Friday, February 6, 2009

प्रधानमंत्री सड़क पर कार्य शुरु,निर्माण में कोताही

दिघलबैंक प्रखंड अन्तर्गत स्थित सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत चयनित आदर्श ग्राम पंचायत सिंघीमारी व एसएसबी आउट बार्डर पोस्ट को सड़क से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री पथ पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है,लेकिन उसकी ऊंचाई मौके पर मौजूद डीपीआर के नक्शा में दर्शायी गयी ऊंचाई से कम है। इस संबन्ध में ठीकेदार ने बताया कि डीपीआर का नक्शा गलत है।

उन्होंने जानकारी दी कि नदी से सड़क को कटाव की जहां पर आशंका है,वहां पर सड़क अन्य स्थानों की अपेक्षा अधिक ऊंची है,जिसे नक्शा में नही दर्शाया गया है। गौरतलब है कि निर्माणाधीन पथ पर तीन किलोमीटर तक चलने पर देखने को मिला की सड़क डीपीआर के अनुसार नही बन रही है। सड़क पर आगे बढ़ने के साथ यह देखने को मिलता है।

गौरतलब है कि डीपीआर के नक्शा में सड़क की ऊंचाई सामान है और मौके पर ऊंचाई कम होती गयी है। सिंधीमारी के ग्रामीणों ने विभागीय पदाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित कराया है।

No comments:

Post a Comment