Thursday, June 10, 2010

बिहार के लोकायुक्त करेंगे लंबित मामलों की सुनवाई : डीएम

लंबित मामलों की सुनवाई करने क लिए बिहार के लोकायुक्त माननीय न्यायमूर्ति आर.एन.प्रसाद 12 जून को किशनगंज आ रहे हैं। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि न्यायमूर्ति आर.एन.प्रसाद 12 जून को 8 बजे प्रात: से जिला समाहरणायल के सभाकक्ष में लंबित मामलों की सुनवाई कर मामलों का निष्पादन करेंगे। श्री अहमद ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति एवं सेवानिवृत्त सरकारी सेवक अपनी शिकायतें एवं वादों के संबंध में नया आवेदन देना चाहेंगे तो वे 12 जून को वादों की सुनवाई के बाद दे सकते हैं।

नौ छात्र इंजीनियरिंग के तीन ट्रेडों में किया जिले का नाम रोशन

किशनगंज के नौ छात्र इंजीनियरिंग के तीन ट्रेडों में वर्ष 2010 में उत्तीर्ण हुए हैं। यह जानकारी नदीम उस्मानी ने बुधवार को दी। इससे पहले उन्होंने बताया कि वे आईआईटी, एआईईई और एआईपीएमटी छात्रों को कोचिंग सोलह वर्षो तक पटना में और 2007 में कैरियर केन्द्र कोटा में गणित विषय का कराते थे । इसी दौरान इच्छा हुई कि जो जो काम पटना तथा कोटा में किया जा रहा है,वहीं काम क्यों नहीं अपना गृह जिला किशनगंज में किया जाय। उन्होंने बताया कि इसी सोच के तहत उन्होंने किशनगंज आकर (नीट-जी क्लासिस) कोचिंग प्रारंभ किया। विगत वर्ष 2009 में (नीट-जी क्लासिस) किशनगंज से छह विद्यार्थी एआईईईई में सफल हुए। इस वर्ष 2010 में नौ विद्यार्थी (पांच एआईईईई, तीन डब्लू बी जेईई तथा एक बीसीईसीई में ) सफल हुए। उन्होंने बताया कि किशनगंज के विद्यार्थियो में टैलेंट की कमी नहीं है। मगर सही मार्ग दर्शन के अभाव में विद्यार्थियों में यह टैलेंट छिपी रह जाती है।

बीकानेर-गुवाहटी एक्सप्रेस में लूट, छह यात्री शिकार

कटिहार रेल खंड के मनिया हाल्ट में बीकानेर-गुवाहटी 5631 अप ट्रेन में अज्ञात अपराधियों ने जमकर लूट-पाट की। घटना मंगलवार की रात की है। लूटे गए समानों में जेवरात, नगदी व मोबाइल सेट शामिल है। जिसका अनुमानित मूल्य दो लाख रूपये हैं। यात्रियों ने ट्रेन किशनगंज स्टेशन पहुंचते ही जीआरपी थाना को घेर लिया और स्कोर्ट पार्टी के जवानों को निलंबित करने एवं लूटी हुई जेवरात व नगद राशि बरामदगी की मंाग कर रहे थे। ट्रेन लगभग चार घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही ।

यात्रियों के उग्र प्रदर्शन को देखते स्थानीय पुलिस व जीआरपी के थानाध्यक्ष ने पीड़ित को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया और पीड़ित यात्रियों के फर्द बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कटिहार जीआरपी थाना स्थानांतरित कर दिया। जिन यात्रियों को लूट गया उनमें बोगी संख्या एस 08 में सवार कनंदी दास पति कमल दास साकिन जोरहट असाम, बागी संख्या एस 07 में सवार भवेश वर्मन कुछ बिहार निवासी, सुमाता राय पति परितोष राय के अलावे चंदनी दास असाम, धर्मेन्द्र वर्मन, शुक्ला दास शामिल है। इन लोगों से गले का चेन, अंगूठी, मंगल सूत्र व नगदी रूपये लूट लिए। उधर रेल एसपी कटिहार एस. प्रेम लता ने उक्त ट्रेन में स्काट कर रहे चारों पार्टी को निलंबति कर दिया है।

Wednesday, June 9, 2010

दशकोत्सव : साढ़े चार वर्षो में हुआ किशनगंज का ऐतिहासिक विकास

साढ़े चार वर्षो में किशनगंज जिले का ऐतिहासिक विकास हुआ है। इस बात को विपक्ष को भी स्वीकार करना होगा। यह प्रतिक्रिया जागरण से बातचीत में भाजपा नेता सह पूर्व मुखिया मशकूर आलम व जदयू नेता सह पूर्व मुखिया इजहार आशफी, नगर परिषद किशनगंज के उपमुख्य पार्षद सह भाजपा नेता त्रिलोक चन्द्र जैन ने व्यक्त की। वहीं डीएम फेराक अहमद ने व्यक्त कहा कि - ''मैं महसूस करता हूं कि शिक्षा एवं आर्थिक विषमता का दंश झेलने के बावजूद जिले का आशातीत विकास हुआ है। मुझे आशा है कि भविष्य में अलीगढ़ व दिल्ली के बाद शिक्षा के क्षेत्र में किशनगंज का मुकाम होगा, जिसमें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का खास योगदान होगा''।

इससे पहले दस वर्षो के विकास की चर्चा करने पर उपमुख्य पार्षद श्री जैन, पूर्व मुखिया श्री मशकूर और पूर्व मुखिया श्री आशफी ने कहा कि विगत साढ़े चार वर्षो में 3109.94 लाख रुपए कल्याणकारी योजनाओ ंपर व्यय होना, आधारभूत संरचना पर 95716.86 करोड़ से 4,328 किमी सड़क का निर्माण, 17328.30 लाख से 599 विद्यालय भवन का बनना, 4849.46 लाख से 372 पुल-पुलिया का निर्माण , 2315.68 लाख रूपए से4,448 पेयजल योजना , 930.07 लाख रुपए से 41632 शौचालय, 1774.41 लाख से 417 बांध-नाला तथा अन्य योजनाओं पर 27,017 लाख रुपए का विकास कार्य पहले के पांच वर्ष में हुआ होता तो किशनगंज जिला स्वर्ग से भी सुन्दर होता। इस बीच छात्रवृत्ति योजना से 353.57 लाख रुपए 87,716 लाभुकों के बीच वितरित करके स्कूल जाने की प्रेरणा देना भी ऐतिहासिक पहल है ।

इससे पहले श्री मशकूर ने बताया कि उनकी पंचायत हिम्मतनगर में साढ़े चार वर्षो में 16 किमी. पक्की सड़क बनी। गत पांच दशक में एक किलीमीटर सड़क भी नहीं बनी थी। ऐसी ही स्थिति कोचाधामन विधानसभा के लगभग सभी पंचायतों की हैं। जदयू नेता श्री आशफी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश जी कार्यकाल में चौमुखी विकास हुआ है जिसका श्रेय मुख्यमंत्री श्री नीतीश ने महानता का परिचय देते हुए सभी को दिया हैं। चारों तरफ पक्की सड़कों का जाल, जिस पर निर्भय होकर साइकिल पर चढ़कर स्कूल जाती बच्चियां, प्रत्येक एक किमी. अलीशान प्राथमिक विद्यालय व मध्य विद्यालय व सभी बच्चों को पोशाक आशातीत विकास की कहानी है।

वहीं उप मुख्य पार्षद श्री जैन ने बताया कि साढे चार वर्ष पहले के पांच वर्ष में सांसद सैयद शाहनवाज के कार्यकाल में किशनगंज के अन्दर फोरलेन और ओवरब्रिज का निर्माण, नगर के अन्दर कई पीसीसी सड़के व इधर साढ़े चार वर्ष के अन्दर नगर के अन्दर दो ओवरब्रिज और कारगिल पार्क का उन्नयन, बेलवा से वाया पोठिया प्रखंड होते हुए सिलीगुड़ी की सीमा तक सड़क का निर्माण आदि कई उल्लेखनीय कार्य हुआ है। जिला अस्पताल व प्राथमिकी स्वास्थ्य केन्द्रों का कायाकल्प भी सपनों की तरह लगता है।

फुलवरिया बांध पहले ही बरसात में हो जाएगा ध्वस्त : जदयू

डीएम साहब, फुलवरिया बांध को बचाया नहीं गया तो वह अगली बाढ़ में नदी के बीच में आ जाएगा और 60 लाख रुपए पानी में डूब जाएगा। फुलवरिया हाट का भी अस्तित्व खत्म हो जाएगा। यह बात फुलवरिया बांध और हाट को देखने के बाद दूरभाष पर डीएम फेराक अहमद को स्थानीय विधायक मुरलीधर मंडल और जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव शकील अख्तर राही ने दी और कहा कि बांध को काटकर नदी की धारा दूसरी तरफ मुड़ रही है जिसकी मरम्मत आपदा समझ कर की जानी चाहिए।  प्रदेश सचिव सह जिला परिषद सदस्य श्री राही ने बताया कि डीएम से मिलकर फुलवरिया बांध की वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए मरम्मत कराने की मांग किया हूं। उन्होंने बताया कि अगली बाढ़ के पहले कटाव क्षेत्र को रोका नहीं गया तो 60 लाख रुपए की लागत से गत बरसात से पहले बना फुलवारिया बांध नदी की धारा के बीच में आ जाएगा और फुलवरिया हाट का अस्तित्व मिट जाएगा।

