Wednesday, February 25, 2009

किशनगंज में खुली पंजाब नेशनल बैंक की शाखा

स्थानीय लोहारपट्टी में कोर बैकिंग सुविधा के साथ पंजाब नेशनल बैंक की नई शाखा का उद्घाटन मंगलवार को जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने फीता काटकर किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीआरडीए के निदेशक व्यासमुनी प्रधान, मुख्य मंडल प्रबंधक मुकेश श्रीवास्तव, एलडीएम पी।के। गुप्ता, वार्ड आयुक्त हरि अग्रवाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
स्थानीय शाखा प्रबंधक ए।के।पांडेय ने जानकारी दी कि इस जिले की यह तीसरी शाखा है, बरबट्टा और दहीभात में पूर्व से दो शाखाएं कार्यरत है। उन्होंने कहा कि इस शाख में शीघ्र ही ग्राहकों को एटीएम की सुविधा उपलब्ध करा दी जायेगी। इसके अलावे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, तत्काल चेक क्रेडिट, आन लाइन रेल/हवाई टिकट एवं बिलों की अदायगी व अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी।
वहीं दरभंगा से पधारे मंडल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि देश भर में पंजाब नेशनल बैंक के 2557 केन्द्रों में एक्सटेशन काउंटरों सहित 4604 सीबीएस शाखाओं में लगभग चार करोड़ ग्राहक है। उन्होंने कहा कि पीएनबी द्वारा 26.78 लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए है।

No comments:

Post a Comment