Monday, February 9, 2009

सीएम का जनता दरबार : जिला प्रशासन पहुंचा गांव में

दो दिवसीय जनता दरबार समाप्ति के बाद पड़े आवेदनों का निस्तारण संबंधित ग्राम पंचायतों में जाकर किया गया जा रहा है। इस क्रम में हिम्मतनगर के बाद शनिवार को कुट्टी पंचायत के भवानीगंज हाट में कैंप का आयोजन किया गया ।
जिलाधिकारी फेराक अहमद, डीडीसी ललन जी, एमडीओ खुर्शीद आलम, बीडीओ नूर अहमद शिबली, कार्यपालक दंडाधिकारी कमरुज्जामां आदि की उपस्थिति में चले इस दरबार में लोगों ने समुचित फरियाद किये। उपप्रमुख मो। निजाम ने सीमा पर बसे मुसहर व उपेक्षित लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए वहां उच्च विद्यालय, बैंक, स्वास्थ्य केन्द्र के अलावे जलील चौक पर पुलिस नाका देने की मांग किये।
ग्रामीणों की तरफ से इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, विकलांगों को सहायता व आईआरडीपी के लाभुकों को ऋण देने की मांग हुई। जनता दरबार में स्वयं डीएम श्री अहमद ने स्थानीय विधवा जमीली देवी को स्वयं सहायता समूह का अध्यक्ष व हरसंभव सहायता देने की बात किये।
उधर शुक्रवार को हिम्मतनगर में आयोजित जनता दरबार में डीएम ने जनता की मांग पर जन वितरण प्रणाली के दुकानदार कोटाल कुमार के लाइसेंस को पुन जारी करने का आदेश दिया है।

No comments:

Post a Comment