बेलवा ग्राम पंचायत सचिव पर कातिलाना हमला, घायल

जिला मुख्यालय से सात किमी दूर गाछपाड़ा चौक के समीप एक युवक ने बेलवा पंचायत सचिव पर कातिलाना हमला मंगलवार को कर दिया। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गये। स्थानीय लोगों की मदद से घायल सचिव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर की गिरफ्तारी समाचार प्रेषण तक नहीं हो पायी है । जानकारी के अनुसार बेलवा पंचायत से कागजात लेकर किशनगंज प्रखंड आ रहे पंचायत सचिव परवेज आलम को एक ़ युवक ने गाछपाड़ा पहुंचते ही उसके सर पर वार कर दिया। जिससे वह मूर्छित होकर गिर पड़े। हमला के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। पुलिस घायल पंचायत सेवक के फर्द बयान पर मो. आजाद पिता मो. थोथा साकिन गाछपाड़ा निवासी को नामजद अभियुक्त बनाया है। उधर जिला जदयू अध्यक्ष कमरुल होदा व बेलवा के मुखिया इलियास रहमानी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि हमलावर आजाद को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजे । मुखिया रहमानी ने बताया कि पंचायत सचिव सिघाड़ी कोचाधामन का निवासी है।

विधायक ने किया एमएसडीपी योजना से मदरसा भवन का शिलान्यास

मंगलवार को स्थानीय जद यू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल द्वारा विधायक मद से निर्मित चार योजनाओं तीन योजनाओं को लोकार्पण वे एमएसडीपी मद से एक योजना का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर विधायक श्री गोपाल ने एक सभा को संबोधित करते हुए बताया कि चार योजनाओं पर छह लाख साठ हजार की राशि से निर्माण कार्य कराया गया है । उन्होंने बताया कि मदरसा की चारदीवारी व कलर्भट पर दो लाख पचास हजार का लोकापर्ण तथा हजारी मदरसा में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मद से तीन लाख पचास हजार के राशि से दो कमरों का शिलान्यास किया गया । इस मौके पर दर्जनों कार्यकत्र्ता मौजूद थे ।

Tuesday, June 8, 2010

एमएसडीपी के कार्यो की दिल्ली की टीम ने की समीक्षा :डीएम

जिले में एमएसडीपी योजना के संबंध में हुई अद्यतन प्रगति तथा संभावित कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विचार करने के लिए सात जून को दिल्ली की टीम ने समीक्षा की । टीम के साथ स्थानीय डीएम फेराक अहमद भी मौजूद थे। टीम के पदाधिकारियों ने पहले दिन पोठिया और किशनगंज प्रखंड क्षेत्र का दौरा करके एमएसडीपी की राशि से चल रहे कार्यो का स्थालीय समीक्षा की। इस बावत डीएम श्री फेराक ने बताया कि जिले को एमएसडीपी योजना के अन्तर्गत 87.08 करोड़ का आवंटन जिला प्रशासन को प्राप्त हो चुका है और प्राप्त राशि से पांच हजार यूनिट इंदिरा आवास का समूह में निर्माण होना है। इस क्षेत्र में भी प्रगति जारी है ।

उन्होंने यह भी बताया कि बुनियादी सुविधाओं से वंचित वस्तियों में शिशुओं एवं महिलाओं के कल्याण संबंधी भी कई योजनाएं है। उन्होंने बताया कि इसी योजनाओं के तहत 240 मदरसों में 149 मदरसों के लिए पहली बार जिला परियोजना के मुताबिक इन्फ्रास्टचर मद से सरकार से विशेष स्वीकृति प्राप्त हुई है । वहीं किशनगंज प्रखंड के बेलवा पंचायत के बेलवा ग्राम में इन्दिरा आवास का निरीक्षण करते समय डीएम श्री फेराक, वरीय उपसमाहर्ता अनिल कुमार, जिलाध्यक्ष कमरूल होदा, बीडीओ किशनगंज पुरूषोत्तम कुमार सिंह, मुखिया बेलवा पंचायत इलियास रहमानी, मुखिया सह जदयू महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अवधेश दत्ता, मुखिया तालुका मोतिहारा प्रतिनिधि मो. मुशर्रफ मुख्य रुप से मौजूद थे।

दशकोत्सव का आलेख : राजबाड़ी टी विश्व में रोशन करेगा बिहार का नाम

राजबाड़ी टी ''द टी सुपर स्टोर'' पूरे भारत में कंप्यूटर पर आधारित माडल टी शाप खोलकर विश्व में बिहार का नाम रोशन करने के सपनों को साकार करने के करीब है। इस विश्व स्तरीय उड़ान को पंख दिया है चाय पर निरन्तर शोध कार्य, किशनगंज में चाय पत्ती के जनक राजकरण दफ्तरी का बीस वर्ष का अनुभव और किशनगंज की धरती पर हरियाली उगल रहे लगभग तीस हजार एकड़ में लगी चाय की पत्ती जिससे तैयार होते हैं नाना प्रकार के चाय ब्रांड।

इस बावत उद्योगपति सह किशनगंज में चाय पत्ती के जनक राजकरण दफ्तरी के उद्यमी पुत्र मनीष गुप्ता ने बताया कि चाय को पेय के रुप में और आइस के रुप में उपयोग किया जा सकता है जिसके लिए राजबाड़ी टी उपलब्ध कराएगी आरेंज टी, ग्रीन टी, लीफ रेंज, सीटीसी ब्लैक टी, लीफ मिक्स, दार्जिलिंग लीफ की ग्रीन टी, ह्वाइट टी। इस रेंज में चाय पीकर कैसे घटाएं मोटापा, हार्ट अटैक, कैंशर, हाई ब्लडपेशर, ट्यूमर आदि खतरनाक बीमारियां की जानकारी भी दी जाएगा। उन्होंने बताया कि 95 प्रतिशत उपभोक्ता चाय के विषय में पांच प्रतिशत जानकारी रखते हैं जिसके चलते अधिकांश लोग चाय पत्ती का सेवन दूध में उबाल कर करते हैं।

विश्व में चाय के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि चीन और जापान में ग्रीन चाय पानी की तरह वहां के नागरिक पीते हैं। इसके लिए वे एक निश्चित मात्रा में चाय की पत्ती व गरम पानी गिलास मिलाते हैं। उन्होंने कहा कि यह जानकारी भी राजबाड़ी चाय अपने शो रुम से चाय के शौकीन लोगों को उपलब्ध कराएगी जिससे मोटापा घट जाएगा और हार्ट अटैक जैसी बीमारियां होने का खतरा 75 प्रतिशत कम हो जाएगा। उन्होंने चाय को शत प्रतिशत प्राकृतिक उत्पाद बताते हुए कहा कि दूध में केसिन पाया जाता, जो चाय पत्ती के वास्तिवक बेनिफिट को कम कर देता है।

 विश्व में किशनगंज की चाय को पहुंचाने की जानकारी देते हुए श्री मनीष ने बताया कि इसके लिए किशनगंज नगर में कंप्यूटराइज्ड शो रुम खोलने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है, जो पूरे देश के लिए माडल के साथ पहला कन्सेप्ट है। इस सौ वर्ग फुट के मा़डल स्टोर में चाय के विषय में संपूर्ण जानकारी रहेगी, जहां यह भी मालूम होगा कि तीन कप ग्रीन लीफ चाय पीने से एन्टी एक्सीडेंट शक्ति उतनी मिलेगी जितना छह सेव से मिलता है। इस कांसेप्ट को आगे पढ़ाएगा सौ वर्ग फुट शो रुम के सामने प्रत्येक रविवार को शाम पांच बजे से खुलने विशेष टी बार।



नदियों के कटाव से प्रभावित हो रहा है गांवों का पर्यावरण

मनुष्य अपने अथक परिश्रम व गाढ़ी कमाई से रोटी, कपड़ा एवं मकान की व्यवस्था सर्वप्रथम करता है लेकिन इस प्रखंड क्षेत्र की भोगोलीक स्थिति इसमें बाधक बन रही है। मुख्य रुप से दो दिशाओं से बहने वाली कनकई व बुढ़ी कनकई नदी प्रतिवर्ष सैकड़ों एकड़ भूमि का क्षरण कर लोगों के सपनों को चकनाचूर कर रही है । स्थिति यह है कि वर्षो से इन नदियों की त्रासदी झेलने को विवश इस क्षेत्र के कई लोग भूमिहीन हो चुके हैं और कुछ इस हालात के कगार पर है । इन नदियों के मुहाने पर बसने वाले सैकड़ों लोगों के पूर्वजं अथवा उनके खुद के द्वारा अर्जित उपजाऊ भूमि सहित उनके आशियानें भी प्रतिवर्ष नदी के आगोस में समा रहे हैं । वहीं बसने वाले लोगों का उस मिट्टी से प्रेम या उनकी मजबूरी उन्हें नदी तट पर रहने को विवश करती है ।

 बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी भाग में कनकई व बुढ़ी कनकई नदी बहती है। जो क्रमश घनटोला करूआमनी, आठगछि, ताराबाड़ी व इकड़ा पंचायतों के दर्जनों गांवों को प्रभावित करती है। वहीं पश्चिमी क्षेत्र में बहने वाली कनकई व कौल नदी सिंधिमारी, लोहागाड़ा, पथरधट्टी पचायतों के गांवों की खेतिहर जमीन का क्षरण प्रतिवर्ष करती है जिससे गंघर्वडांगा, गोरूमारा, दिधिवाड़ी, आठगछिया, दोगच्छी इकड़ा कांटा टप्पु, बलुआडांगी, खड़खडीया कंचनबाड़ी, कोढोबाड़ी, पलसा कचना बालुबाड़ी, काशीबाड़ी मालपरती आदि गांव के किसान व तटवासी प्रभावित हैं । मुखिया आठगछिया, तनबीर आलम मुखिया करूआमनी मंदीप रजक, बहार अली आदि के अनुसार पहले जहां खेती होती थी वहां अब रेत ही रेत है जिसमें प्रतिवर्ष इजाफा ही हो रहा है ।

Monday, June 7, 2010

भू माफियों से मुक्त कराई गई भूदान की जमीन की जाए वितरित

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी लिवरेशन के ललन सिंह, फिरोज आलम, सूरत अली, जितेन हरिजन विन्दा देवी के नेतृत्व में पांच जून को डीएम को सौंपा ज्ञापन, और अपने चार सूत्री ज्ञापन के माध्यम से जिलापदाधिकारी को भूदान की जमीन पर भूमाफियों एवं चाय बागान से मुक्त कराकर भूमिहीन दलितों पिछड़ों, आदि में बांटने की अनुरोध किया। डीएम फेराक अहमद ने उनकी बातों पर किया गंभीरता से विचार कर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करने के बाद आश्वस्त किया कि ज्ञापन पर उचित कार्रवाई होगी ।

दिघलबैंक प्रखंड के किसानों को नहीं मिलता बैंकों से ऋण

किसानों के उत्थान के लिये घोषित योजनाओं पर किसी भी बैंक के द्वारा अमल नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण क्षेत्रीयकिसान अनुदान के लाभ से वंचित हैं । यह जानकारी देते हुए किसानों ने बताया कि ट्रैक्टर पर अनुदान है लेकिन कोई भी बैंक टै्रक्टर पर ऋण नहीं दे रही हैं। इस सवाल पर भारतीय स्टेट बैंक व उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की दो-शाखाएं एवं सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबन्धक ने बताया कि प्रबंधन द्वारा ट्रैक्टर के ऋण पर रोक लगा दी गई है । आखिर यह रोक क्यों है, इसका जवाब स्थानीय बैंक के प्रबंधकों के पास नहीं है । इस बाबत घनतोला के कृषक पंकज कुमार ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके विश्वास यात्रा को लेकर तुलसिया उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित विकास शिविर में लिखित आवेदन दिए थे जिसका निष्पादन आज तक नहीं किया गया है।

केन्द्र और प्रदेश सरकार का विकास में योगदान पर होगा चुनाव: डा. जावेद

आगामी विधानसभा चुनाव बिहार प्रदेश के विकास में कांग्रेस पार्टी का योगदान और किशनगंज में एएमयू की शाखा को लेकर नीतीश सरकार द्वारा की जा रही राजनीति पर लड़ा जाएगा। ये बातें जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व राज्यमंत्री डा. जावेद आजाद ने कहीं । श्री आजाद पांच जून को अपने आवास पर पत्रकारों से बिहार कांग्रेस प्रदेश के प्रभारी कुमार मुकुल वासनिक तथा बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष महबूब अली कैसर के मनोनयन प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे । उन्होंने इससे पहले कहा कि- हम लड़ेगे उनके ही नेतृत्व में आगामी विधान सभा चुनाव की लड़ाई तथा अपनी पहचान को बनायेंगे दमदार-फिर से सत्ता पर होंगे हावी। उन्होंने उन दोनों के पदासीन होने पर हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि आगामी चुनाव में नीतीश सरकार और केन्द्र सरकार का बिहार के विकास में योगदान और एएमयू शाखा को किशनगंज में स्थापित करने में प्रदेश सरकारी की राजनीति पर चुनाव लड़ा जाएगा ।

Friday, June 4, 2010

कांग्रेस पार्टी में भारी फेरबदल का पदाधिकारियों ने किया स्वागत

विधायक महबूब अली कैशर को प्रदेश अध्यक्ष एवं मुकुल वसानिक को बिहार प्रभारी बनाये जाने का जिला कांग्रेस के पार्टी के उपाध्यक्ष जुगल किशोर तोषणीवाल, कोषाध्यक्ष ललित मित्तल, जिला प्रवक्ता सजल कुमार साहा, राजकरण दफ्तरी, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, नीरज कुमार, अधीर प्रसाद, सुभाष प्रसाद, अनिल आर्या, सुरेन्द्र सिंह, बंशीधर प्रसाद साहा, बदरूद्दीन, दुर्गा झा, असीमकुमार साहा अनय बैद आदि ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं महासचिव राहुल कुमार को धन्यवाद देते हुए कांग्रेसियों के बीच के मतभेद दूर होंगे की उम्मीद जताई है। बहादुरगंज के निस के अनुसार मुसब्बिर आलम, अतिकुर रहमान, सांसद प्रतिनिधि सह प्रखंड अध्यक्ष दिघलबैंक ब्रजमोहन झा, प्रमुख दिघलबैंक हाजी इम्तियाज आलम, रफीक आलम, प्रखंड अध्यक्ष बहादुरगंज अंजार आलम ने आदि ने भी नए अध्यक्ष व प्रभारी का स्वागत किया है। इसी प्रकार ठाकुरगंज जास.व पोठिया निस के अनुसार खलीक अंसारी, रमेश जैन, उत्तम दास, प्रदीप यादव, मो. वसीम अकरम, प्रखंड अध्यक्ष जहांगीर आलम, मास्टर ऐनुल, मुखिया जावेद, पूर्व प्रमुख तैयब आदि ने विधायक महबूब अली कैशर को प्रदेश अध्यक्ष एवं मुकुल वसानिक को बिहार प्रभारी बनाये जाने का स्वागत किया है।

चार वर्षों में 4818 लोगों का नहीं बन पाया इंदिरा आवास

बिहार के किशनगंज जिले में पिछले चार वर्षो से 4818 लाभार्थियों के इंदिरा आवास के निर्माण का काम अधूरा पड़ा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हाल की विश्वास यात्रा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा तैयार प्रगति प्रतिवेदन से यह खुलासा हुआ है कि किशनगंज जिले के सात प्रखंडों में अनुसूचित जाति के 627, अनुसूचित जनजाति के 613, अल्पसंख्यक समुदाय के 2650 तथा अन्य 928 लाभार्थियों के लिए इंदिरा आवास के निर्माण का काम अधूरा पड़ा है।
प्रगति प्रतिवेदन के अनुसार किशनगंज प्रखंड में 375, बहादुरगंज प्रखंड में 746, कौचाधामन प्रखंड में 792, दिघलबैंक प्रखंड में 613, ठाकुरगंज प्रखंड में 768, पोठिया प्रखंड में 783 और छेढागाछ प्रखंड में 741 लाभार्थियों को पूरी राशि नहीं मिलने से इंदिरा आवास के निर्माण काम पूरा नहीं हो पाया है।
किशनगंज के उपविकास आयुक्त उमेश कुमार ने बताया कि इंदिरा आवास के निर्माण के ए कार्य अधूरे क्यों रह गए,, इसकी जांच का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया है। प्रगति प्रतिवेदन में नीतीश के साढे़ चार वषरें के शासन काल के दौरान जिला प्रशासन द्वारा 56 हजार 501 लाभार्थियों का इंदिरा आवास पूर्ण होने का दावा किया गया है।

जिला प्रशासन के इस दावे को गलत ठहराते हुए कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम ने आरोप लगाया है कि इंदिरा आवास एवं मनरेगा सहित अन्य केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में 80 फीसदी राशि अफसरशाही के भ्रष्ट तंत्रों की भेंट चढ़ जाती है जिसके चलते इन योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक नहीं पहुंच पाता है। आलम ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अपनी विश्वास यात्रा के दौरान पुलिस अधिकारियों को दलालों पर कार्रवाई करने का संकेत देकर भ्रष्टाचार की एक कड़ी को न्योता दे दिया है क्योंकि जिला प्रशासन से ज्यादा भ्रष्टाचार पुलिस प्रशासन में है।

Thursday, June 3, 2010

वितीय अनुदान आजाद नेशनल कालेज कर्मियों को आवंटित

स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित एमएच आजाद नेशनल कालेज के कर्मियों को तीस वर्षो के लम्बी प्रतीक्षा के बाद नीतीश के सुशासन में 17 लाख 34 हजार रुपए का अनुदान प्राप्त होने से से कालेज परिवार में ईद और होली का माहौल है। एम. एच. आजाद नेशनल इंटर कालेज प्राचार्य सवीर अहमद ने अनुवाद आवंटित करने पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा स्थानीय जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है। उधर विधायक गोपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन के चाढ़े चार वर्षो के छोटे से कार्यकाल में प्रदेश के प्रत्येक परिवार के जीवन को उन्नत बनाने के लिए किसी ने किसी रुप में सहयोग करने का प्रयास किया है,जो गत 63 वर्षो के शासन काल में एक ऐतिहासिक पहल है जिसे बिहार के इतिहासकार स्वर्णिम काल की संज्ञा प्रदान करेंगे।

कनकई नदी के लौचा घाट पर बनेगा 15 करोड़ से पुल

कनकई नदी के लौचा घाट पर 15 करोड़ रुपए से पुल बनेगा। एक सप्ताह पहले प्रधान सचिव पीडब्लूडी ने इसका डीपीआर पुल निर्माण निगम के कार्यापालक अभियंता बहादुर चौधरी से तलब किया है। यह जानकारी जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव सह जिला परिषद सदस्य शकील अख्तर राही ने बुधवार को दी। वे 31 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तुससिया स्थित हाई स्कूल के जनसभा में कनकई नदी पर पुल की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और सुरजापुरी संघ के अध्यक्ष आशीफ रजा के मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि इससे पहले लौचा घाट पर पुल के लिए लगभग चार करोड़ रुपए स्वीकृत था। निविदा निकाली गई,लेकिन एक भी निविदा नहीं पड़ी। उन्होंने विश्वास के साथ बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश ने वादा किया है कि कनकई नदी पर पुल बनेगा,जो शीघ्र ही साकार होने जा रहा है। इससे पहले उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ताराबाड़ी पुल के लिए 20 करोड़ रुपए और पवना पुल के लिए नौ करोड़ रुपए का डीपीआर पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता बहादुर चौधरी ने बनाकार पीडब्लूडी के प्रधान सचिव के पास भेजा है, जो शीघ्र ही स्वीकृत हो जाएगा।

तृणमूल कांग्रेस की बैठक महिला अध्यक्ष का चयन,रैली

बुधवार को स्थानीय कार्यालय केसरा पट्टी में तृणमूल कांग्रेस की बैठक नसीम अख्तर की अध्यक्षता में की गई जिसमें ं पार्टी के सभी सदस्यगण, प्रतिनिधि और बतौैर मुख्य अतिथि सलमान खान बिहार प्रदेश के प्रदेश महासचिव भाग लिए । उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने के लिए जिला महिला अध्यक्ष के लिए श्रीमती मनिषा चौबे को मनोनित किया । इससे पहले महासचिव के स्वागत में शहर के अन्दर रैली निकाली गई जिसमें प्रदेश से मो. मतलुप आलम, प्रदेश अल्पसंख्यक महासचिव सवदर ईमाम, नोवेद ,सोहेल ,शहजाहां ,सलीम ,मो. जावेद ,रवि शंकर सिंह ,सुमित कुमार सिन्हा, मो. सलमान अख्तर, मो. फैयाज आदि ने भाग लिया ।

प्रभारी मंत्री ने मांगी विधायकों से मुख्यमंत्री सेतु का प्रस्ताव

मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना, मुख्यमंत्री सेतु और मुख्यमंत्री सड़क योजना के प्रस्ताव को लेकर स्थानीय रचना भवन में जिला प्रभारी मंत्री विजेन्द्र यादव ने बुधवार को बैठक की और गत कार्यो की समीक्षा के साथ वर्ष 2010-11 के लिए कार्यो के सूची देने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के अन्तर्गत योजनाओं की सूची तीनों विधायकों को एक सप्ताह के अंदर तैयार कर जमा करने के लिए कहा। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री सेतु और मुख्यमंत्री सड़क योजना की प्रस्तावित सूची का अवलोकन करने के बाद एक सप्ताह का और समय दिया तथा सचेत किया कि प्रस्तावित स्थल सूची में सही स्थान दर्ज नहीं रहने पर कार्य के दौरान मौके पर बाधा उत्पन्न होती है। बैठक में जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, कांग्रेसी विधायक तौशीफ आलम तथा पदाधिकारियों में डीडीसी उमेश कुमार, एसपी डा.चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद, सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता और वरिय पदाधिकारी मौजूद थे।


डीडीसी कार्यालय में पहुंची अग्निपीड़ितों की सूची: उमेश

जिला को आवंटित इंदिरा आवास का तीन प्रतिशत अग्नि पीड़ितों को देना है। दस दिन के अंदर सभी को इन्दिरा आवास उपलब्ध करा दिया जाएगा। यह आश्वासन और जानकारी चार मई 2010 को जिला परिषद की बैठक में जिला परिषद के सदस्यों को डीडीसी उमेश कुमार ने देते हुए आश्वस्त किया था कि दस दिनों के अंदर प्रखंड मुख्यालय से अग्निपीड़ित की सूची मांगा ली जाएगी । उन्होंने 23 मई को जानकारी दी कि कोचाधामन के नव पदस्थापित बीडीओ संजय कुमार ने अग्निपीड़ितों की सूची उपलब्ध करा दी है जिस पर कार्रवाई जारी है। इससे पहले नौ मई 2009 को बीडीओ कोचाधामन ने जानकारी दी थी कि 80 परिवारों को सूची जिला मुख्यालय को आज ही भेज दी जाएगी।

 गौरतलब है कि गत वर्ष भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के सदस्य सह हिम्ममत नगर के पूर्व मुखिया मशकूर आलम और कांग्रेस नेता सह सांसद सहयोगी सादिक समदानी ने जानकारी दी थी कि बीडीओ अग्नि पीड़ितों की सूची भेजने में विलम्ब कर रहे हैं। साथ ही बताया कि 24 अप्रैल 2009 को दो बजे दिन में मोधो ग्राम में 67 परिवारों का आशियाना के साथ घर-गृहस्थी सारा सामान जल कर राख हो गया था। इस बावत नौ मई 2009 को बीडीओ अमिन्द कुमार सिंह ने जागरण को जानकारी दी थी कि मोधो में 24 अप्रैल को 67 परिवार व आठ मई को सुन्दरबाड़ी पंचायत में 15 परिवार आगजनी से प्रभावित हुए थे। सभी की सूची बनाकर आज ही जिला मुख्यालय को भेज दी जाएगी है। इससे पहले कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मौलना अशरारुल हक घटना के ही दिन मौके पर जाकर पीड़ितों के बच्चों को चिलचिलाती धूप बसर करने की जानकारी देते हुए प्राकृतिक आपदा मद से वीपीएल परिवारों को इन्दिरा आवास उपलब्ध कराने का आग्रह बतौर सांसद प्रत्याशी किया था, जिस पर कार्रवाई एक वर्ष बाद शुरू हुई है।

Tuesday, June 1, 2010

सीएम ने किया उत्प्रेरण केन्द्र-समूह प्रर्दशनी का निरीक्षण

राजनीतिक भावनाओं से परे सूबे के विकास के लिए माननीय मुख्यमंत्री संकल्पित हैं। इसका स्पष्ट उदाहरण सोमवार को स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के तुलसिया में दिखा। जब वे अपने विश्वास यात्रा के चौथे चरण में आज यहां पहुंचे थे। जहां सर्वप्रथम उन्होने आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया प्रागंण में संचालित उत्प्रेरण केन्द्र का दौरा किया। तथा लगभग पचास मिनट वहां पढ़ने वाली छात्राओं के बीच बिताई। उनसे उनका नाम पता लिखवाकर, जोड़-घटाव व पुस्तक पढ़वाकर भी सुने तथा छात्राओं द्वारा सवालों के दिए गए जवाबों से काफी प्रसन्न दिखे । बाद में उसी प्रांगण में लगे स्वयं सहायता समूह के विभिन्न स्थलों का भी निरीक्षण किया। साथ ही विद्यालय में बने मध्याहन भोजन की भी जांच की। तत्पश्चात वे वहां से सभा स्थल तुलसिया उच्च विद्यालय के लिए प्रस्थान कर गए। इस दौरान उनके साथ शिक्षा सचिव अंजनी कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी चन्द्रानंद मंडल, डीएसई रविन्द्र शर्मा, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण सिंह, बीईओ अजीत कुमार शर्मा, प्रधानाध्यापक विष्णुदेव शर्मा, अनिल सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

सीएम ने किया विकास कार्यों की समीक्षा

विश्वास यात्रा के क्रम में सोमवार को किशनगंज पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रचना भवन के सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले के विकास कार्यो की समीक्षा की। इस मौके पर कई सचिव और जिला के सभी विभाग के संबद्ध आलाधिकारी मौजूद थे। लगभग एक घंटा तक चली इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, डीडीसी कार्यालय के अंदर बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम था। इस बैठक से ं मीडिया वालों को दूर रखा गया ।

बैठक में मुख्यमंत्री श्री नीतीश ने बारी-बारी से सभी विभागों के पदाधिकारियों से योजना की समीक्षा की। संबंद्ध पदाधिकारियों ने योजनाओं के अद्यतन स्थिति से सीएम को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने अधूरी योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया। बैठक में जिप अध्यक्ष फैयाज आलम ने ताराबाड़ी पुल, पवना पुल और लौचा पुल का मामला उठाया। मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि सब हो जाएगा। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीएसई से शिक्षक नियोजन से संबंधित मामलों के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने खासकर प्रखंडवार महादलितों की सूची बनाकर उन्हें रहने के लिए जमीन मुहैया कराने का निर्देश दिया । इस मौके पर प्रभारी मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, मुख्य विकास सचिव के.सी. साह, डीडीसी उमेश कुमार के अलावे सभी विभाग के विभागध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।

दलालों पर दर्ज होगी प्राथमिकी,चलेगा स्पीडी ट्रायल : नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को किशनगंज जिला के जिला मुख्यालय स्थित रूईधासा मैदान और दिघलबैंक प्रखंड स्थित हाईस्कूल परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बार-बार चेतावनी के बावजूद बिचौलिया-दलाल इन्दिरा आवास की राशि में दलाली लेने से बाज नहीं आ रहे है। इस पर नकेल कसने की जिम्मेवारी एसपी की दिया हूं। प्राथमिकी दर्ज होगी, स्पीडी ट्रायल होगा। सजा मिलते ही दलाली बंद हो जाएगी। उन्होंने दोनिया-दलाल पर अंकुश लगाने का नया नुस्खा बताते हुए कहा कि इसकी जिम्मेवारी भी महिला को उठानी पड़ेगी।

 गांव की सभी लाभुक महिला अपना एक सहायता समूह बनाए और एक साथ बैकों में जाकर खाता खुलवाए। गली मुहल्ले में दलाल दिखाई दे तो शोर मचाए। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। उनमें इतनी ताकत है कि वे सूबे की तकदीर बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैट्रिक, आईआईटी, देश के अन्य प्रतियोगिता परीक्षा में बिहारी छात्र सबसे आगे है। इसमें बालिका अपना अलग पहचान बनाने में कामयाब रही है।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षित करने के लिए उत्प्रेरण केन्द्र, महादलितों के लिए उत्थान केन्द्र और अल्पसंख्यकों के लिए मरकज गांव में खोला गया है। इससे लोगों में जागृति आयी है। तालिम जरूरी चीज है। तभी कानून का राज कायम हो सकेगा। उन्होंने अंत में कहा कि समाज में भाईचारा कायम रखना है। तभी हम विकास कर सकते है। अब बिहारी कहना शर्म की बात गर्व महसूस होता है। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5703.776 लाख रूपये की योजनाओं का उद्घाटन रिमोट दबाकर किया और साढ़े चार वर्षो के विकास कार्यो की संचिका का बतौर रिपोर्ट कार्ड विमोचन किया। इसके अलावा को सभा को जल संसाधन मंत्री सह प्रभारी मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, विधायक गोपाल अग्रवाल और विधान पार्षद डा.दिलीप कुमार ने संबोधित करते हुए विकास कार्यो की जानकारी दी।

 विधायक मंजर आलम, विधान पार्षद हारूण रशीद, संजय झा, बिहार उद्योग मंच के अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र जैन,जिला जदयू अध्यक्ष कमरूल होदा, जदयू नेता इजहार आशफी, जदयू नेता सह मुखिया इलियास रहमानी, नप अध्यक्ष शिविया देवी, उपाध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र जैन आदि भी मंच पर मौजूद थे। शुभारंभ में हाईस्कूल तुलसिया के परिसर में प्रमुख इम्तियाज आलम, पूर्व प्रमुख बमभोल झा, विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल आदि ने मुख्यमंत्री को माला पहना कर भव्य स्वागत किया। अध्यक्षता प्रभारी मंत्री विजेन्द्र कुमार और मंच का संचालन प्रो. सजल प्रसाद ने किया।

Mamata crossing the limits, railways seeks PM's attention

मुख्यमंत्री मंत्री नीतीश कुमार किशनगंज में साढ़े चार साल के कार्यकाल के दौरान 31 मई को पांचवी बार आये और आवाम से रूबरू होकर उनके दु:ख दर्द को सुना। उन्होंने सर्वप्रथम अप्रैल 2007 को 330.89 करोड की आधारभूत संरचनाओं का एकीकृत शिलान्यास व उद्घाटन किए। दूसरी बार अप्रैल 2008 को स्थानीय तौहिद ट्रस्ट में शिक्षा के जरिए तरक्की का संदेश और किशनगंज-ठाकुरगंज में लोकोत्सव में भाग लिए। तीसरी बार सितम्बर 2008 को किशनगंज प्रखंड के बेलवा हाईस्कूल के प्रांगण में बेदारी-कांफ्रेंस में भाग लिया और अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं से आवाम को अवगत कराया। जबकि चौथी बार फरवरी 2009 को न्याय के साथ विकास-यात्रा के दौरान कोचाधामन प्रखंड के डाकूपाड़ा गांव में एक रात रहे और जनता दरबार लगाकर आवाम के दु:ख से अवगत हुए। वहीं 31 मई 2010 को विश्वास यात्रा के चौथे चरण में जिले के दिघलबैंक प्रखंड के तुलिसिया गांव का परिभ्रमण किया जिसमें मध्य विद्यालय तुलसिया में उत्प्रेरण केन्द्र के बच्चियों से सवाल जवाब किए और मध्याहान भोजन के रसोई घर का भी जायजा लिया।

Monday, May 31, 2010

मुख्यमंत्री का किशनगंज में विश्वास यात्रा आज,तैयारी पूर्ण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विश्वास यात्रा सोमवार को किशनगंज में है। यह जानकारी डीएम फेराक अहमद ने रविवार को दी और बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकाप्टर से सुबह नौ बजे तुलसिया पहुंचेंगे और गांवों में जाकर आम आदमी का हालचाल लेंगे । इसी क्रम में हाई स्कूल तुलसिया में एक महता सभा को संबोधित मुख्यमंत्री श्री नीतीश संबोधित करेंगे और लगभग 12 बजे किशनगंज जिला मुख्यालय में पहुंचकर पदाधिकारियों के साथ बैठक करके विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे।

डीएम फेराक अहमद ने यह भी जानकारी दी कि मुख्यमंत्री श्री कुमार रुईधाशा मैदान में एक साथ 150 योजनाओं को उद्घाटन करने के बाद लगभग तीन बजे एक महती सभा को उद्घाटन स्थल पर ही संबोधित करेंगे जिसकी तैयारी पूर्ण हो चुकी है। इससे पहले एक सवाल पर उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए बहुआयामी व्यवस्था की गई है। साथ ही शांति व्यवस्था बनी रहे इस हेतु भी पुलिस पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। श्री अहमद ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को ले मुख्य रूप से आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया चंद्रशेखर आजाद, उपाधीक्षक कामिनी बाला समेत वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों, उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी आदि को निर्देशित कर दिया गया है।

दो महीने से बिजली ट्रांसफार्मर खराब , विभाग मौन

मालिनगांव पंचायत अंतर्गत आमबाड़ी टोले में विगत दो महीने पूर्व बिजली ट्रांसफार्मर जलने के बाद भी आज तक इस दिशा में बिजली विभाग कोई कार्रवाई नहीं करने के मूड में दिखाई दे रहा है। फलत: राजीव गांधी विद्युतीकरण के तहत उपभोक्ताओं को अंधेरे में जिंदगी जीनी पड़ रही है। आमबाड़ी के उपभोक्ताओं में इस्लामुद्दीन, अबूल हुसैन, युसूफ, तौहीद आलम के अलावे सरपंच मो. ताजुद्दीन ने विभाग के प्रति घोर आक्रोश व्यक्त करते हुए जानकारी दी कि जले ट्रांसफार्मर को बदलवाने का एक आवेदन जब ठाकुरगंज बिजली कार्यालय में देना चाहा तो कार्यालय में आवेदन स्वीकार के बजाय यहां वहां आवेदन जमा करने का बाट कर हमेशा टाल दिया जाता है। जब सख्ती से आवेदन ग्रामीणों ने जमा लेने का आग्रह किया गया तो तब विभाग ने आवेदन लिया लेकिन कार्रवाई अब तक अधर में है। उधर आक्रोशित ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वे आंदोलन को विवश होंगे। इस संबंध में जब इस दिशा में विभाग क्या कार्रवाई कर रही है जिसे जानने क लिए विभाग के सहायक अभियंता से संपर्क साधा तो उनका मोबाइल आफ मिला। वहीं विभागीय सूत्रों ने जले ट्रांसफार्मर की सूचना आगे भेज दी गई की जानकारी दी।

एक वर्ष बाद पहुंची डीडीसी कार्यालय में पीड़ितों की सूची

अग्निपीड़ितों को जिला को आवंटित इंदिरा आवास का तीन प्रतिशत आवास देना है। दस दिन के अंदर सभी को इन्दिरा आवास उपलब्ध करा दिया जाएगा। यह आश्वासन और जानकारी चार मई 2010 को जिला परिषद की बैठक में जिला परिषद के सदस्यों को डीडीसी उमेश कुमार ने देते हुए आश्वस्त किया था कि दस दिनों के अंदर प्रखंड मुख्यालय से अग्निपीड़ित की सूची मांगा ली जाएगी । उन्होंने 23 मई को जानकारी दी कि कोचाधामन के नव पदस्थापित बीडीओ संजय कुमार ने अग्निपीड़ितों की सूची उपलब्ध करा दी है जिस पर कार्रवाई जारी है।

इससे पहले नौ मई 2009 को बीडीओ कोचाधामन ने जानकारी दी थी कि 80 परिवारों को सूची जिला मुख्यालय को आज ही भेज दी जाएगी। गौरतलब है कि गत वर्ष भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के सदस्य सह हिम्ममत नगर के पूर्व मुखिया मशकूर आलम और कांग्रेस नेता सह सांसद सहयोगी सादिक समदानी ने जानकारी दी थी कि बीडीओ अग्नि पीड़ितों की सूची भेजने में विलम्ब कर रहे हैं। साथ ही बताया कि 24 अप्रैल 2009 को दो बजे दिन में मोधो ग्राम में 67 परिवारों का आशियाना के साथ घर-गृहस्थी सारा सामान जल कर राख हो गया था।

इस बावत नौ मई 2009 को बीडीओ अमिन्द कुमार सिंह ने जागरण को जानकारी दी थी कि मोधो में 24 अप्रैल को 67 परिवार व आठ मई को सुन्दरबाड़ी पंचायत में 15 परिवार आगजनी से प्रभावित हुए थे। सभी की सूची बनाकर आज ही जिला मुख्यालय को भेज दी जाएगी है। इससे पहले कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मौलना अशरारुल हक घटना के ही दिन मौके पर जाकर पीड़ितों के बच्चों को चिलचिलाती धूप बसर करने की जानकारी देते हुए प्राकृतिक आपदा मद से वीपीएल परिवारों को इन्दिरा आवास उपलब्ध कराने का आग्रह बतौर सांसद प्रत्याशी किया था, जिस पर कार्रवाई एक वर्ष बाद शुरू हुई है।

आईआईटी में किशनगंज का एक छात्र उत्तीर्ण

भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी) की संयुक्त परीक्षा (जेईई) में किशनगंज का अशरफ कमाल नसीमी ने सफलता पायी है। नसीमी को 9000वां रैंक हासिल हुआ है। वे कोचाधामन प्रखंड के जनता तेघरिया का निवासी है लेकिन 10+2 एफआईआईटीजीईई न्यू दिल्ली से पास किया है। जबकि मैट्रिक किशनगंज के बाल मंदिर स्कूल से पास किया था। वैसे वसीमी के पिता अररिया जिले के यूबीजी बैंक शाखा सोहन्दर हाट, पलासी में बतौर प्रबंधक पदस्थापित है। जबकि वर्तमान आवास मोहम्मद नगर पश्चिमपाली, किशनगंज में है। इस संबंध में दूरभाष पर वसीमी ने बतायाकि हौसले हों बुलंद तो मंजिल की तरफ बढ़ चलते हैं। उन्होंने बताया कि मन में हो अगर दृढ़ इच्छा शक्ति तो आपके लिए मुश्किल कुछ भी नहीं। अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए कहा कि उनके सपना साकार करना मेरा लक्ष्य था।

रुईधासा में 150 योजनाओं का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विश्वास यात्रा ऐतिहासिक रूईधासा मैदान (कैम्पिंग ग्राउंड) में अपराह्न चार बजे होगी । वे करेंगे जनता को सम्बोधित तथा 57 करोड़ तीन लाख की लागत से बने 150 विकास योजनाओं का एक साथ बटन दाब कर करेंगे उद्घाटन। इसके लिए जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया चंद्रशेखर आजाद,उपाधीक्षक कामिनी बाला समेत सभी प्रमुख पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री की यात्रा पर नजर रख रहे हैं । श्री अहमद ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में नहीं होगी कोई चूक।

केन्द्रीय विद्यालय के कामरान अफरोज ने प्राप्त किया 94 प्रतिशत अंक

28 मई को सीबीएसई 10 वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही जहां शहर के सभी विद्यार्थियों के बीच बधाई देने की होड़ लगी है। केन्द्रीय विद्यालय बीएसएफ खगड़ा के कमरान अफरोज ने 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करके केन्द्रीय विद्यालय बीएसएफ में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। केन्द्रीय विद्यालय बीएसएफ और सरस्वती विद्या मन्दिर मोतीबाग के सभी परीक्षार्थी सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा में उत्तीण हुए हैं। इससे पहले इम्मानुएल के दसवीं बोर्ड के प्रतिभाशाली विद्यार्थी को भी बधाई देने वाले का भी तांता लगा हुआ है।

 जिसमें माइकल किस्कु 85 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल में कीर्तिमान बनाया हैं इस बालक को गणित में शत प्रतिशत अंक मिला है। स्कूल के 10 वीं बोर्ड परीक्षा में छात्र मन्नवर, मनीष गुप्ता, वकार आजम, महबूब आलम, शमशेर तथा अशरफ का परीक्षाफल भी सराहनीय है। यह जानकारी प्राचार्य सुरेश कुमार दास ने दी। वहीं सरस्वती विधा मंदिर के प्राचार्य ने जानकारी दी कि उनके स्कूल सभी बच्चे सीबीएसई मैट्रिक परीक्षा में उत्तीण हुए जिसमें 90 प्रतिशत अंक सुमित कुमार, तुषार कुमार,अनुपम कुमार सिंह,प्रभात कुमार, अभिषेक कुमार, अभीजीत कुमार,अमित कुमार, तरूण कुमार,मयंक वत्स, ध्रुव चौधरी, संतोष कुमार, राहुल कुमार और अमित कुमार सिंह आदि हैं। वहीं केन्द्रीय विद्यालय खगड़ा के प्राचार्य डा. के.एन.एस यादव ने जानकारी दी उनके यहां सीबीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिसमें 20 छात्र और 16 छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुई थी।

उन्होंने विशेष जानकारी देते हुए बताया कि मोहम्मद कामरान अफरोज 94 प्रतिशत, नफीश फातमा 92 प्रतिशत, शादाब नैयर 90 प्रतिशत, रोनित राय 90 और दीपक झा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके केन्द्रीय विद्यालय खगड़ा बीएसएफ में प्रथम पांच स्थान प्राप्त किया। इससे पहले उन्होंने जानकारी दी कि 11 वीं वाणिज्य वर्ग में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन 29 मई 2010 से 16 जून 2010 तक होगा। डा. श्री यादव ने स्पष्ट किया कि दसवीं में 50 प्रतिशत मार्क के साथ उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं ही आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि सीबीएसई के विद्यार्थियों प्राथमिकता दी जाएगी।

Friday, May 28, 2010

विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति : डीएम

गुरुवार को आयोजित विशेष बैठक में मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए बहुआयामी व्यवस्था की गई है। साथ ही पूरे जिले में शांति व्यवस्था बनी रहे इस हेतु भी पुलिस पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को विश्वास यात्रा के दिघलबैंक के तुलसिया आदि क्षेत्रों में तथा किशनगंज परिसदन रूईधासा मैदान आदि में विधि व्यवस्था सुव्यवस्थित हो, इस दिशा में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। श्री अहमद ने बताया कि आज की बैठक में मुख्य रूप से आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया चंद्रशेखर आजाद, उपाधीक्षक कामिनी बाला समेत वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारियों, उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

इसी अवसर पर आयोजित फाइलेरिया उन्मूलन की बैठक में जिलाधिकारी फेराक अहमद ने सिविल सर्जन आई.डी.रंजन समेत सभी संबंधित चिकित्सकों को निर्देशित किया कि वे जिले में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को निष्ठा के साथ गति प्रदान करें तथा पीड़ितों को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायें। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने मानव व्यापार विरोधी समिति की बैठक में पारिवारिक हिंसा, सामाजिक हिंसा, आर्थिक हिंसा की शिकार बीस चयनित महिलाओं को दो हजार से छह हजार रुपये तक की सरकारी सहायता देने का निर्णय लिया। इस अवसर पर इस समिति की सचिव एवं राहत संस्था क संचालिका फरजाना बेगम ने इस संबंध में विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया तथा बताया कि मई 2010 तक ऐसी कुल 504 महिलाओं के मामले सामने आये हैं। जिनमें से 480 का निष्पादन हो चुका है। उन्होंने बताया कि मानव व्यापार की शिकार अथवा रेडलाइट एरिया के वैसे उपेक्षित 5 वर्ष तक के बच्चों को पांच हजार रुपया की सहयोग राशि देने पर भी विचार हुआ।

मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि वितरित

ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पेटभरी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को डुमरिया पंचायत की मुखिया श्रीमती आसिया खातून ने सरपंच तजेमुल हुसैन, समाजसेवी मुजीब खां, अताउर्रहमान, जैनूल खां, भवेश चंद्र सिन्हा, सुकूमार सिन्हा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि वर्ग 4 एवं 5 के छात्रों को प्रति छात्र पांच पांच सौ रुपये नगद प्रदान किया। इस दौरान विद्यालय परिसर की चहारदीवारी को लेकर सभी लोग चिंतित दिखे । मुखिया व सरपंच सहित समाजसेवी मुजीब खां ने विद्यालय में चहारदीवारी की निर्माण पर आवश्यकता जताते हुए विभाग से आग्रह किया है कि बच्चों को सुरक्षित शिक्षा मिले जिसके लिए इसके निर्माण की आवश्यकता है। फिलहाल वर्ग से पांच तक की पढ़ाई होने वाली प्रा. विद्यालय पेटभरी चारदीवारी बिना चारागाह बना हुआ है। इस अवसर पर प्रधान शिक्षिका जाशेदा खातून, शिक्षक लकी अनवर, सहरीला खातून, राशिदा उपस्थित थी।

भारत निर्माण का अभियान है स्वाभिमान यात्रा : योगगुरु बाबा रामदेव

भारत निर्माण का अभियान है स्वाभिमान यात्रा। भारत निर्माण में योग की होगी महत्वपूर्ण भूमिका। योग से ही स्वस्थ तन, स्वस्थ मन, स्वस्थ चिंतन एवं सबल राष्ट्र का निर्माण संभव है। इसके लिए भारतीयों को स्वयं जगना होगा। अपने में आत्मबल का संचार करना होगा। इन विचारों को वाणी दी है योग गुरु बाबा रामदेव ने। योगगुरु गुरुवार को बैंगलोर से बालूरघाट (पश्चिम बंगाल) जाने के क्रम में किशनगंज के बाल मंदिर में एक महती सभा में किशनगंज वासियों को योग की महत्ता एवं व्यक्ति की क्षमता से अवगत करा रहे थे।

 उन्होंने कहा कि अगले दो तीन वर्षो में भारत की राजनीति में आयेगा भूचाल और तब वैसी स्थिति आयेगी, 'जब भारत' जो कि आबादी की दृष्टि से सबसे बड़ा दूसरा देव है विश्व का करेगा नेतृत्व। योगगुरु ने कहा कि जिस दिन भारत से भ्रष्टाचार खत्म हो जायेगा, विदेशों में जमा भारतीयों का पैसा भारत आ जायेगा उसके बाद भारत विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभर कर आयेगा और तब संयुक्त राष्ट्र संघ, डब्लूएचओ जैसे अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं का बनेगा केन्द्र।

 उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब कि आर्थिक दृष्टि से भारत सबसे संपन राष्ट्र था, आज सबसे अधिक विपन्न है। भारत पहले सबसे शक्तिशाली देश था, आज शक्तिहीन हो गया है, ज्ञान के क्षेत्र में भारत नेतृत्व करता था, आज पीछे है लेकिन स्वाभिमान यात्रा की सफलता के बाद अगले दो तीन वर्षो में भारत में आयेगी जबर्दस्त क्रांति एवं बदल जायेगा भारत की नक्शा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सदियों में विदेशी लोगों ने शासक बनकर हमें लूटा अब वे व्यापारी बनकर लूट रहे हैं और परोक्ष रूप से हमारे देश में आज भी ब्रिटिश रुल है।

उनके समय में बने सभी कानून आज भी उसी प्रकार प्रभावी है। उन्होंने कहा कि अज्ञानता हमारा सबसे बड़ा शत्रु है और सुखों के भूल में है ज्ञान। उन्होंने आत्मबली, ज्ञानी एवं चरित्रवान बनने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के आयोजन में गोविन्द अग्रवाल, पवन अग्रवाल, एमजीएम कालेज के मुख्य सचिव युगलकिशोर तोषणीवाल, उप मुख्य पार्षद त्रिलोक चन्द्र जैन तथा मारवाड़ी युवा मंच के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। विशिष्ट श्रोताओं में विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जायसवाल भी मौजूद थे।

Thursday, May 27, 2010

रेल यात्रियों की परेशानी दूर करेंगे एनएफ रेलवे हाकर्स यूनियन : पवन

एनएफ रेलवे हाकर्स यूनियन ने स्थानीय रेलवे मजदूर यूनियन के प्रांगण में एकजुट होकर एक विशाल सभा की तथा रेलयात्रियों के साथ भाईचारे का संबंध स्थापित करने तथा आपात स्थिति में रेल यात्रियों को हरसंभव सहायता करने का पूर्ण भरोसा दिया। उन्होंने रेलवे बोगी में पानी तथा साफ सफाई एवं दुर्घटना के समय मदद करने व अपने साथ फस्ट एड की सुविधा मुहैया कराने एवं इसकी सूचना रेल प्रशासन को उपलब्ध कराने का वचन दिया।

