Friday, February 27, 2009

ख़बरों की सुर्खियाँ: फरवरी 27

किशनगंज में खुलेगा केन्द्रीय मेडिकल कालेज अस्पताल-... - किशनगंज में चार सौ करोड़ रूपये से केन्द्रीय मेडिकल कालेज अस्पताल खोला जायेगा और इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

भीषण आगजनी में मटिहारी हाट की दस दुकानें राख - स्थानीय प्रखंड क्षेत्र की दूसरी सबसे हाट मटियारी में 26 फरवरी को सुबह चार-पांच बजे के बीच में अचानक आग लगने से दस दुकानें जलकर राख हो गई।

रेलमंत्री की घोषणाओं का अनुपालन अधर में - जिले वासियों को रेलमंत्री ने 30 जुलाई 06 को गरीब नवाज एक्सप्रेस का शुभारंभ के दिन गोहाटी दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, डिब्रगढ़-अम्रतसर एक्सप्रेस व सियालदह आसनसोल एक्सप्रेस किशनगंज में रुकेगी, जिसका अनुपालन अमन आज तक नहीं कराया गया।

पंचायत समिति की बैठक में सदस्य गण देंगे साथ - प्रखंड प्रमुख आजरा खातून पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में कई गंभीर आरोप लगाए गए है।

आठ पदाधिकारी स्थानांतरित ,दी गई भावभीनी विदाई - किशनगंज जिला प्रशासन की ओर से रचना भवन में गुरुवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एक साथ आठ कार्यपालक पदाधिकारियों को भावभीनी विदाई दी गई।

No comments:

Post a Comment