Friday, February 5, 2010

विकास योजनाओं में लूटखसोट नहीं किया जाएगा बर्दाश्त: चौबे

बिहार ग्राम गौरव यात्रा सह स्वच्छता जन जागरण अभियान के अन्तर्गत ग्राम स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग बिहार के मंत्री अश्विनी कुमार चौबे गुरूवार को किशनगंज में तीन महती सभा को संबोधित किया और कहा कि विकास योजनाओं में लूट-खसोट बर्दाश्त नही किया जाएगा। वे किशनगंज प्रखंड में प्राथमिक विद्यालय ढेकसरा, मध्यविद्यालय कन्हैयाबाड़ी और विशनपुर हाट में महती जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौैरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने एक सवाल पर जानकारी दी कि विशनपुर, सोन्था और कोचाधामन में ठप स्वच्छ जल आपूर्ति योजना को शीघ्र चालू कराया जाएगा। इससे पहले विधानपार्षद डा.दिलीप कुमार जायसवाल ने लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री चौबे का स्वागत करते हुए कहा कि विगत चार वर्षो में जिले का तेजी से विकास हुआ है । उन्होंने कहा कि इसी गति से गत 62 वर्षो में भी जिले और प्रदेश का विकास हुआ होता तो आज किशनगंज और बिहार देश ही नही विदेशों में को कोई सानी नहीं होता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जिले का कोई भी कोना नही बचा है,जहां विकास की किरण नहीं पहुंची हो । साथ उन्होंने कहा कि आवाम को इस समय ज्यादातर शिकायत विकास योजनाओं में लूट-खसोट से है। इस अवसर भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार दूबे, जदयू के जिला उपाध्यक्ष शकील अख्तर, भाजपा नेता हैदर नौशाद, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि मजगावां अताउर रहमान, उप मुखिया मंजूर आलम, तेघरयिा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रागीब आलम, गणमान्य नागरिक महेशर आलम आदि मुख्य रुप से मंच पर मौजूद थे। मंच का संचालन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रवक्ता शमीम अमहद और अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कोचाधामन दयानंद मंडल ने किया ।

No comments:

Post a Comment