Wednesday, February 18, 2009

प्रशिक्षण में सिखाये जा रहे जीवन के गुर

नेहरू युवा केन्द्र के सौजन्य से बहादुरगंज मध्य विद्यालय में किशोर किशोरी स्वास्थ्य एवं विकास परियोजना अंतगर्त चल रहे सात दिवसीय आवासीय जीवन कौशल प्रशिक्षण में युवकों को जीवन के गुर सिखाये जा रहे हैं। इस सात दिवसीय शिविर में 30 टीन क्लब के चयनित 40 किशोरों को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि उनका चारित्रिक, शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व शैक्षणिक विकास हो सके।

इसमें युवा पीढ़ी को राष्ट्र का भविष्य बताते हुए उनमें आत्मविश्वास जगाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे एक सुसंस्कृत समाज का निर्माण कर सकें। शिविर में एड्स जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति जागरूकता पैदा करते हुए एड्स पीड़ितों के साथ सहयोगात्मक सहयोग की अपील भी की गई। जिला परियोजना पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने जानकारी दी कि बहादुरगंज में 30 क्लब का गठन किया जा चुका है। अब इन टीन क्लबों में 40 चयनित किशोर को प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस मौके पर लेखापाल अशफाक आलम भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment