Thursday, March 19, 2009

फोकनिया परीक्षा को लेकर परिषद मिला डीएम से

फोकनिया एवं मौलवी परीक्षा 09 दिनांक 04।04.09 से 11.04.09 तक संचालित होना है लेकिन अभी तक परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण नहीं हो पाया है। यह जानकारी बुधवार को बिहार मदरसा शिक्षक संघ राज्य परिषद पटना के सचिव करामात हुसैन ने डीएम को दी है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला से फोकनिया परीक्षा 09 में शामिल होने वाले छात्र छात्रा की संख्या 9488 एवं मौलवी में लगभग 4652 है।

कुल 14140 होती है, वर्ष 08 में केवल फोकनिया परीक्षा में 6368 छात्र, छात्रा के लिए आपके द्वारा 21 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया था एवं मौलवी परीक्षा में 4656 छात्र, छात्रा के लिए 13 केन्द्रों का निर्धारण किया गया था। वर्ष 08 में फोकनिया एवं मौलवी में कुल 11024, वर्ष 09 में मदरसा बोर्ड द्वारा 14140 छात्र, छात्रा के परीक्षा के लिए 9 परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया गया था।

श्री हुसैन ने कहा कि इस वर्ष 14140 छात्र, छात्रा के लिए कम से कम 35 केन्द्रों का निर्धारण आवश्यक है। मदरसा बोर्ड द्वारा केवल 9 परीक्षा केन्द्रों की सूची भेजी गई है। उन्होंने लगभग 25 केन्द्रों का निर्धारण करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment