Thursday, March 19, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: मार्च 19

मिड डे मील योजना अव्यवस्था को भेंट - कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में मिड डे मील योजना अव्यवस्था की शिकार है। कारण मांग की सापेक्ष चावल की आपूर्ति नहीं की जाती। इस तथ्य की पुष्टि विभाग ने भी किया और कहा कि मिड डे मील योजना में मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों को भी शामिल कर लिया गया है किन्तु चावल का आवंटन 2007-08 के ही अनुपात से किया जा रहा है।


हार-जीत का आंकड़ा कभी अप कभी डाउन - किशनगंज संसदीय क्षेत्र में हार-जीत का आंकड़ा कभी स्थाई नहीं रहा। कभी केवल ।89 फीसदी मतो से फैसला हो गया तो कभी हार-जीत का आंकड़ा 38.62 फीसदी तक पहुंच गया।


फोकनिया परीक्षा को लेकर परिषद मिला डीएम से - फोकनिया एवं मौलवी परीक्षा 09 दिनांक 04।04.09 से 11.04.09 तक संचालित होना है लेकिन अभी तक परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण नहीं हो पाया है। यह जानकारी बुधवार को बिहार मदरसा शिक्षक संघ राज्य परिषद पटना के सचिव करामात हुसैन ने डीएम को दी है।

No comments:

Post a Comment