Friday, February 20, 2009

अविश्वास प्रस्ताव लाने के मुहिम में जुटा प्रमुख विरोधी गुट, सतर्क

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर राजनीति गरमा गई है। बहुत ही सतर्क कदम प्रमुख विरोधी गुट द्वारा उठाया जा रहा है। सूत्रों ने अपना नाम तक बताने से इंकार कर दिया है। स्थानीय बीडीओ राजकुमार पोद्दार ने इस प्रकार की किसी भी जानकारी से स्वयं को अनभिज्ञ बताते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए बैठक बुलाने का प्रावधान है,जो प्रखंड प्रमुख को सूचित किए बिना संभव ही नहीं है।
ऐसा प्रस्ताव आने के एक सप्ताह के अन्दर प्रमुख को बैठक बुलानी पड़ेगी। वहीं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि शमीम ने ऐसी किसी भी जानकारी से अनभिज्ञता प्रकट की । इससे पहले विपक्ष ने दावा किया कि उनके गुट में 18 से अधिक पंचायत समिति सदस्य है। फिलहाल अविश्वास लाने की तैयारी का दावा करने वाले अपने नाम तक को उजागर करने से परहेज कर रहे हैं। इस सन्दर्भ में समय ही बताएगा कि सत्य क्या है और ऊंट किस करवट बैठेगा।

No comments:

Post a Comment