Wednesday, March 25, 2009

चमचमाती गाड़ियां व झकास कुर्ता- पैजामा

लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही जहां सड़कों पर चमचमाती गाड़ियां दौड़ने लगी है वहीं स्थानीय नेता झकास कुर्ता-पैजामा के साथ चाय-पान की दुकानों पर चुनावी चर्चा में अपने आप को मशगूल नजर आ रहे हैं। हर तरफ बस चुनावी चर्चा ही जोरों पर है। यदि फलां को फलां पार्टी का टिकट मिल जाता तो चुनावी फिजा कुछ और ही होता। अब यदि फलां को फलां उम्मीदवार डमी के रूप में मैदान में उतार दें तो उनकी जीत सुनिश्चित है आदि चर्चाओं से अब धीरे-धीरे चुनावी माहौल बनने लगा है।

चुनाव में पार्टी व नेताओं की चर्चा शुरू करते ही रूईधासा की रंजू पाठक कहती है कि अब नेताओं के लोक लुभावन भाषण व लंबे चौडे़ वायदों का दौर शुरू होगा। डुमरिया की रेणु मिश्रा कहती है कि अभी के माहौल में फिल्म प्रतिघात के नायक अभिनेता नाना पाटेकर का वह गीत बिल्कुल फीट बैठता है जिसमें कहा गया है कि बलमा बेईमान हमें पटियाने आये है। धरमगंज की स्वीटी कहती है कि चुनाव के समय नेताओं के लंबे चौड़े भाषण व वायदों से जनता ऊब चुकी है।

No comments:

Post a Comment