Thursday, February 26, 2009

जलालगढ़ रेलवे लाइन का शिलान्यास समारोह कल

मैं भगवान नहीं कि एक बार हाथ घुमाऊं और सभी काम पूर्ण हो जाय। ये अल्फाज है पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष स्वामी के । श्री स्वामी 25 फरवरी को वार्षिक निरीक्षण करने के क्रम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। शुभारंभ में कुछ ट्रेनों के ठहराव की मांग पर उन्होंने साफ लफ्जें में कहा इस मामले में मैं बहुत छोटा पदाधिकारी हूं ,लेकिन किशनगंज जैसे रेलवे स्टेशन के लिए क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए उसकी तालिका के अनुसार क्रम से किशनगंज रेलवे स्टेशन का वांछित सुधार होगा। इस अवसर पर उन्हे एनएफ रेलवे शाखा सचिव एन। के. सिंह ने इम्पलाइज यूनियन की ओर से 09 सूची मांग पत्र दिया जिस पर श्री स्वामी ने विचार करने का आश्वासन दिया।
इससे पहले उन्होंने सर्वप्रथम बड़ी लाइन के सहायक रेलवे स्टेशन मास्टर के कक्ष का विधिवत निरीक्षण किया। उन्हे कई लोगों एवं संगठनों की ओर से मांग पत्र दिए गए। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को किशनगंज के जलालगढ़ रेलवे लाइन का शिलान्यास समारोह संपन्न होगा। इस अवसर पर एन एफ रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क पदाधिकारी मो. शमसुल बिन हुसैन ने बताया कि महाप्रबंधक के साथ एचओपी एवं पीएचओपी के सारे वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद है।

No comments:

Post a Comment