Monday, February 16, 2009

सीएम ने विजिलेंस को सौंपे शिक्षा विभाग के मामले

रहमतपाड़ा के जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा से संबंधित घोटालों की जांच का जिम्मा विजिलेंस को सौंपा है। इन मामलों में पंचायत शिक्षक नियोजन के अधिकांश मामले है। अधिकारिक सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग से संबंधित एक मामला की विजिलेंस करेगी। उधर मामला विजिलेंस को मिलते ही शिक्षा विभाग के कर्मी व आलाधिकारियों की सांसे अभी से ही फूलने लगा है, अभी जांच बांकी है।
इसमें सिर्फ नियोजन समिति व अपीलीय पदाधिकारी पर भी गाज गिरने की संभावना बन सकती है। मामला विजिलेंस के पास चले जाने से विभागीय लोग काफी परेशान है। हो सकता है कि इससे मामले के साथ परत दर परत और मामले खुल सकते है। वहीं मामले को मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक ले जाने वाले फरियादियों के हौंसले बुलंद है और नीतीश के न्यायोचित कदम पर उन्हे भरोसा है कि एक दिन न्याय जरूर मिलेगा।

No comments:

Post a Comment