Friday, February 26, 2010

सिकटी गांव में भूमि विवाद में गोलीबारी, दो लोग घायल

स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकटीहाट गांव में गुरूवार को 87 एकड़ भूमि विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को चाकू मार दी जिस पर दूसरे पक्ष ने लाइसेंसी बदूंक से चार फायर किये जिसमें डेना मुर्मू उर्फ मंत्री घायल हो गए हैं। वहीं दूसरे पक्ष के पूर्व मुखिया नावेद आलम चाकू लगी है। समाचार लिखे जाने मौके पर तक तनाव व्याप्त है। एसडीपीओ कामनी बल दल-बल के साथ पहुंचकर वस्तु स्थिति से अवगत हुई हैं। क्षेत्रीय सांसद असराररुल हक काशमी और किशनगंज के विधायक अख्तरुल ईमान ने भूमि विवाद बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन को दोषी ठहराते हुए भूमि विवाद को निपटाने की अपील जिला प्रशासन से की है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सुबह 87 एकड़ भूमि के एक भाग को डेना मुर्मू टै्रक्टक से जोतवा रहे थे। जिसे पूर्व मुखिया नवेद आलम रोकने गए और मारपीट हो गई तथा उनपर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। इस बीच वे अपनी जान बचाकर घर आये और लाइनसेंसी बंदूक लेकर मौके गए, फायरिंग की जिसका छर्रा श्री डेना हाथ-पैर में घुस गया। डेना को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरगंज में भर्ती कराया गया है। इधर गोलीबारी के आवाज सुनते सैकड़ों आदिवासी महिलाएं और बच्चे मौके पर पहुंचकर पुलिस जीप के आगे लेट गए और मांग की जबतक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच जाएंगे, वे लोग पुलिस जीप को जाने नहीं देंगे। बाद में एसडीपीओ कामिनी बाला, बीडीओ सह अंचलाधिकारी राकेश रंजन, आरक्षी निरीक्षण रामेश्वर ,थानाध्यक्ष बी।एन।पाठक वैदिक व अंचल कर्मी मौके पर पहुंचे ।

जिन्हें आदिवासियों ने बताया कि पुलिस के सामने उनलोग पर गोलीबारी की गई और इसे छिपाने के लिए पूर्व मुखिया ने अपने पेट पर चाकू मारकर खरोंच लगा लिए हैं। समाचार लिखे जाने तक विवादित जमीन व कागजात की जांच स्थल पर मौजूद पदाधिकारी कर रहे हैं। आरक्षी निरीक्षक रामेश्वर ने बताया कि दोनों ही पक्ष की शिकायतों को दर्ज करके पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है। घटना में दोषी लोगों पर समुचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौके पर तनाव व्याप्त है। पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल को तैनात कर चौकसी बरत रही है।

सर्तकता समिति के सदस्यों की बैठक में दी गई ट्रैफिंिकंग की जानकारी

स्थानीय अंजूमन इस्मालिकया कम्युनिटी हाल, चुड़ीपट्टी में डीडीडब्लूएस, टीप इंडिया प्रोजेक्ट द्वारा सदस्यों की जिला स्तरीय बैठक हुई जिसका संचालन करते हुए चाइल्ड लाइन कोर्डिनेटर आसिफ अनवर ने मानव व्यापार के विभिन्न पहलुओं की विस्तृत चर्चा करते हुए जिले में हो रहे मानव व्यापार पर रोक लगाने हेतु विशेष बल दिया। डीडीडब्लू एस के जिला समन्वयक मो. याहिया ने सीवीसी की उद्देश्यों की चर्चा कतरे हुए सभी सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा कि प्रत्येक महीने सीवीसी की नियमित बैठक हो तथा गांव के लोग मिलकर मानव व्यापार रोकने एवं गांव की समस्याओं को सीवीसी द्वारा सरकारी पदाधिकारियों को अवगत कराये तथा शिक्षा, स्वास्थ्य , जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य करें। इसके अलावे टीआईपी के सबी अनवर, साद अबू जफर, मोअज्ज्म, इजाबुल आलम, सुल्तान, पूर्व बाल श्रमिम आलम, राहरी इत्यादि ने सम्बोधित किया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम मजकुरी के सीवीसी अध्यक्ष सरपंच बाबलू रसीद ने किया।

खगड़ा मेला: सरकस में दिखाई पड़ रहा ओलम्पिक का नजारा

प्रदेश का प्रसिद्ध खगड़ा मेला की रौनक संप्रति अपने चरम पर है। यहां आने वालों की संख्या दिनोदिन बढ़ती जा रही है। मेले में सजे विभिन्न दुकानों के साथ तरह-तरह के खेल तमाशे, झूले व मनोरंजन के साधन उपलब्ध है। यहां का मुख्य आकर्षण है विख्यात नटराज सर्कस जिसे देखने आम शहरियों के अलावे दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सपरिवार पहुंच रहे हैं। सर्कस के कलाकारों द्वारा एक से एक रोमांचक एवं मनमोहक कार्यक्रम पेश किये जा रहे हैं। लोहे के विशाल ग्लोब के अंदर चार-चार जाबांज मोटरसाइकिल सवार धुप्प अंकार में फर्राटे के साथ चक्कर लगाते देख उपस्थित दर्शकों के कलेजे के मुंह को आ जाते हैं। आगामी दो मार्च तक खगड़ा मेला में चलने वाले नटराज सर्कस के प्रबंधक एम.रहमान उर्फ हैप्पी ने बताया कि आधुनिकता के इस दौड़ में सर्कस की लुप्त होती कला को बरकरार रखने का हमारा प्रयास सतत जारी रहेगा।

मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत प्रखंडों में पोशाक राशि वितरित

स्थानीय प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय विलासी में गुरुवार को कुल 63 छात्राओं को मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत प्रत्येक को सात सौ रुपये नगद राशि दी गयी। गुआबाड़ी पंचायत के मुखिया तौफीक आलम बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शरीक होकर सभी 63 छात्राओं के बीच राशि उपलब्ध करायी। वित्तीय वर्ष 2009-10 की राशि से विद्यालय के कक्षा छह, सात व आठ की छात्राओं को योजना का लाभ दिया गया । यह जानकारी विद्यालय के प्रधान शिक्षक रमेश कुमार ने दी। इस दौरान विद्यालय शिक्षा समितिगण व स्थानीय जनप्रतिनिधि व शिक्षकगण मौजूद थे। जिनमें नादीर अंजुम, अनवारुल हक, तौहीद आलम, रागीब गिलानी, हारुण इकबाल, मुश्ताक आलम, शिक्षक मौसमी सिन्हा, बबीता सिन्हा, रुबी कुमारी, सीमा अंजुम सहित अन्य उपस्थित थे।

Thursday, February 25, 2010

रेल बजट लोक हितैषी,उठाए गए हैं कई महत्वपूर्ण कदम: सांसद

यात्री किराये में कोई वृद्धि नहीं हुई है। पांच सालों में मानवरहित रेल क्रांसिग का खात्मा हो जाएगा। अस्पतालों, विश्वविद्यालयों, अदालतों व पंचायतों में मोबाइल टिकट सुविधाएं दिए जाने का सांसद कार्यालय प्रतिनिधि फैयाज आलम ने लोक हितेषी बताया है। उन्होंने किशनगंज से चार नई ट्रेनों को होकर गुजरने, किशनगंज वाया ठाकुरगंज सिलीगुड़ी रेलपथ पर शीघ्र कार्य पुरा होने की भी जानकारी दी है। श्री आलम ने बताया कि बांग्लादेश-भारत के बीच स्पेशन ट्रेन, मालभाड़े में कोई वृद्धि नहीं होना, पूर्वोत्तर के लिए मास्टर प्लान,एसी में सर्विस चार्ज 40 से 20 और स्लीपर में 20 से 10 करना , दस सालों में सभी रेल कर्मचारियों के लिए आवास की सुविधा, यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विशेष प्रस्ताव और 94 स्टेशनों को उन्नत बनाना भी महत्वपूर्ण उपलब्धि है। एक हजार किलोमीटर पटरियों का निर्माण,नये व्यापारिक माडल भी उत्साहवर्धक कदम है।

रेल बजट को कांग्रेस ने बताया उत्साहवर्धक, विपक्ष भी खुश

जदयू नेता सह जिप पार्षद शकील अख्तर राही और जिप पार्षद ललित कुमार ने कहा कि रेलमंत्री ममता बनर्जी ने रेल किराया में वृद्धि नहीं करके पूर्ववर्ती रेलमंत्रियों का अनुसरण करते किशनगंज को कई ट्रेन देकर उपकृत किया है। कोचाधामन से भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मशकूर आलम ने कहा कि कैशर रोगियों को नि:शुल्क ट्रेन यात्रा एक बहुत अच्छा कदम है। कांग्रेस नेता सादिक समदानी ने कहा सुश्री बनर्जी ने एक हजार नई रेल लाइन बिछाने की घोषणा की है। अलग से पूर्वोत्तर भारत के लिए मास्टर प्लान की योजना दी है। किशनगंज से अजमेर तक ट्रेन के फेरे में वृिद्ध की है, जो ऐतिहासिक है।


श्रीमती सीमा इंतखाब ने बताया कि लेडीज स्पेशल मदर इंडिया ट्रेन देकर महिला सशक्तीकरण की दिशा में ममता बनर्जी एक दूरगामी कदम उठाया है। युवा मुखिया पिन्टू चौधरी ने बताया कि मालभाड़ें में वृद्धि नहीं करने से महंगाई पर अंकुश लगेगा। कटिहार से पटना चक जन शताब्दी एक्सप्रेस फिर नहीं शुरू करने, जलालगढ़ से किशनगंज और गलगलिया से फारविशगंज प्रस्तावित रेल लाइन पर बजट में चुप्पी,किशनगंज रेलवे स्टेशन को जक्शन की मांग पूर्ण नहीं होने पर दवा व्यवसायी तथा शिक्षा विद् गोविन्द बिहानी, अधिवक्ता मिथिलेश कुमार मिश्र ने बजट को पश्चिम बंगाल की तरफ झुका हुआ बताया है। समाजसेवी मास्टर मुजाहिद ने कहा कि गरीब नवाज ट्रेन का समय सुबह पांच बजे के स्थान पर दस बजे करने और इस ट्रेन का कम से पांच बार चलाने की मांग ममता बनर्जी ने पूरी नहीं की । उप मुख्य पार्षद त्रिलोक चन्द्र जैन, नगर परिषद पार्षद मुकेश गुप्ता तथा लोजपा के जिलाध्यक्ष कलीम उद्दीन ने रेल सुविधा बढ़ाने के लिए किए गए चार सौ करोड़ रुपए के प्रावधान का स्वागत करते हुए कहा कि इतने राशि की वृद्धि से सुविधाओं की गुणवत्ता पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पडे़गा।

शासी निकाय की बैठक में लिए गए कई निर्णय: विधायक

मो. हुसैन आजाद डिग्री कालेज के शासी निकाय की बैठक बुधवार को हुई जिसमें कालेज के विकास संबंधी कई निर्णय लिये गये। स्थानीय विधायक सह शासी निकाय अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में होली के पावन अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के वेतन भुगतान का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के बाद 38 शिक्षकेत्तर कर्मी तथा 42 शिक्षक लाभान्वित होंगे। वहीं कालेज में वर्सर पद की नियुक्ति का प्रस्ताव लिये जाने के साथ जीएफ एवं डीएफ खाता का संचालन शासी निकाय के अध्यक्ष एवं प्रभारी प्राचार्य के संयुक्त हस्ताक्षर से करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रभारी प्राचार्य मुज्जमील हक एवं शिक्षाविद् सदस्य अब्दुस समद भी शामिल थे।

स्वयं पर विश्वास करने से मिलेगा परीक्षा में सर्वोच्च अंक

स्वयं पर विश्वास करके परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल किया जा सकता है। परीक्षा की पूर्व तैयारी करने से विषय कंठस्थ हो जाता है। परीक्षा के दौरान इधर-उधर नहीं देखना चाहिए। ये शिक्षाएं स्थानीय केन्द्रीय विद्यालय बीएसएफ खगड़ा के प्राचार्य डा. के.एस.एन. यादव ने दी। वे बुधवार को वर्ग 11 के छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित विदाई समारोह में वर्ग 12 के विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वर्ग 12 के बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बैच सफलता की अनेक मंजिले प्राप्त करें, यह मेरी शुभकामनाएं हैं। इससे पहले शिक्षक जी.के. चौधरी, श्रीमती एस.लता, विनोद कुमार, मिस इन्दू कुमारी, बी साहू, श्रीमती एम.बी. बारा, पी.के. मिश्रा, के.जे जोशी, एन.के. ंिसंह, मोहम्मद नासेर, जय कुमार, श्रीमती पी.गुप्ता, डी. कुमार, अटल बिहारी मेडैन, रविन्द्र दहिया, प्रदीप कुमार, डा. आर. के यादव, सुभाष कुमार, ओ.पी. सिंह, एस.झा और मनोज पासवान ने वर्ग 12 के बच्चों की दीक्षा दी कि आप लोग जहां भी रहे, अपने माता,माता, स्कूल, गुरू, समाज, प्रदेश और देश का नाम रोशन करते रहे। विदाई समारोह का खूब सूरत संचालन वर्ग 12 के छात्र अक्षय कुमार और छात्रा नेहा पान्डेय ने किया।

हीरोहोन्डा-जेडी मोटर ने आयोजित किया गांव में घर-आंगन कार्यक्रम

बुधवार को स्थानीय हीरोहोन्डा-जेड़ी मोटर कंपनी किशनगंज में दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर स्थानीय प्रखंड के उत्तक्रमित मध्य विद्यालय सतखमार में घर-आंगन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसे सफल बनाने के लिए जेडी मोटर के मालिक दिलीप कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, हीरोहोंडा के सेल्स इन्जीनियर प्रशान्त कुमार, सेल्स मैनेजर कौशल प्रसाद, वर्कशाप मैनेजर सूरज सिन्हा, सुजित सरकार और मैकेनिक शमशाद, चांद, सुल्तान और छोटू ने महती भूमिका निभाई। वहीं मुखिया ग्राम पंचायत सिंघिया मो. रज्जाक ने हीरोहोंडा के पदाधिकारियों को घर आंगन कार्यक्रम गांव में आयोजित करने के लिए आभार जताया है। इस अवसर पर जादूगर जग्गा ने आश्चर्य जनक जादू प्रस्तुत करके बच्चों का उत्साह वर्धन किया। घर आंगन कार्यक्रम का समापन वर्ग एक से दो तक के बच्चे के बीच में स्लेट, वर्ग तीन से पांच तक के बच्चों में पेन्सिल बाक्स और कलम तथा वर्ग छह से आठ तक बच्चों के बीच में कम्पाक्स वितरण के साथ किया गया। ग्रामीणों के प्रति आभार जताते हुए जेडी मोटर कंपनी को मालिक श्री अग्रवाल ने बताया कि हीरोहोन्डा इस प्रकार का कार्यक्रम लेकर गांवों में जाती रहेगी। इस अवसर पर मुख्य रुप से सरपंच उमाकांत दास और पूर्व मुखिया मो. रज्जाक भी मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक उत्क्रमित मध्य विद्यालय सतखमार कुशेश्वर पासवान ने किया।

मुख्यमंत्री पोशाक योजना की राशि से 89 छात्राएं लाभान्वित

मुख्यमंत्री पोशाक योजना अंतर्गत बुधवार को आदर्श मध्य विद्यालय में नगर पंचायत अध्यक्ष नवीन यादव द्वारा 89 छात्राओं को पोशाक हेतु सात सौ रुपये का चेक प्रदान किया गया। वहीं 61 छात्राओं को खाते में पोशाक योजना की राशि हस्तांतरित की गई। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नवीन यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि नीतीश सरकार द्वारा पोशाक योजना एंव उच्च विद्यालय में मुख्यमंत्री द्वारा छात्राओं को साइकिल योजना चलायी जा रही है। इसके पीछे एक ही मंशा है कि हमारी बेटी और बहन पढ़ लिख कर इंदिरा गांधी , प्रतिभा पाटिल एवं कल्पना चावला बन पाए। इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष नवीन यादव के साथ उपाध्यक्ष कृष्णा सिन्हा एवं वार्ड पार्षद महेश दास भी उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाध्यापक प्रभाशंकर सिंह, सुब्रत घोष, पवन देव शर्मा, बाल कृष्ण झा, हमीदुरर्हमान, आले नबी के साथ जहांगीर आलम आदि शिक्षकों ने अग्रणी भूमिका निभाई।

Wednesday, February 24, 2010

मृतकों के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग

सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर स्टेट हाईवे 63 को घटना स्थल के समीप जाम कर दिया। लोजपा नेता नौशाद आलम ने नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण वरीय पदाधिकारियों के घटना स्थल पर पहुंच कर मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे। इस दौरान लोजपा नेता राजीव पासवान, किशनबाबू पासवान भी मौजूद थे। घटना के तुरंत बाद लगे जाम के कारण स्टेट हाईवे 63 पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। स्थानीय बीडीओ डा. महेन्द्रपाल, पुलिस इंस्पेक्टर सत्यनारायण सिंह, थाना प्रभार मितेश कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंच कर उग्र ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया। परंतु मुआवजे की मांग पर अड़े ग्रामीण तभी शांत हुए जब बीडीओ ने मुआवजे की अनुशंसा जिला प्रशासन को करने की बात कहीं। इस दौरान ग्रामीणों को शांत करने में ठाकुरगंज नप मुख्य पार्षद नवीन यादव भी मौजूद थे। मृतकों के परिजन को कबीर अंत्येष्टि के तहत 1500 रुपये का भुगतान चुरली मुखिया रजीया बेगम ने मंगलवार को कर दिया।

राजस्व शिविर में दी गई मतदाता सूची संबंधी जानकारी

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के धनतोला पंचायत भवन प्रांगण में मंगलवार को राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड सह अंचल पदाधिकारी प्रहलाद लाल की उपस्थिति में सभी बीएलओ को मतदाता सूची में संशोधन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी तथा तीव्र गति से कार्य संपन्न करने की हिदायत भी । इसके अलावे उपस्थित लोगो को लगान वसूली से संबंधित जानकारी देते हुए राजस्व कर्मचारी श्यामसुन्दर दास को पन्द्रह मार्च तक शत प्रतिशत लगान वसूलने का निर्देश भी दिया गया। शिविर में तत्काल 55 सौ रुपये की लगान वसूली की गयी। जबकि दाखिल खारिज से संबंधित 51 मामले का निष्पादन भी किया गया। इस मौके पर पंचायत सचिव संजय कुमार सिंह, अंचल निरीक्षक कृष्णप्रसाद बोसाक, देवाशीष चक्रवर्ती, समिति सदस्य धर्मलाल टुडू सहित कई लोग उपस्थित थे।

सड़क हादसे में एक बच्चे सहित छह की मौत

अररिया-सिलीगुड़ी एलआरपी पथ पर कपना पुल के समीप ट्रक एवं मैजिक यात्री गाड़ी की आमने सामने के टक्कर में एक बच्चे समेत छह यात्रियों की मौत हो गयी। ठाकुरगंज प्रखंड मुख्यालय से सटे अररिया सिलीगुड़ी एलआरपी पथ पर अररिया की ओर से आ रही मैजिक यात्री गाड़ी एवं दु्रत गति से सिलीगुड़ी की ओर से आ रही ट्रक के आमने सामने की टक्कर में सोनापुर निवासी काठी पासवान, उम्र 55, पाठामारी निवासी सुदीप पासवान उम्र 53 की मौत घटना स्थल पर तथा प्रा।स्वा। केन्द्र ठाकुरगंज पहुंचने के पूर्व सुधीर राय उम्र 25, मैजिक ड्राइवर एवं राजेश पासवान उम्र 14 की मौत हो गयी। प्रा।स्वा. केन्द्र ठाकुरगंज में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने इलाज उपरांत चार घायलों को बाहर रेफर कर दिया। घायलों में से दो की एमजीएम कालेज में इलाज के क्रम में मौत हो गयी।

मृतक का नाम विनोद पासवान 35 एवं कमल पासवान 12 वर्ष बताया गया है। दो घायल गीता देवी एवं लखी कुमारी का इलाज एमजीएम में चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पाठामारी कालोनी टोला के लोग इलाज हेतु 23 फरवरी को प्रात: 6.30 बजे खोड़ीबाड़ीजा रहे थे। प्रात: लगभग सात बजे द्रुत गति से आ रही ट्रक के डब्लूबी 57ए-4631 ने नयी मैजिक में टक्कर मारा दी जिससे मैजिक यात्री गाड़ी सड़क के किनारे खेत में चली गयी। यात्री गाड़ी के पड़खच्चे उड़ गये। 36 वीं वाहिनी के एसएसबी सैन्य बल ने तत्क्षण घटना स्थल से घायलों को प्रा.स्वा. केन्द्र ठाकुरगंज पहुंचाये। पुलिस निरीक्षण सत्यनारायण सिंह, थानाध्यक्ष मितेश कुमार पुलिस पदाधिकारियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दिये हैं।

सवेरा : उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु कार्यशाला का आयोजन

उपभोक्ता को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वयंसेवी संस्था सवेरा द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। आदर्श मध्य विद्यालय ठाकुरगंज में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नप मुख्य पार्षद नवीन यादव ने सरकार द्वारा उपभोक्ताओं के सशक्तिकरण एवं उनके जागरूकता के इस अभियान के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अभियान से सरकारी कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार , बीमा कंपनियों के गलत प्रचार एवं डाक्टरों के गलत इलाज के साथ बाजारों में दुकानदारी द्वारा की जा रही ठगी पर अंकुश लगेगी। वहीं सवेरा के मुख्य समन्वयक राघव नाथ झा ने उपभोक्ता कानून के विभिन्न पक्षों की जानकारी देते हुए कहा कि इस कानून के तहत पीड़ितों को नब्बे दिनों के अंदर न्याय दिलाया जाता है। जिला समन्वयक एस.के. झा, प्रखंड समन्वयक प्रतिमा सिन्हा के अलावे प्रो. दिलीप यादव, पांडव नेता, रियाज अरशद आदि मौजूद थे।

Tuesday, February 23, 2010

सोलर लाइट की खरीददारी में भारी अनियमिता की आशंका

घटिया स्तर के एक सोलर लाइट सेट पर 37 हजार रुपए जिले के पोठिया प्रखंड अन्तर्गत स्थित ग्राम पंचायत कसबा कलियागंज में भुगतान किया गया है। योजना संख्या 2, 3,4,5, वित्तीय वर्ष 2009-10 में चिचुआबाड़ी मस्जिद, सैठाबाड़ी में राज्जश्ला के घर के निकट, दक्षिण टोला मस्जिद के निकट, तैयबपुर मस्जिद के निकट, माटीगाड़ा मस्जिद के निकट, गौरीहाट खोखरा दुकान के निकट और कलियागंज मस्जिद के निकट सोलर लाइट एक माह के अन्दर लगाया गया है जिसमें चचेआबाड़ी मस्जिद के पास लगा सोलरलाइट की गुणवत्ता से आसपास के लोग अतुष्ट हैं।

लोगों को चाइनीज मेड सोलर प्लेट और गुणवत्ता विहीन बैटरी आपूर्ति करने की आशंका है। यह जानकारी सोलर लाइट पर वैट जमा कर रहे डीलरों ने दी और बताया कि अधिकृत कंपनी के डीलर सूचना पाने के एक सप्ताह के अन्दर आपूर्ति किए गए सोलर लाइटों को पांच वर्षो तक मरम्मत की गारंटी लेते हैं, लेकिन मुखियागण ऐसी सोलर लाइट नहीं खरीदते हैं। वे लोग ऐसे लोगों से सोलर लाइट खरीदते हैं जो उनके मनमानी में रिश्तेदारी निभाते हैं। कसबा कलियागंज के मुखिया भी उन्हीं में से एक हो सकते हैं जिसकी जांच होनी चाहिए ।

उधर कसबा कलियागंज के पंचायत सचिव ने सफाई दी कि सोलर लाइट खरीदने का कार्य मुखिया जी करते हैं, वे तो केवस विल को मेन्टेन रखते हैं। साथ ही पुष्टि की छह सोलर लाइट 2।22 लाख रुपए में पूर्णिया के एक एजेंसी डीलर से मुखिया जी ने क्रय किया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि सोलर लाइट को स्थानीय एक दलाल ने आपूर्ति किया है। वैट के विषय में उन्होंने अनभिज्ञता प्रकट की। इधर सेलटैक्स विभाग के अधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी कि सोलर लाइट पर वैट केवल जिला प्रशासन द्वारा द्वारा जमा कराया गया है ।

राज एग्रोटेक कंपनी किशनगंज और सुपर मार्केटिंग कम्पनी किशनगंज द्वारा भी वैट जमा किया गया है। वहीं प्रखंड मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि हर हाल में प्रत्येक मुखिया को वैट मार्च तक जमा कर देना है। साथ ही बताया कि मानक के विपरीत गुणवत्ता विहीन सोलर लाइट क्रय करने वाले मुखियों पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि एमएनआरई द्वारा एप्रूब्ड सोलर लाइट की लाइफ पांच वर्ष होती है । सेल, भेल, टाटा वीपी, वेल और सालिड एमएनआरई द्वारा एप्रूब्ड सोलर लाइट कंपनियां हैं जिससे ही कसबा कलिया गंज के मुखिया को सोलर लाइट क्रय करना था।

नीतीश सरकार के प्रत्येक विभाग में है घोटाला: कलीम

सीबीआई जांच की हम मांग करते हैं। नीतीश सरकार सिर्फ शराब घोटाला में ही लिप्त नहीं है बल्कि हर विभाग इससे प्रभावित है। सिर्फ राजधानी का विकास दिखाकर पूरे बिहार का विकास दिखाना जनता को धोखा देना है। ये बातें लोजपा के जिलाध्यक्ष मो. कलीमुद्दीन ने एक बयान जारी करके कहीं और बताया कि खासकर अल्पसंख्यक मंत्रियों को यह बंधुआ मंत्री बना कर रखना चाहते हैं। ये अपने आपको विकास पुरुष का श्रेय प्रचार के माध्यम से लेना चाहते परंतु आने वाला समय में जनता ही बताएगी उन्हें विकास पुरुष या विनाश पुरुष का एवार्ड दिया जाए। बाढ़ से त्रस्त जनता अभी भी भटक रही है, बीपीएल घोटाला में यह सरकार पूरी तरह लिप्त है। जमाखोरों-कालाबाजारियों की बोलबाला ।

त्रुटिविहीन मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच मई को : डीएम

निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये विशेष पर्यवेक्षक एस.के. वर्मा ने 22 फरवरी को जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में मतदाता पहचान पत्र एंव त्रुटिविहीन मतदाता सूची के संबंध में जिले में अबतक हुई प्रगति की विधिवत समीक्षा की, पदाधिकारियों एवं राजनीतिक दलों के नेताओं से बात की एवं आवश्यक निर्देश जारी किये। इस संबंध में पत्रकारों ने जब उनसे जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया कि मैं जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं, जानकारी देंगे जिला पदाधिकारी। मै पर्यवेक्षण हेतु आया हूं, मैने अबतक हुए कार्यो का पर्यवेक्षण किया है। बाद में पूछे जाने पर जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने पत्रकारों को बताया कि पर्यवेक्षक के साथ सार्थक बैठक हुई जिसमें मतदाता पहचान पत्र के साथ साथ फोटो युक्त मतदाता सूची को पूर्णत: त्रुटिविहीन बनाने पर बल दिया गया तथा निर्णय लिया गया कि युद्धस्तर पर कार्य हो जिससे किसी भी मतदाता को शिकायत का मौका न मिले और उनके पास जो मतदाता पहचान पत्र हो वह पूर्णत: त्रुटिविहीन पहचान पत्र हो।

पार्टी की मजबूती को ले कांग्रेस पार्टी ने की ताबडतोड़ बैठक

कांग्रेस पार्टी अपना जनाधार मजबूत बनाने के लिए प्रखंड स्तरीय तीसरी बैठक में नीतीश सरकार के वार्षिक बजट, और बिहार का विकास, नरेगा योजना, सूचना का अधिकार, आतंकवाद, सम्प्रदायिकता, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों की जानकारी अपने कार्यकर्ताओं को देते हुए बता रही है कि यदि केन्द्र सरकार की योजनाओं का 60 प्रतिशत राशि भी बिहार सरकार ईमानदारी से खर्च कर दे तो बिहार का कायाकल्प हो जाता । ठाकुरगंज के बाद कोचाधामन और किशनगंज में लगातार तीसरे दिन रविवार और सोमवार को बैठक आयोजित करके राजग और नीतीश सरकार की कमजोरियों से क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को प्रदेश पदाधिकारियों ने बिन्दुवार अवगत कराए।

वहीं स्थानीय नेता सादिक समदानी, पिन्टू चौधरी और बबलू इंतखाब ने बाहरी प्रत्याशी को टिकट नहीं देने की भी मांग अपने संबोधन के दौैरान की। अंजूमन इस्लामिया कम्यूनिटी हाल चुड़ीपट्टी कुतुबगंज हाट मेंआयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी कार्यकर्ता सम्मेलन किशनगंज मो। इरशाद हुसैन एवं नवीन झा, सचिव प्रदेश कांग्रेसी कमेटी प्रमुख रूप से मौजूद थे । वहीं कोचाधामन आयोजित सम्मेलन में जिला प्रभारी प्रदेश महासचिव शकील अहमद खान तथा प्रभारी कार्यकर्ता सम्मेलन श्री हुसैन मुख्य रुप से संबोधित किए थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सदस्यता अभियान चलाने एवं पंचायत एवं वार्ड का भार युवाओं को सौंपने की अपील की है।

किशनगंज बैठक में जिला प्रवक्ता सजल कुमार साहा, कैलाश मोदी, सुरेन्द्र सिंह, प्रो। मतिउर्रहमान, अनिल आर्या, जुल्फेकार अंसारी, अरुण साहा, बिन्दु लाहोटी, ललित मित्तल, पिंटू चौधरी,सावेरा बेगम, चौधरी खलीकुज्जमां व अकबर तथा कोचाधामन की बैठक में जिला कांग्रेस अध्यक्ष एम। इसहाक आलम , सासंद प्रतिनिधि सह सेवा निवृत्त आईएएस हसनैन आलम, सादिक समदानी, पिन्टू चौधारी, बबलू इंतखाब,मो. असलम ,मुस्ताक आलम, प्रो. शफी अहमद, डा. महमूद आलम, मोइस्सर आलम,आफाक आलम,शाबीर आलम, सनाउल्लाह, रागीब आलम, जसीम अख्तर, मो. अकमल और सनाउल्लाह आदि के साथ सैकड़ों लोग भाग लिए। किशनगंज में बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इशहाक आलम व कोचाधामन में प्रखंड अध्यक्ष नईमुद्दीन ने किया।

बसपा ने की ठाकुरगंज से विधानसभा प्रत्याशी की घोषणा

बहन मायावती के नेतृत्व वाली उत्तरप्रदेश सरकार आज उत्तम है। यह बात सोमवार को बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक में बसपा के प्रदेश महासचिव राजेश त्यागी ने ठाकुरगंज से बसपा प्रत्याशी की घोषणा करते हुए कहीं। बैठक ब्लाक रोड स्थित बसपा कार्यालय में पार्टी की मजबूती एवं आगामी विधानसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा कर रहे थे। श्री त्यागी ने ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से बसपा के संभावित उम्मीदवार के रूप में जिला महासचिव पांडव झा के नाम की घोषणा भी की। इससे पहले जिलाध्यक्ष दिलीप विद्यार्थी ने पार्टी से जूड़ने पर शमीम आलम का माला पहना कर वागत किया। बैठक को प्रखंड अध्यक्ष प्रहलाद झा, जिला महासचिव पांडव झा आदि ने सभी सम्बोधित किया। बैठक में संतोष राय, जीतेन्द्र साह, मीना देवी, अनैती देवी, मानती देवी, टेसा किस्कु, मंगली मुर्मु, शोभा पासवान, मीना देवी, महमूद आलम आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Monday, February 22, 2010

पार्टी की मजबूती को ले अंजूमन इस्लामिया में कांग्रेस ने की बैठक

अंजूमन इस्लामिया कम्यूनिटी हाल चुड़ीपट्टी कुतुबगंज हाट में एक कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मो. इरशाद हुसैन प्रभारी कार्यकर्ता सम्मेलन एवं नवीन झा सचिव प्रदेश कांग्रेसी कमेटी प्रमुख रूप से मौजूद थे । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में ऐसे कांग्रेस कार्यकर्ता युवा चेहरे को प्राथमिकता दी जाएगी। जिन्होंने कांग्रेस को गांव गांव पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सदस्यता अभियान चलाने एवं पंचायत एवं वार्ड का भार युवाओं को सौंपे। इस सम्मेलन में मुख्य रूप से उपस्थित कांग्रेस जनों में प्रवक्ता सजल कुमार साहा, कैलाश मोदी, सुरेन्द्र सिंह, प्रो. मतिउर्रहमान, अनिल आर्या, जुल्फेकार अंसारी, अरुण साहा, बिन्दु लाहोटी, ललित मित्तल, पिंटू चौधरी, सावेरा बेगम, रिजन कुमार, मो. गुलाम, अबुल कलाम, बदरुद्दीन, तौसीफ अंजार, इमाम अली, योगेन्द्र बहादुर, विक्रम आदर्श, रिजवान, बेलाल, आमजद रजा, रिज्जो, नसीम अख्तर, वंशीधर साहा, अजय वैद, गौतम साहा, मुख्तार अली, आफताब आलम, सम्स कमर, चौधरी खलीकुज्जमां, अकबर आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी इशहाक आलम ने किया।

ठगी से बचने का उपाय बता ग्रामीणों को सवेरा

भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम उपभोक्ता सशक्तिकरण एवं जागरण अभियान के तहत सवेरा के प्रशिक्षित स्वयंसेवक गांव के लोगों को ठगी से बचने का उपाय एवं ठगे जाने के बाद हर्जाना प्राप्त करने का सुगम रास्ता बता रही है । हेंडबील, बैनर, पोस्टर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड़ तथा सवेराकृत लघू फिल्मों के द्वारा यह लोगों का जागरुक बनाया जा रहा है। यह जानकारी मुख्य समन्वयक राघवनाथ ने दी और बताया कि बहादुरगंज प्रखंड के चंदवार मिलिक पंचायत के उत्क्रमित मध्यविद्यालय चंदवार, दिघलबैंक प्रख्ाड के आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया, किशनगंज प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय साल्की, कोचाधामन प्रखंड के मध्य विद्यालय कोचाधामन तथा टेढ़ागाछ के खनियाबाद पंचायत में प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम को संपन्न कर लिया गया है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बहादुरगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष शबनम फिरदौसी, उपाध्यक्ष तकसीर आलम, किशनगंज प्रखंड प्रमुख कमरुल होदा, उपप्रमुख तैयबुरर्हमान, मुखिया तुलसिया विनोदानंद ठाकुर, मुखिया गाछपाड़ा, मुखिया रुस्तम अली, सरपंच नूरचमन, ओली देवी के अलावे सवेरा के जिला समन्वयक शशिकांत झा, मुख्य समन्वयक राघवनाथ, मुकेश कुमार, डा. संतोष कृष्णमनि, पवन मंडल, ब्रजेश, प्रकाश के अलावे अनेकों प्रखंड के सम्मानित व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

सक्रिय सदस्यों के बल पर मिलेगी कांग्रेस पार्टी को मंजिल : सांसद

सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी ने कहा कि किसी पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने की पहली सीढ़ी सक्रिय सदस्य हैं। ये सक्रिय सदस्य आम मतदाता तथा समर्थकों को पार्टी से जोड़ते हैं। संक्षेप में ये सूत्र वाक्य याद रखिए की राजनीति में सफलता की नींव सक्रिय कार्यकर्ता ही है जिसके लिए सभी कांग्रेसी पदाधिकारियों को पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर जाना चाहिए । सांसद श्री हक शनिवार को कांग्रेस को मजबूत करने के लक्ष्य के साथ प्रखंड कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे । इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं मौजूद थे । जिलाध्यक्ष इसहाक आलम, प्रखंड अध्यक्ष अफाक आलम, उत्तम दत्ता, खलीक अंसारी, रमेश जैन, लालू मुखिया एवं सईदुरर्हहमान मुखिया के साथ युवा कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मो. वसीम अकरम एवं उपाध्यक्ष सोहेल अख्तर आदि ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मलेन के दौरान सभी वक्ताओं ने कांग्रेस को जन जन तक पहुंचाने के लिए सदस्यता अभियान को तेज करने पर बल दिया।

मांगों को लेकर शिक्षक संघ का धरना

हम शांति के पुजारी हैं लेकिन जुल्म के खिलाफ जंग भी कर सकते हैं। ऐसे ही उत्तेजक सम्बोधनों के माध्यम से बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने राज्य मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में 20 फरवरी को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया, प्रदर्शन किया एवं 20 सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। बिहार पंचातय नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की किशनगंज जिला शाखा के अध्यक्ष नईम यजदानी ने अपने उत्तेजक सम्बोधन में कहा कि शिक्षक ही समाज की रीढ़ है लेकिन आज वे ही अधिक उत्पीड़ित एवं शोषित हैं। उन्हें विवश होकर अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन जैसा कार्य करना पड़ रहा है क्योंकि इसके बिना सरकार कुछ सुनती ही नहीं है। उन्होंने मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोतरी, नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा, नियोजित शिक्षकों को पेंशन, भत्ता एवं ऐच्छिक स्थानांतरण की सुविधा, अर्जित अवकाश की सुविधा, मौलवी, शास्त्री आदि के प्रमाण पत्रों की जांच के क्रम शोषण पर पाबंदी आदि की मांग की। धरनार्थियों को जिन अन्य शिक्षकों ने सम्बोधित किया उनमें मुख्य हैं रागिब नियाज, वजीर अहमद, प्रमोद कुमार, शहबाज आदि।

