Monday, February 22, 2010

छात्रों के नामांकन में गड़बड़ी पाने पर रोका शिक्षकों का वेतन

जहां एक ओर शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल कार्य करने के लिए किशनगंज जिला को सम्मानित किया जाता है वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को जब शहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिलावरगंज का निरीक्षण करने पहुंचे जिला शिक्षा अधीक्षक रविन्द्र शर्मा और मध्याह्न भोजन पदाधिकारी प्रवीण सिंह बच्चों की उपस्थिति नग्ण्य देख भौंचक रह गए । छात्रों की कम उपस्थिति के लिए शिक्षकों को शिक्षकों को जिम्मेवार मानते हुए सभी शिक्षकों के वेतन पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय में नामांकित छात्र की संख्या 460 जबकि उपस्थित है मात्र 160 ।
उपस्थित छात्रों का औसत काफी कम होने से नाराज डीएसई ने प्रधानाध्यापिका व वरीय शिक्षक की जमकर क्लास ली। श्री शर्मा ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि तीन उत्कर्ष केन्द्र विद्यालय के पोषक क्षेत्र में खोलने के लिए राशि उपलब्ध करायी गई लेकिन न केन्द्र खुला और न ही राशि खर्च की गई। उन्होंने प्रधानाधापिका को तत्काल पैसा विभाग को वापस करने और दो दिनों के अंदर वर्ग छह, सात और आठ के छात्राओं को पोशाक मद की राशि वितरित करने का भी निर्देश दिया। वहीं जब मध्याह्न भोजन पदाधिकारी अष्टम वर्ग में घुसकर जायजा लिया तो मात्र आठ छात्र उपस्थित मिले । यदि विद्यालय के सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया जाता तो उपस्थित छात्रों की सही संख्या का अंदाजा लग जाता। वैसे जब जिला मुख्यालय के स्कूलों की स्थिति ऐसी है तो सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में उपस्थित छात्रों की संख्या का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment