Thursday, June 10, 2010

नौ छात्र इंजीनियरिंग के तीन ट्रेडों में किया जिले का नाम रोशन

किशनगंज के नौ छात्र इंजीनियरिंग के तीन ट्रेडों में वर्ष 2010 में उत्तीर्ण हुए हैं। यह जानकारी नदीम उस्मानी ने बुधवार को दी। इससे पहले उन्होंने बताया कि वे आईआईटी, एआईईई और एआईपीएमटी छात्रों को कोचिंग सोलह वर्षो तक पटना में और 2007 में कैरियर केन्द्र कोटा में गणित विषय का कराते थे । इसी दौरान इच्छा हुई कि जो जो काम पटना तथा कोटा में किया जा रहा है,वहीं काम क्यों नहीं अपना गृह जिला किशनगंज में किया जाय। उन्होंने बताया कि इसी सोच के तहत उन्होंने किशनगंज आकर (नीट-जी क्लासिस) कोचिंग प्रारंभ किया। विगत वर्ष 2009 में (नीट-जी क्लासिस) किशनगंज से छह विद्यार्थी एआईईईई में सफल हुए। इस वर्ष 2010 में नौ विद्यार्थी (पांच एआईईईई, तीन डब्लू बी जेईई तथा एक बीसीईसीई में ) सफल हुए। उन्होंने बताया कि किशनगंज के विद्यार्थियो में टैलेंट की कमी नहीं है। मगर सही मार्ग दर्शन के अभाव में विद्यार्थियों में यह टैलेंट छिपी रह जाती है।

No comments:

Post a Comment