Friday, February 27, 2009

रेलमंत्री की घोषणाओं का अनुपालन अधर में

जिले वासियों को रेलमंत्री ने 30 जुलाई 06 को गरीब नवाज एक्सप्रेस का शुभारंभ के दिन गोहाटी दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, डिब्रगढ़-अम्रतसर एक्सप्रेस व सियालदह आसनसोल एक्सप्रेस किशनगंज में रुकेगी, जिसका अनुपालन अमन आज तक नहीं कराया गया। यह बातें भाजपा के क्षेत्रीय संगठन प्रभारी राजेश्व बैद ने गुरुवार को बहादुरगंज में पत्रकारों से कहीं।

भाजपा नेता श्री वैद ने सवालिया लहजे आश्चर्य प्रकट किया कि जब राजधानी एक्सप्रेस जैसे ट्रेन का ठहराव किशनगंज में है तो अन्य दूसरे का विभागीय मंत्री के घोषणा के उपरांत अब अमल क्यों नहीं हो पाया। उन्होंने रेल मंत्री लालू प्रसाद व स्थानीय सांसद सह कृषि मंत्री तस्लीमुद्दीन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए गोहाटी से दिल्ली गरीबों के लिए जनसाधारण एक्सप्रेस, कटिहार इंटरसिटी का विस्तार किशनगंज तक, हाजीपुर कटिहार पैसेन्जर को किशनगंज तक और मालदा पटना एक्सप्रेस को एनजीपी तक करने की मांग की है। प्रेस वार्ता के दौरान विधानपार्षद प्रतिनिधि नवीन झा व भाजपा नेता दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment