Friday, February 27, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: फरवरी 27

किशनगंज में खुलेगा केन्द्रीय मेडिकल कालेज अस्पताल-... - किशनगंज में चार सौ करोड़ रूपये से केन्द्रीय मेडिकल कालेज अस्पताल खोला जायेगा और इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

भीषण आगजनी में मटिहारी हाट की दस दुकानें राख - स्थानीय प्रखंड क्षेत्र की दूसरी सबसे हाट मटियारी में 26 फरवरी को सुबह चार-पांच बजे के बीच में अचानक आग लगने से दस दुकानें जलकर राख हो गई।

रेलमंत्री की घोषणाओं का अनुपालन अधर में - जिले वासियों को रेलमंत्री ने 30 जुलाई 06 को गरीब नवाज एक्सप्रेस का शुभारंभ के दिन गोहाटी दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, डिब्रगढ़-अम्रतसर एक्सप्रेस व सियालदह आसनसोल एक्सप्रेस किशनगंज में रुकेगी, जिसका अनुपालन अमन आज तक नहीं कराया गया।

पंचायत समिति की बैठक में सदस्य गण देंगे साथ - प्रखंड प्रमुख आजरा खातून पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में कई गंभीर आरोप लगाए गए है।

आठ पदाधिकारी स्थानांतरित ,दी गई भावभीनी विदाई - किशनगंज जिला प्रशासन की ओर से रचना भवन में गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एक साथ आठ कार्यपालक पदाधिकारियों को भावभीनी विदाई दी गई।

किशनगंज में खुलेगा केन्द्रीय मेडिकल कालेज अस्पताल- तस्लीम

किशनगंज में चार सौ करोड़ रूपये से केन्द्रीय मेडिकल कालेज अस्पताल खोला जायेगा और इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। उपरोक्त बातें केन्द्रीय मंत्री मो।तस्लीमुद्दीन ने गुरूवार को स्थानीय डाक बंगला में एक प्रेस वात्र्ता में कही। उन्होंने कहा कि वे किशनगंज के सर्वागीण विकास हेतु दृढ़ संकल्पित है।

उनके प्रयास से यहां आयी योजना आयोग की टीम के किशनगंज दौरा के क्रम में यहां पानी में आयरन की प्रचुरता के कारण सबसे अधिक स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता पर बल दिया गया था और इसके बाद वे एक शिष्टमंडल के साथ प्रधानमंत्री डा। मनमोहन सिंह से मिलकर इस पिछड़े क्षेत्र के गरीबों के इलाज हेतु यहां मेडिकल कालेज के साथ ही यहां तालीमकी आवश्यकता पर जोर दिया और अन्तत: यहां मेडिकल कालेज सह अस्पताल खोलने हेतु प्रधानमंत्री ने अपनी सहमति दी।

उन्होंने बताया कि उनकी पहल पर ही यहां अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा खोली जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने सारे संसाधन उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान कर दी है और केन्द्र सरकार 600 करोड़ रूपये भी उपलब्ध करा दी है। श्री तस्लीम ने कहा कि वे इस क्षेत्र में रेल का जाल बिछाना चाहते है।

किशनगंज जलालगढ़ नयी रेल लाइन के शुक्रवार को उनके द्वारा शिलान्यास के बाद अब अररिया कोर्ट से किशनगंज,नरपतगंज से जलालगढ़ भाया बनमनखी व धमदाहा से साहेबगंज भाया पूर्णियां, डगरूआ ,बायसी, शालमारी,कुमैदपुर व मनिहारी नयी रेल लाइन के सर्वे की स्वीकृति मिल गयी है। पूर्णिया व अररिया कोर्ट को रैक प्वाइंट बनाने के साथ ही जोगबनी को पीट लाइन बनाने की जानकारी देते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वे इस क्षेत्र के हर कोने में रेल सेवा पहुंचाना चाहते है ताकि क्षेत्र के लोगों को यात्रा में असुविधा न हो। श्री तस्लीम ने तौहीद हाल्ट के भी शीघ्र उद्घाटन की बात कही।

भीषण आगजनी में मटिहारी हाट की दस दुकानें राख

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र की दूसरी सबसे हाट मटियारी में 26 फरवरी को सुबह चार-पांच बजे के बीच में अचानक आग लगने से दस दुकानें जलकर राख हो गई। जिसमें लगभग 12 लाख से अधिक सम्पत्ति को क्षति पहुंची है। मौके पर बीडीओ सच्चिदानंद चौधरी व अंचल निरीक्षक समीर कुमार पहुंचकर क्षति का जायजा ले रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मटियारी हाट में करीब चार बजे सुबह अचानक आग लग गयी और देखते- देखते दस दुकानें जल कर राख में बदल गयीं। जली हुई दुकानों में किराना गल्ला, मोटर पार्टस, साइकिल, हार्डवेयर, मिठाई , होटल, मोटरसाइकिल गैरेज एवं पान की दुकानें सम्मिलित है।

पीड़ित मंटू कुमार सिन्हा, मिथिलेश चंद्र दास, गौतम कुमार साह, मो। बाबुल, सत्यनारायण सिंह, मो। रिजवान, मुख्तार आलम, दीपक सिन्हा, शब्बीर आलम व मुसबर मौलवी ने बताया कि घटना के समय सभी दुकानें बंद थी,नकदी सहित लगभग 12 लाख रुपए मूल्य का सामान अगिन्कांड में राख हो गई। एक सवाल पर दुकानदारों ने बताया कि आग कैसे लगी,यह जानकारी उन लोगों को नही। बताते चले कि आग से पड़ोसियों ने जो भी सामान बचाया था,उसे आग देखने आयी भीड़ उठा ले गयी।

अगिन् स्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी आदि पहुंच कर क्षति का अनुमान लगाने में जुटे थे। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम, जदयू नेता प्रोफेसर जमील अख्तर, डा. हसनैन रजा, पार्षद द्वय इफ्तखार आलम व सौकत अली आदि ने पीड़ितों को समुचित मुआवजा दिये जाने की मांग प्रशासन से की।

रेलमंत्री की घोषणाओं का अनुपालन अधर में

जिले वासियों को रेलमंत्री ने 30 जुलाई 06 को गरीब नवाज एक्सप्रेस का शुभारंभ के दिन गोहाटी दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, डिब्रगढ़-अम्रतसर एक्सप्रेस व सियालदह आसनसोल एक्सप्रेस किशनगंज में रुकेगी, जिसका अनुपालन अमन आज तक नहीं कराया गया। यह बातें भाजपा के क्षेत्रीय संगठन प्रभारी राजेश्व बैद ने गुरुवार को बहादुरगंज में पत्रकारों से कहीं।

भाजपा नेता श्री वैद ने सवालिया लहजे आश्चर्य प्रकट किया कि जब राजधानी एक्सप्रेस जैसे ट्रेन का ठहराव किशनगंज में है तो अन्य दूसरे का विभागीय मंत्री के घोषणा के उपरांत अब अमल क्यों नहीं हो पाया। उन्होंने रेल मंत्री लालू प्रसाद व स्थानीय सांसद सह कृषि मंत्री तस्लीमुद्दीन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए गोहाटी से दिल्ली गरीबों के लिए जनसाधारण एक्सप्रेस, कटिहार इंटरसिटी का विस्तार किशनगंज तक, हाजीपुर कटिहार पैसेन्जर को किशनगंज तक और मालदा पटना एक्सप्रेस को एनजीपी तक करने की मांग की है। प्रेस वार्ता के दौरान विधानपार्षद प्रतिनिधि नवीन झा व भाजपा नेता दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे।

पंचायत समिति की बैठक में सदस्य गण देंगे साथ

प्रखंड प्रमुख आजरा खातून पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में कई गंभीर आरोप लगाए गए है। इसमें प्रमुख पुत्र समीम अख्तर पर पद का दुरुपयोग करने, सरकारी राशि का दुरुपयोग करने, मनमाना ढंग से योजना चयन करने तथा मां के बदले स्वयं पुत्र द्वारा कागजातों पर हस्ताक्षर करने जैसे काफी गंभीर बात कही गई है।
प्रमुख पुत्र सह प्रमुख प्रतिनिधि समीम ने इन आरोपों का खंडन किया है तथा कहा कि बैठक में विश्वास मत हासिल कर लिया जाएगा, मैं आश्वस्त हूं। सम्प्रति प्रमुख प्रतिनिधि के अनुसार बैठक 06 अथवा 07 मार्च को रखे जाने की संभावना है। इस बाबत बीडीओ रामकुमार पोद्दार ने बताया कि 10 मार्च से पूर्व बैठक बुलाना आवश्यक है। चौबीस फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन प्राप्त हुआ है और इस तारीख से पन्द्रह दिन के अंदर बैठक बुलाना अनिवार्य है।
इधर अविश्वास प्रस्ताव लाए पन्द्रह पंचायत समिति सदस्यों में मो। सरीफ, मो. हुसैन, खताब अंसारी, नवाब अली, अख्तर हुसैन, अजीजुर रहमान, चुरका टुडू, लतीफुर रहमान, मो. जहीरउद्दीन, साहिल अख्तर, नसीमा, रजनी टुडू, रमीना, सादीक आलम, तथा मंसूर आलम एकजूट होकर किसी अज्ञात स्थान पर चले गए है। उपप्रमुख शोहरत जवीं इन सबों की अगुवाई कर रही हैं। बताते चले कि 30 सदस्यों के इस सदन में प्रमुख आजरा खातून को अपनी कुर्सी बचाने के लिए कम से कम 16 सदस्यों का साथ चाहिए।

आठ पदाधिकारी स्थानांतरित ,दी गई भावभीनी विदाई

किशनगंज जिला प्रशासन की ओर से रचना भवन में गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एक साथ आठ कार्यपालक पदाधिकारियों को भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में जिला पदाधिकारी ने व्यथित कंठ से कहा कि कर्मठ, योग्य एवं अनुभवी पदाधिकारियों के एक साथ स्थानांतरित हो जाने से जिले का भारी नुकसान हुआ है। लेकिन स्थानांतरण आदेश का अनुपालन आवश्यक है, इसीलिए पदाधिकारियों को अविलम्ब विदाई की गई ।
स्थानांतरित होने वाले पदाधिकारियों है वरीय कार्यपालक पदाधिकारी कमरुज्जामा, उप समाहर्ता भूमि सुधार पी.के. महथा, कार्यपालक दंडाधिकारी नीरज नारायण पांडेय, कार्यपालक दंडाधिकारी नीरज कुमार, कोचाधामन के प्रखंड विकास पदाधिकारी नूर अहमद शिवली , ठाकुरगंज के प्र.वि.प. सुनील कुमार, टेढ़ागाछ के प्रखंड विकास पदाधिकारी सच्चिदानंद चौधरी व किशनगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार गुप्ता। शुभारंभ सभी पदाधिकारियों ने कहा कि विदाई दुख स्वरूप होती है, जिलाधिकारी फेराक अहमद के साथ कार्य करने को जो अनुभव प्राप्त हुआ है,वह सदैव नई राह दिखाता रहेगा।

Thursday, February 26, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: फरवरी 26

मतदाता पहचान पत्र-मोहन बन गए मुस्लिम महिला - वितरित हो रहे नये मतदाता पहचान पत्र में बड़े पैमाने पर गलतियां की गई है। पुरुष को महिला और महिला को पुरुष के अलावा हिन्दू को मुस्लिम और मुस्लिम को हिन्दू बना दिया गया है।

पंचायत समिति की बैठक में सदस्य गण देंगे साथ - प्रखंड प्रमुख आजरा खातून पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में कई गंभीर आरोप लगाए गए है। इसमें प्रमुख पुत्र समीम अख्तर पर पद का दुरुपयोग करने, सरकारी राशि का दुरुपयोग करने, मनमाना ढंग से योजना चयन करने तथा मां के बदले स्वयं पुत्र द्वारा कागजातों पर हस्ताक्षर करने जैसे काफी गंभीर बात कही गई है।

हत्या के आरोप को प्रधान शिक्षक ने बताया षडयंत्र - ''मि एकता मुर्गा कभी भी मारु , मोक मर्डर केसोत फसाए दिले'' यह शब्द है मुकरी बस्ती में 23 फरवरी को एक ग्रामीण की हत्या के नामजद आरोपी प्रधान शिक्षक अब्दुल हमीद के।

जलालगढ़ रेलवे लाइन का शिलान्यास समारोह कल - मैं भगवान नहीं कि एक बार हाथ घुमाऊं और सभी काम पूर्ण हो जाय। ये अल्फाज है पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष स्वामी के । श्री स्वामी 25 फरवरी को वार्षिक निरीक्षण करने के क्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

वार्षिक समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन - लाईन उर्दू मध्य विद्यालय के बच्चों ने बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम वार्षिक उत्सव में पेश कर दर्शकों का दिल जीत लिया। नाजिया अनजुम, सगुफा नाज, शाहिदा जसीम,तोशीफ रेना ने प्रथम वर्ग में प्रथम पुरस्कार संयुक्त से प्राप्त किया।

डा.दिलीप करेगे उद्वाटन व समापन जिप अध्यक्ष: एसएसबी... - सरहदों की रखवाली के साथ एसएसबी के जवान सामाजिक सरोकार में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है। इसकी जानकारी देते हुए एसएसबी कुर्लीकोर्ट के सीओ ''आरओवाई'' जी। पी। राय ने बताया कि स्थानीय चुरली मैदान में आगामी 27 फरवरी को सामाजिक चेतना अभियान 09 शुरू होगा।

मतदाता पहचान पत्र-मोहन बन गए मुस्लिम महिला

वितरित हो रहे नये मतदाता पहचान पत्र में बड़े पैमाने पर गलतियां की गई है। पुरुष को महिला और महिला को पुरुष के अलावा हिन्दू को मुस्लिम और मुस्लिम को हिन्दू बना दिया गया है। प्रभावित लोगों द्वारा यह शिकायत उपप्रमुख सोगरा नाहिद से की गई है। बुधवार को श्रीमती नाहिद ने एक प्रेस बयान जारी करके अविलंब निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में वितरित हो रहे कार्डो के बारे में लोग बताते हुए अपनी पहचान को लेकर चिंतित है।

उन्होंने कहा कि पुरुष बजारु हासंदा के कार्ड पर मुस्लिम महिला का फोटो है तो आदिवासी युवक मोहन हांसदा के कार्ड पर मुख्तार आलम का फोटो लगा दिया गया। वहीं मंजरी माता माधू के कार्ड पर मीनहाज बेगम का फोटो है। लखी मरांडी के कार्ड पर मुस्लिम महिला का फोटो है। उपप्रमुख के अनुसार मतदाता पहचान पत्र में पुरुषों को महिला तो हिन्दू को मुस्लिम बना दिया गया। कार्ड की साइज इतनी छोटी है कि यह देखने में डुप्लीकेट कार्ड लगती है। पूरे मामले पर निर्माण एजेंसी पर कार्रवाई की मांग उन्होंने की ।

पंचायत समिति की बैठक में सदस्य गण देंगे साथ

प्रखंड प्रमुख आजरा खातून पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में कई गंभीर आरोप लगाए गए है। इसमें प्रमुख पुत्र समीम अख्तर पर पद का दुरुपयोग करने, सरकारी राशि का दुरुपयोग करने, मनमाना ढंग से योजना चयन करने तथा मां के बदले स्वयं पुत्र द्वारा कागजातों पर हस्ताक्षर करने जैसे काफी गंभीर बात कही गई है। प्रमुख पुत्र सह प्रमुख प्रतिनिधि समीम ने इन आरोपों का खंडन किया है तथा कहा कि बैठक में विश्वास मत हासिल कर लिया जाएगा, मैं आश्वस्त हूं।

सम्प्रति प्रमुख प्रतिनिधि के अनुसार बैठक 06 अथवा 07 मार्च को रखे जाने की संभावना है। इस बाबत बीडीओ रामकुमार पोद्दार ने बताया कि 10 मार्च से पूर्व बैठक बुलाना आवश्यक है। चौबीस फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन प्राप्त हुआ है और इस तारीख से पन्द्रह दिन के अंदर बैठक बुलाना अनिवार्य है।

इधर अविश्वास प्रस्ताव लाए पन्द्रह पंचायत समिति सदस्यों में मो। सरीफ, मो. हुसैन, खताब अंसारी, नवाब अली, अख्तर हुसैन, अजीजुर रहमान, चुरका टुडू, लतीफुर रहमान, मो. जहीरउद्दीन, साहिल अख्तर, नसीमा, रजनी टुडू, रमीना, सादीक आलम, तथा मंसूर आलम एकजूट होकर किसी अज्ञात स्थान पर चले गए है। उपप्रमुख शोहरत जवीं इन सबों की अगुवाई कर रही हैं। बताते चले कि 30 सदस्यों के इस सदन में प्रमुख आजरा खातून को अपनी कुर्सी बचाने के लिए कम से कम 16 सदस्यों का साथ चाहिए।

हत्या के आरोप को प्रधान शिक्षक ने बताया षडयंत्र

''मि एकता मुर्गा कभी भी मारु , मोक मर्डर केसोत फसाए दिले'' यह शब्द है मुकरी बस्ती में 23 फरवरी को एक ग्रामीण की हत्या के नामजद आरोपी प्रधान शिक्षक अब्दुल हमीद के। उन्होंने यह जानकारी शिक्षक संघ के हवाले से बुधवार को दी और बताया कि मो। मुसफीक हत्याकांड की ईमानदारी के साथ पुलिस पदाधिकारी तफ्तीश करे,हत्यारा पकड़ा जाएगा,जिस हथियार से हत्या की गई है वह भी बरामद होगा।

रूईधासा मध्य विद्यालय के प्रधान शिक्षक के पद पर कार्यरत अब्दुल हमीद पर मृतक के भाई ने घर से बुलाकर अपने साथियों के संग हत्या का आरोप 23 फरवरी को लगाया है और वे इस आरोप में जेल में हैं। इस दर्द को शिक्षकों ने व्यक्त करते हुए कहा कि वे घटना के दिन घटनास्थल से 25 किमी दूर अंडाबाड़ी गांव में अपनी साली के निकाह में सिरकत कर रहे थे। इस बात की पुष्टि अंडाबाड़ी के ग्रामीणों ने भी जागरण से की।

ठाकुरगंज थाना में दर्ज मामले एवं वस्तुस्थिति में जमीन आसमान का अंतर पुलिस के लिए मुश्किल हो रही है। मृतक का लकड़ी व्यवसायी होना तथा एफआईआर में इस बात की पुष्टिं, पोठिया थाना में एनडीपीएस के तहत दर्ज मामले में जेल जाना तथा हाल ही के दिनों में गांव के ही एक महिला के साथ उसके संबंधों की भी ले आरोपी शिक्षक द्वारा की गई पंचायती आदि तथ्यों को अनुसंधान के दौरान पुलिस को करना पड़ेगा।

ग्रामीणों का मानना है कि पुलिस मृतक के पिछले रिकार्ड को देखते हुए इस मामले की यदि छानबीन करे तो हत्या का राज खुल जाएगा। वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि अनुसंधान जारी है। असली नकली मुलजिम का पता अनुसंधान के दौरान लग जाएगा। समाचार भेजने तक पुलिस हत्या स्थल, किस हथियार से हत्या की गई व हत्या के कारणों को खोजने में जुटी है।

जलालगढ़ रेलवे लाइन का शिलान्यास समारोह कल

मैं भगवान नहीं कि एक बार हाथ घुमाऊं और सभी काम पूर्ण हो जाय। ये अल्फाज है पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष स्वामी के । श्री स्वामी 25 फरवरी को वार्षिक निरीक्षण करने के क्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। शुभारंभ में कुछ ट्रेनों के ठहराव की मांग पर उन्होंने साफ लफ्जें में कहा इस मामले में मैं बहुत छोटा पदाधिकारी हूं ,लेकिन किशनगंज जैसे रेलवे स्टेशन के लिए क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए उसकी तालिका के अनुसार क्रम से किशनगंज रेलवे स्टेशन का वांछित सुधार होगा। इस अवसर पर उन्हे एनएफ रेलवे शाखा सचिव एन। के. सिंह ने इम्पलाइज यूनियन की ओर से 09 सूची मांग पत्र दिया जिस पर श्री स्वामी ने विचार करने का आश्वासन दिया।
इससे पहले उन्होंने सर्वप्रथम बड़ी लाइन के सहायक रेलवे स्टेशन मास्टर के कक्ष का विधिवत निरीक्षण किया। उन्हे कई लोगों एवं संगठनों की ओर से मांग पत्र दिए गए। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को किशनगंज के जलालगढ़ रेलवे लाइन का शिलान्यास समारोह संपन्न होगा। इस अवसर पर एन एफ रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क पदाधिकारी मो. शमसुल बिन हुसैन ने बताया कि महाप्रबंधक के साथ एचओपी एवं पीएचओपी के सारे वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद है।

वार्षिक समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

लाईन उर्दू मध्य विद्यालय के बच्चों ने बुधवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम वार्षिक उत्सव में पेश कर दर्शकों का दिल जीत लिया। नाजिया अनजुम, सगुफा नाज, शाहिदा जसीम,तोशीफ रेना ने प्रथम वर्ग में प्रथम पुरस्कार संयुक्त से प्राप्त किया। इससे पहले बाल संासद के छात्रों के कार्यक्रम में मो। इमरान व बालिकाओं में सुश्री रेशमा ने सर्व श्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त किया।

शुभारंभ में प्रधान शिक्षक अब्दुल कादिर ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए बताया कि प्राथमिक मध्य विद्यालय लाईन उर्दू स्लम क्षेत्र में स्थित है। इस स्कूल में पढ़ने वाले अधिक बच्चों के माता-पिता स्लम की जिंदगी जी रहे है, मैं उम्मीद करता हूं कि अमेरिका में एक समारोह के दौरान 24 फरवरी को आस्कर एवार्ड से सम्मानित फिल्म ''स्लमडाग मिलियनेयर'' जिसकी थीम स्लम बस्ती पर आधारित है,उसके नायक से प्रेरित होकर आज कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राएं व सभी बच्चे अपने जीवन को एक नई ऊंचाई देंगे व मध्य विद्यालय लाइन उर्दू का नाम रोशन करेगे।

उन्होंने कहा कि यहां से निकल रहे बच्चों में इच्छा शक्ति, कौशल व प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन समर्पण के साथ आगे भी पढ़ाई को जारी रखने की जरूरत है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की शिक्षिका सुश्री रोमा खातून ने जादू कला का प्रदर्शन कर बच्चों को दांतों तले उंगली दबाने के लिए विवश कर दी। शिक्षक बैजनाथ यादव, हरिमोहन सिंह, मो. रेहान ने कार्यक्रम के समापन पर बच्चों की प्रतिभा को सराहकर उनके मनोबल को बढ़ाया।

डा.दिलीप करेगे उद्वाटन व समापन जिप अध्यक्ष: एसएसबी

सरहदों की रखवाली के साथ एसएसबी के जवान सामाजिक सरोकार में बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है। इसकी जानकारी देते हुए एसएसबी कुर्लीकोर्ट के सीओ ''आरओवाई'' जी। पी। राय ने बताया कि स्थानीय चुरली मैदान में आगामी 27 फरवरी को सामाजिक चेतना अभियान 09 शुरू होगा। पांच दिनों तक चलने वाले इस विशेष अभियान के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 27 फरवरी को आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्य भंडार निगम के अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल उपस्थित रहेगे।

दूसरे दिन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। 28 फरवरी को खेलकूद प्रतियोगिता, 02 मार्च को रक्त दान शिविर एवं क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन 03 मार्च को क्रिकेट मैच का फाइनल खेला जाएगा एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष फैयाज आलम उपस्थित रहेगे।

Wednesday, February 25, 2009

किशनगंज में खुली पंजाब नेशनल बैंक की शाखा

स्थानीय लोहारपट्टी में कोर बैकिंग सुविधा के साथ पंजाब नेशनल बैंक की नई शाखा का उद्घाटन मंगलवार को जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने फीता काटकर किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीआरडीए के निदेशक व्यासमुनी प्रधान, मुख्य मंडल प्रबंधक मुकेश श्रीवास्तव, एलडीएम पी।के। गुप्ता, वार्ड आयुक्त हरि अग्रवाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
स्थानीय शाखा प्रबंधक ए।के।पांडेय ने जानकारी दी कि इस जिले की यह तीसरी शाखा है, बरबट्टा और दहीभात में पूर्व से दो शाखाएं कार्यरत है। उन्होंने कहा कि इस शाख में शीघ्र ही ग्राहकों को एटीएम की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी। इसके अलावे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, तत्काल चेक क्रेडिट, आन लाइन रेल/हवाई टिकट एवं बिलों की अदायगी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी।
वहीं दरभंगा से पधारे मंडल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि देश भर में पंजाब नेशनल बैंक के 2557 केन्द्रों में एक्सटेशन काउंटरों सहित 4604 सीबीएस शाखाओं में लगभग चार करोड़ ग्राहक है। उन्होंने कहा कि पीएनबी द्वारा 26.78 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए है।

स्थानांतरण की स्थिति जिले में नहीं हुई साफ

तीन वर्षो से एक ही जिला में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण जिला से हटाकर अनुमंडल स्तर पर कर देने से भी कई जिलों में दुविधा बरकरार है। किशनगंज सहित आठ ऐसे जिले है जहां एक ही अनुमंडल है और ऐसे अनुमंडल से तबादला का सीधा अर्थ जिला से बाहर।
सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग के नए निर्देश के अनुसार एक अनुमंडल में तीन वर्षो तक जमे सब इंस्पेक्टर तक के अधिकारियों का तबादला एक अनुमंडल से दूसरे अनुमंडल में किया जाना है। जिस जिला में एक से अधिक अनुमंडल है वहां इसे लेकर कोई समस्या नहीं है परंतु एक ही अनुमंडल वाले जिला में इसके लिए एक बार पुन: दिशा निर्देश का इंतजार किया जा रहा है। जिससे लगभग दो दर्जन से अधिक सब इंस्पेक्टर ऊहो-पोह की स्थिति में है।
इसके लिए एक दूसरे से पूछ रहे है। बतातें चलें कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुरूआत में पुलिस अधिकारियों के लिए तीन वर्ष की सीमा जिला स्तर पर निर्धारित किया था लेकिन नया पुलिस मैनुअल इसमें आड़े आ रहा है जिसमे कांस्टेबल से लेकर अधिकारीगण किसी भी रेज के प्रथम पदस्थापित जिला में छह वर्ष रहेगे तथा पूरे रेज में आठ वर्ष। जबकि एक जोन में दस वर्ष। इसी मैनुअल की ओर जब आयोग का ध्यान आकृष्ट कराया गया तो आयोग ने तबादला आदेश को जिला स्तर से हटाकर अनुमंडल स्तर पर कर दिया है।

ऋणियों के प्रति बैंक सहयोगात्मक रवैया अपनाएं : डीएम

बैंक ऋणियों को ऋण प्रदान करने में उदारता दिखायें,गरीबों के प्रति सकारात्मक रवैया अपनायें अन्यथा उनके खिलाफ होगी कार्रवाई। इसकी सूचना भारत सरकार को दे दी जायेगी। बैंकों को यह चेतावनी दी जिलाधिकारी फेराक अहमद ने। श्री अहमद 24 फरवरी को बैंकों की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में सदस्यों को निर्देशित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बैंकों की ओर से गाय भैंस खरीद कर गरीबों को दिए जाने के बाद यदि गाय भैंस की मृत्यु हो जाने पर उनके खिलाफ जो सर्टिफिकेट केस किया जाता है, वारंट जारी किया जाता है, वह परंपरा गलत है। गाय- भैंसों को पहले बीमा हो, तभी गरीबों को मिले और उनकी मृत्यु पर बीमा कंपनी उनका भुगतान करे। उन्होंने बैंकों को गरीबों के प्रति दमनात्मक रवैया का परित्याग करने की सलाह दी। आज की बैठक में उपविकास आयुक्त ललन जी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक व्यासमूनि प्रधान समेत सभी बैंकों प्रबंधन एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी गई कृषि उत्पाद की जानकारी

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत गीत और नाटक दल ने प्रखंड क्षेत्र के दो स्थानों पर मंगलवार को नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन करते हुए नई तकनीक एवं वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने और उन्नत किस्म के बीज तैयार करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। ॥उठो -उठो हो किसान, धरती के भगवान आदि गीत और नृत्य पर लोग झूम रहे थे ।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कृषि पदाधिकारी सह अंचल निरीक्षक भी मौजूद थे। कलाकारों में गीत एवं नृत्य दल के नेता सुधांसु कुमार, तृप्ति नारायण ठाकुर, विमलेश कुमार, राजु कुमार सालिनी भारती आदि ने अच्छे प्रस्तुति कर बताया कि हर बंजर भूमि को खेती लायक बनाने के लिए सरकार प्रयासरत है।

डीएम क्लब के सदस्यों ने लिया ईमानदारी का व्रत

सीमांचल की धरती पर पहली बार स्थानीय दिगंबर जैन भवन में मंगलवार को एलआईसी के मंडल क्लब सदस्य अभिकर्ताओं का एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर अभिकर्ताओं ने शपथ ली कि ईमानदारीपूर्वक नैतिकता के साथ अपने व्यवसाय के आचार संहिता का पालन करते हुए बीमाधारकों के हित में सदा तत्पर रहेगे। अभिकर्ताओं को वरिष्ठ मंडल प्रबंधक बी प्रधान के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
वहीं विक्रय प्रबंधक पी चटर्जी, ए. के. विश्वास, डी. चंद्रा व मोटिवेटर तरुण ओझा ने एलआईसी की अति आकर्षक नई पालिसी 'जीवन वर्षा' की विस्तृत जानकारी दी। उधर स्थानीय वरीय शाखा प्रबंधक बी. बी. भादूड़ी, सहायक शाखा प्रबंधक राजेश नारायण व एस के हालदार ने आगत अतिथियों को नव व्यवसाय हेतु प्रेरित किया। सम्मेलन में भागलपुर, बेगुसराय, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, कटिहार, पूर्णिया, गुलाबबाग, अररिया, फारबिसगंज व किशनगंज शाखा के सैकड़ों अभिकर्ताओं ने भाग लिया।

उपप्रमुख का अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर नदारद

प्रखंड प्रमुख आजरा खातून के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने हेतु पंचायत समिति सदस्यों की एक विशेष बैठक बुलाने की मांग बीडीओ से की गई है। मंगलवार को 15 सदस्यों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन एवं शपथ पत्र की मूल प्रति समिति सदस्य मंसूर आलम ने बीडीओ को कार्यालय कक्ष में सौंपा । इस दौरान पूर्व जिप अध्यक्ष तसीर भी साथ थे।
पन्द्रह में उपप्रमुखप शोहरत जबी के नाम नहीं है जो वर्तमान प्रमुख के गिरने की स्थिति में इस पद के दावेदार है तथा वह इस अविश्वास प्रस्ताव की अगुवाई कर रही है। पन्द्रह सदस्यों ने अलग अलग शपथ पत्र की मूल प्रति भी बीडीओ को दी है। जिसमें कई आरोपों के अलावा भविष्य के लिए वर्तमान उपप्रमुख शोहरत जबी को प्रखंड प्रमुख का दावेदार बताया गया है।
दूसरी ओर सदस्य मंसूर आलम तथा उपप्रमुख प्रतिनिधि अकली अहमद ने पत्रकारों को बताया कि उपप्रमुख को लेकर 16 सदस्य एक साथ है। इसमें दो से तीन सदस्य और जुड़ेगे। समिति के कुल 30 सदस्य में से कम से कम 18 सदस्यों के इस मुहिम में साथ होने का ताल ठोका गया है। इधर बीडीओ रामकुमार पोद्दार ने कहा कि पंचायत राज अधिनियम का अनुपालन करते हुए अविश्वास प्रस्ताव को ले बैठक एक सप्ताह के भीतर बुलाई जाएगी।

Friday, February 20, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: फरवरी 20

एसपी नायक के कार्य में प्रोफेशनलिज्म झलकता है : जि... - एसपी एम।आर.नायक अपराधों पर लगाम ही नहीं लगाये बल्कि पुलिस के प्रति समाज की सोच को बदलने का भी प्रयास किये। इसी का परिणाम है कि जिले में अपराध का ग्राफ काफी घटा और पुलिस की प्रतिष्ठा समाज में बढ़ी।

नूरी कांफ्रेंस: अहले सुबह तक जमे रहे श्रोता-गण - स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित महानंदा पुल के निकट विशाल उपवन के सुरम्य वातावरण में आयोजित दो दिवसीय नूरी कांफ्रेंस 19 फरवरी को भोर में समाप्त हो गया।

