Friday, February 12, 2010

एसएसबी ने दस करोड़ रुपए का जब्त किया है तस्करी का सामान

राष्ट्र प्रेम से ओतप्रोत संगीतों के साथ पांच दिनों से चल रहा एसएसबी 36 वीं बटालियन के सामाजिक चेतना अभियान के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसएसबी सेक्टर हेडक्वाटर रानीडांगा के डीआईजी बी.बी. जोशी ने बताया सीमा से तस्करी के लगभग दस करोड़ अवैध सामान, फेक करेंसी, विस्फोटक समान एवं डेटोनेटर को जब्त कर राष्ट्र विरोधी गतिविधि रखने वाले लोगों को सलाखों के पीछे भेजने का काम एसएसबी ने किया है।
अपनी पत्‍‌नी के साथ स्थानीय गांधी मैदान में मौजूद रहकर जवानों और विशिष्ट अतिथियों का उत्साहवर्धन करते हुए डीआईजी श्री जोशी ने बताया कि 1751 किमी भारत नेपाल सीमा एवं 697 किमी भारत- भूटान सीमा पर एसएसबी की पदस्थापना की गई है। इन दोनों सीमाओं पर एसएसबी द्वारा राष्ट्रीय चेतना शिविर का जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन कर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में राष्ट्र प्रेम जगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसएसबी शिक्षा के क्षेत्र में भी काम कर रही हैं। इसी के तहत ठाकुरगंज प्रखंड के दस विद्यालयों में कम्प्यूटर दिया गया है। एसएसबी के सामाजिक चेतना शिविर समापन समारोह के अवसर पर सुरजापुरी नेता ताराचंद धानूका, नगर पंचायत अध्यक्ष नवीन यादव एवं प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुश्ताक आलम आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और एसएसबी के कार्यो की सराहना की । 36 वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट ए.के. ठाकुर एवं असिस्टेंट कमांडेंट पी.सी. मानकोटिया ने आगत अतिथियों का स्वागत कर रहे थे । इस दौरान समारोह स्थल राष्ट्रीय प्रेम से ओतप्रोत गीत से गूंजता रहा।

No comments:

Post a Comment