Monday, March 2, 2009

सुरजापुरियों ने किया कजलामुनी जनसभा का आयोजन

स्थानीय कजलामुनी हाट में क्षेत्र के ग्रामीणों व व्यवसायियों की एक गोष्ठी शनिवार को हुई जिसे बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम ने संबोधित किया और कहा कि किशनगंज लोकसभा का चुनाव नए परिसीमन के आधार पर होगा, चुनाव का दिन सुरजापुरियों के लिए ऐतिहासिक होगा। बायसी से लेकर ठाकुरगंज तक और टेढ़ागाछ से लेकर दिघलबैंक तक नब्बे प्रतिशत ''पन्ता-भात, पटुआ- साग ,ती-मी, इछां बोठ-उछां-बोठ, इछां ओस,उछां- जा'' सुरजापुरी भाषा बोलने वाले लोग है।

सभी को एक जुट होकर सुरजापुरी बिरीदरी को वोट देकर लोकसभा में भेजना चाहिए। बाद में पत्रकारों से उन्होंने बताया कि वे भी जदयू से टिकट के दावेदार है। गत बीस वर्षों से इसी परिसीमन की प्रतीक्षा कर रहे थे। इससे पहले चन्द्रमोहन सिंह, नव कुमार सिंहा, सरपंच जहीदुर रहमान, मौलाना समीरउद्दीन रहमानी, इफ्तखार आदिल बबलू, पंचायत समिति सदस्य अब्दुल कादिर, उपमुखिया नाईमउद्दीन,शिक्षक अजीजुर रहमान आदि भी इसी बात पर बल दिया । अध्यक्षता पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि बोआलदह तथा जिप अध्यक्ष के साले नौशाद शमदानी ने आसपास के सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में किया।

No comments:

Post a Comment