Monday, February 8, 2010

मौलाना मजहरूल हक अरबी विश्व विद्यालय के कुलपति ने किया निरीक्षण

मौलाना मजहरूल हक अरबी और फरसी विश्व विद्यालय पटना के कुलपति डा. कमर अहसन एवं उपकुलपति प्रो. खालिद मिर्जा ने इंसान कालेज का चार फरवरी को औचक निरीक्षण किया । वे यहां की शैक्षणिक व्यवस्था तथा उपलब्ध संसाधनों से काफी संतुष्ट एवं प्रसन्न हुए । यह जानकारी पांच फरवरी को जारी एक बयान में प्रबन्ध तंत्र ने दी । प्राप्त जानकारी के मुताबिक कालेज क प्राध्यापकों तथा निदेशक पद्मश्री डा. सैयद हसन से व्यावसायिक विषयों जैसे बीबीए, बीसीए और बीलिब इत्यादि की मान्यता इंसान कालेज में देने की निरीक्षण प्रक्रिया को विधिवत पूरा किया । उन्होंने यह भी कहा कि इन व्यवसायिक विषयों का परीक्षा केन्द्र भी इंसान कालेज में ही होगा । कुलपति के साथ इंसान डिग्री कालेज के प्राचार्य डा. शाकिर अली, इंसान इंटर कालेज प्राचार्य अबुल इसन, उपाचार्य मजाहरूल हसन, भुगोल के प्राध्यापक शफा सैयद हफीज, जीव विज्ञान के प्रो. रवीन्द्र श्रीवास्तव, कामर्स के प्रो. शाहिद अहमद- जकीउर्रहमान, गृह विज्ञान के प्रो. मंजरी वर्मा, रधुवंश प्रसाद, घमेन्द्र श्रीवास्तव, जहांगीर मलिक इत्यादि मौजूद थे । कुलपति ने प्राध्यापकों के साथ एक बैठक भी की और व्यावसायिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्र एवं शिक्षकों के क‌र्त्तव्य को ईमानदारी से पालन करने की हिदायत दी

No comments:

Post a Comment