
श्री प्रसाद ने बताया कि जिले में कुल 773 गांव हैं। प्रत्येक गांव से दो दो चयनित किसानों को ही आधा मूल्य पर आधार बीज उपलब्ध होगा। जिले के कुल 1546 किसान इसका लाभ उठायेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री बीज ग्राम योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड चार चार गांवों के एक एक सौ किसानों को भी धान का आधार बीज आधा मूल्य पर 6 किलो के पैकेट में उपलब्ध होगा। एक पैकेट का मूल्य है 72 रुपये। उन्होंने भी आभार व्यक्त किया कि उन्नत बीज के सहारे जिले के किसान धान की खेती में से अच्छी तरह लाभान्वित होंगे। उनकी आर्थिक स्थिति में आ जायेगा उनके मनोनुकूल सुधार।
No comments:
Post a Comment