Friday, February 20, 2009

नूरी कांफ्रेंस: अहले सुबह तक जमे रहे श्रोता-गण

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र स्थित महानंदा पुल के निकट विशाल उपवन के सुरम्य वातावरण में आयोजित दो दिवसीय नूरी कांफ्रेंस 19 फरवरी को भोर में समाप्त हो गया। इस अवसर पर तकरीर सुनने वालों की भारी भीड़ उमड़ी जिससे मजलिस के बाहर मेला का माहौल दिख रहा था। इस अवसर पर आयीं दर्जनों दुकानों पर रात भर चहल-पहल थी ।
मंच और मजलिस में मौजूद हजारों लोग मौलाना अखलाकुल कादिरी की जोरदार तकरीर सुनकर नारा लगाने को मजबूर थे। यह जानकारी देते हुए स्थानीय प्रमुख प्रतिनिधि मुश्ताक आलम ने बताया कि तकरीर की सबसे बड़ी विशेषता थी भोर होने तक श्रोताओं की भीड़ मौजूद रहना। उन्होंने बताया कि श्री कादिरी के अलावा मौलाना जियाउद्दीन साहेब भुवनेश्वरी व मौलाना मुजफ्फर हुसैन बाईसी भी तकरीर -कर्ताओं श्रोताओं प्रभावित किया। स्थानीय प्रतिभाओं को भी लोगों ने ध्यान से सुना ।
उन्होंने बताया कि तकरीर के दौरान शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए महिलाओं और पुरुषों को बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था मौजूद। गौरतलब है कि महानंदा पुल के पास स्थित विशाल उपवन में 25 वर्ष के बाद इतना विशाल नूरी कांफ्रेंस का आयोजन दूसरी बार यहां किया गया ।

No comments:

Post a Comment