Wednesday, February 10, 2010

एलआईसी की वेल्थ प्लस योजना हो गई शुरू

एलआईसी की एक नई यूलिप योजना वेल्थ प्लस मंगलवार को शुरू हुई है। यह जानकारी देते हुए स्थानीय शाखा के वरीय प्रबंधक बी.बी.भादुड़ी ने बताया कि यूनिट लिंक संबंध यह योजना अति लाभदायक सिद्ध होगा, क्योंकि निवेश के आठ वर्षो के दौरान बीमा धारक को सर्वोच्च नेट एसेंट वेल्यू के आधार पर भुगतान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 28 से 62 वर्ष की उम्र का व्यक्ति न्यूनतम वार्षिक बीस हजार या एकल न्यूनतम चालीस हजार रुपये प्रीमियम इस योजना के तहत जमा कर सकता है। वहीं सहायक शाखा प्रबंधक एस.के. हालधर न जानकारी दी कि वेल्थ प्लस योजना मात्र 90 दिनों के सीमित समय के लिए उपलब्ध रहेगा। इस मौके पर विकास पदाधिकारी वी.एस. मिश्रा, एन.के. टुडू, एस.के. पासवान, अजमल अख्तर व अभिकर्तागण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment