Friday, February 27, 2009

भीषण आगजनी में मटिहारी हाट की दस दुकानें राख

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र की दूसरी सबसे हाट मटियारी में 26 फरवरी को सुबह चार-पांच बजे के बीच में अचानक आग लगने से दस दुकानें जलकर राख हो गई। जिसमें लगभग 12 लाख से अधिक सम्पत्ति को क्षति पहुंची है। मौके पर बीडीओ सच्चिदानंद चौधरी व अंचल निरीक्षक समीर कुमार पहुंचकर क्षति का जायजा ले रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मटियारी हाट में करीब चार बजे सुबह अचानक आग लग गयी और देखते- देखते दस दुकानें जल कर राख में बदल गयीं। जली हुई दुकानों में किराना गल्ला, मोटर पार्टस, साइकिल, हार्डवेयर, मिठाई , होटल, मोटरसाइकिल गैरेज एवं पान की दुकानें सम्मिलित है।

पीड़ित मंटू कुमार सिन्हा, मिथिलेश चंद्र दास, गौतम कुमार साह, मो। बाबुल, सत्यनारायण सिंह, मो। रिजवान, मुख्तार आलम, दीपक सिन्हा, शब्बीर आलम व मुसबर मौलवी ने बताया कि घटना के समय सभी दुकानें बंद थी,नकदी सहित लगभग 12 लाख रुपए मूल्य का सामान अगिन्कांड में राख हो गई। एक सवाल पर दुकानदारों ने बताया कि आग कैसे लगी,यह जानकारी उन लोगों को नही। बताते चले कि आग से पड़ोसियों ने जो भी सामान बचाया था,उसे आग देखने आयी भीड़ उठा ले गयी।

अगिन् स्थल पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी आदि पहुंच कर क्षति का अनुमान लगाने में जुटे थे। वहीं जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम, जदयू नेता प्रोफेसर जमील अख्तर, डा. हसनैन रजा, पार्षद द्वय इफ्तखार आलम व सौकत अली आदि ने पीड़ितों को समुचित मुआवजा दिये जाने की मांग प्रशासन से की।

No comments:

Post a Comment