Thursday, June 10, 2010

बीकानेर-गुवाहटी एक्सप्रेस में लूट, छह यात्री शिकार

कटिहार रेल खंड के मनिया हाल्ट में बीकानेर-गुवाहटी 5631 अप ट्रेन में अज्ञात अपराधियों ने जमकर लूट-पाट की। घटना मंगलवार की रात की है। लूटे गए समानों में जेवरात, नगदी व मोबाइल सेट शामिल है। जिसका अनुमानित मूल्य दो लाख रूपये हैं। यात्रियों ने ट्रेन किशनगंज स्टेशन पहुंचते ही जीआरपी थाना को घेर लिया और स्कोर्ट पार्टी के जवानों को निलंबित करने एवं लूटी हुई जेवरात व नगद राशि बरामदगी की मंाग कर रहे थे। ट्रेन लगभग चार घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही ।

यात्रियों के उग्र प्रदर्शन को देखते स्थानीय पुलिस व जीआरपी के थानाध्यक्ष ने पीड़ित को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया और पीड़ित यात्रियों के फर्द बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कटिहार जीआरपी थाना स्थानांतरित कर दिया। जिन यात्रियों को लूट गया उनमें बोगी संख्या एस 08 में सवार कनंदी दास पति कमल दास साकिन जोरहट असाम, बागी संख्या एस 07 में सवार भवेश वर्मन कुछ बिहार निवासी, सुमाता राय पति परितोष राय के अलावे चंदनी दास असाम, धर्मेन्द्र वर्मन, शुक्ला दास शामिल है। इन लोगों से गले का चेन, अंगूठी, मंगल सूत्र व नगदी रूपये लूट लिए। उधर रेल एसपी कटिहार एस. प्रेम लता ने उक्त ट्रेन में स्काट कर रहे चारों पार्टी को निलंबति कर दिया है।

No comments:

Post a Comment