इस विशाल सभा में मुख्य अतिथि के रूप में किशनगंज नगर परिषद के उपाध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन उपस्थित थे। उन्होंने भी हाकर्स एवं रेलयात्रियों के बीच मधुर संबंध बनाये रखने का स्वागत किया और इस नेक काम में साथ देने का भरोसा दिया। वहीं रेलवे यूनियन हाकर्स यूनियन के सचिव पवन सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि इससे रेल यात्रियों की परेशानी यथा संभव दूर होगी। इस अवसर पर जिन लोगों ने विचाराभिव्यक्ति की उनमें प्रमुख हैं रेलवे यूनियन हाकर्स यूनियन के अध्यक्ष हरेंन्द्र यादव एवं चंद्रदेव सिंह, शंकर साहा, दिलीप मंडल आदि। जिन लोगों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही उनमें प्रमुख हैं मुन्ना यादव, गणेश ठाकुर, अर्जुन , दिवेश, मो. आजाद, रामपुकार के साथ सैकड़ों की संख्या में एनजीपी, किशनगंज, बारसोई, मालदा के हाकर्स सदस्य मौजूद थे।

मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत 148 किसान हुए लाभान्वित

जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना के तहत किशनगंज प्रखंड के 148 किसानों को आधा मूल्य पर 6-6 किलो धान का आधार बीज प्रदान किया। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वे जमकर खेती करें, आधार बीज को लेकर उन्नत बीज का उत्पादन करें एवं अपनी तथा अपने अपने गांव की आर्थिक स्थिति में सुधार लावें। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त समेत जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। इसी अवसर पर उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी संतलाल प्रसाद ने जानकारी दी कि जिले के प्रत्येक राजस्व गांव में दो दो चयनित किसानों को 6-6 किलो आधार बीज का पैकेट आधा मूल्य पर उपलब्ध होगा। एक किलो आधार बीज का मूल्य है 24 रुपये जबकि आधा मूल्य पर 6 किलो का पैकेट उन्हें मात्र 72 रुपये में उपलब्ध होगा।

 श्री प्रसाद ने बताया कि जिले में कुल 773 गांव हैं। प्रत्येक गांव से दो दो चयनित किसानों को ही आधा मूल्य पर आधार बीज उपलब्ध होगा। जिले के कुल 1546 किसान इसका लाभ उठायेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री बीज ग्राम योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड चार चार गांवों के एक एक सौ किसानों को भी धान का आधार बीज आधा मूल्य पर 6 किलो के पैकेट में उपलब्ध होगा। एक पैकेट का मूल्य है 72 रुपये। उन्होंने भी आभार व्यक्त किया कि उन्नत बीज के सहारे जिले के किसान धान की खेती में से अच्छी तरह लाभान्वित होंगे। उनकी आर्थिक स्थिति में आ जायेगा उनके मनोनुकूल सुधार।

भूमि माफिया के षडयंत्र का शिकार बनी बेवस विधवा

जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत फर्जी केवाला की शिकार बनी एक बेवस बिधवा। यह तथ्य तब प्रकाश में आया जब गत सोमवार को बिधवा उर्मिला देवी पति स्व. सुन्दर लाल सिंह ने न्याय हेतु जिला पदाधिकारी को इस आशय का आवेदन के साथ फर्जी केवाला की सच्ची प्रति समर्पित कर उचित कार्रवाई की मांग की। जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने उसकी तकलीफ को शिदद से महसूस करते हुए सभी साक्ष्यों का अवलोकन के उपरांत सीओ दिघलबैंक, भूमि सुधार उप समाहर्ता, किशनगंज को समुचित कार्रवाई हेतु कठोर निर्देश अपने पत्रांक - 425 दिनांक- 24 मई 2010 को जारी किए।

उल्लेखनीय है कि मुसामात उर्मिला देवी पति स्व. सुन्दर लाल सिंह साकिन दिघलबैंक अपने बच्चों के साथ रोजी-रोटी की तलाश में जालंधर चली गई थी। उसके पति के नाम से खरीदगी केवाला है और अद्यतन मालगुजारी रशीद भी प्राप्त है। बाहर रहने के कारण जमीन को बटाई पर लगा दी थी और बीच-बीच में आकर फसल बेच कर चली जाती थी। दिघलबैंक के कुछ दबंग लोग औने-पौने दाम में रजिस्ट्री करने हेतु दबाव भी बनाया था। जिसको पीड़िता ने बेचने से इंकार कर दिया। पीड़िता के जालंधर जाने के उपरांत उक्त भूमि को उसके सौतेले देवर जो कि वर्तमान में नेपाल में रहता है उससे केवाला संख्या 3428, 3429 व 3430 दिनांक - 05-05-10 को बहादुरगंज निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री करा लिया। जबकि जमीन पीड़िता के पति स्व. सुन्दर लाल सिंह के नाम से खरीदगी केवाला है।

 इस तथ्य की जानकारी गांव आने पर जब मुसमात उर्मिला देवी को हुई तब उसके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई। उसके पति की जिन्दगी भर की कमाई लुट चुकी थी। उधर अंचलाधिकारी दिघलबैंक रमण कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी के आदेश मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित हलका कर्मचारी को उक्त तीनों केबाला का मोटेशन नहीं करने का निर्देश दिया है।

योग गुरू बाबा रामदेव का आगमन आज

योग गुरू बाबा रामदेव का शुभ आगमन आज । वे स्थानीय बाल मंदिर सीनियर सैकेंण्ड्री स्कूल के प्रागंण में किशनगंज वासियों को करेंगे संबोधित एवं योग की महत्ता करायेंगे अवगत। किशनगंज के इतिहास में यह पहला और स्वर्णिम अवसर है कि योग गुरू बाबा रामदेव का आगमन हो रहा है। यह जानकारी किशनगंज नगर परिषद के उपाध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र जैन ने दी। उन्होंने बताया कि योग गुरू बाबा रामदेव भारत स्वाभिमान यात्रा की महत्ता से भी किशनगंज वासियों को करायेंगे अवगत।

श्री जैन ने बताया कि गोविन्द अग्रवाल एवं पवन अग्रवाल के वर्षो के सतत प्रयास का परिणाम है योग गुरू बाबा रामदेव का शुभ आगमन हो रहा है किशनगंज की धरती पर। वे वायु मार्ग से बागडोगरा आयेंगे। वहां से सड़क मार्ग से बालुरघाट जाने के क्रम में किशनगंज रूकेंगे। वे अपराह्न चार बजे किशनगंज पहुंचेंगे और छह बजे बालूरघाट के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। इस कार्यक्रम को सफल एवं यादगार बनाने के लिए गोविन्द अग्रवाल, पवन अग्रवाल के साथ-साथ मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्य सक्रिय हैं। श्री जैन ने बताया कि किशगनंज जैसे पिछड़े एवं अशिक्षित इलाके में जहां उदर रोग, हृदय रोग समेत कई रोगों से किशनगंज वासी पीड़ित हैं और इनका सफल इलाज योग द्वारा ही संभव है। अत: किशनगंजवासी उनसे आग्रह करेंगे कि वे किशनगंज पुन: आकर योग शिविर लगाए एवं यहां की जनता का वांछित कल्याण करें।


Wednesday, May 26, 2010

150 योजनाओं का मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन-शिलान्यास : डीएम

57 करोड़ तीन लाख की योजनाओं का बटन दबा कर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन नहीं होगा किसी भी योजना का शिलान्यास। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद मंगलवार को मुख्यमंत्री की विश्वास यात्रा के आलोक में जिला के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि रूईधासा किशनगंज के मैदान में आयोजित जनसभा के दौरान वे मुख्यमंत्री को जिला के विकास कार्यक्रमों से अवगत करावेंगे तथा मुख्यमंत्री किशनगंज जिला में पूर्ण हो चुकी 57 करोड़ तीन लाख की 150 योजनाओं का एक मुश्त उद्घाटन बटन दबा कर करेंगे ।

उन्होंने बताया कि जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों एवं विभागीय प्रधानों को निर्देशित कर दिया गया है कि वे अपने अपने विभागों के सारे लंबित कार्यो का पूर्ण एवं जन शिकायतों का समाधान 27 मई के पूर्व पूरा कर लें। 27 मई को पुन: होगी समीक्षात्मक बैठक। आज की बैठक में जिनकी उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही उनमें प्रमुख हैं उपविकास आयुक्त उमेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन आई. डी. रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रानन मंडल, जिला शिक्षा अधीक्षक रवीन्द्र शर्मा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक व्यासमूनि प्रधान, विशेष कार्य पदाधिकारी उदयशंकर चौधरी, विद्युत विभाग, भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी राहत संस्था की फरजाना बेगम एवं मिल्ली फाउंडेशन के अंजार आदि।

अवैध वाहन चालक व अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

स्थानीय कैलटैक्स चौक के समीप सोमवार की देर रात को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर कथित पुलिस द्वारा अवैध वसूली किए जाने को ले आक्रोशित लोगों ने एक मोटर साइकिल को आग के हवाले कर दिया और एक पुलिस कर्मी की धुनाई कर दी। हालांकि भीड़-भाड़ व अंधेरा का फायदा उठाकर पुलिसकर्मी भाग निकला। जबकि आक्रोशित लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को जाम कर दिया। गश्ती दल के इंचार्ज बी.एल.यादव ने दल-बल के साथ भीड़ को समझा-बुझाकर जाम हटा दिया और जली हुई मोटर को अपने कब्जे में ले लिया। श्री यादव के लिखित बयान पर कांड संख्या 141/10 भादवि धारा 143 तहत अज्ञात वाहन चालक और अज्ञात लोगों के खिलाफ टाउन थाना किशनगंज में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। हालांकि समाचार प्रेषण तक मोटर साइकिल पर दावा पेश नहीं किया है।

