Thursday, February 25, 2010

रेल बजट को कांग्रेस ने बताया उत्साहवर्धक, विपक्ष भी खुश

जदयू नेता सह जिप पार्षद शकील अख्तर राही और जिप पार्षद ललित कुमार ने कहा कि रेलमंत्री ममता बनर्जी ने रेल किराया में वृद्धि नहीं करके पूर्ववर्ती रेलमंत्रियों का अनुसरण करते किशनगंज को कई ट्रेन देकर उपकृत किया है। कोचाधामन से भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मशकूर आलम ने कहा कि कैशर रोगियों को नि:शुल्क ट्रेन यात्रा एक बहुत अच्छा कदम है। कांग्रेस नेता सादिक समदानी ने कहा सुश्री बनर्जी ने एक हजार नई रेल लाइन बिछाने की घोषणा की है। अलग से पूर्वोत्तर भारत के लिए मास्टर प्लान की योजना दी है। किशनगंज से अजमेर तक ट्रेन के फेरे में वृिद्ध की है, जो ऐतिहासिक है।


श्रीमती सीमा इंतखाब ने बताया कि लेडीज स्पेशल मदर इंडिया ट्रेन देकर महिला सशक्तीकरण की दिशा में ममता बनर्जी एक दूरगामी कदम उठाया है। युवा मुखिया पिन्टू चौधरी ने बताया कि मालभाड़ें में वृद्धि नहीं करने से महंगाई पर अंकुश लगेगा। कटिहार से पटना चक जन शताब्दी एक्सप्रेस फिर नहीं शुरू करने, जलालगढ़ से किशनगंज और गलगलिया से फारविशगंज प्रस्तावित रेल लाइन पर बजट में चुप्पी,किशनगंज रेलवे स्टेशन को जक्शन की मांग पूर्ण नहीं होने पर दवा व्यवसायी तथा शिक्षा विद् गोविन्द बिहानी, अधिवक्ता मिथिलेश कुमार मिश्र ने बजट को पश्चिम बंगाल की तरफ झुका हुआ बताया है। समाजसेवी मास्टर मुजाहिद ने कहा कि गरीब नवाज ट्रेन का समय सुबह पांच बजे के स्थान पर दस बजे करने और इस ट्रेन का कम से पांच बार चलाने की मांग ममता बनर्जी ने पूरी नहीं की । उप मुख्य पार्षद त्रिलोक चन्द्र जैन, नगर परिषद पार्षद मुकेश गुप्ता तथा लोजपा के जिलाध्यक्ष कलीम उद्दीन ने रेल सुविधा बढ़ाने के लिए किए गए चार सौ करोड़ रुपए के प्रावधान का स्वागत करते हुए कहा कि इतने राशि की वृद्धि से सुविधाओं की गुणवत्ता पर कोई विशेष प्रभाव नहीं पडे़गा।

No comments:

Post a Comment