Wednesday, March 4, 2009

केन्द्रीय मंत्री ने ली आग पीड़ितों की सुधि

मंगलवार को केन्द्रीय राज्य मंत्री मो। तस्लीमुद्दीन ने झिलझिली गांव में आगजनी से बेघर हुए उन सभी पीड़ितों की सुधि ली जिनका सोमवार की दोपहर भीषण अगिन्कांड में घर जल गया। इससे पहले उन्होंने स्थल का मुआयना कर इन पीड़ितों के प्रति घोर सहानुभूति जतायी एवं कहा कि पीड़ितों के प्रति प्रशासनिक रवैया निराशाजनक साबित हुआ है।

घटना की तुरंत सूचना दिये जान के बाद भी लगभग चार घंटे में अगिन्शमक दल स्थल पर आया, तबतक ग्रामीणों की हिम्मत व तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया था। उन्होंने हैरत व्यक्त किया कि सरकारी कर्मचारी दूसरे दिन मंगलवार को स्थल से पीडि़तों की रिपोर्ट सूची बना कर ले गये है जबकि घटना की शाम प्रदत्त सरकारी व अन्य सहायता बतौर मजाकतुल्य ही है।

केन्द्रीय मंत्री ने विपदा की इस घड़ी में इन पीड़ितों के हित में अधिक से अधिक सरकारी सहायता की जरूरत बतायी। साथ में प्रो। मुसब्बिर आलम, उप प्रमुख मुन्ना झा, वार्ड पार्षद एहतेशाम, विजय झा, परवेज इमाम, रागीब नियाज, मो. अमीनउद्दीन, सरपंच शशिभूषण सिंह सहित कई दर्जन लोग साथ थे।

No comments:

Post a Comment