वहीं आक्रोशित लोगों का कहना है कि शहर में गश्ती कम राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर छोटे-बड़े वाहनों से अवैध वसूली ज्यादा होता है। दिन हो रात किशनगंज से गुजरने वाले वाहन चालकों से पुलिसिया रोब दिखा लूटते है। खासकर मछली, मवेशी, हरी सब्जी, चमड़ा व विदेशी सुपाड़ी लदा ट्रकों पर तथा कथित पुलिस कर्मी की पैनी नजर रहता है और उससे मोटा वसूली करता है।


माकपा अखिल भारतीय किसान महासभा का आक्रोश, प्रदर्शन

माकपा (माले) अखिल भारतीय किसान महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिनमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। मंगलवार को समाहरणालय के मुख्य द्वार पर किया आक्रोश पूर्व प्रदर्शन। उन्होंने बताया कि 25 मई को वे नक्सलबाड़ी दिवस भूमि मुक्ति दिवस के रूप में मनाते हैं तथा अपनी मांगों की पूर्ति हेतु जिला प्रशासन के समक्ष प्रदर्शन करते हैं। इस अवसर पर जिन वक्ताओं ने अपने विचारों को आक्रोशपूर्ण वाणी प्रदान की उनमें मुख्य हैं किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कामरेड पवित्र सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कामरेड शिवसागर शर्मा, माकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य कामरेउ पंकज कुमार सिंह, जिला समिति सदस्य कामरेड इस्लामुद्दीन। उन्होंने अपने आक्रोशपूर्ण वक्तव्यों के द्वारा जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि किशनगंज जिला में उत्तरोत्तर रूप से भूमाफियों का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है, वे सरकारी गैर सरकारी, गरीबों, दलितों एवं पिछड़ों की जमीन पर जबरन कब्जा करते जा रहे हैं। किशनगंज का ढ़ेकसरा मौजा, पोठिया, दिघलबैंक, कोचाधामन, ठाकुरगंज, बहादुरगंज, टेढ़ागाछ सहित पूरे जिला में भूमाफियों का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है। कमजोर वर्ग के लोग बेदखल हो रहे हैं अपनी ही जमीन से। उन्होंने बताया कि माकपा 25 मई 2010 को नक्सलबाड़ी की 43 वीं दिवस नक्सलबाड़ी दिवस भू मुक्ति दिवस के रूप में मनाते हैं।

विश्वास यात्रा को ले सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तुलसिया में आयोजित होने वाली विश्वास यात्रा के दौरान स्थानीय रूईधासा मैदान में निर्धारित सभा स्थल का जायजा मंगलवार को डीआईजी पूर्णियां अमित कुमर ने लिया और सुरक्षा इंतेजाम को एससपी से मंत्रणा की। श्री कुमार ने सीएम के सुरक्षा को फुलप्रूफ बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। रूईधासा मैदान का परिक्रमा करने के उपरांत आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद को कई निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीपीओ कामिनी बाला, जिला मुख्यालय डीएसपी के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद थे।

Tuesday, May 25, 2010

मुख्यमंत्री विश्वास यात्रा का कार्यक्रम, तैयारिया पूर्ण

किशनगंज में मुख्यमंत्री का काम होगा जरा हटके जिसके लिए युद्धस्तर पर तैयारियां हो रही है। सारे पदाधिकारी अपने अपने विभागों के कार्यो के लंबित कार्यो को संपन्न कराने में लगे हुए हैं। तुलसिया के जिस प्रोजेक्ट स्कूल के प्रांगण में वे उतरेंगे तथा उसका निरीक्षण कर सकते हैं, उसे दुल्हन की तरह सजाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद सोमवार को मुख्यमंत्री की विश्वास यात्रा के संबंध में पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 9 बजे तुलसिया के प्रोजेक्ट स्कूल में उतरेंगे। तुलसिया में ही वे संभव है स्वयं सहायता समूहों के कार्यकलापों की समीक्षा करेंगे, वे लगभग साढ़े ग्यारह बजे तक तुलसिया में रहेंगे। वहां से वे किशनगंज आएंगे। किशनगंज परिसदन में वे पदाधिकारियों से डेढ़ बजे से साढ़े तीन बजे तक मिलेंगे, उनके कार्यो की समीक्षा करेंगे उसके बाद लगभग चार बजे स्थानीय कैम्पिंग ग्राउंड मैदान में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं पर जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी जिला के संबंध में रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। जनसभा के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रात्रि विश्राम करेंगे जिसके लिए परिसदन को भी सुसज्जित किया जा रहा है।

डीएम ने किया नगर में कोर बैंकिंग सेवा का उद्घाटन

स्थानीय सेंट्रल बैंक के परिसर में बतौर मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने कोर बैकिंग सेवा का उद्घाटन ंकिया। इस अवसर पर एसडीओ किशनगंज सियाराम सिंह सहित दर्जनों विशिष्ट जन मौजूद थे। इस मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक एन.के. प्रसाद ने पत्रकारों को जानकारी दी कि उनके क्षेत्रीय अधिकार में चार जिला पूर्णिया, कटिहार, अररिया तथा किशनगंज है। जिसमें स्थित दस शाखाओं में कोर बैंकिंग सेवा उपलब्ध है । किशनगंज में यह सुविधा उपलब्ध हो जाने से ग्यारह शाखा हो गई है जिससे किसी भी शाखा में राशि, ड्राफ्ट जमा कर कुछ ही घंटों में अंतराल में निकासी किया जा सकता है। इस दौरान जिला पदाधिकारी फेराक अहमद, शाखा प्रबंधक एम.ए.आलम, अनुमंडलीय पदाधिकारी सियाराम सिंह, समाजसेवी हाजी अब्दुस सुभान, नौशाद अली, अंजार हाजी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

डीआईजी ने पौधा रोपकर किया वृक्षारोपण का शुभारंभ

उप महानिरीक्षक बीएसएफ एम.एफ. खान और समादेष्टा एस.के. सिंह ने सोमवार को स्थानीय बीएसएफ खगड़ा के परिसर में एक-एक वृक्ष लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। उन्होंने बताया कि आज के भौतिकवादी युग में लोगों ने अपने स्वार्थ के लिए जंगलों का विनाश करना शुरू कर दिया है। बढ़ते वाहन और कल कारखानों के धुंए ने वायु प्रदूषण की समस्या उत्पन्न कर दी है। आज से 10 वर्ष पहले किशनगंज को बिहार का चेरापूंजी कहा जाता था। लेकिन अभी वर्षा कम होने की आशंका जतायी जाती है। इस तरह की विषम परिस्थितियों को देखते हुए हमलोगों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को चलाया। ताकि भविष्य में हमसे हमारा अधिकार और मानव जीवन और सुन्दर हो। इससे पहले उन्होंने बताया कि वृक्षों में कदम, वण नीम, एकेशिया, सफेदा, आम जैसे वृक्षों को लगाया जाएगा। ये वृक्ष बड़े होकर फल और छाया तो देंगे ही इसके साथ साथ वायु प्रदूषण से होने वाले अनेकों बीमारियों से लोगों को निजात दिलायेंगे। ये वृक्ष बड़े होकर सीमा सुरक्षा बल खगड़ा के सौन्दर्यीकरण में चार चांद भी लगाएंगे।

देश के स्कूलों में दर्ज उपस्थिति में 45.3 प्रतिशत फर्जी

राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन ने दिल्ली में 18 मई को पूरे देश में एक से आठ तक कक्षाओं में उपस्थित विद्यार्थियों की रिपोर्ट जारी की, जिसमें बिहार में कुल उपस्थिति 74 प्रतिशत बताई गई है। सही जांच करने पर उपस्थिति बिहार प्रदेश सहित देश के सभी प्रदेशों में इससे भी कम लगभग 44.7 प्रतिशत मिलेगी। इसका साक्ष्य है प्राथमिक शिक्षा में प्रदेश का अव्वल जिला किशनगंज में वर्ष 2009-10 में राज्य स्वास्थ्य समिति के दल द्वारा 213 मध्य विद्यालयों में एक सप्ताह पहले सूचना देकर निश्चित समय पर बच्चों के जांच और उपस्थिति छात्र-छात्राओं के आंकड़े। यह जानकारी समाजसेवी सह सांसद सहयोगी सादिक समदानी ने कहीं। वे 21 मई को दैनिक जागरण समाचार पत्र के पेज संख्या 19 पर नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो के हवाले से राष्ट्रीय सांख्यिकी के आंकड़ो पर आधारित खबर ''गरीबी के कारण छोड़ देते हैं 21 फीसदी बच्चे पढ़ाई'' पर 21 मई को प्रतिक्रिया जता रहे थे।

उन्होंने एनएसएसओ के रहस्योंद्घाटन पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए बताया कि बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा वर्ष 2009-10 में मध्य विद्यालयों में कैंप लगाकर बच्चो की जांच कराई गई है जिसमें बच्चों की उपस्थिति पचास प्रतिशत से भी कम है। किशनगंज जिले से जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में यह रहस्योद्घाटन करते हुए बताया गया है कि जिले के सभी 213 मध्य विद्यालयों में केवल 44.3 प्रतिशत उपस्थिति बच्चों की पायी गई है।

 रिपोर्ट में यह भी है कि कुल 1,13,232 छात्र-छात्राओं में केवल 50,651 बच्चे ही मध्य विद्यालयों के स्कूल में मौजूद थे। इससे पहले उन्होंने कहा कि वे एनएसएसओ की रिपोर्ट की तरफ राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी और स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक का भी ध्यान आकर्षित कराया गया है। उधर इस सवाल पर मिड डे मील के जिला प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2009-10 में मध्य विध्यालयों में बच्चों की औसत उपस्थिति 88 प्रतिशत है ।