दोषी व्यक्ति के खिलाफ सी.सी.ए की कार्रवाई होगी- डी... - पश्चिम पाली की कान्ता दफ्तरी ने 19 फरवरी को जिलाधिकारी को उनके कक्ष में बताया कि वे विधवा है,लगभग बेसहारा है लेकिन भूमाफिया का दल जबरन उनके खिलाफ षडयंत्र रचकर उनकी जमीन हड़पना चाहते है।

डीएम के जनता दरबार में 16 मामले निष्पादित - डीएम के जनता दरबार में वृहस्पतिवार को 16 मामलों का निष्पादन किया गया। यह जानकारी स्वयं जिलाधिकारी फेराक अहमद ने दी।

ट्रांसफार्मर तोड़कर कीमती सामान की चोरी - स्थानीय थाना क्षेत्र के पोठीमारी जागीर गांव में बुधवार की रात्रि को सड़क के किनारे खड़े पोल पर से चोरों ने ट्रांसफार्मर को उतारकर, उसे तोड़कर और उसका कीमती सामान चुरा लिया।

अविश्वास प्रस्ताव लाने के मुहिम में जुटा प्रमुख वि... - स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर राजनीति गरमा गई है। बहुत ही सतर्क कदम प्रमुख विरोधी गुट द्वारा उठाया जा रहा है।

एसपी नायक के कार्य में प्रोफेशनलिज्म झलकता है : जिलाधिकारी

एसपी एम।आर.नायक अपराधों पर लगाम ही नहीं लगाये बल्कि पुलिस के प्रति समाज की सोच को बदलने का भी प्रयास किये। इसी का परिणाम है कि जिले में अपराध का ग्राफ काफी घटा और पुलिस की प्रतिष्ठा समाज में बढ़ी।

किसी भी मामले में एसपी द्वारा की गयी त्वरित कार्रवाई से आम लोगों को न्याय मिलने लगा और इसके कारण अपराधियों में हड़कंप भी मचा। इनके कार्यो में प्रोफेशनलिज्म झलकता है। एकाएक स्थानान्तरण की खबर से वे इस बात को लेकर दुखी है कि इस अभियान में उन्हे एसपी श्री नायक का साथ छूट गया। मगर तेज तर्रार एसपी एम।आर.नायक ने किशनगंज में जो कार्य किया है वह उनकी उपलब्धियों में शुमार होगा। उक्त बातें एसपी श्री नायक की विदाई समारोह में जिलाधिकारी फेराक अहमद ने कही। वे बुधवार की रात स्थानीय सरावगी अतिथि सदन में आयोजित विदाई समारोह में बाले रहे थे।
श्री अहमद उनके विनोदी स्वभाव की चर्चा करते हुए कुछ छुए-अनछूए पहलुओं पर भी प्रकाश डाला। वहीं एसडीपीओ रविश कुमार ने एसपी श्री नायक को कुशल प्रशासक बताया। उन्होंने उन्हे पुलिस महकमे का एक अच्छा अभिभावक भी बताया। श्री कुमार ने कहा कि उन्होंने पुलिस को अनुशासन और क‌र्त्तव्य का पाठ पढ़ाया, जिससे विधि-व्यवस्था दुरूस्त बनी रही। अंत में एसपी एम।आर.नायक ने कहा कि किशनगंज की अवाम ही शांतिप्रिय है।
इसलिए यहां पुलिस को ज्यादा हाथ-पैर मारने की जरूरत ही नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि वे समाज में पुलिस के प्रति सोच बदलने का प्रयास किये और इसमें उन्हे सफलता भी मिली। इस मौके पर डा.दिलीप कुमार जायसवाल, नप उपाध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र जैन, युगल किशोर तोषणीवाल ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए। समारोह में टाउन थानाध्यक्ष टी.पी.सिंह ने अभिनंदन पत्र पढ़ा। इस मौके पर सभी सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे।

नूरी कांफ्रेंस: अहले सुबह तक जमे रहे श्रोता-गण

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित महानंदा पुल के निकट विशाल उपवन के सुरम्य वातावरण में आयोजित दो दिवसीय नूरी कांफ्रेंस 19 फरवरी को भोर में समाप्त हो गया। इस अवसर पर तकरीर सुनने वालों की भारी भीड़ उमड़ी जिससे मजलिस के बाहर मेला का माहौल दिख रहा था। इस अवसर पर आयीं दर्जनों दुकानों पर रात भर चहल-पहल थी ।
मंच और मजलिस में मौजूद हजारों लोग मौलाना अखलाकुल कादिरी की जोरदार तकरीर सुनकर नारा लगाने को मजबूर थे। यह जानकारी देते हुए स्थानीय प्रमुख प्रतिनिधि मुश्ताक आलम ने बताया कि तकरीर की सबसे बड़ी विशेषता थी भोर होने तक श्रोताओं की भीड़ मौजूद रहना। उन्होंने बताया कि श्री कादिरी के अलावा मौलाना जियाउद्दीन साहेब भुवनेश्वरी व मौलाना मुजफ्फर हुसैन बाईसी भी तकरीर -कर्ताओं श्रोताओं प्रभावित किया। स्थानीय प्रतिभाओं को भी लोगों ने ध्यान से सुना ।
उन्होंने बताया कि तकरीर के दौरान शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए महिलाओं और पुरुषों को बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था मौजूद। गौरतलब है कि महानंदा पुल के पास स्थित विशाल उपवन में 25 वर्ष के बाद इतना विशाल नूरी कांफ्रेंस का आयोजन दूसरी बार यहां किया गया ।

दोषी व्यक्ति के खिलाफ सी.सी.ए की कार्रवाई होगी- डीएम

पश्चिम पाली की कान्ता दफ्तरी ने 19 फरवरी को जिलाधिकारी को उनके कक्ष में बताया कि वे विधवा है,लगभग बेसहारा है लेकिन भूमाफिया का दल जबरन उनके खिलाफ षडयंत्र रचकर उनकी जमीन हड़पना चाहते है। यही जमीन उनकी जीविका का सहारा है। उन्होंने अपने आवेदन में कुछ भूमाफिया के नामों का भी उल्लेख किया है।
उन्होंने डीएम से मांग की कि उन्हे सुशासन में न्याय मिलना चाहिए। यह जानकारी स्वयं जिलाधिकारी फेराक अहमद ने दी। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वे उनके आवेदन को उचित कार्रवाई हेतु उचित स्थान पर अग्रसारित करते हुए पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि वे जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करे। उन्होंने फरियादी को भी निर्देशित कर दिया है कि वे थाना में एफ. आई. आर दर्ज कर उसकी प्रति उन्हे दें ,वे दोषियों के खिलाफ सी.सी.ए के तहत कार्रवाई करेगे।

डीएम के जनता दरबार में 16 मामले निष्पादित

डीएम के जनता दरबार में वृहस्पतिवार को 16 मामलों का निष्पादन किया गया। यह जानकारी स्वयं जिलाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद जनता दरबार के बाद 19 फरवरी को जागरण से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जनता दरबार में अधिकांश मामले भूमि विवाद को लेकर थे। जिसे संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई हेतु निर्देशित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी श्री अहमद ने बताया कि एक मामला विकलांग को पेंशन देने के संबंध में भी था, उस हेतु भी आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। डीएम श्री अहमद ने कहा कि उनका हर संभव यही प्रयास रहता है कि वे अपने स्तर से सभी मामलों को देखे ताकि किसी को कोई शिकायत न रहे।

ट्रांसफार्मर तोड़कर कीमती सामान की चोरी

स्थानीय थाना क्षेत्र के पोठीमारी जागीर गांव में बुधवार की रात्रि को सड़क के किनारे खड़े पोल पर से चोरों ने ट्रांसफार्मर को उतारकर, उसे तोड़कर और उसका कीमती सामान चुरा लिया। यह जानकारी कोचाधामन पुलिस को ग्रामीणों ने दिया और बताया कि छह माह पहले राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत गांव में पोल,तार और ट्रांसफार्मर लगाया गया था, सभी लोग विद्युत आपूर्ति की बाट जोह रहे थे कि यह घटना घट गई ।
ग्रामीणों ने पावर कारपोरेशन आफ इंडिया के स्थानीय पदाधिकारियों का ध्यान चोरी की तरफ आकर्षित करते हुए नया ट्रंासफार्मर पोठीमारी गांव में लगवाने की मांग की और आशंका जताई की कि चोरों को पकड़कर जेल नहीं भेजा गया तो इस प्रकार की और वारदात क्षेत्र में घट सकती है।

अविश्वास प्रस्ताव लाने के मुहिम में जुटा प्रमुख विरोधी गुट, सतर्क

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर राजनीति गरमा गई है। बहुत ही सतर्क कदम प्रमुख विरोधी गुट द्वारा उठाया जा रहा है। सूत्रों ने अपना नाम तक बताने से इंकार कर दिया है। स्थानीय बीडीओ राजकुमार पोद्दार ने इस प्रकार की किसी भी जानकारी से स्वयं को अनभिज्ञ बताते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए बैठक बुलाने का प्रावधान है,जो प्रखंड प्रमुख को सूचित किए बिना संभव ही नहीं है।
ऐसा प्रस्ताव आने के एक सप्ताह के अन्दर प्रमुख को बैठक बुलानी पड़ेगी। वहीं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि शमीम ने ऐसी किसी भी जानकारी से अनभिज्ञता प्रकट की । इससे पहले विपक्ष ने दावा किया कि उनके गुट में 18 से अधिक पंचायत समिति सदस्य है। फिलहाल अविश्वास लाने की तैयारी का दावा करने वाले अपने नाम तक को उजागर करने से परहेज कर रहे हैं। इस सन्दर्भ में समय ही बताएगा कि सत्य क्या है और ऊंट किस करवट बैठेगा।

Thursday, February 19, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: फरवरी 19

मुख्यमंत्री के दरबार में बीएसएफ इन्सपेक्टर ने लगाय... - सीमा सुरक्षा बल किशनगंज सेक्टर मुख्यालय में कार्यरत निरीक्षक किसकी लाल राय 14 फरवरी को रहमतपाड़ा में आयोजित मुख्यमंत्री के जनता दरबार में इस उम्मीद के साथ पहुंचे थे कि अंतत: मुख्यमंत्री की पहल पर उन्हे न्याय मिलेगा जिसके लिए वे पिछले लगभग 20 सालों से भटकते रहे हैं।


अनुभव प्रमाण पत्र की अनुशंसा में भारी अनियमितता - स्थानीय प्रखंड के मध्य विद्यालय नटुआपाड़ा में अनुभव प्रमाण पत्र की अनुशंसा में भारी अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है।


अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक कार्यो का बहिष्कार - फेडरेशन आफ बार एसोशिएशन आफ नार्थ इंडिया के आह्वान पर बुधवार को व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया और काला कानून वापस लो के नारे लगाये।


साइकिल तो बहाना है, उद्देश्य नारियों को शिक्षित बन... - साइकिल वितरण तो एक बहाना है, मुख्य उद्देश्य तो नारियों को शिक्षित बनाना है॥। उक्त बातें स्थानीय इंका विधायक तौसीफ आलम ने कही।

एसएसबी ने दिया ग्रामीण बच्चों को कम्प्यूटर - ग्रामीण विद्यालयों में पढ़नेवाले बच्चे भी शहरी बच्चों की तरह कंप्यूटर शिक्षा पाकर समय की मांग के साथ कदमताल कर सकें इसी उद्देश्य से प्रखंड के मध्य विद्यालय गंधर्वडांगा को एसएसबी किशनगंज एरिया द्वारा दो कंप्यूटर प्रदान किया गया।


मुख्यमंत्री के दरबार में बीएसएफ इन्सपेक्टर ने लगायी गुहार

सीमा सुरक्षा बल किशनगंज सेक्टर मुख्यालय में कार्यरत निरीक्षक किसकी लाल राय 14 फरवरी को रहमतपाड़ा में आयोजित मुख्यमंत्री के जनता दरबार में इस उम्मीद के साथ पहुंचे थे कि अंतत: मुख्यमंत्री की पहल पर उन्हे न्याय मिलेगा जिसके लिए वे पिछले लगभग 20 सालों से भटकते रहे हैं। इसके लिए वे न्यायालय के दरवाजे भी खटखटाते रहे लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के कारण उसे आज तक न्याय नहीं मिला है।
बड़े उदास व निराश मन से उन्होंने बताया कि उसने पहले सेना में रहकर राष्ट्र की सेवा की, अभी वे सीमा सुरक्षा बल के किशनगंज सेक्टर मुख्यालय में निरीक्षक के पद पर रहकर राष्ट्र की सेवा कर रहे हैं और देश की रक्षा के प्रति समर्पित होकर सुख-शांति से जीवन व्यतीत करना चाहते हैं लेकिन उनके अपने ही लोग जमीनी विवाद के कारण उनका शोषण व दोहन कर रहे हैं।
उनकी पत्‍‌नी तक को जलाने की चेष्टा की गई है। जागरण से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि उनके साथ-साथ उनका लड़का भी सीमा सुरक्षा बल में ही कार्यरत है लेकिन वे स्वयं अपने परिवार को असुरक्षित पा रहे हैं। वह कमांडेट की अनुमति से ही मुख्यमंत्री के जनता दरबार में बहुत उम्मीदें लेकर आये हैं। उन्हे विश्वास है कि हमें न्याय जरूर मिलेगा।

अनुभव प्रमाण पत्र की अनुशंसा में भारी अनियमितता

स्थानीय प्रखंड के मध्य विद्यालय नटुआपाड़ा में अनुभव प्रमाण पत्र की अनुशंसा में भारी अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने विभागीय निर्देशों की अवहेलना करते हुए प्रयास केन्द्र तीन स्वयं सेविकाओं को एक वर्ष का अनुभव संबंधी प्रमाण पत्र निर्गत करने की अनुशंसा की जबकि कार्य अवधि मात्र नौ महीने चौबीस दिन ही है।
दूसरी ओर विद्यालय पोषक क्षेत्र अन्तर्गत तीन स्वयं सेविकाओं को मानदेय पर बहाल करने के बदले चार सेविकाओं की बहाली की गई, परन्तु चौथे स्वयंसेविका को अनुभव प्रमाण पत्र देने की अनुशंसा नहीं की। प्रधानाध्यापक मोजीबुर रहमान द्वारा अनुशंसा नहीं किये जाने पर आवेदिका तलत आफरीन कलीम ने जिला शिक्षा अधीक्षक से शिकायत की है।
जबकि लोक सूचना अधिकार द्वारा मांगी गई सूचना पर प्रधानाध्यापक श्री रहमान ने बताया कि तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक के मौखिक निर्देश व संकुल संसाधन केन्द्र गांगीहाट के समन्वयक के विशेष बल पर तीन की जगह चार स्वयंसेवकों की बहाली की गयी।
इसके साथ ही प्रतिमाह प्रति सेविका एक हजार रूपये मानदेय की जगह अंतिम माह सात सौ पचास रूपये का भुगतान किया गया है। यहां गौरतलब है कि द्वितीय शिक्षक नियोजन में 20 अंक अतिरिक्त प्राप्त करने हेतु फर्जी तौर पर विभिन्न विद्यालयों से अनुभव प्रमाण पत्र निर्गत करने की अनुशंसा की गयी है।

अधिवक्ताओं ने किया न्यायिक कार्यो का बहिष्कार

फेडरेशन आफ बार एसोशिएशन आफ नार्थ इंडिया के आह्वान पर बुधवार को व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया और काला कानून वापस लो के नारे लगाये। भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता में सेक्शन 41 और 309 में सरकार द्वारा बदलाव किए जाने के विरोध में न्यायिक कार्यो का बहिष्कार किया गया है।
इस संबंध में अधिवक्ता ओम कुमार ने बताया कि भारत सरकार अपराधियों को खुली छूट देकर समाज विरोधी कार्य करने पर तुली है। नेता, पुलिस और अपराधियों के गठबंधन से अब पुलिसिया राज पनपेगा और इससे अवाम को काफी परेशानी होगी।
उन्होंने बताया कि इसके तहत चोरी, लूटपाट, छुराबाजी, जबरन वसूली, बलात्कार की कोशिश, छेड़खानी, चेन झपटना, पाकेटमारी, बेईमानी, धोखाधड़ी, रिश्वतखोरी, जबरन सम्पति पर कब्जा, साम्प्रदायिक दंगे भड़काना, अपराधिक मानव वध की कोशिश, दहेज वसूली, घरेलू हिंसा, महिला अत्याचार, यौन प्रताड़ना, अनुसूचित जाति प्रत्याचार, मारपीट, गवाह धमकाना, जान लेने की धमकी देना, शरीर अंग व्यापार, देह व्यापार, नकली मुद्रा व्यापार, आतंकियों को पनाह देना, नकली दवाई बेचना, पुलिस अधिकारी द्वारा कस्टडी रेप, लुप्त होते जीवों का वध व हत्या तस्करी, नकली सामान बेचना, नकली पासपोर्ट इस्तेमाल करना आदि मामलों में दोषी व्यक्तियों को थाने से ही छोड़ने का अधिकार पुलिस को दे दिया गया है जो समाज के खिलाफ है। इस प्रकार के कानून अवाम को न्याय दिलाने में सहायक सिद्ध नहीं हो सकता बल्कि इसकी आड़ में दोहन जरूर होगा।
इस मौके पर अधिवक्ता बलदेव प्रसाद, निर्मल लाल प्रसाद, खलीकुज्जामां चौधरी, अब्दुल समद, नुरूस सौहेल, सुरेन प्रसाद साहा,इम्तियाज अली तमन्ना, शिशिर कुमार दास, तलत नसीम,राधेश्याम भक्ता,मधुकर प्रसाद गुप्ता,प्रमोद कुमार, अजीत कुमार दास, संजय कुमार, विनम्र सुदर्शन, भालचन्द्र मिश्रा, मिथिलेश मिश्रा, विवेकानंद ठाकुर, सहरवर्दी, धीरज सिंह,जितेन्द्र ओझा, चंचल कुमार सिन्हा, निर्भय कुमार समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे।

साइकिल तो बहाना है, उद्देश्य नारियों को शिक्षित बनाना है

साइकिल वितरण तो एक बहाना है, मुख्य उद्देश्य तो नारियों को शिक्षित बनाना है॥। उक्त बातें स्थानीय इंका विधायक तौसीफ आलम ने कही। मौका था उच्च विद्यालय धनतोला में नौवीं कक्षा की छात्राओं के बीच साइकिल वितरण का। इन्होंने देश की राष्टपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल व सोनिया गांधी का मिसाल देते हुए कहा कि यदि हम लोग चाहे तो हमारी बेटियां भी इन मुकामों तक पहुंच सकती है।
पूर्व भाजपा विधायक अबध बिहारी सिंह ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम को नारी शिक्षा के प्रति एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने इस विद्यालय की स्थापना से लेकर वर्तमान स्थिति तक में आई विभिन्न बाधाओं व विद्यालय के विकास पर भी प्रकाश डाला।

गौरतलब है कि यहां मुख्यमंत्री बालिका समृद्धि योजना के तहत कुल 51 छात्राओं को साइकिल दी गई। इस मौके पर इनके अलावे जिप उपाध्यक्ष हीरा प्रसाद सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश प्रसाद, प्रधानाध्यापक तुलसिया मो. जफर, धनतोला के कमलाकांत गोस्वामी, मुखिया मुगूरा अनिल साह, धनतोला की कुंती देवी, इंका के प्रखंड युवा अध्यक्ष जहुर आलम आदि मौजूद थे।

एसएसबी ने दिया ग्रामीण बच्चों को कम्प्यूटर

ग्रामीण विद्यालयों में पढ़नेवाले बच्चे भी शहरी बच्चों की तरह कंप्यूटर शिक्षा पाकर समय की मांग के साथ कदमताल कर सकें इसी उद्देश्य से प्रखंड के मध्य विद्यालय गंधर्वडांगा को एसएसबी किशनगंज एरिया द्वारा दो कंप्यूटर प्रदान किया गया। इसके साथ ही एक माह के प्रशिक्षण की व्यवस्था भी करायी गयी।

इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि (समादेष्टा 21 वीं वाहिनी) ए।पी.रविन्द्रण ने बिहार की काफी प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस इसे और तरासने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए पूरी दुनियां के लोग यहां आया करते थे,लेकिन आज तस्वीर उल्टी है। यहां के लोगों को अच्छी शिक्षा के लिए अन्यत्र जाना पड़ रहा है। जिसका मुख्य कारण भ्रष्टाचार है जिससे पूरा देश प्रभावित है।

उन्होंने कहा कि बिहार की जलवायु अद्वितीय है। यदि हम बिहार को पुन: शिखर पर पहुंचाना चाहते है तो हमें अपने सोच में बदलाव लाना होगा। इसके अलावे समारोह में उपस्थित कई अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इनमें प्रमुख है पूर्व विधायक अबध बिहारी सिंह,क्षेत्रीय आयोजक एम.एस.राजा, सीओ बी.के.राय, एस.सी.मंडल, स्थानीय मुखिया मंदीप रजक, पूर्व मुखिया विश्वनाथ भगत अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नौसाद आलम, प्रधानाध्यापक अभिरामजी, तेज नारायण सिंह, वीरेन्द्र कुमार। मंच का संचालन समन्वयक दिलीप नारायण सिंह ने किया।

Wednesday, February 18, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: फरवरी 18

मदरसा की छात्राओं के बीच साइकिल वितरित - मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना अंतर्गत मदरसा गोसीया नटुआपाड़ा में करीब 30 बालिकाओं के बीच साइकिल वितरित किया गया। ये सभी फोकनिया की छात्रा हैं।

मुख्यमंत्री की विकास यात्रा ढकोसला-यादव - मुख्यमंत्री की विकास यात्रा मात्र ढकोसला है। इस यात्रा में गरीबों की गाढ़ी कमाई का करोड़ो रूपया बेवजह पानी की तरह बहाया जा रहा ह।

आम आदमी की दुहाई देने वाली सरकार ने कुछ नहीं दिया -वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने जिस ढंग से बजट पेश किया है उससे आम जनता को विश्ेाष कर वेतनभोगी कर्मचारियों को घोर निराशा ही मिली है।

सीएम को दिघलबैंक की समस्याओं से कराया अवगत - सुशासन की सरकार में खुद सत्तारूढ़ पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ने विकास की आंधी से अपने पैतृक गांव को अब तक वंचित रहने की पीड़ा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डाकूपाड़ा के जनता दरबार में अवगत कराया है।

प्रशिक्षण में सिखाये जा रहे जीवन के गुर - नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से बहादुरगंज मध्य विद्यालय में किशोर किशोरी स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना अंतगर्त चल रहे सात दिवसीय आवासीय जीवन कौशल प्रशिक्षण में युवकों को जीवन के गुर सिखाये जा रहे हैं।

शहीद अब्दुल हमीद कप पर अंजूमन का कब्जा - शहीद अब्दुल हमीद कप के फाइनल में अंजूमन की टीम ने बेलवा की टीम को पांच विकेट से रौंद डाला।

एड्स के प्रति जागरूकता को ले नुक्कड़ नाटक - किशनगंज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रेड रिबन क्लब के सदस्यों के माध्यम से इन दिनों एच आई वी एड्स की जानकारी नुक्कड़ नाटक व स्थानीय भाषा में दी जा रही है।

मदरसा की छात्राओं के बीच साइकिल वितरित

मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना अंतर्गत मदरसा गोसीया नटुआपाड़ा में करीब 30 बालिकाओं के बीच साइकिल वितरित किया गया। ये सभी फोकनिया की छात्रा हैं। मदरसा के अध्यक्ष नुरूल हक ने बताया कि उक्त मदरसे में कई पंचायतों की छात्राएं पठन-पाठन कर रही हैं। इसमे मजगवां, बाड़ीजान, तेघरिया एवं दिगर पंचायत की छात्राएं शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि नीतीश सरकार द्वारा बालिकाओं को दिए जा रहे साइकिल से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस प्रकार का उपहार देख अन्य अभिभावक भी अपनी बच्चियों को स्कूल भेज रहे हैं। यह नीतीश सरकार का स्वागत योग्य कदम है। वितरण समारोह में सचिव सह पूर्व मुखिया अब्दुल रज्जाक सहित मुखिया प्रतिनिधि परवेज आलम, सरपंच हसन इमाम, प्रधान मौलवी कमालउद्दीन मुफ्ती, जलील मास्टर व इकबाल आदि उपस्थित थे।
इसीक्रम में बिहार मदरसा बोर्ड पटना के चैयरमेन भी आ धमके और मदरसा की व्यवस्था को देख काफी प्रसन्न हुए। उन्होंने बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि अब सरकार स्कूलों की तर्ज पर मदरसों में भी सारी सुविधाएं उपलब्ध करायेगी जायेगी। अब इन्हे फोकनिया विज्ञान की पढ़ाई के साथ- साथ कंप्यूटर भी सिखाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मदरसों को हाईटेक बनाने की योजना भी है।

मुख्यमंत्री की विकास यात्रा ढकोसला-यादव

मुख्यमंत्री की विकास यात्रा मात्र ढकोसला है। इस यात्रा में गरीबों की गाढ़ी कमाई का करोड़ो रूपया बेवजह पानी की तरह बहाया जा रहा ह। उपरोक्त बातें समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक दयानंद यादव ने किशनगंज में जागरण से एक बातचीत में कही। श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री गांव में गरीबों के दुख दर्द बांटने नहीं जाते बल्कि मनोरंजन के लिए जाते है क्योंकि फरियादियों को उनके जाने के बाद उल्टे अधिकारियों के कोप भाजन का शिकार होना पड़ता है।
पूर्व विधायक व भूमि विकास बैंक बिहार व झारखंड के अध्यक्ष दयानंद यादव ने कहा कि यदि सही मायने में मुख्यमंत्री गराबों के हितैषी बनकर उनके दुख दर्द को बांटना चाहते है तो वे बगैर किसी सूचना के गांव पहुंचें सुशासन की कलई खुद- ब -खुद खुल जायेगी। वे अचानक गांव जायें तब उन्हे पता चलेगा कि यहां भ्रष्टाचार व अफसरशाही का आलम क्या है।
श्री यादव ने कहा कि जनता उनकी विकास यात्रा के बारे में सब कुछ जान चुकी है। यह सिर्फ चुनावी यात्रा है क्योंकि लोक सभा चुनाव सर पर है। लोक सभा चुनाव में सपा के बेहतर प्रदर्शन की चर्चा करते हुए सपा महासचिव श्री यादव ने कहा कि सपा बिहार में धर्मनिरपेक्ष ताकतों से गठबंधन करके अधिकांश सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा करेगी ताकि साम्प्रदायिक ताकतों को रोका जा सके।
मधेपुरा में समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव संजय यादव की अपराधियोंद्वारा की गई हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए श्री यादव ने इस हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। श्री यादव ने कहा कि यह राजनीतिक हत्या है विरोधियों ने एक साजिश के तहत उनकी हत्या की है।

आम आदमी की दुहाई देने वाली सरकार ने कुछ नहीं दिया

वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने जिस ढंग से बजट पेश किया है उससे आम जनता को विश्ेाष कर वेतनभोगी कर्मचारियों को घोर निराशा ही मिली है। छठे वेतन आयोग के माध्यम से सरकार ने एक ओर वेतन वृद्धि की है तो दूसरी ओर आयकर की सीमा में कोई वृद्धि न कर वेतनभोगियों की पाकेट पर करारा प्रहार कर दिया है।

एक तरफ से दिया है तो दूसरी तरफ से वसूलने का रास्ता खुला रखा है। अब चतुर्थवर्गीय कर्मचारी भी आयकर की दायरे में आ जायेंगे। नाम नहीं छापने की शर्त पर यह जानकारी एक वरीय सरकारी कर्मचारी ने दी। दूसरी ओर आम जनता की ओर से विश्वकर्मा प्रसाद, प्रो। मायाकांत झा, श्रीमती नूतन, संगीता कुमारी, सेवानिवृत पदाधिकारी ओमप्रकाश साहा समेत कई दर्जन शिक्षक, महिलाओं एवं वेतनभोगी कर्मियों ने बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

इनलोगों ने बताया कि आम आदमी की दुहाई देनेवाली सरकार ने आम आदमी को ही कुछ नहीं दिया। न महंगाई कम करने के संबंध में कोई कार्रवाई की गई है, न बेरोजगारों को रोजगार देने संबंधी किसी योजना की घोषणा ही हुई है। यह बजट आम आदमी के लिए गला घोटू बजट है।

सीएम को दिघलबैंक की समस्याओं से कराया अवगत

सुशासन की सरकार में खुद सत्तारूढ़ पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष ने विकास की आंधी से अपने पैतृक गांव को अब तक वंचित रहने की पीड़ा से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डाकूपाड़ा के जनता दरबार में अवगत कराया है। स्थानीय जदयू प्रखंड अध्यक्ष डा।

शाहजहां ने लिखित आवेदन के माध्यम से अपने गृह क्षेत्र की भौगोलिक संरचना के साथ-साथ यहां के लोगों के अभी भी जर्जर सड़क व पगडंडी में चलने की बात बतायी। खासकर कच्चुनाला गुआबाड़ी की ओर सीएम का ध्यान आकृष्ट कराया गया। उन्होंने बताया कि आजादी के 61 वीं वर्षगांठ के बाद भी आज तक यहां के लोग मूलभूत सुविधा से वंचित हैं। जिसकी सत्यता को स्थानीय मुखिया ने भी स्वीकार की


बरसात के दिनों में यह गांव टापू में तब्दील हो जाता है। लगभग पन्द्रह वर्ष पूर्व खराब हुए ट्रांसफर्मर को बदलवाने या मरम्मत करवाने में विभाग अभी तक किसी प्रकार की दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है।

प्रशिक्षण में सिखाये जा रहे जीवन के गुर

नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से बहादुरगंज मध्य विद्यालय में किशोर किशोरी स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना अंतगर्त चल रहे सात दिवसीय आवासीय जीवन कौशल प्रशिक्षण में युवकों को जीवन के गुर सिखाये जा रहे हैं। इस सात दिवसीय शिविर में 30 टीन क्लब के चयनित 40 किशोरों को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि उनका चारित्रिक, शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व शैक्षणिक विकास हो सके।

इसमें युवा पीढ़ी को राष्ट्र का भविष्य बताते हुए उनमें आत्मविश्वास जगाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे एक सुसंस्कृत समाज का निर्माण कर सकें। शिविर में एड्स जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूकता पैदा करते हुए एड्स पीड़ितों के साथ सहयोगात्मक सहयोग की अपील भी की गई। जिला परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने जानकारी दी कि बहादुरगंज में 30 क्लब का गठन किया जा चुका है। अब इन टीन क्लबों में 40 चयनित किशोर को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस मौके पर लेखापाल अशफाक आलम भी मौजूद थे।

शहीद अब्दुल हमीद कप पर अंजूमन का कब्जा

शहीद अब्दुल हमीद कप के फाइनल में अंजूमन की टीम ने बेलवा की टीम को पांच विकेट से रौंद डाला। अंजूमन टीम के हरफनमौला खिलाड़ी बब्बन ने मैदान के चारों ओर स्ट्राक लगाकर विपक्षी टीम पर दबाव बढ़ा दिया। वहीं रासीद इकबाल ने घातक गेंदबाजी कर बेलवा टीम के सभी टाप आर्डर के पांच खिलाड़ियों को सस्ते में पवेलियन भेज दिया।
पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 14 के वार्ड प्रतिनिधि हाजी अब्दुस सुभान व विशिष्ट अतिथि पूर्व वार्ड आयुक्त शम्सुजमां पप्पू मौजूद थे। खिलाड़ियों को संबोधित करते हाजी सुभान ने कहा कि खेल साम्प्रदायिक सौहार्द व आपसी भाईचारा कायम करता है। उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत एक कड़ी है। इस मौके पर विजेता टीम को श्री सुभान व उप विजेता टीम को विशिष्ट अतिथि शम्सुजमा पप्पू ने ट्राफी प्रदान किया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार अंजूमन टीम के खिलाड़ी रासीद इकबाल को और मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार बब्बन को दिया गया ।

एड्स के प्रति जागरूकता को ले नुक्कड़ नाटक

किशनगंज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रेड रिबन क्लब के सदस्यों के माध्यम से इन दिनों एच आई वी एड्स की जानकारी नुक्कड़ नाटक व स्थानीय भाषा में दी जा रही है। ठाकुरगंज स्थित भातगांव पंचायत में वहां के स्थानीय युवक व युवतियों की पहल पर बनाये गये रेड रिबन क्लब के सदस्य स्थानीय लोगों को उनकी ही भाषा में उन्हे एच आई वी एड्स की जानकारी दे रहे है।
इसके साथ ही क्लब के सदस्य नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम लोगों को एच आई वी एड्स के प्रति अवेयर कर रहे हैं । रेड रिबन क्लब के इस महत्वपूर्ण उद्देश्य को देखते हुए लक्ष्य कार्यक्रम के अन्तर्गत व्यवहार परिव‌र्त्तन के लिए क्लब के सदस्यों की बैठक भी की गई ताकि ये सभी युवक- युवतियां सुचारु रूप से अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन कर सकें। इस व्यवहार परिव‌र्त्तन हेतु आयोजित बैठक में यूनिसेफ के सहयोग से चलाये जा रहे लक्ष्य कार्यक्रम के डी.आर.पी तारिक अनवर ने सदस्यों को एच आई वी एड्स की जानकारी देते हुए रेड रिबन क्लब के कार्यो पर विस्तारपूर्वक चर्चा की ।
इस बैठक में बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीं। बैठक में उपस्थित सभी जाति-धर्म की महिलाओं ने अपनी- अपनी बातों को रखा। बैठक को संबोधित करते हुए टी.आई के प्रोजेक्ट मैनेजर सबीह अहमद ने कहा कि आने वाले दिनों में रेड रिबन क्लब को अपने समाज के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभानी पड़ेगी।

Tuesday, February 17, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ : फरवरी 17

लोहे का चना चबाने पर होगा किशनगंज में विकास कार्य - देश और विदेश में मांग घटने से जहां उद्योग-धन्धे मंदी की मार झेल रहे है और कंपनियां कर्मचारियों की छटनी के लिए विवश हो रही है, वहीं किशनगंज में 60 करोड़ रुपए से बनने वाले पांच पुलों के लिए पांच बार निविदा निकालने पर भी ठेकेदारों द्वारा निविदा नहीं डाली जा रही है।

इरादे बुलंद हो तो चांद पे जा सकते हो : विधायक तौसी... - अगर इरादे बुलंद हो किशोर चांद पे भी जा सकते है और देश का राष्ट्रपति भी बन सकते है। परिश्रम कभी बेकार नहीं जाते। युवा देश एवं स्वच्छ राजनीति का भविष्य है। बिना शिक्षा कुछ भी संभव नहीं। ये बातें बतौर मुख्य अतिथि बहादुरगंज के युवा विधायक तौसीफ आलम ने सोमवार को कही।

गरीबों की फैक्ट्री है अच्छी नस्ल की बकरयिां - अच्छी नस्ल की बकरियां गरीबों के लिए फैक्ट्री से कम नहीं है। एक बकरी से पूरे परिवार का खर्च चल सकता है। यह जानकारी द गोट ट्रस्ट, लखनऊ के मैनेजिंग ट्रस्टी राजीव कुमार ने दी।

गरीबी-अमीरी की दूरी पाटना हमारा लक्ष्य - डीडीसी - अपने कंधों पर अपना घर-द्वार व परिवार लेकर घूमने वाले कुररियाड़ समाज को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु शुरू किये गये मधुमक्खी प्रशिक्षण से आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और इससे अमीरी-गरीबी के बीच दूरियां खत्म होगी।

चहल्लुम पर हजरत इमाम की शहादत की याद - हजरत इमाम हुसैन की शहादत के चालीसवें दिन सोमवार को मरकजी डेहढ़ी इमाम बाड़ा कुतुबगंज हाट से एक विशाल जुलूस निकाला गया।

शिक्षा के बगैर विकास की बात बेमानी : आलम - शिक्षा समाज का आईना होता है। इसके बगैर विकास की बात बेमानी है। ये बातें स्थानीय अल्पसंख्यक सामुदायिक भवन में सेवानिवृत आईएएस अनवार आलम ने एक प्रेस वार्ता में कही।

लोहे का चना चबाने पर होगा किशनगंज में विकास कार्य

देश और विदेश में मांग घटने से जहां उद्योग-धन्धे मंदी की मार झेल रहे है और कंपनियां कर्मचारियों की छटनी के लिए विवश हो रही है, वहीं किशनगंज में 60 करोड़ रुपए से बनने वाले पांच पुलों के लिए पांच बार निविदा निकालने पर भी ठेकेदारों द्वारा निविदा नहीं डाली जा रही है। इस हालात के चलते सबसे अधिक प्रभाव देश आजाद होने के 61 वर्ष बाद भी सीधे संपर्क मार्ग से जुड़ने की दो वर्ष से बाट जोह रहा टेढ़ागाछ प्रखंड पर पड़ रहा है। इस सवाल पर एक ठेकेदार ने प्रतिक्रिया व्यक्ति की कि लोहे का चना चबाना है किशनगंज में काम कराना ।

जिले का सबसे उपेक्षित प्रखंड टेढ़ागाछ का भाग्य अभी भी उसे चकमा दे रहा है। राजग सरकार से पहले और देश आजाद होने के बाद टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में कुल चार किलोमीटर सड़क बनी है। इधर दो वर्षो में पचास किलोमीटर सड़क पर कार्य चल रहा है जिनमें से 20 किलोमीटर सड़क का निर्माण नाव से सड़क सामग्री को ले जाकर ठेकेदार को करानी पड़ रही है। इस परेशानी को दूर करने के लिए 24 करोड़ की लागत से रेतुआ और बूढ़ी कनकई नदी पर दो पुल स्वीकृत है। पांच बार निविदा निविदा निकल चुकी है लेकिन ठेकेदारों द्वारा निविदा नही डाली गई।
कार्यदायी एजेन्सी एनबीसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर के. एन.गुप्ता ने बताया कि दोनों में से एक पुल को तकनीकी फाल्ट के चलते एनबीसीसी ने हाथ में लेने से इंकार कर दिया है। वहीं लौचा घाट पर स्वीकृत पुल को बनाने के लिए पांच बार निविदा निकाली गई,लेकिन कोई भी ठेकेदार निविदा डालने नहीं आया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार तीन और पुलों की निविदा पांच बार निकाली गयी और निविदा नहीं पड़ी।

इरादे बुलंद हो तो चांद पे जा सकते हो : विधायक तौसीफ आलम

अगर इरादे बुलंद हो किशोर चांद पे भी जा सकते है और देश का राष्ट्रपति भी बन सकते है। परिश्रम कभी बेकार नहीं जाते। युवा देश एवं स्वच्छ राजनीति का भविष्य है। बिना शिक्षा कुछ भी संभव नहीं। ये बातें बतौर मुख्य अतिथि बहादुरगंज के युवा विधायक तौसीफ आलम ने सोमवार को कही। वे नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से आयोजित 'किशोर किशोरी स्वस्थ्य एवं विकास के तहत सात दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप ना अध्यक्ष पवन अग्रवाल, प्रो। एस.प्रसाद, प्रधानाध्यापक अब्दुल कैयुम मौजूद थे। श्री अग्रवाल ने कहा कि युवा अपना भविष्य खुद तय कर सकते है। जिस दिन वह अपने आपको पहचान लेंगे, उस दिन उसका भविष्य उज्वल, हो जायेगा। वहीं प्रो. एस. प्रसाद, बहादुगंज मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्दुल कैयूम,प्रो. संतोष प्रसाद ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण महीने दो महीनों में पंचायत स्तर में आयोजित किये जाने पर बल दिया।

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं स्वामी विवेकानंद तेलय चित्र पर माल्यार्पण कर किया। स्वागत गीत पूनम, खुशबू एवं हसन, नेहाल, अकबर ने मेहमानों को बुके भेंट किया। जबकि स्वागत भाषण परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने दिया। वहीं नेहरू युवा केन्द्र के ओर से प्रो. एस. प्रसाद ने विधायक तौसीफ आलम को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अबरा, शमस तबरेज, अफरोज, मिताली, घनश्याम, शोहराब आदि का सहयोग सराहनीय रहा। मंच का संचालन इमरान आलम एपी बहादुरगंज ने किया।

गरीबों की फैक्ट्री है अच्छी नस्ल की बकरयिां

अच्छी नस्ल की बकरियां गरीबों के लिए फैक्ट्री से कम नहीं है। एक बकरी से पूरे परिवार का खर्च चल सकता है। यह जानकारी द गोट ट्रस्ट, लखनऊ के मैनेजिंग ट्रस्टी राजीव कुमार ने दी। वे स्थानीय रचना भवन में दो दिन पहले राहत संस्था के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर में मौजूद 28 ग्रामीण महिलाओं और पुरुषों को संबोधित कर रहे थे।
प्रशिक्षण का शुभारंभ कार्यपालक दंडाधिकारी कमरूजमा ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करके किया और कहा कि इस प्रशिक्षण का आयोजन जिले में साधन सेवी तैयार करने के लिए राहत संस्था की तरफ से किया गया है। यहां से प्रशिक्षित होकर निकले प्रतिभागी गांवों में जाकर बकरी पालन से लाभ की जानकारी ग्रामीणों को देंगे। इस अवसर पर राहत संस्था की संचालिका श्रीमती फरजाना बेगम भी मौजूद थी।
उत्तर प्रदेश, राजस्थान,महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बकरी पालन की विधि पर प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षक श्री राजीव ने कहा कि बकरी गरीबों की फैक्ट्री है,यह कहावत आज भी गांवों में चरितार्थ हो रही है। डेढ़ किलोलीटर दूध के सात वर्षभर में एक अच्छी नस्ल की बकरी से दस हजार और डेढ़ वर्ष में 20 हजार रुपए तक आय संभव है। उन्होंने कहा कि एक तोता परी नस्ल की बकरी एक वर्ष में 50-60 किलोग्राम मांस और एक किलोग्राम दूध प्रतिदिन देती है। गौरतलब है कि प्रशिक्षुओं में पोठिया, कोचाधामन और किशनगंज के प्रतिभागी शामिल थे।

गरीबी-अमीरी की दूरी पाटना हमारा लक्ष्य - डीडीसी

अपने कंधों पर अपना घर-द्वार व परिवार लेकर घूमने वाले कुररियाड़ समाज को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु शुरू किये गये मधुमक्खी प्रशिक्षण से आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और इससे अमीरी-गरीबी के बीच दूरियां खत्म होगी। मधुमक्खी पालन एक सार्थक स्वरोजगार है। उपरोक्त बातें सोमवार को हलीम चौक पर नाबार्ड के सहयोग से अनुसूचित जाति कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित 15 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए डीडीसी ललन जी ने कही।

उन्होंने कहा कि ऊंच नीच की दूरियां लगभग समाप्त हो गयी है और गरीबी-अमीरी की दूरी पाटना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि यहां स्थिर रहने वाले कुररियाड़ जाति के लोगों को सरकार की ओर से सारी सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी। हमने अभी तक अपने दो वर्ष के कार्यकाल में एस जी एस वाई पर सबसे अधिक जोर दिया है।

प्रशिक्षण में आये प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए नाबार्ड के डीडीएम संजय मिश्रा ने कहा कि मधुमक्खी पालन में रोजगार की असीम संभावनाएं है। आज यहां से मधु दार्जिलिंग, कोलकाता व मुम्बई भेजा जाता है, इसलिए यदि यहां इसे प्रमोट किया जाय तो इससे बेरोजगारी की समस्या दूर होगी और इससे सालाना दो-ढाई लाख रूपये की आय होगी। उन्होंने कहा कि इस स्वरोजगार से जुड़कर किसान भी इसका लाभ उठा सकते है।

श्री मिश्रा ने कहा कि इसके लिए बैंक प्रबंधन ने भी वित्तीय सहायता देना का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के अध्यक्ष कमल राउत करोरी ने कहा कि मधुमक्खी पालन के लिए बिहार की जलवायु सबसे अच्छी है। यहां 172 किस्म के फूल मिलते है। उन्होंने कहा कि मधुमक्खी पालन के लिए 5700 रूपये के प्रोजेक्ट पर 35 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। इस व्यवसाय में पति- पत्‍‌नी दोनों को रोजगार मिलता है। यह बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर है।

यहां ज्ञातव्य है कि कुररियाड़- कंजर एवं घुमन्तु - खानाबदोश जाति के लोगों का यह पुश्तैनी धंधा है। उन्होंने कहा कि वे लोग खानाबदोश की जिन्दगी जी रहे है और उनके कंधों पर ही उनका परिवार व घर- द्वार रहता है। इस मौके पर जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. जगदीश राय,के.बी.आई.सी पटना के प्रशिक्षक बटेश्वर जी, एसबीआई के फिल्ड आफिसर जे.पी मिश्रा,किशनगंज के प्रसार पदाधिकारी सत्येन्द्र सहाय,राम नारायण सहनी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

चहल्लुम पर हजरत इमाम की शहादत की याद

हजरत इमाम हुसैन की शहादत के चालीसवें दिन सोमवार को मरकजी डेहढ़ी इमाम बाड़ा कुतुबगंज हाट से एक विशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए ताजिया, जरई चौकी और अलम लेकर या हुसैन या अली के गगन भेदी नारों के साथ करबला पहुंचा।
जुलूस में मातमी दस्ता ब्लेड एवं जंजीर, तलवार से अपने आप को लहुलुहान करते हुए करबला जाकर अलम व ताजिया का फूल ठंडा किया। इस जुलूस में अंजुमन अब्बासिया और अंजुमन जाफरिया के हजारों लोग शामिल थे। जुलूस में दोनों अंजूमन के सचिव व अध्यक्ष साथ-साथ चल रहे थे। इस मौके पर सैयद असगर रजा वक्फ स्टेट के सचिव अथर अब्बास पि्रंस ने कहा कि मुसलमानों के आठवें इमाम हजरत अली रजा अले सलाम ने फरमाया है कि 'माह मुहर्रम जब शुरू होता है तो मेरे पिदर बुजुर्गवार (इमाम मुसी काजिम) को कभी भी हंसते हुए नहीं देखा गया।
पहले दस दिनों में आप पर सदीद गम वो अंदर वो तारी रहता और जब आसूरा का दिन नुमेदार होता तो यह दिन आप के लिए बहुत ही मुसीबत हज्न व मलाल और सदिक गिरिया के दिन होता।' इस मौके पर शिया जामा मस्जिद के पेशे इमाम सैयद सरवर इमाम कुम्मी भी मौजूद थे।

शिक्षा के बगैर विकास की बात बेमानी : आलम

शिक्षा समाज का आईना होता है। इसके बगैर विकास की बात बेमानी है। ये बातें स्थानीय अल्पसंख्यक सामुदायिक भवन में सेवानिवृत आईएएस अनवार आलम ने एक प्रेस वार्ता में कही। श्री आलम ने कहा कि किशनगंज शिक्षा के मामले में बिहार ही नहीं पूरे भारत में सबसे पीछे है। उन्होंने कहा कि यहां शिक्षा का माहौल बनाने के लिए बुद्धिजीवियों को आगे आना होगा। इसके लिए अलफलाह वेलफेयर सोसाईटी द्वारा पूरे जिले में अलख जगाने का काम करेगी।

उन्होंने बताया कि इस संस्था का मुख्य लक्ष्य लोगों, खासकर कर गरीबों के बीच जागृति पैदा करना है ताकि सभी क्षेत्रों में अशिक्षा दूर किया जा सके। उन्होंने बताया कि यहां के मृतप्राय लघु उद्योगों एवं कुटीर उद्योगों को पुनर्जीवित किया जायेगा ताकि लोग आत्म निर्भर हो सके। इस मौके पर हाजी नसीम अख्तर, सोएब अख्तर, जुल्फेकार आलम भुट्टो, शहवाज आलम, मास्टर अंजर अली आदि मौजूद थे।

Monday, February 16, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: फरवरी 16

विकास यात्रा के नाम पर सीएम करते मनोरंजन : अख्तरूल... - विकास यात्रा के नाम पर मुख्यमंत्री गांवों में ढोल बजाकर मनोरंजन करते है न कि विकास। इससे गरीबों का भला कतई संभव नहीं है। यह बातें स्थानीय विधायक अख्तरूल इमान ने सीएम के विकास यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।

कार्य करने वालों से होती है गलतियां: अख्तरुल इमान - गलतियां इंसान से ही होती है खास तौर पर कार्य करने वालों से लेकिन जानबुझकर की गई गलतियां षडयंत्र होता है। ऐसा न हो इस पर सीमा बलों को खासा ध्यान रखना चाहिए।

भारत जोड़ो रैली का जत्था रवाना - रविवार को भारत जोड़ो अभियान के तहत गोहाटी से दिल्ली जा रही एसएसबी की मोटरसाइकिल रैली को एलआरपी चौक पर नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सीएम ने विजिलेंस को सौंपे शिक्षा विभाग के मामले - रहमतपाड़ा के जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा से संबंधित घोटालों की जांच का जिम्मा विजिलेंस को सौंपा है।