जेपी आंदोलन के सेनानी सम्मान से वंचित

आपात काल के दौरान प्रतिबंधित पत्रिका लोकवाणी वितरण के क्रम में 6 जनवरी 1976 को ठाकुरगंज निवासी नगराज नखत को पौआखाली पुलिस ने एनआरपी चौक से गिरफ्तार कर जेल भेजा तथा नखत के ऊपर 7 क्रीलो एमेंड मेंट 33 043 भारतीय सुरक्षा अधिनियम चलाया । बिहार सरकार द्वारा जारी जेपी आंदोलन के साथियों के प्रथम सूची में इनका नाम नहीं है जिस पर लोग आश्चर्य प्रकट कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक 25 दिन किशनगंज कारा में रखने के पश्चात श्री नखत को विशेष केन्द्रीय कारा भागलपुर भेजा गया था। वहां पर वे नौ माह की जेल की यातना के पश्चात इन्हें जमानत पर मुक्ति मिली। राज्य सरकार जेपी के साथियों की सूची में इनका नाम नही देखकर लोग आश्चर्य प्रकट कर रहे हैं ।

जिलास्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन

स्थानीय उच्च विद्यालय प्रांगण में शनिवार को जिलास्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें तीस प्रतिभागी भाग लिए। इसमें उ0वि0 किशनगंज, नेशनल उ0वि0 किशनगंज, प्रोजेक्ट आजाद उ0वि0 पोठिया, उ0वि0 सोन्था व उ0वि0 टेढ़ागाछ के छात्र शामिल थे। इंटर हाई स्कूल के विज्ञान शिक्षक विनोद प्रसाद सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में तीन छात्र भास्कर सिंह, मोहन मरांडी व लालचंद्र प्रसाद सिंह का चयन पटना में होने वाले राज्यस्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता के लिए किया गया विज्ञान से संबंधित स्लोग्न, पोस्टर एवं क्वीज विषय का छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी चन्द्रानंद मंडल, उ0वि0किशनगंज के प्रभारी प्राचार्य हसीबुर रहमान, व्याख्याता सुनील कुमार, पवन कुमार सिंह, सुनील गुप्ता, सुप्रभात मुखर्जी, सइदुरहमान, रेहाना हिदायत, कमरूज्ज्मां, अबूल खैर, लिपिक मोनाजिर आलम व मो. सलमान उपस्थित थे।

चोरों का आतंक जारी शहर से मारूति चोरी

शहर में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है। गुरूवार की देर रात को थाना से महज पांच सौ मीटर दूर पर स्थित पोद्दार आवास से चोरों ने मारूति 800 कार नंबर डब्लू.बी. 74 डी 2887 चुरा ली। घटना की जानकारी देते हुए गाड़ी मालिक बीर रंजन ने बताया कि हर दिन की तरह गाड़ी शाम को दरवाजे के अंदर स्टेरिंग व गेट लाक कर रखा था। सुबह जब बाहर निकला तो गाड़ी न देखकर उसके होश उड़ गए । उन्होंने आस-पास खोजबीन शुरू कर जब गाड़ी नहीं मिली तो स्थानीय टाउन थाना में इस बावत लिखित शिकायत दर्ज करायी।

गौरतलब हो कि पुलिस द्वारा पिछले दिनों मोटर साइकिल मार्च भी चोरों के हौसले को परास्त नहीं कर सका। उल्टे चोर दोपहिया वाहन को छोड़ चार पहिया की कार को चुरा कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। इसके अलावे आये दिन शहर के विभिन्न मुहल्ले में चोरी की घटनाएं जारी है। साथ ही शहर के कई मंदिरों लाइन बूढ़ी काली मंदिर, लाइन संतोषी मंदिर, लाइन झूलन मंदिर, डुमरिया काली मंदिर, सुभाष पल्ली दुर्गा मंदिर, बड़ी कोठी दुर्गा मंदिर, रौलबाग शिव मंदिर, रूईधासा हनुमान मंदिर को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया और वहां से प्रतिमा के स्वर्ण आभूषण व कीमती पूजा सामग्रियों पर अपने हाथ साफ किए । लेकिन पुलिस अब तक न चोर गिरोह के किसी सदस्य को गिरफ्तार करने में सफल रही न ही चुराई गए सामानों का बरामद कर सकी।

उधर चोरी की बढ़ती घटनाओं से सशंकित शहर वासी दहशत में जीने को विवश हैं। आम लोगों की बात छोड़िए पुलिस पदाधिकारी के रूईधासा मुहल्ले स्थित निजी आवास के भेटिलेशन तोड़कर पिछले दिनों लाखों का कीमती समान लेकर चोर चलते बने। शहर में मोटर साइकिल चोरी की घटना अब आम हो गई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र दिघलबैंक प्रखंड के तालगाछ गांव से गुरूवार की रात को एक साथ दो मोटर साइकिल नम्बर क्रमश: बी।आर। 37 9955, डब्लू. बी.60 ए 5021 शंकर यादव के बरामदे से चोरों ने चुरा ली।

छात्रों के नामांकन में गड़बड़ी पाने पर रोका शिक्षकों का वेतन

जहां एक ओर शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल कार्य करने के लिए किशनगंज जिला को सम्मानित किया जाता है वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को जब शहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिलावरगंज का निरीक्षण करने पहुंचे जिला शिक्षा अधीक्षक रविन्द्र शर्मा और मध्याह्न भोजन पदाधिकारी प्रवीण सिंह बच्चों की उपस्थिति नग्ण्य देख भौंचक रह गए । छात्रों की कम उपस्थिति के लिए शिक्षकों को शिक्षकों को जिम्मेवार मानते हुए सभी शिक्षकों के वेतन पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में नामांकित छात्र की संख्या 460 जबकि उपस्थित है मात्र 160 ।
उपस्थित छात्रों का औसत काफी कम होने से नाराज डीएसई ने प्रधानाध्यापिका व वरीय शिक्षक की जमकर क्लास ली। श्री शर्मा ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि तीन उत्कर्ष केन्द्र विद्यालय के पोषक क्षेत्र में खोलने के लिए राशि उपलब्ध करायी गई लेकिन न केन्द्र खुला और न ही राशि खर्च की गई। उन्होंने प्रधानाधापिका को तत्काल पैसा विभाग को वापस करने और दो दिनों के अंदर वर्ग छह, सात और आठ के छात्राओं को पोशाक मद की राशि वितरित करने का भी निर्देश दिया। वहीं जब मध्याह्न भोजन पदाधिकारी अष्टम वर्ग में घुसकर जायजा लिया तो मात्र आठ छात्र उपस्थित मिले । यदि विद्यालय के सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया जाता तो उपस्थित छात्रों की सही संख्या का अंदाजा लग जाता। वैसे जब जिला मुख्यालय के स्कूलों की स्थिति ऐसी है तो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में उपस्थित छात्रों की संख्या का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

छात्रों के नामांकन में गड़बड़ी पाने पर रोका शिक्षकों का वेतन

जहां एक ओर शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल कार्य करने के लिए किशनगंज जिला को सम्मानित किया जाता है वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को जब शहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिलावरगंज का निरीक्षण करने पहुंचे जिला शिक्षा अधीक्षक रविन्द्र शर्मा और मध्याह्न भोजन पदाधिकारी प्रवीण सिंह बच्चों की उपस्थिति नग्ण्य देख भौंचक रह गए । छात्रों की कम उपस्थिति के लिए शिक्षकों को शिक्षकों को जिम्मेवार मानते हुए सभी शिक्षकों के वेतन पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में नामांकित छात्र की संख्या 460 जबकि उपस्थित है मात्र 160 ।
उपस्थित छात्रों का औसत काफी कम होने से नाराज डीएसई ने प्रधानाध्यापिका व वरीय शिक्षक की जमकर क्लास ली। श्री शर्मा ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि तीन उत्कर्ष केन्द्र विद्यालय के पोषक क्षेत्र में खोलने के लिए राशि उपलब्ध करायी गई लेकिन न केन्द्र खुला और न ही राशि खर्च की गई। उन्होंने प्रधानाधापिका को तत्काल पैसा विभाग को वापस करने और दो दिनों के अंदर वर्ग छह, सात और आठ के छात्राओं को पोशाक मद की राशि वितरित करने का भी निर्देश दिया। वहीं जब मध्याह्न भोजन पदाधिकारी अष्टम वर्ग में घुसकर जायजा लिया तो मात्र आठ छात्र उपस्थित मिले । यदि विद्यालय के सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया जाता तो उपस्थित छात्रों की सही संख्या का अंदाजा लग जाता। वैसे जब जिला मुख्यालय के स्कूलों की स्थिति ऐसी है तो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में उपस्थित छात्रों की संख्या का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

Friday, February 19, 2010

जेपी आंदोलनकरियों को पेंशन की मांग

जिला में जेपी आंदोलनकारी संगठन 1974 के जिला महासचिव अधिवक्ता किशन लाल अग्रवाल, पूर्व मंत्री बिहार सरकार मुन्ना मुश्ताक, इस्लामुद्दीन बागी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश साहा ने जेपी आंदोलन के दौरान जेल में छह महीने तक व्यतीत किया। संगठन के अध्यक्ष नारायण प्रसाद न्यारा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश साहा, कमला प्रसाद चौधरी, अब्दुल हकीम, प्रदीप भारती तथा पोठिया के विशेश्वर रामदयाल को बिहार सरकार द्वारा पेंशन तथा सम्मान दिए जाने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा का स्वागत किया है। इस दौरान भूमिगत हुए आंदोलन चलाने वाले आंदोलनकारियों को सरकार सम्मानित करने तथा पेंशन देने की मांग की है।

बिक्री किए बिना ही जमाबंदी से जमीन गायब, डीएम से शिकायत

स्थानीय अंचल के हल्का कर्मचारी द्वारा बिना बिक्री किए ही जमाबंदी से जमीन गायब किए जाने का एक मामला प्रकाश में आया है । जिसकी शिकायत पीड़िता ने जिला पदाधिकारी से की है। मोतीबाग मुहल्ले की पीड़िता लखिया देवी ने डीएम को किए शिकायत में अंकित किया है कि किशनगंज अंचल के ढेकसरा मौजा पर उनकी 1.56 एकड़ जमीन है। जिसका वर्ष 2008 का लगान रशीद भी है। इस बीच वर्ष 2009 के लिए रसीद काटने जब संबंधित हल्का कर्मचारी पास गई तो उन्होंने केवल 1.04 एकड़ का ही रसीद थमा दिया। पूछे जाने पर उल्टे झल्ला उठा एवं वहां से भागने को कहा। पीड़िता के मुताबिक सूचना के अधिकार के तहत जब मैंने इसकी सूचना अंचलाधिकारी से मांगी तो वो भी व्यर्थ रहा, जो समझ से परे है। गरीब महिला ने हल्का कर्मचारी पर भूमाफिया के इशारे पर काम करने का आरोप लगा है। उन्होंने रूग्ध गले से कही कि यदि इंसाफ डीएम के पास नहीं मिला तो मृुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में न्याय की गुहार लगायेंगे।

सीमांचल विकास मोर्चा का एक दिवसीय धरना

प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार को सीमांचल विकास मोर्चा के कार्यकर्ता द्वारा कनकई नदी में पुल निर्माण एवं विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु धरना दिया गया। सीमांचल किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रो. मुसब्बिर आलम ने बताया कि इस एक दिवसीय धरना का मुख्य उद्देश्य कनकई नदी में पुल निर्माण के लिए सरकार और राजनेताओं का ध्यान आकर्षित करना है। उन्होंने बताया कि टेढ़ागाछ क्षेत्र के विकास का मुख्य बाधक कनकई नदी है। वर्षो से यहां के आवाम कनकई नदी और रेतुआ नदी का दंश झेल रहे हैं और भी कई समस्याएं मुंह बाये खड़ी है। जैसे इंदिरा आवास में लूट खसोट, कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति को पेयजल मुहैया कराना, बेरोजगारों को काम देकर पलायन रोकना आदि की मांग करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।

तस्करों का सेफ सेफ जोन बना किशनगंज, एजेंसी मूकदर्शक

अन्य सीमांचल क्षेत्रों में सर्वाधिक तस्करी चर्चित रहा है किशनगंज जिला। अपनी विशिष्ट भौगोलिक स्थिति के कारण यह एक ओर बंगलादेश तो दूसरी ओर नेपाल से जुड़ा है। इतना ही नहीं हिन्दुस्तान के सात पूर्वोत्तर राज्यों की जीवन रेखा राष्ट्रीय उच्च पथ 31 भी किशनगंज से ही होकर गुजरती है। हाल के दिनों में तस्करों की सक्रियता इस क्षेत्र में काफी बढ़ गई है। यह तस्करी विभिन्न रूपों में दिखाई दे रही है। पशु तस्करी, सुपाड़ी, लहसून, सखुआ लकड़ी, इलेक्ट्रानिक उत्पादों, रसायनिक खाद की तस्करी निर्बाध रूप से जारी है। यह घोर आश्चर्यजनक स्थिति है कि तस्करी रोकने हेतु ्रप्रतिनियुक्त विभिन्न एजेंसियां एवं संबद्ध विभाग तथा स्थानीय प्रशासन उपेक्षित रूप से कारगर साबित नहीं हो पा रहे हैं।

नेपाल सीमा से सटे ठाकुरगंज, गलगलिया, कुर्लीकोट, सुखानी, गर्डबनडांगा, दिघलबैंक, कोढ़ोबाड़ी, फतेहपुर थाना क्षेत्र से निर्बाध रूप से सुपाीड़ी, लहसून, सखुआ लकड़ी, इलेक्ट्रानिक समान, गांजा व नेपाली पशुओ की तस्करी धड़ल्ले से होता है। लेकिन सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसी व पुलिस मूक दर्शक बनी बैठी है। सूत्रों की माने तो भारत से भारी मात्रा में रसायनिक खाद का खेप नेपाल भेजा जाता है। वहीं दूसरी ओर पशुओं से लदे कई ट्रक आराम से दिन-दहाड़े तमाम निरोधात्मक उपायों मुंह चिढ़ाते किशनगंज होकर अपने गंतव्य की ओर जाते हैं। सुपारी एवं अन्य विदेशी इलेक्ट्रानिक उत्पाद की खुलेआम उपलब्ध इस तथ्य को साबित करती है कि तस्करी बेरोक-टोक जारी है। यदा-कदा ट्रेन एवं बस-ट्रक से उपरोक्त सामानों की बरामदगी के महज जांच की औपचारिकता से ज्यादा के निर्वहन से ज्यादा नहीं लगते हैं। जबकि कठोर सत्य यह है कि किशनगंज क्षेत्र तस्करों का सेफ जोन बन गया है जो कि संबद्ध अधिकारियों में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं तस्करों की उंची पहुंच की ओर संकेत कर रही है।
तस्करो का बढ़ता प्रभाव इस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए गंभीर समस्या पैदा कर सकता है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगायी जाती है कि किशनगंज कस्टम द्वारा दो महीनों में विदेशी सुपाड़ी व अन्य इलेक्ट्रानिक सामान की जब्ती। कस्टम अधीक्षक मनमोहन शर्मा ने उक्त बात की पुष्टि करते हुए कहा कि अकेले कस्टम की बूते से बाहर है किशनगंज में तस्करी रोकना। इसके स्थानीय पुलिस, एसएसबी, रेल पुलिस व कर्मचारियों के सहयोग के बैगर संभव नहीं है। उन्होंने माना कि किशनगंज में तस्कर सक्रिय है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा ट्रकों में भरकर मवेशी की हो रहा तस्करी रोकना हमारे कार्यक्षेत्र से बाहर की बात है।

Thursday, February 18, 2010

17 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

बलिया पंचायत के काशीबाड़ी एवं कदमगाछी की सैकड़ों जनता ने अपनी 17 सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन, दिया धरना एवं प्रभारी डीएम को सौंपा 17 सूत्री ज्ञापन। धरनार्थियों ने अपने अपने उत्तेजक सम्बोधन में वर्तमान सांसद, किशनगंज के विधायक एवं जिलाधिकारी पर करारा प्रहार किया और कहा कि उनकी उदासीनता के कारण गांव के लोग सारी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। प्रदर्शनकारियों एवं धरनार्थियों ने पत्रकारों को बताया कि कनकई नदी के पश्चिम पार बसे जिनके गांव हैं सभी विद्युतविहीन हैं, उन गांवों में विद्युत आपूर्ति की अविलंब व्यवस्था आवश्यक है। उन्होंने सारी सिंचाई योजनाओं को कारगर बनाने, भौगोलिक आधार बलिया मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय कदमगाछी को मध्य विद्यालय में उत्क्रमित करने, सामुदायिक भवन, खेल का मैदान, पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी भवनों के शीघ्र निर्माण की मांग की।
उन्होंने काशीबाड़ी चौक पर पाली क्लिनिक स्थापित करने, सुगम पथ परिवहन के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सेवा प्रारंभ करने, चाघरिया हाट पर डाकघर स्थापित करने तथा इलाके विद्यालयों में प्रभावी ढंग से मिड डे मिल योजना लागू करने की मांग की। इस अवसर पर धरनार्थियों को जिन लोगों ने सम्बोधित किया उनमें प्रमुख हैं हैदर नौशाद, शमीम अशरफ, खुर्शीद कमाल, मसीह अनवर, अभीरुल हक, उमर फारुक, हारुण रशीद, जुनैद आलम, दयानंद मंडल, सानो देवी एवं लीलिया देवी आदि।

डेरामारी झील को सुरक्षित-संरक्षित बनाने का प्रस्ताव अधर में

कोचाधामन प्रखंड के ग्राम पंचायत डेरामारी और पाटकोई में 32 एकड़ की एक झील है जिसमें गाद भर जाने से अगल-बगल के लोग उसके भू-भाग पर खेती करके कब्जा जमा रहे हैं। इस झील को संरक्षित और सुरक्षा नहीं प्रदान किया गया तो यह अपना अस्तित्व खो देगी। इस संबंध में बातचीत करने पर मुखिया प्रतिनिधि साहिद ने बताया कि नरेगा योजना के तहत इसका डीपाआर बनाने का प्रस्ताव ग्राम सभा ने पारित ने किया है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की योजना है कि डेरामारी में स्थित16 एकड़ में फैली झील से गाद निकल जाए। उसके चारों तरफ बांध बनाकर और उस पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना के तहत पेड़ लगाया जाए, जो डीपीआर नहीं बनने के कारण अधर में हैं। वहीं पीओ नरेगा कोचाधामन ने जानकारी दी कि वह झील मत्स्य विभाग के अधीन है। मत्स्य विभाग द्वारा प्रस्ताव मिलने पर नरेगा द्वारा उसका डीपीआर बनाया जाएगा। गौरतलब है कि नदी, झील और तालाब को उसका मूल स्वरुप बनाए रखने तथा जल संरक्षण योजना के बढ़ावा देने का आदेश माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया है । इसके बावजूद डेरामारी और पाटकोई में 32 एकड़ में फैले झील को संरक्षित करने में कोताही बरती जा रही है।

जिले में ग्राम विकास शिविर आयोजित

जिले के विभिन्न प्रखंडों में ग्राम विकास शिविर आयोजित की गई। किशनगंज प्रखंड के टेउसा पंचायत में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया जिनमें अंचल निरीक्षक देवनंदन, कार्यपालक अभियंता नरेगा, कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार, प्रखंड पशु चिकित्सक, प्रखंड सहायक द्वेष कुमार चौधरी, पंचायत तकनीकि मनोज कुमार, पंचायत सचिव सुभाष्ज्ञचंद देव, मुखिया सुबोल हरिजन इत्यादि शामिल हुए। शिविर में दाखिल खारिज 5, वासगीत पर्चा 17, वृद्धापेंशन 10, जाब कार्ड वितरण 15, जाब कार्ड प्राप्त हेतु आवेदन 15 पड़े।

पोठिया निसं के अनुसार कसबा कलियागंज पंचायत में आयोजित ग्रामीण विकास शिविर में कूपन का मुद्दा छाया रहा। बड़े पैमाने पर लोगों ने बीपीएल सूची में नाम छूटने की बात कही जिस कारण ऐसे लोग किरासन कूपन से वंचित हो रहे हैं। इस बाबत बीडीओ रामकुमार पोद्दार ने लोगों से कहा कि छुटे हुए परिवार का नाम सर्वे कर जिला भेज दिया गया है जहां से राज्य सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा गया है। इसके अलावे शिविर में नरेगा के तहत निबंधित मजदूरों को काम नहीं मिलने, डाकघर में पासबूक नहीं खुलने, जैसे मामले उठे। इस दौरान शिविर में 56 आवेदन पड़े जिसमें लक्ष्मी बाई योजना के तहत 40, वृद्धावस्था के 3 तथा छुटे हुए बीपीएल धारी के 8 आवेदन पड़े। मौके पर बीडीओ सहित मुखिया साबरा खातून, नरेगा पीओ प्रभाष कुमार, कृषि पदाधिकारी किशोर रजक, पंचायत सचिव रामउद्गार राय आदि उपस्थित थे।

पौआखाली निप्र के अनुसार प्रखंड अंतर्गत भोलमारा पंचायत में ग्राम विकास शिविर के तहत विभिन्न मामले में कुल 46 आवेदन पड़े जिनमें पन्द्रह दाखिल खारिज, 22 जाति निवासी, 1 मृत्यु, 3 जन्म प्रमाण पत्र वितरित की गई। शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद नहीं थे। इसके अलावे प्रखंड स्तर के सभी अधिकारी मौजूद थे।

पशु तस्करों के गिरेवां तक नहीं पहुंच पा रहे सुरक्षा एजेंसी के हाथ

तमाम सुरक्षा एजेंसियों की किशनगंज में प्रतिनियुक्ति के बावजूद भयानक रूप से जारी पशु तस्करी चिंता का विषय है। क्योंकि तमाम एजेंसियां कारगर कदम उठाने एवं संतोषजनक परिणाम प्राप्त करने निहायत ही बौनी साबित हो रही है। स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 24 जनवरी 2010 की रात को राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर मनोरा से बैठक कर वापस आ रहे पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर के विधायक अली इमरान रम्ज उर्फ विक्टर के बोलेरो गाड़ी को पीछे ट्रक नंबर 17 बी। 0537 कुचलने का प्रयास किया था । इस घटना की विधायक ने मोबाइल पर किशनगंज थाना को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने दल-बल के साथ बिहार बस स्टैंड के समीप एक तस्कर सहित उक्त ट्रक को जब्त कर लिया और तलाशी के दौरान ट्रक से तस्करी कर ले जा रहे 19 बैल को पुलिस ने बरामद किया था। गिरफ्तार तस्कर सिराजुद्दीन ने स्वीकारा कि प्रतिदिन डंगराहा और दालकोला से दो दर्जन ट्रक मवेशी से भरा किशनगंज के होते पश्चिम बंगाल के सोनापुर और आसाम के रास्ते बंाग्लादेश भेजा जाता है। उन्होंने पांजीपाड़ा के कई तस्कर सहित सफेदपोशों के नामों का खुलासा भी किया था। किंतु पुलिस की कार्रवाई महज एक रश्मअदायगी भर ही रह गई।

हैरत की बात यह कि डंगराहा बायसी, दालकोला एनएच 31 के किनारे खुलेआम पशुओं को ट्रकों में भरा जाता है। जिन पर संबद्ध अधिकारियों एवं सुरक्षा एजेंसियों की नजर पड़ना लाजिमी हैं। किंतु बेखौफ पशु तस्कर दिन-दहाड़े ट्रकों पर मवेशी लोडकर किशनगंज के रास्ते बंाग्लादेश बार्डर पहुंचा देते है। स्थानीय प्रशासन एवं संबद्ध सुरक्षा एजेंसियां तस्करों के समक्ष बेवस व लाचार दीखती है। यह दशा तस्करों की उंची पहुंच की ओर संकेत करती दिख पड़ती है। आने वाले दिनों में तस्करों के बढ़ता प्रभाव क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर समस्या पैदा कर सकता है। प्रशासन के नाक के नीचे से प्रतिदिन लगभग दो दर्जन ट्रकों में मवेशी भर किशनगंज से गुजरता है, जिन पर किसी का कोई नियंत्रण नहीं है। सुरक्षा एजेंसियां तस्करी की उंची पैठ के सामने घुटने टेक दी है। नाम नहीं छापने के शर्त पर पुलिस के एक अधिकारी ने अपनी विवशता जाहिर करते हुए उपरोक्त बात की पुष्टि की। उन्होंने इशारे-इशारे में कहा कि तस्करों के उंचे रसूख के कारण हम जैसे छोटे अधिकारी के हाथ उनके गिरेवां तक नहीं पहुंच पाती। वहीं इस संबंध आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद ने स्थिति की गंभीरता से लेने एवं पशु तस्करों पर नकेल कसने का आश्वासन दिया है।

Wednesday, February 17, 2010

स्वास्थ्य बीमा योजना : सभी बीपीएल धारियों का बनेगा स्मार्ट कार्ड

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभान्वित होने वाले बीपीएल परिवारों को मिलने वाले स्मार्ट कार्ड बनाने का कार्य ठाकुरगंज प्रखंड में 19 फरवरी से शुरू होगा। इस कार्य की सफलता के लिए मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में जनप्रतिनिधियों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं की अलग अलग कार्यशाला आयोजित की गई है। जिसमें स्मार्ट कार्ड बनाने के दौरान ग्रामीणों के बीच जागरूकता पैदा करने को कहा गया। प्रखंड मुख्यालय में हुई कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए बीडीओ डा। महेन्द्र पाल ने स्मार्ट कार्ड के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कार्ड धारक बीपीएल परिवार के व्यक्ति नेटवर्क अस्पताल में भर्ती होने पर प्रत्येक वर्ष 30000 रुपये तक खर्चे का इलाज नि:शुल्क करवा सकते हैं।
वहीं कार्ड बनाने वाली कंपनी के प्रतिनिधि शशिनाथ तिवारी, शुभम पोद्दार एवं अरुल कार्ती ने बतया कि प्रत्येक बीपीएल परिवार को एक स्मार्ट कार्ड दिया जायेगा। जिसमें परिवार के पांच सदस्यों के अंगूठे के निशान व फोटो अंकित रहेगी। जब भी किसी बीमारी या दुर्घटना के कारण अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करवाने की जरूरत हो तो स्मार्ट कार्ड के साथ नेटवर्क अस्पताल में जाने पर उनका इलाज होगा। वहीं आंगनबाड़ी कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीडीपीओ जीनंत यास्मीन ने इस दौरान उनके द्वारा होने वाले कार्यो की जानकारी दी। सनद रहे कि ठाकुरगंज प्रखंड के सभी वाइस पंचायतों में मौजूद 42481 बीपीएल परिवारों की फोटोग्राफी इस दौरान होगी। प्रखंड क्षेत्र में 19 फरवरी से 7 मार्च तक यह कार्य चलेगा।

नवनिर्मित मदरसा भवन का विधायक ने किया उद्घाटन

मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक तौसीफ आलम ने विधायक मद से निर्मित बारहडांगा मदरसा के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किये। जहां सरकारी मदरसा परिसर में मौजूद मौलवियों ने बारी बारी से गले में माला डालकर विधायक का स्वागत किये एवं उनके स्वागत में एक बेहतरीन अंदाज में एक शान की पेश किया। इस दौरान विधायक ने उपस्थित मदरसा कर्मियों को आश्वस्त किया कि जरूरत मुताबिक उनकी समस्याओं व उसके समाधान को लेकर हमेशा सजग रहे हैं। जरूरत है आप कर्मी भी अपने जिम्मेदारियों के प्रति सजग बनें। ताकि स्कूलों की भांति मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों को भी जीवन में लक्ष्य हासिल करने का बेहतर अवसर प्राप्त हो सकें। समारोह में मुख्य रूप से मदरसा के अध्यक्ष नुरुल हक, हेडमौलवी अब्दुल कुदूस, शाहिद हुसैन, मौलवी आबिद, ललित, मुज्जमील, रागीब जिलानी, सिकंदर, अलीम साहेब सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

फोटोयुक्त निर्वाचन सूची को त्रूटिविहीन बनाने पर डीएम ने दिया जोर

फोटो युक्त पहचान पत्र के लिए जिला प्रशासन की ओर से 2 फरवरी को जारी अभियान की 16 फरवरी को जिलाधिकारी ने की समीक्षा, साथ ही इस संबंध में उन्होंने राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उनसे हरसंभव सहयोग की मांग की जिससे कोई मतदाता फोटोयुक्त पहचान पत्र से वंचित न रह जाय और किसी राजनीतिक दल को शिकायत करने का मौका न मिले। 16 फरवरी को अपने कार्यालय कक्ष में आहूत बैठक में जिलाधिकारी ने फोटोयुक्त निर्वाचक सूची को त्रुटिविहीन बनने पर दिया जोर। साथ ही उन्होंने बीएलओ एवं बीएलए के बीच समुचित समन्वय बनाये रखने पर दिया जोर। इस अवसर पर जदयू के जिलाध्यक्ष प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी, लोजपा के जिलाध्यक्ष कलीमुद्दीन समेत अन्य दलों के लोग भी उपस्थित थे। इस बैइक में सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, उपविकास आयुक्त, निर्वाचन पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

असम से दिल्ली तक चलनी चाहिए शताब्दी एक्सप्रेस

असम से दिल्ली तक शताब्दी एक्सप्रेस चलनी चाहिए। रेल माल भाड़ा और यात्री किराया नहीं बढ़ना चाहिए। किशनगंज से अजमेर तक चलने वाली गरीब नवाज ट्रेन एक सप्ताह में छह दिन चलनी चाहिए। कटिहार से पटना चक चलनी वाली जन शताब्दी एक्सप्रेस फिर शुरू करके किशनगंज से उसका शुभारंभ किया जाए। जलालगढ़ से किशनगंज और गलगलिया से फारविशगंज प्रस्तावित रेल लाइन को रेल बजट में स्थान मिलना चाहिए। किशनगंज में निर्माणाधीन पिट लाइन का कार्य पूर्ण कराकर किशनगंज रेलवे स्टेशन को जक्शन का दर्जा दिया जाए। किशनगंज सहित महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों के प्रतीक्षालयों में मौजूद शौैचालय तथा रेलवे यात्रियों को यात्रा के दौरान खाद्य पदार्थ खिलाकर भोले-भाले यात्रियों को लूटने वाले गिरोहों, उचक्कों और डकैतों से सुरक्षा प्रदान करके यात्रा को निर्भय बनाना चाहिए।

यह समस्याएं और मांग भाजपा नेता सह विधानपार्षद डा। दिलीप कुमार जायसवाल, कांग्रेसी विधायक तौशीफ आलम, जदयू विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल तथा राजद विधायक अख्तरुल ईमान ने कहीं और रेलमंत्री ममता बनर्जी को याद दिलाया कि कहा पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सभी ट्रेनों के ठहराव की किशनगंज रेलवे स्टेशन पर घोषणा की थी जो आज तक पूरी नहीं हुई। दवा व्यवसायी तथा शिक्षा विद् गोविन्द बिहानी ने सामान्य और द्वितीय श्रेणी के डिब्बों को भी साफ सुथरा रखने की मांग की। वरिष्ठ नागरिक सह मुखिया प्रतिनिधि शाहिद आलम, ईट व्यवसायी सह समाजसेवी सादिक समदानी और किसान वसीम अख्तर ने गरीब नवाज ट्रेन का समय सुबह पांच बजे के स्थान पर दस बजे करने की मांग की और बताया की इस ट्रेन को सुबह पांच बजे रवाना करने से वरिष्ठ नागरिकों को एक दिन पहले ही आकर रेलवे स्टेशन पर रात गुजारनी पड़ती है।

वहीं मेडिको छात्रा गौहर ताज, गृहणी सीमा इंतखाब, उप मुख्य पार्षद त्रिलोक चन्द्र जैन, युवा मुखिया पिन्टू चौधरी, नगर परिषद पार्षद मुकेश गुप्ता तथा लोजपा के जिलाध्यक्ष कलीम उद्दीन और उद्योगपति राजकरण दफ्तरी, शिक्षक नेता मास्टर मुजाहिद आदि ने किशनंगज से मुम्बई शताब्दी एक्सप्रेस,छात्राओं और छात्रों को लिए प्रमुख ट्रेनों में विशेष डिब्बा जोड़ने तथा किशनगंज रेलवे स्टेशन के अधीन फालतू पड़ी जमीनों पर दुकान और कालोनी बनाकर किराए पर आवंटित करने की नीति बनाने का सुझाव दिया।

मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत चेक वितरित

मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत आदर्श मध्य विद्यालय पोठिया में मंगलवार को छात्राओं के बीच चेक वितरित किया गया। लगभग 200 छात्राओं को सात सौ रुपया की दर से पोशाक खरीदने हेतु यह राशि दी गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह ने छात्राओं से अनुरोध किया कि वे विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी चंद्रकिशोर पंडित, भाजपा अध्यक्ष संजय उपाध्याय, सुविम अध्यक्ष राजकुमार मिश्रा, मुखिया मो. जावेद, उपमुखिया धुव्र ठाकुर आदि उपस्थित थे।

गुप्ता लाइन होटल में डकैतों ने बरपाया कहर, मेहमानों को भी नहीं बख्शा

डकैतों ने शादी समारोह में आए मेहमानों को भी नहीं बख्शा। जिला मुख्यालय से चार किमी दूर राष्ट्रीय उच्चपथ 31 के किनारे पश्चिम बंगाल स्थित गुप्ता लाइन होटल सह बार में हथियार बंद अज्ञात 30-40 डकैतों ने सोमवार की रात को तीन घंटे तक तांडव मचाते रहा। अपराधियों ने विरोध कर रहे गृहस्वामी व आये मेहमानों को भी तेज हथियार व बंदूक के बट से मारकर जख्मी कर दिया। हालंाकि होटल में काफी चहल-पहल रहता है और दर्जनों ट्रक का ठहराव भी। डकैतों ने स्थित को भांप कर ताबड़-तोड़ बमबारी कर दहशत फैला दिया और डकैतों ने आराम से लूटपाट कर अलग-अलग ग्रूप बनाकर निकल गया। लूटपाट के बाद घायलों के चित्कार व क्रंदन से गृूंज उठा। लेकिन चाकूलिया पुलिस डकैतों के चले जाने के बाद आने से लोगों में काफी आक्रोश था। डकैतों ने जाते-जाते होटल व बार के गल्ले से नकदी पैसा और शराब के बातले भी साथ ले गए। गृह स्वामी उमा शंकर प्रसाद घटना के बाद बेसुध हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार गुप्ता लाइन होटल सह बार मालिक उमा शंकर प्रसाद के भतीजे की शादी के उपरांत बहुभोज पार्टी में शरीक होने आये संबंधियों व नव विवाहिता वर वधू भी इसी होटल के उपरि मंजिल में ठहरे थे। सूत्रों की माने तो शादी समारोह में भाग लेने आए महिला मेहमानों ने विद्-विधान में आभूषण पहनकर बाहर निकला करती थी। साथ ही प्रतिदिन होटल और बार में पांच लाख से अधिक का बिक्री होता था। इस मौके का फायदा उठाकर डकैतों ने ग्राहक के रूप में पहले होटल पहुंचा और बिना सोचे-समझे एका-एक ताबड़-तोड़ बमबारी शुरू कर दिया। बमबारी होता देख होटल में खा रहे ट्रक चालक व खलासी सहित बार में आए ग्राहक इधर उधर भागने लगा। तब-तक कुछ डकैतों ने उपरितल्ला पर पहुंच महिला व पुरूष मेहमानों के पहले मारपीट की और शरीर में पहले जेवर व साथ रखे पैसा छीनने लगा। कुछ महिला मेहमानों वे विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की। इतने से मन नहीं भरा डकैतों ने गृहस्वमाी की बेटी बंदना कुमारी, पिंकी कुमारी को भी बुरी तरह पीटा और नव वधु के भी जेवरात भी लूट लिया गया। गृहस्वामी के अनुसार जेवरात व नकदी सहित 25 लाख से अधिक रूपये की लूट-पाट हुई है।

Tuesday, February 16, 2010

न्याय मित्र व सचिवों का मानदेय एक वर्ष से अधर में, आक्रोश

सुशासन में जहां महात्मा गांधी के सपने को साकार करने को ले गांव में कम खर्चे में न्याय दिलाने का पहल कारगर साबित हुआ है। लेकिन ग्राम कचहरियों में न्याय कार्य से जुड़े न्याय मित्र व न्याय सचिवों को लगभग एक वर्ष बीत जाने के बाद भी मानदेय का भुगतान नहीं किए जाने से क्षोभ व्याप्त है। इस आशय की जानकारी जिला न्याय मित्र संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार दास और महासचिव संजय कुमार मोदी ने सोमवार को एक प्रेस बयान जारी कर दी। साथ ही उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि होली से पहले मानदेय का भुगतान नहीं किए जाने पर होगा व्यापक आंदोलन। उन्होंने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि आखिर ससमय मानदेय का भुगतान नहीं किए जाने के पीछे दोषी कौन है सरकार या जिला प्रशासन। उन्होंने बताया कि कई ऐसे प्रखंड है जहां से अतिरिक्त प्रभार की सूची जिला पंचायती राज पदाधिकारी को नहीं भेजा गया है। जबकि अतिरिक्त प्रभार लिए दो वर्ष से अधिक की अवधि बीत चुका है। इसके लिए न्याय मित्र प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाते-लगाते थक चुके है लेकिन प्रभार का लिस्ट अब तक जिला पंचायती राज कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया गया है। जिस कारण मानदेय ही नहीं बना ।

अमान परिवर्तन के शिलान्यास कार्यक्रम में खर्च हुए साढ़े तीन लाख रुपये

केन्द्रीय रेलमंत्री का रेलवे कार्यक्रम में भागेदारी हो तथा इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेलवे मंत्री द्वारा इस्तेमाल किये गये हेलीक्राफ्टर का भाड़ा रेलवे द्वारा नहीं दिया जाय। ये बातें उजागर हुई सूचना के अधिकार के तहत पूछे गये एक सवाल के जवाब में। मामला अलुआबाड़ी-सिलीगुड़ी रेलखंड के अमान परिवर्तन से जुड़ा है। कटिहार रेल मंडल के लोक सूचना पदाधिकारी से आवेदन कर्ता द्वारा उपरोक्त रेलखंड के अमान परिवर्तन कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में रेलवे द्वारा खर्च की गई राशि का आंकड़ा मांगे जाने के साथ कार्यक्रम के लिए ठाकुरगंज पहुंचे रेलमंत्री के आने के लिए हेलीकाप्टर के कितने भाड़े का रेलवे ने भुगतान किया था यह जानकारी मांगी गई थी। जिसके जवाब में रेलवे ने 17 अक्टूबर 2007 को रेलमंत्री से ठाकुरगंज में हुए कार्यक्रम में 3,49,985 रुपये खर्च करने की जानकारी दी। साथ ही हेलीकाप्टर के किसी भी भाड़े का रेलवे द्वारा भुगतान नहीं किये जाने की बात कहीं।

कटिहार रेल मंडल के डिविजनल कार्मेशियल मैनेजर द्वारा दिये गये इस जवाब में कुछ बिन्दुओं के विरुद्ध आपत्ति दर्ज कराते हुए आवेदक ने अपील भी दायर कर दी है। जिसमें रेलवे द्वारा 17 अक्टूबर 2007 को ठाकुरगंज में हुए कार्यक्रम के दौरान खर्च की राशि के पूर्ण ब्योरा जिसमें विज्ञापन, निमंत्रण पत्र, मंच सज्जा, फूलमाला, माननीय मंत्री तथा अन्य अतिथियों के आने जाने में व्यय। हेलीपेट निर्माण आदि में खर्च की राशि का पूर्ण ब्योरा मांगा है तथा रेलवे के उस दावे पर प्रश्न चिन्ह लगाया है जिसमें रेलवे मंत्री के हेलीक्राफ्टर इस्तेमाल का भाग रेलवे ने नहीं दिये जाने की बात कहीं। आवेदन ने रेलवे से यह जानकारी मांगी है कि यदि रेलवे ने हेलीक्राफ्टर का भाड़ा नहीं दिया तो किसने दिया। क्यों कि रेलवे के कार्यक्रम में रेलमंत्री शामिल हो और भाड़ा कोई और दे यह बात समझ से परे हैं।

फर्जी स्वयंसेवी संस्थाओं के खिलाफ होगी कार्रवाई : डीएम

जिले में चल रही फर्जी संस्थाओं पर शीघ्र ही कसा जायेगा शिकंजा, यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद 15 फरवरी को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारो से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्हें इसी प्रकार की एक राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं सूचना संस्थान नामक एक कथित फर्जी संस्था की जानकारी मिली हे जिसके लिए हमने आरक्षी अधीक्षक को लिखा है कि वे अपने स्तर से इस संबंध में आवश्यक जांच कर वस्तूस्थिति से अवगत हो। उन्होंने माना कि जिले में ऐसी अनेकानेक फर्जी संस्थाएं चल रही हैं जो राज्य एवं केन्द्र सरकार से जनकल्याणकारी कार्यो के लिए पूरी राशि प्राप्त कर लेती हैं लेकिन उनका उपयोग वे प्राय: निजहित में करती हैं। उन्होंने बताया कि वे शीघ्र ही इस संबंध उच्च स्तरीय जांच करायेंगे तथा वैसी फर्जी संस्थाओं के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे।

महिलाओं के शिक्षित होने से देश तथा राष्ट्र का समुचित होगा विकास रुपये

महिला सशक्तिकरण, सुशिक्षित समाज इसके लिए महिलाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना होगा और महिलाओं के शिक्षित होने से ही देश तथा राष्ट्र का समुचित विकास होगा। इसके लिए आप तमाम अभिभावकों को अपनी बालिकाओं को नियमित रूप से स्कूल भेजना चाहिए। सरकार द्वारा इसके लिए विद्यालयों में विभिन्न तरह की योजनाएं चला रखी है। जिसमें मुख्यमंत्री बालिका पोशाक वितरण भी एक है। वे बातें सोमवार को छतरगाछ मध्य विद्यालय में मुख्यमंत्री पोशाक वितरण आयोजित समारोह के दौरान स्थानीय मुखिया मो. सलमान ने उपस्थित दर्जनों अभिभावकों एवं सैकड़ों छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहीं। इसके पहले प्रधानाध्यापक नंद किशोर कुमार सहित कई शिक्षा प्रेमियों ने उपस्थित छात्राओं को शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने की नसीहत दी। इस दौरान विद्यालय के वर्ग छह, सात एवं आठ के चार सौ छात्राओं को सात सौ रुपये की दर से पोशाक बनाने के लिए वितरण किया। इसके तहत कुल दो लाख अस्सी हजार की राशि वितरित की गई।

स्वाइन फ्लू विदेशों में महामारी के रूप में, बिहार में अभी नहीं: सीएस

भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के तत्वावधान में स्थानीय खगड़ा मेला में स्वाइन फ्लू पर आयोजित हुआ एक भव्य कार्यक्रम जिसमें कार्यस्थल पर जुटी भारी भीड़ जहां स्वाइन फ्लू के संबंध में दी गई जानकारी। कार्यक्रम का उद्घाटन किया जिला परिषद के अध्यक्ष फैयाज आलम ने। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे सिविल सर्जन डा. आई. डी. रंजन। श्री रंजन ने बताया कि सम्प्रति बिहार में स्वाइन फ्लू का प्रसार नहीं है, यह रोग विदेशों में महामारी के रूप में फैला हुआ है, अपने देश में अभी फिर भी वैसी स्थिति नहीं है लेकिन आवश्यकता है इस बात की हम सावधान रहे। फ्लू से पीड़ित मरीज को शीघ्र ही अच्छे डाक्टर से जांच करा लेनी चाहिए तथा निदेशानुसार खून आदि की भी जांच करा लेनी चाहिए। जिला परिषद के अध्यक्ष फैयाज आलम ने भी लोगों को आह्वान किया कि वे पूरी खान पान, रहन सहन, साफ सफाई पर पूरी तरह ध्यान दे तथा आवश्यकता पड़ने पर शीघ्र ही डाक्टर से सलाह लें। प्रारंभ में क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी एम.के. आलम ने आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा स्वाइन फ्लू को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला।

Monday, February 15, 2010

डेरामारी झील को सुरक्षित-संरक्षित बनाने का प्रस्ताव अधर में

कोचाधामन प्रखंड के ग्राम पंचायत डेरामारी और पाटकोई में 32 एकड़ की एक झील है जिसमें गाद भर जाने से अगल-बगल के लोग उसके भू-भाग पर खेती करके कब्जा जमा रहे हैं। इस झील को संरक्षित और सुरक्षा नहीं प्रदान किया गया तो यह अपना अस्तित्व खो देगी। इस संबंध में बातचीत करने पर मुखिया प्रतिनिधि साहिद ने बताया कि नरेगा योजना के तहत इसका डीपाआर बनाने का प्रस्ताव ग्राम सभा ने पारित ने किया है। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा की योजना है कि डेरामारी में स्थित16 एकड़ में फैली झील से गाद निकाल जाए। उसके चारों तरफ बांध बनाकर और उस पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना के तहत पेड़ लगाया जाए, जो डीपीआर नहीं बनने के कारण अधर में हैं। वहीं पीओ नरेगा कोचाधामन ने जानकारी दी कि वह झील मत्स्य विभाग के अधीन है। मत्स्य विभाग द्वारा प्रस्ताव मिलने पर नरेगा द्वारा उसका डीपीआर बनाया जाएगा। गौरतलब है कि नदी, झील और तालाब को उसका मूल स्वरुप बनाए रखने तथा जल संरक्षण योजना के बढ़ावा देने का आदेश माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया है । इसके बावजूद डेरामारी और पाटकोई में 32 एकड़ में फैले झील को संरक्षित करने में कोताही बरती जा रही है।

दो करोड़ रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास

रविवार को स्थानीय विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल द्वारा क्षेत्र में दो करोड़ रुपये के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। श्री अग्रवाल द्वारा भातगांव पंचायत अंतर्गत पीडब्लूडी रोड दुर्गामंदिर से धारोधाधनी होते हुए पीडब्लूडी रोड तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य 42 लाख 75 हजार पांच रुपये, पीडब्लूडी रोड थाना से बांसमनी गांव तक पक्की सड़क निर्माण कार्य 18,34,000, मध्य विद्यालय गलगलिया से ठीकाटोली तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण 36,26,000, प्राथमिक विद्यालय नेमुगुड़ी विद्यालय भवन निर्माण कार्य 6,83,000 का लोकार्पण किया गया। वहीं श्री अग्रवाल द्वारा गलगलिया श्याम शर्मा के घर से बदरे आलम के घर होते हुए जलील के दुकान तक पीसीसी सड़क 15,00,000, नेमुगुड़ी आरईओ रोड से एसएसबी कैंप कुर्लीकोर्ट तक पीच सड़क 39,98,000 एवं पीडब्लूडी रोड गलगलिया से गलगलिया धर्मशाला होते हुए नाला निर्माण 5,00,000 रुपये से निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल के साथ दर्जनों कार्यकर्ता भातगांव मुखिया लक्ष्मी राय, कन्हैया महतो, कर्ण सिन्हा, शंभू साह, मो. जलील, मनोज गिरी, लालबाबू सिंह, हिफजुर रहमान, गोपाल घोष, मुन्ना सिंह, कालू मंडल, भोला घोष आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

गरीबी के प्रभाव से पांच वर्ष के अन्दर 13 बच्चों की मौत

छतरगाछ पंचायत स्थित इंदरपुर कालोनी स्थित वार्ड संख्या नौ में अत्यन्त गरीबी है। महिलाओं को महीने में छह-सात दिन से अधिक काम नहीं मिलते। वहीं सौ युवक परिवार को बदहाली से बचाने के लिए प्रदेश में चाकरी खोज रहे हैं। जिसका प्रभाव धात्री महिलाओं और जन्म लेने वाले बच्चों पर पड़ रहा है। पिछले पांच वर्ष में जन्में 65 बच्चों में 13 का जन्म के समय ही मृत्यु हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक वार्ड संख्या नौं में कुल 80 परिवार दलितों का है। पिछले पांच वर्षो के दौरान 65 बच्चों का जन्म हुआ और इनमें से 13 बच्चे का मृत्यु जन्म के दौरान तथा दो बच्चों की मौत पांच वर्ष की आयु प्राप्त करने के पहली हो गयी है। बच्चे हुए 50 बच्चों का भी स्वास्थ्य मानक के अनुसार नहीं है। उपमुखिया योगेन्द्र पासवान, ग्रामीण श्याम सुन्दर पासवान, रामवृक्ष,संजय, सुनील, उमेश तथा हीरा लाल पासवान ने बताया कि गरीबी से तंग होकर आकर 100 युवक सुबे से बाहर रोजगार की तलाश में गए हुए हैं। वहीं एक युवक घोर गरीबी में पढ़ लिखकर व्पंचायत शिक्षक बन गया है। शेष 79 परिवारों की महिलाएं मिट्टी काटने से लेकर अन्य प्रकार की मजदूरी कर रही है। लेकिन महीने छह सात दिन से अधिक काम उन्हें नहीं मिलता ।

जमीअत करती है आंतकवाद का विरोध

जमीअत-ए-उलेमा-ए- हिन्द आतंकवाद का खुलकर विरोध करती है तथा मुसलमानों को सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग द्वारा की अनुशंसा को लागू करने की मांग करती है। यह बात स्थानीय फारिंग गोला में वक्ताओं ने कहीं। वे लोग 13 फरवरी को जमीअत उलेमा किशनगंज के तत्वावधान में एक दिवसीय न्याय प्राप्ति विशाल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य मौलाना महमूद असद मदनी, स्थानीय विधायक अख्तरुल ईमान, जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम,उपमुख्य पार्षद सह वरिष्ठ भाजपा नेता त्रिलोक चन्द्र जैन, पूर्व विधायक डा.जावेद आजाद
जमीअते उलेमा हिन्द के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद कारी उसमान, मुफ्ती जावेद इकबाल, चौधरी सिद्दीकुल्ला, मौसाना नियाज फारूकी, मौलाना हयातुल्ला तथा जमीअते उलेमा के महासचिव मौलाना अब्दुल, मास्टर मुजाहिद, उसमान गणी, मतीउर रहमान, जाहिदुर रहमान आदि ने सम्मेलन को मुख्य रुप से संबोधित किया। इस दौरान वक्ताओं ने किशनगंज जिले में अलीगड़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा स्थापित करने की भी पुरजोर वकालत की और कहा कि मुसलमान समाज शिक्षा के क्षेत्र में सबसे निचले पायदान पर खड़ा है। जिसे सामाजिक बराबरी के दर्जा दिलाने के लिए आरक्षण की जरूरत है। बिहार के मुख्यमंत्री से वक्ताओं ने सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग करते हुए बताया कि आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल सरकार ने मुसलमानों का आरक्षण दे दिया है जिसके राह में अभी कांटे ही कांटे बिछे है। मंच से उलमाएं हिन्द के वक्ताओं ने संकल्प दोहराया कि आरक्षण लागू होने तक वे लोग आरक्षण को लेकर संघर्ष करते रहेंगे तथा बताया कि मुसलमानों की माली हालात से सरकारों को जमीअत उलेमाए हिन्द सदैव अवगत कराती रही है, जिसके कारण दोनों सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयोग कमेटी का गठन किया गया। सम्मलेन की अध्यक्षता मौलाना इद््ररीश और मंच का संचालन हाजी अब्दुस सुभान ने किया।

सड़क निर्माण में अनियमितता, डीएम ने दिये जांच के आदेश

प्रधानमंत्री योजना के तहत काठकुंआ से तारणी होते हुए मुसलडांगा तक बने सड़क में अनियमितता बरतने की शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से की है। जिसके बाद डीएम ने सड़क निर्माण की जांच का आदेश जारी किया है। जांच का जिम्मा बीडीओ रामकुमार पोद्दार को सौंपा गया है। इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि एनभीसीसी के तहत पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर निवासी आलोक वर्धन इसके अभिकर्ता हैं और इस सड़क निर्माण में प्राक्कलन को ताक पर रखकर काम किया गया जिससे सड़क के एक वर्ष हो चुका है लेकिन सड़क किनारे मिट्टी दिया जाना अभी शेष है, निर्माण में अच्छी सामग्री लगाई गई है कोई भी जांच करे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। बहरहाल जांच का मामला बीडीओ स्तर पर लंबित है, जिसके लिए एक टीम गठित की जा रही है। इसके पूर्व कनीय अभियंता नागेश्वर प्रसाद साह को बीडीओ ने जांच करने को कहा था। लेकिन अभियंता श्री साह ने इतनी बड़ी योजना का अकेले जांच करने में असमर्थता जताई है।

बगलबाड़ी पुल का पुल निर्माण विभाग करेगा मरम्मत: सांसद

पांच दिन पहले ट्रक सहित मझिया धार नदी में गिरा पुल को स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी ने शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस अवसर पर पुल निर्माण निगम कटिहार प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, कांग्रेसी नेता सादिक समदानी, पार्षद प्रतिनिधि बबलू इन्तखाब,साउद आलम,मो, मुर्तजा और गुलाम साईद मुख्य रुप से मौजूद थे। मौके पर सांसद श्री हक से क्षेत्रवासियों के साथ कांग्रेस नेता श्री सादिक तथा बबलू ने पुल के महत्व पर विशदता से जानकारी देते हुए नये पुल की मांग की। वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद श्री हक ने बताया पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता ने उन्हें आश्वासन दिया है कि एक माह के अन्दर स्क्रू पाइल पुल को फिर से बनाकर आवागमन चालू कर दिया जाएगा। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि नए पुल के विषय में पुल निर्माण निगम बिहार ने जानकारी दी कि उन्हें डीपीआर बनवाने का निर्देश दिया गया है। वहीं पुल की मरम्मत को लेकर राजधानी पटना में तीन दिन से धरना दे रहे विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि प्रधान सचिव पीडब्लडी अपने वादा पर खरा उतरते हुए पुल निर्माण निगम को मौके पर निरीक्षण के लिए भेजकर दिल जीतने का कार्य किया है। साथ ही उन्होंने इसके लिए उन्हें बधाई भी दी है। गौरतलब है कि नौ फरवरी को पीडब्लूडी के प्रधान सचिव से मिलकर विधायक श्री ईमान ने उन्हें बगलबाड़ी पुल और उसके महत्व से अवगत कराया था। जिस पर उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुल निर्माण निगम की टीम मौके पर भेजने का उन्हें आश्वासन दिया था।

कुख्यात मवेशी चोर के घर की थानाध्यक्ष ने किया कुर्क

कुर्लीकोर्ट थानाध्यक्ष ने भारत नेपाल सीमा क्षेत्र के किसानों के पशुधन का चोरी कर किसानों की नींद हराम करने वाला कुख्यात मवेशी चोर मो. अकालू पिता सिराज अली, गांव गुलशनभीट्टा के घर का न्यायालय द्वारा कुर्की प्राप्त कर शुक्रवार को कुर्की किया। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि कुर्लीकोर्ट थाना कांड संख्या 34/09 में वह फरार चल रहा था। सीमांचल के अन्य थाना के कई कांडों में भी वह वांछित है। कुर्की के क्रम में चोर के घर से चावल, धान, खाना बनाने का वर्तन, चौकी, टार्च तथा घर का टीन चदरा को कुर्क किया गया है। श्री प्रसाद ने कहा कि मवेशी चोर या अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध यह अभियान जारी रखा जायेगा।

बाल एवं महिला व्यापार सामाजिक अभिशाप : एसडीपीओ

बाल एवं महिला व्यापार सामाजिक अभिशाप है, इससे समाज को मुक्ति मिले, यह विकसित समाज के लिए आवश्यक है और राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक यह क‌र्त्तव्य होता है कि इसे उन्मूलित करने के लिए आगे आये और अपना सक्रिय सहयोग दे। इस विचारों को वाणी दी है अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी सुश्री कामिनी बाला ने। सुश्री बाला शुक्रवार को स्थानीय बस स्टैंड के सामने राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर नव पदस्थापित बाल एवं महिला व्यापार उन्मूलन सह परामर्श केन्द्र का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि इस घिनौने व्यापार के प्रति पुलिस तो अपनी जिम्मेवारियां निभाती रही है लेकिन समाज के प्रत्येक व्यक्ति का यह धर्म होता है कि वह इसे उन्मूलित करने के लिए पुलिस को तथा इससे जुड़ी संस्थानों को मदद दे। उन्होंने राहत नामक संस्था की संचालिका फरजाना बेगम की प्रशंसा करते हुए कहा कि राहत एवं यूएनडीपी दिल्ली के सहयोग से स्थानीय यह परामर्श केन्द्र कारगर होगा और किशनगंज जो बाल एवं महिला व्यापार के लिए प्रारंभ से ही बदनाम रहा है उसकी छवि में सुधार आयेगा। प्रारंभ में राहत संस्था की संचालिका फरजाना बेगम ने इस परामर्श केन्द्र की स्थापना की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा बताया कि उनकी संस्था वर्षो से बाल एवं महिला व्यापार के उन्मूलन की दिशा में सक्रिय रही है। इस अवसर पर समन्वयक मो. दानिश, परामर्शकर्ता नदीम विक्टर, फरहत सकीरा, सीमा, रीता, तरन्नुम आदि सभी मौजूद थे।

Friday, February 12, 2010

एमजीएम कालेज में समजुद्दीन को लगाई गई नई आंख

स्थानीय माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कालेज के प्रोफेसर सह सर्जन डा. अमल दास ने 11 फरवरी को एक बड़ा आपरेशन करते हुए अररिया जिला के जोकीहाट प्रखंड अन्तर्गत ग्राम जोखरिया ग्राम के 70 वर्षीय वृद्ध समजुद्दीन नई आंख लगाई। इससे पहले प्रो.दास ने बताया कि एमजीएम कालेज के ओटी में पहली बार खराब हो चुकी आंख को बदलकर दान दी गई आंख को आपरेशन करके लगाने की तैयारी पूरी हो चुकी है । इस अवसर पर उनका सहयोग करने के लिए डा.कलाशी, डा. प्रियका, डा.बरखा, डा.रीना और डा. अमन दीप मुख्य रुप से मौजूद थे । एक सवाल पर प्रो.दास ने जानकारी दी कि एक माह पहले दोनों आंख से नहीं दिखाई पड़ने की शिकायत को लेकर श्री समजु्द्दीन मेडिकल कालेज में आंखे दिखाए थे। उस समय उनको आश्वासन दिया गया था नई आंख की व्यवस्था हो जाने पर उन्हें बुलाया जाएगा। डा.दास ने बताया कि विधान पार्षद डा.दिलीप कुमार जायसवाल के प्रयास से सुब्रत आई फाउंडेशन एण्ड रिसर्च सेन्टर कोलकटा ने दान की गई आंख का नि:शुल्क आपूर्ति किया जिसे एक विशेष लाल रंग के केमिकल्स ''मेडिया केमिकल '' में सुरक्षित रखकर कोलकाता से किशनगंज स्थित मातागुजरी मेमोरियल में 10 फरवरी को लाया गया। उन्होंने कहा कि रोगी दो दिन पहले से भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि आंख बदलने का आपरेशन भी नि:शुल्क होगा ।

एसएसबी ने दस करोड़ रुपए का जब्त किया है तस्करी का सामान

राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत संगीतों के साथ पांच दिनों से चल रहा एसएसबी 36 वीं बटालियन के सामाजिक चेतना अभियान के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसएसबी सेक्टर हेडक्वाटर रानीडांगा के डीआईजी बी.बी. जोशी ने बताया सीमा से तस्करी के लगभग दस करोड़ अवैध सामान, फेक करेंसी, विस्फोटक समान एवं डेटोनेटर को जब्त कर राष्ट्र विरोधी गतिविधि रखने वाले लोगों को सलाखों के पीछे भेजने का काम एसएसबी ने किया है।
अपनी पत्‍‌नी के साथ स्थानीय गांधी मैदान में मौजूद रहकर जवानों और विशिष्ट अतिथियों का उत्साहवर्धन करते हुए डीआईजी श्री जोशी ने बताया कि 1751 किमी भारत नेपाल सीमा एवं 697 किमी भारत- भूटान सीमा पर एसएसबी की पदस्थापना की गई है। इन दोनों सीमाओं पर एसएसबी द्वारा राष्ट्रीय चेतना शिविर का जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन कर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में राष्ट्र प्रेम जगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसएसबी शिक्षा के क्षेत्र में भी काम कर रही हैं। इसी के तहत ठाकुरगंज प्रखंड के दस विद्यालयों में कम्प्यूटर दिया गया है। एसएसबी के सामाजिक चेतना शिविर समापन समारोह के अवसर पर सुरजापुरी नेता ताराचंद धानूका, नगर पंचायत अध्यक्ष नवीन यादव एवं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुश्ताक आलम आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और एसएसबी के कार्यो की सराहना की । 36 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट ए.के. ठाकुर एवं असिस्टेंट कमांडेंट पी.सी. मानकोटिया ने आगत अतिथियों का स्वागत कर रहे थे । इस दौरान समारोह स्थल राष्ट्रीय प्रेम से ओतप्रोत गीत से गूंजता रहा।

सचिन के हत्या को लेकर लोजपा ने निकाली साइकिल मार्च

पटना में कोचिंग संस्थान के विरोध में प्रदर्शन के दौरान छात्र सचिव की हुई हत्या के विरोध में लोजपा के जिलाध्यक्ष कलीमुद्दीन ने युवाओं की फौज के साथ पूरे शहरी क्षेत्र में गुरूवार को साइकिल मार्च किया एवं सरकार की बर्बरता पर करारा प्रहार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बर्खास्त करने की मांग केन्द्रीय नेतृत्व से की। बाद में प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी को तीन सूत्री ज्ञापन देकर उनसे उचित कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देकर लौट लोजपा के जिलाध्यक्ष कलीमुद्दीन ने 11 फरवरी को बताया कि उनकी मुख्य तीन मांगें है सचिव के परिवार को सरकार पांच लाख रुपये का मुआवजा, साथ साथ एक सदस्य को नौकरी दें, हत्या की सीबीआई से जांच कराई जाये एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बर्खास्त किया जाय।

अक्षर मेला में अव्वल स्थान वाले प्रतिभागी को डीसई ने किया सम्मानित

मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत गुरुवार को प्रखंड के भाटाबाड़ी मध्य विद्यालय परिसर में एक दिवसीय अक्षर मेला का का शुभारंभ प्रभारी जिला शिक्षा अधीक्षक विनायक त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया एवं मेले के औचित्य व उद्देश्य पर संक्षेप से प्रकाश डाला। इस दौरान संकुल अधीन क्षेत्र आये अक्षर दूतों की उपस्थिति में नवसाक्षर महिलाओं के बीच अंक, अक्षर, शब्द व वाक्य ज्ञान आदि बिन्दुओं पर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बेहतर स्थान प्राप्त करने वाली नवसाक्षरों को पुरस्कृत भी किया गया। अक्षर मेले के सफल आयोजन को लेकर कोर्डिनेटर अकील आजम, हेडमास्टर हसन जावेद, नुरुल आजम, रागीब नियाज, हसनैन राजा, नैयर आलम, मंजर आलम, तृप्ति चटर्जी सहित संकुलधीन स्कूलों के अक्षर दुत सक्रिय थे । उधर सीआरसी लोहागाड़ा अधीन मध्य विद्यालय चंदवार के परिसर में भी अक्षर मेला का सफल आयोजन किया गया जिसमें कोर्डिनेटर अबुल कासिम, हेडमास्टर मतीऊरर्हमान, ताहिर आलम, सईदुरर्हमान, इंद्रप्रसाद, चंद्र मोहन सहित अन्य उपस्थित थे।

Thursday, February 11, 2010

उच्च विद्यालय के बच्चों को बुधवार को मिली दोहरी खुशी

आज का दिन खुशी का है। यह बात बहादुरगंज के विधायक तौशीफ आलम ने कहीं। वे उच्च विद्यालय तुलसिया के 105 बच्चियों के बीच में मुख्यमंत्री साइकिल योजना के अन्तर्गत साइकिल, इसी विद्यालय के परिसर में मुख्यमंत्री खेल योजना के अन्तर्गत 38 लाख रुपए के लागत से बनने वाला स्टेडियम, नव सृजित प्राथमिक विद्यालय जयनगर में नौ लाख रुपए से विद्यालय भवन और डूबाडांगी शमशान घाट पर निज विधायक निधि से दो लाख रुपए की लागत से शेड निर्माण का शिलान्यास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसमें से तीन योजनाएं छात्र-छात्राओं के विकास से जुड़ी हैं। वहीं अंभिभावकों को संदेश देते हुए विधायक तौशीफ ने कहा कि गरीबी उन्मूलन के लिए बालिकाओं और बालकों को सुशिक्षित बनाना आवश्यक है। क्योंकि शिक्षा वह पूंजी है जो कभी समाप्त नहीं होगी। इस पहले कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ब्रजमोहन झा ने साहित्कार पंडित रामचन्द्र शुक्ल का निबंध ''मित्रता'' के हवाले से छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि मित्रों के चुनाव की उपयुक्तता पर जीवन की सफलता निर्भरता करती है, क्योंकि संगति का गुप्त प्रभाव हमारे आचरण पर भारी पड़ता है। उन्होंने जोर देकर वे छात्र-छात्राएं आगे निकलेगी जो अपने से श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं से दोस्ती करेंगे। मुख्यमंत्री साइकिल वितरण समारोह में विधायक तौशीफ, कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष श्री बमभोल, तुलिसिया के मुखिया तथा दर्जनों ग्रामीण, उच्च विद्यालय तुलसिया के शिक्षकगण तथा कांग्रेसी कांग्रेसी कार्यकर्ता मुख्य रुप से मौजूद थे। स्वागत प्रधानाध्यापक यजमल यजदानी ने किया। इससे पूर्व स्टेडियम का शिलान्यास करने के दौरान ठेकेदार कौशर फर्जी और इंजीनियर ब्रिज बिहारी साहू ने बताया कि आठ माह के अन्दर स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

केन्द्र सरकार के विरोध में महंगाई के खिलाफ जदयू ने दिया धरना

केन्द्र सरकार राष्ट्र की जनता को महंगाई के दानवी चंगुल से मुक्त कराये अन्यथा महंगाई के खिलाफ होगा राष्ट्रव्यापी जनआंदोलन जिसके लिए केन्द्र सरकार खुद होगी जिम्मेवार । ये अल्फाज हैं ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल अग्रवाल के। श्री अग्रवाल 10 फरवरी को जदयू समाहरणायल के समक्ष राज्य व्यापी महंगाई के विरुद्ध एक दिवसीय धरना में बैठे धरनार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार की लचर नीति के कारण ही गरीब एवं मध्यम वर्गीय जनता को महंगाई के शोषण चक्र में पीस रही है। बाद में उन्होंने दलबल के साथ राज्यपाल के नाम प्रेषित दस सूत्री ज्ञापन को जिलाधिकारी फेराक अहमद को सौंपा और उनसे उचित कार्रवाई की मांग की। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जदयू के जिलाध्यक्ष प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी ने बताया कि केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार की माफियागिरी के कारण ही खाद्यान्न की कीमतों में भारी उछाल आया है। उन्होंने कृषि मंत्री को अब तक कोई इतिहास में सर्वाधिक जनता शोषक एवं अन्यायी कृषि मंत्री की संज्ञा दी तथा प्रधानमंत्री से उनके अविलंब बर्खास्तगी की मांग की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जब तक शरद पवार कृषि मंत्री रहेंगे, महंगाई सुरक्षा की भांति बढ़ती जायेगी एवं गरीबों को निगलती जायेगी। इस अवसर पर जिन अन्य वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किये एवं केन्द्र सरकार विशेष कर कृषि मंत्री शरद पवार पर कठोराति प्रहार किया महंगाई नियंत्रण हेतु सुझाव दिया एवं गरीबों के हित में जो बातें की उनमें प्रमुख हैं किशनगंज प्रखंड के प्रमुख कमरुल होदा, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मतीउर्रहमान, प्रो.जमील अख्तर, जुबैद आलम, नूर मोहम्मद, जियाकत अंसारी, सुदामा पासवान, फिरोज अंजूम, संजय मोहित एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष। मंच संचालन किया मनोज कुमार पप्पू ने।

वाच टावर से लैस हैं 18 में 15 थाना कार्यालय

बांग्लादेश से लगभग 15 किमी और नेपाल की सीमा से सटे किशनगंज जिला में 18 थाने है जिसमें से नौ थाने नेपाल सीमा के बिल्कुल करीब हैं। सुखानी, दिघलबैंक तथा फतेहपुर थाना नेपाल सीमा से महज सौ फ्लांग की दूरी पर स्थित है। जिला के 15 थाना पक्का भवन तथा चाहरदीवारी से घिरे हैं, जहां पर विशेष परिस्थिति में सुरक्षा के लिए वाच टावर है। वहीं ब्रिटिश समय के बने झोपड़ीनूमा मकान में चल रहा गड़बड़डांगा थाना कार्यालय, एक स्कूल भवन में चल रहा फतेहपुर थाना और झोपड़ी में स्थित बीबीगंज थाना के लिए भी भवन बनकर तैयार है शिफ्टिंग की बस देरी है। दूसरी ओर हथियारों की सुरक्षा के लिए अलग से कोई भवन नहीं है, बल्किआरक्षी बैरेक में ही हथियारों को रखा जाता है। इन आरक्षी बैरकों की भी स्थिति सभी थानों में अच्छी नहीं है। पेाठिया तथा ठाकुरगंज में बैरकें जर्जर हैं। नेपाल सीमा से सटे गलगलिया, जियापोखर, पाठामारी तथा कुर्लीकोर्ट में बैरेक निर्माण के लिए राशि स्वीकृत होने की पुष्टि ठाकुरगंज इंस्पेक्टर सत्यनारायण सिंह ने की है। सम्प्रति लोगों की सुरक्षा के लिए रात्रि गश्ती का सिलसिला अनवरत जारी है। देशद्रोही तथा माओवादी तत्वों के लिए समय समय पर प्रवेशद्वार के लिए चर्चित रहने वाला इस क्षेत्र के किसी भी थाना में बंकर की व्यवस्था नहीं है जिससे अप्रिय घटना के समय बचाव एवं प्रहार के लिए पुलिस सुरक्षा तंत्र बंकर का इस्तेमाल कर सके। इस बावत किशनगंज के पुलिस अधीक्षक चौरसिया चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि जिले के सभी थाने पूर्णत: सुरक्षित हैं और यदि पुलिस के साथ पब्लिक भी हमेशा चौकन्ना, जागरूक एवं कदमताल मिलाकर रहे तो कभी कोई मुसीबत सामने नहीं फटकेगी।

सवेरा ने शूरू किया सभी प्रखंड़ों में उपभोक्ता जागरण कार्यक्रम

भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे पायलाट परियोजना उपभोक्ता सशक्तिकरण एवं जागरण अभियान के तहत जिले के सभी प्रखंडों में इसकी शुरूआत की गई है। इस कार्यक्रम को भारत सरकार के उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय एवं राष्ट्रीय उपभोक्ता संगठन सवेरा नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत सवेरा के प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं के द्वारा उपभोक्ताओं को शिक्षा की जानकारी दी जाती है तथा खासकर ग्रामीण उपभोक्ताओं के बीच जाकर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर भाषण, हेण्डबिल बैनर, पोस्टर एवं सवेरा कृत लघू फिल्म जागरूक उपभोक्ता सुरक्षित उपभोक्ता को दिखाकर ग्रामीण उपभोक्ताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। टेढ़ागाछ प्रखंड में इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में मुखिया रुखसाना बेगम, सवेरा खानम, रोशन आरा, सुभाषचंद पंडित, सरपंच पूनम देवी, अमेरुन निशा, नूरचमन, द्रोपदी देवी, सिमला देवी के अलावे सवेरा के मुख्य समन्वयक राघवनाथ, जिला समन्वयक शशिकांत झा, मुकेश कुमार, कृष्णमणि, मो. रईस, विकास कुमार के अलावे अनेकों स्कूलों के प्रधानाध्यापक सराहनीय सहयोग कर रहे हैं।

Wednesday, February 10, 2010

किशनगंज के कायाकल्प के लिए अधर में लटकी महत्वपूर्ण योजनाएं

बिहार के पूर्वोत्तर सीमांत पर स्थित शिक्षा एवं गरीबी की दृष्टि से सर्वाधिक पिछड़े जिले में जब तक कुछ खास बिन्दुओं पर ध्यान नहीं दिया जायेगा तब तक किशनगंज का कायाकल्प नहीं होगा। जिला प्रशासनिक सूत्रों तथा विशिष्ट जनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार किशनगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समेकित योजना को जब तक यहां लागू नहीं किया जायेगा तब तक इसे सर्वाधिक उपजाऊ क्षेत्र में कृषि के क्षेत्र में न तो क्रांति आयेगी और न गरीबी दूर होगी। जिले की कृषि योग्य 90 प्रतिशत भूभाग छोटे-छोटे किसानों एवं मध्यम वर्ग के किसानों का कब्जा है। कृषि योग्य भूमि टुकड़ों में बंटी है। फलत: वैज्ञानिक दृष्टि से बड़े पैमाने पर खेती नहीं हो पा रही है। पर्याप्त उर्वरा शक्ति के रहते हम कृषि की अच्छी फसल नहीं पा रहे हैं। समेकित योजना लागू हो जाये तो क्षेत्र का कायाकल्प हो जाय।


किशनगंज में जूट, चाय, मलवरी एवं अदरक आधारित उद्योगों की स्थापना हो जाय जिसके लिए यहां पर्याप्त कच्चा माल, सस्ते मजदूर एवं सस्ती जमीन उपलब्ध है तो किशनगंज का कायाकल्प हो जाएगी। जूट एवं चाय उत्पादन के क्षेत्र में किशनगंज की तुलना में बिहार का कोई दूसरा जिला नहीं है। लेकिन किशनगंज में पिछले चार दशकों से जूट मिल खोलने की योजना विफल होती रही है। एक बार सत्तर के दशक में तत्कालीन मुख्यमंत्री डा। जगन्नाथ मिश्रा ने जूट मिल की आधार शिला रखी थी। फिर लगभग तीन वर्षो के बाद तत्कालीन केन्द्रीय कृषि मंत्री सैयद शाहनवाज ने केन्द्रीय मंत्रियों की फौज के साथ जूट मिल की आधार शिला रखी थी लेकिन जूट मिल झूठ मिल का पर्याय बना।

जूट मिल खुल जाने से जूट उत्पादन को मिलेगा बढ़ा कर मजदूरों को मिलेगा रोजगार एवं उत्पादकों को मिलेगा उचित मूल्य जिससे होगा कायाकल्प। इसी प्रकार इस क्षेत्र को टी सीटी घोषित कर इसमें हरित पत्ती चाय उत्पादन को प्रमुखता प्रदान करने के लिए एवं उत्पादकों का उचित दिलाने के लिए जिले में हरित क्रांति लाने के लिए कम से कम पांच और टी प्रोसेसिंग प्लांट खुल जाये जिसके लिए सरकार प्रोत्साहन दे तो क्षेत्र का हो जायेगा कायाकल्प। मलवरी उत्पादन के क्षेत्र में भी जिला बिहार में पांच वर्ष से अव्वल है।

इसी प्रकार प्रधानमंत्री की योजना के तहत बिहार सरकार किशनगंज को विशेष आर्थिक जोन घोषित करे तो किशनगंज का हो जायेगा कायाकल्प। ऐसा होने से जिस प्रकार निकटवर्ती सिलीगुड़ी का हो गया कायाकल्प उसी प्रकार बिहार के किशनगंज का हो जायेगा कायाकल्प। पूर्वोत्तर के सात राज्यों का किशनगंज है प्रवेश द्वार। उनके साथ ही बढ़ेगा व्यापार। जिला में निजी क्षेत्र में चल रहे मेडिकल कालेज इंजीनियरिंग कालेज एवं पोसिटेनिक आदि संस्थानों के उत्थान हेतु सरकार भी कृत संकल्प तभी इस क्षेत्र का हो जायेगा कायाकल्प।

एलआईसी की वेल्थ प्लस योजना हो गई शुरू

एलआईसी की एक नई यूलिप योजना वेल्थ प्लस मंगलवार को शुरू हुई है। यह जानकारी देते हुए स्थानीय शाखा के वरीय प्रबंधक बी.बी.भादुड़ी ने बताया कि यूनिट लिंक संबंध यह योजना अति लाभदायक सिद्ध होगा, क्योंकि निवेश के आठ वर्षो के दौरान बीमा धारक को सर्वोच्च नेट एसेंट वेल्यू के आधार पर भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 28 से 62 वर्ष की उम्र का व्यक्ति न्यूनतम वार्षिक बीस हजार या एकल न्यूनतम चालीस हजार रुपये प्रीमियम इस योजना के तहत जमा कर सकता है। वहीं सहायक शाखा प्रबंधक एस.के. हालधर न जानकारी दी कि वेल्थ प्लस योजना मात्र 90 दिनों के सीमित समय के लिए उपलब्ध रहेगा। इस मौके पर विकास पदाधिकारी वी.एस. मिश्रा, एन.के. टुडू, एस.के. पासवान, अजमल अख्तर व अभिकर्तागण मौजूद थे।

राजग शासन में बिहार प्रदेश का हो रहा है चहुंमुखी विकास

देश के अंदर किशनगंज विकास के हर मामले में सबसे पीछे है। इस बात का उल्लेख तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के सरकार में गठित जस्टिस सच्चर कमेटी आयोग की रिपोर्ट में किया गया है, किंतु बिहार में किशनगंज सहित सभी जिलों का विकास चौमुखी विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पिछले चार वर्षो से हो रहा है और आगे भी होता रहेगा। ये बातें मंगलवार को वर्षो से उपेक्षित मुख्यमंत्री जिला विकास योजना से बनने वाले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन के जीर्णोद्धार सह शिलान्यास के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहीं। कार्यक्रम के पहले दिघलबैंक के सीमावर्ती पंचायतों के आधे दर्जन युवाओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इससे पहले विष्णुकांत झा, पैक्स चेयरमैन डा. जमाल, महेन्द्र सिंह, मो. ताहा, रामबहादुर साहा ने भी समारोह को संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम में डीगेन प्रसाद सिन्हा, रामविलास ठाकुर, धनपती सिंह, पशुपति सिंह, हरि माहेश्वरी, बसपा जिलाध्यक्ष दिलीप विद्यार्थी, मुखिया प्रतिनिधि, इकरा , नजमुद्दीन, बंदरझुला साबिर आलम सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

संसार की सबसे अधिक शक्ति है शब्दों में,अक्षर है आधार शिक्षा: सपना

संसार की सबसे बड़ी शक्ति शब्दों में है। जिसे पहचाने के लिए अक्षर का ज्ञान होना आवश्यक है। यह बात प्रखंड प्रमुख श्रीमती चंदना सिन्हा ने कहीं। वे मंगलवार को मुख्यमंत्री अक्षर आंचल मेला योजना का फीता काटकर उद्घाटन कर रही थी। इस कार्यक्रम में उनका साथ दे रहे थे प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश रंजन। श्रीमती सिन्हा ने इससे पहले मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना को सफल होने की कामना की उपस्थित लोगों, खासकर शिक्षक कर्मियों से इसे सफल बनाने की जोरदार अपील की।

इससे पहले ग‌र्ल्स हाईस्कूल के प्रांगण में मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत नवसाक्षर महिलाओं को प्रभारी जिला शिक्षा अधीक्षक विनायक त्रिपाठी, जिला जन शिक्षा पदाधिकारी डा। राजकुमारी, उपप्रमुख अयाज अहमद, मुख्यमंत्री अक्षर आंचल के राज्य स्तरीय के आरपी प्रो। मुसब्बिर आलम सहित शिक्षा जगत के कई कर्मियों आदि ने भी संबोधित किया जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश रंजन ने अपने सम्बोधन में कहा कि बेहतर होगा कि इतने महत्वपूर्ण योजना की सफलता को हम चुनौती के रूप में स्वीकार कर लें। वहीं जिला शिक्षा अधीक्षक श्री त्रिपाठी ने इस मौके पर योजना के क्रियान्वयन व इसकी सफलता को लेकर शिक्षक समुदाय से ताकत झोंक देने का आह्वान किया एवं कहा कि आपकी मेहनत ही इस योजना को सफल बना सकती है ।

गौैरतलब है कि एक दिवसीय मेले के मौके पर परिसर में नवसाक्षर महिलाओं के बीच अक्षर, शब्द, अंक और वाक्य जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बेहतर स्थान प्राप्त करने वाली नवसाक्षरों को पारितोषिक प्रदान किया गया। मेले के सफल आयोजन को लेकर कोर्डिनेटर एकलाक आलम, रिजवान काजमी, मकसूद आलम, अकील आजम, नसर आलम, तेजनारायण सिंह, इंद्रप्रसाद, तृप्ति चटर्जी सहित अधिकांश शिक्षककर्मी सक्रिय थे ।

Tuesday, February 9, 2010

बगलबाड़ी पुल के टूट जाने से पचास हजार की आबादी प्रभावित

कोचाधामन प्रखंड के डी।बी. 50 सड़क को जोड़ने वाला बगलबाड़ी पुल के टूट जाने से कोचाधामन सहित अररिया-पूर्णिया का आवागमन पूर्णत बाधित है। करीब पचास हजार की आबादी के बीच में भारी आक्रोश है जिसे लेकर डाकुपाड़ा में ग्रामीणों ने आठ फरवरी को प्रदर्शन किया। इधर आज सुबह पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सह समाज सेवी मास्टर मुजाहिद ने अपने सहयोगियों को लेकर दो ह्यूंम पाइप डालकर पीडब्लूडी के ध्वस्त बगलबाड़ी पुल के बगल से ट्रैक्टर जैसे वाहनों को आने-जाने के लिए काम चलाऊ बाइपास बना दिया है।

वहीं ध्वस्त पुल के नजदीक ग्रामीणों ने भी चचरी का पुल बनाकर पैदल तथा मोटरसाइकिल सावारों की असुविधा को दूर करने का प्रयास किया है। वहीं पीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता योद्धन चौधरी ने बताया कि बाइपास बनाने का अनुमति मिल गई है। इस कार्य के लिए मौके पर दो ट्रैक्टर लगा दिया गया है। उधर काठामाठा के पूर्व मुखिया सह वरिष्ठ किसान इजहार अशरफी ने बगलबाड़ी पुल को ट्रक सहित नदी में गिरने के लिए जिला प्रशासन और परिवहन विभाग को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि पश्चिमी क्षेत्र में स्थित कोचाधामन प्रखंड के लगभग 12 पंचायतों के लोगों को सिलीगुड़ी या जिला मुख्यालय जाने के लिए वायसी व वैसा होकर जाने के लिए विंवश हैं जिससे आवाम भारी आक्रोश है । उन्होंने शीघ्र ही बगलबाड़ी पुल की मरम्मत कराने की जिला प्रशासन से मांग की। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सादिक समदानी ने बताया कि स्क्रू पाइल पुल का बीम काटकर चोर उठा ले गए हैं।

उन्होंने कहा कि आज मौके पर देखने को मिला कि छह पीलरो का बीम चोर काटकर उठा ले गए हैं। वहीं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य सह हिम्ममतनगर के पूर्व मुखिया मशकूर आलम ने कहा कि यदि विपक्ष के नेताओं को पुल की दयनीय हालात और स्कू पाइल पुल के पीलर के बीम की चोरी की जानकारी थी तो उसके लिए धरना प्रदर्शन करना चाहिए था, न की आवेदन देकर चुप रहना था। वहीं मुखिया संघ के प्रवक्ता सह कांग्रेस के उपाध्यक्ष पिन्टू चौधरी ने कहा कि मात्र बीस वर्ष में ही बगलबाड़ी स्क्रू पाइल पुल ट्रक सहित पानी में टूटकर गिर गया। इसके लिए तत्कालीन इंजीनियर भी जिम्मेवार है जिसकी जांच होनी चाहिए। वहीं विभाग का कहना है कि बगलबाड़ी पुल 60-65 टन माल लेकर चलने वाहनों के लिए नहीं बना था। पुल की हालात की समीक्षा करके दस टन से अधिक भार लेकर चलने पर रोक लगा दिया गया था, जिसका अनुपालन डीटीओ, एमबीआई और मोबाइल को कराना था। साथ ही यह जानकारी दी कि पुल सहित मझिया धार में समा गए दस चक्के के ट्रक में 60 से 65 टन सड़क निर्माण सामग्री लदी हुई थी ।

गरीबी उन्मूलन की दर्जनों योजनाएं, जिले में बढ़ी गरीबों की संख्या

रोजगार गारंटी, इंदिरा आवास, स्वयं सहायता समूह, अनुसूचित जनजाति कल्याण, वृद्धा पेंशन, मातृत्व लाभ, किसान क्रेडिट कार्ड, पारिवारिक लाभ और अन्त्योदय के तहत सस्ते दामों पर अनाज आदि दर्जनों गरीबी गरीबी उन्मूलन व कल्याणकारी योजनाएं प्रखंड क्षेत्र में क्रियान्वित की जा रहीं हैं, वहीं गरीबों की संख्या इजाफा होता जा रहा है। इस सावल पर बीडीओ पोठिया रामकुमार पोद्दार का कहना है कि गरीब तबका इन तमाम योजनाओं का लाभ उठा रहा हैं और इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है। जहां तक गरीबों की संख्या में वृद्धि होने की बात है, इसके लिए लोगों की मनोदशा में बदलाव लाने की आवश्यकता है। सुखी संपन्न लोग गरीबी रेखा से नीचे रहकर इन योजनाओं से लाभान्वित होना चाहते हैं। यही कारण है कि पांच वर्षो के दौरान गरीबी रेखा की सूची में गरीबों की संख्या पंचायतवार तीन से पांच गुणी बढ़ गयी ।

वहीं जनसंख्या वृद्धि भी इस सूची को और लंबी बनाने में अहम भूमिका निभा रही है। यदि धरातल पर देखा जाय तो इन योजनाओं द्वारा गरीबों को काफी लाभ पहुंचा है। क्षेत्र के लोगों के रहन सहन, खान पान, पहनावा, मनोरंजन के साधन आदि में गुणात्मक परिवर्तन आया है। इस प्रकार उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक छतरगाछ शाखा के प्रबंधक बी।के। सिन्हा के मुताबिक सरकार जिस गति से गरीबी उन्मूलन करना चाहती है उस रफ्तार से भले ही नहीं हो रहा है लेकिन पिछले दस वर्षो की तुलना में इस समय योजनाओं के क्रियान्वयन से क्षेत्र में काफी बदलाव आया है। अहम बात यह है कि लोग योजनाओं से लाभान्वित जरूर हो रहे हैं लेकिन उसका सदुपयोग नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने एक सवाल पर बताया कि शुद्ध बचत में कमी जरूर आई है जिसका मुख्य कारण बढ़ती महंगाई है। महंगाई के कारण आय व्यय में संतुलन बिगड़ गया है। जिस वजह से लोगों की शुद्ध बचत में कमी आई है।

योजनाओं को सफल कार्यान्वयन को ले बैंकों से आह्वान

डीएलसीसी की जिला स्तरीय बैठक में विधायक श्री ईमान तथा डीडीसी उमेश कुमार की मौजूदगी में जिलाधिकारी फेराक अहमद ने क्रेडिट रेशियो पर गहनता से विचार किया एवं सारे बैंक प्रबंधकों को निर्देशित किया कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजना के तहत अपनाई गई भूगर्भ जल परियोजना, स्वर्णजयंति ग्राम स्वरोजगार योजना एवं किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें एवं गरीबों के वांछित कल्याण हेतु सरकारी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन हेतु साहसिक कदम उठावें। फेराक अहमद अपने कार्यालय कक्ष में 8 फरवरी को बैंक प्रबंधकों से विचार विमर्श करने के बाद उन्हें आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने बिहार सरकार ने किशनगंज जिला के लिए निर्धारित लक्ष्य 556 स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजनान्तर्गत ली गई परियोजना की प्रगति पर गहरा असंतोष जताया तथा कहा कि अब तक मात्र 112 योजनाएं ही पूर्ण हुई है। उन्होंने शेष योजनाओं के पचास प्रतिशत को 26 जनवरी तक तथा बाकी पचास प्रतिशत को 26 मार्च तक पूरा कर लेने का सख्त निर्देश लागू किया तथा कहा कि इसमें कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने इसी प्रकार किसान क्रेडिट कार्ड, भूगर्भ जल परियोजना एवं पावर टिलर वितरण योजना की ही गहन समीक्षा की तथा प्रतिवेदन पर गहरी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि उन सभी को हर हालत में 26 मार्च तक पूरा कर लिया जाय। आज की बैठक में मुख्य रूप से स्टेट बैंक,सेंट्रल बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ इंडिया, ओरियंटल बैंक समेत उत्तर ग्रामीण बैंक आदि ने भाग लिया।

साढे सात लाख रुपए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में आवंटित

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री विवाह योजना के अन्तर्गत दो बार में साढे़ सात लाख रुपए आवंटित किए गए हैं । इस राशि का आज तक उपयोग नहीं किया गया है। इस बावत फर्जी विवाह के जांच की फाइल बहुत पहले ही बंद हो गयी है। यह जानकारी जिला परिषद सदस्य इफ्ताखार आलम ने दी। वे आठ फरवरी को प्रधानमंत्री सड़क और मुख्यमंत्री विवाह योजना को लेकर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में पांच सौ नव विवाहित जोड़े मुख्यमंत्री विवाह योजना की राशि का बांट जोह रहे हैं। इससे पहले उन्होंने मटियारी घाट से टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय तक बनने वाली प्रधानमंत्री सड़क के गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिले ही नहीं पूरे देश में प्रधानमंत्री सड़क के निर्माण में ईट की गिंट्टी का प्रयोग नही किया जा रहा है। वहीं मटियारी से टेढ़ागाछ प्रधानमंत्री सड़क पर खुलेआम ईट की गिंट्टी का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस सड़क पर लगभग छह माह से काम चल रहा है, लेकिन रोलर का प्रयोग एक भी बार नहीं किया गया है। इस बात की पुष्टि काम कर रहे मजदूरों ने भी किया और कहा कि रोलर आ चुका है। वहीं एनबीसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर के हवाले से कार्यालय सूत्रों ने बताया कि टेढ़ागाछ नदी से चारों तरफ से नदी से घिरा हुआ है। इसलिए डीपीआर ही में ईट की गिंट्टी का प्रावधान हैं। वहीं कन्या विवाह योजना के विषय में बीडीओ टेढ़ागाछ ने बताया कि उन्होंने हाल में प्रभार ग्रहण किया है, शीघ्र ही मुख्यमंत्री विंवाह योजान का चेक वितरित करा दिया जाएगा।

ठेकेदार और दलाल नहीं पसन्द करते मुझे,उपलब्धि

ठेकेदार और दलाल मुझे पसन्द नहीं करते। मैैं इन सभी के खिलाफ जिला मुख्यालय से लेकर विधानसभा के अन्दर आवाज बुलन्द करता रहा हूं। इसलिए जब कोई दलाल या ठेकेदार हमारी निंदा करें तो आप लोग उसे जवाब दीजिए। यह बात स्थानीय विधायक अख्तरुल ईमान ने कहीं। वे डेरामारी में सिमलबाड़ी से डेरामारी तक बनने वाली सड़क और तीन पुलों का शिलान्यास करने के बाद मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय, थाना मुख्यालय और जिला मुख्यालय में सक्रिय दलालों तथा घटिया काम करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ वे हमेशा आवाज बुलन्द करते रहे हैं। इसलिए वे लोग चौक -चौरहों पर आज मेरी निंदा करते फिर रहे हैं। उन्होंने इसे अपनी उपलब्धि मानते हुए कहा कि जिस दिन दलाल, बिचौलिए और घटिया काम कराने वाले ठेकेदार मेरी प्रशंसा करने लगे, समझना विधायक अख्तरुल ईमान का भी ईमान बिक गया है। साथ ही कहा कि उन्होंने बगलबाड़ी पुल की जर्जर हालात का अंदाजा तीन वर्ष पहले भांप कर बगलबाड़ी पुल से डेढ़ किलोमीटर दूर मोहनमारी में मुख्यमंत्री सेतु मद से 2।39 करोड़ का पुल बनवा दिए हैं।

साथ ही जोर देकर कहा कि बगलबाड़ी पुल की हालात से भी विभाग, जिला प्रशासन और विधानसभा सचिव का अवगत कराता रहा हूं। उन्होंने विकास कार्यो में अवरोध पैदा करने की जानकारी देते हुए कहा कि वे जल संसाधन विभाग के सचिव से लड़कर तटबंध निर्माण के लिए आठ करोड़ रुपए स्वीकृत कराए जिसमें से पांच करोड़ रुपए किशनगंज विधानसभा को आवंटित किया गया है। इस बात को कुछ नेता पचा नहीं पा रहे हैं, वे तटबंध निर्माण में अड़चन डाल रहे हैं, जिसके लिए आवाम को सड़क पर उतरना होगा,ऐसी पार्टी के लोगों को सबक सिखाना होगा। इस अवसर पर मोहम्मद जमालुद्दीन, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि जकरिया, पैक्स चेयरमैन मतीउर रहमान, पंचायत अध्यक्ष मुकर्रम, जहांगीर, शाहजहां, बाबूल, मौलान तकेजुर और दीपक आदि मुख्य रुप से मौजूद थे।

Monday, February 8, 2010

एसएसबी का पांच दिवसीय सामाजिक चेतना शिविर गांधी मैदान में शुरू

सिर्फ सुरक्षा दुश्मन से नहीं है लक्ष्य हमारा। धर्म हमारा है सेवा और प्रेम, भाईचारा। देश की खातिर मर मिटने का है संकल्प अटल। हम हैं सशस्त्र सीमा बल, हम हैं सशस्त्र सीमा बल । इस संकल्प के साथ सशस्त्र सीमा बल द्वारा पांच दिवसीय सामाजिक चेतना शिविर का शुभारंभ ठाकुरगंज गांधी मैदान में छह फरवरी को किया गया ।

एसएसबी की 36 वीं बटालियन के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रानीडांगा सेक्टर हेडक्वार्टर के स्टाफ आफिसर एस।कर्मकार मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने एसएसबी के द्वारा सामाजिक सारोकारें में दिलचस्पी लिए जाने की प्रशंसा करते हुए कहा कि एसएसबी आज सीमा पर हमारी सुरक्षा में सक्रिय है और देश निश्िचत हैं। यह जिम्मेवारी बहुत बड़ी है, जिसमें शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त करने के लिए सीमावासियों को एसएसबी के जवानों का मनोबल ऊंचा करने वाला कार्य करना चाहिए। ऐसी ही कार्य जवानों को भी करना चाहिए जिससे सीमावासी सहित पूरा देश एसएसबी फख्र महसूस करें। चेतना शिविर में


विभिन्न स्कूलों के बच्चों एवं एसएसबी जवानों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। जिस दौरान एसएसबी के कई अधिकारियों के साथ क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। जिसमें विधायक गोपाल अग्रवाल, प्रमुख नूरजहां बेगम, नप मुख्य पार्षद नवीन यादव, उपमुख्य पार्षद कृष्णकुमार सिन्हा, मुखिया रजिया बेगम, पूर्व मुखिया मुश्ताक आलम के साथ उपसमादेष्टा ए.के.ठाकुर एवं पी.सी. मानकोटिया, एरिया आर्गेनाइजर एम.एस. मार मुख्य थे। इस दौैरान मुख्य पार्षद नवीन यादव ने समरोह को संबोधित करते हुए कहा कि एसएसबी की पदस्थापना के बाद सीमा पर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगा है ं। श्री यादव के अनुसार एसएसबी एवं आम लोगों के बीच कटुता पैदा करने की साजिश रची जा रही है। वहीं प्रमुख प्रतिनिधि मुश्ताक आलम ने एसएसबी की पदस्थापना के बाद के हालातों पर विस्तार से चर्चा की। एसएसबी द्वारा विभिन्न जनप्रतिनिधियों को इस मौके पर सम्मानित भी किया गया।

राहुल गांधी से जिले के युवकों में चल रही है कांग्रेस की प्रति लहर

जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी आश्रम सह जिला कांग्रेस कार्यालय में विशेष बैठक हुई जिसमें सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं मुख्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शकील अहमद खान, महासचिव बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी सह प्रभारी किशनगंज मुख्य रुप से मौजूद थे । बैठक का मुख्य विषय युवा कांग्रेस का सदस्यता अभियान था। बैठक को सम्बोधित करते हुए शकील अहमद खान ने कहा कि किशनगंज जिला में हजारों की संख्या में राहुल गांधी के कार्यक्रम के उपरांत युवा सदस्य बनना चाह रहे हैं। हम सभी मिलकर बिना भेदभाव के ज्यादा से ज्यादा युवा कांग्रेस का सदस्य बनाये तभी राहुल गांधी का सपना पूरा हो सकता है। बैठक को संबोधित करने वालों में जाहीदुर्रहमान, पूर्व मंत्री बिहार सरकार, राजकरण दफ्तरी, सादीक समदानी, इंतखाब आलम , सजल कुमार साहा, प्रो. सफी, प्रो. साबीर, बमभोल झा, अतीबुर्रहमान, मो. नईमुद्दीन, जयप्रकाश गिरी, नुरुल इस्लाम, अरुण कुमार साहा, दुर्गा झा, वंशीधर साहा, मुसब्बिर आलम, विक्रम आदर्श, तौसीफ अंजार आदि मुख्य थे। बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एम. इसहाक आलम ने किया।

1.10 करोड़ की लागत से बनेगा संपर्क पथ

चेगा नदी पर बने पुल के संपर्क पथ के साथ कटाव रोधी कार्य 1 करोड़ 10 लाख की लागत से पूरा होगा। ये बातें स्थानीय विधायक गोपाल अग्रवाल ने शुक्रवार को कहीं। जागरण में इस आशय की खबर बुधवार को प्रकाशित होने के बाद विधायक श्री अग्रवाल ने बताया कि चेगा नदी पर बने स्क्रू पाइल पुल के दोनों तरफ का संपर्क पथ एवं चेगा घाट बस्ती से पुल तक कटावरोधी कार्य के लिए प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है तथा जल्द ही इसका टेंडर आरईओ द्वारा निकाला जाएगा। इस मामले में अब तक विभागीय शिथिलता को मानते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि एक वर्ष पूर्व पुल बनकर तैयार हो चुका था परंतु ठेकेदारों की मनमानी का खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा था जिसे देखते हुए उन्होंने इस मामले को जदयू विधायक दल की बैठक में भी उठाया जिस पर मुख्यमंत्री द्वारा तुरंत कार्य करवाने का निर्देश विभागीय मंत्री को दिया गया जिस पर कार्रवाई करते हुए आरईओ द्वारा निर्मित चेगा पुल का संपर्क पथ के साथ बोल्डर पीचिंग का काम अब संभव हो पाया है।

भूमि का कागजात लेकर एडीएम पटना रवाना

राज्योदश के आलोक में जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने अपर समाहर्ता श्याम कुमार सिंह को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की शाखा के लिए किशनगंज में अधिग्रहित जमीन के सारे कागजातों एवं तत्सबंधी सारी औपचारिकताओं की पूर्ति करते हुए पटना भेज दिया जहां वे सारे कागजातों को मानव संसाधन विभाग को सौंप देंगे और इसकी प्रबल संभावना है कि बिहार मंत्रीमंडल की मंगलवार को होने वाली बैठक में इसकी औपचारिक स्वीकृति मिल जाये। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। उन्होंने बताया कि ऐसी भी संभावना है कि जब तक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के लिए निर्धारित जमीन पर भवन आदि नहीं बन जाते हैं तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में शहरी क्षेत्र में ही भवन लेकर इसी सत्र में नामांकन एवं पढ़ाई का कार्य भी प्रारंभ हो जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार सभी सक्रिय हैं। इससे पहले उन्होंने बताया कि प्रत्येक प्रखंड में आईटीआई खुलेगा। इस बावत उन्होंने बताया कि : राज्यादेश के आलोक में शीघ्र ही प्रत्येक प्रखंड में एक एक आईटीआई एवं प्रत्येक पंचायत में खुलेगा कौशल विकास केन्द्र की स्थापनी की जाएगी। वहीं विभागीय प्रधानों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 6 फरवरी को आहुत जिला आंतरिक संसाधन समिति की बैठक या,पहले उनसे पूछा जायेगा स्पष्टीकरण और स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने पर उनके वेतन पर रोक लगाने का निर्णय लिया जायेगा।

मौलाना मजहरूल हक अरबी विश्व विद्यालय के कुलपति ने किया निरीक्षण

मौलाना मजहरूल हक अरबी और फरसी विश्व विद्यालय पटना के कुलपति डा. कमर अहसन एवं उपकुलपति प्रो. खालिद मिर्जा ने इंसान कालेज का चार फरवरी को औचक निरीक्षण किया । वे यहां की शैक्षणिक व्यवस्था तथा उपलब्ध संसाधनों से काफी संतुष्ट एवं प्रसन्न हुए । यह जानकारी पांच फरवरी को जारी एक बयान में प्रबन्ध तंत्र ने दी । प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालेज क प्राध्यापकों तथा निदेशक पद्मश्री डा. सैयद हसन से व्यावसायिक विषयों जैसे बीबीए, बीसीए और बीलिब इत्यादि की मान्यता इंसान कालेज में देने की निरीक्षण प्रक्रिया को विधिवत पूरा किया । उन्होंने यह भी कहा कि इन व्यवसायिक विषयों का परीक्षा केन्द्र भी इंसान कालेज में ही होगा । कुलपति के साथ इंसान डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. शाकिर अली, इंसान इंटर कालेज प्राचार्य अबुल इसन, उपाचार्य मजाहरूल हसन, भुगोल के प्राध्यापक शफा सैयद हफीज, जीव विज्ञान के प्रो. रवीन्द्र श्रीवास्तव, कामर्स के प्रो. शाहिद अहमद- जकीउर्रहमान, गृह विज्ञान के प्रो. मंजरी वर्मा, रधुवंश प्रसाद, घमेन्द्र श्रीवास्तव, जहांगीर मलिक इत्यादि मौजूद थे । कुलपति ने प्राध्यापकों के साथ एक बैठक भी की और व्यावसायिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्र एवं शिक्षकों के क‌र्त्तव्य को ईमानदारी से पालन करने की हिदायत दी

विशेष केन्द्र सहायता से विधायक ने किया विद्यालय भवन का शिलान्यास

प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय बिशनपुर प्रांगण में शुक्रवार को राजद विधायक अखतरूल ईमान द्वारा विशेष केन्द्रीय सहायता से उच्च विद्यालय बिशनपुर में 22 लाख रूपय की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में किया गया । इस अवसर पर आयोजित समारोह में विधायक श्री ईमान ने मौजूद लोगों को बताया कि इस राशि से चार कमरे का भवन एवं प्रधानाध्यापक कक्ष का निर्माण होगा जिससे पठन -पाठन और सुविधा जनक हो जाएगा। वहीं समारोह में विधायक प्रखंड प्रतिनिधि शहजाद आलम, प्रखंड अध्यक्ष मुजाहिद आलम, पंचायत समिति सदस्य मुनाजीर आलम, मुखतार सउद, असगर आलम केपी आर्या, सरपंच जलालउद्दीन पूर्व मुखिया सिद्धिक आलम, राजद पंचायत अध्यक्ष नौशाद आलम डा। बाबूल रसीद, तहसीन, मतीन, शहजाद आलम मजकुरी पैक्स अध्यक्ष अपसार आलम, मास्टर इकबाल, वशी, रिजबान, मुजम्मील, रेहान जमाल अद्दीन, कैसर आलम, फिरोज आलम मोजीब, प्रधानाध्यापक जिय मोहन झा सहित सभी मौजूद थे

जिला पिछले सात वर्षो से है पोलियों मुक्त : डीएम

जिले में पिछले सात वर्षो से पोलियों पी-1 का एक भी मामला दर्ज नही हुआ है, किशनगंज जिला पोलियों मुक्त जिला है, फिर भी हमारे जिला में पोलियों उन्मूलन अभियान को मिल रही है पर्याप्त गति और सबसे अच्छा काम हो रहा है किशनगंज में। ये बातें कही है जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने। श्री अहमद समाहरणालय के सभागार में 4 फरवरी को आयोजित जिला टास्क फोर्स के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को जिला प्रशासन के सक्रिय सहयोग से मिलती रही है गति और जहां कभी पोलियों उन्मूलन कार्य में कोई व्यवधान करता है, जिला प्रशासन अविलंब कार्रवाही कर कार्य को गति प्रदान करता है।

ज्ञातव्य है कि दिसम्बर में चलाये गए पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत कमरमुनि इन्सानपुर एवं कुलामणि में जो बड़ा विरोध हुआ था उस पर प्रशासन ने वांछित कार्रवाही कर सफलता प्राप्त कर ली। जिला पदाधिकारी ने पोलियो उन्मुलन अभियान में लगे सदस्यों चिकित्सकों एवं स्वयंसेवकों को बताया कि इस मानवीय मूल्य से प्रेरित महती उद्देश्य के राष्ट्रीय कार्यक्रम की सफलता हेतु हर निष्ठा से कार्य करें । उन्होंने इस कार्यक्रम में आशा कार्यकत्र्ताओं से भी कार्य लेने पर बल दिया । उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य होना चाहिये एक भी बच्चा छूटे नही जिन्दगी के दो बूंद पिये । प्रारंभ में सिविल सर्जन आई।डी ।रंजन ने जिलाधिकारी एवं अन्य सदस्यों का स्वागत किया तथा पोलियो उन्मुलन कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला । डा.एन.के. प्रसाद एवं सर्विलेंश आफिसर व बीडीओ के माध्यम से कार्यक्रम पर विशदता से प्रकाश डाला गया और कार्यक्रम की सफलता के लिए जिला प्रशासन की निष्ठा की सराहना की तथा बताया कि इस बार हमारे सदस्य ईट भट्टा हो या सुदूर ग्रामीण क्षेत्र, हर जगह पहुंचेंगे एवं अधिकांश बच्चों को जिन्दगी की दो बूंद पिलाएंगे।

मुख्यमंत्री योजना से मुखिया ने बांटी 30 छात्राओं को साइकिल

मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने शिक्षा में प्रगति लाने के लिए नवीं कक्षाओं के छात्राओं को साइकिल देकर क्रांति लाने की प्रयास कर रहे हैं। यह उद्गार स्थानीय मुखिया सुभाष चंद पंडित ने व्यक्त किया । वे बुधवार को बीवीगंज उच्च विद्यालय में 30 छात्राओं को अपने हाथों से साइकिल वितरित करने के बाद अभिभावकों और बच्चों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नरेन्द्र नाथ भी उपस्थित थे । समारोह में अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना को एक महत्वाकांक्षी योजना बताया और कहा कि जब छात्राएं साइकिल पर सवार होकर विद्यालय आयेगी तो विद्यालय नहीं आने वाले छात्राएं को भी स्कूल जाने के लिए जी मचल उठेगा। इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी शूल पाणि शुल्क, कनिय अभियंता मुरारी जी, सरपंच दिनेश चंद कर्मकार, विद्यालय के शिक्षकगण शेख मोहफूजर रहमान, मो. रउफ हुसैन ,मो. असलम कामिल, गोपाल कुमार सरकार, शीलानाथ झा, भरतलाल पंडित, राकेश कुमार दास एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।

Friday, February 5, 2010

तीन दिवसीय जलसा में उलेमाओं की उमड़ी भीड़

दारुल उलूम अहले सुन्नत जनता हाट ताजदारे मदिना कांफ्रेंस मे तीन दिवसीय जलसा का आयोजन गुरुवार से प्रारंभ हुआ। असर नमाज के बाद हाफीज व कारी शालीक रजा ने तिलावत से की। इस मौके पर उपस्थित मौलाना फारुक आलम बलरामपुर (कटिहार), हाफीज नौशाद आलम, मुफ्ती खतिब, मौलवी तैयब आलम, कारी अब्दुल जलील, मौलाना तैयब आलम नूरी व शायर शहरेयार साहेब व क्षेत्रीय शायरों फैयाज आलम ने अपनी तकरीर में दिन व हदीस की बातें कहीं। क्षेत्रीय शायर फैयाज आलम तथा शेहनसायें तरन्नूम हाफीज शालिक, नाते कलाम ने लोगों में जोश भर आई। वहीं जलसा को सफल बनाने में उपमुखिया मंजूर आलम, जहांगीर आलम, सलामत हुसैन, नईमउद्दीन, सलामत हुसैन, मगफुर आलम, फारुक आलम, नौशाद आलम, नुरुल हूदा का योगदान काफी सराहनीय रहा। वहीं आज दूसरे दिन जलसा में बड़ी तादाद में महिलाओं की भीड़ रहेगी। यह जानकारी मुनतजीर आलम ने दी।

पुल बन जाने से रोटी-बेटी का संबंध और होगा प्रागाढ़: गच्छेदार

मेची नदी पर पुल का निर्माण हो जाने से भारत नेपाल के बीच रोटी बेटी के संबंध और प्रगाढ़ तो होंगे ही, भौतिक विकास में काफी सहायक सिद्ध होगा। ये बातें नेपाल के उपप्रधानमंत्री विजय कुमार गच्छेदार ने गुरुवार को कहीं। भारत नेपाल के बीच बहने वाली मेची नदी पर भद्रपुर एवं गलगलिया के बीच पुल निर्माण कार्य भूमि पूजन के जरिए शिलान्यास करने के बाद मेची नदी के तट पर उमड़े जन सैलाब को संबोधित कर रहे थे। श्री गच्छेदार ने पुल निर्माण के बाद नेपाल के झापा जिले के साथ सीमावर्ती किशनगंज जिले के आर्थिक विकास के नये आयाम स्थापित होने का दावा किया। छह दशक लंबी मांग को पूरा होता देख उत्साहित भद्रपुर, गलगलिया, ठाकुरगंज के हजारों लोगों के करतल ध्वनि के बीच श्री गच्छेदार ने तीन वर्षो में पुल निर्माण पूरा होने का दावा किया। 37 करोड़ नेपाली मुद्रा के लागत से बनने वाले इस पुल का निर्माण नेपाल सरकार के द्वारा किये जाने का दावा जहां नेपाली उपप्रधानमंत्री ने किया वहीं मंच पर मौजूद भारत के पूर्व केन्द्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन ने 560 मीटर लम्बे इस पुल के निर्माण के लिए भारत सरकार द्वारा धन उपलब्ध करवाने का दावा किया तथा कहा कि मेची नदी पर पुल निर्माण भारत सरकार की सहायता से नेपाल के तराई इलाके में सड़क नेटवर्क के विकास के तहत बन रहे हुलाकी राजमार्ग प्रोजेक्ट के तहत हो रहा है । तस्लीमुद्दीन के अनुसार इस पुल के निर्माण में गलगलिया एवं ठाकुरगंज के लोगें का योगदान सबसे ज्यादा है। वहीं भारत नेपाल मैत्री संघ किशनगंज के अध्यक्ष ताराचंद धानूका ने पुल निर्माण के लिए किये गये प्रयासों के सिलसिलेवा जानकारी दी और कहा कि नेपाल के उपप्रधानमंत्री श्री गच्छेदार द्वारा दिया गया स्वागत चिन्ह को घर में लगाएंगे। इससे पहले उन्होंने नेपाल-भारत मैत्री संघ द्वारा किए गए संघर्ष पर प्रकाश डाला। इस दौरान नेपाली पर्यटन मंत्री शरद सिंह भंडारी, सहायक मंत्री भौतीक आवास, कलावती पासवान, पूर्व गृह मंत्री कृष्ण प्रसाद सिरोडा, नेपाली सांसद भीमराज राजवंशी, भुपेन्द्र चौधरी, आशा देवी एवं हेमराज के साथ ठाकुरगंज प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुश्ताक आलम गणेश राय, गुलाम हसनैन, प्रखंड जदयू अध्यक्ष डा। शाहजहां, पूर्व प्रमुख रुपेश कुमार, विमल सिंह, करण सिन्हा, सौकत सरपंच, खलील अहमद आदि मंच पर मौजूद थे। मंच संचालन नेपाल भारत मैत्री संघ झापा अध्यक्ष भारतेन्दू मल्लिक ने किया ।