Monday, May 31, 2010

रुईधासा में 150 योजनाओं का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विश्वास यात्रा ऐतिहासिक रूईधासा मैदान (कैम्पिंग ग्राउंड) में अपराह्न चार बजे होगी । वे करेंगे जनता को सम्बोधित तथा 57 करोड़ तीन लाख की लागत से बने 150 विकास योजनाओं का एक साथ बटन दाब कर करेंगे उद्घाटन। इसके लिए जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया चंद्रशेखर आजाद,उपाधीक्षक कामिनी बाला समेत सभी प्रमुख पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की यात्रा पर नजर रख रहे हैं । श्री अहमद ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में नहीं होगी कोई चूक।

No comments:

Post a Comment