मुख्यमंत्री का जनता दरबार : सीएम सख्त, नपे अधिकारी... - विकास यात्रा के तीसरे चरण के पांचवें दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सख्त दिखे। जनता दरबार में बिजली विभाग के एसडीओ की शिकायत सुनने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को बुलाया और जनता दरबार में ही उन्हे निलंबित करने की घोषणा की।

विकास यात्रा के नाम पर सीएम करते मनोरंजन : अख्तरूल

विकास यात्रा के नाम पर मुख्यमंत्री गांवों में ढोल बजाकर मनोरंजन करते है न कि विकास। इससे गरीबों का भला कतई संभव नहीं है। यह बातें स्थानीय विधायक अख्तरूल इमान ने सीएम के विकास यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही। श्री इमान ने कहा कि मुख्यमंत्री यदि गरीबों के हितैषी है तो बिना किसी सूचना के किसी भी प्रखंड के किसी भी पंचायत में अचानक पहुंच कर सुशासन का जायजा लेते ही पता चलता की भ्रष्टाचार और अफरशाही का आलम।
मुख्यमंत्री के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम को ले जिला प्रशासन गांव को सजावट का तिरपाल ओढ़ाकर उन्हे भी गुमराह करने से बाच नहीं आते। लेकिन इससे परे गरीबों की गाढ़ी कमाई को वे पानी की तरह बहा रहे है। उन्होंने कहा कि सीएम से यहां के लोगों को उम्मीदें बंधी थी कि आईआईटी कालेज व जूट मिल खोलने का। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ । पूर्व के योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर लोगों को गुमराह किया गया है।
श्री इमान ने कहा कि जनता उनकी विकास यात्रा के बारे में सबकुछ जान चुकी है और उसे यह भी मालूम है कि किस तरह सरकारी खजाने को मनोरंजन में उड़ा रहे है। श्री ईमान ने कहा कि जहां सरकार महिला सशक्तीकरण की बात करती है वहीं एक महिला मुखिया पर इंदिरा आवास के मामले में खुद सीएम प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश देते है।
क्या इंदिरा आवास के आवंटन में पंचायत सचिव, बीडीओ व अन्य पदाधिकारी जांच नहीं करते। मात्र मुखिया के अनुशंसा पर ही राशि भुगतान हो जाता है। यह एक अहम सवाल है। उन्होंने कहा कि खजाने का मालिक अफसरान होते है। कार्रवाई यदि सीएम को करना ही था तो अफसरों पर करनी चाहिए। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि डाकूपारा का नाम तीन वर्ष बिहार सरकार में पूर्व तत्कालीन भवन निर्माण मंत्री वर्तमान में भारत सरकार के केन्द्रीय राज्य मंत्री तसलीम उद्दीन ने बदलकर रहमत नगर किया था।

कार्य करने वालों से होती है गलतियां: अख्तरुल इमान

गलतियां इंसान से ही होती है खास तौर पर कार्य करने वालों से लेकिन जानबुझकर की गई गलतियां षडयंत्र होता है। ऐसा न हो इस पर सीमा बलों को खासा ध्यान रखना चाहिए। खास तौर पर यह इलाका दवनियां दलालों का है जिससे सावधान रहने की आवश्यकता है न कि उनके बहकाबें में आकर क्षेत्र के गरीब बेबसों का उनके षडयंत्र का शिकार बनाने की।
ये उद्गार केन्द्रीय राज्य मंत्री सह स्थानीय सांसद मो। तस्लीमुद्दीन ने व्यक्त किया। वे प्राथमिक विद्यालय दिघलबैंक में एसएसबी किशनगंज एरिया द्वारा आयोजित पांच दिवसीय महिला जागरूकता अभियान के समापन सह भारत जोड़ो साइकिल रैली के स्वागत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पूर्व की गलतियों में सुधार लाकर सशक्त समाज के निर्माण में हर पल मदद की घोषणा भी की। इसके अलावे किशनगंज के विधायक अख्तरुल इमान ने भी जोशिला भाषण देकर लोगों को सोचने पर विवश कर दिया। श्री ईमान के अनुसार समाज में आज भी नारियों को उपेक्षित दर्जा प्राप्त नहीं हो रहा है।
श्री ईमान के अनुसार सिर्फ मिट्टी की रक्षा से ही राष्ट्र की रक्षा नहीं की जा सकती है बल्कि इसके लिए राष्ट्रीय संस्कृति,सभ्यता की रक्षा को भी आवश्यक बताया। इसके अतिरिक्त डीआईजी रानीडांगा बीबी जोशी, समादेष्टा 21 वीं वाहिनी ए.पी.रविन्द्रन ने भी संबोधित किया। जबकि 36 वीं वाहिनी के समादेष्टा आर के थापा, एओ किशनगंज एम एस राख, सीओ बी.के.राय, एस.सी. मंडल, प्रो. मुसब्बिर आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष अमीर हमजा सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं विशिष्ट लोग मौजूद थे।

भारत जोड़ो रैली का जत्था रवाना

रविवार को भारत जोड़ो अभियान के तहत गोहाटी से दिल्ली जा रही एसएसबी की मोटरसाइकिल रैली को एलआरपी चौक पर नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली की प्रत्येक बुलेट मोटरसाइकिल पर दो जवान सवार थे। इस दौरान एसएसबी की ओर से प्रचार प्रसार वाहन के जरिए राष्ट्रीय गान, झंडे, पर्चा आदि उपस्थित लोगों को अपनी ओर आकर्षिक कर रही थी।
अभियान का नेतृत्व कर रहे एसएसबी बटालियन विंग के असिस्टेट कमांडेट अशोक विश्वास व सिविलियन क सब एरिया आर्गनाइजर तपस राय ने संयुक्त रूप से बताया कि रैली का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता व अखंडता पर आधारित है। सात फरवरी को गोहाटी से चलकर 27 फरवरी को दिल्ली पहुंचने का कार्यक्रम है। शनिवार को रैली दिघलबैंक एसएसबी कैंप पहुंची थी जो रविवार को गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गयी। इस दौरान अररिया के 28 वीं बटालियन के असिस्टेट कमांडेट डा. राजीव रंजन, 21 वीं किशनगंज के डिप्टी कमांडेट बी के शर्मा, दिघलबैंक कैंप के सीईओ बी के राय सहित कई पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।

सीएम ने विजिलेंस को सौंपे शिक्षा विभाग के मामले

रहमतपाड़ा के जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा से संबंधित घोटालों की जांच का जिम्मा विजिलेंस को सौंपा है। इन मामलों में पंचायत शिक्षक नियोजन के अधिकांश मामले है। अधिकारिक सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग से संबंधित एक मामला की विजिलेंस करेगी। उधर मामला विजिलेंस को मिलते ही शिक्षा विभाग के कर्मी व आलाधिकारियों की सांसे अभी से ही फूलने लगा है, अभी जांच बांकी है।
इसमें सिर्फ नियोजन समिति व अपीलीय पदाधिकारी पर भी गाज गिरने की संभावना बन सकती है। मामला विजिलेंस के पास चले जाने से विभागीय लोग काफी परेशान है। हो सकता है कि इससे मामले के साथ परत दर परत और मामले खुल सकते है। वहीं मामले को मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक ले जाने वाले फरियादियों के हौंसले बुलंद है और नीतीश के न्यायोचित कदम पर उन्हे भरोसा है कि एक दिन न्याय जरूर मिलेगा।

मुख्यमंत्री का जनता दरबार : सीएम सख्त, नपे अधिकारी

विकास यात्रा के तीसरे चरण के पांचवें दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सख्त दिखे। जनता दरबार में बिजली विभाग के एसडीओ की शिकायत सुनने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को बुलाया और जनता दरबार में ही उन्हे निलंबित करने की घोषणा की। फिर मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एस।एम।राजूृ को इंदिरा आवास योजना का हाल जानने गोपनीय तरीके से अलता कमलपुर पंचायत भेजा वहां भी गरीबों से इंदिरा आवास के एवज में अधिकारियों द्वारा साढ़े छह हजार रूपये रिश्वत लिए जाने की पुष्टि हुई।
नाराज मुख्यमंत्री ने इंदिरा आवास में गड़बड़ी करने वाले सभी दोषी लोगों जिनमें मुखिया व उसका पति अंजार आलम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दे दिया। इधर, इंदिरा आवास में गड़बड़ी के एक अन्य मामले की जांच निगरानी विभाग को सौंपी गयी ।

मुख्यमंत्री ने जागरण में छपी खबर 'सीएम अंकल ! मुझे बचा लो, दिल में छेद है॥' की खबर पर कार्रवाई करते हुए कहा कि नन्हीं मीठी के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। तीन वर्षीय मीठी की मां मीली की शिकायत थी कि उसके पति इलाज के बहाने बेटी और उसे बंगलोर ले गए किन्तु स्टेशन पर ही छोड़कर भाग गए और आज तक लौट कर नहीं आये। तब से वह न्याय के लिए मारे-मारे फिर रही है।
जनता दरबार में पहुंचे एक किडनी रोग से पीड़ित युवक के इलाज का निर्देश भी सीएम ने स्वास्थ्य विभाग के सचिव को दिया। प्रखंड के चरैया बगलबाड़ी निवासी मो। असद आलम का किडनी डैमेज हो चुका है। मुख्यमंत्री ने उसका भी सरकारी राशि पर इलाज कराने का निर्देश दिया। वहीं दिघलबैंक से आई तखीना और पिंकी ने मुख्यमंत्री के समक्ष न्याय की गुहार लगाई।
उसे गांव के ही कुछ दबंगों ने मंडी में बेचने के उद्देश्य से 10 मई 08 को अपहरण कर लिया था किंतु तीन दिन बाद किसी तरह अपहर्ताओं के चंगुल से भागने में वे कामयाब हो गई थी। दोनों का आरोप था कि नामजद अभियुक्तों को पुलिस जांच में बरी कर दी है। सीएम ने एसपी को इस मामले की तहकीकात का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के दरबार में शिक्षक पद से सेवानिवृत्त प्रवीण मंडल भी अपनी फरियाद लेकर आये। सेवानिवृत्ति के दस साल बाद भी उन्हे पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। उधर चकला के फूल मोहम्मद का रोना था कि भूमि विवाद के कारण गांव के ही कुछ लोग पुलिस से सांठ-गांठ कर डकैती जैसे संगीन आरोप में फंसा देते है।
कोचाधामन से मो। नसीर का कहना था कि सड़क दुर्घटना में उसके परिवार का एक सदस्य मर गया लेकिन उसे मुआवजा नहीं मिला। धनपुरा डेरामारी की एक युवती ने सीएम दरबार में यह कहकर सनसनी फैला दी कि उसके साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म किया लेकिन प्राथमिकी के पांच माह बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जनता दरबार में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा कि डाकूपाड़ा की धरती पर सरकार यह एलान करती है कि भ्रष्ट अधिकारी बाल्मीकि बन जायें अन्यथा बिहार में जेलों की संख्या बढ़ानी पड़ेगी।
उन्होंने अपने विकास यात्रा के उद्देश्य से भी लोगों को अवगत कराया। इस मौके पर बीस सूत्री प्रभारी मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, विधायक गोपाल अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल, जिप अध्यक्ष फैयाज आलम, महिला आयोग की अध्यक्ष लेसी सिंह व जदयू नेता सैय्यद महमूद अशरफ आदि उपस्थित थे।

युवाओं को लाठी नहीं कलम चाहिए : नीतीश

विकास यात्रा के तृतीय चरण के पांचवें दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे राजनीतिक मूड में दिखे। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को लाठी नहीं कलम चाहिए। मुख्यमंत्री ने एक करोड़ 42।7 लाख की योजनाओं का उद्घाटन व 18.7 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने पूर्णियां प्रमंडल में कटाव को रोकने के लिए 1200 किमी की सुरक्षा तटबंध निर्माण कराये जाने की भी घोषणा की। इस योजना से पूर्णियां, कटिहार, किशनगंज एवं अररिया के किसानों को फायदा पहुंचेगा। जन सभा में भाजपा समर्थकों ने जदयु नेता मो. असरफ के विरोध में नारेबाजी भी की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमांचल के किसानों की सबसे बड़ी समस्या इन नदियों से कटाव की है। इन नदियों के किनारे बसे कई गांव कट गये व किसान भूमिहीन हो गए। अब ऐसे लोगों के पास रोजगार का कोई अवसर नहीं बचा। किसानों के घर खुशियाली के दीप जले, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है।

मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि गंगा नदी से कटाव से सुरक्षा के लिए भी 1212 किमी नये तटबंध बनाये जायेंगे। वहीं तटबंधों की सुरक्षा के लिए फिलहाल नये व पुराने तटबंधों को मिलाकर कुल 1291 किमी पर ईट सोलिंग कराने का सरकार ने निर्णय लिया है। इसका लाभ सबसे अधिक किशनगंज की जनता को मिलेगा। नीतीश ने कहा कि उनका एक मात्र मकसद विकास है और इसी मकसद से वे विकास यात्रा पर निकले है।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब तक कुछ लोग सिर्फ बोलकर काम चलाते रहे है लेकिन वे काम पर विश्वास करते है। उन्होंने यह भी कहा कि साढ़े चार साल बाद वे अपने कायरें का मूल्यांकन करेगे और यदि उससे वे संतुष्ट नहीं हुए तो वोट मांगने जनता के पास नहीं आयेंगे। उन्होंने लोगों से जात-धर्म से ऊपर उठकर बिहारी बनने का आह्वान भी किया।

मुख्यमंत्री बड़े भाई पर भी कटाक्ष करने से वे नहीं चूके। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग बहुत दिनों तक लाठी में तेल पिला चुके, अब यहां के युवाओं को लाठी नहीं, कलम की जरूरत है। यहां की युवा प्रतिभा में इतनी मेधा है कि वे बिहार की तकदीर को चंद दिनों में ही बदल देंगे। जनसभा को संबोधित करते हुए जिले के बीस सूत्री प्रभारी मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की विकास यात्रा का उल्लेख स्वर्णाक्षरों में किया जायेगा।
विकास यात्रा से लोकतंत्र मजबूत होगा। पूर्व मंत्री मंजर आलम ने भी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। सभा को संबोधित करने जब जदयू नेता सैय्यद महमूद अशरफ खड़े हुए तो भाजपा का झंडा थामे कुछ लोगों ने 'धोखेबाज का नहीं चलेगा' का नारा लगाने लगे। अशरफ ने भी नीतीश सरकार की जमकर प्रशंसा की। विधायक गोपाल अग्रवाल ने नीतीश को विकास पुरूष बताया ।
भाजपा नेता डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने मुख्यमंत्री से चाय की खेती को उद्योग का दर्जा देने की मांग की। जनसभा में महिला आयोग की अध्यक्ष लेसी सिंह, पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह, जिप अध्यक्ष फैयाज आलम, जदयू जिला अध्यक्ष प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी, नप अध्यक्षा शिविया देवी, जदयू किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सिकन्दर पटेल व प्रखंड प्रमुख व जदयू नेता कमरूल होदा आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन स्वयं जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभांवितों के बीच चेक वितरित किया।

डाकूपाड़ा गांव बना रहमत पाड़ा

मुख्यमंत्री का जनता दरबार पूर्व के राजस्व ग्राम डाकूपाड़ा में आयोजित था किन्तु मुख्यमंत्री के आने के पूर्व इस गांव का नाम यहां के जिलाधिकारी फिराक अहमद ने रहमत पाड़ा कर दिया। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार में की। उन्होंने डीएम को यह निर्देश दिया कि आवश्यक कागजी कार्रवाई कर राज्य सरकार के रिकार्ड में भी इस गांव का नाम रहमत पाड़ा करवायें।
बड़ीजन पंचायत के पूर्व मुखिया मुश्ताक आलम व बुजुर्ग अब्दुल गफूर ने बताया कि वर्षों पूर्व डकैतों ने इस गांव के हर घर में एक ही रात डाका डाला था। उस समय से इस गांव का नाम डाकपाड़ा था पड़ा। बाद में बोल-चाल की भाषा में इसे डाकूपाड़ा कहा जाने लगा। उधर, कुछ लोगों का कहना है कि महानंदा नदी के समीप बसे इस गांव में प्राचीन काल में आबादी बहुत कम थी। छीन-छोर की अधिक घटनाएं होने के कारण लोग इसे डाकूपाड़ा कहने लगे। इधर, पुलिस निरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह का कहना है कि डाकूपाड़ा का इलाका शांत क्षेत्र है।
पुलिस के पुराने अभिलेखों में भी यहां अपराध की घटनाएं नहीं होने का उल्लेख है। फिर भी इस क्षेत्र का नाम डाकूपाड़ा कैसे पड़ा, यह समक्ष से परे है। इधर राजद समर्थकों का कहना है केन्द्रीय राज्यमंत्री तसलीम उद्दीन ने पूर्व में ही इस गांव का नाम रहमतपाड़ा कर दिया था। उन्होंने लालू मंत्रिमंडल में भवन निर्माण मंत्री रहते हुए वहां एक चबूतरे का निर्माण कराया था जिस पर रहमत पाड़ा अंकित कराया था।

कमल बना शतरंज का चैम्पियन

डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के तत्वावधान में स्थानीय डुमरिया स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित शतरंज प्रतियोगिता के अंतिम दिन कमल कर्मकार शतरंज की बिसात पर मोहरों की चाल चलकर इस वर्ष का चैम्पियन बना। वहीं प्रभात कुमार नौ अंक लाकर दूसरे पायदान पर रहे।
उधर निरोज खान तीसरे स्थान पर, मोनाजिर हसन चौथे स्थान पर, एस एन दत्ता पांचवें स्थान पर, संतोष कुमार छठे स्थान पर, श्रवण कुमार सातवें स्थान पर सुधांसु सरकार आठवें स्थान पर, अबू साद नौवें स्थान पर तथा महबूब आलम दसवें स्थान पर रहे। वहीं महिला ग्रुप में तनुजा भारती चैम्पियन बनी।
डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विजेताओं को नगद राशि के साथ ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

एड्स नियंत्रण समिति का अनूठा अभियान

एड्स नियंत्रण समिति किशनगंज द्वारा इन दिनों बहादुरगंज लोहागड़ा में एचआईवी से मुक्ति हेतु अभियान चलाया जा रहा है और उसके इस पहल का सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहा है। यह जीवंत कार्य तिलका मांझी यंग वुमेन रेड रिबन क्लब के द्वारा किया जा रहा है। इस क्लब द्वारा पिछले 15 दिनों से आई।सी।टी.सी सेन्टर में गर्भवती आदिवासी महिलाओं का एच आई वी टेस्ट किया जा रहा है।
लैब टेकन्ीशियन धर्मेन्द्र ने बताया कि यहां अभी तक आठ आदिवासी गर्भवती महिलाओं का टेस्ट किया जा चुका है। गुरूवार को इसकी समीक्षा करने आये डीआरडीए डायरेक्टर सह सदस्य एड्स नियंत्रण समिति व्यास मुनि प्रधान ने कहा कि यहां महिलाओं की साक्षरता दर 19 प्रतिशत है और उसमें आदिवासी महिलाओं की तो नहीं के बराबर। इस क्लब की महिलाएं बमुश्किल पढ़ना जानती है और यही वो आबादी है जहां इस कार्यक्रम की सबसे अधिक जरूरत है। श्री प्रधान ने कहा कि एड्स नियंत्रण समिति के नये समन्वयक द्वारा इस दिशा में अनूठा प्रयास किया जा रहा है जो सराहनीय है।
जिला समन्वयक सी. एन ठाकुर ने कहा कि इसका मकसद यूथ इनोवेशन फंड प्रोग्राम के तहत युवाओं के बीच समाज के प्रति जिम्मेवारी विकसित करने के साथ ही अपनी समाज सेवा की परिकल्पना को जमीन पर उतारने के प्रयास को संबल प्रदान करना है। इस मौके पर रेड रिबन क्लब की छनी बास्की,रानी किस्कू,आरती बसेरा,सोनू हांसदा,छनी मरांडी,छूबी हांसदा,सुरिना मुर्मू, सोमी हांसदा, चीलकी बासकी व फूलमनी मुरमू आदि उपस्थित थीं।

नीतीश को संघ ने प्रदान किया इतिहास पुरुष का दर्जा

बिहार के इतिहास में किसी ग्राम में पहली बार मंत्री परिषद की बैठक कर बिहार के मुख्यमंत्री ने अपने विकास यात्रा के क्रम में ग्रामीण जीवन को तो सम्मानित किया ही, इससे बड़ा सम्मान उन्होंने वित्त रहित इंटरमीडिएट कालेजों एवं स्कूलों में विगत ढाई दशकों से कार्यरत कर्मियों को दिया जिन्हे विगत सरकारों ने एक तरह से नजरअंदाज कर रखा था। ये बातें बिहार वित्त रहित शिक्षक एवं कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष डा। गणेश प्रसाद सिंह ने एक प्रेस वार्ता में कही।

उन्होंने कहा कि हाजीपुर, पटना, खगड़िया,बेगुसराय आदि जिलों में मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक निर्णय पर वित्त रहित कर्मियों ने स्वागत रैलियां निकाली । मुख्यमंत्री के गुणात्मक शिक्षा नीति का स्वागत करते हुए वित्त रहित इंटरमीडिएट कालेजों एवं हाई स्कूलों को वित्तीय अनुदान देने संबंधी मंत्री परिषद में निर्णय लिए जाने पर सीएम नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री हरिनारायण सिंह एवं शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह के प्रति आभार प्रकट किया।

उन्होंने यह स्पष्ट किया कि 26 मार्च 2008 को ही मुख्यमंत्री ने वित्त रहित नीति को समाप्त करने का निर्णय लिया था और उसी आलोक में डिग्री महाविद्यालयों के लिए मंत्री परिषद ने पहले ही अपनी सहमती दे दी थी और 10 फरवरी 09 को इंटरमीडिएट महाविद्यालयों एवं हाई स्कूलों को अनुदान देन
का निर्णय लेकर वित्त रिहत नीति को समूल समाप्त कर दिया। जिससे किशनगंज जिले में अवस्थित वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के शिक्षक एवं कर्मचारियों में सचमुच उल्लास उमड़ है।

महासंघ के अध्यक्ष से उक्त संदेश प्राप्त होते ही रतन साह काली महिला महाविद्यालय के प्रो. नंद किशोर पोद्दार, प्रो. बी.के.नायक, प्रो. आदित्य कुमार साहा, नेशनल कालेज ठाकुरगंज के प्रो. शब्बीर अहमद, प्रो. मंजूर आलम, प्रो. शफी अहमद, बहादुरगंज कालेज बहादुरगंज के प्रो. प्रो. खुर्शीद अनवर, प्रो. तालिब और सुशीला हरि कालेज तुलसिया के प्राचार्य प्रो. विनोदानंद ठाकुर, प्रो.विवेकानंद ठाकुर ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रधान सचिव के प्रति इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए आभार प्रकट किया।

एसएसबी ने महिलाओं को जागरूक करने करने का किया पहल :तौशीफ

एसएसबी द्वारा समाज को ,मुख्य रूप से महिलाओं को जागरूक करने के लिए चलाये जाने वाले कार्यक्रम कई मायनों में मील का पत्थर है। यह बात शुक्रवार को एसएसबी सिविल विंग ने एक प्रेस विज्ञप्ति दी और बताया कि बहादुरगंज के विधायक तौसीफ आलम ने महिलाओं के लिए एसएसबी द्वारा सीमा पर स्थित गांवों में उनके अधिकार, क‌र्त्तव्य व संस्कृति का बोध कराने के लिए आयोजित कार्यक्रम सराहनीय की है।
उन्होंने इस दौरान सीमा पर तैनात बलों की सहायता कैसे की जाएं व इस उद्देश्य को सफल बनाने के लिए महिला जागरूकता के तहत पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन,जो मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय दिघलबैंक के प्रांगण में किया गया था को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम संचालन बी. के. राय ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एम. एस. राजा ने किया। मौके पर सीओ एस. सी. मंडल, बीओ दिनेश प्रसाद, मुखिया मंगूरा अनिल साह आदि मौजूद थे।

ग्रामीण विकास खादी ग्रामोद्योग ने किया प्रतियोगिता का आयोजन

समता ग्रामीण विकास द्वारा खादी और ग्रामाद्योग आयोग, पटना के सहयोग से मारवाड़ी कालेज किशनगंज में छात्र छात्राओं के बीच वाद विवाद प्रतियोगिता तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय है खादी और ग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से ग्रामीण विकास संभव है या नहीं।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो। राजेन्द मंडल ने की। अध्यक्षता प्रो. सुधीर कुमार पोद्दार, प्राचार्य मारवाड़ी कालेज किशनगंज ने की। मंच संचालन संस्था के सचिव श्री किशोर कुमार मंडल ने की। इसमें मुख्य अतिथि एम.के. निगम थे। प्रतियोगिता में प्रथम सुश्री मैकू सोरेन, द्वितीय प्रीतम कुमार तथा तृतीय रकम मनीषा कुमारी प्राप्त की। द्वितीय सत्र में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पर सेमिनार आयोजित की गई।
इसमें मुख्य वक्ता थे अनुज कुमार, निरंजन कुमार, बुनियादी जन कल्याण के सचिव नौशाद आलम, कुन्दन सिंह, राजेश वर्मा, अताउर रहमान आदि थे।

मुख्यमंत्री का जिले में भव्य स्वागत, कोचाधामन में रात्रि विश्राम

स्टेट हाई वे अररिया वाया बहादुरगंज होते हुए सिलीगुड़ी जाने वाले पथ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किशनगंज की सीमा में 13 फरवरी को 4।55 मिनट पर प्रवेश किया,जहां उनका राजग समर्थकों व जिले का आवाम और जिले के प्रभारी मंत्री विजेन्द्र यादव द्वारा स्वागत किया गया। रात्रि विश्राम स्थल रहमतपाढ़ा में मुख्यमंत्री को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है।
मुख्यमंत्री के साथ सांसद पप्पू सिंह व राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लेसी सिंह भी चल रही थी। इससे पहले डीएम फेराक अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री कुमार सर्वधर्म प्रार्थना व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद विश्राम करेगे। सभी मुख्य कार्यक्रम 14 फरवरी को आयोजित होंगे।
वहीं बातचीत में भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डा।दिलीप कुमार जायसवाल, जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल, किशनगंज में चाय की खेती के जनक राजकरण दफ्तरी व जिप अध्यक्ष फैयाज आलम आदि ने एक मुंह से जिले की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी व मजदूरों का पलायन बताते हुए कहा कि चाय की खेती को उद्योग का दर्जा प्रदान करते हुए पश्चिम बंगाल सरकार की तरह की सुविधाएं स्थानीय किसानों को मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान करने पर मजदूरों का पलायन इस जिले से रुक जाएगा।
चाय की खेती पर आधारित उद्योग, फूड प्रोसेसिंग प्लान्ट के साथ जूट व धान मिल की भी इस जिले में भारी संभावनाएं बरकरार है। शिक्षा के क्षेत्र में वोमेन कालेज किशनगंज ,जो 1982 से स्थापित है,जहां सभी सुविधाएं मौजूद है,स्नातक तक पढ़ाई होती है, को वित्त पोषित करने की मांग की स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया है।

Friday, February 13, 2009

ओएनसीजी के विस्फोट से कोहराम,कई घरों की दीवाल क्रेक

बुधवार को केन्द्रीय एजेंसी ओएनसीजी ने स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के गांवों में प्राकृतिक तेल खोजने के क्रम में तेल का पता लगाने के लिए धरती के अन्दर बिस्फोट किया जिससे आसपास के कच्चे घरों सहित कई पक्के मकान भी क्रेक हो गए। बिस्फोट से धरती कंप गयी जिससे आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है। वहीं ओएनसीजी के प्रबन्धक अब्दुर रज्जाक ने कहा कि उन्हें भी यह शिकायत मिली है,मौके पर जांच दल को भेजा गया है। शिकायत सही पाए जाने पर गृह मालिक को क्षतिपूर्ति दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक धनपुरा के निवासी मुख्तार आलम, नजमाउल हक, मेराज आलम,अर्जुन पासवान,डा।मोहसिन ,भारत रावत,रासिद आलम,मनीर आलम का घर ओएनसीजी कंपनी द्वारा तेल खोजने के लिए किए गए विस्फोट से दरक गया है। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी मुबारक हुसैन,कैसर आलम, फारूक आजम, शाकिर आलम,मुखिया प्रतिनिधि अताउर रहमान आदि ने बताया कि बुधवार को शाम साढ़े सात बजे ओएनसीजी कंपनी द्वारा भूमिगत विस्फोट किया गया जिससे आसपास के कई मकान दरक गए।
इस दौरान घर के अन्दर रह रहे लोग अनहोनी के आशंका से घर से बाहर निकल आए थे। गौरतलब है कि 12 फरवरी को सुबह लोगों ने देखा कि अधिकांश घरों में दरार आ गई है जिसमें कच्चा और पक्का दोनों मकान शामिल है। केन्द्रीय एजेन्सी ओएनसीजी के द्वारा हकीकत जनाने के लिए मौके पर जांच दल को भेजा गया है। आरोप सही मिलने पर गृह मालिकों को संबंधित कंपनी क्षतिपूर्ति करेगी।

Thursday, February 12, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: फरवरी 12

सीएम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतेजाम : ए... - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित विकास यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर डाकूपाड़ा गांव में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा इंतजाम किया गया है।

सीएम अंकल मुझे बचा लो,दिल में छेद है -सीएम अंकल मुझे बचा लो, मेरे दिल में बड़ा छेद है। स्थानीय धरमगंज मुहल्ले की नन्हीं मीठी इन दिनों यही रट लगाये सीएम अंकल के यहां आने का इंतजार कर रही है।

जिले में एक सौ से है अधिक दृष्टिहीन छात्र,पढ़ेगे ब... -किशनगंज जिले में सौ से अधिक छात्र दृष्टिहीन है,जिन्हे ब्रेल लिपि के माध्यम से पढ़ाया जाएगा।

उत्प्रेरण केन्द्र में बच्चों के चयन को ले तीन दिवस... -स्कूल से बाहर 11 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए शुरू किये जा रहे उत्प्रेरण केन्द्र में बच्चों के चयन को ले बुद्धवार को छत्तरगाछ मध्य विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय मेला का एपीओ राम प्रताप वर्मा ने उद्घाटन किया।

सीएम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतेजाम : एसपी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित विकास यात्रा कार्यक्रम के मद्देनजर डाकूपाड़ा गांव में सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा इंतजाम किया गया है। कम से कम चार हजार पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। समारोह स्थल का जायजा लेकर लौटने के बाद जागरण को पुलिस अधीक्षक एम।आर।नायक ने बताया। श्री नायक ने बताया कि समारोह स्थल के चारो कोनों में वाच टावर और मोर्चा का खुदाई जारी है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चरघरिया से सभा स्थल तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। वहीं मस्तान चौक और कचलामनी चौक पर ही वाहनों के लिए बैरियर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने वालों को सुगमता के साथ पहुंचाने के लिए सुरक्षा बल को विशेष रूप से प्रतिनियुक्त किया गया है। श्री नायक ने बताया कि अभी से ही एसटीएफ, बीएमपी, जिला पुलिस बलों को लगाया गया है।
समारोहस्थल पर विशेष चौकसी को ले स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों सतर्क रहने निर्देश दिया है। समारोह स्थल पर पुलिस की अभी से ही पैनी नजर है। श्री नायक सुरक्षा को ले किसी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते।

सीएम अंकल मुझे बचा लो,दिल में छेद है

सीएम अंकल मुझे बचा लो, मेरे दिल में बड़ा छेद है। स्थानीय धरमगंज मुहल्ले की नन्हीं मीठी इन दिनों यही रट लगाये सीएम अंकल के यहां आने का इंतजार कर रही है। तीन वर्षीया मीठी के दिल में बड़ा छेद है और उसकी इस बीमारी के कारण उसके निर्दयी पिता ने उसे छोड़ दिया है। इलाज के लिए बैंगलोर गयी मीठी को उसके पिता ने स्टेशन पर ही छोड़कर मुंह मोड़ लिया और आज तीन वर्षों से मीठी पिता के प्यार के लिए हर पल तरस रही है।
मीठी को तो अब यह भी पता नहीं कि उसकी जिन्दगी कितनी बची है। मीठी की मां मिली बताती है कि 27 जून 2004 को कसबा निवासी राम प्रसाद अग्रहरि से उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही वह ससुराल वालों के अत्याचार की शिकार होती रही। पति व ननद के आतंक की साया में वह हर पल घुट-घुट कर जीती रही। फिर मीठी का जन्म हुआ और बेटी जनने के कारण उसे और भी यातनाएं दी जाने लगी। इस बीच नन्हीं मीठी की तबीयत खराब हो गई।
डाक्टरों ने बताया कि उसके दिल में बड़ा छेद है उसे बैंगलोर ले जाना होगा। इसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर पति के साथ बैंगलोर तो गयी लेकिन उसके पति इलाज में पैसे के डर से उसे स्टेशन पर ही छोड़कर पुड़िया खाने के बहाने भाग खड़े हुए। फिर वह किसी तरह बैंगलोर के साई बाबा हास्पिटल में बच्ची को दिखाकर वापस आयी और जब वह अपने ससुराल गयी तो ससुराल वालों ने उन्हे मारकर भगा दिया।
अब वह पैसे के अभाव में अपनी प्यारी बेटी का इलाज भी नहीं करा पा रही है। वह बिहार राज्य महिला आयोग व मुख्यमंत्री जनता दरबार पटना में भी न्याय के लिए गुहार लगा चुकी है। अब उन्हे किशनगंज में मुख्यमंत्री से न्याय की आस है। अपने को अभागी मानती हुई बड़ी दुखी मन से मिली कहती है कि समाज में बेटी को जन्म देना आज भी अपराध ही है।

जिले में एक सौ से है अधिक दृष्टिहीन छात्र,पढ़ेगे ब्रेल लिपि

किशनगंज जिले में सौ से अधिक छात्र दृष्टिहीन है,जिन्हे ब्रेल लिपि के माध्यम से पढ़ाया जाएगा। यह जानकारी स्थानीय बीआरसी भवन में बातचीत के दौरान ब्रेल लिपि के प्रशिक्षक सत्य नारायण सिंह, वीरेन्द्र कुमार झा एवं नरेश कुमार ने दी और बताया प्रत्येक प्रखंड से चयनित शिक्षकों को इस बाबत 20 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
उन्होंने एक सवाल पर जानकारी दी कि एक सर्वेक्षण के मुताबिक जिले में सौ से लेकर 140 विद्यार्थी ऐसे है जो दृष्टि विहीन है। प्रखंड संसाधन केन्द्र किशनगंज के समन्वयक अशफाक आलम ने बताया कि ब्रेल लिपि सीख जाने के बाद दृष्टि हीन बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह पढ़कर ज्ञान अर्जित कर सकेंगे। इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय डहुआबाड़ी का छात्र युगल किशोर हरिजन ने ब्रेल लिपि को पढ़कर सुनाया है।

उत्प्रेरण केन्द्र में बच्चों के चयन को ले तीन दिवसीय मेला

स्कूल से बाहर 11 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए शुरू किये जा रहे उत्प्रेरण केन्द्र में बच्चों के चयन को ले बुद्धवार को छत्तरगाछ मध्य विद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय मेला का एपीओ राम प्रताप वर्मा ने उद्घाटन किया। समारोह को संबोधित करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि ऐसे बच्चे जो आर्थिक रूप से मजबूर होने के कारण होटल,ढावों या अन्य स्थानों पर काम करते है उन्हे शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए उत्प्रेरण केन्द्र एक सशक्त माध्यम है।
बिहार शिक्षा परियोजना के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राम प्रताप वर्मा ने कहा कि 2006 में शुरू किये गये संकल्प परियोजना के समय 92 हजार बच्चे स्कूल से बाहर थे जो अब स्कूलों में अध्ययनरत है। अब जो बच्चे स्कूल से बाहर है उन्हे उत्प्रेरण केन्द्रों में दाखिला दिलाना है ताकि उनके भविष्य को संवारा जा सके। कार्यक्रम के शुभारंभ में स्काउट/ गाइड के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्रा शांति एवं क्रान्ति द्वारा प्रस्तुत नीतीश जी दिहलन साइकिलवा॥ को दर्शकों ने सराहा।
मुखिया सलमान ने कहा कि आज इस पंचायत की खुशनसीबी है कि यहां उत्प्रेरण केन्द्र शुरू हो रहा है। आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानाध्यापक नंद किशोर ने कहा कि प्रखंड में यह दूसरा केन्द्र शुरू हो रहा है जो हमलोगों के लिए खुशी की बात है। अन्त में आजीम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Wednesday, February 11, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: फरवरी 11

मुख्यमंत्री के आगमन पर क्षेत्रवासियों को बड़ी उम्मी... - कोचाधान के डाकूपाड़ा में 13 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर क्षेत्र के आमजनों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।

भूमिहीन और बच्चे नाबालिग, वीपीएल सूची में स्थान 11... - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 फरवरी को मस्तान चौक से होकर किशनगंज आएंगे। इस चौक पर कक्षा आठ की छात्रा सीमा कुमारी पान की दुकान चलकर अपने परिवार को चला रही है।

ट्रंासफार्मर: कैरीबीरपुर के उपभोक्ता करेंगे सीएम क... - कैरीबीरपुर के विद्युत उपभोक्ता पहले से जले हुए ट्रांसफार्मरों को नहीं बदलने व बाद के ट्रांसफार्मरों को बदल देने से आक्रोशित है और 14 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे है।

11 फरवरी तक सभी कार्यो को सुव्यवस्थित कर लें : डीए... - जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 13 एवं 14 फरवरी के दो दिवसीय कार्यक्रमों की सफलता हेतु 10 फरवरी को सभी विभागों के प्रधानों की बैठक कर अबतक किये गये कार्यो की समीक्षा की।

कर्मचारियों ने पदभार ग्रहण किया : डीएम - पटना हाईकोर्ट के हस्तक्षेप से अन्तत: बिहार सरकार के कर्मचारियों के कई संगठनों की ओर से पिछले 33 दिनों से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल 34 वें दिन सोमवार को खत्म हो गई।

सीआरसी बाल मेला में खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न - स्थानीय खगड़ा स्टेडियम में मंगलवार को जगरनाथ मध्य विद्यालय सीआरसी के अन्तर्गत आने वाले स्कूलों के छात्र-छात्राओं के बीच छह प्रतियोगिताओं का आयोजन करके कुल 18 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री के आगमन पर क्षेत्रवासियों को बड़ी उम्मीद

कोचाधान के डाकूपाड़ा में 13 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन पर क्षेत्र के आमजनों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। चूंकि पहली बार इस सुदूर क्षेत्र में मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम एवं आम समस्याओं का निदान की खबर सुनकर लोग अपने आपको गर्व महसूस करते हुए यह आशा कर रहे है कि इस क्षेत्र का विकास अवश्य

मुखिया एवं कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सईदुर्रहमान ने बताया कि 16 वर्ष पहले पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद भी इसी गांव के एक समाजसेवी मास्टर मोहीउद्दीन के घर भोजन किये थे वहीं अब नीतीश कुमार के यहां रात्रि विश्राम से लोगों में खुशी है। नजरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अबुजर गफ्फारी ने बताया कि वैसे तो मंत्री तस्लीमुद्दीन के जरिए यहां विकास हुआ है लेकिन अब नीतीश जी के यहां आने से और विकास की अपेक्षा है।

पंचायत समिति सदस्य अबुल हसन ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन पर विकास की उम्मीद तो है लेकिन यदि इस पर अमल नहीं हुआ तो लोगों में इसका विपरीत संदेश जायेगा। कासीबाड़ी निवासी मजहर आलम ने कहा कि डाकूपाड़ा से कासीबाड़ी तक ग्यारह हजार वोल्ट का बिजली तार गिर जाने से यहां बिजली बाधित है। उन्होंने इसे अविलंब चालू करने की मांग की है।

राहत आलम एवं शहजाद कौशर ने संयुक्त रूप से बताया कि सराय बिजली ग्रिड से प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र को अब तक बिजली की सप्लाई नहीं करने के कारण लोग आज भी ढिबरी जलाने को विवश है। जबकि कई गांवों में तार एवं ट्रांसफार्मर लग चुका है और लोग कंजूमर भी बनने के लिए रुपया लेकर कार्यालय का चक्कर लगा रहे है और पदाधिकारी अधिक रुपया लेने के चक्कर में टालमटोल कर रहे है। सतभीट्टा, मजगंवा व कन्हैयाबाड़ी गांव इससे प्रभावित है। समिति सदस्य जमील अख्तर ने बताया कि सराय ग्रिड से आधा किमी दूर बैरागपुर में लगभग सौ घरों में बिजली नहीं है।


सराय निवासी हसनैन एवं पूर्व समिति मो। शकील ने बताया कि जिस गांव में ग्रिड स्टेशन है उसी गांव में करीब एक वर्ष से ट्रांसफार्मर जला पड़ा हुआ है। इस मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी की जनता दरबार में गुहार लगाई है परंतु अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कृषक निशात मुजफ्फर ने बताया कि अलता झील के सौन्द्रीकरण के लिए जनता दरबार में आवेदन दिया है।

वहीं दूसरी ओर बैंक आफ बड़ौदा अलता के शाखा प्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि पूरे कोचाधामन से दो स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत दो समूह को मुख्यमंत्री द्वारा तेल पिराई तथा चावल मील का लोन दिया जायेगा। अब्दुल कलाम ने बताया कि दो वर्ष पूर्व माननीय तस्लीमुद्दीन द्वारा अलता गांव में आयरन मुक्त पेयजल का शिलान्यास किया गया था जो आज तक प्रारंभ नहीं हुआ।

भूमिहीन और बच्चे नाबालिग, वीपीएल सूची में स्थान 11 वां

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 फरवरी को मस्तान चौक से होकर किशनगंज आएंगे। इस चौक पर कक्षा आठ की छात्रा सीमा कुमारी पान की दुकान चलकर अपने परिवार को चला रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्रा सीमा के पिता के मौत ब्रेन हैमरेज होने के बाद इलाज के अभाव चार वर्ष पहले हुई थी। इस समय परिवार में एक छोटा भाई,बहन और मां हैं, जिनके परवरिश के लिए पान की दुकान चलाते हुए कुमारी सीमा कक्षा आठ की पढ़ाई भी कर रही है।
मंगलवार को एक संक्षिप्त बातचीत में यह दर्द उभरकर सामने आया। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहमतपाढ़ा गांव में जनता दरबार के बाद 14 फरवरी को इस चौक से होकर गुजरेगे। उनसे कुछ कहना है? इस सवाल पर झिझकते हुए छात्रा सीमा की आंखों में आंसू भर आया और उसने जानकारी दी कि उसका परिवार भूमिहीन है, वीपीएल सूची में 11वां स्थान है, सड़क के किनारे पिता जी द्वारा खरीदी गई जमीन है, उस पर जमीन पर इन्दिरा आवास बन जाएगा,तो दुकान चलाऊंगी।
गौरतलब है कि यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यदि उसपर नजर ए इनायत हो गयी तो वीपीएल सूची की पोल भी खुल जाएगी और छात्रा सीमा को न्याय भी मिल जाएगा।

ट्रंासफार्मर: कैरीबीरपुर के उपभोक्ता करेंगे सीएम के समक्ष प्रदर्शन

कैरीबीरपुर के विद्युत उपभोक्ता पहले से जले हुए ट्रांसफार्मरों को नहीं बदलने व बाद के ट्रांसफार्मरों को बदल देने से आक्रोशित है और 14 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे है।
यह जानकारी मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आवेदन देने के लिए लगाए गए शिविर में देने के बाद जिला पार्षद श्रीमती सादमा पर्वेज, मुखिया कैरीबीरपुर सादाब मुअज्ज्म, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती गुलचमन मुजाहिद ,सरपंच एन। इस्लाम ने मंगलवार को मौके पर दी और बताया कि किशनगंज नप क्षेत्र के सुभाषपल्ली टोला, बेलवा पंचायत व विशनपुर पंचायत का ट्रंासफार्मर कैरीबीरपुर के बाद जला था और बदल दिया गया है,लेकिन कैरीबीरपुर का ट्रांसफार्मर आज तक नहीं बदला गया है।
जनप्रतिनिधियों के अनुसार यह ट्रांसफार्मर छह पहले से जला पड़ा है और उपभोक्ताओं में भारी आक्रोश है, सभी उपभोक्ता सीएम के समक्ष 14 फरवरी को प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे है।

11 फरवरी तक सभी कार्यो को सुव्यवस्थित कर लें : डीएम

जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 13 एवं 14 फरवरी के दो दिवसीय कार्यक्रमों की सफलता हेतु 10 फरवरी को सभी विभागों के प्रधानों की बैठक कर अबतक किये गये कार्यो की समीक्षा की तथा सभी विभागीय प्रधानों को निर्देशित कर दिया कि वे अपने अपने विभाग के कार्यकलापों को चुस्त दुरुस्त रखें एवं हर हालत में मुख्यमंत्री के दो दिवसीय कार्यक्रमों को सफल बनावें।
बाद में उन्होंने जागरण से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने डीडीसी, एसडीओ, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग के अभियंता, शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक समेत कई अन्य पदाधिकारियों को डाकूपाड़ा भेजकर उन्हे निर्देशित कर दिया है कि घेराबंदी, मंच निर्माण, वीआईपी टेन्टो की व्यवस्था, शौचालय, जलापूर्ति, सुरक्षा आदि सभी की व्यवस्था 11 फरवरी तक हर हाल में पूरी हो जानी चाहिए।

कर्मचारियों ने पदभार ग्रहण किया : डीएम

पटना हाईकोर्ट के हस्तक्षेप से अन्तत: बिहार सरकार के कर्मचारियों के कई संगठनों की ओर से पिछले 33 दिनों से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल 34 वें दिन सोमवार को खत्म हो गई। कर्मचारी संगठनों ने हाईकोर्ट के हस्तक्षेप को उचित बताया तथा विश्वास व्यक्त किया कि हाई कोर्ट की पहल पर सरकार उनकी बातें मान लेंगी।
कर्मचारी संगठनों की ओर से हड़ताली समाप्ति के बाद जुलूस निकालकर प्रसन्नता व्यक्त की गई। इस जुलूस में भारी संख्या में महिलाओं की प्रतिभागिता भी सराहनीय रही। इस अवसर पर लोगों ने खुशी में अबीर गुलाल लगाकर आपस में होली भी खेला। इस संबंध में पूछे जाने पर जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने बताया कि कर्मचारियों हड़ताल खत्म हो गई है। कर्मचारियों ने पदभार ग्रहण कर लिया है।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि कर्मचारी अब दुगुने उत्साह से काम कर लंबित कार्यो से पूरा करेगे तथा मुख्यमंत्री को विकास संबंधी जितने कार्य हैं, उनको गति प्रदान करेगे।

सीआरसी बाल मेला में खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

स्थानीय खगड़ा स्टेडियम में मंगलवार को जगरनाथ मध्य विद्यालय सीआरसी के अन्तर्गत आने वाले स्कूलों के छात्र-छात्राओं के बीच छह प्रतियोगिताओं का आयोजन करके कुल 18 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

जानकारी के मुताबिक सौ मीटर की दौड़ में प्राथमिक विद्यालय खगड़ा की छात्रा अनुपमा कुमारी को प्रथम,सबाइरफान को द्वितीय व जूही नूसरत को तृतीय, गणित दौड़ में उमवि।सतखमार का छात्र राज कुमार वर्मा प्रथम,मध्य वि.खगड़ा का सैयद फिरदौस द्वितीय व प्रा.वि.तेघरिया का दानिश आलम को तृतीय स्थान मिला।
सूईधागा दौड़ में म।वि.खगड़ा की छात्रा फरहत फातमा को प्रथम,मध्य विद्यालय कमला नेहरू की सीमा कुमारी द्वितीय व इसी विद्यालय की छात्रा रीना कुमारी को तृतीय स्थान से संतोष करना पड़ा है। इससे पहले बिस्कुट दौड़, में उमवि. सतखमार की छात्रा नन्दनी कुमारी प्रथम, खगड़ा म.वि. खगड़ा की निखत प्रवीण द्वितीय,मवि. कमला नेहरू की सीमा कुमारी तृतीय स्थान मिला ।
इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता में मनवि. कमला नेहरु की छात्रा सोनी कुमारी प्रथम, उमवि.सतखमार की दीपाली कुमारी द्वितीय व मवि. खगड़ा का छात्र तनवीर को तृतीय व भाषण प्रतियोगिता में मवि. खगड़ा की ज्योति कुमारी प्रथम, मवि.खगड़ा के फरीदा खातुन को द्वितीय व प्रावि.तेघरिया की छात्रा शाबना प्रवीण को तृतीय स्थान पाप्त करने पर संमानित किया गया।